Alone Quotes In Hindi – तो कैसे है आप लोग दोस्तों अकेलापन येक ऐसी चीज़ है जो इंसान को बहुत दुःखी कर देती है और ऐसे में अगर कोई जिसे आप अपना सब कुछ मानते है अगर अचानक वो आपको इग्नोर करने लगे तो दिल टूट सा जाता है और जब हम इस दुःख से गुज़र रहे होते हैं तब हम अकेलापन महसूस करने लगते है यही वो दौर होता है जब हमें सबसे ज्यादा मजबूती दिखानी होती है इसलिए हम आपने इस पोस्ट में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन अलोन सैड शायरी लेकर आये है जिससे आपको अकेलेपन से छुटकारा पाने में मदद मिलेंगे

नोट :- सभी कोट्स की Free Images आपको Telegram पर मिल जायेगी
Alone Quotes In Hindi | अकेलापन स्टेटस इन हिंदी
” एक खराब कैसे करें थम लूँ,
वो तनहा मिला तो,
किसी का हाथ कैसे था लू,
वो तन्हा मिल गई तो क्या कहुंगा…!!!
“ दुआ में तुम्हारी खुशी मांगी थी,
रुलाने के लिए नही,
वो यादे तुम्हारे साथ बांटी थी,
भुलाने के लिए नही…!!!
” दिल तो घुमने की नियमितता की,
तरह फिर भी मैं इस समय कौन हूँ ,
दिल चाहता है की मैं बच्चन की तरह,
नाराज़ हो जाऊं फिर सोचता हूं कौन मनाएगा,
ऐसा होने का अनुभव संभव नहीं हो सकता है..!!!
“ मत कर मोहब्बत तेरे
बस की बात नहीं !!
जो दर्द मेरे पास है
उस दर्द की दवा तेरे पास नहीं…!!!
“ प्यार जितना ज्यादा होता है
उतना ज्यादा प्यार रुलाता भी हैं…!!
“ स्कूल का वो बस्ता मुझे
फिर से थमा दे माँ
ये जिंदगी का सफ़र मुझे
बहुत मुश्किल लगता हैं….!!!
“ गम ए यार वो आज
भी अकेले में रोती है
फिर कैसे कहूं वो चैन की नींद सोती है…!!!
“ बहुत करीब से देखा है
तुम्हे दूर जाते हुए….!!!
“ जितना हम लोगों को खास समझते हैं
उतना ही लोग हमे
बकवास समझने लगते हैं…!!!
“ तुमसे बिछड़ कर बस इतना
ही जाना मैंने तुम ही थी
दिल-ओ-दिमाग में किसी
और को नहीं पहचाना मैंने…!!
deep alone quotes in hindi
“ ये इश्क प्यार मोहब्बत
शौक अमीरों के हैं साहब
हम गरीब तो बस खेलने
के काम आते हिं इनके…!!!
“ कभी सोचा नहीं था वो
भी मुझे तनहा कर जाएगी
जो परेशान देख कर
अक्सर कहती थी मैं हूँ ना….!!!
“ ए मौत जरा पहले आना गरीब के घर
कफ़न का खर्च दवाओं
में निकल जाता हैं…..!!
“ अब प्यार न करें️ नही️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️,
मेरी दुश्मन की मृत्यु है
मेरी दैनिक मृत्यु की मृत्यु है,
ज्यादा आसक्त मत होना मेरे
दुश्मन कहते हैं मेरी उमर छोटे है,
मौत का डर तुम्हारा अकेलापन नहीं है….!!!
“ ये ठीक है ठीक ठीक ठीक ठीक,
खुद को किसी से मगर जुदा न करे,
ये ठीक है मरता नहीं कोई जुदाई में,
खुदा किसी को किसी से मगर जुदा ना करे….!!
“ प्यार में सब कुछ भूले बैठे हैं,
चिराग यादो के जले बैठे हैं,
हम तो मारेंगे उनकी ही बहो में,
ये मौत से तेज लगे बैठे हैं….!!
“ जगमगाते शहर की राणायों में क्या ना था,
ढूंढ़ने निकला था जिस्को बस वही चेहरा ना था,
हम वही तुम भी वही मौसम वही मंज़र वही,
फसले बरस जाएंगे इतने मैंने कभी सोचा ना था…!!!
“ ऐ जिंदगी एक बार तू नजर,
में आ तन्हा हूं मैं,
या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूं मैं,
दुनिया की महफिल मैं हूं भी या नहीं,
एक उमर से सोच मैं डूबा हूं मैं….!!!
“ वोश-ए-तन्हाई शब-ए-ग्राम,
वो हर तरफ़ से बेकसी का,
कटी है तो इतनी रात में,
तड़प कर सहर हुई….!!
“ ख़्वाब बोए द अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घटा है,
ख़्वाब बोये है और अनुभव काटा है,
इस प्यार में यह यारोन्ज़ घाटा है…!!
अलोन शायरी हिंदी
“ एक पुराना मौसम लौटता याद भारी पुरवाई भी,
ऐसा तो कम ही होता है वो भी हो तनहाई
भी एक ग्लोबल हाइट हाइट भी,
नियंत्रित होता है…..!!
“ मेरा और उस चाँद, का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा मैं हज़ारों में तन्हा,
मेरा और उसका मुकद्दर एक जैसा है,
वाट्सएप में तन्हा है और मैं तन्हा है….!!
“ मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं
की ये शख्स सब कुछ
हार गया फिर भी जिन्दा हैं….!!!
“ तकलीफ तो जिंदगी देती हैं
मौत को तो लोग युही
बदनाम करते हैं….!!
“ मैंने सुना था की मोहब्बत
तो सात जन्म तक साथ देती हैं
लेकिन हमे तो इस जन्म
में ही छोड़ कर चली गई….!!!
“ आज फिर ठण्डी रोटी खाई
माँ आज फिर तुम बहुत याद आई…!!!
“ फायदा सबसे गिरी
हुई चीज़ है
लोग उठाते ही रहते हैं…!!
“ हालात सिखाते है
बाते सूनना और सहना
वरना हर शक्स फितरत
से बादशाह ही होता है….!!
“ वो न ही मिलती तो अच्छा था
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई…!!
“ तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा
लाख कोशिशें की पर
बहुत मुश्किल था उसे भुलाना….!!
reality life alone quotes in hindi
“ वो मुझे भूल ही गया होगा
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता….!!
“ ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है
जो शख्स मेरा नहीं
फिर भी लगता मेरा है…!!
“ कभी किसी को इतना मत चाहो के
एक वक़्त ऐसा आये
तुम उसे भूल ही ना पाओ….!!
“ ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी
ना वो हमारा हो सका
ना प्यार दोबारा हो सका….!!
“ जब भी आंखें बंद होती है
कसम से तू ही मेरी
रूह के करीब होता है….!!
“ रूठना भी छोड़
दिया है अब मैंने
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा…!!!
“ ऐ दिल थोड़ी सी
हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है…!!
“ देख जिँदगी तू हमे
रुलाना छोड दे
अगर हम खफा हूऐ
तो तूझे छोड देँगे….!!!
“ गरीबी खुद के सिवा
औरो पे असरदार नहीं होती
शायद इसीलये भूखो की
कोई सरकार नहीं होती….!!!
“ इंसान सिर्फ एक कारण
से अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते हैं…!!
फीलिंग अलोन इन हिंदी
“ अभी जरा वक़्त हैं
उसको मुझे अजमाने दो
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे
बस मेरा वक़्त तो आने दो…!!
“ हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता,
चलती है मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है…!!
“ कुछ कह गए,कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए,
मै सही और तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए….!!
“ जब इंसान का बुरा वक़्त चलता है,
तो लोग उसको एक करके
छोड़ते जाते हैं और
उस इंसान से दूर हो जाते है….!!
“ ऐ शम्मा तुझपे ये रात भारी है जिस तरह,
हमने तमम उमर गुजरी है उस
तारा ठीक उसी तरह जैसे कि,
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजरे नहीं जाते…!!
“ जब से देखा है चांद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही,
जब से देखा गया हो तो,
ऐसा देखने के लिए….!!
“ मैं हूं दिल है तनहाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा
होता मैं हूं दिल है,
तन्हाई तुम भी अच्छा हो….!!
“ कहने लगी है अब तो मेरी तनहाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं,
मैं मान तो हूं तो मैं भी हूं, मैं प्यार हूं तो मैं हूं…!!
“ बहुत सोचा बहुत समझौता,
बहुत ही डर तक परखा,
की तन्हा हो के जी लेना,
मोहब्बत से तो बेहतर है यह बेहतर नहीं है,
जैसा कि तनहा हो के प्यार से बेहतर है….!!!
“ ऐहतियातन देखता चल अपने,
साये की तराफ इस तरह शायद,
तुझे एहसास ए तन्हाई ना हो,
सही गति से चलने की दिशा में,
इस तरह पूरी तरह से एहसास
हो ए तन्हाई नैट…!!!
live alone quotes in hindi
“ कर दिया न फिर से तन्हा
कसम तो ऐसे दी थी
जैसे तुम सिर्फ मेरे हो….!!!
“ दुनिया में वो शख्स ही सबसे
ज्यादा उदास रहता है !!
जो अपने से ज्यादा किसी
और की फिकर करता है
“ इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे !!
इश्क़ वो है जो तुझे
किसी और का ना होने दे
“ नहीं मिली यहाँ वफ़ा हर
किसी को मोहब्बत में !!
कोई सोता है रात भर
तो कोई रोता है रात भर
“ जिन्हें प्यार नहीं रुलाता
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है…!!
“ इश्क़ कभी झूठा नहीं होता
झूठे तो बस कसमे
और वादे होते है…!!
“ बरसो बाद भी तुझे याद
करू तो आँखे भर आती है
मेरी जान जाने कैसे तू
अपने दिन बिताता है…!!
“ मत करो उनसे बात जिन
पर किसी और का हक़ होता है
क्या पता आपके बात
करने से किसी को एतराज हो…!!
“ दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे….!!!
“ याद रखना भी हिम्मत का काम है
क्यूंकि भूल जाना तो
आजकल आम है…!!
सैड अलोन कोट्स
“ हमारे पास तो बस तेरी यादें है
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक
हो जिसके पास तू है…!!
“ दर्द की भी अपनी एक अदा है
ये तो सहने वालो पर ही फ़िदा है….!!!
“ जब किसी को आपके
रोने तक से फर्क ना पड़े
तो समझ जाना वो रिश्ता
मजबूरी में निभा रहा है…!!
“ किसी के जाने से ज़िन्दगी
नहीं रूकती सच है
लेकिन उसकी कमी
जरूर रहती है ज़िन्दगी में….!!!
“ बहुत कुछ पाने वाले
बहुत कुछ खोया करते हैं
इस दुनिया में हंसने
वाले सबसे ज़्यादा रोया करते हैं….!!!
“ कभी तो उसको भी ये एहसास होगा
की मैंने उससे चाहा
था सारी दुनिया छोड़ कर….!!!
“ जब भी मै सुकून के
बारे में सोचता हू
तो मुझे बस तेरी बाहों
का ही ख्याल आता है…!!
“ दूरियों का गम नहीं
अगर फासले दिल में न हो
नजदीकियां बेकार है
अगर जगह दिल में ना हो…!!
“ मज़ा तब है रिश्ते में जब तू भी उतना
ही डरे मुझे खोने से
जितना मैं डरता हूँ तुम्हे खोने से…!!!
“ सब कुछ चेहरे ही
बयां करे जरूरी नहीं
कुछ राज आंखें भी
छुपा लिया करती है…!!
sad alone quotes in hindi
“ कितना भी दुनिया के लिए हंस के जी ले हम,
रूला देता है फिर भी किसी की कमी कभी,
प्रकाश के लिए भी हंस के जी हम,
रुला कभी भी किसी की तरह-कभी नहीं….!!
“ कुदरत के इन हसीन नजरों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चांद सितारों का क्या करें,
कुदरत के इन हसीं नजारों का हम क्या,
आप के साथ में फोन करें…..!!!
“ कभी सोचा ना था तन्हायों का दर्द यूं होगा,
मेरे दुशमन ही मेरा हाल मुझसे पूछे हैं,
कीट न था तन्हा के रोग ऐसे होते हैं,
जैसे मेरे दुश्मन ऐसे होते हैं……!!!!
“ देख कर चेहरा पलटते हैं अब वो आया,
मौसम ए फुरकत उन्हीं में सूरत कोई
भाती नहीं, देख रहे हैं कभी भी कभी भी,
मौसम ए फ़ुरकत सूरत न हों…!!
“ तनहाई राही साथ ता जिंदगी मेरे,
शिक्षा नहीं के कोई साथ ना रहा,
तन्हाई के साथ ता जिंदगी मेरे,
शिकवा कि कोई साथ न हो…!!
“ उसके दिल में थोड़ी सी जग,
मागी थी मुसाफिरों की तरह
उसे तन्हायों का एक शहर,
मेरे नाम कर दिया उसके….!!
“ हजारो बात मिल कर एक राज बनता है,
सात सुरो के मिलने से साज बनता है,
आशिक के मरने पर कफन भी नहीं मिला,
और हसीनों के मार्ने पर ताज बंता है….!!!
“ खुदा करे की इस दिल,की आवाज में
इतना असर हो जाए,
जिस याद में तड़प रहे हैं,
हम इस्तेमाल खबर हो जाए….!!
“ उसकी आरज़ू अब खो गई है, खामोशियों
की आदत सी हो गई है न शिकवा रहा न
शिकायत किसी से बस एक मोहब्बत है,
जो इन तनहायों से हो गई है…!!
“ मत रहो दूर हम से इतना
की असफल पर अफसो हो जाए,
कल को शायद ऐसी मुलाकत हो हमारी,
के आप हम से लिपटकर
रोए और हम ,खामोश हो जाए…!!!
अकेलापन शायरी 2 line
“ अघोष में लेलो मुझे अकेला हूं ,
मैं बसा लो दिल की धड़कन में अकेला हूं,
मैं जो तुम नहीं जिंदगी में तो फिर कुछ नहीं,
समा जाओ मुझे में के अकेला हूं मैं…!!
“ मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम, तुम्हें रातें रुलायेंगी….!!
“ आज आसमान में तारे कम दिखे ,
बारिश में पत्ते नम दिखे,
जिनके नजरों में जगह नहीं थी हमारे लिए ,
खुदा की कसम आज आंखों में हम दिखे….!!!
“ कितना दर्द है दिल,
में लेकिन हमें अहसास नहीं है,
कोई था बहुत खास पर
वो मेरे पास नहीं है हमें उनके इश्क ने,
बरबाद कर दिया और वो कहते हैं,
की ये प्यार नहीं है…!!
“ दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदासी उससे कभी
बात भी होगी वो प्यार है,
ही इतना प्यारा जिंदगी
रही तो मुलकत भी होगी….!!
“ सोचे द की नज़र अंदाज करेंगे,
यूज़ उसी की तरह,
पर नहीं कर सके वो जुल्म,
जिस्का दर्द सिरफ हम जाते हैं….!!
“ हर शेख मुझे जिंदगी,
जीने का तारिका बताता है,
ऐसे कैसे समझौता है,
मेरा,मेरा वर्ना जीना तो मुझे भी आता है…..!!!
“ मेरी पलकों का अब नींद से कोई,
तालुक नहीं रहा मेरा कौन है,
ये सोचने में रात गुजर जाती है….!!
“ मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नहीं,
ये वो अदा है जिसमे हर कोई कामयाब नहीं
जिन्हे मिली मंजिल, उनगलियो पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई फैसला नहीं….!!
“ जिंदगी के ज़हर को यू पेशाब रहे हैं,
तेरे प्यार के बिना यू जिंदगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यू ही तन्हा जी रहे हैं….!!!
motivational alone quotes in hindi
“ ये दिल एक अरसे तक नवाब है,
सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हूं आज भी,
वर्ना ये दिल एक गधा तक नवाब रहा है….!!
“ इस नगर की तन्हाई भी,
ऐसा नहीं है जो जैसा है, वैसा नहीं है,
कितनी अजीब है शहर की तनहाई भी है,
हजारो लोग है, मगर कोई हम जैसा नहीं है….!!
“ मेरी तन्हाई से ऐसा नहीं है,
मैं आपसे प्यार करता हूँ,
मुझे मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हु मुझे खुद से मोहब्बत नहीं है…!!!
“ जब दुनिया में हम अकेले होते हैं,
जब हमारे साथ कोई नहीं
होता तब हम को पता चलता है,
की अकेलापन क्या होता है….!!
“ आपका प्यार दोस्त सभी
आपसे दूर हो जाते हैं,
तब आप बहुत ज्यादा अकेले हो जाते
हो इसलिए आज हम आपके लिए…!!!
“ कभी किसी को इतना चाहो नहीं,
एक बार हो जाए तो मत भूलाना,
बातचीत के लिए भी मैं आपसे,
संपर्क कर सकता हूं….!!
“ यह गलत है यह गलत है यह गलत है,
वो मुझे भूल गया होगा,
इतनी देर तक कोई नाराज़ नहीं रहा,
ये दिल आज भी ठहरने के लिए है,
जो मेरा हाल भी है….!!
“ मेरी तन्हाईयां कार्ति हैं जिने याद सदा,
उन को भी मेरी जरुरत हो जारूरी तो नहीं,
अपने तन्हाँ पर हमेशा अच्छा रहता है…!!!
“ बैटर मे जो फ़िल्टर किया गया था
वहां पर बैक्टीरिया की वजह से,
तेरी तराफ हमने जो वक्त बिटाया,
लाख कोशिशेन की पर प्रयोग
भुला पाना बहुत मुश्किल था….!!
“ जरुरत पड़ने पे लोग बिना
रिश्ते के रिश्ते बना लेते है
और जरूरत खत्म होने के बाद बने हुए
रिश्ते से भी मुंह मोड़ लेते हैं…!!!
अकेलापन शायरी हिंदी
“ मोहब्बत किसी से करनी हो
तो हद से मिलाकर करना
वरना किसी को बेपनाह चाहोगे
तो टूट कर बिखर जाओगे…!!!
“ जिंदगी में कुछ खास लोग होते हैं
जिनके साथ रहना अच्छा लगता है
लेकिन जब वह नहीं होते
तब अकेला महसूस होता है…!!
“ सोच सोच कर किसी दिन
हमारी जान निकल जाएगी
हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर
तो फिर चैन कहां पाएगी…!!
“ खुद दिल को उसके पत्थर बना
के उसके प्यार न करने पर रोता है
बड़ा तेज़ दर्द होता है सच में जब
ये दिल अपनों को खोता है….!!
“ कभी मतलब के लिए तो
कभी सिर्फ दिल्लगी के लिए
हर कोई मोहब्बत दुंड रहा है
यहा अपनी ज़िन्दगी के लिए…!!
“ एक हद तक दर्द सहने के
बाद इंसान खामोश हो जाता है
और फिर ना किसी से शिकायत करता है
ना किसी से कोई उम्मीद रखता है…!!!
“ संभावित रूप से प्रभावित नहीं होंगे,
भूखो की कोई, भी सरकार नहीं,
गैरी अपने शिवा औरों को नहीं मिलते,
शायद इसे भुखे के लाई सरकार नहीं होते…!!
“ जॉइनिंग डिवाइडर को मैज़बूर हो,
यादों देख रहे हैं,
ज़िंदगी देख तो रोना छोड़ दे,
हम नाराज़ हो तो तुझे छोड़ देंगे….!!!
“ मेरे हाल ही में भयानक भी शर्मीले हैं
ये खुश हो, गए फिर भी बीमार हैं,
मोहब्बत को भी शर्म आती है,
मेरे हालत देखने की,
इस शक ने सब कुछ खो
दिया फिर भी जिंदा है….!!!
“ स्कूल का वो बस्ता फिर से थमा दे,
माँ ये जीवन का सफ़र कठिन हैं,
मुझे वो स्कूल बेग फिर से दे दो मान मुझे
जिंदगी का ये सफर बहुत मुश्किल लगता है….!!!
best alone quotes in hindi
“ खराब होने के बाद यह निश्चित,
रूप से खराब हो जाएगा,
इंसान एक ही वजह से अकेला रह जाता है
जब अपानों के लोग गलत समाधान लगाते हैं….!!!
“ दर्द के लिए भी दर्द होता है,
दर्द के कारण दर्द होता है,अकेलेपन
का दर्द भी अजीब होता है दर्द
होता है लेकिन दर्द के आंसू
आंखों से नहीं निकलता….!!!
“ किसी हालत में बी तन्हा नहीं होने देती,
है यही एक खराबी मेरी तन्हाई की,
किसी भी प्रकार से ऐसा नहीं होता है….!!
“ आज एक और बरस बीट गया उसके बगैर,
जिस के होते हुए होते थे जमाने
मेरे, इस बार बैस बैटर,
जो बैटर को खराब कर देता है….!!
“ एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ,
कल धूप भी दीवार पर पूरी नहीं उतरी,
तेरे ना होने से पूरी तरह से पूरी तरह से,
दीवार पर पूरी तरह से उतरी हुई है…!!!
“ कुछ कर गुजरने की चाह में कहां कहां से गुजरे,
अकेले ही नजर आए हम जहां जहां से गुजरे,
कुछ और की जांच पड़ताल कर रहे हैं….!!
“ कितनी अजीब है इस शहर की तनहाई
भी हजारो लोग हैं मगर कोई उस
जैसा नहीं है इस शहर की,
तरह ही यह भी था…..!!!
“ ये भी शायद जिंदगी की एक अदा है दोस्तो,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो
गया ये भी पूरा होने वाला है….!!!
“ ये इश्क- प्रेम -मोहब्बत शौकियों के,
साहब, खेत में खड़े होते हैं,
ये इश्क-प्यार- मोहब्बत शौक अमेरो के है साहब,
हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हैं इनके…!!
“ मुझे इसलिए भी लोग
कमज़ोर समझते है
मेरे पास ताक़त नहीं
किसी का दिल तोड़ने की….!!
उदासी अकेलापन शायरी
“ आंखों में नींद नहीं है मेरे
क्योंकि मन में पछतावा है मेरे….!!!
“ मुझे अधूरी मोहब्बत
के किस्से पता है
क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं……!!!
“ हम उनसे मिलने की
उम्मीद में बैठे हैं
जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं….!!!
“ तन्हा रातें कुछ इस तरह
से डराने लगी मुझे
मैं आज अपने पैरों की
आहट से डर गया….!!!
“ अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !!
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं
“ दिल तो करता हैं की
रूठ जाऊँ कभी
बच्चों की तरह फिर
सोचता हूँ कि मनाएगा कौन..!!!
“ आज परछाई से पूछ ही
लिया क्यों चलते हो
मेरे साथ उसने भी हंसके
कहा और कौन है तेरे साथ…!!!
“ बहुत भीड हो गई है
लोगों के दिलों में
इसलिए आजकल हम
अकेले ही रहते हैं…!!!
“ पास आकर सब दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं….!!!
“ जयादा लगाव ना रख मुझ
से, मेरे दुश्मन कहते है !!
मेरी उम्र छोटी है डर मौत
का नहीं तेरे अकेलेपन का है….!!!
alone attitude quotes in hindi
“ जिन्हें पता होता हैं कि
अकेलापन क्या होता हैं
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं…!!
“ मुझको मेरे अकेलेपन
से अब शिकायत नहीं है
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है…!!
“ अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं
हमसफ़र कोई नहीं….!!
“ दुनिया आज भी मेरी दीवानी है
और एक हम है
कि उनके इंतज़ार में तन्हा बैठे रहते है…!!
“ अकेला छोड़ ही रही हो
तो पहले इसकी वजह तो बता दो…!!
“ अकेला होने का सबसे
बड़ा फायदा ये है
कि आपको कोई चोट नहीं पहुंचा सकता….!!
“ इंसान सिर्फ एक कारण
से अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही
उसे गलत समझने लगते हैं….!!
“ हजारों महफिलें हैं
और लाखों मेले हैं
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं …!!
“ नाराज क्यों होते हो चले
जायेंगे तेरी महफ़िल से
मुझे मेरे दिल के टुकडें तो उठाने दो….!!
“ जो प्यार सच में होता है
न वो लाइफ में एक ही बार होता है…!!!
अकेलापन शायरी
“ मोहब्बत कभी खत्म
नहीं होती सिर्फ बढती है
या तो सुकून बन कर या दर्द बन कर….!!!
“ उसने कहा तुम सबसे अलग हो
सच कहा और कर दिया
मुझे सबसे अलग…!!
“ प्यार करो तो सच्चा
वरना अकेले ही अच्छा…!!
“ जहां मतलब से बात हो
वहां मेरी बनती नहीं
जैसे टूटकर चूड़ियां फिर खनकती नहीं…!!
“ प्यार उससे नहीं होता
जिसके साथ रहा जाए
प्यार तो उससे होता है
जिसके बिना ना रहा जाए…!!
“ ये जो रात को जागते है
ना ये जानते है
किसी को खोने का दर्द…!!!!
“ तुमने समझा ही नहीं
कभी और न समझना चाहा
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा…!!!
“ मुझे अब अपने अकेलेपन, की शिकायत नहीं है,
मैं एक पत्थर हूं मुझे खुद से भी प्यार नहीं
है अजब पहेलियों में सफ़र सफ़र,
लिखा हुआ हमसफ़र कोई नहीं ,
हाथों की लेकर में अजीब देखें पहलियां हैं
बस, सफर लिखा है सफर कोई नहीं…!!!
“ जिंदगी में अकेलापन सहना अपने,
आप में बहुत हिम्मत की बात है,
जिस इंसान ने अकेलापन,
झेला होता है वो अंदर से
बहुत मजबूत होता है…!!
“ हर पल मुझे याद आता है,
तेरे साथ गुजारा,
और जब भी आता है,
तो आंसू बन जाता है…!!
alone sad status
“ जिस किनारे से कस्ती की शुरुआत हुई,
एक अरसे के बाद भी उसी,
किनारे पर कोई हलचल नही हुई….!!
“ तेरी यादो के बवंडर में हर,
रोज खुद को खो दिया करते है,
एक कतरा सुकून के लिए,
अक्सर हम टूट कर रो दिया करते है…!!!
“ एक चाहत होती है,
जनाब अपने के साथ जीने की,
वर्ना पता तो हमें भी है,
की ऊपर अकेले ही जाना है…!!
“ मेरी पलकों का अब नींद से,
कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में
रात गुज़र जाती है…!!
“ अगर मौसम की ज़िद है,
तो आप पहले चलो, कोई कस्क आए है
तुम अकेले चलो, अगर जीतने की ज़िद है,
तो तुम फले चलो कोई साथ आये न आये,
लज़्मी है की तुम अकेले चलो…!!
“ चला जाउंगा जैसा अच्छा,
को तन्हा छो कर,
मैं अपने आपको रातों,
में उठा कर देखता हूं…!!
“ जब याद तुम्हारी आती है,
दिल ख़ून के आंसू रोता है,
ये दर्द देनेवाला क्या जाने
दिल का दर्द कैसा होता है…!!!
“ हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल का दर्द सुनाए तो सुना किस्को,
जो दिल के करीब हैं वो अंजान बहुत हैं…!!
“ आज कुछ काम है तेरे बगैर,
ना रंग ना रोशनी है तेरे बगैर,
बस धड़कन मेरी थामी है तेरे बगैर..!!!
“ सोच रहा हू कुछ लिखू,
लेकिन क्या पैगाम लिखू,
तुझ बिन कटी दिन लिखू,
या साथ गुजरी रात लिखू..!!
alone sad status in hindi
“ अक्सर ये ज़माना एक
अकेले लोगों के पीछे ही भागता है…!!
“ कभी कभी अकेला होना भी
अच्छा होता है
किसी को खोने का डर नहीं होता …!!
“ फिर कुछ ऐसे भी मुझे
आज़माया गया
पंख काटे गए
आसमान में उड़ाया गया…!!
“ कितना अकेला हूँ किससे कहुँ
ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं…!!
“ सबने समय-समय
पर परखा था मुझे
पर काश किसी ने समझा होता…!!
“ बारिश का था मौसम
और शमा भी थी हसीन
मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन…!!!
” सब ने हौसला दिया और चले गए
एक मेरा गम था
जो मेरा साथ ही नहीं छोड़ता…!!!
“ जो तन्हा होता है
वही सबसे अच्छा
कलाकार बनता है…!!
“ जो मंजिल को जाए वो डगर चाहिए,
तनहाई का बोझ अब और उठा नहीं,
अब हमको भी एक हमसफर चाहिए…!!
“ तेरे प्यार की हिफ़ाज़त कुछ इस्
तरहा से की हमने,
जब कभी किसी ने प्यार से देखा,
तो नज़र झुका ली हम…!!
loneliness quotes in hindi
“ मैं एक खिलाड़ी हूं,
और वो उस बच्चे की तरह है,
जिससे मुझसे प्यार तो है,
लेकिन सिर्फ खेलने की हद तक…!!
“ दिल का हाल बताता नहीं आता,
ऐसे किसी को तड़पना नहीं आता,
सुन्ना तो चाहते हैं,
हम उनकी आवाज को पर हमें,
कोई बात करने का बहाना नहीं आता…!!
“ सोचे द की नज़र अंदाज़ करेंगे,
किसी की तरह का इस्तेमाल करेंगे
पर नहीं कर खातिर वो ज़ुल्म
जिस्का दर्द सिर्फ हम जानते हैं…!!
“ बिछड़ के भी वो रोज़े,
मिला है मुझे ख्वाबो में,
आगर ये नींद न होती तो,
कब के मर गए होते हैं…!!
“ जो मंज़िल को जाये वो डगर चाहिए,
चलते-चलते अकेले अब थक गए हम,
तन्हाई का बोझ अब और उठता नहीं,
अब हमको भी एक हमसफ़र चाहिए…!!
“ जो अपने साथ होते है
वही अपने आप को बदल पाते है…!!
“ इतना शोर है इस शहर
में कितने लोग हैं
यहाँ पर उस जैसा कोई नही…!!
“ सब कहते हैं मैं हूँ
ना जब आज़माने
की बारी आई सब पराए हो गए…!!
“ मुझे हर बार रुला कर जाती
है ए ज़िंदगी शायद
तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है
चुप कराने वाला…!!
“ ये सजा भी बड़ी बेरहम है
मुझे तन्हा देखकर
भी नहीं पिघलती…!!
feeling alone quotes in hindi
“ अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू ,
अकेले ही, पीना होता है…!!!
“ आज कुछ अजनबी सा,
अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल
क्यो अकेला सा लगता है…!!
“ अकेलापन वाला इंसान अपने
अंदर बहुत दर्द को छुपाकर रखता है
ऐसे इंसान कभी भी अपनी बाते,
लोगो से शेयर नही करते है,
और अपने दर्द को चुपचाप
अपने अंदर दबा देते है…!!
“ खफा नहीं किसी से बस्
अब अंदाज़ बदल लिया है
कुछ लोग जो अब तुक खास थे
उन्हें आम कर दिया है…!!
“ अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए
दोरत सभझो या ढूश्मन पर निभाने
वाला कोई खास चाहिए…!!!
“ सुकून अपना बेचकर
मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है
बुराइयों को अपना बनाने में
अपनों को ही गवाया है…!!
“ जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो.
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो…!!!
“ खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने…!!
“ किसी को कितना भी
अपना क्यों ना मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं…!!
“ कहते हैं कि पत्थर दिल
रोया नहीं करते
तो फिर पहाड़ों से ही
झरने क्यों बहा करते हैं…!!
alone struggle quotes in hindi
“ सुना है काफी पढ़
लिख गए हो तुम
कभी वह भी पढ़ो
जो हम कह नहीं पाते…!!!
“ आखिर क्यों रिश्तों की
गलियाँ इतनी तंग है
शुरुआत कौन करें यही
सोचकर बात बंद है…!!
“ अपनों के होते हुए भी
कभी-कभी हमें
अकेला महसूस होता है…!!
“ अकेले रहना ही अच्छा होता है
अगर कोई हमारे
साथ खुश नहीं है तो…!!!
“ कभी-कभी बहुत मुश्किल
होता है अकेले रहना
और कभी-कभी अच्छा
होता है अकेले रहना…!!
“ खुशी में तो आप अपनों
के साथ हंस सकते हैं
पर दुख में तो अकेले ही रोना पड़ता है…!!
“ जिन लोगों को आपकी
परवाह नहीं होती
उन लोगों के साथ रहने से
अच्छा है अकेले रहना…!!
“ अकेले में खुश रहना सीख लो
क्या पता जो खुसी आज है
तुम्हारे साथ कल ना हो…!!
“ बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सुकून देता है अकेलापन….!!
“ हम तो आज भी अकेले नहीं रहते
हमारे अकेलेपन ने
हमें अपना बना लिया है…!!
alone life quotes in hindi
“ अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं
कुछ यूँ सहारा दिया है
तेरी यादो ने मुझे…!!
“ आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने
क्यों चलते हो साथ मेरे
साफ़ कह दिया उसने हंसके
और कोई है साथ तेरे…!!
“ सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ
दुख में कोई साथ नहीं रोता है
जब होती है किसी अपने की जरूरत
उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है…!!
“ जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर
और चैन की नींद सोएंगे
आज मेरी मौजूदगी खटकती है
जिनको कल मेरे लिए वह भी रोएंगे…!!!
“ आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते
हमारी तो रूह में बस गए हो
तभी तो आपसे मिलने की फरियाद नहीं करते…!!!
“ हर कोई पाने की जिद में है
शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में है
जिसकी चाहत है मुझे इतनी
वह मुझे भूल जाने की जिद में है…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को अलोन शायरी इन हिंदी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये जिंदगी में अकेलापन शायरी पसंद आई हो तो आप Whatsapp, Facebook, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो जिससे आपका अकेलापन थोड़ा काम हो सके धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-