Best 125+ Ahankar Quotes in Hindi | अहंकार और घमंड शायरी

Ahankar Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब लोग दोस्तो हमारे आस पास ऐसे भी लोग रहते हैं जो अक्सर अहंकार में रहते हैं किसी को पैसे का अहंकार होता है तो किसी को अपने हुस्न का तो ऐसे लोगों से हमें बचकर रहना चाहिए किसी मनुष्य के अंदर अगर अंहकार का निवास होता है तो वो मनुष्य चारो और से हर जाता है इसलिए हमे कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिये ऐसी ही कुछ बेहतरीन अहंकार पर शायरी हम आपने इस पोस्ट में लेकर आये है ऊमीद है आपको ये शायरिया पंसद आयेगी

Ahankar Quotes in Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 125+ Ahankar Quotes in Hindi | अहंकार और घमंड शायरी

Ahankar Quotes in Hindi | अहंकार पर अनमोल वचन

‘“ अहंकार ने रावण का
भी पतन करवाया था
जिसने कभी देवताओं को भी हराया था…!!!

“ जिसे बिना मेहनत
किये सब कुछ मिल जाता है, 
वह व्यक्ति अहंकारी हो जाता है…!!

“ मत कर इतना अहंकार बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही
अपनी नजरो में गिर जाएगा…!!

“ इस छोटी सी ज़िन्दगी
में काम बड़े-बड़े करना
पर कभी गलती से
अहंकार मत करना…!!

“ अहंकार ना करना जिन्दगी
मे तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है
बस तस्वीर बदलती रहती है…!!

“ कुछ लोग अपने आप को
सर्वश्रेष्ठ समझते हैं,
लेकिन ऐसे लोग अंदर से,
बिल्कुल खोखले होते हैं…!!

“ घमंड किस बात का करते हो यारो,
मरने के बाद तो अपने भी मुड़कर नहीं देखते,
कुछ समय बाद वे भी भूल जाया करते हैं…!!

“ जिस ख्वाब को सच कर तू
खुदा को आँख दिखा रहा है,
खुदा के आँख झपकने की देर है,
तेरी हकीकत तेरा ख़्वाब बन जाएगी…!!

“ कभी भी स्वयं पर अहंकार मत करना
साहब, पत्थर भी पानी में स्वयं का
अस्तित्व खो देता है..!!

“ अहंकार तभी उत्पन्न होता है जब गुणों का
स्वामी यह भूल जाता है कि प्रशंसा वास्तव
में उसकी नहीं बल्कि उसके गुणों की हो रही है…!!

ahankar par quotes in hindi

“ जिस प्रकार नींबू के रस को एक बूंद हजारों लीटर
दूध को बर्बाद कर देती है उसी प्रकार मनुष्य का
अहंकार भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद
कर देता है सत्कर्म ही जीवन है…!!!

“ अहंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है.
क्योंकि जब भी वह अपने ज्ञान का उपयोग
करता है, तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है…!!

“ अहंकार प्रेम को
नष्ट करता है…!

“ आत्मनिर्भर
और स्वतंत्र संस्कृति
का सार अनिश्चित अहंकार है…!!

“ बेकार के झगड़ों का
कारण अक्सर
अहंकार होता है…!!

“ पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से,
जीता हुआ भी हार जाते है अहंकार से…!!

“ अहंकार में इंसान को हकीकत
दिखाई नही देता है, कितना भी
जोर से बोला जाएँ
तो सच सुनाई नही देता है…!!

“ हर घमंडी के घमंड का
खात्मा अपने आप होता है, 
याद रखना हर बाप का एक बाप होता है…!!! 

“ प्यार में करके अहंकार
उसने अपना प्यार खोया है, 
जिसने भी किया अहंकार
वो अंत में रोया है…!!

“ इंसान विद्यालय में घमंड
का अर्थ भी सीखता है
और दया का अर्थ भी सीखता है,
परन्तु फिर भी वह सिर्फ घमंड करना
सीखता है और दया करना भूल जाता है….!!!

ahankar status in hindi

“ अपने अंदर से अहंकार को
निकालकर स्वयम को हल्का कीजिये,
क्यूंकि उंचा वही उठता
है जो हल्का होता है….!!

“ बहुत गुरूर मे रहते है खुद को
अमीर-ए-शहर कहते है
देखे है उनसे कइयो के महलो को हमने
जिन पर इन दिनो धास उगे रहते है…!!!

“ तुम जो बात बात पर रूठ जाती हो हमें हर
वक़्त गुस्सा करके दिखाती हो किस बात का
तुम अहंकार दिखाती हो क्या मुझसे तुम अब
अलग होना चाहती हो….!!

“ समय और भाग्य दोनों परिवर्तन शील
है, इन पर कभी भी अहंकार मत करो।।
ठण्ड में हाथ और घमंड में दिमाग काम नहीं करते…!!

“ अहंकारी व्यक्ति
अपनी गलती को कभी
भी स्वीकार नहीं कर सकता है…!!

“ इस दुनिया में जो
जितना बड़ा अहंकारी है
, यह समझ लो वह
उतना ही बड़ा भिखारी है…!!

“ अहंकार प्रेम को
नष्ट करता है, फिर
भी इंसान अहंकार करता है…!!

“ आशिक के लिए दिल में प्यार रखो बदले में बहुत
इज़्ज़त पाओगे गर बेवजह तुम अंहकार दिखाओगे
तो एक दिन दिल से उतर जाओगे…!!

“ झूठों पर किया हुआ ऐतबार मार जाता है
जीतते हुए को भी “मैं” का अहंकार मार जाता है
ना कोई खौफ ना कोई अहंकार ना कोई ठौर
ठिकाना. मिटटी थे. मिटटी है और मिटटी
हो जाना जीवन का ये खेल पुराना…!

“ दोस्ती मैं कभी अहंकार को बीच मैं
नहीं लाना चाहिए गलती हुई है,
तो उसे मान लेने से
कोई छोटा नहीं होता…!!!

घमंडी लोगों के लिए सुविचार

“ दुसरो के अहंकार से मुकावला करके
हम केवल अपने और उनके अहंकार
को और बढावा देते है….!!

“ अहंकारी व्यक्ति किसी को सम्मान नहीं देता है,
वह किसी की भी बेइज्जती करने
से पहले बिल्कुल नहीं सोचता है….!!

“ घमंडी के लिए कोई ईश्वर नहीं होता,
इश्र्यालू के लिए कोई पडोसी नहीं होता और
क्रोधी के लिए कोई दोस्त नहीं होता….!!

“ अहंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है.
क्योंकि जब भी वह अपने
ज्ञान का उपयोग करता है,
तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है….!!

“ मुझे घमंड था की मेरे चाहने
वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब
चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए….!!

“ संस्कार जितने पुराने हो इंसान
उतना ही बेहतर दिखता हैं,
और घमंड जितना नया हो इंसान
का चरित्र उतना ही बुरा दीखता है…!!

“ इसकी एक अच्छाई यह है की यह
आपको कभी महसूस नहीं होने
देती कि आप गलत है…!!

“ तिरती रही नज़रें चढ़ता हुआ तुम्हें
देखकर सूरजमुखी कब तक रहूं मैं
रातरानी हो गई!
जिसने कद्र-ए-वालिदा को जाना है,
अहंकार उसे ही जन्नत में जाना है…!!

“ किस बात का इतना घमंड,
किस बात का इतना गुरूर,
वक़्त के हाथों बने सब शेर,
वक़्त ही करे सब चकनाचूर…!!

“ सब कुछ जीत लिया था
मैंने प्यार से आज जीता हुआ
भी हार रहा हूँ अहंकार से…!!

ahankar status hindi mein

“ दुसरो के अहंकार से मुकाबला करके हम
केवल अपने और उनके
अहंकार को और बढावा देते है…!!

“ मुश्किल नहीं मनाने में,
मुश्किल नहीं जताने में,
पता नहीं कुछ लोग इश्क को,
अहंकार से क्यों तौलतें हैं…!!

“ सभी अहंकार वास्तव में है,
हमारी राय है, जिसे हम ठोस,
वास्तविक और चीजों के
बारे में पूर्ण सत्य मानते हैं..!!

“ अहंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है,
क्योंकि जब भी वह अपने
ज्ञान का उपयोग करता है,
तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है…!!

“ एक अहंकारी व्यक्ति वह है जो सोचता है की
वह पैदा नहीं हुआ होता तो लोगो को
आश्चर्य होता की ये क्यों हुआ….!!!

“ प्यार में करके अहंकार उसने अपना
प्यार खोया है, जिसने भी किया
अहंकार वो अंत में रोया है
अपने कुछ होने का अहंकार ही
व्यक्ति को उसके गौरव से वंचित रखता है….!!

“ श्रेष्ठ वही है जिसमे दृढ़ता हो पर जिद्द नहीं,
वाणी हो पर कटु नहीं, दया हो पर कमजोरी
नहीं, ज्ञान हो पर अहंकार नहीं…!!

“ अहंकार कभी किसी बात का नहीं होना
चाहिए, क्युकी एक छोटा सा कंकर भी,
मुंह में गया हुआ, कीमती से कीमती,
निवाला बाहर निकाल सकता है…!!

“ जिसपर अहंकार का साया होता है,
उसके लिए अपना
भी पराया होता है….!!

“ अहंकार में ही इंसान
सब कुछ खोता है,
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है….!!

अहंकार पर दोहे

“ अहंकार में इंसान को
हकीकत दिखाई नही देता है,
कितना भी जोर से बोला
जाएँ तो सच सुनाई नही देता है…!!

“ इस दुनिया में जो
जितना बड़ा अहंकारी है,
यह समझ लो वह
उतना ही बड़ा भिखारी है….!!

“ अहंकारी व्यक्ति की
बाते और बोलने का तरीका
अपने प्रिय जनों को बड़ा ही कष्ट देता है….!!

“ अहंकार इंसान के सिर पर हावी होता है,
जिसके दबाव से इंसान
का कद छोटा हो जाता है….!!

“ इंसान विद्यालय में घमंड का अर्थ भी सीखता
है और दया का अर्थ भी सीखता है,
परन्तु फिर भी वह सिर्फ घमंड करना सीखता है
और दया करना भूल जाता है…!!

“ जो हम करते हैं, वह दुसरे भी कर सकते हैं,
ऐसा मानें. यदि न मानें तो हम
अहंकारी ठहराए जाएंगे….!!

“ अपने किरदार का किरायदार
कभी गुरूर को मत बनाना,
नहीं तो तुम उसके नहीं वो
तुम्हारा मालिक बन जाएगा…!!

“ संस्कार जितने पुराने हो इंसान उतना ही
बेहतर दिखता हैं, और घमंड जितना नया
हो इंसान का चरित्र उतना ही बुरा दीखता है…!!

“ यह गुस्सा है या प्यार तुम्हारा हमसे नफरत सी
क्यों दिखा रहे हो क्यो हो गया है हुस्न का
अंहकारजो हमसे रूठ कर दूर जा रहे हो…!!

“ अहंकारी के बारे में
एक अच्छी बात यह है,
वे अन्य लोगों के बारे
में बात नहीं करते…!

अहंकार सुविचार

“ इस दुनिया में कुछ ऐसा हो चमत्कार,
हर इन्सान के हृदय
से मिट जाएँ अहंकार…!

“ आप अहंकार छोड़ दीजिये. सुखों की
अनुभूति होना प्रारम्भ हो जाएगा…!!

“ जलती चिताएँ देख कर दिल में विचार आता है
सबका होना यही हश्र तो क्यों अहंकार आता है।।
पूरी दुनिया जीत सकते हैं संस्कार से, और जीता
हुआ भी हार सकते हैं अहंकार से. सादगी बनाए
रखिए मिजाज में हलचल मची रहेगी…!

“ घमंड न करना जिन्दगी
मे तकदीर बदलती रहती है
शीशा वही रहता है
बस तस्वीर बदलती रहती है…!!

“ अहंकार ना करें हुजूर,
चाहे जाने में हो या अंजाने में…!!

“ जहां संस्कार की कमी होती है
वहां अहंकार कूट-कूट
कर भरा होता है…!!

“ जो मनुष्य अहंकार करता हैं,
उसका एक दिन
पतन अवश्य ही होता हैं…!!

“ अहंकार की बस एक खराबी है
कभी आपको महसूस ही
नही होने देता कि आप गलत है…!!

“ घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी
बात पर इंसान का घमंडी होने के लिए
बड़ा होना ज़रूरी नहीं है…!!

“ माना कि हुस्न है तेरे पास बेशुमार पर हम
भी करते हैं तुमसे प्यार हमारे बीच से यह हटा
दो अंहकार फिर बस जाएगा हमारा नया संसार…!!

ahankar shayari

“ अहंकार मत कर इश्क़ में इसकी यहाँ कोई
जगह नहीं होती प्यार कर सिर्फ इश्क़ में
इससे ही दिल जीते जाते हैं…!!

“ अहंकार में इंसान को हकीकत दिखाई नही
देता है, कितना भी जोर से बोला जाएँ तो
सच सुनाई नही देता है…!!

“ किसी शांत और विनम्र व्यक्ति से अपनी
तुलना करके देखिए, आपको लगेगा की
आपका घमण्ड निश्चय ही त्यागने जैसा है।।
यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले
अपने घमंड का, नाश कर डालो….!!

“ जो मनुष्य अहंकार करता हैं,
उसका एक दिन पतन अवश्य ही होगा…!!

“ जो हम करते हैं,
वह दुसरे भी कर सकते हैं,
ऐसा मानें. यदि न मानें
तो हम अहंकारी ठहराए जाएंगे..!!

“ हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो
होता है, मगर अपने
अभिमान का ज्ञान नहीं होता…!!

“ बिन बात की कलह का मूल अहंकार ही होता
है. अभिमानी व्यक्ति सबसे
पहले स्वयं का नाश करता है…!!!

“ करना चाहते हो सच्चा प्रेम तो अहंकार
को त्याग दो दिल मे छुपे घमंड को,
विनम्रता से लगा आग दो….!!

“ ठण्ड में हाथ और घमंड में
दिमाग काम नहीं करते…!!

“ कुछ लोग अपने आप
को सर्व श्रेष्ठ समझते हैं,
लेकिन ऐसे लोग अंदर
से बिल्कुल खोखले होते हैं….!!

ahankar quotes in english

“ अहंकार का नाश करके
जिन्होंने आत्मानंद प्राप्त किया है,
उन्हें और क्या पाना बाकी रह जाता हैं….!!

“ आप अहंकार छोड़ दीजिये.
सुखों की अनुभूति
होना प्रारम्भ हो जाएगा….!!

“ कहने की बात तो बस इतनी सी है,
जीतने की उन्हें ग़लतफ़हमी सी है,
उन्हें घमंड की गर्मी सी है,
हम पर खुदा की रहमी सी है…!!

“ न मेरा एक होगा, न तेरा लाख होगा,
न तारीफ़ तेरी, न मेरा मजाक होगा,
गुरूर न कर शाह-ए-शरीर का,
मेरा भी खाक होगा, तेरा भी ख़ाक होगा…!!

“ अहंकार हमें अपूर्णीय क्षति पहुंचाता है,
और हमें यह बात जीवन में,
कभी समझ में नहीं आती है….!!

“ अहंकारी राय है कि एक
आदमी प्रकृति का राजा है,
जिसे खुद आदमी ने बनाया है,
ताकि वह अपने गलत
फैसलों को सही ठहरा सके…!!

” अच्छी बात है कि आप अहंकारी हैं,
क्योंकि इसके रहते आप कभी स्वयं को,
गलत होते हुए भी गलत नहीं समझेंगे…!!

“ सुख बाहर से मिलने की चीज़ नहीं है,
वह तो हमारे भीतर मौजूद है,
लेकिन अहंकार को तयागे
बिना उसे पाना मुमकिन नहीं…!!

“ बेपनाह इश्क की दास्तान हो तुम,
मेरे लिए मेरा पूरा जहान हो तुम,
मिलता होगा धोखा जमाने को प्यार में,
मेरे लिए मेरा अभिमान हो तुम…!!

“ अहंकारी व्यक्ति किसी को सम्मान नहीं देता है
, वह किसी की भी बेइज्जती करने से
पहले बिल्कुल नहीं सोचता है…!!

ego quotes in hindi

“ मत करना कभी भी गुरुर अपने आप पर ए
इन्सान, न जाने खुदा ने तेरे और मेरे जैसे
कितने को, मिटटी से बनाकर मिटटी में मिला दिए…!!

“ अहंकार तो रावण को भी ले डूबा
अहंकार मत पालिये जनाब, वक़्त
के समंदर में कई सिकंदर डूब गए है…!!

“ गर तुम्हारे दिल में यह अहंकार ना
होता तो अलग तुमसे तुम्हारा यार ना
होता गर जान जाते तुम्हें इतना गुमान है
खुद पर तो हमें तुमसे कभी प्यार ना होता…!!

“ जो हम करते हैं,
वह दुसरे भी कर सकते हैं,
ऐसा मानें. यदि न मानें
तो हम अहंकारी ठहराए जाएंगे…!!

“ हर घमंडी के घमंड का
खात्मा अपने आप होता है,
याद रखना हर बाप का एक बाप होता है….!!

“ एक बात यही सत्य है,
मानुष माटी खंड,
माटी में ही मिल गया,
रहता नहीं घमंड….!!

“ मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं,
मुझे गुरूर है,
रोशनी का वजूद मुझसे है…!!

“ जो अपनी जिंदगी में
कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी
पत्थरों के पुल बना लेते हैं…!!

“ अहंकार में आ के किसी
रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए…!!

“ अहंकार महान शत्रु है,
अहंकार आपको हर
बार वापस पकड़ लेगा….!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को अहंकार पर स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये अहंकार पर सुविचार पसंद आये हो तो आप इन्हे फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 125+ Ahankar Quotes in Hindi | अहंकार और घमंड शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d