Dard Shayari In Hindi – दोस्तों दर्द सिर्फ चोट से ही नहीं होता है बहुत सा दर्द ऐसा होता है जो किसी दिखाई नहीं देता पर उसे सिर्फ महसूस कर सकते है अगर किसी व्यक्ति को चोट वह उसकी दवा करके ठीक कर लेता है लेकिन दर्द दिल का मिल जाये तो उसे कोई दवा ठीक नहीं कर पाती दर्द सिर्फ वही समझ सकता है जो हमसे प्यार करता है

इसलिए दोस्तों आज हम उसी दर्द को काम करने के लिए कुछ बेहतरीन dard bhari shayari, दर्द भरा स्टेटस, dard bhare status, 2 line dard shayari, dard shayari 2 line, प्यार दर्द भरी स्टेटस, dard 2 line shayari, dard quotes, gum bhari shayari, deep pain quotes in hindi, लेकर आये है जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो जिससे आपका दर्द काम हो सके
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Dard Shayari In Hindi | Pain Quotes in Hindi
“ ऐ जिंदगी, इतना भी दर्द मत दे,
अब तरस आता है इन मासूम सी
पलकों पर, जब भीग कर कहती है
अब रोया नहीं जाता मुझसे…!!!
“ जीवन में किसी के गलत होने पर
रिश्ता नहीं तोड़ देते है,
कभी माफ़ कर दिया करो,
कभी माफ़ी मांग लिया करो…!!!
“ जब इश्क़ में दिल टूटता है और
सारी-सारी रात तन्हाई में जागते है
किसी के लिए, वही जानते है
इश्क़ को खोने का दर्द क्या होता है…!!!
“ जिंदगी जिंदादिली जियो,
ये मशवरा देते हुए,
जिंदगी खुद रो पड़ी
मुझे हौसला देते हुए….!!
“ और भी कर देता है,
मेरे दर्द में इजाफ़ा,
तेरे रहते हुए
गैरों का दिलासा देना..!!!
“ लोग जल जाते हैं मेरी मुस्कान से
क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की,
जिंदगी से जो मिला कबूल किया,
किसी चीज की फरमाइश नहीं की…!!!
“ किस दर्द को लिखते
हो इतना डूबकर,
एक नया दर्द दे दिया है
उसने ये पूछकर…!!!!
“ नींद से दोस्ती करके रखिये जनाब,
जिंदगी में बहुत दर्द मिलने वाले है….!!
“ दर्द इतना है
कि दिल पर पड़ गए छाले,
इश्क़ जिन्हें मिला वे है
किस्मत वाले…!!
“ दर्द मोहब्बत एक ऐ
दोस्त बहुत खूब होगा,
ना चुभेगा, ना दिखेगा
सिर्फ महसूस होगा…!!
pain status in hindi
“ जो दर्द को अपनी ताकत बना लेते है,
इस दुनिया में उनसे ज्यादा
ताकतवर कोई नहीं होता…!!
“ जो प्रेम दर्द ना दे वो प्रेम कैसा,
जो प्रेमी दर्द सह ना पाए वो प्रेमी कैसा…!!!
“ नफ़रत करना तो
हमने कभी सीखा ही नहीं
मैंने तो दर्द को भी चाहा है
अपना समझ कर…!!
“ मिली है तुमसे जो
दर्द वो सारी लिखता हूँ
लोग समझते है
मैं अच्छी शायरी लिखता हूँ…!!!
“ पराये धोखा दें तो
इतना दर्द नहीं होता
अपने जब दें तो बर्दाश्त नहीं होता…!!!
“ तू प्यार ना निभा सकी
मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया
ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै
दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया…!!!
“ इश्क़ में बिछड़कर भी
शिकायत नहीं करते है,
वे दर्द और टूटे दिल को
तोहफा समझ लिया करते है….!!
“ आवारा भटकते
ख्यालों को पालते है,
जब मिलता है
दर्द नया लिख डालते हैं…!!
“ जिंदगी में आधे दुःख गलत
लोगो से उम्मीद रखने से मिलते है
और आधे दुःख गलत उम्मीद
रखने से मिलते है….!!!
“ तुझको अगर जिंदगी कहूँ
तो फिर दर्द को क्या कहूँ,
अगर तुझको दर्द कहूँ तो
फिर जिंदगी को क्या कहूँ…!!
दर्द भरा शायरी
“ मेहनत से उठा हूँ,
मेहनत का दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा जमीं
की कद्र जानता हूँ…!!
“ मोह के बिना दुःख नहीं है
जब भी दुःख होता है
मोह से होता है….!!
“ मोहब्बत ना मिली लेकिन नफरत बहुत मिली
ज़िन्दगी मिली लेकिन राहत ना मिली
महफ़िल में तेरी हर एक को हंसता देखा मैंने
बस हमे ही हंसने की इजाज़त ना मिली..!!!
“ ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है
और दुःख बांटने
से दुःख कम होता है….!!
“ मनुष्य की मानवता
उसी समय नष्ट हो जाती है
जब उसे दूसरों के
दुःख में हँसी आने लगती है….!!
“ पुण्य हो या पाप,
सुख हो या दुःख,
आपके आंखों से
कुछ भी छुपती नहीं….!!!
“ अपनो की पाने की चाह में
हमने खुद को इस कदर खो दिया
ज़िन्दगी बची है अब चंद पलो की
ये दिल भी मेरा खून के आंसू रो लिया…!!
“ देखा है मैंने ये
आलम इस ज़माने में
बहुत जल्दी थक जाते हैं
लोग रिश्ते निभाने मे…!!!
“ दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते..!!!
“ मेरा प्यार औरों सा नहीं
तन्हा रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे…!!!
painful thoughts in hindi
“ डाल के आदत
बेपनाह मुहब्बत की
अब वो कहते हैं
समझा करो वक्त नहीं है…!!
“ कल भी हम तेरे थे
आज भी हम तेरे हैं बस फर्क
इतना है कि पहले
अपनापन था अब अकेलापन है…!!!
“ महफ़िल में सब थे अपने यार के साथ
सिर्फ़, हम तन्हा था तेरी याद के साथ..!!
“ अब अगर जुबान से नाम लेते है
तो इन आंखों में आंसू आ जाते है
कभी घंटो बातें किया करते थे
और अब एक लफ्ज के लिए तरस जाते है…!!
“ मुहब्बत थी तो,
चाँद अच्छा था
उतर गई तो,
दाग दिखने लगे…!!
“ दिल की करनी पड़ती है,साहब
वरना दिल कुछ करने नहीं देता…!!
“ हम ने चलना छोड़ दिया
अब उन राहों में
टूटे वादों के टुकड़े
चुभते है अब पांवो में..!!
“ आरज़ू नहीं के गम का तूफान टल जाये
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये
भुलाना हो अगर मुझको तो
एक अहसान करना
दर्द इतना देना के मेरी जान निकल जाये..!!
“ खुले आसमान के निचे बैठा हूँ
कभी तो बरसात होगी
एकबेवफा सेप्यार कियाहैं
तो ज़िन्दगी कभी तो बर्बाद होगी…..!!!
“ जाहिर हो जाये तो वो दर्द कैसा
ख़ामोशी न जाने तो हमदर्द कैसा…!!
अपनों का दर्द स्टेटस
“ दो कदम तो सब चल लेते हैं
पर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
अगर रोने से भूला दी जाती यादें
तो हंसकर कोई गम न छुपाता…!!!
“ आपकी हंसी कभी भी किसी के
दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए…!!
“ कुछ दर्द होना चाहिए
ज़िंदगी में जनाब
ज़िन्दा होने का
एहसास बना रहता है…!!
“ दर्द और तकलीफ है
तो पालना सीखो
हर परिस्थिति में खुद
को ढालना सीखो…!!!
“ ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है…!!
“ तेरा जिक्र तक नहीं करना था
तुझ पर पूरी जिंदगी लिख बैठे…!!
“ हर जगह तू नजर आती है
तुझसे दूर रह कर ये जान निकाल जाती है
क्या बताऊं तेरे बिन क्या हाल है मेरा
हर पल हर लम्हा तेरी याद आती है…!!
“ कल मैं उसकी गली से गुजर रहा था
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रही थी..!!
“ न कर तू इतनी कोशिसे
मेरे दर्द को समझाने की
पहले इश्क कर फिर जख्म खा
फिर लिख दावा मेरे दर्द की…!!!
“ हक़ जाताना छोड़ दिया
वरना मोहब्बत तो आज भी है…!!
painful thoughts in hindi
“ ऐ सड़क, काश तू बोल पाती तो
मैं तुझसे वो लाल
दुपट्टे वाली का पता पूछता…!!
“ कैसा ये प्यार है तेरा
तूने तो छुआ भी नहीं
और महसूस रूह तक हुआ…!!
“ लम्हों की एक किताब है जिंदगी
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी..!!!!
“ जाओ ढुंढ लो हमसे भी
ज्यादा चाहनेवाला, मिल जाए
तो खुश रहना,
न मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है…!!
“ अब शिकायतें तुम से
नही मुझे खुद से हैं, माना
के सारे झूठ तेरे थें,
लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था…!!
“ थक गया हूँ
ग़मों की छुपाते छुपाते
पर लोग कहते हैं
मुस्कराते बहुत हो तुम…!!
“ अब ये भी नहीं ठीक के हर दर्द मिटा दें
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं
ये इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें
एक शख्स की यादों को भुलाने के लिए हैं..!!
“ इन ग़म की गलियों में
कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा
इन रस्तों पे चलते-चलते
हमदर्द कोई मिल जाएगा..!!!
“ कौन कहता है,
तूने नजरों को झुका रखा है
मुझे एहसास है
उनमें दर्द छिपा रखा है….!!!
“ रखा करो नज़दीकियां,
जिंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नही…!!
रिश्तों की दर्द भरी शायरी
“ इतनी सी दुआ है रब से कि
तुम्हारी हर दुआ कबूल हो…!!
“ कुछ बूंदे इश्क़ की मेरी
हथेली पर भी गिरा दे मौला
यूँ खाली हाथ जिंदगी
बिताना खलता बहुत है…!!!
“ हमने जो दिया गुजारे
हुए वक्त का वास्ता
हंस के कह दिया
उसने रात गयी बात गयी…!!
“ उसका मिलना तकदीर में था ही नहीं,
वरना मैंने क्या कुछ
नहीं किया उसे पाने के लिए..!!
“ दर्द काफी है बेखुदी के लिए,
मौत काफी है जिन्दगी के लिए,
कौन मरता है किसी के लिए,
हम तो जिन्दा थे आपके लिए…!!
“ हम भी फूलों की
तरह अक्सर तनह रहते है,
कभी टूट जाते है
तो कभी कोई तोड़ देता है…!!
“ मतलब की दुनिया है
इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी उम्र
तन्हाई के काबिल नही थी…!!
“ मोहब्बत का मेरे सफ़र आखिरी है
ये कागज़ कलम ये गज़लआखिरी है
मैं फिर न मिलूँगा कहीं ढूढ लेना
तेरे दर्द का अब ये असर आखिरी है…!!
“ अँधेरा मिटा कर
शहर छोड़ जाऊँगा,
एक रोज फिर तेरा
शहर छोड़ जाऊंगा…!!
“ मरता नहीं कोई किसी
के बगैर ये हकीकत है जिंदगी,
लेकिन सिर्फ सांस लेने
को जीना तो नहीं कहते…!!!
sad quotes about pain in hindi
“ जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर,
स्माइल आया करती थी,
आज रोते रोते पूरा दिन
गुजर गया इंतजार में..!!
“ तुझे क्या खबर की तेरी
यादों ने मुझे किस तरह सताया,
कभी अकेले में हँसा दिया
तो कभी अकेले में रोल दिया…!!
“ कह कर तुम बता नहीं सकते,
प्यार को अपने जता नहीं सकते,
फिर क्या फायदा आपकी दोस्ती का,
जब एक भी वादा तुम निभा नहीं सकते…!!
“ यहां हर शख्स मुसाफिर है
एक दिन यादों से भी चला जाता है…!!
“ मुझे सिर्फ इतना बता
दो इंतजार करू तुम्हारा,
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह..!!
“ मुझे देख कर जब
उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी
चलो पहचानते तो हैं..!!
“ नाराज हमेशा खुशियाँ ही होती हैं
ग़मों के इतने नखरे नहीं होते…!!!
“ मेरे मिजाज को समझने
के लिए बस इतना ही काफी है
मैं उसका हरगिज़ नहीं
होता जो हर एक का हो जाए..!!
“ तुमको रब से इतनी
बार मांग चुके हैं कि अब
हाथ उठाने से पहले
फ़रिश्ते सवाल कर देते हैं…!!
“ रखा करो नजदीकियां
जिंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप
चले गए बताया भी नहीं…!!
छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी
“ दिल ही तो है
बस भर गया होगा हमसे…!!
“ तुझे जैसे चलना हो
वैसे चल ऐ जिंदगी
मैंने तो तुझसे हर
उम्मीद छोड़ रखी है…!!!
“ पास जब तक वो
रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है
फिर आँख के काजल की तरह…!!
“ दिल में जो दर्द है वो दर्द किसे बताएं
हँसते हुए ये जख्म किसे दिखायें
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब
मगर इस नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ…!!
“ किसी का दिल इतना
भी मत दुखाओ कि,
वो खुदा के सामने
तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े…!!
“ जितना मुश्किल किसी
को पाना होता है
उससे ज्यादा मुश्किल
उसको भूलना होता है…!!!
“ ना जिंदगी मिली ना वफा मिली
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली…!!
“ इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी,
चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी खामोशी ने मुझे दिया है…!!!
“ एक दिन हमारी आँखों ने
भी थक कर हमसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पुरे
हो रोज रोज हमसे रोया नहीं जाता…!!
“ ये दुनियाँ भी बड़ी अजीब है,
जीने को कहती है पर जीने नहीं देती..!!
emotional pain quotes in hindi
“ बिन मागें जो मिल जाए वो है धोखा,
और फरेब और जो मांगकर
भी न मिले वो है सच्चा इश्क…!!
“ सुना था कभी किसी से
ये मोहब्बत की दुनिया है,
हमने भी दिल लगा के देखा तो ये जाना,
मतलब की दुनिया है…!!!
“ जरा सी गलत फहमी पर,
न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है,
किसी को अपना बनाने में…!!
“ गज़ब की ताकत है,
मुस्कराहट में, दिल का
सारा दर्द छुपा लेती है….!!
“ महफ़िल में तो हर किसी का
चेहरा खूब चमकता है,
पर दर्द जमाने भर का
समेट कर रखता है….!!
“ तकलीफ में जब मुंह से
आवाज निकले ना आँखों
से आंसू निकले तो दिल में
दर्द बहुत ज्यादा होता है….!!!
“ किताबों में पढ़ा था
जो दो वही मिलता है,
हमने उनपर खूब मोहब्बत लुटाया,
फिर भी मेरे हिस्से में गम आया….!!
“ दर्द, गम, डर जो भी है
बस तेरे दिमाग के अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे
से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं….!!!
” ये इश्क़ के फ़ासले हैं,
और यादों का रहगुज़र है
आशिक़ों का दर्द ओ
ज़ख़्म बिन, कहाँ बसर है….!!
“ जाहिर हो जाये तो वो दर्द कैसा,
ख़ामोशी न जाने तो हमदर्द कैसा….!!!
लड़कों की शायरी दर्द भरी
“ वो बेवफा हमारा इम्तेहान क्या लेगी
मिलेगी नजरों से नजरें तो अपनी नजरें
झुका लेगी उसे मेरी कबर पर दीया मत
जलाने देना वो नादान है
यारों, अपना हाथ जला लेगी…!!
“ सजा देना हमें भी आता है ऐ बेखबर,
लेकिन तू दर्द-तकलीफ से गुजरे,
ये हमें मंजूर नहीं…!!!
“ किसी को परेशान देखकर
अगर आपको तकलीफ होती है.
तो यकीन मानिए, ईश्वर ने
आपको इंसान बनाकर कोई
गलती नहीं की है….!!!
“ बजंर नहीं हूँ मैं
मुझमें बहुत, सी नमीं है
दर्द बंया नहीं करता हूँ
बस इतनी सी कमी है…!!!
“ कुंवारे लड़कों का तो ठीक है
लेकिन ये दो-दो बच्चों के बाप भी
दर्द भरी शायरी डाल देते है
ये बात मेरी समझ में नहीं आती…!!!
“ गरीबी को कागज पर उतार कर
अमीर बन जाते हैं लोग,
ये कैसी दुनिया है,
जहाँ दर्द नही दर्द की तस्वीर
खरीद लेते हैं लोग….!!
“ जहाँ सुकून मिला
सिर रख के सो गए
हमने खुदा से कभी
शिकयत नही की…!!!
“ कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी
इसलिए तो रुठ कर तारे टूट जाते हैं…!!!
“ कुंवारे लड़कों का तो ठीक है
लेकिन ये दो-दो बच्चों के बाप भी
दर्द भरी शायरी डाल देते है
ये बात मेरी समझ में नहीं आती…!!!
“ शिकायत खुदा से करे,
या किसी गैर से करें
समझ में नहीं आता,
दर्द भी अपना है और
दर्द देने वाला भी अपना है….!!
life pain quotes in hindi
“ अच्छा हुआ तूने ठुकरा दिया मुझे
प्यार चाहिए था एहसान नहीं…!!
“ बहुत तकलीफ देते हैं
वो जख्म जो बिना
कसूर के मिले हों…!!
“ होने अच्छे लोग भी दुनिया में
पर मैं बुरा हूँ साफ़ कहता हूँ…!!
“ किस दर्द को लिखते
हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया
है उसने ये पूछकर..!!!
“ उसका मिलना तकदीर में था ही मुझे,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं
किया उसे पाने के लिए…!!
“ नफरत करोगे तो
भी आउंगा तेरे पास,
देख तेरे बगैर रहने
की आदत नहीं मुझे…!!!
“ दिल का दर्द हमारा भी अब
सारी हदें आर पार कर रहा है
दिलबर भी कितना संगदिल है
एक जुर्म को बार बार कर रहा है…!!!
“ असफल लोगो की दर्द भरी दास्ताँ
ये दुनिया सुन सके इतना बड़ा दिल नहीं है
इसलिए पहले सफल हो जाओ फिर
अपनी दर्द भरी कहानी सुनाना..!!!
“ अब दर्द से ही हमारा
गहरा याराना लगता है
दिन का सहारा दर्द और
दर्द ही रात का सिरहाना…!!!
“ बजंर नहीं हूँ मैं,
मुझमें बहुत, सी नमीं है
दर्द बंया नहीं करता हूँ
बस इतनी सी कमी है….!!
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में
“ मिली है तुमसे जो दर्द
वो सारी लिखता हूँ,
लोग समझते है
मैं अच्छी शायरी लिखता हूँ….!!!
“ मैंने जिंदगी से पूछा –
सबको इतना दर्द क्यों देती हो?
जिंदगी ने हँसकर जबाब दिया
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ
पर एक की खुशी दूसरे का दर्द बन जाता है….!!!
“ सपना जितना बड़ा होगा,
उस सच करने में भी उतनी
बड़ी दर्द और तकलीफ होगी…!!
“ मोहब्बत के रास्ते में
सिर्फ दर्द ही दर्द है,
सोच रहा हूँ उसी रस्ते में
दवा की दुकान खोल लूँ….!!
“ कमाई को परिभाषित करना
तो मुश्किल है लेकिन जो पड़ोसन
आपके दु:ख दर्द को समझ जाये,
वही “कमाई” है….!!
“ अगर बेरोजगारी का ताना मारने
वाले रिश्तेदारों के मुंह बंद हो जाते…!!
“ उस कुंवारे का दर्द
कोई नही समझ सकता है,
जिसका घर मैरिज हॉल के पास हो….!!!
“ अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सिर में,
अपनी बीवी रोये तो सिर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में दर्द होता है….!!
“ कैसे भुलाऊं बताओ तुम्हें साकी,
कुछ दर्द सीने में अब भी है बाकी..!!
“ दर्द देने का बहाना न
ढूंढ़ ऐ जिंदगी,
मौत आने तक हम तेरे साथ रहेंगे….!!!
दर्द शायरी दो लाइन
“ दर्द को आधार से जोड़ दो साहब,
जिन्हें मिल गया
उन्हें दुबारा ना मिले…!!
“ ज़िन्दगी के कुछ दिन दुख भरे थे
कुछ उससे भरे थे कुछ मुझसे भरे थे
कुछ अजीब सा एहसास था वो भी
जब पहली बार किसी को खोने से डरे थे…!!
“ तेरा ख़ुदा समझता है दर्द तेरा,
तू ग़ैरों को समझाने में
वक़्त जाया न कर..!!
“ टूटता हुआ तारा
सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने
का दर्द मालूम होता है….!!!
“ दिल एक है, रहने वाले दो,
एक दर्द और एक वो….!!
“ खुशी देने वाले भले ही
हमेशा अपने नहीं होते,
लेकिन दर्द देने वाले हमेशा
अपने होते है…!!
“ दिल में किसी को इस
तरह से मत बसाना,
जब वो तुम्हे छोड़ जाएँ
तो दिल पत्थर हो जाए….!!
“ जिंदगी में इन चार चीजों को
कभी मत तोडना – विश्वास,
वादा, दिल, दोस्ती क्योंकि,
जब ये टूटते हिअ तो आवाज नहीं होती
लेकिन दर्द बहुत होता है….!!!!
“ गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी
ना कोई खुशी है ना गम का शोर
चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े
अब उसके सिवा इस दिल में
ना आएगा कोई और…!!
“ तेरे प्यार मै मदहोश हो कर
मै जमाने से भी लड़ पड़ा
प्यार हमारा सच्चा था झूठा नहीं था
जमाने को बताने मै चल पड़ा…!!!
sad painful quotes in hindi
“ मेरी कोशिश हमेशा
से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की
अब तुझे भुलाने की…!!!
“ कौन कहता है
तूने नजरों को झुका रखा है
मुझे एहसास है
उनमें दर्द छिपा रखा है…!!!
“ मेरी ख्वाईश है
के तुम मुझे ऐसे चाहो,
जैसे दर्द में कोई सुकून चाहता है….!!!
“ इश्क़ में उम्मीदें बहुत तकलीफ देती है,
पर फिर भी…बची उम्मीद रहती है…!!!
“ जिंदगी में दो लोग बहुत दर्द देते है,
एक वो जिससे प्रेम ना हो और
उनके साथ रहना पड़े और दूसरा वो
जिससे हद से ज्यादा प्रेम हो और
उनसे दूर रहना पड़े…!!!
“ दोस्तों वो नहीं होते
जो तस्वीर में साथ हो,
दोस्त वो होते है
जो दुःख-दर्द में साथ हो…!!!
“ अब हर तकलीफ हंसा देती हैं,
अब हर दिलासा रुला देता है….!!!
“ सबक देना नही सबक लेना सीखो
खुद को जमाने से दूर रखना सीखो
गुनाह है किसी को तकलीफ देना
सताना नही, काम आना सीखो..!!!
“ समय ठीक था मेरा तो सब साथ थे
तकलीफ क्या हुई
कोई नजर ही नही आया…!!!
“ मेरे चेहरे पर मुस्कान,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान देख कर होती है,
तुम्हे दर्द-तकलीफ में देख कर
मेरे दिल का दर्द और बढ़ जायेगा…!!
heart pain quotes in hindi
“ लाख जमाने भर की
डिग्रियां हो हमारे पास
अपनों की तकलीफ नहीं पढ़ पाए
तो अनपढ़ ही है हम….!!!
” कभी-कभी दर्द और तकलीफ में भी
मुस्कुराना पड़ता है,
ताकि हमारे घर वाले हमारी
वजह से परेशान ना हो….!!!
“ जो अपना है ही नहीं
उस पर हक क्या जताना,
जो तकलीफ न समझे
उसे दर्द क्या बताना…!!!
“ तकलीफ में साथ
देने वाले को भूल जाते है,
लेकिन इश्क़ में दिल को दर्द
देने वाले को कभी नहीं भूलते…!!!
“ अब शिकायतें तुमसे नहीं मुझे खुद से हैं
माना की सारे झूठ तेरे थे
पर उन पर यकीन तो मेरा था…!!!
“ असफल लोगो की दर्द भरी दास्ताँ
ये दुनिया सुन सके इतना बड़ा दिल नहीं है,
इसलिए पहले सफल हो जाओ फिर
अपनी दर्द भरी कहानी सुनाना..!!!
“ मेरी हंसी में भी कई
गम छिपे है डरता हूँ
बताने से कही सबका
प्यार से भरोसा न उठ जाये…!!
“ टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने
से पहले ये सोच तो लिया
होता के टुटा हुआ दिल
किसी के काम नहीं आता…!!!
“ हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम…!!!
“ मेरे लफ्जों में दर्द
की नुमाइश देख कर,
मुझे पढ़ने वाले तेरे
बारे में सोचते तो होंगे…!!!
dard bhari shayari in hindi
“ कुछ लिखना था
मुझे मेरे इश्क़ के बारे में
फिर देखा तो पाया
इसमें तो बस दर्द ही है….!!!
“ जुबान पर लगी चोट
तो जल्दी ठीक हो जाता है,
लेकिन जुबान से लगी चोट का
दर्द जीवन भर दर्द पहुंचाता है..!!
“ मोहब्बत में मिले दर्द को
अश्कों में बहा लिया करो,
और किसी को पता ना चले इसलिए
आखों में काजल लगा लिया करो….!!!
“ जिंदगी में अपनों संग
आराम मिले या ना मिले,
हर कदम पर यहाँ अपनों
से दर्द मिल जाता है….!!!
“ दिल का टूटना उतना
तकलीफ नहीं देता है,
जितना टूटे हुए दिल के
साथ उसी से जुड़े
रहना तकलीफ देता है….!!
“ इंसान कितना ही अमीर
क्यों ना हो जाएँ,
दर्द बेच नहीं सकता है और
ख़ुशी खरीद नहीं सकता है….!!!
“ किसी के दूर जाने से
उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है.
जितनी तकलीफ तब होती है
जब कोई पास होकर भी
हमसे दूरियाँ बना लें….!!!
“ वो जो कहती थी
तुम्हारा दिल धड़कता है
मेरे सीने में कहीं मिले तो
कहना उनसे बिन दिल के बड़ी
तकलीफ होती है जीने में…!!!
“ मुझे दर्द-ए-इश्क़ का मज़ा मालूम है
दर्द-ए-दिल की इन्तहा मालूम है
ज़िंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है…!!!
“ कोई मदारी तमाशा करता है
तो लोग खूब आते है देखने के लिए
मगर बात दर्द सुनने की थी
हर शख्स बहरा निकला…!!
shayari dard bhari zindagi hindi
“ मुंह की बात सुने हर कोई,
दिल के दर्द को जाने कौन,
आवाज़ों के बाजारों में,
ख़ामोशी पहचाने कौन…!!
“ किस्से बहुत हैं, कहानी ख़त्म हो गई,
मेरी हंसती हुई जिंदगी ज़ख्म हो गई,
मै अनवरत दर्द लिखता हूँ कलम से,
और लोग कहते हैं पूरी नज़्म हो गई….!!!
“ मुझको ढुंढ ही लेता है
रोज किसी बहाने से,
दर्द वाकिफ हो गया है
मेरे हर ठिकाने से….!!!
“ जब हम कभी किसी से अपना
दर्द, गम, खुशी न बांट पाए तो
समझ लीजिए हमारा अपना कोई नहीं है
सब स्वार्थ के रिश्ते है, हमारे पास….!!
“ कविता तो कवि लिखते है गालिब ,
मैं तो बागी हूँ सिर्फ दर्द लिखता हूँ…!!!
“ राख़ हो जाती हैं
सभी ख़्वाहिशें दिल की,
दर्द की पनाहों में
जब ज़िन्दगी सुलगती है….!!
“ तेरे ना होने से
कुछ भी नहीं बदला
बस कल जहाँ दिल होता था,
आज वहाँ दर्द होता है….!!!
“ लेके चले थे तूफां, ठोकरों का डर न था
संग था करवा, बिछड़ने का गम न था
आरज़ू थी साथ रहे उम्र भर, लेकिन
मिलने का वक़्त न था कोशिशें तो बहुत की
मगर नज़रें मिलाने का दम न था…!!!
“ तू भी आइने की
तरह बेवफा निकला
जो भी सामने आया
उसी का हो गया..!!
“ वो नजऱ अंदाज कुछ यू करता है
नजऱ पलटता तो है
, नज़र भर देखकर…!!!
dard bhari shayari hindi
“ मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका
एक तेरा सहारा था दिल को पर
तू भी मुझे ना पहचान सका…!!!!
“ अच्छा दोस्त हाथ और
आंख की तरह होता है,
जब हाथ को दर्द होता है,
तब आंख रोती है.
और जब आंख रोती है,
तो हाथ आंसू पोछता है….!!
“ सुना है दर्द घट जाता है
जब इन्सान रोता है
मगर वो क्या करे जिस
के कभी आँसू नही निकले…!!
“ मरहम जैसे होते हे कुछ लोग
बात करते ही
सारा दर्द गायब हो जाता है….!!
“ कुछ दर्द ऐसे होते हैं,
जिसे हम सिर्फ सह सकते हैं,
किसी को कह नहीं सकते…!!
“ मेरे दर्द को भी आह का हक़ है,
जैसे तेरे हुस्न को निगाह का हक़ है,
मुझे भी एक दिल दिया है मालिक ने
मुझ नादान को भी एक गुनाह का हक़ है….!!!
“ सुकून और इश्क वो
भी दोनो एक साथ
रहने दो अब कोई
अक्ल वाली बात करो…!!
“ बरबाद करना था तो
किसी और तरीके से
करते जिंदगी बनकर
जिंदगी ही छीन ली तुमने…!!!
“ खामोशियाँ कर देतीं
बयान तो अलग बात है
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों
में उतारे नहीं जाते…!!
“ मौत की हिम्मत कहां थी
मुझसे टकराने की
कमबख्त ने मोहब्बत को
मेरी सुपारी दे डाली…!!
dard wali shayari
“ दर्द का एहसास सबको होता है
लेकिन सिर्फ अपने दर्द का,
अगर कोई है जो तुम्हारे
दर्द को महसूस करे
तो जाने मत देना उसे…!!!
“ मैं बे-दर्द हूॅं, फरेबी हूॅं
जिद्दी हूँ और, पत्थर दिल भी हूं,
क्योंकि मासूमियत खो दी है मैंने,
वफा करते करते दोस्त…!!!
“ आपकी हंसी कभी भी किसी के
दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए…!!!
“ कुछ दर्द होना चाहिए
ज़िंदगी में जनाब ज़िन्दा
होने का एहसास बना रहता है…!!!
“ अब आसमानों से आने वाला कोई नहीं है
उठो की तुमको जगाने वाला कोई नहीं है
मददगार आपने ही हो तुम ये याद रखो
कि पड़ोस में भी अब बचाने वाला कोई नहीं है..!!
“ सभी को खुशी देने
की हमारी ताकत नहीं है,
लेकिन किसी को
तकलीफ न पहुंचाना
हमारे हाथ में होता है….!!
“ दिल आज तक तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला दिल में….!!
“ तेरी कामयाबी पर तारीफ़,
तेरी कोशिश पर ताना होगा
तेरे दुःख-दर्द में कुछ लोग,
तेरे सुख में जमाना होगा…!!!
“ जो सुख में साथ दें
वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुःख में
साथ दें वो फरिश्ते होते हैं..!!!
“ कुछ पा लेना जीत नहीं,
कुछ खो देना हार नहीं,
सिर्फ परिस्थितियों का अभाव है,
परिवर्तन तो समय का स्वभाव है…!!
dil bhari shayari
“ दुःख-दर्द की
रात नींद नहीं आती,
और सुख की
रात कौन सोता है..!!!
“ पराये धोखा दें तो
इतना दर्द नहीं होता,
अपने जब दें तो
बर्दाश्त नहीं होता…!!
“ जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया….!!
“ बनना है तो वो हाथ बनों जो
दूसरों को मुसीबत से निकाल सके,
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो
यहाँ तो जख्म हर इंसान देता है….!!
“ कोई मदारी तमाशा करता है
तो लोग खूब आते है देखने के लिए,
मगर बात दर्द सुनने की थी
हर शख्स बहरा निकला..!!
“ दर्द और तकलीफ है
तो पालना सीखो,
हर परिस्थिति में
खुद को ढालना सीखो..!!
“ ना जाने जिंदगी
का ये कैसा दौर है
घर खामोश है
और आनलाइन शोर है…!!!
“ इस बहते दर्द को मत रोको
यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की..!!
“ चेहरे अजनबी हो
जाये तो कोई बात नहीं
लेकिन रवैये अजनबी हो
जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं..!!!
“ सारी खिड़कियां
दरवाजे बंद कर लेता हूं
फिर भी न जाने कहां
से आ जाती हैं तुम्हारी यादें…!!
dard status in hindi
“ तन्हा रहना तो सीख लिया,
पर खुश ना कभी रह पायेंगे
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे..!!
“ अब समझ लेता हूँ
मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िन्दगी
का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा…!!
“ मुश्किल हालात से
कह दो आज हमसे ना उलझे
दुआओं से हाथ भरे है
मेरे तुम्हें कहाँ संभाल पाउँगा…!!
“ वादा-ए-वफा करो
तो फिर खुद को फना करो
वरना खुदा के लिए
किसी की जिंदगी ना तबाह करो…!!
“ ज़हर देता है
कोई कोई दवा देता है
जो भी मिलता है
मेरा दर्द बढ़ा देता है…!!!
“ अरे इस लिये भी
तेरी गलियों से नफ़रत है
हमें हम ने अरमान गंवाएं हैं
तेरी गलियों में…!!
“ वो हमसे बात अपनी
मर्जी से करते हैं और हम भी
कितने पागल हैं कि उनकी
मर्जी का इन्तजार करते हैं…!!!
“ तमाम उम्र भी अगर
तेरा इंतज़ार कर लूँ तो भी
मुझे ये अफ़सोस रहेगा
कि जिंदगी ही मेरी कम थी…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को दर्द भरे स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये दर्द भरे स्टेटस 2 लाइन पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो जिससे आपका दर्द थोड़ा कम हो सके। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-