Best 175+ Character Quotes In Hindi | चरित्र पर अनमोल विचार

Character Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों इंसान के जीवन में चरित्र उसका सबसे बड़ा धन होता है अच्छे चरित्र का निर्माण ही मानव के जीवन को धन्य बनता हैं अगर इंसान के जीवन में उसका चरित्र सही न हो तो वो इंसान जानबर के जैसा है इसलिए व्यक्ति का मन और चरित्र साफ़ होना चाहिये इसलिए आज हम आपने इस पोस्ट में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन character shayari in hindi लेकर आये है उम्मीद है आपको ये शायरियां पसंद आयेगी

Character Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 175+ Character Quotes In Hindi | चरित्र पर अनमोल विचार

Character Quotes In Hindi | चरित्र पर शायरी

“ ज़िंदगी बनती है
किरदार से किरदार बना
मुख़्तसर ज़ीस्त के
लम्हात को बरबाद न कर….!!!

“ किरदार को अपने
यूं न बयां करो खुल कर
ये शरीफों का शहर है
अदाकारी जरूरी है…!!

“ मनुष्य के चरित्र को पहचानने के लिए
उसकी संगति आवश्यक नहीं,
उसकी बातचीत से भी
चरित्र जाना जा सकता हैं….!!

“ दूसरों के करेक्टर पर सवाल करने
वाले इंसान का करेक्टर
ही दागदार होता हैं….!!

“ करेक्टर ही इंसान का
असल चेहरा हैं….!!

“ एक चरित्रवान व्यक्ति को पसंद किये
जाने के लिए अन्य
काबिलियत का होना जरुरी नहीं हैं…!!!

“ सुचरित्र की पहचान
सुंदर कपड़े या
चेहरे से नहीं अच्छे गुणों से होती हैं….!!

“ चरित्र वृक्ष के समान होता है
और यश उसकी छाया के समान.
अतः हम किसी विषय में जो सोचते हैं,
वह तो छाया है, वास्तविक वस्तु तो वृक्ष हैं…..!!!

“ झूठ बोलने की जरा भी
गुंजाईश नहीं होती प्यार में
हो अगर किरदार ढीला
तो देर नहीं पक्के रिश्ते टूटने में…!!

“ किरदार अपना पहले
बनाने की बात क़र
फिर आइना किसी
को दिखने की बात कर…!!

best character quotes in hindi

“ चरित्र निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए.
इससे साहस का विकास होगा, गुणों में वृद्धि होगी
और उद्देश्यों के प्रति लग्न जागृत होगी….!!

“ खोटे सिक्के जो अभी
अभी चले हैं बाजार में
वो कमियाँ निकाल रहे हैं
मेरे किरदार में….!!

“ चरित्र मानव जीवन के लिए एक
परम पावन और आवश्यक निधि है.
उसका निवास संसार
में नहीं, हृदय में होता हैं….!!

“ उनका इतना सा किरदार है
मेरे जीने में
की उनका दिल धड़कता है
मेरे सीने में…!!!

“ कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया…!!!

“ किरदार में मेरे भले ही
अदाकारियां नहीं हैं ख़ुद्दारी है
गुरूर है पर मक्कारियां नहीं हैं…!!!

“ बेशक़ तुम्हारा किरदार
हमसे महंगा होगा
पर रुतबा नहीं…!!

“ खिलौना नही, डॉक्टर हो आप
सबके लिए जीवन दायिनी हो आप
मज़ाक नही, किरदार हो आप
सबके लिए मुस्कुराती कहानी हो आप…!!

“ मैं एक लम्हे में कई किरदार जीता हूं
तुम्हारी किस से मुलाकात होगी
यह तुम पर छोड़ता हूं…!!

“ जिंदगी में बड़ी शिद्दत
से निभाओ अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद
भी तालीयाँ बजती रहे…!!

दोहरे चरित्र पर शायरी

“ बड़ा गज़ब किरदार है
मोहब्बत का
अधूरी हो सकती है
मगर खत्म नही…!!

“ आये हो निभाने को
जब किरदार ज़मीं पर
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे….!!!

“ किरदार निभा कर जाएँगे
ये जीवन है चलचित्र दोस्तों
अन्त तक अपना अभिनय दिखाएँगे
किरदार निभाने आयें हैं
किरदार निभा कर जाएँगे…!!

“ तुम कहते हो बुरी
तो मैं बुरी ही सही
किरदार तुम्हारा
भी मगर छुपा तो नहीं…!!

“ मैं झुक जाता तो बेशक
मसला आसान हो जाता
मेरे किरदार का लेकिन
बड़ा नुकसान हो जाता…!!

“ डिप्लोमा हो या डिग्रीयां
ये तो सब खर्चे की रसीदे है
बात तो वही है
जो किरदार में दिखती है…!!

“ मेरा किरदार बिना
इश्क के जचेगा क्या
अगर खुद से तुम्हे
निकाल दू तो बचेगा क्या…!!

“ सम्पति, प्रभाव, पद, शक्ति-
ये उपलब्धियां आचरण के अभाव
में बहुत कम मूल्य रखती हैं.
चरित्र की विशालता नैतिकता
का व्यवहार पक्ष हैं….!!

“ अच्छे चरित्र का निर्माण करना एक कष्ट
पूर्ण कार्य होता है लेकिन इस कष्ट को
सहे बिना जीवन में वास्तविक उन्नति
नहीं की जा सकती है….!!

“ ना ढूंढ मेरा किरदार
दुनियाँ की भीड़ में
वफादार तो हमेशा
तन्हां ही मिलते है…!!!

good character quotes

“ किरदार मेरा भी शाम ए
अवध सा गुलाबी हो जाए
अगर तुम आ जाओ तो
इश्क मेरा नवाबी हो जाए….!!!

“ जिसको भी हासिल
किरदार ना हुआ मेरा
वो मेरे दामन-ऐ-वजूद
को दाग़दार कह गए…..!!!

“ कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया…!!

“ दिल दुखाने वाले
अपना किरदार याद रखना
कभी आयेगा तुम्हारा
नम्बर भी ये बात याद रखना…!!

“ धैर्य और संतोष रखने वाली स्त्री
पुरुष का भाग्य बदल सकती है,
ऐसी स्त्री हर परिस्थिति में अपने
पति का साथ देती है….!!

“ सामने तो शहद के समान मधुर वचन
बोले और पीछे निंदा की छुरी मारे, ऐसे
मित्र को त्याग देना बढ़िया है….!!

“ कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको
जिन्हें मोहब्बत ना हो
मुझसे वो नफरत भी ना कर सके…!!

“ हमारी बुद्धिमत्ता का अंत स्वतंत्रता है,
संस्कृति का अंत पूर्णता है, ज्ञान का अंत
प्रेम है और शिक्षा का अंत चरित्र है….!!

“ इस कहानी का मरकज़ी किरदार
आदमी है कि आदमिय्यत है…!!

“ लगता है जुदा सब से
किरदार ‘वसीम’ उस का
वो शहर-ए-मोहब्बत
का बाशिंदा नज़र आए…!!

स्त्री चरित्र पर अनमोल विचार

“ अधिकांश पुरूष नारियों में
वह खोजते है, जिसका स्वयं
उनके चरित्र में अभाव होता है….!!

“ शिक्षक का चरित्र इतना आदर्शमय
होना चाहिए कि उसे देखकर ही शिक्षार्थी
के मन में श्रद्धा के अंकुर उपज जाएँ…!!!

“ चरित्र की शिक्षाएं विद्वान और
श्रेष्ठ कर्म करनेवालों से प्राप्त करें,
खोटे स्वभाव के व्यक्ति को निकट न आने दें….!!!

“ जीवन सफलता की ओर है
तो चरित्रवान होने का द्योतक है,
अन्यथा पतन के साथ चरित्रहीन होने का….!!

“ चरित्र निर्माण का अर्थ है
स्वयं को अनुशासित, सुसंगठित
और व्यवस्थित बनाना…!!

“ स्त्री कभी भी पति के दौलत के कारण
सुखी या दुखी नहीं होती। उसका सुख
या दुःख पति की योग्यता और
चरित्र पर निर्भर करता है….!!

“ यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरे
पर तू जो समझे बस वही हूँ मैं…!!

“ संगति को चरित्र से जोड़ा जाता है
क्योंकि किसी भी व्यक्ति का चरित्र
इतना सबल नहीं होता कि वह आस-पास
की स्थितियों में प्रभावहीन रहे….!!!

“ मेरे लफ्जों से न कर
मेरे किरदार का फ़ैसला
तेरा वजूद मिट जायेगा
मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते…!!

“ साहब वक़्त का आईना
वहीं होता है एक जैसा
बस उस आईने में किरदार बदलते रहते हैं…!!

bad character quotes in hindi

“ नारी के गुण पुरूष में तब आते है,
जब वह माहत्मा बन जाता है.
नारी में पुरूष के गुण आ जाते हैं,
तो कुल्टा हो जाती है….!!

“ चरित्र का सीधा सम्बन्ध हृदय से
निकले उन विचारों से है
जो कल्याण की खोज करते है….!!

“ तुम कुलीन हो या अकुलीन,
वीर हो या कायर, पवित्र हो
या अपवित्र यह आपके चरित्र
से ज्ञात हो जाएगा…!!

“ पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी
सब किरदार किताबों में नहीं होते…!!

“ हुनर होगा तो दुनिया खुद कदर करेगी
वरना एड़ियां उठाने से
कभी किरदार ऊँचा नहीं होता…!!

“ किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद
हम ज़बरदस्ती दिलों
पर कब्ज़ा नहीं करते…!!

“ ऐसा समाज शिक्षित होकर भी
रूढ़िवादी विचारों का शिकार हो जाता है,
जो स्त्री की निजी स्वतंत्रता को
उसके चरित्र से जोड़कर देखता है….!!

“ चरित्रवान व्यक्ति शिक्षा और ज्ञान में
ही नहीं वृद्धि करता बल्कि वह दूसरों
के दिलों में भी घर करता है….!!

“ स्त्रियों के चरित्र पर
ज्यादातर वही लोग
सवाल उठाते है जिनका
चरित्र से कुछ लेना-देना नहीं होता है….!!

“ खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में….!

दोहरे चरित्र पर सुविचार

“ बदन से रूह जाती है
तो बिछती है सफ-ए-मातम
मगर किरदार मर जाये
तो क्यूँ मातम नहीं होता…!!

“ मेरे किरदार को तू
जितना चाहे आजमा ले
पर उसके बाद की
कहानी फिर मैं लिखूँगी….!!

“ किरदार देख देखकर
आईना भी गया है थक
शख्स कोई तो हो
हूबहू जिसका अक्स हो….!!

“ किसी बुरे चरित्र वाले व्यक्ति के पास
किसी खास ज्ञान या शक्ति का आ
जाना सभी को मुसीबत में डाल देता है…..!!!

“ झूठ बोलने की जरा भी
गुंजाईश नहीं होती प्यार में
हो अगर किरदार ढीला
तो देर नहीं पक्के रिश्ते टूटने में…!!

“ किरदार अपना पहले
बनाने की बात क़र
फिर आइना किसी
को दिखने की बात कर…!!

“ अच्छा चरित्र व्यक्ति के
बाकी सारे दोषों को ढक देता है….!!

“ किरदार में मेरे भले ही
अदाकारियां नहीं हैं ख़ुद्दारी है
गुरूर है पर मक्कारियां नहीं हैं….!!

“ जो व्यक्ति आपसे ईर्ष्या करता है
वह व्यक्ति सबसे पहले आपके चरित्र
को कमजोर करने की चेष्टा करता है….!!

“ बरसों सजाते रहे हम किरदार को मगर
कुछ लोग बाज़ी ले गए
सूरत सँवार कर….!!!

thoughts about character

“ अहम किरदार हूँ अपनी
कहानी की मगर बाग़ी हूँ
ज़िद्द पर आऊं तो
कहानी से निकल जाती हूँ….!!

“ बुद्धिमान व्यक्तियों की प्रशंसा की जाती है,
धनवान व्यक्तियों से ईर्ष्या की जाती है
, बलशाली व्यक्तियों से डरा जाता है लेकिन
विश्वास केवल चरित्रवान
व्यक्तियों पर ही किया जाता है….!!

“ अगर करते हो सचमुच
में अपनी माँ से प्यार
अपनाकर दिखाओ
उसके बाक़ी सारे किरदार…!!

“ किसी भी व्यक्ति का चरित्र उस व्यक्ति की
वास्तविकता को स्पष्टता से दर्शाता है.
दुर्बल चरित्र वाले लोगों से बच कर रहना चाहिए….!!

“ तुम वफ़ा करो या जफ़ा
करो किरदार तुम्हारा तुम जानो
हम तो वफ़ा के आशिक हैं
तुम सच मानो या ना मानो….!!!

“ वो काम बुरा नहीं है जिससे शरीर या
कपड़ों पर दाग लग जाए मगर वो काम
सबसे बुरा है जिससे चरित्र दागदार हो जाए…..!!!

“ अगर इंसान की सोच और नियत एक
बार गिर जाएं तो चाहकर भी उसको
उठाना मुश्किल हैं….!!!

“ एक कर्म का बीज बोओ एक
प्रवृति की फसल काटों, एक
प्रवृति का बीज बोओ, एक चरित्र
की फसल काटों, एक चरित्र का
बीज बोओ, एक नियति की फसल काटों….!!

“ किरदार मेरा भी शाम ए
अवध सा गुलाबी हो जाए
अगर तुम आ जाओ तो
इश्क मेरा नवाबी हो जाए…!!

“ शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण हैं.
न केवल मित्रता करके किसी के चरित्र
को परखा जा सकता है
बल्कि किसी से बातचीत करके भी
उसके उसके चरित्र का
अंदाजा लगाया जा सकता हैं….!!

आदमी का चरित्र

“ थे जिस का मरकज़ी
किरदार एक उम्र तलक
पता चला कि उसी
दास्ताँ के थे ही नहीं….!!

“ अपने किरदार को
मौसम से बचाए रखना
लौट कर फूलों में वापस
नहीं आती खुशबू….!!

“ हम ही किरदार
थे कहानी के
हम ही बाहर हुए कहानी से…..!!!

“ जीवन का मुकुट और ख्याति करैक्टर
हैं, यह मनुष्य की श्रेष्टतम अधिकृत सम्पति
हैं. यह सम्पति से अधिक शक्ति का कार्य
करती है और वह सम्मान उपलब्ध करवाती
है जिसके साथ ख्याति की इर्ष्याए नही जुड़ी होती हैं….!!

“ जिन के किरदार से आती
हो सदाक़त की महक
उन की तदरीस से
पत्थर भी पिघल सकते हैं…!!

“ झूट बोला है तो क़ायम
भी रहो उस पर ज़फ़र
आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए….!!!

“ मेरे किरदार का फैसला
मेरे लफ़्ज़ों से न करना
क्योंकि मैं लिखता वही हूँ
जो तुम लिखवाते हो…!!

“ सत्यता चरित्र की नीव का एक पत्थर
हैं और यदि युवावस्था में इसको द्रढ़तापूर्वक
स्थापित नही किया जाता है तो उसके
बाद वह नींव में सदैव एक दुर्बलता
रुपी धब्बा बना रहेगा….!!

“ आपके नजदीकी लोग कौन और
क्या है यही आपके
चरित्र को दिखाता हैं….!!

“ उस सुंदर चेहरे का कोई मूल्य
नहीं है जिसकी नियत खराब हो….!!

loose character quotes in hindi

“ एक शानदार घर बनाना इतना कठिन
कार्य नहीं है जितना
कि सुचरित्र निर्माण करना हैं….!!

“ जो अपने चरित्र को
मजबूत बना लेते है
उसे मजबूरियां या
कोई इंसान नहीं झुका पाता….!!

“ वह एक महान चरित्र है, वह उन पात्रों
का होना चाहिए, जो दूसरों के लिए दर्द
सहन करने के लिए मजबूत, मरीज
और शक्तिशाली होंगे…!!

“ उस व्यक्ति को
कोई नीचा नहीं दिखा
सकता जो अपने
सिद्धांतों पर चलता हो…..!!!

“ तुम्हारा समस्त पांडित्य व्यर्थ हो जायेगा,
यदि तुम उसके साथ चरित्र निर्माण
नही करते हो और अपने विचारों एवं कार्यों
पर पूर्ण अधिकार प्राप्त नही करते हो….!!

“ उठा कर सर बहुत अब बोलता हूँ
मेरा किरदार बौना हो गया क्या…!!

“ किरदार शिद्दत
से निभाइये ज़िन्दगी में
कहानी एक दिन सभी को होना है…!!!

“ चलो चाँद का किरदार
अपना लें हम दोस्तो
दाग अपने पास रखें
और रौशनी बाँट दें

“ शिक्षा नहीं, बल्कि चरित्र मनुष्य की
सबसे बड़ी आवश्यकता है, वह उसका
सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है….!!!

“ ज़िंदगी तेरी कहानी
का हु मैं भी किरदार
हो सके तो रोशन
मेरा भी चेहरा करना…!!

चरित्रहीन पर शायरी

“ पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी
सब किरदार किताबों में नहीं होते….!!!

“ हुनर होगा तो दुनिया खुद कदर करेगी
वरना एड़ियां उठाने से
कभी किरदार ऊँचा नहीं होता…!!

“ मेरे लफ्जों से न कर
मेरे किरदार का फ़ैसला
तेरा वजूद मिट जायेगा
मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते…!!

“ अगर आसपास का वातावरण खराब हो
और माता पिता बच्चे के चरित्र निर्माण के
प्रति जागरूक न हों, तो बच्चे पर इसका
नकारात्मक प्रभाव पड़ता है….!!!

“ नफ़रत हो जायेगी
तुझे अपने ही किरदार पे
अगर में तेरे हि
अंदाज मे तुझसे बात करुं…!!

“ मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरा किरदार बताते है
किसी के दिल को छूते है और
किसी के दिल को लग जाते है…!!!

“ आसान नहीं है किरदार
औरतों का निभा पाना
एक सफेद चादर है नारी
दाग पानी से भी लग जाता है…!!

“ ज़िंदगी तेरी कहानी का हु
मैं भी किरदार
हो सके तो रोशन मेरा
भी चेहरा करना….!!

“ केवल अच्छी किताबें पढ़कर या
अच्छी बातें सुनकर अच्छे चरित्र
का निर्माण सम्भव नहीं है…..!!!

“ यूँ तो फिर कई किरदार हैं मेरे
पर तू जो समझे बस वही हूँ मैं…!!

charitra quotes in hindi

“ अपने किरदार को
मौसम से बचाए रखना
लौट कर फूलों में
वापस नहीं आती खुशबू…!!

“ बेशक़ तुम्हारा किरदार
हमसे महंगा होगा
पर रुतबा नहीं…!!

“ चेहरों की इतनी फ़िक्र क्यूँ है
रंगों की इतनी क़द्र क्यूँ है ?
हुस्न अस्ल किरदार का है
गोरा काले से बेहतर क्यूँ है…!!

“ किरदार देखना है
तो सूरत न देखिए
मिलता नहीं ज़मीं
का पता आसमान से…!!

“ बस अपना किरदार निभा
किस की होगी मात न पूछ…!!

“ किरदार को अपने यूं
न बयां करो खुल कर
ये शरीफों का शहर है
अदाकारी जरूरी है…!!

“ किरदार मेरे का आईना तुम हो
मिलोगे मुझसे तो मिलोगे खुद से…!!

“ चढ़ता है नज़रो में शख्स
तो बस अपने किरदार से
यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती…!!

“ इत्र से कपड़ो का
महक ना बड़ी बात नही
मजा तो तब है
जब मेरे किरदार से खुशबू आए…!!!

“ इत्र, मित्र, चित्र और चरित्र
किसी पहचान के मोहताज नहीं होते हैं,
ये चारों अपना परिचय खुद देते हैं…!!!

आदमी की चरित्र शायरी

“ मनुष्य का असली चरित्र
तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है।
फिर नशा चाहे धन का हो,
पद का हो, रूप का हो या शराब का…!!

“ चरित्र का निर्माण करना मुश्किल
होता है, लेकिन चरित्र का पतन
होना आसान होता है….!!

“ अगर शिक्षा के जरिए चरित्र का
निर्माण नहीं होता है
तो वह शिक्षा बेकार है….!!

“ बुरे दोस्त अच्छे चरित्र वाले
व्यक्ति को भी
पतन की ओर ले जाते हैं….!!

“ दुनिया की कई समस्याओं का
कारण चरित्र निर्माण पर
ध्यान नहीं देना होता है….!!

“ हम जिस चेहरे के साथ जन्म लेते हैं
वो हमारे बस में नहीं होता मगर जिस चरित्र,
व्यक्तित्व एवं किरदार के साथ
हम इस संसार से विदा लेते हैं,
उस के लिये हम ख़ुद ज़िम्मेदार होते हैं…!!

“ चढ़ता है नज़रो में शख्स
तो बस अपने किरदार से
यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती…!!

“ कहानी के किरदार
बदल चूके थे कब के
और मेरा किरदार मर
चुका था कब का…!!

“ आचरण एक वृक्ष है,
और प्रतिष्ठा यश सम्मान उसकी छाया
लेकिन विडंबना यह है कि,
वृक्ष का ध्यान बहुत कम लोग रखते हैं
और छाया सबको चाहिए….!!!

“ अगर करते हो सचमुच
में अपनी माँ से प्यार
अपनाकर दिखाओ
उसके बाक़ी सारे किरदार…!!

character status in hindi

“ जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते हैं
जो किसी पद प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते
वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं…!!

“ तुम वफ़ा करो या जफ़ा करो
किरदार तुम्हारा तुम जानो
हम तो वफ़ा के आशिक हैं
तुम सच मानो या ना मानो…!!

“ जिंदगी में बड़ी शिद्दत
से निभाओ अपना किरदार
कि परदा गिरने के बाद
भी तालीयाँ बजती रहे…!!

“ तारीफ चरित्र की हो तो
ज्यादा बेहतर है चित्र की नहीं
क्योंकि चित्र बनाने में कुछ दिन,
कुछ समय लगता है, जबकि
चरित्र बनाने में पूरा जीवन…!!!

“ तुम कहते हो बुरी तो मैं बुरी ही सही
किरदार तुम्हारा भी मगर छुपा तो नहीं…!!!

“ मैं झुक जाता तो बेशक
मसला आसान हो जाता
मेरे किरदार का लेकिन
बड़ा नुकसान हो जाता….!!!

“ डिप्लोमा हो या डिग्रीयां
ये तो सब खर्चे की रसीदे है
बात तो वही है जो किरदार में दिखती है…!!

“ जो इंसान अपनी
नजरों में गिर जाता है
दुनियां की नजरों में
उससे पहले ही गिर जाता हैं….!!

“ चरित्र के दर्पण में छोटी-छोटी बातों से
इंसान का व्यवहार झलकता है
न कि लम्बी-चौड़ी बातों से….!!

“ वो चरित्र ही क्या जो पैसे देखकर
मौसम की तरह बदल जाएं….!!!

चरित्र quotes in sanskrit

“ जो कुछ देर तक खुश्बू दे उसे इत्र कहते है,
जो मुसीबत में साथ दे उसे मित्र कहते है,
स्वाभिमान के साथ समझौता मत करना
जो शान से जीना सिखाएं उसे चरित्र कहते है….!!

“ जो लोग मुहं पर कुछ तथा पीठ पीछे
कुछ बोले उनका चरित्र
गिरगिट की तरह होता हैं….!!!

“ जीवन का सही अर्थ चरित्र हैं जिस दिन
करेक्टर खराब हो जाएं
उस जीवन का कोई फायदा नहीं हैं….!!

“ जिसका बच्चा चरित्र बनाने के लिए
आज स्कूल गया है,
वही पैसा कमाने के चक्कर में
चरित्र को भूल गया है….!!

“ चरित्रहीन व्यक्ति से ज्यादा
मेलजोल रखना मूर्खता है….!!

“ चरित्र आपकी
कमजोरी बन
सकता है या आपकी ताकत….!!

“ अच्छे चरित्र के बिना
जिंदगी शानो-शौकत
से तो भरी हो सकती है,
लेकिन अच्छी
नहीं हो सकती है….!!!

“ जीवन में चरित्र किसी भी अन्य
वस्तु से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है….!!!

“ अपना चरित्र निर्मल होने पर भी
सज्जन अपने दोष ही सामने रखते है,
अग्नि का तेज उज्ज्वल होने से
पूर्व धुआं ही उगलता है….!!

“ किरदार देखना है
तो सूरत न देखिए
मिलता नहीं ज़मीं
का पता आसमान से…!!

quotes on character in hindi

“ बस अपना किरदार निभा
किस की होगी मात न पूछ…!!!

“ मेरे किरदार से वाकिफ़ होने
की कोशिश मत करो
उसे समझने में दिल लगता है
और तुम दिमाग वाले हो…!!

“ हर आदमी के तीन चरित्र होते हैं;
पहला जो वह दिखाता है,
दूसरा जो उसके पास है, और
तीसरा जो वह सोचता है
कि उसके पास है…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को चरित्र पर कोट्स पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये character shayari पसंद आई हो तो आप अपने सभी दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsaap, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो । धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 175+ Character Quotes In Hindi | चरित्र पर अनमोल विचार

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d