Bachpan Quotes In Hindi – दोस्तों बचपन की यादे बड़ी ही खास होती है वह धूल मिट्टी में खेलना और दोस्तों के साथ शरारतें करना और मां के डांटने के बाद फिर प्यार से मनाना अक्सर बचपन को याद करके हमारी आंखें नम हो जाती हैं इसलिए अक्सर लोगों से मुंह से यह कहते जरूर सुना होगा कि “वो दिन भी क्या दिन थे दोस्तों आज हम उन्ही अपने बचपन की यादो को ताजा करने के लिए कुछ शानदार बचपन शायरी, beautiful bachpan quotes, bachpan shayari in hindi, childhood quotes in hindi, bachpan ki yaadein quotes, लेकर आये है जिन्हे पढ़ के आप अपनी बचपन की कुछ सुनहरी यादो का अहसास कर सकते हो

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Bachpan Quotes In Hindi | बचपन की यादें स्टेटस
“ वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे,
न फ़िक्र कोई न दर्द कोई,
बस खेलो, खाओ, सो जाओ,
बस इसके सिवा कुछ याद नही…..!!!
“ मां का आंचल और पापा
के कंधों की याद सताती है,
भले ही हो रहे हैं बड़े, लेकिन
बचपन की याद अब भी आती है…!!
“ बचपन की तो बात ही खास है,
छिप-छिप कर पतंगे
उड़ाना आज भी याद है…!!
“ बिना किस्से कहानी सुने नींद ना आना,
माँ की गोद में थक हार कर सो जाना…!!
“ आज भी याद है
वो बचपन का खिलखिलाना,
जब होता था दोस्तों के
साथ रूठना-मनाना…!!
bachpan ki shayari in hindi
“ रब से है एक ही कामना,
काश लौट आए मेरा बचपना..!!
“ फ़िजूल की बातों पर खूब जोर से हँसना,
स्कूल जाने के नाम पर बुखार का चढ़ना,
बड़ा ही याद आता है वो धुँधला-धुँधला सा दिन,
कहाँ गया मुझे अकेला छोड़कर मेरा बचपना…!!
“ जब भी बचपन याद आता है,
मेरा मन एक बार फिर
से मचल जाता है…!!
“ दादी-नानी की कहानी में
होता था परियों का फसाना,
बचपन था हमारा खुशियों का खजाना…!!
“ बचपन में घर छोड़कर जाने की धमकी देता था,
एक दिन मम्मी ने सामान पैक कर दिया तो डर गया,
तब से घर छोड़कर चला जाऊंगा बोलना छोड़ दिया…!!
bachpan shayari in hindi
“ वो बचपन तो कल ही आया था,
जिसने हमें मुस्कुराना सिखाया था…!!
“ बड़े होने से मेरा मन डरता है,
दिल के कोने में अभी भी
एक मासूम बच्चा है…!!
“ हे ईश्वर! मुझे मेरा बचपन लौटा दो,
एक बार फिर से मुझे बच्चा बना दो..!!
“ मोहब्बत की महफ़िल
में आज मेरा ज़िक्र है,
अभी तक याद हूँ
उसको खुदा का शुक्र है…!!
“ एक दिन की बात हो
तो उसे भूल जाएँ हम,
नाज़िल हों दिल पे
रोज बलाएँ तो क्या करें…!!
Bachpan quotes in hindi english
“ मेरी जिंदगी का वो बेहतरीन हिस्सा है
जिसमें मेरे रोने का किस्सा है…!!
“ कंधे की जिम्मेदारियों को बढ़ते देखा है,
मैंने अपने अंदर के
बचपन को मरते देखा है…!!
“ कितने खुबसूरत हुआ करते थे,
बचपन के वो दिन,
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से,
दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी….!!
“ मुस्कुरा कर रह जाता हूँ
जब भी याद आती है वो मस्ती,
और जब भी याद आती है
विद्यालय की वो पुरानी बस्ती…!!
“ भटक जाता हूँ
अक्सर खुद हीं खुद में,
खोजने वो बचपन जो
कहीं खो गया है…..!!
मेरे बचपन की यादें शायरी
“ कितना पवित्र था वो बचपन का प्यार,
ना भूख थी जिस्म की न था सम्पति का लालच,
थी तो बस एक दूजे के साथ की चाहत…!!
“ अधूरा होमवर्क और स्कूल
ना जाने का बहाना,
पापा का डांटना,
और माँ का हमेशा बचाना…!!
“ यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया,
सौ बार शुक्रिया अरे सौ बार शुक्रिया,
बचपन तुम्हारे साथ गुज़ारा है दोस्तो,
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो….!!
“ बचपन में कुछ ऐसी
होती थी हमारी मस्ती,
जैसे बिन किनारे की कश्ती…!!
“ जिंदगी में जब नहीं था
जिम्मेदारियों का एहसास,
इसलिए तो वो बचपन था खास…..
bachpan shayari
“ ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर,
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर,
काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर…..!!
“ कहा भुल पाते है हम बचपन की बाते,
सबको याद आती है वो बचपन की बरसाते,
भीग जाते थे हम जब बारिशों में,
याद आती है वो दोस्तो की मुलाकाते….!!!
“ बचपना अब भी वही है हममें,
बस ज़रूरतें बड़ी हो गयीं हैं….!!
“ बंधना-बंधाना पसंद ना था,
सुनना-सुनाना पसंद ना था,
हम कितनी भी बात मनवाले,
कोई हमसे बात मनवाये पसंद ना था….!!!
“ सारी उम्र कट जाती है
तन्हाई और अकेलेपन में,
ऐ दोस्त, जिंदगी की असली
खुशियाँ होती है बचपन में….!!!
bachpan status in hindi
“ अब वो खुशी असली नाव,
मे बैठकर भी नही मिलती है,
जो बचपन मे कागज की नाव,
को पानी मे बहाकर मिलती है….!!
“ बचपन में हर कोई इसलिए खुश होता है,
क्योंकि माँ ही बच्चे की पूरी दुनिया होती है,
जिंदगी बड़े ही अजीब तरह से बदल जाती है,
जब उसी बच्चे के लिए इस
दुनिया में एक माँ होती है….!!!
“ मिट चले मेरी उमीदों
की तरह हर्फ़ मगर,
आज तक तेरे खतों
से तेरी खुशबू न गई….!!!
“ काश किसी ने बचपन में हमें
School के दिनों की
अहमियत बताई होती,
तो हमने बड़े होने में इतनी
जल्दबाजी न दिखाई होती….!!
“ बचपन की दोस्ती थी
बचपन का प्यार था,
तू भूल गया तो क्या तू
मेरे बचपन का यार था….!!
beautiful bachpan quotes
“ ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी,
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन,
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी…!!
“ बचपन समझदार हो गया,
मैं ढूंढता हू खुद को गलियों मे….!!!
“ कागज की कश्ती थी पानी का किनारा था,
खेलने कि मस्ती थी दिल ये आवारा था,
कहां आ गए समझदारी के दलदल में,
वो नादान बचपन ही प्यारा था….!!
“ बड़ी चोट खायी जमाने से पहले,
जरा सोचिये दिल लगाने से पहले,
मुहब्बत हमारी नहीं रास आई,
लगी आग घर को बसाने से पहले….!!
“ दादाजी ने सौ पतंगे लूटीं,
टाँके लगे, हड्डियाँ उनकी टूटी,
छत से गिरे, न बताया किसी को,
शैतानी करके सताया सभी को,
बचपन के किस्से सुनो जी बड़ों के….!!
गांव की बचपन की यादें
“ बचपन में किसी के पास घड़ी नही थी,
मगर टाइम सभी के पास था,
अब घड़ी हर एक के पास है,
मगर टाइम नही है….!!
“ उस की आँखों में उतर जाने को जी चाहता है,
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है,
कफ़ील आज़र अमरोहवी….!!
“ वो पूरी ज़िन्दगी रोटी,कपड़ा,
मकान जुटाने में फस जाता है,
अक्सर गरीबी के दलदल में
बचपन का ख़्वाब धस जाता है….!!
“ चाँदके माथेपर बचपन की चोट के दाग़ नज़र आते हैं,
रोड़े,पत्थर और गुल्लोंसे दिनभर खेला करता था,
बहुत कहा आवारा उल्काओं की संगत ठीक नहीं…!!
“ चलो, फिर से बचपन में जाते हैं,
खुदसे बड़े-बड़े सपने सजाते हैं,
सबको अपनी धुन पर फिर से नचाते हैं,
साथ हंसते हैं, थोड़ा खिलखिलाते हैं,
जो खो गयी है बेफिक्री, उसे ढूंढ लाते हैं,
चलो, बचपन में जाते हैं….!!
bachpan ki dosti shayari
“ सुना है कि उसने खरीद लिया है
करोड़ो का घर शहर में,
मगर आँगन दिखाने वो आज
भी बच्चों को गाँव लाता है….!!
“ तेरी यादें भी मेरे बचपन
के खिलौने जैसी हैं,
तन्हा होता हूँ
तो इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ…!!
“ कॉलेज के होस्टल में खूब मस्ती की,
होस्टल लाइफ को भी काफी अच्छे से जिया,
कॉलेज खत्म होने के बाद,
हर वक्त उन ”दिनों” को याद किया….!!
“ बेहद मजबूत होते हैं
ये खास रिश्ते,
तभी तो बचपन के
दोस्त कभी नहीं छूटते..!!
“ बड़े होने पर हुआ ये एहसास,
बचपन था हमारा बेहद खास…!!
childhood shayari in hindi
“ बीत गया बचपन आ गई जवानी,
देखो खत्म हो गई
गुड्डा-गुड़िया की कहानी…!!
“ कैसे भूलू बचपन की यादों को मैं,
कहाँ उठा कर रखूं किसको दिखलाऊँ
संजो रखी है कब से कहीं बिखर ना जाए,
अतीत की गठरी कहीं ठिठर ना जाये…!!
“ शहर भर में मजदूर
जैसे दर-बदर कोई न था,
जिसने सबका घर बनाया
उसका घर कोई न था….!!
“ बचपन में कितने रईस थे हम,
ख्वाहिशें थी छोटी-छोटी,
बस हंसना और हंसाना,
कितना बेपरवाह था वो बचपन….!!
“ बाग़ बग़िया और
तितलियों का ठिकाना,
घड़े का पानी और
पीपल के नीचे सुस्ताना…!!
missing childhood quotes
“ बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे,
अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता,
और बचपन में जी भरकर रोया करते थे…..!!!
“ बचपन में आकाश
को छूता सा लगता था,
इस पीपल की शाख़ें
अब कितनी नीची हैं….!!
“किसने कहा नहीं आती वो
बचपन वाली बारिश,
तुम भूल गए हो शायद
अब नाव बनानी कागज़ की…!!
“ जो सपने हमने बोए थे,
नीम की ठंडी छाँवों में,
कुछ पनघट पर छूट गए,
कुछ काग़ज़ की नावों में….!!!
“ बचपन में आकाश को
छूता सा लगता था,
इस पीपल की शाख़ें
अब कितनी नीची हैं….!!!
बचपन के दोस्त शायरी
“ जो सोचता था बोल देता था,
बचपन की आदतें कुछ ठीक ही थी…!!
“ साइकिल से स्कूल जाते हुए मस्ती करना,
एक-दूसरे की साइकिल को खींचते हुए लड़ना,
बहुत ही हसीन वक्त था वो भी,
अब तो उन यारों से बहुत कम होता है मिलना….!!
“ बहुत ही संगीन ज़ुर्म को,
हम अंज़ाम देकर आए हैं,
बढ़ती उम्र के साए से,
कल बचपन चुरा लाए हैं….!!!
“ माँ का आलिंगन, पापा की डाँट,
भाई बहन के साथ नटखट सा व्यव्हार…!!
“ झूठ बोलते थे फिर
भी कितने सच्चे थे,
हम, ये उन दिनों की बात है
जब बच्चे थे हम…!!
bachpan ke din ki shayari in hindi
“ वो बचपन क्या था, जब हम दो रुपए में,
जेब भर लिया करते थे वो वक़्त ही क्या था,
जब हम रोकर दर्द भूल जाया करते थे…!!
“ ठहाके छोड़ आये हैं
अपने कच्चे घरों मे हम,
रिवाज़ इन पक्के मकानों
में बस मुस्कुराने का है….!!!
“ यादे बचपन कि भूलती नहीं,
सच्चाई से हमको मिलाती नहीं,
जीना चाहते है हम बचपन फिर से,
पर शरारतें बचपन कि अब हमे आती नहीं…..!!!
“ ले चल मुझे बचपन की उन्हीं
वादियों में ए जिन्दगी,
जहाँ न कोई जरुरत थी
और न कोई जरुरी था….!!
“ बचपन मे लटटू घुमाते घुमाते,
ना जाने कब दुनिया ही घूम गयी….!!
childhood status in hindi
“ फिर उसके बाद मैं बचपन
से निकल आया था,
मोहब्बत मेरी आखिरी श़रारत थी…!!
“ स्कूल में सब होम वर्क नकल करते थे,
बेस्ट फ्रेंड के लिए दूसरे से लड़ते थे,
स्कूल की लड़ाई दूसरे दिन भूल जाते थे,
फिर सभी आपस में दोस्त बन जाते थे…!!
“ आमाल मुझे अपने
उस वक़्त नज़र आए,
जिस वक़्त मेरा बेटा
घर पी के शराब आया…!!
“ बहुत ही संगीन ज़ुर्म को,
हम अंज़ाम देकर आए हैं,
बढ़ती उम्र के साए से,
कल बचपन चुरा लाए हैं….!!
“ बचपन की खेल भी गजब की न्यारी थी,
कभी भट से चिढ़ जाना,
तो फिर एक पल में भी मान जाना,
न कोई रंजिश न कोई गम था,
केवल मस्ती भरी दिन थे,
और खुशीयों का साया था….!!
bachpan status in hindi 2 lines
“ सब कुछ तो हैं, फ़िर क्यों रहूँ उदास,
तेरे जैसा मैं भी बन पाता मनमौजी,
लतपत धूल-मिट्टी से, लेता खुलकर साँस….!!
“ जिंदगी की रोज की परेशानियों
से कहीं अच्छे थे वो स्कूल के दिन,
भले हम पर बंदिशें थी,
फिर भी बड़े अच्छे थे
वो स्कूल के दिन….!!!
“ उम्र ने तलाशी ली, तो कुछ लम्हे,
बरामद हुए कुछ ग़म के थे,
कुछ नम के थे, कुछ टूटे,
बस कुछ ही सही सलामत मिले,
जो बचपन के थे….!!!
“ बचपन में शौक़ से जो घरौंदे बनाए थे,
इक हूक सी उठी उन्हें मिस्मार देख कर….!!
“ उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो….!!!
बचपन की दोस्ती शायरी
“ एक इच्छा है
भगवन मुझे सच्चा बना दो,
लौटा दो बचपन मेरा
मुझे बच्चा बना दो….!!!
“ बचपन की बात ही कुछ और थी,
जब घाव दिल पर नही
हाथ-पैरों पर हुआ करते थे….!!!
“ वो बचपन क्या था,
जब हम दो रुपए में
जेब भर लिया करते थे
वो वक़्त ही क्या था,
जब हम रोकर दर्द
भूल जाया करते थे…!!!
“ जब दिल ये आवारा था,
खेलने की मस्ती थी
नदी का किनारा था,
कगज की कश्ती थी।
ना कुछ खोने का डर था,
ना कुछ पाने की आशा थी….!!!
“ बचपन के दिन सबसे खास होते हैं,
इस समय सभी अपने पास होते हैं,
जब पढ़ाई के लिए कोई घर से दूर जाता है,
तब घर वालों को याद करके रोता है….!!
bachpan ka pyar status in hindi
“ खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ
ऐसी जिंदगानी लिखना….!!
“ जिंदगी फिर कभी न
मुस्कुराई बचपन की तरह,
मैंने मिट्टी भी जमा की
खिलौने भी लेकर देखे….!!
“ बचपन में तो शामें
भी हुआ करती थी,
अब तो बस सुबह के
बाद रात हो जाती है….!!
“ घर वाले होते थे मेरी शरारतों से परेशान,
लेकिन मुझ में ही बसती थी उनकी जान,
मिट जाती थी उनकी हर एक थकान,
जब देखते थे वो मेरे बचपन की मुस्कान….!!!
“ बचपन भी बड़ा अजीब था,
हर कोई जीवन में करीब था,
क्या बात करूं उस जमाने की,
हर रिश्ता खुद में अज़ीज़ था….!!
bachpan quotes in hindi 2 line
“ बचपन में खूब मस्ती थी,
पानी में कागज की कश्ती थी,
न था कुछ खोने का डर,
इसलिए तो जिंदगी हसीन लगती थी…..!!
“ बचपन में नहीं थी घड़ी मेरे पास,
लेकिन समय का था खूब साथ,
आज जो है घड़ी मेरे पास,
लेकिन समय नहीं मेरे साथ….!!!
“ माना बचपन में,
इरादे थोड़े कच्चे थे।
पर देखे जो सपने,
सिर्फ वहीं तो सच्चे थे….!!
“ बिना समझ के भी,
हम कितने सच्चे थे,
वो भी क्या दिन थे,
जब हम बच्चे थे….!!!
“ वो बचपन कीअमीरी
न जाने कहां खो गई,
जब पानी में हमारे भी
जहाज चलते थे….!!!
bachpan ki yaadein status in hindi
“ बचपन भी कमाल का था खेलते
खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन
पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी….!!!
“ सुकून की बात मत कर ऐ
दोस्त बचपन वाला
इतवार अब नहीं आता…!!
“ कितने खुबसूरत हुआ करते थे
बचपन के वो दिन सिर्फ दो
उंगलिया जुड़ने से दोस्ती
फिर से शुरु हो जाया करती थी….!!
“ रोने की वजह भी न थी न
हंसने का बहाना था क्यो हो गए
हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो
बचपन का जमाना था….!!
बचपन की यादें इन हिंदी status
“ चले आओ कभी टूटी
हुई चूड़ी के टुकड़े से,
वो बचपन की तरह फिर
से मोहब्बत नाप लेते हैं…!!
“ बचपन से हर शख्स याद
करना सिखाता रहा,
भूलते कैसे है? बताया नही किसी ने…..!!
“ मोहल्ले वाले मेरे कार-ए-बे-मसरफ़
पे हँसते हैं मैं, बच्चों के लिए
गलियों में ग़ुब्बारे बनाता हूँ….!!
“ कोई तो रूबरू करवाए
बेखौफ बीते हुए बचपन से
मेरा फिर से बेवजह
मुस्कुराने का मन है…!!
“ बचपन से बुढ़ापे का बस
इतना सा सफ़र रहा है,
तब हवा खाके ज़िंदा था
अब दवा खाके ज़िंदा हूँ…!!
bachpan ki yaari status in hindi
“ किसने कहा नहीं आती वो
बचपन वाली बारिश,
तुम भूल गए हो शायद अब
नाव बनानी कागज़ की….!!
“ आजकल आम भी पेड़ से खुद
गिरके टूट जाया करते हैं,
छुप छुप के इन्हें तोड़ने वाला
अब बचपन नहीं रहा…!!
“ हमें याद है आज भी वो दिन,
जब पिटाई खाकर गुजरते थे दिन…!!
“ मां मेरी आंखों में काजल लगाती थी,
कुछ देर बाद पूरा काजल फैल जाता था,
खुद को दर्पण में देखकर मैं डर जाता था….!!!
“ मम्मी के पिटाई से डरता था,
मम्मी की बहुत परवाह करता था,
पर कभी-कभी मस्ती में ही मैं
अक्सर मम्मी से लड़ता था…!!
Bachpan quotes in hindi for instagram
“ मां बचपन में बहन के कपड़े पहना देती थी,
बहनों के साथ ही खेलने के लिए भेज देती थी,
अब बहने मुझे उन दिनों को लेकर चिढ़ाती हैं,
बात-बात पर तू मेरी बहन है बोलकर सताती हैं….!!
“ मां की गोद पिता का कंधा,
बड़ा ही निराला था
वो बचपन का फंडा….!!
“ जिसमें न थी रोने की वजह
और हंसने का बहाना,
न जाने कहां चला गया वो
बचपन का जमाना….!!
“ याद है हमें आज भी वो
बचपन का जमाना,
जब हम स्कूल न जाने
का बनाते थे बहाना….!!!
“ चलो चलते हैं उस बचपन में यार,
जहां मिलती थी पापा की
डांट और मां का प्यार…!!!
bachpan 2 line status in hindi
“ भूतों की कहानी से डर लगता था,
पर मैं नहीं डरता ये सबसे कहता था,
पर सबको पता था कि मुझे रात के अलावा,
भूतों से दिन में भी डर लगता था…!!
“ मुट्ठी में दुनिया सारी लगती है,
बचपन की तो हर
एक चीज प्यारी लगती है…!!
“ स्कूल की किताबों में मन नहीं लगता था,
पढ़ाई करने के लिए रातों को नहीं जगता था,
अब सारी-सारी रात रिसर्च पेपर पढ़ता हूं,
पर बीच-बीच में बचपन की यादों में खो जाता हूं….!!
“ बचपन के जो हैं
सपने अधूरे,
चलो मिलकर करते हैं
उनको पूरे….!!
“ रोते-रोते जब सुबह जागते थे,
याद है वो दिन जब
हम स्कूल से भागते थे…!!
बचपन की यादें इन हिंदी
“ कुछ भी कहलो
बचपन में बड़ा सुकून था,
बीता हुआ हर लम्हा हसीन था…!!!
“ कितनी अजीब है
ये उम्र की ढलान,
जब हाथों से निकल जाती है
बचपन की कमान…!!!
“ बचपन में सब पूछते थे एक सवाल,
बड़े होकर बनोगे हकीम या नवाब,
आज सालों बाद मिला उसका जवाब,
चाहे जो बनें, बचपन खोने का रहेगा मलाल…!!!
“ बीता बचपन कितना प्यारा था,
मां-पापा का मैं दुलारा था,
सबकी आंखों का तारा था,
बीता बचपन कितना प्यारा था…!!!
“ जब भी होता हूं उदास,
मन में होती है एक ही आस,
काश वापस लौटकर आ जाए,
मेरे बचपन के दिन मेरे पास….!!
bachpan ki yaad shayari in hindi
“ बचपन में जब करते थे मनमानी,
दिल में छिपी होती थी नादानी,
जब खाते थे मम्मी से मार,
तो याद आती थी दादी-नानी….!!
“ खुशियों से अपनी दुनिया सजाएं,
जहां बिना टेंशन खूब नाचे गाएं,
अपने मन के गीत गुनगुनाएं,
क्यों न एक बार फिर बचपन में खो जाएं…!!!
“ रिक्शेवाले का घर के बाहर आवाज लगाना,
रोज नया बहाना कर के स्कूल न जाना,
कुछ ऐसा ही होता था
बचपन में हमारा कारनामा…!!
“ याद है बचपन की वो शैतानी,
जब अच्छे-अच्छों को पिलाता था पानी,
फिर खुद को बचाने के लिए बनाता था कहानी…!!!
“ जब होती थी पढ़ाई में उलझन,
तो कर लेता था टीवी का दर्शन,
काश वापस लौट आता वो क्षण,
जिसमें मिल पाता मुझे मेरा बचपन…!!
quotes on bachpan in hindi
“ इन कंधों पर बोझ अभी न बढ़ने दो,
अभी तो यह केवल बचपन है,
इसे जरा खुल के खिलने दो…!!!
“ जिंदगी की परेशानियों से
बचपन के दिन अच्छे थे
भले ही थी कुछ बंदिशे,
लेकिन यकीन मानो हम
बच्चे ही अच्छे थे…!!
“ जिंदगी के सफर में बढ़ना सिखा देना मां,
जो कभी थक के हार जाऊं, तो एक बार फिर,
बचपन की तरह चलना सिखा देना मां…!!!
“ बचपन में अपना अलग ही याराना था
जिंदगी की राह में बस चलते जाना था,
न थी सुबह की खबर, न शाम का ठिकाना था,
हर मुसीबत में बस हमें मुस्कुराना था….!!!
“ बचपन में जब लगती थी पिटाई,
इसके बदले खाता था मिठाई,
आज वही कहानी याद आई,
यही तो है जिंदगी की सच्चाई….!!!
bachpan shayari in hindi two line
“ जब भी बचपन की याद आती है,
चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तब नई चीजें पाने के लिए रूठा करते थे,
अब रूठने पर भी कुछ नहीं मिलता है….!!
“ बचपन के दोस्त होते थे
बहुत प्यारे,
एक ही चॉकलेट पर
दौड़े चले आते थे सारे….!!
“ जीवन में एक अलग
ही हरियाली थी,
बचपन की तो बात
ही निराली थी….!!
“ न थी हंसने की वजह न था
रोने का बहाना,
जैसा भी था अच्छा था
बचपन का जमना….!!
“ बचपन में स्कूल में मन नहीं लगता था,
कार्टून देखने के लिए देर तक जगता था,
जब-जब स्कूल की परीक्षा आने लगती थी,
तब-तब मैं बीमार होने का बहाना करता था….!!
bachpan quotes in english
“ बचपन का मजा
ही कुछ और था
हर तरफ मस्ती और
शरारतों का दौर था…!!!,
“ कुछ हालातों ने हमें
बड़ा बना दिया,
बचपन की यादें मिटाकर
रास्तों पर कदम बढ़ा लिया…!!
“ जब भी बैठता हूं अकेले
तो बचपन की याद आती है,
सोचता हूं यही कि पल भर
में ये दुनिया कैसे बदल जाती है….!!
“ काश लौट आता वो बचपन,
जिसमें नहीं होती थी कोई टेंशन….!!
“ अच्छाई-बुराई के बारे स्कूल में समझ आया,
तभी आज मैं एक अच्छा इंसान बन पाया,
किताबों से था मैंने दिल लगाया,
अच्छे ज्ञान की वजह से कामयाब हो पाया….!!
bachpan ki yaadein shayari in hindi image
“ जब भी देखता हूं बच्चों का खिलौना,
याद आता है बचपन का दिन अपना…!!!
“ बचपन की हर शाम होती थी सुहानी,
जब नानी की गोद में बैठकर
सुनते थे परियों की कहानी….!!
“ बीत गया बचपन आ गई जवानी,
लाइफ की है बस इतनी ही कहानी….!!
“ न जाने कहां खो गई
बचपन की वो दुनिया,
जिसमें हर शाम मिलती थी
ढेर सारी खुशियां….!!!
“ मैं आज भी बड़े होने से डरता हूं,
इसलिए तो हर रोज बचपना करता हूं….!!
बचपन की स्कूल की यादें शायरी
“ जीवन चलाने के लिए खिलौनों को बेचना है,
दिल कहता है उन खिलौनों से अब भी खेलना है,
जिंदगी के इस दस्तूर को मुझे
अभी आगे तक झेलना है….!!!
“ आसमान में जब उड़ती
पतंग दिखाई दी,
ऐसा लगा मानो किसी ने
बचपन की झलक दिख दी….!!
“ न जाने कब बचपन
बीता और मैं बड़ी हो गई,
शौक की जिंदगी अब
जरूरतों में बदल गई…!!!
“ बचपन में केक के लिए भाइयों से लड़ता था,
कभी-कभी फ्रिज से केक चोरी करता था,
जब चोरी करते हुए पकड़ा जाता था,
तब कृष्ण कन्हैया भी चोर थे कहता था…!!
“ अभी भी याद आता है
वो बचपन जो बीत गया,
जीवन में खुशियों का
पल उसी समय से छूट गया…!!!
bachpan sad shayari in hindi
“ अब तो टेंशन भरे माहौल
में गुजर जाती है शाम,
होठों पर नहीं आती
अब बचपन वाली मुस्कान…!!
“ ख़ुशी चीजो के पास में होने से नही
बल्कि जो पहले से मौजूद है
उनके बेहतर इस्तमाल से मिलती है…!!
” बचपन ही होता है जो बिना मतलब के
पलो और दोस्तों से भरा होता था
, तेरा मेरा खूब होता था लेकिन वो
नखरा भी बस दो पल का होता था….!!!
“ हो चुके है मतलबी सारे रिश्ते उम्र
बढ़ने के साथ साथ, क्युकी बचपन
के दिनों में हमें तेरे – मेरे की परख जो नही थी….!!
“ खेल में इतने मग्न रहते थे,
घर जाना भूल जाते थे,
बचपन में कभी-कभी,
स्कूल में पढ़ाई के दौरान सो जाते थे….!!!
bachpan par quotes in hindi
“ बचपन में हम बुद्धू हुआ करते थे,
खिलौनों से भी दोस्ती कर लिया करते थे,
खेल-खेल में ही कई बार,
उन खिलौनों से लड़ लिया करते थे….!!
“ बचपन में खूब नखरे करता था,
नहीं था ऐसा कोई दिन,
जो बिना मार खाए गुजरता था….!!
“ बचपन में बहुत की मस्ती,
दोस्तों ने भी साथ खूब दिया,
एक पल आया ऐसा जब दोस्तों को छोड़
मां बाप ने मुझे ही कूट दिया….!!
“ मत कर सुकून की बात ऐ ग़ालिब,
बचपन का रविवार अब नहीं आता….!!!
“ सुबह उठकर नहाना नहीं चाहता था,
हर दिन स्कूल जाना नहीं चाहता था,
इसलिए स्कूल बंद हो जाए,
ऐसी रोज भगवान से प्रार्थना करता था…!!!
bachpan quotes in hindi for whatsapp
“ वो बचपन भी कमाल था,
जिसका हर दिन बेमिसाल था….!!!
“ किस किसको सुनाऊं
बचपन की शैतानियां
अनगिनत हैं किस्से,
अनगिनत हैं कहानियां….!!!
“ बड़ी सुहानी थी
बचपन की कहानी,
रह गई बस यादें और
आ गई ये जवानी….!!
“ वो दिन भी थे कितने अच्छे
जब होते थे हम छोटे बच्चे….!!
“ जब भी दुनिया से निराश हो जाता हूँ मैं,
तो खुद को ले जाता हूँ अपने School में,
मैं फिर तरोताजा हो जाता हूँ
जाकर अपने School में….!!
bachpan ka pyar quotes in hindi
“ कब लौटेंगे वो बचपन के दिन,
जो नहीं गुजरते थे मस्ती के बिन…!!
“ न थी चिंता न थी कोई फिक्र,
याद आया आज वो बिता लम्हा,
जब तुमने किया बचपन का जिक्र…..!!!
“ जब हम छोटे बच्चे थे,
अकल से थोड़े कच्चे थे,
लेकिन मन से पूरे सच्चे थे,
जैसे भी थे हम बहुत अच्छे थे…!!
“ बचपन में हम रोते-रोते हंस पड़ते थे,
अब हालात ऐसे हैं कि हंसते-हंसते रो पड़ते हैं,
बचपन से लेकर जवानी तक
हम ऐसे ही तो सीढ़ियां चढ़ते हैं…!!!
“ उड़ने दो परिंदों को
अभी शोख़ हवा में,
फिर लौट के बचपन
के ज़माने नहीं आते….!!
missing bachpan quotes in hindi
“ मुमकिन है हमें गाँव
भी पहचान न पाए,
बचपन में ही हम घर
से कमाने निकल आए…!!
“ काग़ज़ की नाव भी है,
खिलौने भी हैं बहुत,
बचपन से फिर भी
हाथ मिलाना मुहाल है…!!
“ अब मैं अक्सर अपने बचपन को याद करता हूं,
वो दिन फिर से लौटा दे खुदा से फरियाद करता हूं,
बहुत ही हसीन थे मेरे बचपन के दिन,
फिर से वो दिन आ जाएं ऐसी आस रखता हूं….!!!
“ वो मीठे लम्हें सबसे खास हैं,
जिनमें बचपन की यादें साथ हैं…!!
“ बचपन के दिनों में जिन
लम्हों को खूब जिया,
हर पल हर समय उन्हीं
लम्हों को याद किया….!!
Bachpan shayari in hindi text
“ क्यों बीत गया वो बचपन,
जिसमें मिलता था
सभी का अपनापन…!!
“ कुछ ऐसा था मेरे बचपन का सफर,
जिसमें मुझे नींद नहीं आती थी
कहानी के बगैर….!!
“ बोलते थे झूठ फिर
भी कितने सच्चे थे,
ये किस्सा हैं उन दिनों
के जब हम बच्चे थे….!!
“ हंसने की भी वजह
ढूँढनी पड़ती है अब,
शायद मेरा बचपन
खत्म होने को है….!!
” खुशिया मिलती है ढेर सारी जब बचपन
के दिनों को याद किया जाता है,
दिन भर की थकान टेंशन सबकुछ उतर जाता है
जब बचपन दिमाग पर चढ़ती है….!!!
बचपन की मुस्कान शायरी
” यु मायूसी दामन नही थामा करती थी
बचपन के दिनों में, अब तो जैसे हर
इसने हमारे साथ रहने की कसम ही खायी है…!!
“ देर तक हँसता रहा उन
पर हमारा बचपना,
जब तजुर्बे आए थे
संजीदा बनाने के लिए…!!!
“ कई सितारों को मैं
जानता हूँ बचपन से,
कहीं भी जाऊँ मेरे
साथ साथ चलते हैं….!!
“ कुछ नहीं चाहिए तुझ
से ऐ मेरी उम्र-ए-रवाँ,
मेरा बचपन मेरे जुगनू
मेरी गुड़िया ला दे….!!
“ मैं ने बचपन की ख़ुशबू-ए-नाज़ुक,
एक तितली के संग उड़ाई थी…..!!
bachpan ka pyar shayari in hindi
“ बचपन में अमरूद चोरी करता था,
बगीचे का रखवाला जब आ जाता था,
तब मैं बहुत ज्यादा डरता था,
फिर जोर-जोर से रोकर
मम्मी-मम्मी करता था…!!
“ उम्र की सिढ़ी चढ़ थकने लगे है,
कदम जो कई छतें लाँघ जाते थे…!!!
“ उम्र-ऐ-जवानी फिर कभी ना
मुस्करायी बचपन की तरह;
मैंने साइकिल भी खरीदी,
खिलौने भी लेके देख लिए…!!
“ ज़िन्दगी छोड़ आया हूँ
कहीं उन गलियों मे,
जहाँ कभी दौड़ जाना ही
ज़िन्दगी हुआ करती थी…!!
“ बचपन में भरी दोपहरी में
नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में
आयी पांव जलने लगे….!!!
बचपन की शायरी
“ तेरी यादें भी मेरे बचपन
के खिलौने जैसी हैं,
तन्हा होती हूँ तो
इन्हें लेकर बैठ जाती हूँ….!!!
“ दूर मुझसे हो गया बचपन मगर,
मुझमें बच्चे सा मचलता कौन है…!!
“ बचपन में किसी पर भी भरोसा कर लेते थे,
छोटी-छोटी बातों के लिए लड़ लेते थे,
अब तो न किसी पर भरोसा होता है,
और न ही किसी से लड़ना होता है…!!
“ मेरा बचपन भी साथ ले आया,
गाँव से जब भी आ गया कोई…!!
“ कुछ नहीं चाहिए तुझ
से ऐ मेरी उम्र-ए-रवाँ
मेरा बचपन, मेरे जुगनू,
मेरी गुड़िया ला दे…!!
2 line bachpan shayari in hindi
“ होठों पे मुस्कान थी
कंधो पे बस्ता था,
सुकून के मामले में वो
जमाना सस्ता था…!!
“ बचपन के खिलौने सा
कहीं छुपा लूँ तुम्हें,
आँसू बहाऊँ, पाँव
पटकूँ और पा लूँ तुम्हें…!!!
“ न कुछ पाने की इच्छा, न कुछ खोने का डर,
इस भागदौड़ भरी जिंदगी के बदले,
काश दोबारा मिल जाए बचपन का पहर…!!
“ जब बढ़ा कंधों का बोझ,
तब यह महसूस हुआ,
कब कैसे और कहां,
मेरा बचपन बीत गया…!!
“ बात है उन दिनों की जब हम बच्चे थे,
बोलते थे झूठ लेकिन लगते सच्चे थे,
सब कहते थे हम बहुत अच्छे थे,
असल में तो हम अकल के कच्चे थे…!!
bachpan short status in hindi
“ बचपन में मां के आंचल में सुकून था,
बहुत कुछ कर जाने का जुनून था,
बड़े हुए तो सब भूल गए,
रेत पर लिखे थे सपने लहरों से धुल गए…..!!!
“ आसमान में उड़ती
एक पतंग दिखाई दी,
आज फिर से मुझ को
मेरी बचपन दिखाई दी….!!
“ जो सपने हमने बोए थे
नीम की ठंडी छाँवों में,
कुछ पनघट पर छूट गए,
कुछ काग़ज़ की नावों में….!!
“ फिर से बचपन लौट रहा है शायद,
जब भी नाराज होता हूँ
खाना छोड़ देता हूँ….!!
“ वो दिन थे बेहद खास,
जब मम्मी पापा होते थे पास,
अब तो जिंदगी से है बस यही आस,
दोबारा बचपन लौट आए मेरे पास….!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को बचपन की मासूमियत शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये बचपन शायरी 2 लाइन पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो ये शायरियां शेयर कर सकते हो जिससे वो भी अपने बचपन की पुरानी यादो को महसूस कर पायेगे। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-