Dadi Ke Liye Shayari – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर अपनी दादी माँ के लिए शायरी ढूंढ रहे है तो हम आप सब के लिए कुछ शानदार dada quotes in hindi, dadi status in hindi, dadi shayari in hindi, दादी के लिए दो लाइन, dadi maa quotes, लेकर आये है जिन्हे आप अपनी दादी को सुना कर उन्हे खुश कर सकते हो और साथ ही अपने सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हो तो चलिये शुरू करते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Dadi Ke Liye Shayari | दादी के लिए स्टेटस
“ घर में दादी माँ की
सबसे प्यारी होती है मुस्कुराहट,
जिस घर में नहीं होती है
वहाँ होती है मन में कड़वाहट….!!
“ बहुत ताकत होती है
उन झुर्रियों वाले हाथों में,
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते है
दादी के बातों में….!!
“ घर में माँ के अलावा
भी एक माँ होती है,
हर किसी के दुःख-सुख
में शरीक होती है….!!
“ बच्चों के बचपने में
खुद का बचपना
देखती है मेरी प्यारी
स्वीट-सी दादी माँ…!!
“ पापा की माँ दादी माँ होती है,
वो सबसे प्यारी माँ होती है,
अपनी माँ भी हाथ उठा देती है
पर दादी माँ हमेशा अपनी
प्यारी बातों से समझाती है….!!
दादी के लिए कविता
“ जब कभी उलझ जाता हूँ
काम कर करके थक जाता हूँ
तो दादी माँ के पास बैठता हूँ
सच में बड़ा सुकून मिलता है….!!
“ घर में सबसे प्यारी मेरी दादी माँ,
दादा के चेहरे की मुस्कान मेरी दादी माँ,
घर के बच्चों की जान मेरी दादी माँ
ईश्वर का वरदान मेरी दादी माँ….!!
“ नन्ही सी गुड़ियाँ ढेरों
खुशियाँ लेकर आई,
दादा-दादी बनने की
आपको ढेर सारी बधाई…!!
“ उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रही
यही मेरी खुदा से फरियाद है,
दादी माँ के संग बिताया खूबसूरत
वक़्त मुझे आज भी याद है….!!
“ दादी माँ ने जो सीख दिया
उस पर खुद को जीवन भर चलाऊंगा,
मुस्कुराकर हर चुनौतियों से लड़ जाऊँगा,
दादी माँ की यादों को दिल में सजाऊंगा…!!
dadi maa ke liye shayari
“ घर के बुजुर्गों के संग
वक़्त गुजारा करो,
जो बड़े खुशनसीब होते है
उन्हीं की दादी माँ होती है….!!!
“ दादी माँ आपकी बहुत याद आती है,
आपकी कमी मुझे हर दिन सताती है
दूर आपके चले जाने के बाद,
आपकी याद अक्सर मुझे रुलाती है…!!
“ दादी जी जब हमारे साथ थी तो लगता था,
खुशियों का संसार हमारे साथ था
अब जब दादी जी दुनिया छोड़ चली गई,
तो लगता है हमारा सब कुछ खो सा गया है…!!
“ दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से ही,
घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की
दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करो,
उसमें होती है अनुभव चासनी पक्की…!!
“ दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से
ही घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की,
दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करो
उसमें होती है अनुभव चासनी पक्की…!!!
दादी मां का प्यार शायरी
“ बचपन में सपने बुनना
प्यारी दादी माँ ही सिखाती है,
गुड़ियाँ को परी और
गुड्डा को राजकुमार बताती है….!!
“ जिस दादी की उंगली पकड़कर
मैंने अपनी जिंदगी में
पहला कदम बढ़ाया था
आज वह उंगली मुझे अकेला
छोड़ कर इस दुनिया से सदा
सदा के लिए दूर चली गईं…!!
“ सर पर जो हाथ फेरे तो
हिम्मत मिल जाए
दादी माँ एक बार मुस्कुरा
दे तो जन्नत मिल जाये…!!
“ बहुत ताकत होती है
उन झुर्रियों वाले हाथों में
जिंदगी जीने के तजुर्बे
मिलते है दादी की बातों में…!!
“ पापा की डांट से मुझे बचाये
, माँ की मार से मुझे बचाये
जब उदास हो जाऊं मैं,
तो प्यार से मेरा सर सहलाए…!!!
miss you dadi shayari in hindi
“ दादीजी जब से आपके प्यार
की छाया अब हमारे सर से हट गई है
लगता है मानो कोई बहुत बड़ी
दुर्घटना हमारे साथ घट गई है…!!
“ प्रिय दादी जी भले ही आज
आप हमारे साथ नहीं है
लेकिन हमेशा आप हमारे
साथ हमारे दिल में याद बनकर रहोगे…!!
“ बचपन में सपने बुनना
प्यारी दादी माँ ही सिखाती है
गुड़ियाँ को परी और गुड्डे
को राजकुमार बताती है…!!
“ झुलाती थी दादी माँ तुम हमेशा
मुझे अपने प्यार की झोली में
अब से झूलेंगे तेरी यादों के झूले में…!!
“ एक बार फिर कहीं से आ जाओं ना दादी,
मुझे वो परियों की कहानी
सुना जाओ ना दादी
कोई लगा ना दे मुझे बुरी नजर,
फिर वह मेरे माथे पर कला
टिका लगा जाओ ना दादी…!!
dadi maa ke liye shayari in hindi
“ बचपन की ये दो बातें
अक्सर याद आती है
सुलाने के लिए दादा की लोरी
और सोने के लिए दादी माँ की गोदी…!!
“ स्वर्गीय दादी जी आप तो दूर चली गईं,
लेकिन हमें याद बहुत आएगी
आपकी सुनाई कहानियां
उन कहानियों में परियां और
परियों को ले जाते घोड़े पर
राजकुमार अब कौन हमें
ऐसी कहानियां सुनाएगा…!!
“ मेरे हाथों में बदकिस्मती
की इक रेखा है,
मैं बचपन में अपनी दादी
माँ को नहीं देखा है…!!
“ कुछ पैसे साड़ी में गाँठ
मार कर रखती है,
मेरी दादी माँ भी इक
छोटा ATM रखती है….!!
“ दादी माँ के चेहरे पर झुर्रियां है
पर घर में रौनक उन्हीं से है,
शरीर बहुत कमजोर हो गया है
पर मुसीबत में घर को वही संभालती है
आँखों से बड़ा ही कम दिखाई देता है
लेकिन मुसीबत दूर से ही नजर आ जाती है….!!
स्वर्गीय दादी पर शायरी
“ सर पर जो हाथ फेरे तो
हिम्मत मिल जाये,
दादी माँ एक बार मुस्कुरा
दे तो जन्नत मिल जाये…!!
“ झुलाती थी दादी माँ तुम हमेशा मुझे,
अपने प्यार की झोली में,
अब से झूलेंगे तेरी यादों की झोली में…!!
“ सारी उम्र हमें जिन हाथों ने सँभाला,
जिन हाथों ने बचपन मे गिरने से सँभाला,
आज भी उनके हाथों में मेरा हाथ है,
कैसे छोड़ दूँ इस हाथ को ये दादी माँ का साथ है…!!
“ बहुत याद आती है
मुझे तेरी, दादी मां
जाने कहां खो गई मेरी
प्यारी दादी मा…!!
“ बर्षों के बाद शहर से गाँव आने पर
सबसे ज्यादा ख़ुशी दादी माँ से
मिलकर होती है. उम्र बढ़ने के साथ-
साथ उनकी बातों की मिठास भी
बढ़ती जा रही है….!!!
dadi ki shayari in hindi
“ घर के बच्चों को उनके माँ-बाप
से ज्यादा उन्हें उनकी दादी माँ
जानती और समझती है. तभी तो
बच्चे सबसे ज्यादा प्यार दादी
को ही करते है….!!
“ दादी की हर बात मानने का जूनून था,
कितना फुर्तीला बचपन का खून था,
दादी माँ की कहानियाँ सुनकर
बचपन में मिलता बड़ा ही सुकून था….!!
“ दादी माँ घर को मिलाकर रखती है,
सबको प्यार की घुट्टी पिलाकर रखती है,
जिंदगी के सही मायने समझाकर रखती है,
रिश्तों की अहमियत बताकर रखती है….!!
“ मुझे केवल दादी माँ ही जानती है,
जब दुःख में होता हूँ
तो वही संभालती है….!!
“ पूरे घर के दर्द को
तजुर्बे से सहलाती है,
जब बच्चे जिद करे तो
दादी माँ ही फुसलाती है….!!
i miss you dadi maa in hindi
“ ज्ञान की बात बताती दादी माँ,
परियों की कहानी सुनाती दादी माँ,
किसी बात पर पापा गुस्सा हो जाएँ तो
गोद में छुपाती है प्यारी दादी माँ….!!
“ दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ,
छोड़ो जी ये गुस्सा जरा हँस के दिखाओ,
छोटी-छोटी बातों पर ना बिगड़ा करो
गुस्सा हो तो ठंडा पानी पी लिया करो
खाली पीली अपना कलेजा ना जलाओं
दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ….!!
“ उस घर पर खुदा के
रहमत का फरमान है,
जिस घर में बुजुर्गों के
चेहरे पर मुस्कान है….!!
“ घर में दादी माँ की सबसे
प्यारी होती है मुस्कुराहट
जिस घर में नहीं होती है,
वहां होती ही मन में कडवाहट…!!
“ सारी उम्र हमें जिन हाथों ने सँभाला,
जिन हाथों ने बचपन मे गिरने से सँभाला
आज भी उनके हाथों में मेरा हाथ है,
कैसे छोड़ दूँ इस हाथ को ये
दादी माँ का साथ है…!!
dadi ki yaad me shayari in hindi
“ दादी तेरी ममता की छाँव में ना
जाने मैं कब बड़ी हो गयी
लेकिन आपका प्यार और दुलार
आज भी बहुत याद आ रहा है…!!!
“ मेरी लम्बी उम्र के लिए
वो हमेशा दुआएं किया करती थी
वो मेरी दादी माँ है जो मुझसे
बहुत प्यार किया करती थी…!!
“ हंसती आंखों को आज नम कर गईं
, हर खुशी को मानो आज ग़म कर गईं
अपने जीते जी जिन्होंने सिर्फ
लोगों को हंसाया, मेरी दादी
जी ऐसे पुण्य कर्म कर गईं…!!
“ घर में माँ के अलावा
भी एक माँ होती है
हर किसी के दुःख-सुख
में शरीक होती है…!!
“ बहुत याद आती है
मुझे तेरी, दादी मां
जाने कहां खो गई
मेरी प्यारी दादी मां…!!
missing grandmother quotes in hindi
“ आपके साथ बिताया गया
मेरा हर पल सुहाना है
अगले जनम में भी मुझे
आपको दादी के रूप में पाना है…!!
“ उम्र में भले ही वो बूढ़ी थी,
पर मेरे साथ वो बच्ची बन जाती थी
प्यार से अपने पास बुलाकर,
मुझे अपनी गोदी में उठा लेती थी…!!
“ किस्मत ने आज अपना खेल कर दिया,
दादी को हमसे दूर ले जाकर
मानो हमें दुखों से आज बेहाल कर दिया,
दादी जी आप बहुत याद आओगे…!!
“ मेरे हाथों में बदकिस्मती
की एक रेखा है
मैंने बचपन में अपनी
दादी माँ को नहीं देखा है….!!
“ सीधा साधा भोला भाला मैं
ही सबसे अच्छा हूं
कितना भी हो जाऊं बड़ा पर
दादी मां मैं आज भी तेरा बच्चा हूं…!!
emotional grandmother quotes in hindi
“ ज्ञान की बात बताती थी दादी माँ,
परियों की कहानी सुनाती थी दादी माँ
किसी बात पर पापा गुस्सा ही जाएँ तो
, गोद में छुपाती थी प्यारी दादी माँ…!!
“ नहला धुलाकर हमे तैयार करती थी
किसी की नज़र न लगे हमें इसलिए
नज़र का टिका लगा दिया करती थी…!!
“ कुछ पैसें साडी में
गाँठ मार कर रखती थी
मेरी दादी माँ भी
एक छोटा ATM रखती थी…!!
“ जब दादी माँ के
संग मंदिर जाता हूँ,
बड़ा ही सुख, बड़ा ही
सुकून पाता हूँ…!!
“ बच्चों के लिए सबसे
ज्यादा सयानी होती है,
दादी माँ के पास हर
तरह की कहानी होती है….!!!
दादी पोता स्टेटस इन हिंदी
“ अच्छे थे वो कुछ पल जो बिताये थे
मैंने अपनी दादी माँ के संग
दादा के गुस्से से बचाती,
इतनी प्यारी थी मेरी दादी माँ…!!
“ बचपन के सबसे ख़ुशी
के पल वो होते थे
जब दादी माँ नहलाती थी…!!
“ दादी माँ पहले आँसू आते थे
तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो
और आँसू निकल आते है…!!!
“ मेरी दादी माँ मुझे बहुत प्यार करती थी
बचपन में जब मैं ठोकर खाकर
गिरता, मुझे उठाकर अपनी
गोदी में बैठा लेती थी….!!
“ दादी की हर बात मानने का जूनून था,
कितना फुर्तीला बचपन का खून था
दादी माँ की कहानियाँ सुनकर
बचपन में मिलता बड़ा ही सुकून था…!!
Grandmother quotes in hindi funny
“ सख्त राहों में भी
आसान सफ़र लगता है
ये मेरी दादी माँ की
दुआओं का असर लगता है…!!
“ मुझे केवल दादी माँ ही जानती थी
जब मैं दुखी होता था
वो ही संभालती थी…!!!
“ उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे,
यहीं मेरी भगवान् से फ़रियाद है
दादी माँ के साथ बिताया
खुबसूरत वक्त मुझे आज भी याद है…!!
“ सीधा साधा भोला भाला
मैं ही सबसे अच्छा हूं.
कितना भी हो जाऊं बड़ा पर दादी
मां मैं आज भी तेरा बच्चा हूं !!
दादी मां के चरणों में शत शत नमन…!!
“ अच्छे थे वो कुछ पल जो बिताये थे
मैंने अपनी दादी माँ के संग,
दादा के गुस्से से बचाती,
इतनी प्यारी थी मेरी दादी माँ…!!
dadi maa status
“ चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है दादी माँ देखी है….!!
“ ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
दादी माँ ने आँखें खोल
दी घर में उजाला हो गया…!!
“ सख्त राहों में भी
आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी दादी माँ की
दुआओं का असर लगता है…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को दादी माँ के लिए स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये दादी माँ स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप अपनीं दादी को ये शायरियां पढ़ के सुना सकते हो और साथ ही अपने Whatsaap, Facebook OR Instagram पर अपनीं दादी को Mention भी कर सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-