Best Life Partner Quotes In Hindi | जीवनसाथी शायरी इन हिंदी

Best Life Partner Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों कैसे है आप सब लोग हर व्यक्ति को अपनी जिन्दगी में एक जीवन होता हैं जो सुख, दुख, तकलीफ और खुशी में हमेशा उसके साथ रहता है हर व्यक्ति सोचता है उसके जीवन में भी एक ऐसा इन्शान हो क्या आपके जीवन में ऐसा कोई है जिसके लिए आप कोट्स ढूंढ रहे है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन जीवनसाथी के लिए शायरी जो आपको बहुत पसंद आएगी तो चलिए सुरु करते है

Best Life Partner Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best Life Partner Quotes In Hindi | जीवनसाथी शायरी इन हिंदी

Best Life Partner Quotes In Hindi | जीवन साथी स्टेटस इन हिंदी

“ कभी कभी किसी शख्स से,
ऐसा रिश्ता बन जाता हैं,
की हर समय सिर्फ
उसी का ख्याल आता हैं….!!!

“ तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती,
हम दोनों ही है, एक दूजे के साथी…..!!

“ आँखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते हैं,
आप दिखे या न दिखे फिर भी
हम आपका दीदार करते हैं….!!!

“ हम तुम्हें इस कदर चाहें,
कि तू मुझे हर वक्त याद आयें….!!

“ महसूस कर रहे हैं,
तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों से,
याद रखना अगर हम बदल गए,
तो मनाना तेरे बस की बात नहीं हैं….!!!

“ जो दिल में बस जाएँ उसे भुलाया नहीं करते,
सच्चा रिश्ता कभी आजमाया नहीं करते….!!

“ किस से दिल की बात कहें,
कौन यहाँ तुझ सा अपना
कौन यहाँ आँखे पढ़ता है
कौन समझता है सपना …..!!!!

“ अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है….!!

“ तुम मेर जीवन साथी हो
साया भी हो, हमराही भी,
तुम मेरी बात समझते हो
और बातों की गहराई भी….!!!

“ मेरी हर ख़ुशी का रास्ता,
तुझसे रखता है वास्ता….!!

world best life partner quotes

“ किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो,
पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,
वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो,
और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो…..!!

“ क्या कहे इश्क़ में इस कदर बेजुबान हो गये,
कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह हो गये….!!

“ तन्हाइयों में उनको ही याद करते है,
वो सलामत रहें यहीं फ़रियाद करते हैं,
हम उन्के ही मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं….!!!

“ फिर भी खुश नहीं हूँ धन दौलत हीरा पन्ना है,
तेरे साथ पूरी जिन्दगी बीते बस यही तमन्ना है….!!

“ उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास
पर तेरे जैसा कोई खास नहीं….!!!

“ जो इज्जत देते है
वहीं मोहब्बत करते हैं,
जो इज्जत नहीं दे सकता वो
मोहब्बत नहीं कर सकता….!!

“ ओ मेरे जीवन साथी, मेरा जीवन तेरा है,
तेरे जीवन पर हक बस मेरा है,
तेरी हर ख़ुशी मुझसे हो,
मेरे गम में बस साथ तेरा हो….?!!!

“ कोई ख़ुदा नहीं है, इश्क़ है
तो जरूर कहना,
रिश्तों की कद्र करना और
दिल में वफ़ा रखना…..!!

“ मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई.
तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई….!!

quotes in hindi for life partner

“ नहीं बनाया जाता कहकर किसी को अपना,
जो सच में आपके होते हैं
उन्हें खुद ही आपकी फिकर होती हैं….!!!

“ अब न तेरे आने की खुशी,
न तेरे जाने का गम,
गुजर गया वो वक़्त,
जब तेरे दीवाने थे हम…..!!!

“ तेरे यादों की एहसास जब मेरे दिल को छूती है,
तब मेरे जिन्दगी की हर आरजू पूरी होती हैं….!!

“ ये तुम ही थे जिससे हमको
मोहब्बत हो गई,
वरना हम खुद ही गुलाब हैं,
किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं….!!!

“ इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,
पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी……!!

“ पल पल मुझसे लड़ते हो तुम,
फिर भी बहुत अच्छे हो तुम…!!

“ मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मैं……!!!

“ जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा….!!

“ जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है,
मेरे दिल की धड़कने ख़ुशी से मचलती हैं….!!!

“ दिल से दिल मिल जाए तो जुदा नहीं होते हैं,
ये तो इश्क़ की इबादत के ख़ुदा होते हैं….!!!

worst life partner quotes

“ सोचा न था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा,
जिससे नजरें चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा…!

“ चेहरे पर तेरे सिर्फ़ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
ज़रा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा….!!!

“ तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस ख़ुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी….!!!

“ तुम क्या जानों
कितना प्यार है तुमसे,
खुशियों का संसार है तुमसे,
इस जीवन का आधार है तुमसे…!!

“ बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रूट में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं….!!

“ प्यार का तौफा हर किसी को नहीं मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग़ में नहीं खिलता,
इस फूल को कभी टूटने मत देना,
क्योंकि टूटा हुआ फूल वापिस नहीं खिलता….!!

“ इन धड़कनों में तुम्हें बसा लूँ,
इन आँखों में तुम्हें सजा लूँ,
मेर दिल की आरजू हो तुम,
इन साँसों में तुम्हें छुपा लूँ….!!

“ भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने
इश्क़ का नाम दिया है….!!

“ तेरी आँखों में वो कशिश हैं,
जो दिल को छू जाती है,
तेरी बातों में वो ख़ुशी है,
जो मेरे रूह में समा जाती हैं….!!!

“ हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है,
कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है,
अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं,
जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है….!!

“ आप सिर्फ़ मेरी हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो,
आपने हर गम में मुझको निखारा है,
आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूं लगा
हजारों मुश्किलों के बावजूद ये
जीवन कितना प्यारा है…..!!!

“ इक उम्र लुटा दी है उसने,
जाग कर मेरे सिरहाने,
किया जीवन नाम उसके,
कर्ज उतरे इसी बहाने….!!!

understanding life partner quotes

“ मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत,
मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ….!!

“ जानते हो मेरी ख्वाहिश को
तो इतने मजबूर क्यों हो,
माना चाहते हो तुम मुझ को
फिर इतने दूर क्यों हो…,!!!

“ मैं बैचैन सा लगता हूँ,
वो राहत जैसी लगती हैं,
मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में,
वो भीतर मेरे जगती हैं….!!!

“ तम्मना हो मिलने की तो,
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे…!!!

“ मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,
तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा….!!!

“ पुकार लीजिए प्यार में हमें
हम दौड़े चले आएंगे,
तुम्हारा दिल ही तो हैं मेरा आशियाना,
इसे कब और कहा छोड़कर जाएंगे….!!!

“ कलम से लिख नहीं सकते,
उदास दिल केे अफ़साने,
हम तुम्हे दिल से याद करते है,
बाकी तुम्हारे दिल की खु़दा जाने……!!!

“ बात इतनी हैं
कि बस तुम अच्छे लगते हो,
अब बात इतनी बढ़ गयी हैं
की तुम्हारे सिवा कोई ओर
अच्छा ही नहीं लगता हैं….!!!

“ ऐसा नहीं की दिन नही ढलता
या रात नहीं होती,
बस सब अधूरा सा लगता हैं,
जब तुझसे बात नहीं होती हैं…!!!

“ एक अच्छा जीवनसाथी जिन्दगी में,
गमों को आधा और खुशियों को दुगना कर देता हैं….!!

“ जब से आये हो तुम मेरी जिन्दगी में,
हमें ख़ुशी बेपनाह मिली हैं,
तुमसे मोहब्बत हद से ज्यादा
और जीने की वजह मिली है….!!

“ वो करते है शिकायत हमसे
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर चेहरे में सिर्फ वो ही नजर आते हैं….!!!

“ सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…!!

“ खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पापा तन्हाई में….!!

quotes of life partner in hindi

“ थी मैं एक बेनाम सितारा,
मेरी असल पहचान हो तुम,
खुदा ने जो उसकी इबादत पर मुझे दी,
मेरी मन्नत का ईनाम हो तुम,…!!!

“ अपने हर जनम में जिसे पाना चाहूँ,
वो अनमोल उपहार हो तुम,
भर दो ये सुनी माँग मेरी,
मेरा सारा संसार हो तुम….!!!

“ तू पास हैं बस तभी तक ज़िंदगी चाहिए,
तू न मिले तो सांसे भी नहीं चाहिए…..!!!

“ तुम्हार हर अदा पर दिल इस कदर फ़िदा है,
जब तुम पास होती हो तो प्यार करते हैं,
जब तुम दूर होती हो तो याद करते हैं,
जब तुम आने वाली होती हो तो इंतजार करते हैं…..

“ कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है,
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं….!!!

“ उदास मत होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आपके आस-पास हूँ,
पलको को बंद कर जब भी आप दिल में देखोगे
तो मैं हर पल आपके पास आपके साथ हूँ….!!!

“ सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,
क्योंकि मेरे पास तुम जैसे और कोई नही….!!!

“ इन लबों पे जो हंसी है
इनकी तू ही है वजह,
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ
मेरा होना है बेवजह….!!!

“ छोटी सी परिभाषा है
जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ,
तुम बिन मैं व्यर्थ….!!!

“ चाहत बन गये हो तुम,
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यूँ आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम….!!

“ दिल को उस राह पर चल ही नहीं,
जो तुम्हे मुझसे जुदा करें…!!

“ कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता….!!!

“ मुहब्बत में कितने अफ़साने बन जाते है,
शमां जिसको जलाती है वो परवाने बन जाते हैं,
हासिल करना इश्क़ की मंजिल नहीं होती
इश्क़ को खोकर भी लोग दीवाने बन जाते हैं….!!!

life quotes for life partner

“ छुपाना चाहता हूँ
तुम्हें अपनी आगोश में इस कदर,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत माँगे,
हो जाऊं मैं मदहोश तुम्हारे इश्क़ में इस कदर
कि होश भी होश में आने की इजाजत माँगे….!!!

“ हम ज़िंदगी गुजारने नहीं चाहते,
बल्कि इसे जीना चाहते हैं तुम्हारे साथ,…!!!

“ आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं….!!!

“ पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको,
जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे….!!!

“ तुझे पलकों पर बिठाकर रखूँ मैं,
कर के हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा कर रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपकर अपनी जान बना कर रखूँ मैं….!!!

“ हर मौसम में बसंत खिल जाए,
गर तुम-सा एक साथी मिल जाए….!!

“ वफ़ा चाहते हो तो पहले वफ़ादार बनो,
जीवन भर का साथ चाहते हो तो
जिसकी उसे जरूरत हो वो किरदार बनो….!!

“ कह नहीं सकता कि कितना
मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं,
तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र
पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है….!!

“ उसके जज्बातों को जब समझोगे,
तभी रिश्तों को इज्जत दे पाओगे…!!

“ मेरा दिल इक दीया,
तुम इसकी बाती प्रिये,
कहाँ मिलेगा तुम्हें,
मुझसा जीवनसाथी प्रिये…!!!!

“ दिल में शक है तो इश्क़ नहीं हो पायेगा,
रिश्ता आज नहीं तो कल टूट जाएगा….!!

जीवनसाथी के लिए दो शब्द

“ इक दूजे का हर पल
अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो
जैसे दो जिस्म एक परछाई हो…!!!.

“ अगर मेरे जीवन साथी हो तुम,
फिर मुझे किस बात का है गम…!!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको लोगों को जीवनसाथी अनमोल वचन पसंद आये होंगे दोस्तों अगर आपको ये jivan sathi ke liye shayari पसंद आये है तो आप इन्हे किसी भी सोशल मीडिया पर Mention कर सकते है अथवा यदि आप हमें किसी भी अन्य आर्टिकल के लिए कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरूर करें। धन्यवाद

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best Life Partner Quotes In Hindi | जीवनसाथी शायरी इन हिंदी

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d