Best 251+ Business Shayari In Hindi | बिजनेस शायरी

Business Shayari In Hindi – नमस्कार आप सब का स्वागत है तो दोस्तों आज के युग में हर इंसान बिज़नेस करना चाहता है पर बिज़नेस को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है जिससे सफलता हसील कर है इसलिए दोस्तों आज हम अपने इस बहुत सी बेहतरीन बिजनेस शायरी इन हिंदी लेकर आये है इन business shayari 2 line से आपको खुद का व्यवसाय शुरू करने और बिज़नेस में सफलता प्राप्त करने में प्रेरणा मिलेंगी

Business Shayari In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 251+ Business Shayari In Hindi | बिजनेस शायरी

Business Shayari In Hindi | बिजनेस मोटिवेशनल शायरी

“ प्यास अगर कभी लगे आपको
तो समय पर बुझा लेना,
जो व्यापार में अगर प्रॉब्लूम्स
बढ़े तो समय पर सुलझा लेना….!!!

“ पहचान से मिला काम बहुत
समय के लिए नहीं रहता,
लेकिन काम से मिला पहचान
जिंदंगी भर के लिएरहता है…!!

“ आप जहां खड़े हैं
रास्ता वहीं से शुरू होता है,
आपको तय करना है
पार करना है या इंतजार करना है…!!

“ अच्छा व्यापार तभी सार्थक है,
जब अच्छा व्यवहार हो…!!

“ जॉब और बिजनेस जॉब
मतलब आपको कुआ से।
पानी कैसे निकालना है यह सीखना होगा,
और बिजनेस मतलब आपको खुद का
कुआ कैसे खोदना है यह सीखना होगा…!!

“ जिनके इरादे मजबूत होते हैं,
वह बिजनेस के लिए बने होते हैं…!!

“ यदि आप अमीर बनना चाहते हैं
तो आपको एक बिज़नस मैन,
और एक निवेशक होने की आवश्यकता हैं…!!

“ जॉब करने से जिंदगी
नहीं बदल सकते पर,
बिजनेस करके बहुत
कुछ बदल सकता है…!!!

“ कोई नामुमकिन सी बात
को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना
भीड़ में भी तू अलग चलकर दिखा….!!

“ मिलेगी परिंदों को मंजिल
ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश
लेकिन उनके हुनर बोलते हैं…!!

बिज़नेस स्टेटस इन हिंदी

“ चलना है तब-तक, जब-तक,
मंजिल ना मिल जाएं,,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं…!!

“ बिज़नस में अपनापन
तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं
ये वक्त बताता हैं…!!

“ आँखों को मंज़िल पर गढ़ाकर,
क़दमों को मंज़िल की और बढ़ा कर,
थमना नहीं तब तक जब तक दुनिया पर,
राज नहीं कर लेते अपना नाम बना कर…!!

“ पैसे से पैसा बनाने का
एक तरीका जिसके पास है,
वहीं व्यापार में कदम रखता है…!!

“ व्यापारी अपने व्यापार
को आगे बढ़ाना चाहता है,
यह हर व्यापारी का एक सपना होता है…!!

“ व्यापारी को अपनी सोच भी
नकारात्मक नहीं रखना चाहिए,
हमेशा उसे सकारात्मक ही सोचना चाहिए…!!

“ व्यापारी अगर अपने व्यापार
को आगे बढ़ाना चाहता है,
तो उसके सामान का दाम
भी हमेशा सही होना चाहिए…!!

“ जीतना अच्छा
बिज़नेस होगा,
उतना ही प्रॉफिट देगा….!!

“ किसी भी व्यवसाय की
शुरुवात करने से पहले,
उस व्यवसाय का पूर्ण
ज्ञान लेना ज़रूरी होता हैं…!!

“ व्यापर करने से पूर्व
उस व्यापर के कुछ ऐसे,
रहस्य जानिये जिसका
पता किसी को भी ना हो…!!

business attitude status in hindi

“ निडर व्यक्ति को कभी भी हार
या जीत का भय नहीं होता,
उसकी बस सोच ना छोटी पड़ जाये
उसे सिर्फ इस बात का भय ही सताता है…!!

“ कार्य सदैव वह करिये
जिसमे आपका मन लगता हो,
क्योंकि बे मन से किया कार्य
कभी सफल नहीं होता…!!

“ जिनका हौसला बुलन्द होता है,
वहीं बिज़नेस में
कदम रखता है…!!

“ आपकी जितनी योग्यता होगी,
उतना ही अपका
बिजनेस चमकेगा….!!

“ दुनिया में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता हैं,
लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं
जो अमीर बन पाते हैं,,
क्योंकि वह अपना समय सोचने में
कम और कार्य करने में ज्यादा लगाते हैं….!!

“ जो जितने की सोचता है ,
वो कभी हारता नहीं है।
और जो हारने की सोचता है ,
वो कभी जीतता नहीं है…!!

“ हजार से शुरू
किया गया बिजनेस,
ही एक दिन बिलियन बनता है…!!

“ पिछे मुड़ना छोड़ दो
और लोग क्या कहगे,
दीमक से निकालकर
आगे निकाल लो…!!

“ बिज़नेस से ही मुमकिन है की आप,
एक दिन बिलियनेयर की
टॉप लिस्ट में पहूचोगे…!!

“ व्यवसाय को ऊपर उठाना है
तो रिस्क उठाओ वरना,
शान्ति से बैठ जाओ
क्यूंकि कुछ नहीं होने वाला…!!

business quotes in hindi

“ जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के
बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर लेते हैं…..!!!

“ जिनको अपने काम
पर भरोसा होता है वो,
काम करते हैं पर जिनको
अपने आप पर भरोसा होता है,,
वो व्यवसाय करते है…!!

“ दिल मेरा जैसे अखबार हो गया,
पढ़कर फेंक देना
कारोबार हो गया….!!

“ नौकरी करके आप केवल
EMI और बिल ही भर सकते हैं,
BMW और AUDI के
लिये मालिक ही बनना पड़ेगा…!!

“ कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं…!!

“ गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को
चलना सिखाती हैं…!!

“ तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी…!!

“ जो मेहनत के वक़्त
, वक़्त नहीं देखते,
उनका वक़्त किसी भी
वक़्त बदल सकता है…!!

“ याद रखना आसमान में
उड़ने की सफलता केवल उन,
परिंदों को मिलती है
जिन्हे ऊंचाइयों से डर नहीं लगता…!!

“ हार का डर जिसके
अंदर आ जाता है,
वो चाहकर भी जीत नहीं पाता है…!!

business shayari

“ एक चीज़ें सीख लो आज से,
व्यापार बड़ा बन
सकता है तो बस प्यार से…!

“ जो काम करते है
अपने लक्ष्य के लिए ईमान से,
वो अब ज्यादा दूर नहीं है
सफलता के इनाम से…!!

“ जीत पर हक़ सिर्फ उनका होता है,
जो कभी हार नहीं मानते…!!

“ अपमान का बदला
अपमान से नहीं,
अपने काम से देना सबसे बेहतर है…!!!

“ परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…!!

“ जितनी बढ़ोतरी आप
अपनी कौशल में करते रहेंगे,
उतनी बढ़ोतरी आपके
व्यवसाय में भी होती रहेगी…!!

“ सफलता कभी भी
बैठे-बिठाये नहीं मिलती,
यह सिर्फ मेहनत की प्यासी होती हैं…!!

“ अवसर आपके पास जरूर
आते रहेंगे बस उनका किस,
प्रकार प्रयोग करना हैं
वह आपके उप्पर निर्भर करता हैं…!!

“ क्या गलत होगा यह सोचकर
अपना समय बर्बाद ना करे,
बल्कि क्या सही होगा
यह सोचकर ज्यादा उत्साहित रहिये…!!!

“ जिनके इरादे और
संकल्प दृड़ होते हैं,
वह हमेशा ऊंचाइयों को ही छूते है….!!

businessman shayari in hindi

“ दूसरों के व्यवसाय का अनुभव
आपको उत्साहित करता है,
और जोखिम को बढ़ाता है.
लेकिन खुद का व्यवसायिक अनुभव,,
आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है
और जोखिम को कम करता है…!!

“ कोई भी कंपनी रातों
रात सक्सेस नहीं होती,
उसके लिए अधिक लम्बे
समय की आवश्यकता होती है….!!

“ बिज़नेस में ख़तरनाक चीज़ है,
वो है विकसित ना होना…!!!

“ यदि आप अपने बिज़नेस
की डिटेल्स नहीं समझते हैं,
तो आप जल्द ही फेल हो जाएँगे…!!

“ किसी भी कंपनी को ज़्यादा
चमकदार होने का आदी नहीं होना चाहिए,
क्योंकि चमकदार चीज़े
ज़्यादा दिन तक नहीं चलती…!!

“ यदि आप आलोचनाओं
से डर रहे हो तो,
कुछ भी नया करने
की कोशिश मत करो…!!

“ सबसे ज़्यादा जोख़िम तब होता है,
जब आपको पता ही नहीं होता है,,
कि आप क्या कर रहे हैं…!!

“ अगर आप एक व्यवसाय चलाते हो तो,
सबसे ऊपर अपने कर्मचारी, फिर अपने ग्राहक,,
और फिर अपने शेयरधारकों को रखें…!!

“ एक महान व्यवसाय हमेशा महान,
उत्पादों द्वारा निर्मित किया जाता है….!!

“ जब भी कोई कंपनी
या व्यक्ति ये निर्णय लेता है,
कि सफलता मिल चुकी है,
प्रगति रूक जाती है…!!

business attitude status

“ अच्छा होगा कि आप कोशिश
करें और असफल हो जाएँ,
फिर उससे कुछ सीखे बजाए
इसके कि आप कुछ करें ही नहीं…!!

“ समय हमेशा अच्छी
कंपनियों का मित्र होता है,
और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन…!!

“ लोगों के असफल होने
की सबसे बड़ी वजह ये भी है,
कि वो कुछ नया करने से हमेशा डरते हैं….!!

“ एक संगठन, कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
किस प्रकार अच्छी तरह से बनाया गया है,
सिर्फ उतना ही बेहतर होता है जितना कि,
इसमें रहने और काम करनेवाले लोग होते हैं…!!

“ अगर आज आप
जोख़िम नहीं उठाते हैं तो,
आपको आने वाला
कल जोखिमों से भरा होगा….!!

“ आपके द्वारा लिए गए
फ़ैसले ही आपको,
भविष्य में सफ़ल या असफल बनाते हैं…!!

“ आपका लक्ष्य नौकरी पाने का नहीं,
बल्कि दूसरों को
नौकरी देना का होना चाहिए…!!

“ सफलता का कोई
रहस्य नहीं है यह तैयारी,
कड़ी मेहनत और असफलता
से सीखने का परिणाम है….!!

“ एक व्यापार को अपने में
शामिल करनेवाला होना चाहिए,
इसे मजेदार होना चाहिए और इसे आपकी,,
रचनात्मक प्रवृतियों का
अभ्यास करनेवाला होना चाहिए….!!

“ जब भी आप अपने आप
को बहुमत के पक्ष में पायें,
यह रुकने और प्रतिक्रिया
देने का समय होता है…!!

businessman attitude status

“ व्यवसाय का रहस्य
कुछ ऐसा जानना है,
जो किसी और को पता नहीं हो….!!

“ सिर्फ इसलिए कि जो कुछ
आपनेकरने की सोची वह नहीं चल सका,
इसका मतलब यह नहीं यह बेकार है….!!

“ बचत करने की आदत डाले
क्योंकि यह बिज़नस आपकी बहुत मदत करेगा,
आपकी जीवन शैली जितनी साधारण होगी,,
आप अपने बिज़नस पर उतना ही
अधिक ध्यान दे पायेंगे…!!

“ अच्छे बिज़नसमैन और व्यवसायी
जीवन पर्यन्त परिश्रम करते है,
क्योंकि उन्हें परिश्रम करने से ख़ुशी मिलती है….!!

“ यदि आपके पास अपने
व्यापार के प्रति लोगो का विश्वास है,
तो आप कभी अपने
व्यापार में असफल हो सकते….!!

“ व्यापार आप किसी का भी करे लेकिन,
जो भी करने वो प्यार के साथ करे….!!

“ शुरुआत में कुछ भी बड़ा
करने की नहीं सोचे हमेशा,
छोटे से शुरू करे और
उसको धीरे धीरे बड़ा करे….!!

“ व्यवसाय में हमेशा अवसरों की
पहचान करना आपको आना चाहिए,
क्योकि एक अवसर धरती से
आकाश में ले जा सकता है….!

“ अपने व्यापार में कुछ
भी असम्भव नहीं होता,
बस जरूरत होती है
एक बार सोचने की…!!

“ जो असम्भव सोच सकते है वो,
असम्भव को सम्भव
भी कर सकते है….!!

business status in hindi

“ आप जहाँ है
वो आपके लिए नहीं है,
आपको और आगे
जाने के की जरूरत है…!!

“ सफलता के लिए आप
वो सब कर सकते हो,
जो आपके लिए सम्भव हो….!!!!

“ अपना लक्ष्य कही नौकरी
करने का नहीं बल्कि,
दुसरो को नौकरी पर रखना होना चाहिए…!!

“ व्यापार में आपको अनुभव
लेने के लिए बार बार असफल
होने की जरूरत नहीं होती है,
हम असफल लोगो के अनुभव का
भी उपयोग कर सकते है…!!

“ कोई भी व्यक्ति जो गरीब है वो,
गरीब अपने विचारों
से होता है, पैसे से नहीं…!!

“ किसी भी तरह के
बिज़नेस में जोख़िम ना लेना,
भी सबसे बड़ा जोख़िम होता है….!!

“ अपने आस-पास देखे, आपको
बहुत सारे बिज़नस करने
की जानकारी मिल जायेगी,
क्योंकि आज के समय में हर
कोई कुछ-ना-कुछ अपना
छोटा-बड़ा बिज़नस कर रहा है…!!

“ नौकरी भी एक तरह
का व्यवसाय ही होता है,
जिसमें व्यक्ति अपनी
सेवाओं को बेचता है…!!

“ बिज़नेस केवल वही
व्यक्ति कर सकता है,
जिसमें जोख़िम
उठाने का साहस हो….!!

“ अपनों से प्यार और शहर में
व्यापर जो इमानदारी से करता है,
यकीन मानिये साहब वह अपने
जिन्दगी में खूब तरक्की करता है….!!

entrepreneurship quotes in hindi

“ इन्सान को दो चीजे कभी भी
नजरअंदाज नही करनी चाहिए,
एक अपना परिवार और
दूसरा बिज़नस या पेशा….!!

“ व्यापार में लगा पैसा एक निश्चित,
समय के बाद ही
आपको लाभ देगा…!!!

“ सफल होने के लिए आपको
अपने दिल को अपने
व्यापार में लगाना होगा,
और अपने बिज़नेस को
अपने दिल में रखना होगा…!!

“ संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है।
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…!!

“ दुनिया के सवालों का
जवाब जुबां के साथ नहीं,
वक़्त के साथ दीजिए लाजवाब बन कर…!!

“ जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते
हासिल उन्हें होती हैं सफलता,
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें…!!

“ व्यवसाय में सफलता सात दिन
में नहीं मिलती पर जब मिलती है,
तो सात जन्मों की कमाई
कुछ सालों में ही कर देती है…!!

“ जो इंसान मुसीबतों की
ठोकरें खा कर संभालता है,
उसी के लिए ही बनी सफलता है…!!

“ अगर चाहता है तू भी ख़्वाबों
को सच कर दिखाना,
तो लड़ना शुरू कर दे और
बंद कर दे मुसीबतों से बच कर दिखाना…!!

“ चार कदम चलकर ही थक जाता है,
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है।
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा…!!

positive business quotes in hindi

“ किसी भी समस्या का
समाधान ढूंढकर उसे,
लोगो के सामने लाना ही बिजनेस है…!!

“ बिजनेस आइडिया अकेले ढूंढ सकते है,
पर इसे ऊपर तक टीम
के साथ ही पहुचा सकते है…!!

“ जिसका बिजनेस आइडिया होता है,
वहीं उस बिजनेस
का रहस्य जानता है…!!

“ जो दूसरो के हाथ का
खिलौना नहीं बनना चाहता,
वही बिजनेस करने की दम रखता है…!!

“ अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,,
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर…!!

“ खुल जाएंगे सभी रास्ते,
रुकावटों से लड़ तो सही
सब होगा हासिल,
तू जिद्द पर अड़ तो सही…!!

“ मार्केटिंग वो नही होती की ग्राहक को बेवकूफ,
बनाकर एक के बदले चार का दाम ले लिया ताकि
ग्राहक दुबारा आये ही ना, मार्केटिंग वो होती है जो,
ग्राहक एक बार आये तो बार-बार आये…!!

“ ज़िद न कर सकी जिससे,
क्या ही इश्क़करोगे उससे
समझदार लौग मीहब्बत नही,
व्यापार करते हैं…!!

“ व्यापार मे मार्केटिंग एक
फल की तरह होती है,
जिसे ग्राहक को जितना
ज्यादा पका कर दोगे वो
उतना ही खुश होगा…!!

“ कोरोना का यह काल है,
मन मेरा बेहाल है, लिखना,
मेरा शौनक है, पर धंदे का बुरा हाल है…!!

self motivation business motivational quotes in hindi

“ कोशिश जारी रख,
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख,
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा…!!

“ आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है…!!

“ एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,
एक छोटा मालिक
बन जाय जाए…!!

“ आराम की तो बस नौकरी होती है,
व्यवसाय में आराम
हराम होता है…!!

“ बड़ा व्यवसाय करना है तो,
छोटी सोच को छोड़ बड़े
ख्वाबों को अपनाना होगा…!!

“ ज्यादा सोचने से बेहतर है,
कुछ काम किया जाए…!!

“ अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले।
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी…!!

“ अपने पैसो को कब,
कैसे और कहाँ निवेश करना है,
ये जानना एक व्यापारी
के लिए बहुत जरुरी है…!!

“ शानदार जीत के लिए,
बहुत मेहनत करनी पड़ती है…!!

“ संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप,
बड़ी मंजिल हासिल
कर सकते हैं…!!

business motivation in hindi

“ सफल होने के लिए
आपको अपने,
काम से प्यार करना पड़ेगा…!!

“ सफलता तक पहुंचने के लिए,
असफलता के सड़क
से गुजरनी पड़ेगी…!!

“ सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से,
आप नदी नहीं पार कर सकते…!!!

“ सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप
को उस काबिल बनाया है…!!

“ हर दिन एक ऐसी चीज करें,
जो आपको डराती है…!!

“ हर समस्या एक उपहार है ,
समस्याओं के बिना
हम आगे नहीं बढ़ सकते…!!

“ हौसला होना चाहिए, व्यवसाय तो,
कभी भी शुरू
किया जा सकता है…!!!

“ कहते सब है
मुझे जज मत करो ,
लेकिन करते सब है…!!

“ आपका काम आपके जीवन
का एक बड़ा हिस्सा भरने वाला है,
और वास्तव में संतुष्ट होने का
एकमात्र तरीका वह है जो आप मानते हैं।
कि महान काम है। और महान
काम करने का एकमात्र तरीका यह है ,
कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें…!!

“ व्यापार में सफ़ल होने
का एक रहस्य यह भी है,
कि आप वो करो जो
दूसरे लोग नहीं कर रहें हो…!!!

business motivational shayari

“ अगर लोग आपको
पसंद करते हैं,
तो वो सिर्फ आपकी बात सुनेंगे,…!!

“ यदि लोग आप पर विश्वास करते हैं,
तो वो आपके साथ
बिज़नेस करेंगे…!!

“ जिन लोगों को अपने काम
पर भरोसा होता है वो नौकरी करते हैं,
और जिन्हें ख़ुद पर भरोसा होता है
ऐसे लोग व्यापार करते हैं…!!

“ जितनी बड़ी प्राब्लम
को सॉल्व करोगे,
उतना ही बड़ा बिजनेस खड़ा करोगे….!!!

“ जब इरादा बना लिए
हो तो जब तक चलो,
जब तक एक सफल
बिजनेस खड़ा ना हो जाए…!!

“ अगर आपका व्यवसाय
इंटरनेट पर मौजूद नहीं है,
तो आपका व्यवसाय, बहुत
जल्द व्यवसाय से बाहर हो जाएगा,,
आपको ज़रूरत है इसको इंटरनेट पर लाने की…!!

” जो खुद को बदलने
की हिम्मत रखता है,
वो आगे बढ़ने की दम रखता है…!!!

“ बाद में बहुत पश्ताओगो,
अगर आज व्यवसाय
नहीं करोगे तो…!!

“ जितनी तैयारी के साथ
आगे व्यवसाय में,
उतारोगे उतना ही फास्ट ग्रो करोगे…!!

“ व्यवसाय में असफलता मिल जाए तो,
डराना मत फिर से अपने
आप को अजमना…!!!

business motivational hindi

“ यदि आप असफलता से नहीं,
गुजरोगे तो सफल
भी नहीं होंगे…!!

“ बिज़नेस में जैसा सोचोगे,
वैसा आप कर सकते हो…!!

“ आत्मविश्वास बुलन्द रखो और,
बिज़नेस को मंजिल
तक पहुचा दो…!!!

“ जो लोग सिर्फ अपनी ख्वाहिशों
को पूरा करना चाहते हैं वो नौकरी करते हैं,
और जिन्हें दूसरों के भी सपने
पूरे करने होते हैं वो व्यापार करते हैं..!!

“ छोटे रहने में कोई गलत बात नहीं है,
आप छोटी टीम के साथ
बड़े काम कर सकते हो…!!

“ व्यवसाय में अवसर
बसों की तरह होते हैं,
हमेशा एक बाद एक
आने वाला होता है…!!!

“ ग्राहक हर कंपनी की
सबसे बड़ी संपत्ति है,
क्योंकि ग्राहक के बिना
कोई कंपनी होती ही नहीं है…!!

“ कोई भी व्यवसाय तभी सफ़ल होता है,
या तो उससे प्रेम हो
या फिर उसकी ज़रूरत हो…!!

“ आपके सबसे दुःखी
ग्राहक ही आपके,
सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत होते हैं…!!

“ बाज़ार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है
उत्कृष्ट टीम या शानदार प्रोडक्ट
किसी बुरे बाजार की भरपाई नहीं कर सकता
जो बाजार मौजूद ही नहीं है,
उन्हें इस बात की कोई परवाह
नहीं होती की आप कितने चतुर हैं…!!

business shayari in english

“ आपके सिद्धांत से ज्यादा आपका,
कौशल आपको
सफल बनाता है….!!

“ यदि जीवन में सफल होना है तो,
हमारी नजरे सदैव
हमारे लक्ष्य पर होनी चाहिए….!!

“ यदि अभी जोखिम नहीं लिया तो,
पूरी जिंदगी जोखिमों
से बितानी पड़गी…!!

“ यदि आप निवेश करना
चाहते है तो पहले शिक्षा,
और स्वास्थ्य पर निवेश
कर उसके बाद अपने व्यवसाय पर…!!

“ जिसने भी किया है कुछ बड़ा,
वो कभी किसी से नहीं डरा…!!

“ वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले
व्यवसाय 10 परिवारों को खुशहाल बनाता है,
नौकरी से केवल आपका परिवार खुश होगा…!!

“ जिसने भी खुद को खर्च किया है ,
दुनिया ने उसी को
Google पर Search किया है…!!

“ जिसे और लोग विफलता का
नाम देने या कहने की कोशिश करते हैं ,
मैंने सीखा है कि वो बस भगवान
का आपको नयी दिशा में भेजने का तरीका है…!!

“ जो लोग अपनी
सोच नहीं बदल सकते,
वे कुछ नहीं बदल सकते…!!

“ जो प्रेरित होना चाहते हैं वो,
किसी भी चीज से हो सकते हैं…!!

बिजनेस की शायरी

“ सही करने की हिम्मत
उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है…!!

“ तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप
सफल नहीं हो जाते…!!

“ तैयारी करने में फेल
होने का अर्थ है,
फेल होने के लिए तैयारी करना…!!

“ यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम,
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं।
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना,
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं…!!

“ सफलता के लिए
असफलता का,
स्वाद लेना बहुत
जरुरी होता है…!!

“ बिज़नेस में अपने कॉम्पिटिटर के व्यवसाय,
आइडियाज कभी भी चोरी मत करो
बल्कि वो जिस जगह चूक रहा है,
उसे अपना उत्पाद बनाओ…!!

“ यदि आप बिना मेहनत
के सफल हो जाते है तो वो,
सफलता सफलता नहीं
बल्कि एक भाग्य होगा…!!

“ मेहनत सफलता में उस नमक की तरह होता है,
जिसके भी आप न ही तो सब्जी को खा सकते है ,,
और न ही उसको फेक सकते है…!!!

“ पूरी जानकारी के साथ ही
किसी व्यवसाय को शुरू करे,
क्योकि अधूरा ज्ञान हमेशा घातक होता है…!!

“ आपके आज के
फैसले ही आपको,
भविष्य में सफल
और असफल बनाते है…!!!

business motivational in hindi

“ जो खुद को दुनिया में
साबित करना चाहते है,
उनको पहले खुद को
अपने आपको साबित करना होता है…!!

“ ये कभी नहीं भूले की
जोखिम नहीं लेना,
भी सबसे बड़ा जोखिम होता है…!!!

“ एक व्यवसाय जो
सिवा और कुछ नहीं बनाता है,
एक हीन व्यवसाय है…!!

“ जंगल में राज दो ही लोग करते हैं,
या तो शेर याफिर से शेर के यार।
इसलिए व्यापार करते वृक्त या,
तो खुद शेर बनो या फिर शेरों से यारी रखो…!!

“ अवसर उसी को मिलता है,
जिसमें काबिलियत होती है..!!

“ अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवसर
ही सर्वोत्तम है…!!

“ ग्राहक आये या जाये, हमेशा ही उसका,
मुस्कराते चेहरे के साथ स्वागत और विदा करे।
अन्यथा उसका आपके पास आने
का कोई,मतलब ही नहीं। धंदा कोई
हो उसको प्यार करो,जब वो तुम्हे प्यार,
करेगा तुम संभाल नही पाओगे….!!

“ आदतों को सफल बनाओ,
आप खुद ब खुद
सफल हो जाओगे…!!

“ आप सफलता को पाने
के सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा करने
के लिए मेहनत कीजिए…!!

“ काम की शुरुवात करने से पैसा नहीं बनता,
काम में विश्वास के साथ लगे रहेने,,
और मजबूती से टिके रहने से बनता है…!

businessman attitude status in hindi

“ ऊँचे ख्वाबों के लिए,
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है।
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को,
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है…!!

“ जिस दिन सोना छोड़ कर मेहनत
कर लेगा पूरा तेरा ख़्वाब हो जाएगा,
हर मुश्किल का हल मिलने
लगेगा तुझे तू खुद बखुद
लाजवाब हो जाएगा….!!

“ अगर भविष्य में
मालिक बनना चाहते हो तो,
वर्तमान में नौकर की
तरह काम करना होगा…!!

“ व्यवसाय की सफलता, पहले से की गयी तैयारी,
पर निर्भर करती हैं, ज्यादातर लोग इसी में फेल,,
हो जाते हैं और उसका भुगतान
पूरी ज़िन्दगी भर करते हैं…!!!

“ कर दिखा कुछ ऐसा की कोई तुझसे,
बेहतर बनने की नहीं
तेरे जैसा बनने की सोचे…!!

“ नामुमकिन सिर्फ
नजरिया होता है ख़्वाब नहीं,
ऐसा कोई कार्य नहीं जो
कड़ी मेहनत से हो
सकता है आसान नहीं…!!

“ खोल दे पंख मेरे, कहता हैं परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी हैं
जमी नही है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी हैं
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की,
बेबसी मत समझ ए नादान
जितनी गहराई अंदर हैं,
बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं…..!!

“ फर्क इतना सा हैं गैरों और मुझ मैं,
कि लोगों को सरकारी बनना हैं,,
और मुझे लोगों को सरकारी बनाना हैं…!!

“ नाम बनाना चाहते
हो जो अपना व्यापार में,
दुश्मन नहीं सम्बन्ध बनाइए प्यार से…!!

“ गिरेंगे फिर से उठ जाएंगें,
फिर से गिरेंगे फिर से उठ
जाएंगे हर हाल में मंज़िल
अपनी खुदा से भी छिन लाएंगे…!!

businessman motivational quotes in hindi

“ जो इंसान इम्तेहान
से डर जाए वो प्रथम तो,
क्या आखिर स्थान
भी प्राप्त नहीं कर सकता…!!

“ एक ऐसा मुकाम अपने वास्ते बना लो,
की मुसीबतों में खुद-बखुद
खुद के लिए रास्ते बना लो…!!

“ बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के
लिए भगवान नही होता…!!

“ कल का चाय वाला
आज का पं बन सकता है,
और आज का पं कल
का हीरो बन सकता है…!!

“ जो अपने ऑडियो को
सफल बनाने के लिए,
रात दिन मेहनत करता है
वह होता है बिजनेसमेन…!!

“ जो घिसी पिटी लाइफ
नहीं जीना चाहता,
वही बिजनेस करना
निकलता है…!!

“ व्यवसाय के लिए बहुत
ही महत्वपूर्ण होती है,
पहली अनुमापकता और दूसरा लाभप्रदता…!!!

“ अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है…!!

“ एक बहुत अच्छा व्यवसाय
खड़ा करने के लिए,
बहुत अच्छी रणनीतियाँ की जरूरत होती है…!!

“ जब आप एक आईडिया खोज लेते हैं,
जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ सकते
तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है,
जिस पर आप आगे बढ़ सकते हो…!!!

businessman quotes in hindi

“ यदि अवसर आपके
पास नही आता हैं,
तो आप ख़ुद अवसर पैदा करे….!!!

“ ग्राहक से कभी ये मत कहो जो
उसे चाहिए आप उसे बनाकर देंगे,
क्योंकि जब तक आप उसे बनाकर
देंगे उसकी पसंद बदल जाएगी…!!

“ जो रिस्क से डरता है,
वह बिजनेस में
नहीं उतरता…!!

“ आप उन लोगों को सहयोगी बनाओ
जिनका व्यवसाय आप से अच्छा है,
देखते ही देखते आप भी
उसी दिशा में आगे बढ़ने लगेंगे…!!

“ पैसा कमाना एक कला है,
और काम करना भी एक कला है
और अच्छा व्यवसाय
सबसे अच्छी कला है…!!!

“ जो खुद के निर्णय
खुद लेना जानता है,
वही बिजनेस करना जानता है….!!

“ बिज़नस के बारे में
पूरी तरह जानकारी न होना,
सबसे बड़ा जोख़िम होता हैं….!!

“ दुनियां का सबसे बड़ा
दिवालिया इंसान वो है,
जिसने अपना उत्साह खो दिया हो…!!

“ इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि
आपका दिमाग़ कितना तेज़ है,
या आपकी रणनीति कितनी अच्छी है,,
आप एक टीम से हमेशा हार जाओगे….!!

“ आस और काश में
ही लोग दूसरों के लिए,
काम कर के गुजार देते है….!!!

business attitude status in hindi

“ आप ठहर जाएंगे तो चलेगा
आपकी सोच नहीं ठहरनी चाहिए,
क्योकि सोच ठहर गई तो ज़िंदगी
बिना किसी सोच के गुज़र जाएगी…!!!

“ एक व्यवसाय का ख्याब रख
के भूल गया था कल आई थी,
बहुत सालों के बाद सताने
के लिए सोचता हु इस बार जाने न दूँ …..!!

“ डर लगता है व्यवसाय नाम के ख्वाब से,
क्योंकि जरूरतों ने उनसे
ऊँची आवाज में बात की है…!!!

“ सफलता की राहों पर,
चलेगा तू, गिरेगा तू
संभालेगा तू आखिरकार,
मंजिल तक पहुंचेगा तू…!!!

“ ख़ुद में बदलाव लाने
का सबसे अच्छा तरीक़ा है,
उन लोगों के साथ रहना
जो पहले से ही उस रास्ते पर हैं,
जिस पर आप जाना चाहते हो…!!

“ एक रास्ता यह भी हैं,
मंजिलों को पाने का
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का…!!!

“ जो तुम्हे छोटा समझते हैं
उन्हें कुछ बड़ा कर दिखाओ,
जो सोचते हैं तुम बस नौकरी कर सकते हो,,
उन्हें अपना व्यवसाय खड़ा कर दिखाओ…!!

“ हर व्यक्ति जन्म से
अमीर नहीं होता अगर,
वह चाहे तो अमीर बन सकता है…!!!

“ धंधे में कोई शर्म नहीं,
दोस्ती में कोई धर्म नहीं…!!!

“ व्यवसाय ही एक ऐसी व्यवसाय है
जिसमें दिमाग का ज्यादा और बाद
में पैसे का उपयोग होता है
क्योंकि लोगों राज अपने खुद ही बतातें हैं,
और मैने डूबते देखा है…!!

business related shayari in hindi

“ कुछ देर की खामोशी है
फिर शोर आएगा,
तुम्हारा तो वक्त आया है
अपना दौर आएगा….!!

“ जब आप अपना व्यवसाय शुरू करते हैं,
तो आपके पहले ग्राहक,
आपके मित्र और आपके परिवार
के लोग भी हो सकते हैं,
“पूछजे में संकोच जा करें…!!

“ आँखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे
आँधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी चलते रहे…!!

“ यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ,
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ
मत शोर करो अपने प्रयासों का,
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ…!!

“ जिसको अपने आप
में भरोसा होता है,
वही बिजनेसमैन बनता है…!!

“ कोई जोख़िम न लेना,
जीवन का सबसे
बड़ा जोख़िम हैं…!!

“ सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना।
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें,
बस सितारें छूने के लिए
कभी जमीन ना छोड़ना…!!

“ जो जितना सीखेगा,
वह उतना ही बिजनेस
में आगे बढ़ेगा…!!!

“ मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं।
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं…!!

“ व्यवसाय बढ़ाने में,
नेतृत्व कौशल एक
आवश्यक स्किल है…!!!

motivational business shayari in hindi

“ एक छोटा सा आईडिया आप को,
बहुत बड़ा बनाता है
वह होता है बिजनेस…!!!

“ ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है…!!

“ बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो…!!!

“ जिस पक्कार बिना काम
के धन प्राप्त नहीं होता,
उसि पक्कार बिना
नेतिकता के व्यापार नहीं होता…!!!

“ काम में ध्यान दिया करो,
काम तुम्हारा ध्यान देगा…!!!

“ तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है,,
तो किस्मत भी पलट जाएगी…!!!

“ मैं दिखा दूंगा मैं क्या हूँ
बस ये बुरा वक़्त बीत जाने दो,
ये सारे हार जाएंगे मुझसे
मुझे बस एक बार जीत जाने दो…!!

“ तुम तब तक कुछ बड़ा
नहीं कर सकते जब तक तुम,
अपने प्रतिद्वंदी से खुद
को छोटा समझते रहोगे…!!

“ वो कुछ नहीं कर पाते हैं,
जो मुसीबतों से डर जाते हैं…!!

“ अगर बड़ा व्यवसाय
खड़ा करना चाहते हो,
तो खुदा से ज्यादा खुद
पर भरोसा करना होगा…!!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को Business Quotes in Hindi पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये बिजनेस स्टेटस पसंद आये हो तो आप आपने सभी दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो जिनसे उनको भी जीवन में आगे बढ़ने और व्यवसाय में आगे बढ़कर आपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटिवेशन मिल सके। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 251+ Business Shayari In Hindi | बिजनेस शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: