Beti Shayari In Hindi – दोस्तों जैसे की आप सब जानते होंगे बेटियों को घर की लक्ष्मी मन जाता है वो लोग बड़े ही ख़ुशनसीब होते हैं जिसके घर में बेटियाँ होती हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी हमारे समाज मेंकुछ लोग ऐसे हैं भी है जो बेटी बेटा को एक समान नही मानते हैं ये समाज बेटियों को बेटों के बराबर कब मानेगा इसलिए आज हम आप सब लोगो के लिए उन सब बेटियों के लिए आपने इस आर्टिक्ल ladli beti shayari in hindi लेकर आये है उम्मीद है आपको ये शायरिया पसंद आएगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Beti Shayari In Hindi | बेटी पर शायरी
“ लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की,
लड़ो मिलकर दरिंदो से ये हिन्दोस्तान सबका हैं….!!!
“ गलती करो तो डांट लगाती,
कोई और डांटे तो खुद बचाती,
मुश्किलों में भी वो हमेशा मुस्कुराती,
इसलिए मम्मी तुम हो मुझे जान से प्यारी….!!
“ मुश्किलों में मुस्कुराने की कला जानती है वो,
मेरे हर गम को अपना बना लेती है वो,
मुझे खिलाकर भूखी रहती है वो,
कोई फरिश्ता नहीं, मेरी मां है वो…!!
“ मां अपने बच्चों के लिए कई सितम उठाती है,
अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ जाती है,
मां कई त्याग करके बच्चों का भविष्य बनाती है,
मां वो है जो अपने बच्चों को सही इंसान बनाती है….!!
“ मम्मी का साथ देती,
पापा की शान बढ़ाती,
चाहे हो कैसी भी मुश्किल,
बेटियां हंसकर पार कर जाती….!!
“ एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
ये सच है के मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने वाली,
जिस घर से अनजान है बेटी….!!!
“ बेटी यह भगवान द्वार
निर्मित सबसे बेहतरीन रचना है,
जो पहले बेटी होती है
फिर माँ बनती है….!!
“ वो माँ-पिता की पंक्षी उड़कर बड़ी दूर चली जाती हैं,
माँ बाप की शाखाओं पर ये चिड़िया ही तो होती है,
जब बेटी पैदा होती है तो वो अपने साथ,
आशीर्वाद विजय और खुशियां लेकर आती है….!!
“ सूने दिन भी दोस्तों, त्यौहार बनते हैं,
फूल भी हंसकर, गले का हार बनते हैं,
टूटने लगते है सारे बोझ से रिश्ते,
बेटियां होती है तो परिवार बनते हैं….!!!
beti shayari in hindi 2 lines
“ सोते वक्त भले ही मां की आंखें बंद होती है,
लेकिन उस वक्त भी मां फिकरमंद होती है….!!
“ जिस घर मे होती है बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ….!!
“ मां हर पल करती है बेटी का जिक्र,
क्योंकि मां को होती है बेटी की फिक्र…!!
“ सो जा मेरी प्यारी राजदुलारी,
तुझको सुलाए तेरी माँ,
तू है मेरी राजकुमारी,
तुझ पर जान लुटाये तेरी माँ….!!
“ मेरी बेटी मेरी परी है
और वो मुझे दुनिया में
अच्छाई की याद दिलाती है….!!
“ बेटी! वो भार नही किसी का संसार है,
उसके जीवन पर सिर्फ उसका अधिकार है,
शिक्षा उसका असली हथियार है,
बढ़ने दो उसके कदम यही ईश्वर को स्वीकार है…!!
“ भले ही मिल जाए दुनिया की सारी खुशियां,
पर बिना मां के प्यार के बेकार है सारी खुशियां….!!
“ एक बेटी वह होती है
जो आपके दिल को प्यार से
और आपके दिन खुशी से भरती है…!!
“ माँ ये जीवन तेरी ही खुदाई है,
कहने को तो मै हूँ पर मेरी हर सांस ये तेरी ही दवाई है,
कहने को तो मैं तेरी बेटी हूँ,
सच तो ये है माँ मैं तेरी ही परछाई हूं….!!
“ मां की दुआ में होता है बहुत जोर,
हर मुश्किल को कर देती है दूर….!!
“ बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक उसने दर्द ही सहा है,
वह देवी की मूरत है उससे ही है ये संसार…!!
beti shayari in hindi images
“ मेरे आंगन की चिड़िया अब कहीं और चहकती है,
वो अब किसी और के घर-आंगन को महकाती है….!!
“ किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों
से माँ दुर्गा करीब होती है…!!
“ भले ही बेटी के जीवन में आए कई लोग,
लेकिन, जितना मां-बेटी होते हैं करीब,
शायद ही होगा कोई बेटी से उतना करीब…!!
“ सोते वक्त मां लोरी सुनाए,
कभी गुस्सा होकर आंख दिखाए,
कभी दोस्त बनकर साथ निभाए,
ये ही तो मां-बेटी का रिश्ता कहलाए…!!!
“ हर बेटी का बाप बादशाह नहीं होता,
लेकिन हर बेटी, बाप की शेज़ड़ी होती है….!!
“ बेटी के साथ से मां को मिल जाती है पूरी दुनिया,
मां के पास होने से बेटी को मिल जाती हैं खुशियां….!!
“ धन पराया होकर भी,
बेटी होती नहीं पराई,
इसीलिए बिन रोये माँ-बाप,
बेटी की करते नहीं विदाई….!!
papa beti shayari in hindi
“ ज़रूरी नहीं रौशनी चिरगो से ही हो,
बेटिया भी घर में उजाला करती हैं….!
“ माँ तुम साथ हो तो हर मुश्किल आसान है।
तुम मेरी प्यारी माँ हो, मुझे इस बात का गर्व है….!!
“ हमेशा खुद को मजबूत दिखाते है पापा,
बिदाई के समय ऐसा लगा जैसे,
जी भर कर रोना चाहते है पापा…!!!
“ माँ-बाप की एक आह पर
छुप-छुप कर रोती है बेटियां,
फिर भी आज के दौर में
गर्भ में जान खोती है बेटियां….!
” हे भगवान, मैं आपको बार-बार धन्यवाद देता हूं,
मैं अपनी बेटी से प्यार करती हूँ
बहुत अधिक
जब तक ये चाँद-तारे हैं, तब तक तुम उसे सलामत रखना,
बस यही दुआ है तुझसे हजार बार…!!!
“ दहेज़ जैसे बुरे रस्मों-रिवाज
और यह दुनियादारी,
वरना किस माँ-बाप को
अपनी बेटी नहीं होती है प्यारी….!!
“ मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.!!!
“ बेटियां सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर जो खुदा को पसंद आये वहाँ होती हैं….!!
“ बेटी से ही होती है मां की खुशी,
बेटी ही होती है मां की जान,
आगे चलकर ये बेटी ही बढ़ाती है
मां का अभिमान….!!!
maa beti shayari in hindi
“ सबकी आंखों का तारा होती हैं बेटियां,
मां के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटियां….!!
“ तुम गुस्सा करो, मैं तुम्हें मनाऊं,
मां मैं तुम्हारा साथ हर पल निभाऊं….!!
“ मां-बेटी रहे घर में, तो लगता है
घर मेला, दोनों में से कोई दूर जाए,
तो घर लगता है अकेला….!!
“ अगर बेटी की शादी न हो उसकी रजा से,
तो बेटी की जिंदगी कम
नहीं होती है किसी सजा से….!!
“ जैसे संत, पुरूष को पावन कुटिया देता है,
गंगा जल धारण करने को लुटिया देता है,
जिस पर लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती की किरपा हो,
उसके घर में ऊपर वाला बिटिया देता है…!!
“ हर मां-बेटी को चाहिए एक दूसरे का साथ,
हर मुश्किल में वो थामती हैं एक दूसरे का हाथ….!!
“ बेटी भार नही है आधार,
जीवन हैं उसका अधिकार, शिक्षा हैं
उसका हथियार,
बढ़ाओ कदम करो स्वीकार…!!!
“ मेरी जिंदगी को आसान बना दिया,
मां तूने मेरी हर मुश्किल को अपना बना लिया…!!
“ बाप और बेटी की एक बात एक जैसी होती है,
दोनों को अपनी गुड़िया से बहुत प्यार होता है….!!
“ चेहरे पर आती है एक अलग ही मुस्कान,
जब बेटी बढ़ाती है माता -पिता की शान,
अपनी मंजिल की ओर बढ़ने का उसे रहती चाह,
उससे ही बनती है माता-पिता की पहचान…!!
“ बेटियों को नहीं मानती मां कभी पराई,
मां-बेटी होती है एक दूसरे की परछाई….!!!
happy birthday beti shayari in hindi
“ एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेट की
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी….!!
“ कंधे पर मेरे जब बोझ बढ़ जाता है,
मेरे बाबा मुझे बोहोत याद आते हैं….!!
“ बेटी को जन्म देकर मां को मिलती है
नई दोस्त, और एक मां मिलती है
बेटी को पहली दोस्त….!!
“ बेटी की मुस्कराहट माता पिता की,
रगों में खून का काम करती हैं….!!
“ बेटी अपनी माँ से बहुत प्यार करती है,
भले बेटी पिता पे जा
निसार करती है,
बेटी दो परिवारों का ख्याल करती है,
वो बेटी है या फ़रिश्ता माँ खुदा से ये सवाल करती है….!!
“ उड़ के एक रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं,
घर की शाखों पे ये चिडिओ की तरह होती हैं….!!
“ जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ…!!
“ सूने दिन भी दोस्तों, त्यौहार बनते हैं,
फूल भी हंसकर,.गले का हार बनते हैं,
टूटने लगते है सारे बोझ से रिश्ते,
बेटियां होती है तो परिवार बनते हैं….!!!
“ उस घर में हमेशा होता है खुशी का माहौल,
जिस घर में बेटियां पलती और बढ़ती हैं,
जब वो पायल पहनकर झन-झन घर में घूमती हैं,
हंसी और खुशी से झूम उठता है घर का माहौल….!!
“ खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ…!!
beti ke liye shayari in hindi
“ किस्मत वाले है वो लोग,
जिन्हें बेटियां नसीब होती है, ये
सच है कि उन लोगों को,
रब की मोहब्बत नसीब होती है…!!!
“ ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करती हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करती हूँ,
रखना तूं उसे सलामत जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करती हूँ….!!
“ जब-जब बेटी के चेहरे पर नूर आता है,
तब-तब मां के दिल को सुकून आता है….!!
“ बेटे अक्सर चले जाते हैं
माँ-बाप का दिल तोड़कर,
बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं
टूटी पायल जोड़कर…!!!
“ घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
बेटियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं….!!
“ मां की ममता ले सकती है किसी की भी जगह,
पर कोई नहीं ले सकता मां की ममता की जगह….!!
“ सारे जहां की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तू तो गुज़रे वहां फूल बिछा दूं,
होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से बेटी,
ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं….!!
“ बाप का हाथ जब तक कन्धुन पर रहता है,
बेटी दुनिया में सब से ताकतवर होती है….!!
“ बेटियों की बदौलत ही आबाद है
घर-परिवार, अगर न होती बेटियों तो
थम जाता यह संसार….!!
beti par shayari in hindi
“ क्या कहती हो ठहरो नारी,
संकल्प अश्रु-जल-से-अपने,तुम दान
कर चुकी पहले ही,
जीवन के सोने-से-सपने….!!
“ बेटियों के पास भी पंख होते है,
कभी उनके अरमान देखों,एक
मौका और थोड़ा सा हौसला दो,
फिर उसकी ऊँची उड़ान देखो…!!
“ शर्त लगी है, ख़ुशी को एक लफ्ज़ में लिखने की,
वो किताबयें ढूंढते रहे और मैंने बेटी लिख दिया….!!
“ जिस घर मे होती है बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां,हरद
म सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ….!!
“ एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी….!!
“ लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
धरती माँ का सम्मान है बेटियां,
हलकी मुस्कान होती हैं बेटियां,
सच है कि मेहमान होती हैं बेटियां,
घर की पहचान बनाती हैं,
जिस घर से अनजान होती हैं बेटियां….!!
“ बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर ये संसार…!!
“ उसकी मुस्कान मुझे मुस्कान देती है,
उसकी हंसी मुझे हंसी देती है,
उसका दिल शुद्ध और सच्चा है,
इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है…!!
beti birthday shayari in hindi
“ एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं….!!
“ बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर ये संसार..!!!
“ मां, तुम मेरा इतना ख्याल रखती हो,
पर खुद का ख्याल रखना भूल जाती हो,
मुझे इतना समझाती हो,
लेकिन, खुद क्यों नहीं समझ पाती हो….!!
“ भूलकर भी मां को कभी न देना दुख,
वरना दुनिया में कभी नहीं मिलेगा सुख….!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको लोगों को बेटी के लिए दो शब्द पसंद आई हो दोस्तों आपको ये शायरियों को आपने व्हाट्सप्प फेसबुक इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है और बेहतरीन articles के लिए हमारा Telegram चैनल Join कर सकते है । ऐसी ही अच्छी अच्छी शायरी और कोट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हें भी पढ़े :-