Akelapan Shayari In Hindi – दोस्तों हमारे जीवन में कई बार ऐसे पल आते है जब हम अकेला महसूस कसने लगते है हर किसी के जिन्दगी में परेशानियाँ बहुत है लेकिन इन परेशानियों का सामना करते समय व्यक्ति अपने आप को अकेला महसूस करता है इसी अकेलापन को दूर करने के लिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आप सब के लिए कुछ शानदार जिंदगी में अकेलापन शायरी, akelepan ki shayari, sad akelapan shayari, akelapan status in hindi, akelapan shayari hindi, लेकर जिमकी मदद से आप अपना अकेलापन दूर कर सकते हो |

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Akelapan Shayari In Hindi | अकेलापन शायरी हिंदी
“ अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है…!!!
“ अकेले ही तय करने
होते हैं कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नही होते…!!
“ अकेले बैठ कर रोने
का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी इ
श़्क के बराबर ही लगता है…!!
“ हमीं अकेले नहीं
जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी
मुश्किलों से आती हैं…!!
“ हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…!!
akelapan quotes
“ तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले,
तेरी रूह का मैं अकेला दीवाना…!!
“ दुनिया का असली
रंग रिश्तों ने दिखाया है,
मुझे अकेले चलना
अपनों ने ही सिखाया है…!!
“ कहने को ही मैं अकेला हूं
पर हम चार है,
एक मैं मेरी परछाई मेरी
तन्हाई और तेरा एहसास…!!
“ हमारे अकेले रहने का
मतलब यह नही की हम
रिश्तो की कदर करना भूल गये…!!
“ तुझे क्या खबर थी
की तेरी यादो ने किस-किस तरह सताया,
कभी अकेले में हसांया
तो कभी महफ़िलो में रुलाया…!!
जिंदगी में अकेलापन शायरी
“ सुनो तुम अकेले क्या इश्क करोगे,
आओ आधा आधा कर लेते हैं…!!
“ तनहाई भी हम से तनहा हो गयी
मजबूरी भी हम से मजबूर हो गयी
बचा क्या था अब जिंदगी में
आखिर में मौत भी हम
से बेवफ़ाई कर गयी…!!
“ अपनी लड़ाई अकेले
ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है
जीत जाने के बाद…!!
“ इंसान चाहे कितना ही खुश
क्यों ना हो लेकिन जब
वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को
याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं…!!
“ हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं…!!
akelapan status
“ अकेला था तो
कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से
कलम अब तुम्हे ही लिखती है…!!
“ इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों
ना हो लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को
याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता हैं…!!
“ अकेले बैठ कर
रोने का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी
इश़्क के बराबर ही लगता है…!!!
“ उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही..!!
“ झूठी मुस्कान मुस्कुराते
पूरी उम्र कट जाएगी
महफ़िल की आड़ में
तन्हाई कहीं छुप जाएगी…!!
akela hu shayari
“ वो दूर का सितारा दूर हो कर भी,
अब अपना सा लगता है,
क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो,
अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है…!!
“ अकेला चलना सीखो
क्योंकि सहारा कितना भी सच्चा हो,
एक दिन औकात दिखा ही देता है…!!
“ नए लोग से आज कुछ तो सीखा है,
पहले अपने जैसा बनाते है
फिर अकेला छोड़ देते हैं…!!
“ जब हम अकेले होते हैं
तभी हमारे अंदर की
ताकत का पता चलता है…!!
“ हर शख्स नज़र आता है
अपने हमसफ़र के साथ,
मैं क्यूँ अकेली खड़ी हूँ
अपने गुज़रे हुए कल के साथ…!!!
अकेलेपन का स्टेटस
“ हमारे इस अकेलेपन ने हमें
जीना सीखा दिया
बची हमारी ये हँसीं तो उसे हमनें
पहले ही भुला दिया…!!
“ आज जो इस अकेलेपन
का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को…!!
“ क्या कहें जनाब कि
अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर
यू ही वक्त गुज़र जाता है…!!
“ बोझ नहीं एक खुशनुमा
एहसास हैं मुहब्बत,
कभी अकेले बैठना
तो महसूस करना जनाब…!!
“ अकेले में बैठा इंसान अक्सर,
अपने हृदय में छुपाए प्रश्नों को कुरेदता है…!!
उदासी अकेलापन शायरी
“ मै अकेला जरूर हूँ,
पर अपने दिल का बादशाह हूँ…!!
“ बहुत शौक था दुसरो
को खुश रखने का,
होश तो तब आया
जब खुद को अकेला पाया…!!
“ किसे अपना कहा जाय
सभी दिल तोड़ जाते हैं,
सज़ाकर दिल की महफिल
को अकेला छोड़ जाते हैं…..!!!
“ अकेले पन को इतना
अकेला बनाया मैंने,
अपना किस्सा खुद
अपने आप को सुनाया मैंने….!!
“ मत करना इश्क बहुत झमेले हैं,
हंसते साथ है और रोते अकेले हैं…!!
अकेलापन स्टेटस
“ हम रिश्ते में दिमाग नही लगाते,
शायद इसलिए हम
कभी-कभी खुद को अकेला पाते है…!!
“ दर्द से हम अभी खेलना सिख गये,
हम बेवफ़ाई के साथ जीना सीख गये,
क्या बताए किस कदर दिल टूटा है मेरा,
मौत से पहले, कफ़न ओढ़ कर सोना सिख गये…!!
“ सहारे ढूढ़ने की आदत नही उनकी,
वो अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है…!!
“ जिंदगी की हकीकत को
बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं
और खुशियों में सारा जमाना है…!!
“ मत करना इश्क़ बहुत झमेले है,
हसते तो साथ में है
मगर रोते अकेले है…!!
akelepan ki shayari
“ क्यू दिल की बेकरारिया बॅड जाती हैं,
जब सामने मनचाहा कोई होता है,
धीरे से दिल के कोने मे हसरातो का,
एक सेलाब जाने क्यू उमड़ आता है…!!
“ कोसते रहते हैं
अपनी जिंदगी को उम्रभर
भीड़ में हंसते हैं
मगर तन्हाई में रोया करते हैं..!!
“ अकेलापन दिलजलों को खूब भाता है
यादों के मारों को सुकून
तन्हाई में ही मिल पाता है…!!
“ एक दौर था जब मेरे
भी अपने हुआ करते थे,
फिर इसक हुआ और
हम भीड़ में भी तनहा रहने लगे..!!
“ आपको कुछ खबर है
आप जब जाने लगे,
आपके बीमार का उस
वक़्त क्या आलम हुआ…!!
shayari on akelapan
“ हम अकेले नही रहते अकेलापन साथ आजाता है,
हम रोते नही आँखो से दिल का दर्द बयान हो जाता है,
अकेला तो चाँद भी रह जाता है तारो की महफ़िल मे
जब मानने वाला खुद ही रूठ जाता है…!!!
“ एक चाहत है तुम्हारे साथ जीने की,
वर्ना पता तो हमें भी है कि
मरना अकेले ही है…!!
“ काश हमारे जीने का भी कोई मक़सद होता
जिंदगी का हमें भी मज़ा होता
शायद तनहाई लिखी हैं नसीब में
वरना मैं इस तरह अकेला नहीं होता…!!
“ मुझे तेरे साथ ही जीना है
चाहे तेरा हाथ पकड़ के
या तन्हाई में
तेरी यादों से जकड़ के
मुझे तेरे साथ ही जीना है…!!
“ कल शाम छत पर तुझे क्या देख लिया,
के मैं तो मानो खुदा को ही देख लिया,
बेखुदी का नशा इस क़दर चढ़के बोला,
हमने सिर अपना दीवार से जा फोड़ लिया…!!
akelapan shayari hindi
“ हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है
उन्हे कैसे समझाऊ की एक ख्वाब अधुरा है मेरा
वरना जीना तो मुझे भी आता है…!!
“ प्यार में इंसान
तन्हाइयों का शिकार हो जाता है
क्योंकि प्यार का रास्ता ही
तन्हाइयों से होकर जाता है…!!
“ जिससे चाहते है हुम्म दिल-ओ-जान से,
वो करते है हमसे-ए-इश्क़ किसी और से,
कैसी दर्द-ए-तकदीर हैं हमारी यारो,
जो मार गई जी-ते-जी हुमको…..!!
“ वो मुझे तनहा करके
मेरा इम्तिहान लेने लगे
वक्त का पता न चला
हम भी तनहाई से मोहब्बत करने लगे…!!
“ दोपहर तक बिक गया
बाजार का हर एक झूठ
मैं अकेला सच को
लेकर शाम तक बैठा रहा…!!
अकेलेपन का एहसास शायरी in english
“ अकेले में बहे आँसू सबूत थे
कि शख्स दिल के करीब था,
जो मिलके भी ना
मिल सका वही तो मेरा महबूब था…!!
“ छोड़कर गए अपनो
को कब तक अपना समझूं,
ऐ जिंदगी- तू अकेले क्यू नही गुजरती..!!
“ दिल्लगी में दिल लगा बैठे
सारा चैन-ओ-सुकून गंवा बैठे
बहुत देख ली महफिलें इश्क की
अब तन्हाइयों के आगोश में आ बैठे..!!
“ शीशे का ये दिल टूट रहा था,
हम उन्हे ना ढूँढते तो क्या करते.
एहसास हुआ जब हमें उनसे दूर होने का,
हम रो कर अपनी आँख ना
सुजाते तो क्या करते…!!
“ मेरा अकेलापन ही मेरा साथी हैं
मुझे किसी और की ज़रूरत नहीं
क्या करे किसी से रिश्ता जोड़ कर
जब की मुझे जिंदगी में और
दर्द की ज़रूरत नहीं…!!
sad akelapan shayari
“ मौत तू जवाब दे
लोंगो की भीड़ में अकेली हूँ,
कम से कम तू
तो मेरा हाथ थाम ले…!!
“ एक चाहत होती है,
जनाब अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है
कि ऊपर अकेले ही जाना है…!!
“ खुदा जाने यह कैसी रहगुजर है,
किसकी तुरबत है,
वो जब गुज़रे इधर से
गिर पढ़े दो फूल दामन से…!!
“ जाने क्यू अकेले रहने को मजबूर हो गये,
यादो के साए भी हमसे दूर हो गये,
हो गये तन्हा इस महफ़िल मे,
की हमारे अपने भी हमसे दूर हो गये…!!
“ मशवरा तो खूब देते हो कि खुश रहा करो,
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो
हम उनसे नाराज़ होकर दूर जो गए,
अब अकेलापन सहा नहीं जाता
दिन रात उनकी ही याद सताती है
अब उनके बिना रहा नहीं जाता…!!
dard akelapan quotes in hindi
“ महफ़िल मे नही तो तन्हाई मे फरियाद करोगे,
हमारे जैसा ना कही मिला है ना मिलेगा,
आजमा कर देखो किस्मत पे नाज़ करोगे…!!
“ जिंदगी की हकीकत
को बस हम ने जाना है,
दर्द में अकेले हैं
खुशियों में सारा जमाना है…!!
“ टूट जाते हैं आइनें और
बिखर जाते हैं अक्सर,
जब पूरी कायनात बन जाता है
एक अकेला शख़्स…!!
“ सहारे ढूढ़ने की आदत नही उनकी,
वो अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है…!!
“ अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने
हमारी ज़िंदगी में आते हैं…!!
akelapan shayari in hindi 2 lines
“ हमारे वज़ूद का बेमिसाल
हिस्सा रहे हैं वो बेशक़,
अपनीं बर्बादी में लेक़िन
अकेले ही खड़े पाया हमनें ख़ुद को…!!
“ जाने कितने लोग मिले हैं
इस दुनिया के मेले में,
याद तुम्हारी ही आती है
अक्सर बैठ अकेले में…!!
“ सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी
अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें
क्या करते कमबख्त तनहाईयों को
मोहब्बत जो हो गई है हमसे…!!
“ मेरी तन्हाई देखकर
उदासियां भी रो पड़ी
जब मुस्कुराने की कोशिश की
तो मेरी गुस्ताखियां रो पड़ी…!!
“ जब थक जाओ
दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम
अक्सर अकेले ही रहते है…!!
emotional akelapan quotes in hindi
“ पंसद आने लगे हैं
कुछ लोगों को अल्फाज मेरे भी,
मतलब बरबाद अकेले
हम ही नहीं हुए हैं मोहब्बत में…!!
“ हमारी मुहब्बत की
अकेली वारिस हो तुम,
गुरुर करो अपनी इस ज़ायदाद पर…!!
“ मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है…!!
“ अकेले ही तय करने होते हैं
कुछ सफर,
हर सफर में हमसफर नही होते…!!
Akelapan shayari in hindi text
“ सारा जमाना तेरे
रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं…!!
“ बहुत शोक था
दूसरो को खुश रखने का,
होश तब आया जब
में खुद अकेला आया…!!
“ तन्हाइयों के घरौंदे में हम बस गए
जो अकेलेपन की दास्तां सुनाई
तो मेरी बातों पर लोग हँस दिए…!!
“ मौत तू जवाब दे लोंगो की भीड़ में,
अकेली हु कम से
कम तू तो मेरा हाथ थाम ले…!!
“ इश्क़ भूल कर भी मत
करना बहुत झमेले है,
इश्क़ किया था हमने
भी तभी आज अकेले है…!!
akelapan shayari in hindi dp
“ मजबूरी में जब कोई जुदा होता है
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
देकर आपकी आँखों में आँसू
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है…!!
“ मैंने तमाम बुरे लम्हात अकेले गुजारे,
मैं किसी का शुक्र गुजार नहीं हूँ…!!
“ इस दुनिया में हर वो शक्स अकेला है,
जिसने किसी को दिल से चाहा…!!!
“ एक आदत सी है
सब कुछ ठीक है कहने,
की पर बेकार है ये
आदत सब अकेले सहेने की…!!
“ अकेले है कोई गम नहीं,
जहां इज्जत नहीं वहां हम नही…!!!
रिश्ते अकेलापन शायरी
“ दोस्ती की राहो मे कभी अकेलापन ना मिले
ए दोस्त ज़िंदगी मे तुम्हे कभी गम ना मिले
दुआ करते है हम खुदा से
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले…..!!!
“ अकेले खड़े होने का साहस रखो,
दुनियां ज्ञान देती है साथ नहीं…!!
“ यूं बस देखती रहोगी या
कभी तो हाथों में हाथ दोगी,
यूं अकेले चलूंगा मैं
कब तक दो कदम साथ तो दोगी…!!
“ कोई हो तो आखिर क्यूं हो मुझ जैसा,
मैं अपने मिजाज़ की अकेली हूं…!!
“ किसी को अहसास दिलाने के लिए
बिछड़ा न करो
वरना वक़्त उसे आपके बगैर ही
जिना सीखा देगा…!!
khamoshi akelapan shayari in hindi
“ रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो,
याद करना हमें उस पल में
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो…!!
“ वही मुझको अकेला छोड़ गया,
जो कभी मुझे दुआओ में मांगता था…!!
“ अकेले ही ठीक है अब
कोई धोखा तोड़ नहीं देता…!!
“ जमाने से कह दो
जरा संभल कर रहें,
हम आवारा लोग हैं
अक्सर अकेले रहा करते हैं…!!
“ सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं…!!
Akelapan quotes in hindi for instagram
“ वो ख़ुश हैं अपनों
में हम भी अकेले ख़ुश हैं,
वादे पर क़ायम रहना
कोई हम से सीखिए…!!
“ अकेले में उनसे दिल
की क्या बात हो गई,
लोगो केे मन में फिर
शक की शुरूआत हो गई…!!
“ अकेले पन को इतना
अकेला बनाया मैंने,
अपना किस्सा खुद
अपने आप को सुनाया मैंने…!!
“ रातों में खूब बातें होतीं हैं खुद से,
कौन कहता है अकेला हूँ मैं…!!
“ कुछ कर गुजरने की
चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये
हम जहाँ-जहाँ से गुजरे…!!
akelapan shayari in hindi text
“ तमाम उम्र अकेले में तुझ से बातें कीं
तमाम उम्र तेरे रू-ब-रू ख़मोश रहे..!!!
“ कौन कहता है जनाब ये
अकेलापन खलता है
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो
खुद का साथ भी भाता है…!!
“ बड़े ही हसीन अंदाज से
उसने दिल पर वार किया
पहले प्यार किया फिर
अकेलापन देकर दरकिनार किया…..!!
“ मज़हबी बहस मैने की ही नहीं,
फालतु अक्ल मुझ में है ही नहीं…!!
“ कभी ऐसा हुआ है
कि रात में अकेले लेट कर अपनी,
ज़िन्दगी के बारे में सोच रहे
हो और रोना आ गया हो..!!
जिंदगी में अकेलापन शायरी
“ अकेले रहने में और अकेले होने में,
तड़पने तक का फर्क होता है…!!
“ अकेले जीनी है ज़िन्दगी
ये अब मैंने जान ली है
तन्हाइयों से लड़ने की
अब मैंने भी ठान ली है…!!
“ बना-कर रख ले कैदी मुझे तू
अपनी चाहत का
बिछड़ के तुमसे जीना अब मुझे
गवारा नहीं होता…!!
“ तुझे अकेले पढूँ
कोई हम-सबक न रहे,
मैं चाहता हूँ कि
तुझ पर किसी का हक न रहे…!!
“ कुछ कर गुजरने की
चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये
हम जहाँ-जहाँ से गुजरे..!!
भीड़ में अकेला शायरी lyrics
“ टूटा हुआ मगर हारा नही हूं,
अकेला हु पर बेसहारा नही हूं…!!!
“ अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,
याद मेरी आये जब जुदाई
में मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में…!!
“ मंजिल भी उसकी थी
रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था बाकि
सारा काफिला भी उसका था…!!
“ वही मुझको अकेला कर गयी,
जो कभी दुआओ में मांगती थी…!!
“ सुना है दिल से याद करो
तो खुदा भी आ जाता है,
हमने तो तुम्हें सांसो मैं
बसाया फिर भी अकेले हैं…!!
Akelapan quotes in hindi for girl
“ ख़त्म कुछ देर को
दुनिया का झमेला कर दे,
ख़ुद के अन्दर से गुज़रना है
अकेला कर दे…!!
“ दीप रातों को जलाके रखिये
फूल काँटों में खिलाके रखिये
जाने कब घेर ले अकेलापन
एक-दो दोस्त बनाके रखिये…!!
“ दोहरे चरित्र में नहीं जी पाता हूँ,
इसलिए कई बार
अकेला नजर आता हूँ…!!
“ अपनी लड़ाई अकेले
ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है
जीत जाने के बाद…!!
“ वक्त भी न जाने कैसी पहेली दे गया,
उलझने सौ और जां अकेली दे गया…!!
akelapan quotes images in hindi
“ मैं खुश हूं कि उसकी
नफ़रत का अकेला वारिस हू,
मोहब्बत तो उनको बहुत से लोगों से है…!!
“ तन्हाई मे अकेलापन सहा ना जाएगा.
पर महफ़िल मे अकेला रहा ना जाएगा,
उनका साथ ना हो फिर भी जिया जाएगा,
पर उनका साथ कोई और हो ये सहा ना जाएगा…!!
“ अकेले आये थे
अकेले ही जाएंगे यहां जो,
हमारा है उसका दिल से साथ निभाएंगे…!!
“ वही आंगन वही
खिड़की वही दर याद आता है,
अकेला जब भी होता हूँ
मुझे घर याद आता है…!!
“ शमा पर जो कुर्बान हो
जाये मैं वो परवाना हूँ,
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले होगें,
तेरी रूह का तो मैं बस
अकेला ही दीवाना हूं…!!
अकेला शायरी 2 लाइन attitude
“ रंजीश ही सही मेरा
दिल दुखाने को आ,
मुझे एक बार फिर से
अकेला छोड़ जाने को आ…!!!
“ अकेली रात बोलती बहुत है
लेकिन सुन,
वहीं सकता है
जो मेरी तरह तनहा हो…!!
“ निकले हम दुनिया
की भीड़ में तो पता चला,
कि हर वह शख्स अकेला है
जिसने मोहब्बत की है…!!
“ धोखे से डरते हैं
इसीलिए आज भी अकेले रहते हैं…!!
“ तन्हाई का एक ऐसा भी आलम है
जो कुछ भी करने को मजबूर कर देता है
ऊपरवाला भी ना जाने क्या चाहता है
क्यों प्यार करने वालो को दूर कर देता है…!!
akelapan shayari in hindi images
“ फिर वही पल वही
लम्हे फिर वही दौर है,
फिर वही हम अकेले
फिर उनके साथ कोई ओर है…!!
“ मैं अकेले में बैठ जब
भी तुमको याद करता हूं,
मुस्कुराना और रोना
अब दोनों साथ करता हूं…!!
“ जब थक जाओ दुनिया
की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम
अक्सर अकेले ही रहते है…!!
“ पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है…!!
“ उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही
और हम अकेले भी नही…!!
Akelapan shayari in hindi english
“ सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं…!!
“ तन्हा दिन, तन्हा रातें
अकेलेपन में भी
याद आती हैं सिर्फ तेरी बातें
कोशिश कर लूं छुपाने की
पर बाहर आ ही जाती हैं जज़्बातें…!!
“ मैंने तमाम बुरे लम्हात अकेले गुजारे,
मैं किसी का शुक्र गुजार नहीं हूँ…!!
“ इश्क मत करना यार बहुत झमेला है,
हस्ते साथ में है और रोते अकेले है…!!
“ अब तुमसे तुम्हारा ही
प्यार पाने के लिए लड़े हम
इस से अच्छा तो
भीड़ में अकेले खड़े हम…!!
akelapan status
“ हमारे लिए भी कोई शायरी
लिखता इश्क क्या है
ये महसूस कराता
हम भी खो जाते उसके
शायरी में मुस्करा देते अकेले में…!!!
“ किसी की मुहब्बत
का अकेला वारिस होना
बड़े नसीब की बात है…!!
“ भले ही भीड़ कितनी हो मेरे पास
तुम्हारे बिना आज भी अकेले ही है…!!
“ वो मुझसे रोज़ कहती थी
मुझे चाँद ला कर दो,
मैं उसे एक अकेला
आईना दे कर छोड़ आया हूँ…!!
“ काफी अकेला हूं मै
लेकिन अकेला ही काफी हूं,
अगर धोखेबाज होता तो भीड़
होती वफादार हूँ
इसलिए अकेला हूँ….!!
2 line akelapan shayari in hindi
“ अकेले खुश हो तुम
तो उदास हम भी नही…!!!
“ तुम्हारे ख्यालों की भीड़ लगी है मुझमें,
मैं अकेला होकर भी अकेला नहीं होता…!!
“ अकेले जीना सीख लिया है अब,
क्या पता कब कौन साथ छोड़ दे…!!
“ नाज है मुझे तेरी नफरतों
का मै अकेला वारिस हूँ,
मोहब्बत तो तुम्हे
शायद किसी औऱ से है…!!
“ इस चार दिन की जिंदगी में
हम अकेले रह गए
मौत का इंतजार करते करते
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए…!!!
Akelapan quotes in hindi english
“ कल भी हम तेरे थे
आज भी हम तेरे है
बस फर्क इतना है,
पहले अपनापन था.
अब अकेलापन है…!!
“ इस चार दिन की जिंदगी में
हम अकेले रह गए
मौत का इंतजार करते करते
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए…!!
“ अकेले हो कर
तुम उदास होते हो,
कौन मनाता है
जो नाराज़ होते हो…!!
“ पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
हम अकेले थे अकेले रह जाते हैं…!!
“ कुछ भी तो नहीं अब गंवाने को,
आंसु पोंछो बेबात रोते हो…!!!
akelapan sad shayari in hindi
“ ये वक्त गुजर रहा है
तुम भी कुछ पल चुरा लो,
कब तक अकेले रहोगे मेरी
मानो किसी से तुम भी दिल लगा लो…!!
“ किसको दिखाएँ अपने दिल का दर्द,
चाहने वाले ही जख्म दे जाते हैं…!!
“ आज तन्हाइयो को इश्क़ है हमसे बेपनाह
कभी हम तन्हाई से दो पल की दोस्ती किया करते थे
खामोसी की परछाइया हैं जहा भी देखता हूँ मैं
कभी इन परछाईयो के मुस्कुराते चेहरे हुआ करते थे…!!
“ अकेली रात है मैं भी तन्हा हूं,
लेकिन खुश हूं वहीं मैं जहां हूं…!!
“ ये जिंदगी भी बड़ी बेदर्द है यारों अकेले,
कटती नहीं और वो हमसे पटती नहीं…!!
akelapan motivational quotes in hindi
“ एक तेरा ही तो ख्याल है
मेरे पास वरना कौन
अकेले में बैठ कर मुस्कुराता है…!!
“ अकेले खड़े मुस्कुराने लगे है,
उन्हें भी तो हम याद आने लगे है…!!
“ देखना अकेले में होगी
उनको हमारी कदर,
अभी तो बहुत लोग हैं
उनके पास दिल लगाने के लिए…!!
“ इरादा था जी लूँगा तुझ
से बिछड़ कर गुज़रता
नहीं इक दिसम्बर अकेले,
तुम अकेले क्या इश्क़ करोगे
आओ आधा-आधा कर लेते है…!!
“ शायरों का मशवरा है
मोहब्बत के मैदान में न उतरो,
इश्क नाजुक मिजाज है
बेहद अक्ल का बोझ सह नहीं सकता…!!
akelapan ki shayari in hindi
“ उनकी चाहत मे कुछ यूँ बंधे है
कि साथ भी नही अकेले भी नही…!!
“ शाम इस दहलीज पे
अकेले कब आती है,
तेरी यादें दबे पांव साथ चली आती हैं…!!
“ सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा है,
बस हम अकेले तेरी रूह के दीवाने है…!!
“ जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा
अहमियत देते है ना
एक समय ऐसा भी आता है
जब वही इंसान आपको अकेला
छोड़ कर चला जाता है…!!
“ होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं…!!
mera akelapan shayari in hindi
“ वो तुम्हारे नज़रिए से
अकेलापन हो सकता है
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है…!!
“ महफ़िल से दूर
मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए
हर मेला हो गया…!!
“ तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं…!!
“ तुम मेरे साथ हो ये
सच तो नहीं है लेकिन,
मैं अगर झूठ न बोलूँ
तो अकेला हो जाऊँ…!!
“ दुनिया के लिए नही
खुद के लिए जिया करो,
अकेले ही चाय बनाकर कर पियो…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को अकेलापन शायरी इन हिंदी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये अकेलापन स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो और साथ ही सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-