201+ Best Bk Shivani Thoughts in Hindi | Brahma Kumaris Quotes In Hindi

Brahma Kumaris Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में ब्रह्माकुमारी शिवानी के कुछ बेहतरीन bk shivani quotes in hindi, bk shivani life quotes, bk shivani quotes, bk thoughts in hindi, bk shivani status, लेकर आये है जिन्हे पढ़कर आप अपने जीवन को थोड़ा सही बना सकते है हम उम्मीद करते है कि आपको ये पोस्ट पसंद आयेगी तो चलिये शुरू करते है

Brahma Kumaris Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

201+ Best Bk Shivani Thoughts in Hindi | Brahma Kumaris Quotes In Hindi

Brahma Kumaris Quotes In Hindi | ब्रह्माकुमारी सुविचार

“ बीता हुआ कल जीवन को
समझने का एक अच्छा मौका है,
और आने वाला कल जीवन को
जीने का एक दूसरा मौका है….!!!

“ लोगो की निंदा से कभी भी
अपना रास्ता मत बदलना क्योंकि
सफलता शर्म से नहीं साहस से ही मिलेगी…!!

“ मोह खत्म होते ही खोने का डर भी
निकला जाता है, चाहे दौलत हो,
वस्तु हो, रिश्ता हो या फिर जिंदगी…!!

“ घर से बाहर दिमाग लेकर जाओ,
क्योंकि दुनिया एक बाजार है,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओं
क्योंकि वहाँ एक परिवार है….!!

“ समस्या जब अपनों से हो तब
समाधान खोजना चाहिए न्याय नहीं,
न्याय में एक खुश होता है और दूसरा नाराज
जबकि समाधान में दोनों खुश होते है….!!

“ प्रेम और आकर्षक में
दिन रात का फर्क है,
प्रेम व्यक्ति को उदार
और दयालु बना देता है
जबकि आकर्षक
व्यक्ति को मजबूर और
स्वार्थी बना देता है….!!

“ अच्छा सोचिये, अच्छा बोलिये
और अच्छा कीजिये क्योंकि सब
आपके पास लौटकर आता है….!!

“ जो धन कमाते है, वह
जरूरी नहीं दुआएं कमाते है,
लेकिन जो दुआएं कमाते है,
वह क्षमता से ज्यादा धन कमाएंगे।
धन आराम देता है. दुआएँ ख़ुशी ,
सेहत और प्यारे रिश्ते देती है….!!

“ अभिमान और अपमान अहंकार की निशानी है.
‘अभी’ मान – मेरी हार बात उसी वक़्त मानी जाये
‘अप’ मान – दूसरे मुझे सम्मान दें।
इन दोनों ‘मान’ को छोड़े क्योंकि
‘स्व’ मान ( Selfrespect ) हमारा ‘स्व’भाव है….!!

“ बोल और व्यवहार सबको दिखता है,
सोच और भावना सिर्फ हमें पता है.
श्रेष्ठ भावना श्रेष्ठ भाग्य बनाती है….!!

bk shivani didi thoughts in hindi

“ असली जीवन वह जीवन है जिसमें हमारे
जीवन की मानवता झलके। हमारे अंदर की
सच्चा झलके क्योंकि मानव रूप में जन्म लेना
बड़े बात नहीं है बल्कि मानव
में मानवता का होना बड़ी बात है….!!

“ अपने बुरे समय में भगवान और समय
दोनों पर विश्वास रखे, क्योंकि समय
कोयले को भी हीरा बना देती है और
भगवान रंक को भी राजा बना देते है….!!

“ जीवन में हम कितने सही
और कितने गलत है,
ये सिर्फ परमात्मा और हमारी
अंतरात्मा जानती है….!!

“ जो इंसान दूसरों को हमेशा शक
की निगाह से देखता है वो हकीकत
में अपनी ही बुराईयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है….!!

“ सत्य कभी दावा नहीं करता कि मैं सत्य हूँ.
लेकिन झूठ हमेशा दावा
करता है कि मैं ही सत्य हूँ….!!

“ व्यवहार घर का शुभ कलश है
और इंसानियत घर की तिजोरी
मधुर वाणी घर की धन दौलत है
और शन्ति घर की महालक्ष्मी….!!

“ बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म
हो जाते है क्योंकि एक सही
बोल नहीं पाता है और दूसरा
सही समझ नहीं पाता है….!!

“ बिना मांगे सलाह देना,
लेन-देन का हिसाब न रखना,
बिना कारण झूठ बोलना
और भूतकाल के सुख को याद करना,
ये सभी दुःख का कारण बनते है….!!

“ बिना हक़ का जब लेने का मन हो
वहाँ महाभारत की शुरूआत होती है,
और जब एप हक़ का भी छोड़ देने का
मन हो वहाँ रामायण की शुरूआत होती है….!!

“ एक छोटी सी लड़ाई से
हम अपना प्यार खत्म करते हैं
इससे तो अच्छा है कि प्यार
से हम अपनी लड़ाई खत्म करें…!!

positive bk shivani quotes in hindi

“ हम सभी पर्वत के शिखर
पर जीना चाहते हैं।
लेकिन सारी खुशियाँ
तब घटित होती हैं
जब हम पर्वत चढ़ रहे होते हैं…!!

“ मनुष्य सुबह से शाम तक
काम करके उतना नहीं थकता है
जितना क्रोध और चिंता से
एक क्षण में ही थक जाता है…!!

“ हमेशा सोच समझ के बोलिए
क्योंकि बोलने से पहले शब्द
आपके गुलाम होते हैं
और बोलने के बाद आप शब्दों के…!!

“ अगर आप किसी की हेल्प कर रहे हैं
और बदले में कुछ वापस चाह रहे हैं
तो आप बिजनेस कर रहे हैं काइंडनेस नहीं…!!

“ शक करने से शक बढ़ता है
विश्वास करने से विश्वास बढ़ता है
यह निर्भर करता है
कि आप किस तरह बढ़ना चाहते हैं…!!

“ जिंदगी में अच्छे लोगों की
तलाश मत करो
खुद अच्छे बन जाओ,
शायद आपसे मिलकर
किसी की तलाश पूरी हो जाए…!!

“ भाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें
सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वे होते हैं
जिन्हें जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते है….!!

“ जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है
हर कोई अपनी यात्रा पर है
अपने चुनावों, क्षमता, मूल्यों
और सिद्धांतों के अनुसार जिए…!!

“ किसी को अपनी जुबान द्वारा चोट
न पहुंचाईए। आप में भी गलतियाँ हैं
और दूसरों के पास भी जुबान है
सावधान रहिए…!!

“ किसी को भी खुश करने
का मौका मिले तो छोड़ना मत
वो फरिश्ते ही होते हैं
जो किसी के चेहरे पर मुस्कराहट दे पाते हैं…!!

bk shivani thoughts

“ हर कोई कहता है
गलती सफलता का पहला कदम है
लेकिन हकीकत में गलती को
सुधारना सफलता का पहला कदम है…!!

“ हीलिंग का ये मतलब नहीं कि
कभी पीड़ा थी ही नहीं
इसका मतलब है अब वो पीड़ा
हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करती…!!

“ कुछ भी संयोग नहीं है
हर चीज जो अनुभव कर रहे हैं
वो ठीक उसी तरह होनी थी
जैसी वो हो रही है
पथ सीखें। कृतज्ञ रहें….!!

“ खुश रहने का मतलब ये नहीं
सब कुछ ठीक है।
इसका मतलब यह है
कि आपने अपने दुखों को
उठाकर जीना सीख लिया है…!!

“ जीभ में कोई हड्डी नहीं होती
लेकिन एक टूटे हुए दिल के लिए
ये शक्ति का स्तंभ हो सकती है
इसे सावधानी से प्रयोग करिए…!!

“ अगर आप किसी की खुशियाँ
लिखने वाली पेंसिल नहीं हो सकते हैं
तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए
जो उनका दुःख मिटा सके…..!!!

“ अपने शब्दों के साथ सावधान रहिए
एक बार वो कह दिए जाए तो
उन्हें सिर्फ माफ किया जा सकता है
भुलाया नहीं जा सकता…!!!

“ ज्ञान दो तरह का है
हम विषय के बारे में खुद जानते हैं
या हम ये जानते हैं
कि हम इसके बारे में
कहाँ से जानकारी जुटा सकते है…!!

“ हथौड़ा मारने वाले मिलते रहेंगे
यदि हम घाव नहीं भरेंगे तो अगला
हथौड़ा ज्यादा घाव कर देगा
और हमको चोट भी ज्यादा लगेगी…!!

“ दुनिया का सबसे बेहतरीन
रिश्ता वही होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और
छोटी सी माफी से जिंदगी
दोबारा पहले जैसी हो…!!

brahma kumaris quotes

“ हर कोई अलग है
कोई भी सही या गलत नहीं है
हम बस अलग हैं
स्वीकार करने का मतलब है
कि हम इस अंतर को स्वीकार करते हैं…!!

“ खुश रहने के लिए हमें किसी वजह की
जरुरत नहीं होनी चाहिए
क्योंकि हमसे हमारी खुशी की वजह
किसी भी वक्त छीन ली जा सकती है…!!

“ आज के समय में ज्यादातर लोग सिर्फ
इसलिए दुखी और असफल हैं
कि वे अपने स्वयं के उपयोग के
बजाए दूसरों की नकल ज्यादा करते हैं…!!

“ हर बार जब हम कहते हैं
कि हम ऐसा परिस्थितियों और लोगों
की वजह से महसूस कर रहे हैं
हम अपनी मनोदशा के
लिए उन्हें दोष दे रहे हैं…!;

“ प्रसन्नता हमारी आंतरिक रचना है
और इसे आप बाहरी सुख-सुविधा के
बिना भी पा सकते हैं….!!

“ प्रसन्नता भौतिक वस्तुओं
पर निर्भर नहीं हैं….!!

“ हम जो पढ़ते, सुनते, देखते है,
वह हमारे चित्त पर बैठ जाता है,
जो चित्त पर बैठता है वह
चिंतन का हिस्सा बन जाता है.
चिंतन हमारे कर्म में आता है और
कर्म से भाग्य बन जाता है.
ध्यान से पढ़े, सुने, देखें
आपका भाग्य बन रहा है….!!

“ खुशियाँ कोई बनावटी वस्तु नहीं है,
ये आपके कर्मो से आती हैं….!!

“ किसी का खराब काम देखकर क्रोध
आना मामूली बात है लेकिन
क्रोध के बजाए उसके लिए दुआ निकले
यह महान आत्मा के लक्षण होते हैं…!!

“ अगर जीवन में लोकप्रिय होना हो
तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का,
उसके बाद ‘हम’ शब्द का और
सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए…!!

quotes from brahma kumaris

“ कभी भी घमंड या अहंकार में
अपना सिर ऊँचा न उठायें
याद रखिए स्वर्ण पदक
विजेता भी तभी पदक पाता है
जब वो अपना सिर झुकाता है…!!

“ जो लोग सिर्फ़ आपको जरूरत के समय
याद करते है उनके लिए काम जरूर आना चाहिए,
क्योंकि अँधेरे के समय ही रौशनी खोजी जाती हैं
और वह रौशनी आप हो….!!

“ इतने खुश रहे कि
जब दुसरे आपको देखें
तो वो भी खुश हो जाएं….!!

“ बदला लेकर नहीं
खुद को बदल कर देखिये….!!

“ एक जादुई गुण है जो हम सब के अंदर है
वो हमारी ऊर्जा बदल देता है और हमारे
प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है
उसे ईमानदारी कहते हैं…!!

“ अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके हैं
आप जो भी चाहते हैं उसे पाने
की कोशिश करें या जो आपको
मिल गया है उसमें खुश रहने का प्रयास करें…!!!

“ अगर कोई आपके काम
में कमियां निकालता है
तो परेशान न हों। कमियां अक्सर उन लोगों
की निकाली जाती है जिनमें
औरों से ज्यादा गुण होते हैं…!!

“ सफलता प्रसन्नता की चाबी नहीं है
प्रसन्नता सफलता की चाबी है
अगर आप उस चीज से प्यार करते हैं
जो आप कर रहे हैं, आप सफल हो जाएंगे…!!

“ अपने जीवन में सफल होने के लिए,
उन समस्याओं को भूल जाइए जिनका
आपने सामना किया। लेकिन उन
समस्याओं से मिलने वाली
सीख को मत भूलिए…!!

“ सुंदर कपडे आप के
व्यक्तित्व को बदल सकते है
लेकिन सुन्दर व्यवहार
पूरी जिंदगी बदल सकती है…!!

brahma kumari shivani quotes in hindi

“ खामोशी बहुत कुछ कहती है
कान लगाकर नहीं,
दिल लगाकर सुनिये…!!

“ रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं
से हुई है तो टूटना मुश्किल है
और  अगर स्वार्थ से हुआ है
तो टिकना मुश्किल है…!!

“ किसी को खुश करने का
मौका मिले तो छोडना मत
क्योंकि वो फरिश्ते ही होते है
जो किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते है…!!

“ किसी को कुछ कहने से पहले एक
बार सोच लेना चाहिये की
अगर कोई वही शब्द
आप से कहे तो कैसा लगेगा….!

“ ब्रह्मा कुमारी जी को लोग कई
नामों से जानते है जैसे- ब्रह्मा कुमारी
, शिवानी वर्मा, शिस्टर शिवानी…!!!

“ लोगों के लिए आप तब तक अच्छे हो
जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा करो
और सब लोग अच्छे हैं जब तक
आप उनसे कोई उम्मीद न करें…!!

“ भाग्यशाली वे लोग नहीं होते हैं
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वे भाग्यशाली होते हैं
जिन्हें जो भी अच्छा मिलता है
उसे अच्छा बना लेते हैं…!!

“ सकारात्मक विचार रखने वाला मनुष्य,
हमेशा तनाव मुक्त व प्रसन्न
होकर जीवन व्यतीत करता है…!!

“ हमेशा मुस्कुराते रहो ,
क्योकि क्रोध मे दिया गया
आशीर्वाद भी बुरा लगता है,
और मुस्कुराकर कहा गया
बुरा शब्द भी अच्छा लगता है…!!

“ धन-सम्पत्ती का
होना जरुरी नही है
सूकून भरा जीवन होना जरुरी है…!!

hurt bk shivani quotes in hindi

“ दुसरो की नजर मे
अच्छा बनने से पहले
अपनी नजरो मे अच्छा बनिये…!!

“ अगर गुलाब के फूल की
तरह खिलना चाहते है तो
काटो के साथ ताल-मेल
बौठाना जरुरी है…!!

“ जो सहन करना जानते है,
वो ही सहनशाह बनते है…!!

“ हमें “इन-डिपेंडेंट” बनना होगा।
केवल उस पर ही डिपेंडेंट यानी निर्भर हो ,
जो भीतर है ; क्योंकि बाहरी वस्तुओं में तो
परिवर्तन आता रहता है और उसक पास
बदलने के लिए कारण भी होता है….!!

“ जब तक आप स्वयं भावात्मक रूप से
मजबूत नहीं होंगे, तब तक आप अपने
बच्चे को भी भावात्मक रूप से मजबूत
नहीं बना सकते…!!

“ लक्ष्य, दबाव, डेडलाइन और परीक्षा आदि
तो स्वाभाविक है तनाव हमारा अपना चुनाव है….!!

“ हम कोई “ह्यूमन डूइंग्स” नहीं है,
जो शांति पाने के लिए काम कर रहे है,
हम “ह्यूमन बीइंग्स” है जो पूरी तरह से
शांत है और काम कर रहे है….!!

“ क्रोध कोई बल नहीं।
इस बात का लक्षण है कि
हमने स्वयं पर नियंत्रण खो दिया है.
यहाँ तक कि दिल को ठेस लगना व
द्वेष भी क्रोध के शांत रूप है,
जो सर्जक को हानि पहुँचाते है…..!!

“ हमें दूसरों के बदलते व्यवहार के साथ
अपने आपको बदलना नहीं चाहिए…!!

“ जो कुछ भी पुराना और साधारण है,
अब उससे बीड़ा लेते हुए, अपने भीतर
की सुंदरता को जगाने का समय आ गया है.
वह समय अभी है. समय आ गया है कि
हम लोग जागें और एक नई सोच, एक नए
नजरियें से जीवन की जिम्मेदारी लें….!!

happiness bk shivani quotes

“ भगवान् ऑक्सीजन की तरह है,
जिन्हें आप देख नहीं सकते लेकिन
उनके बिना आप जीवित भी नहीं रह सकते…!!

“ जहाँ सम्मान न हो
वो प्रेम व्यर्थ है,
जहाँ संवाद न हो
वह सम्बन्ध व्यर्थ है,
और जहाँ विश्वास न हो
वहाँ आगे बढ़ना व्यर्थ है….!!

“ स्वार्थी इंसान का पता उससे
नजदीकियाँ बढ़ने पर चलता है,
और निस्वार्थ इंसान का पता उससे
दूरिया बढ़ने पर चलता है….!!

“ भाग्य व किस्मत को दोष क्यू देना,
जब सपने अपने है तो
कोशिश भी अपनी ही होनी चाहिये…!!

“ बुराई कितनी बडी या
विशाल क्यू न हो
अच्छाई के सामने नही टिकती…!!

“ इज्जत और तारीफ
खरीदी नही जाती
कमाई जाती है…!!

“ दूसरों की परेशानी में आनंद न लें
कहीं भगवान आपको वह गिफ्ट न कर दें
क्योंकि भगवान आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है…!!

“ समझदार मनुष्य वो है
जो न किसी की बुराई सुने
और ना ही बुराई करे…!!

“ अगर आप खुद पर
भरोसा रखें तो कुछ भी संभव है…!!

“ आपके अलावा
आपकी खुशी का
कोई इंचार्ज नहीं है…!!

brahma kumaris daily messages

“ गलतफहमी हमेशा
रिश्ते जोड़ने से पहले ही तोड़ देती है…!!

“ जहाँ अभिमान होता है,
वहां अपमान की
फिलिंग जरुर आती है…!!

“ कोई भी हमारे मन की पीड़ा, भय,
क्रोध या दुःख के लिए उत्तरदायी नहीं हैं.
यह उनके व्यवहार के उत्तर में,
हमारी अपनी रचना है और हमारे पास
अन्य विकल्प भी है. हमारे पास
प्रसन्न बने रहने का विकल्प हैं….!!

“ इतने खुश रहें
कि जब दुसरे आपको
देखें तो वो भी खुश हो जाएं…!!

“ हैप्पीनेस कोई रेडीमेड
चीज नहीं है। ये आपके
अपने कर्मों से आती है…!!

“ वर्तमान समय में अधिक्तर लोग
सिर्फ़ इसलिए दुःखी और असफ़ल हैं
क्योंकि वे अपने अकल का उपयोग
करने के बजाय दूसरों की नकल करते हैं….!!

“ दूसरों की नजरों में
अच्छा बनने से पहले खुद
की नजरों में अच्छा बनों…!!

“ अच्छे रिश्ते वह है
जिसमें कल के झगड़े आज
की बातचीत को नहीं रोकते…!!

“ हम नकारात्मक बातों
से जितने दूर रहेंगे
हम सुख के उतने ही करीब रहेंगे…!!

“ अगर आप अपना
विजन ऊँचा रखेंगे तो
आपका सिर अपने आप उठा रहेगा…!!

bk shivani quotes in english

“ पाप करना नहीं पड़ता है
हो जाता है।
और पुण्य होता नहीं है
करना पड़ता है…!!

“ व्यर्थ कार्य जीवन को थका देता है,
रचनात्मक कार्य सुख
और तेज बढ़ा देता है…!!

“ जब मैं को हम में
बदल दिया जाता है
तो इल्लनेस भी
वेल्लनेस में बदल जाती है….!!

“ सिर्फ सपने देखने
से कुछ नहीं होता है
सफलता हमेशा प्रयासों
से ही हासिल होती है…!!

“ दुःख उनके व्यवहार से नहीं,
अपनी सोच से है
सोच बदलिए,
दुःख खत्म हो जायेगा…!!

“ अच्छा बनने के लिए
इतनी मेहनत करें, जितना
कि खुबसूरत दिखने के लिए करते हैं…!!

“ अगर भगवान हमारा भाग्य लिखते तो
वो सबसे बढिया भाग्य होता
हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी
मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है
भगवान की इच्छा से नहीं…!!

“ जीवन जन्म और मृत्यु के
बीच का छोटा सा अंतराल है
इसलिए इस अन्तराल में खुश रहिए
और दूसरों को खुश करिए
जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिए…!!

“ किसी को दिल दुखाने
वाली बात न कहें
वक्त बीत जाता है
लेकिन बातें याद रहती हैं…!!

“ खुद के प्रति और प्रभु
के प्रति प्रेमभाव हो तो
दूसरों को आदर देना
आसान हो जाता है…!!

bk quotes in hindi

“ दुनिया में हम जो दूसरों को देते हैं
वही हमारे पास लौटकर आता है
आप दूसरों को दुःख देंगे तो
वो किसी न किसी रूप से
आपके पास लौटकर जरुर आएंगी…!!

“ लोग हमारा अपमान और तिरस्कार नहीं करते
वह तो सिर्फ अपनी राय रखते हैं
हम उनकी बातों को अपनी पहचान
से जोड़ कर देखते हैं
और व्यथित हो उठते हैं…!!

“ दो हाथों से हम
दस लोगों को नहीं हरा सकते,
परन्तु दो हाथ जोड़कर हम
करोड़ो लोगों का दिल जीत सकते हैं….!!

“ अगर रिश्ते में प्यार नहीं डालेंगे
तो जिंदगी चलेगी जरुर पर
रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी…!!

“ घमंड की सबसे बुरी बात है
कि आप यह महसूस
ही नहीं कर सकते है
कि आप गलत भी हो…!!

“ क्रोध को क्रोध से काबू
नहीं किया जा सकता है
अगर कोई आप को क्रोध दिखाता है
और आप भी बदले में उसे क्रोध दिखाते हैं
तो इसका परिणाम विपत्ति होता है…!!

“ जो लोग सिर्फ आपको जरुरत
के समय याद करते हैं
उनके लिए काम जरुर आना चाहिए
क्योंकि अँधेरे के समय ही
रोशनी खोजी जाती है
और वह रोशनी आप हो…!!

“ समस्याएँ सामने आएँगी,
चुनौतियां भी हमारे सम्मुख होंगी,
परन्तु हम उन्हें देखकर निराश होंगे
या उनका सामना करेंगे,
यह चुनाव हम पर ही निर्भर करता हैं….!!

“ हर समस्या के तीन समाधान है
स्वीकार करे, बदल दे या छोड़ दे अगर
स्वीकार नहीं कर सकते तो बदल दे और
अगर बदल नहीं सकते तो बेहतर है
उसे ईश्वर पर छोड़ दे….!!

“ तनाव एक ऐसी पीड़ा है,
जो हमें एहसास दिलाता है
कि कुछ तो है,
जिसे बदलना होगा….!!

sister shivani quotes in hindi

“ घमंड या अहंकार में आप अपना सर ऊँचा न उठायें.
याद रखिए स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है
जब वो अपना सिर झुकाता हैं….!!

“ परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो,
तो मन की स्थिति बदल लीजिये, सब कुछ
अपने आप ही बदल जाएगा…!!!

“ केवल एक ही व्यक्ति
हमें बहुत अच्छी तरह
जानता है और वह हम स्वयं हैं….!!!

“ मंदिर में आरती की तेज आवाज,
मस्जिदों में नमाज और गिरिजाघरों में
प्रार्थना लोगों द्वारा सुनी जाती हैं,
परमेश्वर द्वारा नहीं. ईश्वर केवल मौन
आवाज सुनता है जो हमारे हृदय के
अन्तर्भाग से निकलती हैं….!!

“ जब ‘i‘ को ‘we‘ से बदल दिया जाता है
तो ‘illness‘ भी ‘wellness‘ में
बदल जाता है….!!

“ जीभ में कोई हड्डी नही होती है,
लेकिन यह एक टूटे हुए दिल के लिए
शक्ति का स्तम्भ हो सकती हैं.
इसका सावधानी से प्रयोग करें….!!

“ लोगो के प्रति हमारी प्रतिक्रिया,
उनके व्यवहार के आधार पर नहीं,
बल्कि हमारे व्यक्तित्व के आधार
पर होनी चाहिए….!!

“ दो चीजें हमारा परिचय देती है,
हमारा धैर्य जब हमारे पास कुछ न हो,
और हमारा व्यवहार जब हमारे
पास सब कुछ हो….!!

“ अँधेरे को हटाने में समय बर्बाद मत करिये,
बल्कि दीये को जलाने में समय लगाइये।
दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं, खुद को ऊँचा
उठाने में समय लगाइये…!!

“ सोच अच्छी रखो,
लोग अपने आप
अच्छे लगने लगेंगे,
नियत अच्छी रखो,
काम अपने आप ठीक होने लगेंगे…!!

b k shivani positive thoughts

“ ऊंचाई पर वे ही पहुँचते है
जो प्रतिशोध
की बजाय परिवर्तन की सोच रखते है….!!

“ लोग कहते हैं कि गुस्सा आने पर
दस मिनट तक गिनती करने से
गुस्सा शांत होता है, ये सब हमारी
प्रतिक्रिया को टालने के बाहरी साधन हैं.
यद्यपि, यदि हम अपने विचारों का
ध्यान रखे तो हमारे भीतर गुस्सा करने
का विचार पैदा ही नहीं होगा….!!

“ जब हम भीतर से दुर्बल होते है
तो हर चीज का अपना प्रभाव होगा,
यहाँ तक कि छोटा सा शब्द भी हमें
बेचैन कर जाएगा क्योंकि हम अंदर से कमजोर हैं….!!

“ अगर आप अपना विजन ऊँचा रखों,
आपका सिर अपने आप ऊँचा उठा रहेगा….!!

“ जो लोग हमारा भविष्य बताते है,
वे केवल हमें संभावना के बारे में
बता रहे है. यह केवल एक संभावना है,
वास्तविकता नहीं…!!!

“ ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है,
कान लगाकर नहीं,
दिल लगाकर सुने…!!

“ हमारे हर विचार के बाद एक भावना का जन्म होता है,
अगर हम बेहतर महसूस नहीं कर रहे, तो हमें थमकर
देखना होगा हम क्या सोच रहे थे….!!!

“ आत्म-सजगता का अर्थ है कि
हमें अपनी सोच, अपने विचारों को देखने के
योग्य बनना है, ताकि यह देख सकें कि
हम क्या सोच रहे हैं और सजग रह सकें
कि हम ही इन विचारों को रच रहें हैं….!!

“ एक बार ईश्वर का रंग चढ़ जाएँ,
तो फिर उस पर कोई रंग नहीं चढ़ता…!!

“ नाराज़गी को कुछ देर
चुप रहकर मिटा दिया करो,
गलतियों पर बात करने
से रिश्ते उलझ जाते है….!!

bk shivani positive thoughts

“ कर्मों का गणित बड़ा सीधा है,
कर भला हो भल
और कर बुरा हो बुरा…!!

“ प्रभु के प्रति समर्पण ही
निश्चिंत जीवन का आधार है….!!

“ यदि हम सहज व प्राकृतिक भाव से शुद्ध,
शक्तिशाली व सकारात्मक विचार उत्पन्न करना चाहते हैं,
तो हमें एक नई जीवनशैली अपनानी होगी.
हमें विशुद्ध व सकारात्मक सूचना को पढ़ने व
सुनने के साथ अपने दिन का आरम्भ करना चाहिए….!!

“ यह तन खेत है,
मन-वचन-कर्म किसान
पाप-पुण्य दो बीज है
क्या बोना है ये तू जान….!!

“ एक छोटे से तिनके की भी कभी निंदा ना करों
जो तुम्हारी पांवों के नीचे दब जाता है,
यदि कभी वह तिनका उड़कर आँख में आ गिरे
तो कितनी गहरी पीड़ा होती है….!!!

“ जितना आप खुद को
समझेंगे उतना ही शांत और सहज
रहना आपके लिए सहज होगा…!!

“ अगर कोई आपकी बात नहीं समझता है,
तो आप अपनी आवाज ऊँची न करे.
बल्कि अपने समझाने का तरीका बदले…!!

“ मालिक बनकर राय दो बालक बनकर स्वीकार करो
मालिक अर्थात अपनेपन की भावना से राय दें,
अगर राय मानी न जाएँ , तो बच्चे की तरह खुश रहें
राय देना बंद न करें लेकिन राय हमेशा स्वीकार
हो यह अपेक्षा न रखें…!!!!

“ जिंदगी बहुत छोटी है,
जो अच्छा व्यवहार करें
उसे धन्यवाद दो, और
जो बुरा व्यवहार करें उसे माफ करो…!!

“ दूसरों को नियंत्रित करने
वाला शक्तिशाली हो सकता है
लेकिन स्वयं को नियंत्रित
करने वाला उससे भी शक्तिशाली है…!!!

brahma kumaris daily thoughts in hindi

“ सिर्फ दिखाने के लिये अच्छा ना करो
क्योंकि परमात्मा तुम्हें बाहर
से नहीं अंदर से जानता है……!!

“ यदि जीवन में शांति चाहते हो तो
लोगों की बातो को
दिल पर लेना छोड दो…!!

“ हजारों सम्बन्ध रखना कोई चमत्कार नहीं है.
चमत्कार ये है कि आप एक ऐसा सम्बन्ध रखें
जो तब भी आपके साथ खड़ा हो जब हजारों
आप के खिलाफ़ हो….!!

“ सम्बंधों की कुछ पांच सीढ़ियाँ है.
देखना, अच्छा लगना, चाहना, पाना
या चार बहुत सरल सीढ़ियाँ है,
सबसे कठिन पांचवी सीढ़ी है “निभाना…!!

“ सबसे अच्छा रिश्ता वो है
जिसमें कल की लड़ाई
आज के संवाद को ना रोके…..!!!

“ हम सभी पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं,
लेकिन सारी खुशियाँ तब घटित होती हैं
जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते हैं…!!

“ यदि आप किसी व्यक्ति की खुशियाँ
लिखने वाले पेन्सिल नहीं बन सकते हैं
तो एक अच्छा सा इरेजर जरूर बनिए
ताकि उनका दुःख मिटा सके…!!

“ दूसरों की परेशानी में आनंद ना लें.
कहीं भगवान् आपको वह गिफ्ट ना कर दें,
क्योंकि भगवान आपको वही देता हैं
जिसमें आपको आनन्द मिलता हैं…!!

“ हर सुनी-सुनाई बात पर यकीन मत करिए.
एक कहानी के हमेशा तीन पहलू होते हैं.
आपका, उनका और सच….!!

“ सम्बन्धो में कोई भी कभी गलत नहीं होता,
हर व्यक्ति अपने नजरिये से सही होता है.
हमें अपने नजरिये से साक्षी होकर,
दुसरे के नजरिये को समझना हैं,
यहीं सहानुभूति है….!!!

brahma kumaris daily vichar

“ हमें यह चुनाव स्वयं करना होगा कि
हम हर सम्बन्ध में क्या सोचना,
महसूस करना या बनना चाहते हैं.
हमने सदैव दूसरों को प्रसन्न करने की
चेष्टा की है क्योंकि हमें लगता है कि
जब वे प्रसन्न होंगे, तो हमें भी प्रसन्नता मिलेगी….!!

“ भगवान के हस्ताक्षर है,
इन्हें अपने आंसुओं से धुलने या
क्रोध से मिटने न दें….!!

“ जिन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करों,
खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश पूरी हो जाए…..!!!

“ एक बेहतरीन जीवन जीने के
लिए यह स्वीकार करना भी
जरूरी है कि सब कुछ सबको
नहीं मिल सकता…!!!

“ अगर कुछ व्यक्ति प्रतिक्रिया दे रहे हैं,
तो उस समय हमें स्थिर रहना होगा,
आंतरिक स्थिरता एक ताकत है.
शन्ति कोई दुर्बलता नहीं एक बल हैं….!!!

“ जिस व्यक्ति के पास प्रेम,
स्नेह व शुद्धता जैसे भाव होंगे,
उसका आभामंडल भी वैसा ही होगा….!!

“ तनाव हमारे भौतिक व भावात्मक स्वास्थ को
हानि पंहुचाता है इसलिए किसी भी प्रकार का
तनाव हमारे लिए हानिकारक हो सकता हैं….!!

“ सुखी जीवन का आसान
रास्ता ये है कि सबको हराने
की जगह सबको जिताने की कोशिश करो…!!

“ नकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक
जीवन नहीं जिया जा सकता
इसलिए हो सके तो सभी
नकारात्मक विचारों को
सकारात्मक विचारों में बदल दो…!!

“ किसी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देना
इतना मुश्किल नहीं है। लेकिन उस इंसान
को खोज पाना मुश्किल है जो आपकी
कुर्बानी का सम्मान करे…!!

bk shivani positive thoughts in hindi

“ यदि हम अपनी उपलब्धियों के लिए
मेहनत करते हुए, शन्ति, प्रेम व प्रसन्नता
जैसे मूल्यों से समझौता न करें,
तो हम हमेशा संतुष्ट रहेंगे….!!

“ हम जितनी बार अतीत के बारें में बात करते है,
हम उसे वर्तमान में बदल रहे हैं क्योंकि
हम उन्हीं भावों को एक बार नये
सिरे से जन्म दे रहे हैं….!!

“ हम सात विशेषताओं के मूर्तिमान रूप हैं
पवित्रता, शान्ति, प्रेम,
आनंद, ज्ञान, शक्ति व सत्य….!!

“ हमारे विचार, हमारे पिछले अनुभवों,
हमारे द्वारा ग्रहण की गई जानकारी
तथा सबसे अहम रूप से, हमारे विश्वास
तंत्रों के माध्यम से रचे जाते हैं….!!

“ हजारों संबंध रखना कोई चमत्कार नहीं है
चमत्कार ये है कि आप एक ऐसा संबंध
रखें जो तब भी आपके साथ खड़ा रहे
जब हजारों आपके खिलाफ हों…!!

“ ज्ञान का मतलब सिर्फ किसी चीज को
समझने या पढने से नहीं है
बल्कि इसका मतलब है
उन सभी जरुरी चीजों को
अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाना…!!

“ ज्यादा बोझ लेकर चलने
वाले हमेशा डूब जाते हैं,
फिर बोझ चाहे सामान
का हो या अभिमान का हो…!!

“ एक अच्छे इंसान की
यही पहचान है कि वह
किसी में बुराई की तुलना
में अच्छाई को ज्यादा देखता है…!!

“ विज्ञान और आध्यात्मिकता जुड़े हुए हैं
दोनों एक ही चीज कहते हैं
विश्वास मत करो, अनुभव करो….!!

“ उसके साथ रहने का
कोई कारण नहीं है
जो आपको आप जैसे हैं
वैसा होने के लिए खराब महसूस कराएं..!!

bk shivani quotes on life

“ जब कोई दिल दुखाए तो बेहतर है
चुप रहना चाहिए। क्योंकि
जिन्हें हम जवाब नहीं देते
उन्हें वक्त जवाब देता है…!!

“ आपकी मुस्कान आपके
चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर हैं
उसे अपने आंसुओं से
धुलने या क्रोध से मिटने न दें..!!

“ हर सुनी-सुनाई बात पर
यकीन मत करिए।
एक कहानी के हमेशा तीन
पहलू होते हैं आपका, उनका और सच..!!

“ किसी भी चीज का उदाहरण देना
बहुत सरल है लेकिन किसी के लिए
खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है…!!

“ अगर किसी बच्चे को उपहार
न दिया जाए तो वो कुछ देर
रोएगा मगर संस्कार न दिए जाएं
तो वो जीवन भर रोएगा…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को ब्रम्हाकुमारी स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये bk shivani quotes hindi पसंद आये हो तो आप अपने दोस्तों को और रिस्तेदारो को ये शायरियां शेयर कर सकते हो और साथ ही सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

201+ Best Bk Shivani Thoughts in Hindi | Brahma Kumaris Quotes In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: