Angry Love Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तो क्रोध एक व्यवहारिक, संज्ञानात्मक और शारीरिक रूप से प्रमुख भावना बन जाता है दोस्तो अगर आप लोग गुस्से पर कुछ बेहतरीन कोट्स या शायरियां गूगल पे ढूंढ रहे है तो आज हम आप सब लोगो के लिए लेके आये है कुछ बेहतरीन anger hindi quotes ये कोट्स आपके दिल को छू जायेंगे और आप इन्हें अपने WhatsApp, Instagram, Facebook पर स्टेटस के रूप में शेयर कर सकते हो

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Angry Love Quotes In Hindi | नाराज गुस्सा शायरी
“ ऐसा नहीं है कि मुझे गुस्सा नहीं आता,
लेकिन प्यार तुमसे उस हद तक है
कि प्यार से ज़्यादा मुझे तुम
पर कुछ और नहीं आता..!!
“ थोड़ी गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
लेकिन जैसी भी हो मेरी जान हो तुम..!!
“ बहुत गुस्सा आता है
उस वक़्त जब पता चलता है कि,
हम जिसे बीवी बनाने की सोच रहें हैं
वो हमें पागल बना रही है..!!
“ जब आँसू गिरने बंद हो जाए,
तब तकलीफ गुस्सा बनकर बाहर आती है..!!
“ यदि सामने वाला गुस्से में है
तो आप चुप रहिये,
थोड़ी देर में वो खुद चुप हो जाएगा..!!
“ बेवजह इंसान गुस्सा तब होता है,
जब उसके पास समस्या का हल नही होता है..!!
“ अगर आपको गुस्सा दूसरों की
कमियों के ऊपर आ रहा है
तो कमी दूसरों में नही कमी आप में है..!!
“ क़ामयाबी की बात वही इंसान करता है,
जो क्रोध की लगाम अपने हाथ में रखता है..!!
“ मुझे मालूम था कि लोग बदल जाते हैं,
लेकिन मैंने तुम्हें कभी उन
लोगों में गिना ही नहीं था..!!
“ किसी पर तब तक
भरोसा नही करना चाहिए,
जब तक आप उसे
गुस्से की हालत में न देख लो..!!
“ तुम सिर्फ मुस्कुराती हुई ही नहीं,
मुझे गुस्से में भी बेहद अच्छी लगती हो..!!
“ गुस्सा आना मर्द होने की निशानी है,
लेकिन उस गुस्से को पी जाना ये
महानता की निशानी है..!!
love quotes for angry gf in hindi
“ जो आपकी फ़िक्र दिल से करता है,
उसको पूरा हक़ है
आप पर गुस्सा होने का..!!
“ गुस्सा एक ऐसी चीज़ है
जो आँखों को बंद कर देता है,
और मुँह को खोल देता है..!
“ अगर गुस्सा ही हो तो
कोई सज़ा दो मुझको,
यूँ बीच राह में मेरा साथ
छोड़कर मेरी जान ना लो..!!
“ गुस्सा आने पर चिल्लाने के
लिए ताक़त नहीं चाहिए,
मगर गुस्सा आने पर चुप रहने के लिए
बहुत ताक़त चाहिए..!!
“ प्यार है तुमसे इसलिए फ़िक्र है
तुम्हारी, नफ़रत होती तो
तुम्हारा नाम भी ना लेता..!!
“ क्रोध में बोला गया एक कठोर शब्द
इतना ज़हरीला बन सकता है,
कि आपकी हज़ार अच्छी बातों को भी एक
मिनट में नष्ट कर सकता है..!!
“ जिस तरह माचिस किसी दूसरी चीज़ को
जलाने से पहले खुद को जलाती है, इसी तरह
गुस्सा पहले आपको बर्बाद करता है फिर दूसरे को..!!
“ आप को किसी भी बात पर क्रोध आ सकता है
पर, उसे पुनः न दोहराने का निश्चय करते रहें,
धीरे धीरे आप क्रोध के जोखिमों से मुक्त हो जाओगे..!
“ यदि आप सही हैं तो,
आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं
और यदि आप गलत है तो,
आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं..!!
love quotes for angry wife in hindi
“ क्रोध में हो तो जवाब ना दो,
बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों
और दुखी मन हो तो कोई फैसला ना लो..!!
“ गुस्से में बोले गए शब्द दोबारा वापिस नहीं आते,
जब ये एक बार मुँह से निकल गये
तब ये सब कुछ ख़त्म कर देते हैं..!!
“ गुस्सा बहुत ही चतुर होता है,
हमेशा कमज़ोर पर ही निकलता है..!!
“ क्रोध यानी खुद अपने घर को आग लगाना,
खुद के घर में घास भरी हो
और दियासलाई जलाए,
उसका नाम क्रोध..!!
“ क्रोध से धनि व्यक्ति घृणा और
निर्धन तिरस्कार का पात्र होता है..!!
“ क्रोध मस्तिष्क के दीपक को बुझा देता है,
अतः हमें सदैव शांत व स्थिरचित्त रहना चाहिए..!!
“ छोटी छोटी बातों पर वहीं
लोग हम पर गुस्सा करते हैं,
जिन्हें हमारी फ़िक्र हमसे ज़्यादा होती है..!!
“ जिस आदमी ने कभी किसी
औरत को क्रोधित नहीं किया ,
वह अपने जीवन में असफल है..!!
“ क्रोध करना मुर्खता की निशानी हैं,
और यह एक ऐसी निशानी है
जिसमें मनुष्य को पछतावे के सिवा
कुछ नहीं मिलता..!!
“ यदि आप छोटी छोटी बात
पर गुस्सा हो जाते हो,
तो आप जीवन में कामयाब होने का
ख़्वाब देखना छोड़ दे,
क्योंकि क्रोधित व्यक्ति कभी जीवन
में सफल नही हो सकता..!!
“ जिस व्यक्ति को बहुत अधिक क्रोध आता
हो उस व्यक्ति का कोई मित्र नहीं हो सकता..!!
feeling love hindi quotes
“ बहुत गुस्सा आता है उस वक़्त,
जब कोई आपसे झूठ बोले
और आपको सच पता हो..!!
“ क्रोध एक तेज़ तलवार की धार की तरह है
यो हमारा सब कुछ नष्ट कर सकता है..!!
“ कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी
ज़्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है
जिसे हम कभी खोना नही चाहते..!!
“ क्रोध में इंसान अपने मन
की बात नहीं कहता बल्कि दूसरों
का दिल दुखाने के लिए बोलता है..!!
“ वैसे तो बहुत ही अच्छा हूँ मैं,
लेकिन सिर्फ गुस्सा ना आने तक..!!
“ कह देना उनको कि
अब हमें उनका इंतेज़ार नही है,
और सुनो ये भी कह देना
कि गुस्से में कहा था..!!
“ क्रोध आपको छोटा बनाता है,
जबकि क्षमा हमेशा आपको आगे
बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी..!!
“ इतना भी इग्नोर ना किया करो मुझे,
मेरा दिल बच्चों जैसा है
मुझे गुस्सा और रोना एक दम आ जाता है..!!
“ कोई आपको क्रोध दिलाने में सफल में हो जाए,
तो मान लीजिये आप उसके हाथों की कठपुतली हो..!!
“ जिस दिन तुम्हरा सबसे करीबी तुम पर
गुस्सा करना छोड़ दे,
उस दिन समझ लेना तुम
उस इंसान को खो चूके हो..!!
“ क्रोध के कारण की तुलना में उसके
परिणाम कितने गंभीर होते हैं
ये अगर आपको मालूम हो जाए तो
आप कभी क्रोधित ना हों..!!
“ क्रोध छोटी सी उलझन को भी बड़ा कर देता है,
दूसरी ओर शांति द्वारा बड़ी उलझन को भी
आसानी से सुलझाया जा सकता है..!!
angry day quotes
“ जो व्यक्ति अपने गुस्से को काबू में नही सकता,
ऐसा व्यक्ति हमेशा तनाव से घिरा रहता है..!!
“ मैंने टाइमपास नहीं इश्क़ किया है
तुमसे, गुस्सा हो सकता हूँ
पर कभी छोड़ नहीं सकता..!!
“ क्रोध कभी भी समस्याओं को खत्म नही करता,
बल्कि नई समस्याओं का जन्मदाता है..!!
“ गुस्सा इस बात का है तुम पर,
तुमने मुझे उस वक़्त याद किया
जब तुम्हें किसी ने याद ना किया..!!
“ जवाब देना हमें भी आता है,
बस कीचड़ में पत्थर फेंकने की आदत नही है..!!
“ क्रोध इन्सान के पतन का रास्ता है,
और क्रोधित मनुष्य इसे
खुद अपने लिए चुनता है..!!
“ एक बात जान लो तुमसे जो मोहब्बत थी न,
अब वो नफ़रत में बदल गयी है..!!
“ क्रोध हमारा दुश्मन है
यह हमारे जीवन को मिटाने में समर्थ है,
क्रोध हमारा ऐसा दुश्मन है
जो हमें बिल्कुल एक दोस्त
की तरह प्रतीत होता है..!!
“ जब इंसान जिद्द करने लगता है,
उस समय क्रोध जन्म लेता है..!!
“ क्रोध एक ऐसी स्थिति है
जिसमें जीभ मन से भी ज़्यादा
तेज़ी से काम करती है..!!
“ जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है,
वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है..!!
emotional quotes in hindi and english
“ क्रोध वह तेज़ाब है
जो किसी भी चीज़ जिस पर
वह डाला जाये से ज्यादा उस पात्र को
अधिक हानि पहुंचा सकता है,
जिसमे वह रखा है..!!
“ मूर्ख मनुष्य क्रोध को ज़ोर-शोर से प्रकट करता है,
किन्तु बुद्धिमान शांति से उसे वश में करता है..!!
“ जो मनुष्य क्रोधी पर क्रोध नहीं
करता और क्षमा करता है,
वह अपनी और क्रोध करने वाले की
महासंकट से रक्षा करता है..!!
“ क्रोध करने का मतलब है,
दूसरों की गलतियों कि सज़ा स्वयं को देना..!!
“ अगर आप हमेशा गुस्सा
और शिकायत करते हैं तो,
लोगों के पास आपके लिए
समय नही होगा..!!
“ जब भी क्रोध आए तो सबसे
पहले उसके परिणाम पर विचार करो..!!
“ क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये,
तो वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ
उससे कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है..!!
“ जिस तरह घी आग को भड़काता है,
उसी तरह गुस्सा गुस्से को भड़काता है,
यदि सामने वाला गुस्से में है,
तो आप शांत रहिए..!!
“ क्रोध में हो तो बोलने से पहले दस तक गिनो,
अगर ज़्यादा क्रोध में तो सौ तक गिनो..!!
“ क्रोध उस तूफान की तरह है,
जो आपके ज्ञान और समझदारी के
दीपक को बुझा देता हैं..!!
“ हर बार जब आप क्रोधित होते हैं,
तब आप अपनी ही प्रणाली में ज़हर घोलते हैं..!!
“ हो सकता है
तुम अपने क्रोध के लिए दंड न पाओ,
लेकिन तुम अपने क्रोध के द्वारा
दंड ज़रूर पाओगे..!!
emotional quotes in hindi about life
“ कभी कभी ये सोचकर बहुत गुस्सा आता है,
ज़िन्दगी तो मेरी थी और इसे मैंने किसी
बेवफ़ा की चाहत में बर्बाद कर दी..!!
“ जो इंसान गुस्से में छोड़कर जाए
वो वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़ कर जाने वाला
कभी वापस नही आता..!!
“ तुम्हीं से शुरू है
और तुम पर ही खत्म,
मेरा गुस्सा भी और बेपनाह प्यार भी..!!
“ क्रोध हो या आंधी जब
दोनों शांत हो जाते हैं,
तभी मालूम होता है
कि नुकसान कितना हुआ..!!
“ जिस व्यक्ति को क्रोध अधिक आता हो,
ऐसे व्यक्ति के दिल में प्यार के
लिए कोई जगह नही होती..!!
“ किसी के गुस्से को उसकी नफरत ना समझो,
जो आपसे सच्चा प्यार करता है
वही आप पर गुस्सा करता है..!!
“ वो व्यक्ति बहुत बहादुर है,
जो अपने क्रोध को काबू में कर लेता है..!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को गुस्से वाले स्टेटस इन हिंदी पसंद आये होंगे दोस्तों अगर आपको ये angry attitude status पसंद आये है तो आप आप इस कोट्स को आपने सभी दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो और बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-