Bewafa Shayari In Hindi – दोस्तों बेवफाई एक ऐसी चीज़ है जो इंसान को किसी को मिल जाये तो किसी भी को व्यक्ति को पूरा अंदर से तोड़ देती है अगर जीवन में किसी को बेवफाई मिल जाये तो वो किसी और पर चाहा कर भी भरोसा नहीं कर पता है आज कल इस दुनिया में हर एक व्यक्ति बेवफा हो गया है जो सिर्फ मकसद के लिए प्यार करते है और जब उनका मकसद पूरा हो जाता है तो वो बेवफाई कर जाते है

इसलिए दोस्तों आज हम उन्ही बेवफा लोगो पर कुछ बेहतरीन bewafa shayari, sad bewafa shayari, shayari bewafa, bewafai ki shayari, bewafa love shayari, बेवफा शायरी 2 लाइन, खतरनाक बेवफाई शायरी, bewafa 2 line shayari, bewafa ke liye shayari, bewafa status, bewafa quotes, bewafai ki shayari, bewafa shayari status, लेकर आये है जिन्हे आप उन लोगो को शेयर कर सकते हो जिन्होंने आपके साथ बेवफाई की है.
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Bewafa Shayari In Hindi | Bewafa Status in Hindi
“ अरे बेपनाह मोहब्बत की थी
हमने तुझसे ओ बेवफा,
तुझे दुःख दूं ये न होगा कभी
खुद मर जाऊं यहीं ठीक है….!!!
“ जख्मों को हमने खुद ही सिना सीख लिया है,
जीते है कैसे हमने जीना सीख लिया है,
अक्सर जो बहते रहते थे आंखों के रास्ते,
हमने भी उन अश्कों को पीना सीख लिया है….!!
“ मेरा भी एक सपना था कि मुझे भी कोई
इतना प्यार करें जितना मैं करता हूं
लेकिन बाद में पता चला कि
सपने सुबह के हो या रात के
सपने सच नहीं हुआ करते…!!
“ तुमने एक बार भी मुझसे कहा होता कि
तुम्हें मेरे साथ अच्छा नहीं लगता
तो कसम मेरे प्यार की मैं तुम्हें
हंसते-हंसते छोड़ देता…!!
“ किसी की जिंदगी
में प्यार के दीए जलाकर
उन्हें भुजा मत देना क्योंकि फिर
वैसे उजाले वापस नहीं आते..!!
“ काश इस दिल की
अदला-बदली भी हो सकती
कम से कम तुम्हें पता तो चलता की
टूटे दिल में कितना दर्द होता है…!!!
“ मैं चाहूं तो तुम्हें आज भी मना सकता हूं
लेकिन प्रॉब्लम तो यह है कि
तुम रूठे नहीं हो, तुम बदल गए हो…!!!
“ काश हम मिले ही ना होते
तो अच्छा होता कम से कम
मैं भी आज औरों
की तरह खुश तो होता…!!!
“ ये मोहब्बत के हादसे
अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं….!!
“ मोहब्बत की भी देखो
कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पीया था मीरा ने दुनिया
राधा की दीवानी है….!!!
Bewafa Shayari in Hindi 2 Line
“ ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की….!!
“ मोहब्बत का नतीजा
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफा
का उन्हें भी हमने बेवफा देखा….!!
“ बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका
भी होना चाहिए….!!
“ कोई मिला ही नहीं
जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा
किस-किस को सजा देते…!!
“ बहुत मतलबी हैं यह दुनिया के लोग
पहले नजदीक आएंगे
फिर आदत बन जाएंगे और
जब तुम्हारा प्यार बढ़ जाएगा
तो फिर छोड़कर चले जाएंगे…!!
“ जिनके दिल में पहले से
बेवफाई छुपी होती है!!
वह अक्सर वफा के नाम से
डरते रहते हैं…!!
“ तेरा वो मेरे साथ चलना
वो अपनापन दिखाना
मुझे लगता था मेरे लिए है
लेकिन था किसी और के लिए…!!
“ एक “बेवफा” को क्या पता
कि दर्द क्या होता है
उसे तो हर हमसफर
वफा करने वाला ही मिलता है…!!
“ वफाएं करने वालों को
जमाने में कुछ नहीं मिलता
बेवफाई करने वालों को देखो
बड़े खुशहाल रहते हैं…!!
“ इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं….!!
लड़कियों के लिए बेवफा शायरी
“ मेरी निगाहों में बहने
वाला ये आवारा से अश्क,
पूछ रहे है पलकों से
तेरी बेवफाई की वजह…!!
“ रुशवा क्यों करते हो
तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है
तो इश्क़ का क्या गुनाह….!!!
“ इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है,
अक्सर अपना बनाकर….!!
“ हाथ पकड़कर रोक लेते अगर
तुझ पर जरा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूं तेरे लिए अगर
हमारी जिंदगी में
तेरे सिवा कोई और होता….!!
“ वो मिली भी तो क्या
मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे
जितनी मुझे सजा मिली…!!
“ क्या जानो तुम बेवफाई
की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती
रही किसी ओर के लिए….!!
“ हमारी तबियत भी न
जान सके हमे बेहाल देखकर,
और हम कुछ न बता
सके उन्हें खुशहाल देखकर….!!!
” मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हम ने हर चोट दिल पे खायी है….!!
“ बहुत अजीब हैं
ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं
और वफा करो तो रुलाते हैं….!!
“ यह इश्क भी अजीब है
वफा के सारे नाम तुम्हें दे गया और
बेवफा के सारे इल्जाम हमें दे गया…!!
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
“ तेरी बेवफाई का क्या शिकवा करूं
मुझे तो मेरी वफाओं ने ही मार रखा है…!!
“ दिल तोड़ने वाले
को ये एहसास कहां
कि कमबख्त हम
इस दिल के सहारे ही
तो जी रहे थे…!!
“ जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं
जो हमें जीने का सलीका सिखा जाते हैं…!!
“ जीवन में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं…
जो गलत होते हुए भी
हमे सही सबक देकर जाते हैं….!!
“ किसी को भी हद से ज्यादा प्यार मत करना
वरना तुम उन्हें भुला नहीं पाओगे और
वह तुम्हें याद भी नहीं करेंगे
तुम बेवजह तड़पते रह जाओगे..!!
“ लोग कहते हैं कि
रात गई बात गई
यहां तो ना रात जाती है
ना बात जाती है..!!!
“ हम जिसे दिल से चाहे
अगर वही हमें रुला दे
तो कोई यह तो बता दे
की हम किस के आगे जाकर रोए…!!
“ तुम्हारी तो दिवाली है लेकिन
मेरी जिंदगी तो
तुमने होली कर दी है…!!!
“ किसी का दिल तोड़ने से पहले
कम से कम एक बार यह तो सोचा होता
की सामने वाली जिंदगी का क्या होगा…!!
“ मेरे लिए तो सभी
खास है लेकिन
मैं किसी के लिए खास नहीं हूं…!!
love bewafa shayari
“ तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे सिवा
इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है
तुम छोड़कर तो जाओ
मौत मुझे गले लगाने
के लिए बेकरार है…!!
“ छोड़ना तो तुम
मुझे पहले ही चाहते थे
बस तुम्हें एक बहाना चाहिए था…!!
“ जो वक़्त के साथ बदल जाए
कभी ऐसे इंसान के
ऊपर यकीन मत करो
विश्वास ऐसे लोगों पर करो की
वक़्त बदले लेकिन
उनकी भावनाएं ना बदले…!!
“ तुम्हारे पास अब शायद
सब कुछ होगा लेकिन
फिक्र मत करो मैं तुम्हें
आज के बाद कभी
नजर नहीं आऊंगा..!!
“ ऐसे लोग हमेशा
अकेले हो जाते हैं
जो खुद से ज्यादा
औरों की फिक्र करते हैं…!!
“ इस तरह हर रोज बिजी होने के
बहाने छोड़ दो प्लीज
बस एक बार साफ-साफ
क्यों नहीं कह देते की
तुम्हारी जिंदगी में कोई
दूसरा आ चुका है…!!
“ जुदा होकर भी
जुदाई नही होती,
उम्रकैद है इश्क
जिसमे रिहाई नही होती…!!!
“ यह दुनिया तो वैसी ही है साहब
उन्हें काम होगा और उन्हें जरूरत होगी
तभी वह लोग तुम्हें याद करते हैं
बाकी तुम कहां हो, किस हाल में हो
क्या कर रहे हो,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता…!!!
“ तेरे हुस्न पे तारीफों
भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे
हुस्न के बराबर होती…..!!!
“ कोई मिला ही नहीं
जिसको वफा देते,
हर एक ने दिल तोड़ा
किस-किस को सजा देते….!!
bewafa shayari 2 line
“ खुले आसमान के निचे बैठा हूँ
कभी तो बरसात होगी,
एक बेवफा से प्यार किया हैं
तो ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद होगी….!!
“ वफ़ा भी नही करता वो
बेवफ़ा होने से भी डरता हैं,
मुझे पाना भी नही चाहता
और मुझे खोने से भी डरता है…!!
“ हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे…!!
“ यूं भुला देना
तेरे लिए आसान था
मुझे समय चाहिए
मुझे वक्त लगेगा…!!!
“ भुला दे ऐ दिल…
तू भी अब उनको
वह तुझे छोड़कर
अपनी दुनिया में मसरूफ हैं…!!!
“ इश्क होता है
तब शोर मच जाता है
लेकिन जब दिल टूटता है
तो एक खामोशी दे जाता है…!!
“ तेरी बेवफाई में ए बेवफा
मुझे गुस्सा अपने
प्यार पर आता है…!!!
“ इस इश्क में वफा करके
भी हम बदनाम हो गए
और वह प्यार में बेवफाई
करके भी मशहूर हो गए…!!!
“ रात का गहेरा अंधेरा
मेरे ख्वाबों पर छा गया है
तेरी बेवफाई के गम में
बस आंसू बहाए जा रहे हैं…!!
“ वो बेवफ़ाई करके भी
हस हस के जी रहे हैं
हम वफाएं करके भी
तंहा रो रहे हैं…!!!
लड़का बेवफा शायरी
“ तेरे दिल को मैंने संवारा था
अपनी मोहब्बत से
पर वफाएं उसने की
मगर गैरों के लिए….!!
“ ये प्यार था,कशिश थी,या बस फरेब कोई,
किस्मत में दूरियों के भी इंतजाम थे,
अब दूर तुमसे रह के महसूस ये हुआ,
मंज़िल नहीं थे तुम भी बस इक मकाम थे…!!!
“ तेरी बेवफाई का
सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ऐ-बवाल से….!!
“ याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी….!!
“ मुझे दफनाने से पहले
मेरा दिल निकालकर उसे दे देना,
मैं नहीं चाहता कि वो खेलना छोड़ दे….!!
“ वो बेवफा हर बात पे देता है
परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता
मेरा शहर छोड़ दो….!!
“ कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी….!!
“ मेरी आँखों में आँसू
की तरह एक बार आ जाओ,
तक़ल्लुफ़ से बनावट
से अदा से चोट लगती है….!!
“ तेरा ख्याल दिल से
मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको
भुलाया नहीं अभी….!!!
“ इल्जाम न दे मुझको तूने ही सिखाई बेवफाई है,
देकर के धोखा मुझे मुझको दी रुसवाई है,
मोहब्बत में दिया जो तूने वही अब तू पाएगी,
पछताना छोड़ दे तू भी औरों से धोखा खायेगी….!!
2 Line Bewafa Shayari
“ कितना मुश्किल है ऐसे इंसान को
गुडबाय कहना जिसके साथ
पूरी जिंदगी बिताने के सपने देखे हो..!!
“ अब तो तुम्हारे और मेरे बीच
कुछ ऐसा रिश्ता है
ना तो नफरत है और
ना ही प्यार है…!!
“ यूं मुझे छोड़ कर जाने की
कोई एक वजह तो बता देते
मुझसे नाराज थे या फिर
तुम्हारी जिंदगी में मेरे जैसे बहुत थे…!!
“ इस कलयुग में जरूरी नहीं है कि
किसी का बुरा करो तभी दुख मिले
कभी-कभी हद से ज्यादा अच्छा होने की
कीमत भी चुकानी पड़ती है…!!
“ वो कब थी तुम्हारी दोस्त
जो छोड़ने की बात कर रहे हो,
शायद तुम्हें ही गलतफहमी है
जो इसे बिछड़ना नाम दे रहे हो…!!!
“ किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी….!!
“ कभी फुर्सत मिले
तो इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी
जो हम तुम्हें दे ना सकें….!!
“ काम आ सकीं ना
अपनी वफ़ाएं तो क्या करें,
उस बेवफा को भूल ना
जाएं तो क्या करें….!!!
“ सिर्फ एक ही बात सीखी
इन हुस्न वालों से हमने,
हसीन जिसकी जितनी अदा है
वो उतना ही बेवफा है….!!
“ तेरी बेवफाई का काफिला
मेरी शहर से यूं गुजरा,
गुजर गई मेरी हस्ती
मिट गया पूरा शहर….!!!
bewafa shayari 2 lines
“ मजाक तो मैं बाद में बना,
पहले तो उसने मुझे
अपना बनाया था….!!
“ इक उम्र तक मैं
जिसकी जरुरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ कि
उस की जरुरत बदल गई….!!
“ वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद
को बेवफा नहीं कहता….!!
“ एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं….!!!
“ मौसम भी इशारा करके बदलता है,
लेकिन तुम अचानक से
बदले हो हमें यकीन नहीं आता….!!!
“ उसके चले जाने के बाद
हम महोबत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है
किस किस को अजमाते रहेंगे….!!
“ ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने….!!
“ मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद,
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद,
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद….!!
“ मेरी आँखों से बहने
वाला ये आवारा सा आसूँ,
पूछ रहा है पलकों से
तेरी बेवफाई की वजह….!!
“ तन्हाई में रोना और दुनिया
वालों के सामने हंसना मजबूरी है हमारी,
हां पता है बेवफा है
वो लेकिन सच्ची मोहब्बत है वो हमारी….!!
bewafa shayari in hindi for girlfriend
“ मैं नहीं बेवफा मेरा ऐतबार कर ले,
दे दे मुझे मौत या फिर प्यार कर ले….!!
“ तुम्हें गलतफहमी है,
कोई सच्चाई नहीं है,
यह सच्चा प्रेम है,
कोई बेवफ़ाई नहीं है….!!!
“ हमें है आपकी कसम हम देंगे ना आपको गम,
हमारी वजह से हो आप की आंखें नम,
म कर नहीं सकतेआप पर इतना बड़ा सितम….!!
“ मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है…!!
“ न्यू तो बोहोत कुछ खोया
है मने पर तेरे जितना
कोई याद ना आया…..!!!
“ अपने आप को
बदलना कौन चाहता है
लेकिन वक़्त और हालात
मजबूर कर देते हैं
यहां बदलने के लिए…!!!
“ दुआ करो यारों
आज ऐसी नींद आए की
कल मेरी आंख ही ना खुले…!!!
“ किसी के आगे प्यार
की भीख मत मांगो
क्योंकि भीख मैं मिला हुआ प्यार
मौत से भी बदतर होता है…!!!
“ मेरा दिल तेरे हाथो का खिलौना था
जो तेरा दिल भर गया तो रोना क्या…!!!
“ मेरी ज़िन्दगी मे रहोगे तुम
उम्र भर अब
चाहे प्यार बनके रहो या
दर्द बनके…!!!
bewafa shayari in hindi with image
“ कोई फरियाद और ना रही,
थे रुबरु वो तो नादा कोई और
याद ना रही – ए- खुदा कैसा खेल
रचाया तू जो वो भी याद ना रही….!!
“ खत्म हो गया उन लोगो से भी रिश्ता
जिनसे मिलकर लगता था
की ये ज़िन्दगी भर साथ रहेंगे…..!!
“ कोई मिला नहीं,
तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है की,
मिले तुम भी नही…!!!
“ तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना…!!!
“ खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया….!!
“ तू भी आईने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आया उसी का हो गया….!!!
“ दिल भर ही गया है
तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर
कोई मुकदमा थोड़े होता है….!!!
“ हमारे हर सवाल का
सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम
तक बेवफा इल्जाम आया….!!
“ तेरी खुशी के लिए ही
तुमसे दूर हुए हैं
अब ये मत सोचना कि हमें
कोई और मिल गया….!!
“ शीशे में डूब कर
पीते रहे उस जाम को
कोशिश की बहुत
मगर भूला न पाए
तेरे एक नाम को…..!!!
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend
“ आंसू आ जाते है
रात को यह सोच कर !
कि कोई था जो कहता था कि
पागल सोना नहीं अभी
हमे बात करनी है….!!!
“ मेरा हाल जानकर क्या करोगी तुम
छोड़ो रहने दो
खैर आओ बैठो,
कुछ अपना सुनाओ
छोड़ो रहने दो…!!!
“ किसी को अगर दिल से
अपना माना हो और वह हमें
अपना ना समझे तो आखें ही नहीं
दिल भी रो देता है…!!!
“ छोड़ दो उन्हें बार-बार मनाना
जो बेवजह ही तुमसे रूठ जाया करते हैं
जिनको साथ नहीं देना होता वह लोग
अक्सर ऐसे ही बहाने बना लिया करते हैं…!!
“ प्यार में जो तूने मुझे
बेवफाई की सजा दी
मेरी वफाओं का कुसूर क्या था
इतना तो बता दिया होता…!!
“ मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है
बेवफाई करने वाले हंसते हैं
और वफा करने वाले रोते है…!!
“ वफा करके भी हालातों ने हमें
बेवफ़ा बना दिया है
सच्चा प्यार करके भी हमें
रुसवा कर दिया है…!!
“ बड़ा अजीब दस्तूर है इस दुनिया का
बेवफाई दिलबर करता है लेकिन
बदनाम सरेआम मोहब्बत होती है…!!
“ बड़ी सादगी से वो
बेवफाई करके निकल गए
हम वफाएं करके भी
बस तंहा यूं ही रह गए…!!!
“ तुझे भूल कर कहीं
मैं मर ना जाऊं
इस तरह के कुछ वादे थे
उस बेवफा के…!!
bewafa shayari in hindi for girlfriend
“ वफा के नाम पर
बेवफाई दे जाते हैं
कुछ लोग प्यार में
सिर्फ बदनामी दे जाते हैं…!!!
“ अगर दिल तोड़ने वालों की
कहीं लिस्ट बन रही होती!
मेरी महबूबा उस लिस्ट में
पहले नंबर पर होती…!!
“ कभी जिनकी आंखों से
वफाओं के आंसू गिरा करते थे
आज उन आंखों में
बेवफाई की बेहयाई नजर आती है…!!
“ प्यार निभाना इतना मुश्किल भी नहीं था
कुछ तेरी वफाओं में कमी थी
कुछ जमाना धोखा दे गया…!!
“ हसीनाओं से आजकल
डर सा लगने लगा है
चेहरे पर वफाएं और
दिल में बेवफाई लिए फिरते हैं….!!
“ यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं….!!
“ खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ
उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत
हो जाए उसे भी….!!!
“ बेवफा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम….!!
“ छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में…!!
“ उसने महबूब ही तो बदला है
फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो
लोग खुदा तक बदल लेते है….!!!
bewafa ke liye shayari
“ तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए….!!
“ याद रहेगा हमेशा यह
दर्दे बेवफाई हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे
जिंदगी में एक शख्स की खातिर….!!
“ प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना,
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी
उसके लिए कम न करना…!!!
“ अगर कभी फुर्सत मिले तो
हमें इतना तो बताते जाना कि
आखिर ऐसी कौन सी खुशी थी
जो मैं तुम्हें ना दे सका…!!!
“ भुला दूंगा तुम्हें
थोड़ा वक़्त तो दो क्या करूं
मैं तुम्हारे जैसा मतलबी जो नहीं हूं
मुझे थोड़ा वक़्त लगेगा…!!
“ वो बेवफा हमारा इम्तिहां क्या लेगी,
जब मिलेगी तो नजर झुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया जलाने को मत
कहना नादान है अपना हाथ जला लेगी…!!!
“ कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!
“ दिल लगाकर दिल्लगी कर जाते हैं
कुछ बेवफा लोग बस यूं ही
मजाक में प्यार कर जाते हैं…!!
“ मोहब्बत के तराजू में
वफा और बेवफा को तोला तो
वफा हल्की पड़ गई और
बेवफाई भारी हो गई…!!!
“ जिंदगी में कुछ इस तरह से
रंग बदले हैं तूने कि
गिरगिट अगर तुम्हें देख ले
तो वह भी शरमा जाए…!!
bewafa ladki ke liye shayari
“’तेरे आने की उम्मीद भी
अब क्या रखूं बेवफा
तुझे आना ही होता तो
शायद तू जाती ही नहीं…!!
“ बेवफाई करने वालों को
शर्म कहां होती है
मजे से चेहरा उठाकर
वह महफिलों में चले आते हैं….!!
“ तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
मैं जिंदगी भर तुम्हें ही चाहता रहूंगा
यह जरूरी तो नहीं है की तुम
मुझे ना चाहो तो मैं भी तुम्हें छोड़ दूं..!!
“ मैंने भी किसी से प्यार किया था,
उनकी रहो में इंतजार किया था,
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें,
कसूर उनका नहीं मेरा ही था,
जो एक बेवफा से प्यार किया था…!!
“ इस जिंदगी की बर्बादी की
वजह भी तो देखो
लोग इश्क करके जीते हैं
हम इश्क में बेवफाई पाकर मर गए….!!
“ इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं….!!
“ बहुत दर्द देती है
आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम
नजर आते हो….!!!
“ एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे,
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़ जाएँगे,
जितना जी चाहे सतालो यारो,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे….!!
“ अब मत खोलना मेरी
जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो थी वो मैं रही नहीं जो हूँ
वो किसी को पता नहीं….!!!
“ समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें
फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी….!!!
2 line bewafa shayari
“ उन्हें ज़िद है कि मैं हँसते
हुए रुखसत करूं उनको,
मुझे डर है तुम्हारी आँख
भर आई तो क्या होगा….!!!
“ जहाँ पर नफरतों के खुरदरे दस्तूर होते हैं,
वहाँ पर प्यार के किस्से बहुत मशहूर होते है,
ये रिश्तों के उजालों में चमकते और बुझते हैं,
कहीं ये अश्क होते हैं कहीं सिन्दूर होते हैं….!!
“ टूटा ये दिल मेरा
उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि
उसे प्यार है किसी और से..!!!
“ ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
आप मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में छोड़ देते हैं…!!!
“ वो कहता है..
कि मजबूरियां हैं बहुत
साफ लफ्जों में खुद
को बेवफा नही कहता।
“ याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई….!!!
“ हम भी खुद को
इतना बदलेंगे
की लोग तरस जाएंगे
पहले जैसा देखने के लिए…..!!
“ हर धड़कन में एक राज़ होता है,
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है…!!
“ तेरी फितरत को गिरते
इतना करीब से देखा है मैंने
तू किरदार बदल रही थी अपना
तेरा चेहरा गिरता देखा है मैंने…!!
“ इश्क का सहारा लेकर
प्यार का एक आशियाना बनाया था
बेवफाई के तूफान ने
उजाड़ कर रख दिया…!!!
bewafa 2 lines shayari
“ साथ जीने मरने के
वादे दोनों ने किए थे
मेरे हाथ लहू से लाल हुए
तुमने हाथ पीले किए थे…!!
“ इस मिलावट के जमाने में
इश्क भी मिलावटी निकला
बेवफाई दिल में भरी हुई थी
प्यार का तो बस दिखावा निकला….!!
“ ए बेवफ़ा तुझे पे मरते मरते
कब मेरे इश्क का
जनाजा उठ गया
मुझे पता ही न चला…!!
“ अलविदा कहकर
उसने बस इतना कहा
तुम इश्क में तो क्या मरोगे
मेरी बेवफाई ही तुम्हें मार डालेगी…!!!
“ मेरे प्यार ने भी क्या किस्मत पाई है
जिसे भी दिल में बसाया है,
उससे धोखा ही पाया है…!!
“ जो नजरें कभी इन नजरों में
देखते थकती नहीं थी
आज इन आंखों को हमारी ओर
देखने की फुर्सत तक नहीं है….!!
“ काश कि मुझे मौत आ जाए,
और सब आजाद हो जाए,
सबको हम बहुत परेशान करते हैं…!!!
“ लिखा था तुझे इस दिल पर कुछ इस तरह
कि मिटाना अब बहुत मुश्किल है
मैंने लाख कोशिश करके देख लिया
तुझे भुलाना अब बहुत मुश्किल है….!!!!
“ जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं
हम नादान थे जो एक शाम
की मुलाक़ात को जिंदगी समझ बैठे…!!
“ एक बेवफा को ना आये
हमारी वफ़ा का यकीन,
हमने कहा की हम मर जायेंगे
उसने कहा आमीन…!!!
शेयरचैट बेवफा स्टेटस
“ मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई….!!
“ नादान था जो वफ़ा को
तलाश करता रहा ग़ालिब,
यह न सोचा के एक दिन
अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी….!!
“ मत गिरा अपने झूठे इश्क
के आसूं मेरी कबर पर,
अगर तुझ में वफा होती तो
आज जिन्दगी हमसे यूँ खफा ना होती….!!
“ काश कोई अपना
संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ
बिल्कुल दिसम्बर की तरह….!!
“ अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे….!!!
“ उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना….!!!
“ है वो बेवफा तो क्या हुआ
मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ,
खुश रखे खुदा उसको….!!!
“ वफा करने से मुकर गया है दिल
अब प्यार करने से डर गया है दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल…!!
“ जब वक्त ख़राब हो तो,
सुकून देने वाला भी
दर्द दे जाता है…!!!
“ जिसकी मोहब्बत में मरने को भी
राजी थे हम आज उसकी
बेवफाई ने हमें जीना सिखा दिया…!!!
sharechat bewafa status
“ ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू मितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है
वफा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहां तक है…!!!
“ भुला देंगे तुम्हे भी
जरा सब्र तो करो
तुम्हारी तरह बेवफा होने में
थोडा वक्त तो लगेगा…!!
“ हमसे न करिये बातें
यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ
बेवफा से तुम….!!
“ रूक जाती है सारी
शिकायतें इन होंठो तक आकर,
जब मासूमियत से वो
कहते है अब मैंने क्या किया…!!
“ हर तरफ से कटा पड़ा हूँ मैं,
चीथड़ों में बेबस सा सिमट रखा हूँ मैं,
क्या गुनाह किया इश्क़ करके मैंने,
जो तुम्हारी दुनिया में मरा पड़ा हूँ मैं…!!
“ एक बात पूछें तुमसे जरा
दिल पर हाथ रखकर फरमायें,
जो इश्क़ हमसे सीखा था
अब वो किससे करते हो….!!!
“ उसने जी भर के
मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के
उसका जी भर गया….!!!
“ किसी का रूठ जाना
और अचानक बेवफा होना,
मोहब्बत में यही लम्हा
क़यामत की निशानी है….!!
“ मैं जी कर दिखाऊँगा तेरे बिना,
तू फिक्र ना कर बस एक
बार ऐ बेवफा तू मर तो सही….!!
“ अगर मोहब्बत की तिजारत
का इतना शौक है,
तो ये बात भी जान लो दोस्तों यहाँ,
वफ़ा का कोई मोल नहीं होता और,
बेवफाई बहुत अनमोल होता है…!!!!
bewafa sms in hindi for girlfriend
“ तेरा गले लगना भी अब दिखावा लगता है
यूँ बात बात पर मुझको जताया ना कर
हो चुका हूँ वाक़िफ, तेरे रग-रग से ऐ बेवफा
ये झूठी मोहब्बत दिखाया ना कर….!!!
“ जिसको आज मुझमें हज़ारों
ग़लतियाँ नज़र आती है
कभी उसने कहा था
तुम जैसे भी हो मेरे हो..!!
“ हम बुरे नहीं थे
मगर तुमने बुरा कह दिया
पर अब हम बुरे बन गए है
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहदे…!!!
“ तू चली गई दूर
पर तेरा जिक्र अब भी है,
दिल में नफरत
पर दिमाग में फ़िक्र अब भी है…!!
“ अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से ऐसी दुआ करो
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो
जाये और हमारी जिन्दगी भी…!!!
“ जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र
कोई दूसरा हो जाता है…!!!
“ एक बात पूछना है जिसे आप रोज
याद किए बिना सोते नहीं है क्या वो
आपको भूल से भी कभी मैसेज करते हैं…!!
“ बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ कोई बहाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से…!!
“ कोई ऐसा न मिला जिस पर
दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया
किस किस को भुला देते…!!!
“ बेवफा तूने भी अपना
रंग दिखा ही दिया
मैं तुझको दुनिया
से अलग मान बैठा था…..!!
shayari for bewafa gf
“ टूट कर चाहा था
तुम्हे और तोड़ कर
रख दिया तुमने मुझे…!!!
“ बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से..!!!
“ मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,
जान भी चली जायेगी
इम्तिहान न लिया कर…!!
“ उन्हें ज़िद है कि मैं
हँसते हुए रुखसत करूं उनको,
मुझे डर है तुम्हारी
आँख भर आई तो क्या होगा….!!
“ बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका
भी होना चाहिए….!!!
“ खाकर ज़ख़्म दुआ दी हमने,
बस यूही उमर बीता दी हमने,
देख कर जिसको दिल दुखता था,
आज वो तस्वीर जला दी हमने…!!!
“ दिल जिस ने तोड़ा वो आज खुश बहुत है,
हम पी रहे हैं जाम और मदहोश बहुत हैं,
चाहते थे बद-दुआ देना पर बददुआ दे,
ना सके हम बेवफा को बेवफा भी कह ना सके….!!!
“ समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया
जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे…!!
“ बहुत ख़ास है वो इंसान मेरे लिए
फिर भी मेरा दिल दुखाता है
सबके लिए वक्त है उसके पास
बस मुझसे ही दूरियाँ बनाता है…!!!
“ ना जाने क्यूं रेत
की तरह निकल जाते है
हाथो से वो लोग
जिन्हे ज़िंदगी समझकर हम कभी
खोना नहीं चाहते…!!!
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 2 Line
“ नहीं छोड़ी हमने कमी किसी भी रिश्ते
को निभाने मे आने वाले को दिल का
रास्ता भी दिया और जाने वालों को
खुदा का वास्ता भी दिया…!!!
“ बहुत से लोग आजकल
तेरा पता पूछते नजर आते हैं…
पता नहीं कितनों से
तुने बेवफाई की है…!!
“ समेट कर ले जाओ अपने
झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें
फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी….!!!
“ बहुत दर्द देती है
आज भी वो यादें,
जिन यादों में तुम नजर आते हो…!!!
“ खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया…!!
“ जहाँ पर नफरतों के खुरदरे दस्तूर होते हैं,
वहाँ पर प्यार के किस्से बहुत मशहूर होते है,
ये रिश्तों के उजालों में चमकते और बुझते हैं,
कहीं ये अश्क होते हैं कहीं सिन्दूर होते हैं….!!
“ अब मत खोलना मेरी
जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो थी वो मैं रही नहीं जो हूँ
वो किसी को पता नहीं…!!!
“ एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे,
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़ जाएँगे,
जितना जी चाहे सतालो यारो,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे….!!
“ मुझे शिकवा नहीं कुछ
बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो
अगर तूने किसी से निभाई हो…!!!
“ तेरी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को
खुशनसीब समझने लगे….!!
bewafa attitude shayari in hindi for girlfriend
“ उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने.
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया….!!
“ आज धोखा मिला है
इश्क में मेरा दिल टूट सा गया है,
ऐसा लग रहा है
जैसे किसी का साथ छूट सा गया है….!!!
“ आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था….!!
“ वह रोयी तो होगी
खाली कागज देखकर,
पूछा था उसने अब
कैसे गुजर रही है जिंदगी….!!
“ सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के
आने की आदत नहीं है…!!
“ हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला….!!!
“ तूने ही लगा दिया
इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी
गवाह भी तू ही थी….!!!
“ हर भूल तेरी माफ़ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफाई सिला दिया….!!
“ ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने,
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने….!!
“ इतनी मुश्किल भी ना
थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ
कुछ वो बेवफा हो गए…!!!
Hindi Bewafai Shayari
“ कुछ इस कदर से प्यार में
यह दिल टूटा है कि
अब दिल में तो क्या
तेरी सूरत इन आंखों को भी
अच्छी नहीं लगती….!!
“ जो फितरत में ही धोखा रखते हैं
उन से कभी वफ़ा की
उम्मीद मत रखना…!!!
“ बेवफाओं को बेवफाई का
कुछ इस कदर से शौक होता है कि
उन्होंने कितनों से बेवफाई की
उन्हें याद तक नहीं होता….!!
“ जो लोग वफ़ा में
मर मिटने के वादें करते हैं
बेवफाई करके भी
बड़े शान से जी लेते हैं…!!!
“ जो तुम्हें छोड़कर हम तो मर ही जाएंगे
इस तरह के वादे करते थे
आज देखो हंस-हंसकर
किसी और को गले लगाते हैं…!!!
“ लोगों से सुना तो था
कि तू बेवफा है
लेकिन मेरी अंधी मोहब्बत ने
तुझ पर यकीन किया…!!
“ आजकल बड़े आराम से लोग
तुम्हरा साथ छोड़े बगैर
कहीं और भी दिल लगा लेते हैं….!!
“ मुझको बेवफा कहने वाले
खुदा करे तुझे भी
तुझसा ही वफादार मिले…!!!
“ मेरा दिल तोड़कर
कुछ इस तरह से खुश है वो
मेरे दिल में ना सही
किसी और के दिल में बस गए हैं वो…!!
“ प्यार में धोखा देकर
बेवफाई कर गए वो
मेरी वफा की काबिल नहीं
दिल तोड़कर चल दिए वो…!!
जबरदस्त बेवफाई शायरी
“ मोहब्बत ना निभा सके
तो मजबूरियों का नाम दे दिया
वफाएं वो न कर सके
हमें बेवफा का नाम दे दिया….!!
“ कीसी के छोड़कर चले जाने से
कोई तंहा नहीं रह जाता
मगर ये दिल एकबार
बर्बाद हो जाता है
तो वह दोबारा नहीं बस पाता…!!!
“ तुम खुश रहो उनके साथ जो
तुम्हें हमसे भी ज्यादा प्यार करते हैं…!!
“ आज तो तुमने साबित
कर ही दिया की
तुम्हारी जिंदगी में मेरी
कोई अहमियत नहीं है…!!!
“ जिंदगी तो मेरी भी सेटल ही थी
लेकिन क्या करें किसी के धोखे ने
पूरी जिंदगी को बिखेर कर रख दिया…!!
“ आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है…!!!
“ अगर हमसे नफरत ही करनी है
तो इतनी करना कि जब मैं मर जाऊं
तो तुम्हारे होठों पर यही शब्द
होना चाहिए की “अच्छा हुआ….!!
“ हां मैं बुरा हूं
जाओ किसी अच्छे को ढूंढ लो…!!!
“ क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए….!!
“ तुम समझ लेना बेवफा
मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,
ये वजह अच्छी होगी,
एक दूसरे को भूल जाने के लिये….!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को बेवफा शायरी २ लाइन पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये बेवफा शायरी दो लाइन पसंद आई हो तो आप अपने Whatsaap, Facebook OR Instagram पर उन लोगो को Metion कर सकते हो जिन्होंने आपको धोखा दिया है। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-