201+ Best Acharya Prashant Quotes In Hindi | आचार्य प्रशांत के विचार

Acharya Prashant Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है हमारे इस वेबसाइट पर तो दोस्तों आचार्य प्रशांत को तो आप सब जानते ही होंगे आचार्य प्रशांत ने युवा वर्ग एवं उन्हें सुनने वालों के ऊपर गहरी छाप छोड़ी है और उनके कहे हुए प्रेरक शब्दों ने दुनिया भर में हजारों लोगों के जीवन को प्रेरित किया है आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन acharya prashant quotes, acharya prashant status लेकर आये है जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो

Acharya Prashant Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

201+ Best Acharya Prashant Quotes In Hindi | आचार्य प्रशांत के विचार

Acharya Prashant Quotes In Hindi | आचार्य प्रशांत के प्रवचन

“ सफलता इस बारे में नहीं है
कि आपने क्या हासिल किया है,
बल्कि इस बारे में है कि आप क्या बन गए हैं…!!!

“ जीवन में सबसे बड़ी
चुनौती दुनिया को जीतना नहीं,
बल्कि खुद को जीतना है…!!!

“ दुख हमे संसार ने नही दिये है
, हमारे दुख हमारे
अज्ञान का परिणाम है….!!

“ ताकतवर से रिश्ता सब रखना चाहते है
, पर इंसान वही है
जो कमजोरो से भी
प्यार निभा सके….!!

“ इस पल की गुणवत्ता जीवन की गुणवत्ता
तय करती है। यदि यह जीवन है,
तो इस पल की सार्थकता जीवन की सार्थकता है…!!

“ ध्यान वह है जो शांति
से उत्पन्न होता है
और आपको वापस
शांति में लाता है…!!

“ शून्यता का मतलब है
खुद से मुक्त होना
और जहां शून्यता है,
वहां परमात्मा है…!!

“ गलती वो नहीं जो आपने अतीत में करी थी
अतीत में जो हो गया, सो हो गया,
अतीत में कोई गलतियाँ नहीं होती,
गलती होती है मात्र वर्तमान में…!!

“ आध्यात्मिकता का मतलब जीवन से
सन्यास लेना नहीं है;
यह पूरी तरह से जीवन
जीने की कला है….!!

“ डर से उत्पन्न होने वाली
क्रिया से ओर अधिक
डर उत्पन्न होगा…!!

acharya prashant status in hindi

“ आध्यात्मिकता, अनावश्यक
को खत्म करने का अनुशासन है…!!

“ जीवन एक रंगमंच है;
इसमें अपना किरदार
समझदारी से निभाये…!!

“ जीवन की कोई भी खोज मृत्यु के
बहुत करीब जाकर शुरू होती हैं
, मृत्यु को समझना जीवन को समझना है…!!

“ Eye(आँखों) से, तुम कुछ
देखते हो; I(अहंकार) के
साथ कुछ भी नहीं देख पाते…!!

“ उंची सोच ,उंची चुनौती
ये ही तुम्हारे भीतर का
पौरुष जगायेंगे….!!

“ कुछ बोलना है तो बोलो
बहुत सी बातें कहनी हैं,
वाक्पटुता से बात करें।
सब कुछ कहने के लिए, मौन रहें…!!

“ प्रेम देता है, और बदले में
कोई प्रतिफल नहीं मांगता….!!

“ आनंद क्या है
स्वयं से मुक्त होने पर
मन का उत्सव…!!

“ इतनी मेहनत से लड़ो,
इतनी मेहनत से खेलो,
कि नतीजा मायने रखना बंद हो जाए….!!

“ प्रकाश की तलाश करें
, प्रकाश देखें, प्रकाश बने….!!

आचार्य प्रशांत कविता

“ जिंदगी ही माया है,
दिल लग ही जाता है
और जितना दिल लगाओगे,
वो उतना दिल तोड़ेगी,
तुम दर्द के साथ भी मगन
रहना, यह आनंद है…!!

“ अगर वास्तव मे प्रेम करते हो तो,
दुसरे को सच्चाई तक
लेकर जाओ….!!

“ प्रेम मे वादो की कोई कीमत
नही प्रेम मे वो वादे भी निभ जाते है
जो कभी किये ही नही…!!

“ दुनिया की समझ इसलिये होनी चाहिये
ताकि तुम दुनिया मे ही
फस कर न रह जाओ…!!

“ तुम्हारा काम ही तुम्हारी जिंदगी है,
जीवन का ज्यादातर समय काम में ही बीतना है,
तो काम ऐसा हो कि दर्द आए,
लालच आए, डर आए
तुम कहो – भाई, अभी व्यस्त हूँ…!!

“ आध्यात्मिकता जीवन का
त्याग नहीं है; यह पूरी
तरह जीने की कला है…!!

“ अपने स्वयं के जीवन
का निरीक्षण करो, और तुम
सत्य को जान जाओगे….!!

“ अगर डरे नहीं होते तुम,
तो जिंदगी कितनी अलग
होती सोचना….!

“ दुनिया कितनी भी रंगीन हो,
उसका इस्तेमाल पुल की तरह ही करना,
पुल से गुजर जाते है,
पल पर घर नहीं बनाते….!!

“ अकेलेपन के कारण जो भी
संबंध बनेगा, वो दुःख ही देगा…!!

acharya prashant quotes for students

“ अपने सब उत्तेजक क्षणों के बारे में सोचों,
कितनी देर चलते हैं?और पीछे क्या छोड़ हैं?
गंदगी, निराशा, खालीपन, उत्तेजना का नशा
थोड़ी देर का होता है और पछतावा लम्बा…!

“ जिसने आफतो मे मजा
लेना सीख लिया है
, वही इस जन्म का
आनंद उठा पाता है….!!

“ हार हो जाये कोई
बात नही हौसला
नही टूटना चाहिये…!

“ जिस देश की जवान पीढी
बर्बाद हो गयी हो,
उस देश को दुश्मनो की
कोई जरुरत नही….!!

“ जितना मैं जीवन से डरूंगा,
उतना ही मैं मृत्यु से डरूंगा
मैं जीवन से नहीं डरता,
मैं मृत्यु से कैसे डर सकता हू
मृत्यु का भय जीवन का भय है…!!

“ किसको तुम ‘ना’ कहते हो
और किसको ‘हाँ’ कहते हो
इसी से तुम्हारी जिंदगी
तय हो जाती है…!!

“ ऐसे जियो कि जैसे
खेल हो जान लो कि खेल है
फिर जान लगाकर खेलो….!!

“ जब मन पर न सुख हावी है
न दुःख हावी है तब मन का
जो निर्बोझ होना है जो ख़ालीपन है
उसे ‘आनंद’ कहते हैं…!!

“ भय से उत्पन्न होने वाला
कार्य केवल और अधिक
भय की ओर ले जाएगा…!!

“ आज मौका है जग जाओ
एक दिन एसा अयेगा
,जब आप चाह कर भी
नही जग पायेंगे….!!

acharya prashant quotes on love

“ जब आप शांत हैं या नहीं,
इस बात पर परेशान नहीं
होते हैं तो यही शांति है….!!

“ किसी व्यक्ति को उसकी
ऊँची आवाज़ से नहीं,
बल्कि उसके मौन की
गहराई से जानें….!!

“ बहुत सारी बातो से डरते हो,
लेकिन जीवन के बेकार चले जाने
से क्यू नही डरते हो….!

“ जिंदगी का सीना ठोक
के सामना करो,
शेर की तरह…!!

“ जिंदगी की परीक्षा में,
कोई भी प्रश्न कभी भी
दोहराया नहीं जाता है….!!

“ पुराने रास्तो पर चलते हुए,
नयी मंजिल पर कैसे पहुंच जाओगे….!

“ सत्य कोई बाहर की
चीज नहीं है। यह पहले
से ही आपके भीतर है….!

“ सबसे बड़ी शक्ति
पसंद की शक्ति है।
आप खुश रहना चुन सकते हैं
या आप दुखी होना चुन सकते हैं….!

“ जीवन में सबसे
महत्वपूर्ण बात यह है
कि आप स्वयं बनें….!!

“ शिक्षा का असली उद्देश्य
आपको स्मार्ट बनाना नहीं है,
बल्कि आपको समझदार बनाना है….!!

life acharya prashant quotes

“ जिंदगी जिंदगी तब है
जब उसमें आनंद हो,
मुक्ति हो, उड़ान हो….!

“ जीने का मजा तब आता है
जब एक बहुत ऊँचा मकसद
तुम्हारी जिंदगी पर छा जाता है….!

“ धर्म का अर्थ है सही कर्म करना
, यह तो विकल्प उपलब्ध ही नहीं
है कि तुम कर्म ना करो….!

“ प्रश्न को मनचाहा उत्तर मिल गया
यह समाधान नहीं है। प्रश्न ही
नहीं बचा यह है समाधान।
सवालों के जवाब नहीं समाधान पाएं…!

“ तुम्हारी दिशा ठीक होनी
चाहिये लोग साथ दे तो ठीक,
ना दे तो ठीक….!!

“ एक पूर्ण जीवन की कुंजी
अपने जुनून को खोजना है,
उद्देश्य के साथ उसका पीछा करना है
, और उसे अपनी आत्मा को ईंधन देना है….!!

“ इस पल की गुणवत्ता जीवन
की गुणवत्ता तय करती है।
यदि यही जीवन है तो
इस क्षण की सार्थकता
ही जीवन की सार्थकता है….!!

“ इतना गंभीर मत बनो,
कुछ भी बहुत महत्वपूर्ण नहीं है….!

“ आपका सवाल आपके शब्दों के अलावा
आपकी आंखों से, आपके चेहरे से
अभिव्यक्त होता है। आपके सवालों
में आपके दिल का हाल छुपा होता है….!

“ तुम्हारा जन्म दूसरों से अपनी
चलने करने के लिए नहीं हुआ है,
तुम्हारा जन्म अपनी सच्चाई
को अभिव्यक्ति देने के लिए हुआ है….!!

acharya prashant biography in hindi

“ दुनिया की समझ इसलिये
होनी चाहिये, ताकि तुम दुनिया
मे ही फस कर न रह जाओ….!!

“ चीजों को कीमत देते-देते हम
जिंदगी को कीमत देना भूल जाते है….!!

“ तुम जितने ऊँचे उठते जाओगे
दुनिया को देखने का तुम्हारा
नजरिया उतना ही साफ़ होता जायेगा…!!

“ जिस क्षण आप ईमानदारी से ये स्वीकार
कर लेते है कि आपका जीवन आपका चुनाव है,
उस क्षण आपके जीवन में एक बड़ी क्रांति
आ जाती है, सब बदल जाता है.
आप कुछ और ही हो जाते है….!!

“ आपके विचार और भावनाएँ
मौसम की तरह हैं, जो हमेशा बदलते
रहते हैं। उनमें फंसे बिना उनका
निरीक्षण करना सीखें….!!

“ इतना भी गंभीर मत बनो;
कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है….!!

“ अपने स्वयं के जीवन का
निरीक्षण करें, और आप
सत्य को पहचान पाएंगे….!!

“ अच्छी तरह से जीना
, पूरी तरह से जीना,
जीवन का उद्देश्य है।
कोई दूसरा उद्देश्य क्यों पूछें….!!

“ जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण
जीवन में आपकी ऊँचाई को निर्धारित करता है
। एक सकारात्मक दृष्टिकोण चुनें और
महान ऊंचाइयों पर चढ़ें…!!

“ हम डरे हुए हैं कि हमारा कुछ
बुरा ना हो जाए, पर डर
से बुरा और क्या होगा…!!

acharya prashant qualification

“ तुम्हारी दिशा ठीक होनी
चाहिए लोग साथ हों तो ठीक,
न हों तो ठीक….!!

“ अपने कल्याण की ज़िम्मेदारी तो
व्यक्ति की ही है तुम दे भी लो दूसरे को दोष,
तुम्हें मिल क्या जाएगा….!!

“ हार कब है? जब हारना
ही छोड़ दो हार के डर से….!!

“ एक सार्थक जीवन जीने के लिए,
आपको अपने कार्यों को अपने मूल्यों
और विश्वासों के साथ संरेखित करना चाहिए…!!!

“ आप का जीवन बता देता है
कि आप के साथ कैसा व्यवहार उचित है
आप अपना जीवन बदलो लोगो का
व्योवहार स्वत: बदल जायेगा….!!

“ जीने का मजा तब आता है,
जब एक बहुत उंचा मकसद
तुम्हारी जिंदगी पर छा जाता है…!!

““ भटकना तुम्हारी नियति नही,
तुम्हारा चुनाव है…!!

“ हम डरे हुये है की हमारा
कुछ बुरा न हो जाये पर
डर से बुरा और क्या होगा…!!

“ खुशी की तलाश मत करो,
अर्थ की तलाश करो
खुशी एक सार्थक जीवन का प्रतिफल है…!!

“ मौत याद रखो, और मौज साथ रखो जो
अपने मे स्थिर है, वही स्वस्थ्य है
बीमार वही है जो अपने आप से बाहर है
भीड का गुलाम हो गया है,
जिसका स्व खो गया है…!!

acharya prashant quotes hindi

“ आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार
अगर अपने मर्जी से ही चल रहे हो,
तो रुक कर दिखाओ…!!

“ जो कैद मे है ,उसे चैन
से सोना सोभा नही देता….!!

“ चरित्र की असली परीक्षा यह नहीं है
कि आप कितना जानते हैं, बल्कि यह है
कि आप कितना ध्यान रखते हैं….!

“ कोई तुम पर ताकत चला
नही सकता, जब तक तुम्हारे
भीतर या तो डर ना हो,
या तो लालच न हो….!

“ दुख हमे संसार ने नही
दिये है हमारे दुख हमारे
अज्ञान का अंजाम है…!!

“ जीने का मजा तब आता है
जब एक बहुत उंचा मकसद
तुम्हारी जिंदगी पर छा जाता है…!!

“ दिमाग एक पैराशूट की तरह है
, यह तभी काम करता है जब यह खुला हो….!!

“ दुःख वो देना कि छाती फट
जाएँ और छाती वो देना
कि कैसा भी दुःख झेल जाए….!!

“ बुद्धि भिड़ाओ, साहस
दिखाओ सही काम के
लिए जितना भी श्रम
करना पड़े कम है…!!

“ मन की बेचैनी का चैन
के प्रति खिंचाव ही प्रेम है….!!

acharya prashant thoughts in hindi

“ पुराने रास्तो पर चलते हुए ,
नयी मंजिल पर कैसे पहुंच जाओगे….!!

“ जीवन आपको यातना नहीं दे रहा है
, आपको धोखा नही दे रहा है,
या आपको हरा नही रहा है
प्यारा जीवन केवल आपके
साथ बेतहाशा खेल रहा है
बढ़िया खेल खेलना सीखो….!!

“ कुछ गलत हो गया है
,उसे ठीक करो रोओ नही,
जवान आदमी हो भाई….!!

“ वास्तव में देने लायक
कुछ है, तो प्रेम ही है….!!

““ अगर वास्तव में प्रेम करते हो,
तो दूसरे को सच्चाई तक
लेकर जाओ…!!

“ परेशानियों में अगर उलझना ही है
, तो जरा ऊँची
परेशानियाँ आमंत्रित करो….!!!

“ यही धर्म है आपका जब दस
लोग मूर्खता कर रहे हों,
तो आप मूर्खता ना करें! आप मूर्खता
ना करें तो उन दस के सुधरने की
संभावना बढ़ जाती है…!!

“ इससे पहले कि मौत आ जाए जी,
उठो जी उठना अनिवार्य नहीं है
पर मौत पक्की है….!!

“ आजादी हल्की चीज़ नहीं होती है,
बड़ी कीमत माँगती है….!!

“ आपकी सभी खामियों
के साथ, आप परफेक्ट हैं….!!

acharya prashant quotes in english

“ बहुत सारी बातो से डरते
हो लेकिन जीवन के बेकार चले
जाने से क्यू नही डरते हो….!!

“ अगर ध्येय सही है
तो जीवन ही ध्यान है….!!

“ आग या तो जगा देती है
या जला देती है जागना
है या जलना है…!!

““ सीधे रहो ,सरल रहो
यही आध्यात्मिकता है
यही परमात्मा है….!!

“ प्रेम मे वादो की कोइ
किमत नही प्रेम मे
वे वादे भी निभ जाते है
, जो किये ही नही….!!

“ जिंदगी की सबसे बड़ी बर्बादी है,
छोटी-छोटी बातों में फंस जाना…!!

“ दुःख आग है आग या तो
जगा देती है या जला देती है
जागना है या जलना है….!!

“ चाँद की तरह शीतल होना हो तो,
पहले सूरज की तरह जलना सीखो….!

“ अपने खिलाफ जाए बिना,
कोई आध्यात्मिक प्रगति सम्भव नहीं है
, जो अपना विरोध करने को तैयार नहीं,
वो वहीं पड़ा रह जाएगा जहाँ वो है….!!

“ मजबूरी सिर्फ उनके लिए है,
जिन्हें कुछ खोने का डर हो….!!

acharya prashant images

“ आपकी तकलीफें आपसे
दूर नहीं हो सकती, आप
अपनी तकलीफों से दूर हो सकते है….!!

“ मंजिल सही है, तो यात्रा में
कितनी भी परेशानियाँ आएँ,
छोटी हो या बड़ी हो सबका स्वागत है….!!

“ यह जानकर कैसा लगेगा कि
आपने अपना एक कीमती जीवन
बर्बाद कर दिया है,
और बहुत देर हो चुकी है? उठो….!!

‘“ खेल से लड़ो,
खिलाड़ियों से नहीं…!!

“ सबसे बड़ा उपहार जो आप
स्वयं को दे सकते हैं वह आत्म-प्रेम का
उपहार है। स्वयं को स्वीकार करें,
स्वयं को क्षमा करें और स्वयं के प्रति दयालु बनें…!!!

“ ईश्वर, प्रेम, सत्य –
वे अनुभव नहीं हैं।
वे अनुभवों से मुक्ति हैं…!!

“ आप का जीवन बता देता है
कि आप के साथ कैसा व्यवहार उचित है
आप अपना जीवन बदलो लोगो का
व्योवहार स्वत: बदल जायेगा….!!

“ दोस्त आइने की तरह होना
चाहिये अगर उनके साथ बैठो
तो अपना हाल दिख जाये…!!

“ प्रेम दिया जा सकता,
लिया नही जा सकता
और मांगा तो बिल्कुल
नही जा सकता….!!

“ तुम्हारा डर कितना गहरा है,
ये जानना हो तो बस ये देख
लो कि तुम्हारे मन में भविष्य
कितना घूमता है….!!

acharya prashant education

“ बंधन तुम्हारा स्वभाव नहीं,
खुला रहना, मुक्त रहना स्वभाव है….!!

“ तुमने जिस किसी को कुछ चाहा,
तुम्हें उसी के सामने
झुकना पड़ेगा…!!

“ मैं चाहता हूँ आप बैसाखियाँ छोड़कर दर्द से गुजरें,
गिरें, चोट खाएँ! वो चोटें ही आपको निखारेंगी
आप नहीं मिटेंगे, मिटेंगी आपकी कमजोरियाँ….!!

“ प्रेम दिया जा सकता है
लिया नहीं जा सकता और
माँगा तो बिल्कुल नहीं जा सकता…..!!

“ प्रेम में डूबते है, अंजाम
का अनुमान नहीं लगाते….!

“ यदि आप दूसरों का
शोषण कर सकते हैं,
तो आप अपना शोषण कर लोगे….!!

“ इस अवास्तविक जीवन के बारे में
एकमात्र वास्तविक बात यह है
कि यह वास्तविक में जाने का एक अवसर है।
यदि वह अवसर व्यर्थ चला गया
तो जीवन व्यर्थ हो जाता है…!!

“ अच्छी तरह से जीना,
पूरी तरह से जीना ही जीवन का उद्देश्य है।
दूसरा उद्देश्य क्यों पूछें…!!

“ आग या तो जगा देती है
या जला देती है, जागना है
या जलना है…!!!

“ जो अपने मे स्थिर है,
वही स्वस्थ्य है। बीमार वही है
जो अपने आप से बाहर है
भीड का गुलाम हो गया है,
जिसका स्व खो गया है…!!

acharya prashant quotes

“ मन की चंचलता कोइ
समस्या नही है, तुम स्थिर
नही हो ये समस्या है…!!

“ अगर परेशान रहते हो
तो पक्का है कि जीवन
जीने के तरीके मे कोइ भूल है….!!

“ देने वाला तो दे ही रहा है
जिन्हे न मिल रहा हो वो पुछे
,मेरी नियत है क्या…!!

“ किसको तुम ना कहते हो,
किसको तुम हा कहते हो
इसी से तुम्हारी जिंदगी तय होती है…!!

“ प्रेम जवानी के साथ
नही आजादी के साथ आता है….!

“ कुछ सफर ऐशे होते है
जिनमे सिर्फ रास्ता ही
हमसफर हो सकता है….!!

“ किसी को मत बतओ
तुम्हे करना क्या है
उसे करके के दिखाओ…!!

“ हमारी हस्ती ही क्षणिक है।
आज नहीं तो कल, कल नहीं 10 साल बाद,
जाना तो सबको ही है।
मृत्यु अनिवार्य है
पर मृत्यु का भय अनिवार्य नहीं….!!

“ आज मौका है
जग जाओ एक दिन एसा आयेगा
, जब आप चाह कर भी नही जग पायेंगे…!!

“ अगर परेशान रहते हो
तो पक्का है कि जीवन जीने
के तरीके मे कोइ भूल है….!!!

acharya prashant marital status

“ खुशी क्या है
मन का स्वयं से मुक्त
होने का उत्सव…!!

“ वो आपके भीतर का
बल जगाता है वेदांत की
और प्रण-प्राण से पढ़िए….!!

“ मुक्ति भारी हो
तो विकल्प त्याग दो….!!

“ तृप्ति चाहने के लिए अधूरा होना है
तृप्ति एक अनंत प्याला है,
जिसमें से आप जितना चाहें
पी सकते हैं। फिर एक घूंट और…!!!

“ जिस दिन अपना कद, शरीर की ऊंचाई से नहीं,
बल्कि मन की गहराई से नापने लगो,
उस दिन समझ लेना बड़े हो गए….!!

“ कमजोरियों का रोना रो के
हम भीतर के दानवों की
पूजा कर रहे है….!!

“ जहां हो, उसके बारे में
ईमानदार रहो, और वहीं
से एक कदम उठाओ, बस इतना….!!

“ बुद्धि, तर्क और स्मृति
आपके गुलाम होने चाहिए,
मालिक नहीं….!!

“ पुराने रास्तों पर चलते हुए,
नयी मंजिल तक कैसे
पहुँच जाओगे….!!

“ तुम अपने आप को हर
चीज़ के लिए माफ़ कर सकते हो,
बुजदिली के लिए नहीं…!!

आचार्य प्रशांत quotes

“ एक बात जितनी जल्दी समझ लो अच्छा है,
इस सफर में रास्ते के अलावा तुम्हारा
कोई हमसफ़र नहीं हो सकता…!!!

“ जवान आदमी सुरक्षा माँगता नहीं है,
वो सुरक्षा देता है…!!

“ दुनिया में तुम्हें जो बुरे-से-बुरा जीवन में
अनुभव हो रहा है वो भी तुम्हारा शिक्षक हो सकता है
अगर तुम्हारी सीखने की नीयत हो…!!!

“ जिसकी ज़रूरतें जितनी बढ़ेंगी,
वो उतना बिकेगा….!!

“ अड़े ही रहते हैं जो सच
के दीवाने हैं जो गिरना चाहते हैं
उन पर सौ बहाने हैं….!!

“ जो भयानक है वो कुछ
छीन नहीं सकता, जो
आकर्षक है वो कुछ दे नहीं सकता…!!!

“ ध्यान वह है जो शांति
से उत्पन्न होता है और आपको
वापस शांति की ओर ले जाता है…!!

“ किसी व्यक्ति को उसकी
आवाज़ की प्रबलता से नहीं,
बल्कि उसके मौन की गहराई से जानें…!!

“ मृत्यू अनिवार्य है
पर मृत्यू का भय अनिवार्य नही….!!

“ हम डरे हुये है की हमारा
कुछ बुरा न हो जाये पर
डर से बुरा और क्या होगा….!!

who is acharya prashant

“ तुम्हारे साथ हो वही रहा है
जो तुमने तय किया है….!!

“ जब कोइ गलती करो तो
उसे स्वीकारो गलती से तो
आजद हो जओगे नही
तो वही गलती फिर दुहराओगे….!!!

“ अभी को साधो, कल
अपने आप ठीक हो जायेगा…!!!

“ जवानी अकेले दहाडती है
शेर की तरह झुण्ड मे
नही चलती….!!

“ बच्चों को पढ़ाने से
पहले उनसे सीखें…!!

“ जितना अधिक मैं जीवन से डरूंगा
, उतना ही अधिक मैं मृत्यु से डरूंगा।
मैं जीवन से नहीं डरता, मृत्यु से कैसे डरूं
मृत्यु का भय जीवन का भय है…!!

“ हार हो जाये कोइ
बात नही हौशला
नही टूटना चाहिये…!!

“ मुझे मत बताओ की
तुम्हे पता क्या है
मुझे दिखाओ तुम जी कैसे रहे हो…!!

“ दुख से बचने के लिये
जिसकी तहफ भाग रहे
हो वो और भी बडा दुख है…!!

“ एक जिंदगी है दबे-दबे
जीने मे क्या मजा है….!!

acharya prashant quotes on life

“ आज मौका है जग जाओ
एक दिन एसा अयेगा,जब आप
चाह कर भी नही जग पायेंगे….!!

“ तुम्हारे साथ हो वही रहा है
जो तुमने तय किया है….!!!

“ सच्ची खुशी भीतर से आती है
, बाहरी परिस्थितियों से नहीं।
आप जो कुछ भी करते हैं
उसमें आंतरिक शांति और आनंद पैदा करें…!!;

“ यदि आप अपने तुच्छ मामलों में उलझे रहते हो,
तो आप अपनी विशालता का एहसास कैसे करोगे
मेरा जीवन और मेरी ऊर्जा को तुच्छ मामलो में
बेकार क्यो जाने दूँ….!!

“ अपने लिये क्या जीना
अपने लिये क्या लिखना
तुम्हारे लिये लिखता हू,
तुम पढोगे या नही
पढोगे न जानता हू, न जानना है….!!

“ खेल तो चलता रहेगा
, खेल कौन रहा
जीवन तुमसे या
तुम जीवन से….!!

“ सबसे छोटा मनुष्य वो है,
जिसके जीवन मे
छोटे-छोटे मुद्दे हावी है….!

“ मन जहाँ जाता हो उसे जाने दो,
क्योकि मन से लडाई करके
आजतक ना तो कोई जीता है
ना जीत सकता है….!!

“ सफलता इस बात से नहीं आंकी जाती है
कि आप कितना जमा करते हैं,
बल्कि इससे मापा जाता है कि
आप अपने आसपास की
दुनिया में कितना योगदान करते हैं….!!

“ बहुत सारी बातों से डरते हो
लेकिन जीवन के बेकार
चले जाने से क्यूँ नहीं डरते हो….!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को life acharya prashant quotes पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये आचार्य प्रशांत के प्रेरणादायक विचार पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

201+ Best Acharya Prashant Quotes In Hindi | आचार्य प्रशांत के विचार

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: