Bahan Ke Liye Funny Shayari – नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब लोग उम्मीद है ठीक होंगे बहन और भाई का रिश्ता बहुत ही चंचल, पावन और स्नेह से भरा होता है हर भाई को अपनी बहन से अत्यधिक लगाव और स्नेह होता है जीवन में आपका साथ कोई नहीं देता तो यह मत भूलिए कि आपकी बहन हमेशा आपके साथ है आज हम उसी sister par shayari अपने इस आर्टिकल में लेकर आये है आशा करते है आपको ये शायरिया पसंद आयेगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Bahan Ke Liye Funny Shayari | बहनों के लिए शायरी
“ जान कहने वाली गर्लफ्रेंड
ना हो तो कोई बात नहीं,
लेकिन ओये हीरो कहने वाली
एक बहन जरुर होनी चाहिये…!!!
“ अपनी बहन को अपनी
जान से भी ज्यादा,
चाहता भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में
हमेशा होती जुदाई हैं…!!
“ छोटी-छोटी बात पर पापा से पिटवाती है,
इसके बातों पर कुछ बोलो तो माँ काली बन जाती है,
खुद से ज्यादा मुझसे प्यार करती है,
इसलिए हर घड़ी मुझे चिढ़ाती है…!!
,“ किसी और की सुनती एक नही,
मेरी मान जाती है,
मेरी आंखों से हर बात को,
पहचान जाती है….!!!
“ तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है…!!
“ रिश्तों की पवन मिठास है,
प्यार की सच्ची आस है,
उजली किरण सी पाक है,
मेरी बहन तू दिल के पास है,
यूं ही नही तू सबसे खास है…!!
“ मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई,
जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था,
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है,
आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा…!!
छोटी बहन के लिए शायरी
“ सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम…!!
“ तेरे साथ खुशी,
तेरे साथ गम है,
भाई तेरे साथ जिंदगी,
तेरे बिन ना कुछ हम है..!!
“ बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है…!!
“ कितना भी लड़ले हम,
फिर एक हो जाते है, प्यार है,
लड़कपन है, गुस्सा है, चिड़चिड़ाहट है,
दोस्ती है, अपनापन है, फिर भी,
हम दोनो बहनों का रिश्ता
बहुत खूबसूरत है…!!
“ हर लड़की को अपनी बहन तो नही बना सकते,
लेकिन सबकी इज्जत उसके जैसे करूंगा…!!
“ मेरी जिंदगी का हर पल तेरे बिन सुना है,
बहन के लिए तो भाई ही असली गहना है,
बहन तेरे बिन मेरा सब कुछ अधूरा सा है,
क्योंकि तेरी दुआ से ही मेरा सब काम होना है…!!
“ तुम्हारे बिना हर बात सुनी लगेगी अब,
दिन सुना और रात भी सुनी लगेगी अब,
है तो जिंदगी में और भी सब लोग,
पर बहन तुम्हारे बिना हर
जगह सुनी लगेगी अब…
“ वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है
वो भाई-बहन का रिश्ता होता है…!!
छोटी बहन पर शायरी
“ इज्जत किया करता हूं बहनों की,
फर्क नहीं पड़ता अपनी हो या गैरो की…!!
“ वो कभी सुनाती है,
तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा…!!
“ ये जिंदगी और भी जायदा रुसवा हो जायेगी,
जिस दिन मेरी बहन विदा हो जायेगी…!!
“ भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान,
पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान…!!
“ अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे…!!
“ बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है…!!
“ जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें
क्युकी सब्र का फल मीठा होता है…!!
बड़ी बहन पर शायरी
“ उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा…!!
“ तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा…!!
“ आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं…!!
“ जब तक सूरज चांद रहेगा
तेरी बेइज्जती करना मेरा काम रहेगा…!!
“ जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ…!!
“ तुम बरगद की चाव, तुम रास्ता, तुम पड़ाव,
मैं मिट्टी के बर्तन जैसा, तुम कुम्हार का स्वभाव…!!
“ मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू….!!
“ मासूम सा चेहरा, इंसानियत से भरा है,
भोली और प्यारी सी, बहुत ही खूबसूरत है,
शरीर उसका कोमल, और मन उसका सुंदर है,
कोई और नही वो प्यारी सी, मेरी छोटी बहना है…!!
“ बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…!
sister shayari image hindi
“ दर्द दिलों के कम हो जाते अगर
कुछ रिश्तेदारों के मुंह बंद हो जाते…!!!
“ खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है…!
“ ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें…!!
“ मेरी प्यारी छोटी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे…!
“ बहने चाहे कितनी भी लड़े
लेकिन एक दुसरे की जान होती है…!!
“ बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है…!
“ ‘जान’ कहने वाली Gf हो या ना हो मगर
‘ओए हीरो’ कहने वाली बहन जरूर होनी चाहिए…!!
“ ओ मेरी प्यारी बहना,
तेरी हसी है मेरे दिल का गहना,
बस यूं ही हंस कर,
मेरे दिल को सजाते रहना…!!
“ इस दुनिया में जितने रिश्ते सारे जूठे बेहरूप,
एक बहन तेरा रिश्ता है जो है मां का स्वरूप।…!!!
chhoti bahan ke liye shayari
“ जिनके होने से सब आसान हो जाता है,
जिनके होने से खुशनुमा माहौल हो जाता है,
जिनके होने से दोस्त की कमी भी नही,
हां अगर बहने है
तो उनसे प्यारी कोई सूरत नहीं होती…!
“ अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे
आपकी बहन तब भी आपके साथ होगी…!!
“ तारों का चमकता गहना हो,
फूलों की महकती वादी हो,
भगवान रहम कर उस बंदे पर,
जिससे मेरी छोटी की शादी हो…!!
“ मेरे ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर तू न होगी तो राखी कौन बाँधेगा…!!
“ खुशी में हमेशा साथ है मेरे,
गम में करती अटखली है,
ऐ खुदा करती हूं शुक्रिया तेरा,
बहन के रूप में मेरे लिए
तूने भेजी नायब सहेली है…!!
“ फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं…!!!
“ एक तेरा होना ही काफी है,
उस पर तेरी हंसी हावी है,
और लड़ने झगड़ने के लिए दुनिया बाकी है,
दिल की बात समझने के लिए बहन ही काफी है….!!
“ न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता….!!
“ बहनों को हमेशा ये क्यों लगता है की,
उन्हे भाईयो से कम आंका जाता है,जबकि,
पापा की पारी होती है वो,
भाई की जान होती है वो और,
परिवार की शान होती है वो…!!
very very funny shayari in hindi
“ लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया….!!
“ गमों की आंधी में भी जो उदास न होने दे,
मां की कमी भी जो एहसास न होने दे,
गुस्से व नखरे तक जो करती हो सहन,
सबसे खूबसूरत तोहफा हुआ करती है बहन…!!
“ जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं…!!
“ भाई अपनी बहन से कहता है,
क्यों भेद हम दोनो में बहन?
क्यों मैं घर के पास तू दूर बहन?
क्यों भेद हम दोनो में बहन…!!
“ यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना….!!
“ बहन कितनी भी नखरे वाली हो,
भाई से जायदा कोई उसके
नखरे उठा नहीं सकता…!
“ बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है…!!!
“ चांद तारों का तो पता नहीं
पर मेरा ये कहना है कि,
एक हजाओं में नहीं
लाखों में मेरी बहना है…!!
“ अगर रोटी कम होती है तो पहले मुझे खिलाती है,
अपनी सारी जिम्मेदारियां मां की तरह निभाती है,
खुदा ने कुछ सोच के दिया उसे बहन का रिश्ता,
वरना हर लड़की तो जिंदगी में आती और चली जाती है…!!
“ यूं तो मैं कोई भी दुख उससे,
कहता नही हूं पर,
में खुश हूं या फिर दुखी,
वो जान जाती है…!!
two sister shayari
“ रूह के रिश्ते को गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द
इस पागल को होता है,
ये है मेरी गुड़िया,
मेरी सबसे छोटी बहना है…!!
“ ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहना बनाई…!!
“ खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,
हो जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि है दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप लोगों को didi ke liye shayari लाइन पसंद आई हो इन्हें अपने WhatsApp, Instagram, Facebook पर शेयर कर सकते है। और बेहतरीन जानकारी के लिए हमारे Telegram Group को भी Join कर सकते हो दोस्तों आपको ये sister par shayari कैसे लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-