Chamchagiri Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन चमचों पर शायरी ढूंढ रहे है तो आज हम आप सब के लिए अपने इस पोस्ट में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन chaplusi quotes, chaplusi status, chamchagiri quotes, chamchagiri status लेकर आये है और साथ ही उन लोगो को Mention कर सकते हो जो चमचागिरी में आगे रहते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Chamchagiri Quotes In Hindi | चापलूसी पर शायरी
“ जुबां मीठी दिल मैले,
चापलूसों के संग रहने से अच्छा है
की हम अकेले रहले….!!!
“ सभी को रखते बड़ा खुश हो,
क्या तुम भी चापलूस हो…!!;
“ हर वक़्त मुफ्त की रोटी
और मुफ्त की शराब,
वाह चापलूसों तुम हो बड़े लाजवाब…!!
“ बचपन से हाथों से
खाने की आदत रही है
इसलिए “चमचों” से मैं
आज भी परहेज़ ही करता हूँ…!!
“ चमचा जिस बर्तन में रहता है
उसे खाली कर देता है,
इसलिए चमचों से सावधान….!!!
“ देर से घर पहुंचा तो
पतन्नी ने पूछा खाना खाओगे
या आज भी
तलवे चाटकर आये हो…!!
“ जो सभी के अज़ीज़ होते है
अक्सर वो लोग चापलूस होते है…!!
“ चाहे सारे ज़माने को दुश्मन बना लीजिए
मगर एक चापलूस को कभी
अपना दोस्त मत बनाइए…!!!
“ ये झूठपसन्द दुनिया है
यहाँ चापलूसों का राज है,
चापलूसों की ही नेतागिरी है
चापलूसों का ही राज है…!!!
“ इस बात में कोई दोराय नहीं
की सच बोलने वालों के सबसे
ज्यादा दुश्मन और चापलूसी करने वालों
के सबसे ज्यादा दोस्त होते है….!!!
boss chaplusi quotes in hindi
“ चापलूस आदमी अपने सिवा
और किसी का सगा नहीं होता…!!
“ मुँह पर अच्छे पीठ पीछे बुराई करना,
चापलूसों का तो काम ही है
जुबां से सफाई करना….!!
“ अच्छा इंसान सभी के
साथ खुश रहता है और
चापलूस इंसान सभी
को खुश रखता है…!!
“ अपनी ईमानदारी की बीमारी
की दवाई क्यों नहीं करते,
तरक़्क़ी चाहिए अरे सभी
की वाह वाही क्यों नहीं करे…!!!
“ हम मोहोब्बत को अपनी पा ना सके,
क़सूर ये था की हमने
मोहोब्बत की चापलूसी नहीं…!!!
“ हम ईमानदार है
जनाब हमे किसी का खौफ ही नहीं,
हमारे जान्ने वाले कम है
क्यूंकि हमे चापलूसी
करने का शौंक ही नहीं…!!!
“ मुफ्त के मलीदे ठूस लो,
आखिर तुम भी चापलूस हो…!!
“ चापलूसों की चापलूसी में
फसना मत जनाब,
इतनी झूठी मुस्कराहट
देख हसना मत जनाब…!!
“ क्या अपने और क्या भला यार है,
सब झूठे हैं सब मक्कार है…!!
“ आपका अपना वही है
जो सही को सही और
गलत को गलत बता दे,
जो आपकी हर बात को
सही कहे वो चापलूस है…!!!
reality chamchagiri quotes in hindi
“ हम भी किसी के होते आज,
अगर हम भी चापलूस होते आज…!!
“ मेहनत करने वाला तो
बस मायूस होता है,
कामियाब वो होता है
जो चापलूस होता है….!!
“ भले फटे जूतों में काट लूँगा
मैं सफर ज़िन्दगी का,
मगर उसूल है
मेरा किसी के तलवे नहीं चाटूँगा…!!!
“ इंसान इंसानियत को
छोड़कर चापलूस बन चूका है…!!
“ ऐसे चमचों से, पंगा मत लइयो
‘बाबू’ अब बैठे बिठाये,
आफत को दावत मत दइयो…!!
“ सरकार को गरीबों का
ख्याल कब आता है
चुनाव नजदीक आ जाए
तो मुद्दा उछाला जाता है…!!
“ समझ लीजिए वो चापलूस है
जो सभी का सगा है….!!!
“ दोस्ती वफ़ा इस दुनिया के
बाज़ारों में सब बिकते है,
यहाँ चापलूसों के रिश्ते लम्बे टिकते है….!;
“ मैंने गलती कर दी शायद
मेहनती बनकर, लोग चापलूस
बनकर मुझसे ज्यादा कमा रहे हैं…!!
“ एक कला हमने ज़रूरी नहीं सीखी,
हमे कोई अपनाता नहीं क्यूंकि
हमने जी हुजूरी नहीं सीखी…!!
चमचागिरी पर लेख
“ मेहनत के पसीने से बुझा
लेंगे प्यास हम, ये ठोकर
चाटना हमारी बस की बात नहीं..!!
“ मेहनत साड़ी फ़िज़ूल करते है,
असल तरक़्क़ी तो चापलूस करते है…!!
“ पहले अपने से बड़े अधिकारी
की चापलूसी कर लो,
फिर बढ़ी गाडी और बड़ा घर लो…!!
“ एक बात जान लेना,
चापलूसों को यार
बनाना बड़ा है जानलेवा…!!!
“ चापलूसों का मुँह एक
जैसा होता है, वो
सभी को अपना कहते है…!!
“ एक बात को देख होती
बड़ी मायूसी है,
सच्चाई कहीं नहीं है
हर तरफ चापलूसी है…!!
“ एक बात तो तय है
अगर तुम सभी के साथ खुश हो,
तो इसका मतलब ये है
की तुम चापलूस हो…!!
“ हर जगह पर वो जलवे काटते है,
आज कल के ज़माने में
जो तलवे चाटते है…!!!
“ कमांडो से भी ज्यादा खतरनाक
ट्रैनिंग होती है चमचों की
दिन-रात जलील होने के बाद भी
देशहित की बात नहीं करेंगे….!!
“ चमचे कभी वफादार नहीं होते
और वफादार कभी चमचे नहीं होते…!!
Chamchagiri quotes in hindi english
“ मत रहना चाहे दुश्मनों
और जासूसों से बचकर,
पर ज़रूर रहना ज़िन्दगी
में चापलूसों से बचकर…!!!
“ लो हमने भी सीख लिया
चापलूसी करने का ढंग अब पराए
भी हमे अपना लिए करेंगे…!!!
“ दुनिया के इस जंगल में
हर तरफ फरेब के जाल है,
ईमानदार गरीब है
यहाँ चापलूस मालामाल है…!!!
“ चापलूसी की कला में
निपुण लोग नदी पार होते ही
नाविक को लात मारने
में भी निपुण होते है…!!
“ तालियां बजा कर तलवे
चाट कर, खुश है वो अपने
उसूलों की जड़ें काट कर….!!
“ आग पर हाथ मत रखो,
दोस्त बनाने की ख्वाहिश
में चापलूसों के साथ मत रहो…!!
“ पहले उसी जुबां से लोग तलवे चाटते है
फिर उसी जुबां से मुफ्त
के मिले हलवे चाटते हैं…!!
“ जिनके मुँह से चापलूसी
की चाशनी बहे, समझ लेना
वो इंसान जलेबी की तरह सीधा है….!!
“ झूठो की तारीफें और सच्चों
की फरियाब ज्यादा है,
इस मतलबी दुनिया में
चापलूसों की तादाद ज्यादा है…!!
“ जों इंसान चापलूसों से घिरा रहता है,
वो एक दिन मुसीबतों के
दलदल में गिरा रहता है….!!
चापलूसों पर शायरी
“ तुम क्या हो इससे फ़र्क़
नहीं पड़ता पर अगर तुम चापलूस नहीं
तो तुम नौकरी में ज्यादा
दिन नहीं टिक सकते…!!
“ चापलूसी की चार रोटी
ज्यादा खाने से बेहतर है
की मैं एक वक्र भूखा ही सो जाऊं….!!;
“ मुसीबतें नज़दीक नहीं
आएगी बस तुम चापलूसों से दूर रहो…!!
“ सुना है आज कल चापलूसों
का ही नाम होता है
जो ईमानदार होता है
वो गुमनाम होता है….!!
“ आदत होती है
उसे हराम की घूस की,
जी हजूरी करना निशानी होती है
चापलूस की…;;
“ एक बात सीख ली मैंने
इस जहाँ में आ कर,
जल्दी कामियाब हो सकते हो
तुम भी हाँ में हाँ मिला कर…!!
“ बात सीधी करने के
भी कई गम होते हैं,
सुना है चापलूसी करने
वालों के दुश्मन कम होते हैं….!!
“ जुबां चाशनी सी बाते
जलेबी सी करते हैं,
मुझे आज कल सभी
रिश्ते फरेबी से लगते हैं…!!
“ ये दुनिया बाजार गद्दारों का है
साहब यहाँ हुनर के नहीं
चापलूसी के सिक्के चलते है…!!!
“ फूल लगाने वाले को ही
फूल उखाड़ते देखा है,
मैंने हक़ की बात करने वालों
को ही किसी का हक़ मारते देखा है…!!
chaplusi karna quotes
“ मुबारक् हो तुम्हे ही
चापलूसी के काजू बादाम मैं
ईमानदार हूँ सूखी रोटी
खा कर ही खुश हूँ…!!
“ इतना तो काबिल हूँ मैं,
सच्ची तारीफ और चापलूसी
के बीच के फ़र्क़ से वाखिफ़ हूँ मैं…!!
“ वक़्त के बेफ़िज़ूली कर
चढ़ रहे है कुछ कामियाबी
की सीढ़ियां भी जी हज़ूरी कर…!!
“ मुँह पर तारीफ पीठ पीछे बुराई,
ये कला तुमने कितने
दिन तक मुझसे छुपाई…!!
“ अरे ये कहाँ पड़ गए सच्ची
मोहोब्बत के चक्कर में,
मेहबूब चाहिए तो
चापलूसी करनी होगी…!!
“ चापलूसों और जालसाज़ों
का ज़माना है, पीच पीछे
बुराई सभी को
मुँह पर अच्छा बताना है….!!
“ सभी परायों को झूठा
अपना बनाकर,
क्या फायदा ऐसे भी पैसा कमाकर….!!
“ मिलने की क्या वजह है
, या बताता है
कौन कितना सागा है…!!!
“ ये तो सही है की अपने
मुसीबत में काम आते है,
मगर कुछ अपनों को अपने
मुसीबत में ही याद आते है…!!
“ मंदबुद्धि के मुत्र से, चमचो तुम करो स्नान
सुबह शाम टाॅनिक पियो, गाकर राहुल गान
पल में प्रलय न होत है, बीज बोते हो तुम
भोगोगे फिर देखना, रखना इसका भान…!!
चमचा शायरी
“ है मनमूरख, तू चमचा बन जा
बॉस की हर बातों में, तू
हाँ जी, हाँ जी करता जा…!!
“ किसी के आगे चापलूसी में
इतना भी मत झुक जाना
की लोग तुम्हे गिरा हुआ समझ ले….!!
“ चलो लेना सीख लेंगे हम भी
सहारा झूठ का, अब एक
रीश्ता हमारा भी बच जाएगा टूटने से…!!
“ मुँह पर प्यार पीठ पर वार,
यही होती है चापलूस की चाल…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को तलवे चाटने पर शायरी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये चमचागिरी स्टेटस पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-