Baby Quotes In Hindi | क्यूट बेबी स्टेटस इन हिंदी

Baby Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों जब हमारे घर मे कोई नन्हा मेहमान आता है और जब वो पहली बार रोता है, तो माँ बाप की खुशी का ठिकाना नही रहता है जिससे माँ बाप को ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा खुशी होती है क्या आपके घर में भी नन्हा मेहमान है और आप उसके लिए कुछ बेहतीन कोट्स ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सगी जगह आये है आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन cute baby shayari in hindi जो की आपको बहुत पसंद आएगी

Baby Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Baby Quotes In Hindi | क्यूट बेबी स्टेटस इन हिंदी

Baby Quotes In Hindi | न्यू बोर्न बेबी स्टेटस इन हिंदी

“ बेटी बनकर मां घर आई है,
अपने साथ वही प्यार का एहसास लाई है,
जो वक्त न बिता पाए थे उसके साथ,
वो वक्त बिताने फिर से आई है।
बेटी के पैदा होने की शुभकामनाएं….!!

“ देखो तो नन्हा सा कृष्णा आया है,
घर में खुशियों की बहार लाया है..!!

“ बेटी घर को चलाती है,
जीवन को आगे बढ़ाती है,
आपके घर बेटी ने जन्म लिया है,
घर को समृद्धि से भर दिया है
सबके चेहरे पर हंसी छाई है,
पास के घर में एक नन्ही परी आई है।
बेटी के जन्म की बधाई….!!

“ घर में बहुत दिनों के बाद खुशी का त्योहार आया है,
एक नन्हा सा घर में राजकुमार आया है..!!

“ आई है घर में आपके एक नन्ही सी जान,
दुआ है खुदा करे ऊंची रहे आपकी शान।
बच्चे के जन्म पर ढेरों शुभकामनाएं….!!

“ ये है मेरी प्यारी सी जान,
जन्नत सी है इसकी मुस्कान…!!

“ घर आपके चिराग आया है,
संग अपने रब की दुआ लाया है,
जो चाहे हासिल हो वो मुकाम उसे,
ऐसा अरदास में हमने रब से मांगा है।
बेटे की बधाई….!!!

“ तेरे आने से आई है जिंदगी में बहार,
खुशियां मिली तेरे परिवार को बेशुमार…!!

new born baby quotes in hindi

“ गहरा हो जाता है
पति-पत्नी का रिश्ता तब,
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है
जब। बच्चे की बधाई…..!!!

“ सुबह की लाली है,
बिटिया के जन्म की खुशहाली है,
शुभकामनाएं आपको,
आपके घर मां लक्ष्मी स्वयं आई है…!!

“ परिवार की पहचान बनेगा,
अपनों का नाम रोशन करेगा,
जन्म से ही विजेता है,
हर काम में विजय हासिल करेगा….!!

“ बच्चे के आने से घर में समृद्धि आएगी,
आपके जीवन की हर मुसीबत दूर हो जाएगी…!!

“ बहुत खुबसूरत है उसके चेहरे की मुस्कान,
फिर से जन्म लेकर आया है नटखट श्याम,
उसके आने से पूरे हो गए है सारे अधूरे काम,
इस पर तो जचेगा सिर्फ भगवन राम का नाम….!!!

“ आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है..!!

“ संसार में ऊंचा हो बेटे का नाम,
खूब सारी शरारतों के साथ,
अनंत खुशियां लेकर आए नन्हा महमान….!!!

“ अपने सारे काम को भूलकर,
बच्चा आपको अब बनना होगा,
कभी शरारतों से तो कभी मस्ती से,
बच्चे के साथ हरदम रहना होगा….!!!

funny baby quotes in hindi

“ घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है,
गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है…!!

“ खुशियों की लेकर डोर,
घर में खिली नन्ही सी बौर,
आज है बड़े सौभाग्य का दिन,
मनाओ खुशियां होकर भाव विभोर….!!!

“ घर आई लक्ष्मी का स्वागत करो,
छोटी रानी को हमारी तरफ से,
ढेर सारा प्यार और दुलार दो….!!

“ बधाई आपको, घर आपके बिटिया है आई,
सौभाग्य के साथ खुशियों की बौछार है लाई…!!!

“ स्पर्श ही मां का पहला ज्ञान,
न वेद. न कोई कुरान,
शीतल है, निश्छल है,
कोरे कागज सा उसका मन है…!!!

“ नवजात नन्हे अपनी ही है भाषा,
इसे आता है बस हंसना और रोना,
पसंद है ममता की गोद और छोटा सा बिछौना।
नवजात शिशु की ढेर सारी बधाई….!!!

“ घर में समृद्धि लेकर आई है,
मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है…!!

“ बच्चे को देख चेहरे पर आती है
खुशियों की लहर,
सब चाहते हैं
आपके बच्चे को निहारना हर पहर….!!!

“ सौभाग्य घर में लेकर बेटी आई है,
इसी खुशी की आपको खूब सारी बधाई है…!!

“ बच्चे के जन्म से घर में खुशी आई है,
हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,
उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,
सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है….!!!

“ शुभ दिन है आज.
घर आया है नवराज,
भगवान से दुआ करते हैं,
खुशियों से भरा रहे,
आपका हर कल और आज…!!!

mother baby quotes in hindi

“ घर में माता रानी ने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नन्ही परी के रूप में खुशियों का खजाना दिया है…!!

“ घर आया एक नन्हा मेहमान,
आया मुझे अपना बचपन याद,
बढ़ाएगा ये घर का मान-सम्मान,
खुशियों का मिले इसे हरदम आशीर्वाद…!!

“ प्यारी बेटी जब मुस्कुराती है,
घर की जमीं खुशियों से भर जाती है…!!

“ प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान…!!!
बच्चे की बधाई!

“ बधाई हो आपको घर में प्यारी बेटी आई है,
प्यारी मुस्कान के साथ संग ढेरों शरारतें लाई है…!!

“ इंद्र जैसा ओज हो,
बुद्धि ब्रह्मा जैसी हो,
खुशियों की मदहोशी शिवजी जैसी हो,
जीवन में लिखी सिर्फ वृद्धि ही वृद्धि हो….!!!

“ छोटे बच्चों की सभी हरकतें लगती हैं
बड़ी प्यारी, कितना भी गम क्यों न हो,
खुशियों से ही रहती है यारी।
बेबी के जन्म की ढेरो शुभकामनाएं….!!!

“ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम आया है,
खूब सारी बधाई आपके घर नन्हा मेहमान आया है…!!

“ प्यारी-सी है, नन्ही-सी है,
इसकी मुस्कान मीठी-सी है।
बेटी के जन्म पर बधाई…!!

“ नवजात शिशु के आगमन पर ढेरों पकवान बनाइए,
दुनिया को भूलकर सारी, खुद भी बच्चे बन जाइए।
नवजात शिशु के लिए ढेरों शुभकामनाएं…!!

“ अब घर में किलकारियां गूंजेंगी,
दुख का न कोई अब डेरा होगा,
खूब देख ली दुख की रातें,
अब इस नन्हे मेहमान के आने से सवेरा होगा….!!!

“ खुशियों और उत्साह का नजराना आज,
घर में आया है एक छोटा सा युवराज…!!

miss you baby quotes in hindi

“ हंसेगा और खिलखिलाएगा,
अपने साथ आपको नचाएगा,
ये छोटा सा मेहमान आपको,
मम्मी पापा कहकर बुलाएगा…!!

“ घर में कन्या ने जन्म लिया है,
आपका जीवन खुशियों से भर दिया है,
नहीं सताएगी कोई भी परेशानी आपको,
माता रानी ने ऐसा आशीर्वाद दिया है…!!

“ नन्ही सी परी का करो स्वागत बांटकर मिठाई,
आपको इस शुभ घड़ी की ढेर सारी बधाई…..!!!

“ घर में आई लक्ष्मी, पूरी हुई सबकी कामना,
बच्ची के साथ खेलते हुए बचपन में लौट जाना,
आप सभी को इस दिन की खूब सारी शुभकामना….!!

“ तूने हमें हमारा बचपन दिखाया है,
हंसना भूल गया था एक अरसे से,
हमारी जीवन में आकर हमें फिर से हंसाया…!!

“ मुस्कुराता रहे आपका लाडला हमेशा,
उसका भाग्य हो कुबेर के जैसा।
बेटे के जन्म की बधाई…!!!

“ बच्चे के हंसने और रोने के पीछे कोई स्वार्थ नहीं होता,
नन्ही सी इस जान में बुराई का कोई निशां नहीं होता।
बच्चे के जन्म पर आपको ढेरों शुभकामनाएं…!!

“ घर में छोटा सा नन्हा मेहमान आया है,
घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है…!!

“ धुंधली पड़ जाती है दुनिया की खुशियां सारी,
बच्चे की हर हरकत होती है इतनी प्यारी।
बच्चे के जन्म की ढेरों शुभकामनाएं…!!!

baby girl quotes in hindi

“ घर का चमकता सितारा होगा,
सबका ये लाडला-दुलारा होगा,
रिश्तों का ये मजबूत धागा होगा,
अपनों के दिलों का राजा होगा….!!

“ रब ने क्या तरकीब चलाई,
घर आपके एक नन्ही सी परी आई…!!

“ वो आपकी जिंदगी को रोशन करने आया है,
अंधेरे को मिटा दे ऐसी मुस्कान साथ लाया है,
उसकी हंसी ने रोते दिलों को भी हंसाया है,
दुख को खुशी में बदलने के लिए ही आया है….!!

“ वो आपके जिगर का टुकड़ा है,
उसका चांद जैसा मुखड़ा है,
वो दूरियां मिटा देगा सभी की,
उसके आने से टूटा रिश्ता भी जुड़ा है….!!

“ आपके बुढ़ापे में साथ देने आया है,
पिता का एहसास देने आया है,
बुढ़ापे में अकेले न पड़ जाओ,
इसलिए साथ निभाने आया है….!!!

“ सबके चेहरे पर खो चुकी मुस्कान वापस आई है,
घर आंगन में मेरी प्यारी सी परी आई है…!!

“ बेटा आपका दुनिया में नाम रोशन करे,
हर दुख-तकलीफ से आपको दूर रखे,
दें इतना सारा प्यार और अपना पन,
कि झोली में सिर्फ खुशियां ही खुशियां दिखें।
बच्चे के पैदा होने की शुभकामनाएं….!!

“ उसपर सबको प्यार आता है,
वो हर किसी को भाता है,
उसे देखे बिना मुझसे,
एक दिन भी नहीं रहा जाता है….!!!

“ बेटियों में होता है देवी मां का अंश,
तब ही तो बढ़ाती हैं वो कुल का वंश…!!

“ ख्वाहिशों के इस समंदर में सभी मोती आपको नसीब हों,
आपके सभी चाहने वाले हमेशा आपके करीब हों,
आप लोगों की हर ख्वाहिश खुदा को कबूल हो,
बेबी के जन्म पर आपको ढेर सारी बधाई हो….!!

baby love quotes in hindi

“ जब इस नन्हे बच्चे को गोद में उठाते हैं,
तब मन के सारे खराब भाव मिट जाते हैं,
गुस्से और नफरत की दीवार को गिराकर,
सब लोग अच्छे इंसान बन जाते हैं।
बच्चे के जन्म की बधाई….!!

“ हम उम्मीद करते हैं
कि नन्हा शिशु अपने और अपनों को
सूरज की तरह खुशियों की किरण दे।
बच्चे के जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं….!!!

“ बच्चे के आने से घर में खुशियों की लहर छाई है
इस शुभ दिन के लिए मुबारक हो आपको
आपके घर में एक गुड़िया रानी आई है….!!

“ घर आई है आपके नई संतान,
आपकी ही तरह करेगी बड़ों का सम्मान,
फूलों की तरह महकाएगी आपका जीवन,
पूरा करेगी आप सबका हर एक अरमान…..!!!

“ तू मेरे कंधों पर सोता हुआ
बड़ा अच्छा लगता है,
इतनी भोली सी सूरत है
तेरी, मेरा नन्हा-सा राजकुमार लगता है….!!!

“ शुभकामनाएं हैं आपको घर में बिटिया आई है,
अपने साथ खुशियां और भाग्य की सौगात लाई है…!!!

“ संतान की प्राप्ति से शुरू होता है
एक नया पाठ,
खुशियों से भरा होता है
माता-पिता बनने का एहसास…..!!

“ भगवान से हमारी प्रार्थना पूरी हुई,
जब घर में आपके एक छोटे से
मेहमान का आगमन हुआ।
बच्चे के जन्म की आपको ढेरों बधाई….!!

Cute Baby Shayari in English

“ प्यारी सी गुड़िया घर आई है,
रिश्तों की पक्की डोर लेकर,
खुशियों की टोकरी लाई है….!!

“ बच्चे के आने से आई आपकी जिंदगी में बहार है,
खुश होने पर उसके मौसम भी होता गुलजार है,
उसके एक झलक के लिए ये जीवन निसार है….!!

“ बहुत खुबसूरत है
आपकी नन्ही परी,
वो है हर रिश्ते को
जोड़ने वाली है कड़ी…!!

“ वो आपके जीवन को खुशी से भर देगा,
सभी लोगों का खूब सम्मान करेगा,
हर मुसीबत का वो सामना करेगा,
जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए लड़ेगा।
घर के चिराग की बधाई….!!

“ दुआ है बेटी आपकी खूब अच्छे काम करे,
खुद के साथ आपका भी ऊंचा नाम करे….!!!

“ काली रात में चांद बनकर आई है,
उसने रोशनी हर तरफ फैलाई है,
उसके जन्म से सितारे जगमगाए हैं,
परियों की रानी घर बेटी बनकर आई है….!!

“ सब लोग मिलकर ये खुशियों का त्योहार मनाएं,
घर में पधारी हैं आपके मां लक्ष्मी का नन्हा स्वरूप,
गली-मोहल्ले में पकवान और मिठाइयां बटवाएं…..!!!

“ मां लक्ष्मी की कृपा है आप सब पर,
तभी तो किलकारियों से गूंजा है पूरा घर…!!

Shayari for Baby Boy In Hindi

“ घर में मेहमानों का डेरा है,
खुशियों का आया सवेरा है,
कब से इंतजार था इस दिन का,
सालों बाद भगवान ने झोली को भरा है….!!!

“ शुभकामनाएं आपको घर में प्यारी सी नन्ही गुड़िया आई है,
अपने संग मुस्कान और खूब सारी खुशियां लाई है…!!

“ मिठाई खिलाईं और खुशियां मनाईं हैं,
नन्ही सी परी जन्म लेकर आई है,
उसके जन्म लेने की खुशी,
स्वर्ग में देवताओं ने भी मनाई है….!!

दोस्तों हम आशा करते है की आप लोगों को cute baby quotes in hindi पसंद आई हो दोस्तों आपको ये कोट्सको आपने Whatsapp, Facebook, or Instagram पर Status के रूप में लगा सकते है और बेहतरीन आर्टिकल के लिए हमारा Telegram चैनल Join कर सकते है । ऐसी ही अच्छी अच्छी शायरी और कोट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Baby Quotes In Hindi | क्यूट बेबी स्टेटस इन हिंदी

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d