Best 151+ Care Quotes In Hindi | फिक्र पर शायरी

Care Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों जीवन में एक दुसरे की चिंता करना और देखभाल करना बहुत मायने रखता है। अक्सर जब हम किसी से बेहद प्यार करते है तो हम उसकी फ़िक्र करने लगते है या कोई भी इंसान जो आपको प्यार करता या केयर करता हो तो उस इंसान को कभी नहीं भूलना चाहिए क्या आप उस इंसान के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स ढूंढ रहे है तो आज हम लेकर आये है कुछ बेहतरीन परवाह शायरी इन शायरियों को आप उनको भेज सबके है जो आपकी परवाह करते है

Care Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 151+ Care Quotes In Hindi | फिक्र पर शायरी

Care Quotes In Hindi | केयर स्टेटस

“ कभी उसको नजरअंदाज ना करो,
जो आपकी बहुत परवाह करता हो…
वरना किसी दिन आपको अहसास होगा
कि पत्थर जमा करते-करते आपने
हीरा गँवा दिया….!!!

“ अक्सर गैरों की बातों में आकर
हम अपनों से लड़ लेते हैं,
पर बुरे वक्त में वहीं अपने काम आते हैं….!!

“ जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्हीं की फ़िक्र करने
वाला कोई नहीं होता….!!

“ और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत का
एक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनी
परवाह कर रहा है….!!

“ तमन्ना गर इश्क़ की है तो
कीमत की परवाह न कर
मोहब्बत यकीनन कीमती है
बस वफा की उम्मीद ना कर…!!

“ दोस्ती और मोहब्बत दोनों ऐसे रिश्ते हैं,
जहां आप जबरदस्ती किसी
से ये नहीं चाह सकते हैं
आप मेरे साथ रिश्ता निभाओ…
उसको परवाह होगी तो बिना कहे भी करेगा…!!

“ सिर्फ़ वो लोग जो आपकी परवाह करते है
वह आपको तब भी सुन
सकते है जब आप चुप होते है…!!

“ लोगों को आपकी
परवाह हो ना हो याद रहे
आपको अपनी परवाह
हमेशा करनी है…!!

“ घर पर रहने वाले निकटतम लोगों
की देखभाल करके
प्यार शुरू होता है…!!

“ अपनी सभी यादों
का ध्यान रखें
क्योंकि आप उन्हें
दुबारा नहीं जी सकते…!!

love care quotes in hindi

“ मत करो परवाह
अब तुम कोई रहबर ढूँढ़ लो
स्वतंत्र तुमको कर दिया है
मुझसे बेहतर ढूंढ लो…!!

“ रिश्ते एक दुसरे का
ख्याल रखने के लिए होते है
न कि एक दुसरे का
इस्तेमाल करने के लिए…!!

“ मतलबी सिर्फ मैं नहीं सारा जहाँ है
फिक्र और परवाह किसी
को किसी की भी कहाँ है…!!

“ सपने और भी मिल जायेंगे,
पर अपने नहीं मिलेंगे इसलिए
सपनों से पहले अपनों का
ख्याल रखिये…!!

“ माँ-बाप बनने के बाद पता चलता है,
कि बच्चे की कितनी देखभाल करनी
पड़ती है इसलिए अपने माँ-बाप की
हमेशा परवाह करना और देखभाल करना…!!

“ अपनी सभी यादों की परवाह करें
क्योंकि आप उन्हें
फ़िर से नहीं जी सकते…!!

“ जो कभी भी मेरा
परवाह नहीं करती थी
आज मेरे बेपरवाह
होने पर परेशान है…!!

“ जब आप भगवान
के घर की देखभाल करेंगे
तो भगवान आपके
घर की देखभाल ककरेगा…!!

“ आप पर नजर तो सभी रखते है,
पर जो आपकी देखभाल करते है
वही आपके अपने होते है….!!

“ जो आपके बुरे वक़्त में
भी आपको ना भूले हों
उन्हें याद करना आपका फ़र्ज़ है…!!

carefully quotes in hindi

“ जमाना कुछ भी कहें
उसकी परवाह ना कर
जिसे ज़मीर ना माने
उसे सलाम ना कर…!!

“ अकड़ तो सब में होती है
झुकता वही है जिसे
रिश्तों की फ़िक्र होती है..!!

“ सपने और भी मिल
जाएंगे पर अपने और
नहीं मिलेंगे इसलिए
उनका ख़याल रखिए…!!

“ कुछ लोग बहुत ज्यादा
परवाह करते हैं
मुझे लगता है कि इसे
ही प्यार कहा जाता है…!!

“ अगर मैं अपने चरित्र
का ख्याल रखता हूं
तो मेरी प्रतिष्ठा मेरा ख्याल रखेगी…!!

“ चाहता तो हूँ कि हर रोज की सुबह
तुझे अनमोल खज़ाना भेजूं पर मेरे दामन में
दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं….!!

“ ताकत बढ़ती है, जब हम हिम्मत करते हैं,
एकता बढ़ती है, जब हम एकजुट होते हैं,
प्यार बढ़ता है, जब हम साझा करते हैं ,
और रिश्ते बढ़ते हैं, जब हम परवाह करते हैं….!!

“ रात भर जगकर इन
आँखों को क्यों सजा देते हो
दिल में छुपे जज्बात
उससे कह क्यों नही देते हो…!!

“ आप हमारी फ़िक्र न
किया करो इस कदर
वरना बम बना लेंगे
आपको अपने बच्चो के मदर…!!

“ कोई मेरे दिल से पूंछे
किस हाल से गुजर रहा है
पता नही तुम्हारे बिन
जी रहा है या मर रहा है…!!

gf care quotes in hindi

“ दोस्ती में दोस्त दोस्त
का खुदा होता है
महसूस तब होता है
जब वो जुदा होता है…!!

“ बदला न अपने-आप
को जो थे वही रहे
मिलते रहे सभी से मगर अजनबी रहे…!!

“ उसके हर शायरी में
आज बस मेरा ही जिक्र था
जब पास था मैं उसके
तो कितना बेफिक्र था…!!

“ वो खुद ही तय करते है मंज़िल आसमानों की,
परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की,
रखते हैं जो हौंसला आसमान छूने का,
उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की….!!

“ तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो,
सिवाय उस इन्सान के जो तुम्हारी ख़ुशी के लिए,
जान बूझकर हार जाता हो….!!

“ अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों
की फ़िक्र होती है….!!

“ आधा दुःख इंसान का
तभी दूर हो जाता है
जब वह दुःख में अपनों को
अपने साथ खड़ा देखता हैं…..!!

“ परिवार और समाज को
मालिक नहीं, माली बन कर सँभालिये
जो देखभाल तो सब की करता है,
पर अधिकार किसी पर नहीं जताता….!!

“ जब कोई बेसहारा होता है,
और उनकी देखभाल करने
वाला कोई नहीं होता है तभी
खुदा अपने फरिश्तों को उनके
पास भेजता है….!!

“ चुपचाप लोगों को क्षमा करना
और उनसे फिर कभी बात न करना
आत्म-देखभाल का एक रूप है…!!

friends care quotes in hindi

“ लफ़्ज़ आईने हैं मत इन्हें उछाल के चलो
अदब की राह मिली है तो देखभाल के चलो
मिली है ज़िन्दगी तुम्हे इसी ही मकसद से,
सँभालो खुद को भी और
“औरों” को भी सँभाल के चलो….!!

“ पता है हमें प्यार करना नहीं आता
मगर जितना भी
किया है सिर्फ़ तुमसे ही किया…!!

“ तेरी तस्वीर क्या दिल में बसा ली है
जैसे कोई रंगीन महफ़िल बसा ली है…!!

“ क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह
हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं
जरूरत ही नही साबित
करने कि हम खुद ही गवाह हैं…!!

” मत करो परवाह कोई क्या कहेगा,
इस तरह तो वक़्त का दुश्मन सदा निर्भय रहेगा,
सब्र का ये बाँध तुमने पूछकर किससे बनाया,
वो कौन है जिसने तुम्हें इतना सहन करना सिखाया,
तोड़ दो ये बाँध बहने दो नदी को,
दाँव पर खुद को लगाकर
धन्य कर दो इस सदी को….!!

“ न तो नींद पूरी हो रही है,
न तो सपने पूरे हो रहे है
जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी….!!

“ मुझे परवाह नहीं,
अपने आने वाले कल की
मैं हर दिन आखिरी
समझ के जी लेता हूँ….!!

“ जीवन में, बुद्धिमान इंसान
हमारा दिमाग खोलता है
और सुंदर इंसान हमारी आँखें,
लेकिन परवाह करने वाला इंसान,
हमारा हृदय खोल देता है….!!

“ परवाह नहीं है मुझे
जमाने की बातों का,
मुझे अपने आप से बेहतर
कोई नहीं जानता….!!

“ उनकी परवाह मत करो,
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाये,
परवाह सदा उनकी करो,
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आप का वक्त बदल जाये….!!

fake care quotes in hindi

“ मेरा ये इश्क़ आंखों में ज़माने को खटकता है,
मगर वो ख़ुद इसी की चाह में दर-दर भटकता है,
किसे अंजाम की परवाह अगर जो हो सच्चा
यहां हर रोज़ हर पल इश्क़ सूली पर लटकता है….!!!

“ प्यार की शुरुआत सबसे करीबी
लोगों की देखभाल करने से
होती है जो घर पर हैं…!!

“ वैभव विलास की चाह नहीं,
अपनी कोई परवाह नहीं
रामधार सिंह दिनकर…!!

” अपने प्राणों की परवाह न करके,
दुश्मनों की कोशिशों को नाकाम
करने वाले उन वीर सैनिकों को
शत-शत नमन करता हूँ…!!

“ अपने शरीर का ख्याल रखें।
यह एकमात्र जगह है
जहां आपको रहना है….!!

“ अभिमान में डूबा हुआ व्यक्ति
किसी और की परवाह नहीं करता
और खुद को भी दुख देता है
ध्यान ही एकमात्र उपाय है
जो आपको विनम्र बनाए रखेगा…!!

“ जिनसे उम्मीद थी पा लेंगे कभी थाह मेरी
वो मेरी आह समझ पाये न परवाह मेरी
ऐसा नौकर था मैं जिसने कि बहुत काम किया
ऐसा मालिक था मेरा, काट ली तनख्वाह मेरी….!!

“ अपने जज्बातों को मैंने
उस मुकाम पे ला रखा है
जहां परवाह नहीं मुझे
कि मेरी बात कौन करता हैं…!!

“ प्रेम का प्रवाह उसी तरफ ज्यादा होता
ही जहाँ परवाह करने वाला होता है…!!

“ यदि हर कोई एक
साथ आगे बढ़ रहा है
तो सफलता स्वयं ख्याल रखती है…!!

no care quotes in hindi

“ दुनिया भूल गया मैं
तुझको याद करते करते
और तु मुझे भूल गई
निया कि परवाह करते करते…!!

“ हम बहुत ज्यादा परवाह
करने से इसलिए डरते हैं
कि दूसरे व्यक्ति हमारी
उतनी परवाह नहीं करते…!!

“ सुंदर लड़कियों को
अधिक प्रेम मिलता है अपने पति से
ऐसा माँ बता रही थी
माँ स्त्री की विशेषता नहीं
पुरूष की कमजोरी बता रही थी….!!

“ पति को क्रोध आये तो पत्नी को
शांत रहना चाहिए और पत्नी को
क्रोध आएं तो पति को शांत रहना
चाहिए पति-पत्नी के रिश्तें को
खूबसूरत बनाने के लिए….!!

“ तलब और मदहोशी
मे गुजर गई ये जिंदगी
साथ क्या जायेगा किसी
को इसकी परवाह नही…!!!

“ हम उनकी मोहब्बत
में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये
वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये…!!!

“ ख़ुद की परवाह करना
दूसरों की परवाह करना
शुरू करने का सबसे
प्रभावशाली तरीका है…!!

“ प्रेम और विश्वास की नाव
ही तो प्रेम सागर पार कराती है,
रिश्ते में अपनापन कितना है
ये एक परवाह ही तो बताती है….!!

“ प्रेम सिर्फ शारीरिक नहीं होता,
प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता,
प्रेम व्यक्तित्व से होता हैं.
इंसान के अच्छाई से होता हैं

किसी की बातों से जब मन
को ख़ुशी मिलती हैं,
किसी की परवाह आपको
ख़ुशी देती हैं असल प्रेम वही हैं….!!

parwah quotes in hindi

“ कभी तो परवाह किया
करो इस दिल की,
तुम्हारी मोहब्बत के सिवा
ये कुछ नहीं मांगता…!!

“ मोहब्बत नापने का
कोई तराजू नही होता
परवाह बताती है कितनी
मोहब्बत है उनको हमसे…!!

“ जब रिश्ता नाज़ुक दौर से
गुज़र रहा हो या टूट जाए
तब पता चलता है दोनो के दिल
में मोहब्बत परवाह और इज़्ज़त
एक दूसरे के लिए कितनी है….!!

” पति की मजबूरियों को समझकर
जब पत्नी अपने ख्वाहिशों को छुपा
ले तो इसे प्रेम और परवाह करना कहते है….!!

“ तेरे जाने के बाद बस
यही ख्याल आता है
काशअपनी मोहब्बत
का ख्याल रखा होता…!!

“ बड़ा ही अच्छा लगता है
जब कोई खुद से
ज्याद ख्याल रखता है…!!

“ सुनो तुम ख्याल रखा करो अपना
मेरे पास तुम जैसा
और कोई नही…!!

“ प्यार वो नही जो
कोई कर रहा है
प्यार तो वो है जो
कोई निभा रहा है…!!

“ पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते है,
लेकिन ध्यान रहे जीत हमेशा प्यार की
होनी चाहिए, अगर अहंकार जीत गया तो
समझ लेना कि रिश्ता खत्म…!!!

“ कुछ चालक स्त्रियां जानती है,
कि पति के दिल तक पहुँचने का
रास्ता पेट से होकर ही जाता है….!!

caring shayari for best friend

“ किसी रिश्ते का अंत,
तब होता है जब एक का
हद से ज्यादा प्यार व परवाह
दूसरे को बोझ लगने लगता है….!!

“ उसे मेरी परवाह नहीं
होती और एक मैं हूँ
जो उसके आगे अपनी
परवाह करना भी भूल जाता हूँ…!!

“ माना की बाप प्यार दिखाता नहीं है
पर इसका ये मतलब
नहीं की वो तुम्हे चाहता नहीं है..!!!

“ ये नसीब भी अजीब सा होता है
जो क़रीब नहीं होता
ये बस उसी के लिए रोता है…!!

“ उलझ रहा हूँ इस कदर
क्यों मुझे बेकरार करती हो,
जब नही है ज़रा भी परवाह मेरी,
क्यों कहती हो मुझसे प्यार करती हो….!!!

“ जरूरत से ज्यादा धन-दौलत सुख नहीं देता है,
सुख देता है जीवन भर साथ निभाने वाला
व्यस्त होने पर भी प्यार और परवाह
करना नहीं भूलता है….!!

“ जिंदगी में उलझने हजार होती है,
अगर सुलझाने वाला जीवन साथी
मिल जाएँ तो जीवन स्वर्ग सा
लगने लगता है….!!

“ महसूस किए जाते हैं,
एहसास जताये नहीं जाते,
प्यार और परवाह वही हैं
जो बताए नहीं जाते….!!

‘” दिल में रहते हो
पर दिल की परवाह नहीं,
नजर चुराना अब
मुझे लगता गुनाह नहीं…!!

“ पति-पत्नी के बीच झगड़ने की हजार
वजह हो सकती है लेकिन प्यार करने
की सिर्फ एक वजह ढूंढ लो जिंदगी
बड़ी ही खूबसूरत हो जाएगी….!!

health care quotes in hindi

“ नहीं चाहिए मुझे फ़ौज झूठे अपनों की
मुझे तो मेरी परवाह
करने वाला एक बेगाना चाहिए…!!

“ सिर्फ़ वो लोग जो
आपकी परवाह करते है
वह आपको तब भी सुन
सकते है जब आप चुप होते है..!!

“ जिसकी परवाह
करते हो उसे आज
ही बता दो क्या पता
कल हो ना हो…!!!

“ जो आपके बुरे वक़्त
में भी आपको ना भूले हों
उन्हें याद करना आपका फ़र्ज़ है…!!

“ रिश्ता खत्म होने की कगार पर होता है
जहां शिकायते होना बंद हो जाए,
बेवजह बेपरवाह शिकायते करो
अहसास होता है किसी के साथ होने का…!!

“ दिल टूटने के बाद
बेपरवाह जिंदगी पसंद है मुझे
ना किसी को मैं पसंद हूँ
ना कोई पसंद है मुझे…!!

“ जिद्दी हूँ, गुस्से वाला हूँ
बदतमीज हूँ, बेपरवाह हूँ
लेकिन मैं कभी किसी से रिश्ता
मतलब के लिए नहीं रखा….!!!

“ अगर खुद की परवाह तुम नहीं करोगे,
तो तुम्हारी परवाह कोई नहीं करेगा,
जब तुम खुद की और दूसरों की
परवाह करने लगते हो तो वे लोग भी
तुम्हारी परवाह करती है….!!

“ दुनिया मे वही शख्स उदास
रहता है जो खुद से ज्यादा
दूसरों की परवाह करता है…!!

“ जान की किसे परवाह,
मोहब्बत के खेल में,
दिल्लगी ऐसी ही होती है,
दिलों के मेल में….!!

good morning care quotes in hindi

“ अंजाम की परवाह होती
तो हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम….!!

“ मोहब्बत और चाय
उस वक्त अच्छी लगती है
जब चाय में चाह और
मोहब्बत में परवाह हो….!!

“ एक क्रांतिकारी बनने के लिए
आपको एक इंसान बनना होगा।
आपको उन लोगों की परवाह करनी होगी
जिनके पास कोई शक्ति नहीं है…!!!

“ स्वास्थ्य और लंबे जीवन की सामग्री,
महान संयम, खुली हवा, आसान श्रम
और थोड़ी सी देखभाल हैं…!!

“ यदि आप वास्तव में जीवन के
मूल्य में विश्वास करते हैं,
तो आप समाज के सभी
सबसे कमजोर सदस्यों
की परवाह करते हैं…!!!

“ आपको उठना होगा और बीज बोना होगा
और देखना होगा कि क्या यह बढ़ता है,
लेकिन आप बस इंतजार नहीं कर सकते,
आपको इसे पानी देना होगा और इसकी
देखभाल करनी होगी…!!!

“ वो हमारी परवाह तक नही करते
और हम उन्हें खुदा बना बैठे थे..!!

“ तुम मेरे हो जाओ
ऐसी जिद न करूंगा
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ
ये हक से कहूँगा..!!

“ परवाह करने वाले ढूँढिये
इस्तेमाल करने वाले
आपको ढूढ़ लेंगे…!!

“ केयर करने वाला
बॉयफ्रेंड नसीब
वालों को ही मिलता है जान…!

i dont care quotes in hindi

“ सुनो जान प्यार में
सबसे ज्यादा ज़रूरी
अपने पार्टनर की
केयर करना होता है…!!

“ आपको दूसरों
की परवाह के पहले
अपनी ख़ुद की
परवाह करनी होगी..!!

“ अपनों की देखभाल करना भी
प्रेम का एक रूप होता हैं…!

“ यह परवाह मत करो जीवन में क्या है?
अपने दिल की सुनो और वो करो जो
तुम चाहते हो. तुम्हारी हार भी किसी
जीत से कम नहीं होगी…!!

” किसी से इश्क़ करने से पहले
खुद से यह वादा करों कि
अगर इश्क़ में दिल टूट गया
तो खुद से प्यार करना नहीं छोड़ोगे…!!

“ खुद को प्रेम और उत्साह से भरिये,
क्योंकि परिवार और समाज को
इसकी जरूरत है….!!

“ कोई काम अच्छा होगा
तो उसकी तारीफ दूसरे लोग ही करेंगे,
खुद की तारीफ खुद करने वाले की
लोग परवाह नहीं करते…!!

“ प्यार ना सही,
दोस्ती तो जताया कर,
दिल से कमजोर हूं थोड़ा
सोच समझ कर के दुखाया कर….!!

“ किसी बे-परवाह से
प्रेम कर पछताने से अच्छा है
आप ईश्वर से प्रेम कर लो
वे परिक्षा भी लेंगे पर साथ देंगे…!!

“ तुमसे मिलने की कोई आस नही,
तुमसे दूरी का मलाल भी नहीं,
एक ज़रा सी परवाह है तुम्हारे लिए,
मेरी मोहब्बत को तुमसे कोई सवाल भी नहीं…!!

careful quotes in hindi

“ पूरा ज़माना देखकर इतना
तो जान लिया की एक
इकलौते तुम खुद ही हो
जो मरते दम तुम्हारा साथ दोगे..!!!

“ दुःख तो तब होता है
जब आज परवाह दिखाने
वाले कल को अपनी
औकाद दिखा देते हैं..!!

“ कभी भी गौर कर लेना जो भी
तुमसे ज्यादा सवाल करते हैं
वही तुम्हारा सबसे ज्यादा ख़याल रखते हैं…!!

“ जो देखभाल और स्नेह
हमे दूसरों से मिलता है,
वो हमारे चरित्र का ही उपहार है…!!

“ सिर्फ़ वो लोग जो
आपकी परवाह करते है,
वह आपको तब भी सुन सकते है
जब तक आप चुप नहीं होते है….!!

“ आजकल दुःख के समय अपने भी
अपनों के साथ खड़े नहीं होते क्योंकि
हम जज्बातों से ज्यादा पैसे को
महत्व देने लगे हैं….!!

“ जो आपके बुरे वक़्त
में भी आपको ना
भूले हों उन्हें याद करना
आपका फ़र्ज़ है…!!

“ सपने और भी मिल
जाएंगे पर अपने और
नहीं मिलेंगे इसलिए
उनका ख़याल रखिए…!!

“ जैसे एक माँ-बाप अपने
बच्चे की देखभाल करते हैं.
ठीक उसी प्रकार उन
बच्चो को भी माँ-बाप की
देखभाल करनी चाहिए….!!

“ बरसात पेड़ लगाने का मौसम है,
आप सभी से विनती है कि
ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और
उनकी देखभाल भी करें…!!

“ बुढ़ापे में इंसान को सबसे ज्यादा
प्यार और देखभाल की जरूरत होती है
लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग इससे वंचित हैं…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को Care Shayari in Hindi पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये take care quotes पसंद आये हो तो आप सभी दोस्तों और सभी रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो जो आपसे प्यार करते हो या परवाह करते है और आप इन्हे Whatsapp, Facebook, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 151+ Care Quotes In Hindi | फिक्र पर शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: