Apni Tareef Khud Karna Quotes – नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद है ठीक ही होंगे दोस्तों क्या आप तारीफ पर कुछ बेहतरीन कोट्स ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम आपने इस आर्टिकल आप सब के लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन best tareef shayari in hindi जिन्हे आप व्हाट्सअप फेसबुक इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगा सकते है उम्मीद करते है आपको ये कोट्स पसंद आएंगे

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Apni Tareef Khud Karna Quotes | तारीफ शायरी इन हिंदी
“ ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की
खबर मेरी आँखों से तो पूछ कर
देख कितनी हसीन है तू….!!
“ इक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद जैसा और इक ज़िद
हमारी उस चाँद को पाने की….!!
“ फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू
संगमरमर की मूरत है तेरे हुस्न
की क्या तारीफ़ करूँ,
तू इतनी खूबसूरत है….!!
“ नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर ऑंखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाए उनकी आँखों से आंखे,
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है…!!!
“ लगता है कि खुदा ने तुम्हें बड़ी
खूबसूरती से बनाया है, फूल,
खुशबू, झील ये चांद इन सब
का अक्स तुझमें समाया है…!!!
“ कितना हसीन चाँद सा चेहरा हैं,
उसपे सबाब का रंग गहरा हैं,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी चाँद पर तारों का पहरा हैं…!!
“ मुझे देख कर तेरा मुस्कुरा देना,मुझे कई
सारे सपने दिखा जाता है,
तेरे संग ज़िन्दगी
गुजारूं,मेरी हर धड़कन कह जाती है….!!
“ निगाह उठे तो सुबह हो,झुके तो
शाम हो जाएँ,एक बार मुस्कुरा भर
दो तो कत्ले-आम हो जाएँ….!!
best tareef shayari in hindi
“ मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी,गजलों
में आके घुल गई, मेरी शायरी की
किताब तू,कभी खो गई,कभी मिल गई….!!
“ ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे
हुस्न की खबर,कभी मेरी आँखों
से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम…!!
“ दिल की नही जान की जरूरत हो तुम
जमी की नही आसमा की इनायत हो तुम
ओर अब हम क्या आपकी तारीफ करे
हुस्न की नही कयामत की मूर्त हो तुम…..!!!
“ अब कैसे उठेगी आँख हमारी किसी
और की तरफ उसके हुस्न की एक
झलक हमें पाबन्द बना गयी….!!
“ एक तुम ही तो हो जिससे सब कुछ
कहने का दिल करता हैं.वरना हम
आँसू भी पलकें बंद करके बहाते है….!!
“ यह मुस्कुराती हुई आँखें जिनमें
रक्स करती है बहार,शफक की,
गुल की,बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए…!!
“ अंधेरों में खोकर भी अपनाया हैं तुझे,
कुछ अज़ीब सी मोहब्ब़त हैं मेरी
जिसमें बेशुमार से भी ज्यादा
इश्क़ फ़रमाया हैं तुझे….!!
“ गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह मे.
हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे.
खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को.
देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को….!!
“ सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता….!!
“ कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,कि
परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,अल्फ़ाज़
फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं…!!
“ इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत
आंखों में, जहां देखे तू एक नजर वहां
खुशबू बिखर जाएँ…!!
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
“ देख कर तुमको यकीं होता है,
कोई इतना भी हसीन होता है,
देख पाते है कहा हम तुमको,
दिल कही होश कही होता हैं…!!
“ तुम्हारी खूबसूरती की दिन रात मैं
तारीफ करता हूं, तुम्हारी तस्वीर
लेकर यूं ही दिन रात देखा करता हूं…!!
“ दिल को टुटते देखा हैं मैने
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको
उसे भी रुठता देखा हैं मैने….!!
“ मुस्क़ुरते हैं तो बिजलिया गिरा देती हैं,
बात करते हैं तो दीवाना बना देती हैं,
हुस्न वालो की नज़र काम नहीं क़यामत से,
आग पानी में वो नज़रों से लगा देती हैं..!!!.
“ तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,तुझे ज़िन्दगी
में बसाने को जी चाहता है….!!!
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी,
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी,
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए,
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी…!!
“ असली खूबसूरती किसी की तारीफ की
मोहताज नहीं होती,उसके लिये तो बस
आंखों की वाह वाही ही काफी होती है…!!
“ मेरा हर पल आज खूबसूरत हैं,
दिल में जो सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा हमें तेरी जरुरत है…!!
“ खूबसूरत हैं आपकी आंखे और
इनमें हया है,बस इन्हीं की जादूगरी
से तो मेरा दिल गया है…!!!
रोमांटिक तारीफ शायरी
“ मत मुस्कुराओ इतना,कि फूलों को
खबर लग जाए,कि करे वो तुम्हारी
तारीफऔर तुम्हें नजर लग जाएँ….!!!
“ मैं इतनी अच्छी भी नहीं जितनी तुम
तारीफ कर जाते हो, कही किसी और
के हिस्से की तारीफ चुरा के तो नहीं लाते हो…..!!!
“ तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,तुम तो
खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!
“ एक हुस्न की परी को मैं अपना दिल दे बैठा
अपनी ज़िन्दगी को एक मकसद दे बैठा
पता नहीं वो मुझे चाहती है या नहीं
बस यही ख्याल मुझे भी ले बैठा….!!
“ फूलों से खूबसूरत कोई नहीं सागर से गहर
कोई नहीं अब आपकी क्या तारीफ करू
खूबसूरती में आप जैसा जैसा कोई नहीं….!!!
“ किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत
लिखते हो यार,मैंने कहा खुबसूरत मैं
नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा करते है…!!!
“ आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है…!!!
“ कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा…!!
“ तेरा मुस्कुरा देना जैसे पतझड़ मे
बहार हो जाये, जो तुझे देख ले वो
तेरे हुस्न मे ही खो जाये…!!
“ खूबसूरती से धोखा ना खाइए
जनाब,तलवार कितनी ख़ूबसूरत
क्यों ना हो मांगती तो खून ही है…!!
“ ममता की तारीफ न पूछिए साहब,
वक्त आने पर चिड़िया सांप से लड़ जाती है…!!!
“ निगाह उठे तो सुबह हो,झुके
तो शाम हो जाएँ,एक बार मुस्कुरा
भर दो तो कत्ले-आम हो जाएँ….!!
“ वो अपने चहरे में सौ आफताब रखते हैं,
इसलियें तो वो रूह पर भी नकाब रखते हैं,
वो पास बैठे हो तो आती हैं प्यार की खुशबू,
वो तो अपने होठो पर खिलते गुलाब रखते हैं…!!
तारीफ शायरी 2 लाइन
“ नजर से जमाने की खुद को बचानाट
किसी और से देखो दिल ना लगाना,
के मेरी अमानत हो तुम,
बहुत खूबसूरत हो तुम….!!!
“ तुमको देखा तो मुझे मोहब्बत समझ में आयी,
वरना औरों से ही तुम्हारी तारीफ सुना करते थे…!!
“ डरता हूँ कहीं लग न जाए तेरे हुस्न
को मेरी नज़र इस लिए अभी तक
तुझे गौर से देखा ही नहीं…!!!
“ इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा,
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं…!!
“ मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने
की,शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से
है, क्या जरूरत थी तुम्हें इतना
खूबसूरत बनाने की।..!!!
“ वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
आज उन्हें एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूँ…!!
“ खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं जिनसे
कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है….!!
“ आसमां में एक अजीब खलबली मची हुई है,
लोग पूछ रहे हैं की ये ज़मीं पे कौन घूम रहा है,
एक चाँद सा खूबसूरत चेहरा लिए हुए…!!
“ हसीन तो और भी है इस जहाँ में मौला
पर जब उसने अपना घुँगट खोला
तो चाँद भी मुझसे शर्मा के बोला
ये रात की चाँदनी है या दिन का शोला….!!
tareef shayari in two lines
“ अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में मेरे हमदम,
अलफ़ाज़ कम पड़ जाते है तेरी मासूमियत देखकर…!!
“ कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है,
कैसे कहे के हम आप पे मरते है,यह
तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है,के हम
आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है….!!
“ तुम्हारे गालों पर एक तिल का पहरा भी जरूरी है,
डर है की इस चहरे को किसी की नज़र न लग जाए…!!
“ यह दुनिया एक लम्हे में तुम्हे बर्बाद
कर देगी, मोहब्बत मिल भी जाये तो
उसे मशहूर मत करना…!!
“ इज़्ज़त और तारीफ़ मांगी नहीं जाती,
इसे ईमानदारी से कमाना पड़ता है….!!
“ तुझे देख जी ही नहीं भरता है, तू जब
चलती है सड़कों पर ऐसा लगता है
चाँद ज़मीन पर उतरता है…!!
“ ख्वाहिश ये नहीं की मेरी तारीफ हर कोई करे,
बस कोशिश ये है की मुझे कोई बुरा न कहे…!!
“ हर बार हम पर इल्जाम लगा देते
हो मुहब्बत का,कभी खुद से भी
पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो….!!
“ हाय ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़, ये हुस्न,
कहीं तू मेरी शायरी का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं….!!
“ तारीफ करूँ क्या तेरी, कुछ अल्फ़ाज
ही ना मिले, जब से देखा है तुझको
दिल में अरमान है जगे….!!!
khubsurti ki tareef shayari 2 line
“ देख कर खूबसूरती आपकी चांद
भी शर्मा रहा है,तू कितनी खूबसूरत
है यही फरमा रहा है…!!
“ मेरी आँखों को जब उनका दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार हो जाता है….!!
“ सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ
करु, फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने
वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए…!!
“ तुम्हें अपनी पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
अब तो तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की जीती जगती मिसाल हो तुम,
तुम्हें अपनी ज़िन्दगी बनाने को जी चाहता है…!!
“ कभी कभी लोग मीठी मीठी प्यारी
प्यारी बातों से आपको इज्जत नहीं
बल्कि धोखा दे रहे होते है….!!
“ हम आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
उसकी सिर्फ एक नजर से ही घायल हो गए…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको लोगों को apni tareef khud karna quotes in hindi पसंद आये होंगे दोस्तों अगर आपको ये tareef shayari in hindi पसंद आये है तो आप इन्हे Whatsapp, Facebook, Instagram, पर Mention कर सकते है अथवा यदि आप हमें किसी भी अन्य आर्टिकल के लिए कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरूर करें। धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-