Best 151+ Busy Shayari In Hindi | व्यस्त जिंदगी पर शायरी

Busy Shayari In Hindi – दोस्तों दुनिया बहुत तेज़ी से आगे बड़ रही है किसी के पास बात करने तक का टाइम नहीं है और लोग अपने काम में इतना व्यस्त होने लगे है कि अपने चाहने वालों को मिलने का वक्त ही नहीं दे पा रहे है इसलिए दोस्तों चीज़ इसी को दूर करने के लिए हम आज के इस पोस्ट में कुछ ऐसी बेहतरीन व्यस्त रहने पर शायरी लेकर आये है इन शायरियो आपकों यह भी अहसास होगा कि लोग आजकल कितने बिजी हो गए है और आप इन्हे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है

Busy Shayari In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 151+ Busy Shayari In Hindi | व्यस्त जिंदगी पर शायरी

Busy Shayari In Hindi | बिजी रहने पर शायरी

“ काश तुझ पर भी लागू होता
सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी मुझे तुझसे कई,
सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी….!!

“ बेखबर मत रहो यार,
कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में,
कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी…!!

“ तुम मांगना चाहो जिसका हाथ,
वह है बिजी किसी दूसरे के साथ…!!

“ फुर्सत ही कहा थी
उन्हें हमसे बात करने की,
की वो दूसरों से बात
करने में व्यस्त जो थे….!!

“ ना बोली आज सारा दिन
पता नहीं कहाँ बिजी थी,
मैं तेरा इन्तजार करता रह गया
तेरी आवाज सुनने को….!!

“ जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा व्यस्त थे अपनी ही दुनियां में,
उनमे से कुछ ही थे जो समय
निकाल पाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में…!!!

“ सफलता आमतौर पर उन्हें ही मिलती है
जो इसकी तलाश में बहुत व्यस्त रहते हैं….!!

“ व्यस्त हम भी होते हे साहब,
बस दिल को परवाह होती हे आपकी,
हर वक्त बातें हो जरुरी नहीं,
बस दिल को खबर है आपकी…!!!

“ कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है,
दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर,
मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है…!!!

“ ना रह गई किसी काम की ये
ज़िन्दगी इतना व्यस्त कर दिया
की सब कुछ पाने के
बाद अब आराम ढूंढ रहा हूँ…!!!

व्यस्त दोस्त शायरी

“ स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नही,
इंटेलिजेंट हो आप तो बुद्धू हम भी नही,
दोस्ती करके कहते हो बिजी है हम…..!!

“ हर मजबूरी से लड़ना सीख लो,
हर गम क साथ जीना सीख लो,
बिजी हम भी कम नहीं,
पर हमारी तरह दोस्तों
को याद करना सिख लो…!!

“ किसी को क्या समझाएं,
इश्क़ की बारीक़ियाँ वो,
तो बस मशग़ूल है,
तुझ से मोहब्बत करने मे…!!

“ मैं उसको दुनिया का सबसे व्यस्त
आदमी कह सकता हूं,
उसकी एक झलक पाने के लिए हम,
कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है…!!!

“ काश उनको कभी फुर्सत
में यह ख्याल आये कि,
कोई याद करता है
उन्हें अपनी जिंदगी समझ कर…!!

“ चाहे दुनिया से बात कर लूं,
खुद को व्यस्त कर लू,
पर तुम्हारी याद है
फिर भी आ जाती है…!!

“ अजीब हैं यह शहर
जहाँ लोग अपने में मस्त हैं,
अपनों के लिए फुर्सत नहीं
और अपने में ही व्यस्त हैं…!!

“ बहुत बिजी रहने लगे है
न अब तुम्हे मुझे,
याद करने का टाइम ही
नहीं मिलता न….!!

“ कुछ लोग बिजी नहीं
होते लेकिन बिजी,
होने का ड्रामा बहुत अछी से करते है…!!

“ लोग मुझे तब याद करते है,
जब उनके अपने सारे बिजी हो…!!

busy quotes in hindi

“ अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है….!!

“ बेवजह हाल कोई
नहीं पूछता आज कल,
हर बात की एक
वजह होती है आज कल…!!

“ न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,
फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है,
बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम…!!

“ ये वक़्त नही खजाना है
साहब लोग तब ही,
निकलते है जब
उनके फायदे की बात हो…!!

““ सबको अपने से मतलब है इसलिए,
सब व्यस्त हैं,जिस दिन तुम से होगा,
सब मिलने आ जाएंगे…!!

“ वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे साथ रहने के,
काबिल नही है जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे,
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था…!!

“ कहने को तो कई अपने थे मेरे ,
पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में ,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये,
मेरे लिए मेरे बुरे समय में…!!!

‘“ बुरी आदतों को छोड़ने के लिए
कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के
लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं…!!

“ मैं उसको दुनिया का सबसे
व्यस्त आदमी कह सकता हूं,
उसकी एक झलक पाने के लिए हम,
कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है…!!

“ थोडा सा व्यस्त क्या हुआ,
ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने
अपनी गति ही बढ़ा ली है
किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…!!!

रिप्लाई न देने पर शायरी इन हिंदी

“ जनाब हम सब अपने जुनून
में इतना व्यस्त होते जा रहे हैं,
कि किसी और का सुकून बनने
में थोड़े से सुस्त होते जा रहे हैं…!!

“ ये आए दिन जो तुम्हारा
फोन यु व्यस्त जाने लगा है,
ज़रा बताओ जनाब कितनो
पर एक ही दिल आने लगा है…!!

“ मेरे पास समय नही है
उन लोगो के लिए जो
मुझसे नफरत करते है
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो
के साथ जो मुझे प्यार करते है…!!!

“ जो व्यस्त है आज वो कल भी व्यस्त ही
रहेंगे पर तुम जिन्हे आज काम का
नहीं समझ रहे देख लेना कल
वही तुम्हारे काम नहीं आएँगे…!!

“ वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे
साथ रहने के काबिल नही है
जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था….!!!

“ जिन्हे भी मुझसे मिलने
का वक़्त नहीं मिलता
देख लेना एक दिन होगा जब
मैं इतना दूर चला जाऊंगा की
तुम्हे मुझसे मिलने का मौका भी नहीं मिलेगा…!!

“ मेरी इन तकलीफो को
वह नजर अंदाज करती है,
मेरी दीवानगी की हद तो देखो जनाब,
मैं सोचता हूँ वह काम मे व्यस्त रहती है…!!

“ आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में,
अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ मे
पर सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ में….!!!

“ अपने आपको किसी भी
काम में व्यस्त रखें क्योंकि,
व्यस्त इंसान को दुखी
होने का वक़्त नहीं मिलता…!!

“ दिमाग एक शरारती बच्चे सा है,
कभी खली नहीं बेठता है,
इसलिए इसे सकारात्मक
कार्यो में व्यस्त रखना चाहिए…!!

itna busy shayari

“ दुनिया कि सबसे अधिक
अच्छी तीन आदतें हैं,
प्रसन्न रहना, व्यस्त रहना,
लोगों के साथ सदव्यवहार बनायें रखना…!!

“ कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है,
दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर,
मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है…!!!

“ जो अपने थे वो,
व्यस्त निकले, जो व्यर्थ,
और खाली थे,
वही काम आयें…!!

“ सब दौड़ रहे है किसी दौड़ मे
यहाँ समझ नही आ रहा,
कोई जीतता भी है
या सब बस भाग ही रहे है…!!

“ एकान्त को पिघलाकर
उसमे व्यस्त रह्ता हूँ,
इन्सान हूँ मुरझाकर
भी व्यस्त रह्ता हूँ…!!

“ कहने को तो कई अपने थे मेरे ,
पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में ,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये,
मेरे लिए मेरे बुरे समय में…!!!

“ खुद के लिए समय ना दे पाओ,
इतने भी व्यस्त ना हो जाओ…!!

“ वह अपनी जिंदगी
में व्यस्त हो गया था,
इसीलिए शायद इतना खुश हो गया था…!!

“ दूर ही रहो हमेशा
उन लोगों से,
रखते हैं खुद को बिजी जो सबसे…!!

“ मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए,
जो मुझसे नफरत करते हैं,
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ,
जो मुझे प्यार करते हैं…!!!

बात नहीं करने की शायरी

“ क्यों हमारी इन धड़कनो
के साथ खेल जाते हो,
ऑनलाइन आते हो और
कहीं और व्यस्त हो जाते हो…!!

“ आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं,
अब हर एक बात खुद
से ही कहता हूं मैं…!!

“ बुरी आदतों को छोड़ने के लिए
कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के लिए
व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं…!!

“ मैंने जिन्दगी से पूछा,
सबको इतना दर्द क्यों देती हो,
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हुँ,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है….!!

“ इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो,
अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो,
वह हमेशा आप के लिए वक्त जरूर निकालेगा…..!!

“ मुझे औरों से क्या लेना
देना मुझे बस तुम,
तेरा वक्त और तेरा प्यार चाहिए…!!

“ काम में ज्यादा उलझ जाओगे
तो जिंदगी का क्या हाल होगा,
खुद को हर वक़्त इतना व्यस्त रखोगे
तो दोस्त ना होने का मलाल होगा….!!

“ बेखबर मत रहो यार कभी खबर भी
ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी
में कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी…!!

“ व्यस्त इतनी हो गई है ज़िन्दगी की
ना सांस लेने का मौका मिलता है
और ना ही ज़िन्दगी से
मिलने का मौका मिलता है….!!!

“ जिनके पास मेरे लिए ज़रा भी वक़्त
नही देख लेना तरसा दूंगा एक दिन
मै तुम्हे मेरी एक झलक के लिए…!!

busy logo ke liye shayari

“ जब लड़की कहे तुम बहुत अच्छे हो
तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी इसका
मतलब है उसे कोई और मिल गया है….!!

“ अक्सर दूर जाने वाले ही
बिजी होने का बहाना बनाते है,
तोड़कर किसी का मासूम दिल
प्यार किसी गैर से जताते है…..!!

“ जिंदगी में जितना रहोगे तुम व्यस्त,
उतना ही तुम्हारा मन होगा स्वस्थ….!!

“ फ़ुरसत के लम्हों में भी नहीं करनी
पड़ेगी जद्दोजहद,
अपने काम में व्यस्त रहोगे
तो विचारों को भी मिलेगी राहत…!!

“ जवानी में रहना काम में व्यस्त,
वरना बुढ़ापा होगा तेरा अस्तव्यस्त…!!

” ये जो तुम्हारा स्मार्ट फ़ोन है
बड़ा ही व्यस्त जाने लगा है,
मुझे जरा बताओ एक ही दिल
अब कितनों पर आने लगा है….!!

“ प्यार करने का शौक है,
तो वक़्त निकालने का हुनर सीखो,
व्यस्त रहना अच्छी बात है
पर अपने प्यार को इम्पोर्टेंस दें….!!

“ कभी तुम व्यस्त थे कभी हम,
अब बाते भी हो गयी है कम…!!

“ वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे
साथ रहने के काबिल नही है,
जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था…!!

“ जिंदगी को भी कशमकश
ही बना दिया है हमने,
व्यस्त तो जरुर है इसे जीने में,
बेखबर इसके मकसद से…!!

busy status in hindi

“ आजकल युवा ज्यादातर फ़ोन पर व्यस्त है,
उन्होंने एक ऐसी दुनिया बना ली है कि उसमें
हर दिन और उलझते जा रहे है. टेक्नोलॉजी
समय बचाता भी है और समय बर्बाद भी करता है….!!

“ बारिश को कह दो कोई आज न आए,
मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है…!!!

“ दोस्तों से बात करके खुद को मस्त रखता हूँ,
दिन भर काम में खुद को व्यस्त रखता हूँ,
लेकिन तुम्हारी याद चुपके-चुपके आती है
दिल की तन्हाई और मन की उदासी बढ़ाती है….!!

“ आराम की ज़िन्दगी पाने में
इतना भी क्या व्यस्त हो जाते हैं लोग,
की आराम की ज़िन्दगी
जीना ही भूल जाते हैं लोग…!!

“ ये वक़्त नही खजाना है साहब,
लोग तब ही निकलते है जब,
उनके फायदे की बात हो…!!

“ व्यस्तता बढ़ रही है,
उम्र घट रही है,
रिश्ते घाव बन रहे है,
ख्वाहिश तनाव बन रहे है,
समझ में नहीं आ रहा है
इंसान कहाँ जा रहा है,
तरक्की ने हमें बीमार कर दिया
हर घर को अस्पताल कर दिया….!!!

“ साफ़ साफ़ क्यों नहीं
कहते बोर हो गए हो,
ये बिजी होने वाला बहाने क्यों बनाते हो…!!

“ बिजी इतने बिजी हो जाओ ,
की उदास होने का वक़्त ही न मिले…!!

“ अगर बिजी हो तो कोई
बात नहीं लेकिन फ्री हो,
कर भी रिप्लाई न देना
यह तोह गलत बात हैना…!!

“ सूरज चढ़ता है फिर धीरे-धीरे अस्त हो जाता है,
बड़े से बड़ा सूरमा भी एक दिन पस्त हो जाता है,
जिंदगी में जब जिम्मेदारियाँ बढ़ती है दोस्तों
तो हर इंसान अपने जीवन में व्यस्त हो जाता है….!!!

busy shayari in english

“ कितना अजीब है
नराज तेरी मोहब्बत का,
रुला के कहते हो
ख्याल रखना अपना…!!

“ हर दोस्त व्यस्त है पैसा कमाने में,
कोई व्यस्त है करियर को बनाने में,
कोई व्यस्त है गर्लफ्रेंड को मनाने में,
कोई व्यस्त है जिंदगी को सँवारने में….!!

“ अब कम रखता हूँ
उम्मीदें कि वो हम्हे याद करेंगे,
बस खुद मान लेता हूँ
कि वो कहीं व्यस्त होंगे…!!

“ छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम,
बड़े क्या हुए व्यस्त हो गए हम…!!

“ हम किसी के लिए उस
वक़्त तक ख़ास होते है,
जब तक उनको कोई
दूसरा नहीं मिल जाता…!!

“ बिजी होना कोई बुरी बात नही वक्त,
थोड़ा सा अपनो को देना बड़ी बात है…!!

“ ये आए दिन जो तुम्हारा
फोन यु व्यस्त जाने लगा है,
ज़रा बताओ जनाब कितनो
पर एक ही दिल आने लगा है…!!

“ आजकल कुछ ज्यादा
ही व्यस्त रहता हूं मैं,
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं…!!

“ ना व्यस्त हो ना नाराज हो तुम,
फिर किस जहाँ में गुम आज हो तुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है
बड़ा जल्दी बदलते मिजाज हो तुम….!!

“ बेवजह हाल कोई
नहीं पूछता आज कल,
हर बात की एक वजह होती है
आज कल…!!

busy status for whatsapp

“ सबको अपने से मतलब है
इसलिए सब व्यस्त है,
जिस दिन तुम से होगा
सब मिलने आ जाएंगे…!!

” बिजी हो जाऊँगा अपनी जिंदगी में
तुझे दिल से भुलाने के लिए,
छोड़ कर गई हो तो फिर लौट के मत आना
मुझे फिर से मनाने के लिए…..!!!

“ उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ,
फ़िर मेने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ…!!

“ जितना हर कोई दिखाता है,
उतना व्यस्त होता नहीं है,
मोबाइल पर घंटों बर्बाद करता है
पर रिश्तों के लिए वक़्त होता नहीं है….!!

“ इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो
अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो
वह हमेशा आप के लिए वक्त जरूर निकालेगा…!!!

“ जिंदगी को भी कशमकश
ही बना दिया है हमने,
व्यस्त तो जरुर है
इसे जीने में बेखबर इसके मकसद से…!!

“ समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा,
एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है,
और दूसरी तरफ कहती है,
वक़्त किसी का इंतजार नही करता….!!

“ इतना बिजी कोई नहीं होता,
सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है…!!

“ जब भी कभी उसका मैसेज आता है
तो दिल से खुशी होती है,
पर जब भी मैं उसे कॉल करता
हूँ वो व्यस्त होती है…!!

“ उसको फुर्सत ही नहीं दुनिया से,
वो शक्स जो मेरी दुनिया है…!!

busy log status

“ कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है,
दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर,
मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है…!!

“ नौकरी छोड़कर जिन्हें घुमाया
हर पार्क और हर मॉल में,
आज उनका नंबर बिजी जा रहा है
बार-बार हर बार के कॉल में…..!!

“ सब कहते है
की बहुत व्यस्त हूँ मैं पर,
मैं सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ मैं…!!

“ बात करने के लिए वक्त और,
मूड की जरूरत नहीं होती…!!

“ जब किसी से प्यार होता है,
तो उसके लिए वक़्त होता है,
जब किसी के लिए प्यार नहीं होता है,
तो उसके लिए वक़्त भी नहीं होता है…..!!

“ अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर
रिश्ते के लिए मै व्यस्त हूँ….!!!

“ बस काम का नाम आना चाहिए,
लोग वक़्त भी निकालते है और,
झूठी मुस्कराहट भी…!!

“ कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है,
ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब कि सुबह,
का दर्द भी शाम को पुराना लगता है…!!

“ सब अपने काम में हो गए है बिजी,
एक तू जो है मस्त मलंग मौजी…!!

“ रखते है कई लोग अपना स्टेटस व्यस्त,
पर बात करना उनसे होता है
काफी आसान…!!

busy quotes in hindi for love

“ खुद को अब इतना
बिजी जरूर कर लेते हैं,
याद ना आए उसकी इसलिए
ये काम कर लेते हैं…!!

“ व्यस्त इतना भी ना हो जाओ,
कि खुद के लिए वक़्त निकाल ना सको,
इस कदर खुद को अकेला मत कर देना
कि बुरे वक़्त में खुद को संभाल ना सको….!!

“ ये वक़्त नहीं खजाना है
साहब लोग तब ही,
निकलते हैं जब उनके
फायदे की बात हो…!!

“ खुद को व्यस्त रखता हूँ,
ताकि कोई बेरोजगार ना समझे,
गम छुपाने के लिए अदा से मुस्कुराता हूँ
कोई मुझे अदाकार ना समझे….!!

“ जनाब सब बदमस्त थे
उनको चाहने में,
पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में…!!

“ चारो और देख लिया मैने,
ना मुझे मेरा कोई दिखा,
ना मेरे जैसा कोई दिखा…!!

“ किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत,
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत,
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत,
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ,
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत….!!!

“ हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी,
मे व्यस्त है किसी को कोई फ़िक्र नही,
की तुम ज़िंदा भी हो या नही…!!

“ जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे,
पर वो जरा व्यस्त थे अपनी ही दुनियां में,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकाल
पाये मेरे लिये मेरे बुरे समय में…!!!

“ सब कहते है की बहुत,
व्यस्त हूँ मै पर मै सच कहूँ,
इसी हाल मे मस्त हूँ मै…!!

busy quotes for whatsapp

“ व्यस्त इतनी हो गई है ज़िन्दगी की,
ना सांस लेने का मौका मिलता है,
और ना ही ज़िन्दगी से मिलने का,
मौका मिलता है…!!

“ में थोडा व्यस्त क्या हो गया,
प्रेम का सूरज अस्त हो गया…!!

“ कागज़ के नोटों से आखिर,
किस किस को खरीदोगे,
किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी,
सिक्का ही उछाला जाता है….!!

“ मेरी इन तकलीफो को वह
नजर अंदाज करती है,
मेरी दीवानगी की हद तो देखो जनाब,
मैं सोचता हूँ वह काम मे व्यस्त रहती है…!!

“ किस्मत ने भी खूब
गेम खेली है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…!!

“ वो जो प्यार मोहोब्बत के वादे,
सब एक पल में ही नष्ट हो गया,
मैं क्या थोड़ा सा वयस्त हो गया,
प्रेम का सूरज हीअस्त हो गया….!!!

“ जिसे याद कर हम रो रहे हैं वो,
किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं…!!

“ इतना बिजी भी ना रहा करो,
कभी हमें भी याद कर लिया करो,
शेरो शायरी ना आती हो ना सही,
आये हुए एस एम एस
ही फारवर्ड कर दिया करो….!!

“ आजकल इतना व्यस्त
हर इन्सान हो गया,
और सब कुछ तो पाया,
बस सुकून खो गया…!!

“ जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं…!!

busy sad status

“ काश तुझ पर भी लागू
होता सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी मुझे तुझसे कई
सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी…!!

“ मेरी इन तकलीफो को वह नजर अंदाज करती है,
मेरी दीवानगी की हद तो देखो जनाब,
मैं सोचता हूँ वह काम मे व्यस्त रहती है…!!

“ वो जो प्यार मोहोब्बत के वादे,
सब एक पल में ही नष्ट हो गया,
मैं क्या थोड़ा सा वयस्त हो गया,
प्रेम का सूरज हीअस्त हो गया….!!

“ थोडा सा व्यस्त क्या हुआ,
 ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने
अपनी गति ही बढ़ा ली है
किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…!!!

“ घोंसला बनाने में हम
यूँ मशगूल हो गए,
की उड़ने को पंख
भी थे..ये भी भूल गए…!!

“ हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए,
ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए…!!

“ जो अपने थे
वो व्यस्त निकले जो,
व्यर्थ और खाली थे
वही काम आये…!!

“ न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,
फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है,
बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम…!!!

“ जनाब सब बदमस्त थे
उनको चाहने,
मे पर हम व्यस्त थे
अपने मयखाने मे…!!

“ सब दौड़ रहे है किसी दौड़
मे यहाँ समझ नही आ रहा,
कोई जीतता भी है
या सब बस भाग ही रहे है…!!

busy life status

“ मेरे पास नफरत करने
वालो के लिए वक़्त नही,
क्यूंकि मै तो अपने
चाहने वालो के संग व्यस्त हूँ…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को व्यस्त लोगों पर शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये बिजी लाइफ स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों और रिस्तेदारो को ये शेयर कर सकते हो जिनसे उन्हे भी थोड़ा अहसास हो सके की वो अपने जीवन में कितना बिजी हो गए है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 151+ Busy Shayari In Hindi | व्यस्त जिंदगी पर शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: