Death Quotes In Hindi – दोस्तों किसी इंसान की जब मृत्यु होती है तब आत्मा का मिलन परमात्मा से होता है मृत्यु ही एकमात्र ऐसी चीज है जो हम सभी में समान है जिससे हर जीव को होकर गुजरना पड़ता है कोई भी इस धरती पर सदा के लिये नहीं रहने वाला है यह जीवन का एक हिस्सा है जिसे टाला या बदला नहीं जा सकता है सभी को एक ना एक दिन यहाँ से जरूर जाना पड़ेगा इसलिए मृत्यु इस जीवन का सबसे बड़ा सत्य है

इसलिए दोस्तों आज हम उसी मृत्यु कुछ बेहतरीन Death Shayari In Hindi, मौत शायरी, rip message in hindi, maut status in hindi, डेथ शायरी हिंदी, rip shayari in hindi, Death Status 2 lines, मृत्यु स्टेटस, Sad RIP Lines, मृत्यु पर विचार, Maut Shayari in Hindi, Death Maut Quotes in Hindi, डेथ मौत shayari, लेकर आये है जिन्हे आप अपने किसी करीबी को शेयर कर सकते हो
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Death Quotes In Hindi | death status in hindi
“ मौत वह मेहमान है
जो अमीर और गरीब सभी
के घर का अतिथि बन जाता है…!!!
“ ज़िन्दगी चाहे कितनी
ही बड़ी बलशाली और
ताक़तवर क्यों ना हो
अंत में जीत मृत्यु की ही होती है…!!
“ मौत जीवन का अंत करती हैं,
रिश्तों का नहीं…!!!
“ शमशन की राख देख
के मन में एक ख्याल आया,
सिर्फ राख होने के लिए,
इंसान जिंदगी भर
दूसरे से कितना जलता है…!!
“ मौत सिर्फ नाम से बदनाम है
वरना तकलीफ तो
सिर्फ ज़िन्दगी ही देती है…!!
“ मौत कड़वा है पर सच है,
ज़िंदगी का बस एक यही सच है…!!
“ हर एक पल इस कदर
जिया करो ज़िंदगी को,
की मौत भी आ जाए
तो शिकवा न हो ज़िंदगी को…!!
“ मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी
कमबख्त जो भी उससे मिलता है
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है…!!
“ ज़िन्दगी मिली है
तो मरना भी तय है…!!!
“ यदि इंसान के शरीर और उसके
विचारों के बीच की तुलना की जाए
तो विचार मानव शरीर से अधिक
समय तक जीवित रह सकता है…!!
Sad death quotes in hindi
“ कायर व्यक्ति अपने मृत्यु
से पहले कई बार मरता हैं
और शूरवीर मृत्यु का
स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं…!!
“ लड़के कितने भी आहत क्यों ना हो जाए
मगर चेहरे से हंसी नहीं हटा सकते
क्योंकि घर वालों को पता चल जाता है…!!
“ अचानक हुई इस आकस्मिक
घटना के लिए हमें खेद है
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
भगवान दिवंगत आत्मा को
शांति प्रदान करें…!!
“ आपके इस कष्टमय और
कठिन समय में मेरी
संवेदनाएं आपके साथ हैं
अपने हौसले को बनाए रखें
ईश्वर जो भी करता है
मृत आत्मा को शांति प्रदान करें…!!
“ जिस उंगली को पकड़कर
चलना सीखा आज उस उंगली
को हमेशा के लिए खो दिया…!!
“ मुझे मोहब्बत है
अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली
को पकड़कर चलना सिखाया था…!!
“ आपकी कही हर बात मुझे याद हैं
पापा, आपके बिना
मेरा हर दिन अधूरा है पापा…!!
“ आपकी हर चीज अपने
पास रखी है सामने नही हो
आप लेकिन आपकी
मुस्कान हमे आबाद रखी है…!!!
“ चलती फिरती
आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं
देखी है माँ देखी है…!!
“ जब भी दिल में सच्चे
प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी क़सम मुझे बस
तेरा प्यार याद आता है…!!
जीवन मृत्यु स्टेटस
“ माँ तुझसे मिलने को बेकरार हूँ
पर तेरे पास नहीं आ रहा क्यूंकि
तेरी आखिरी ख्वाहिश मेरी लम्बी उम्र थी…!!
“ कहते है बडो का आशीर्वाद
आपको जीवन में तर्रक्की देता है
लेकिन तुम तो मुझे
आशीर्वाद दिए बगैर ही चली गयी…!!
“ लोगों को मौत का इतना डर होता है,
इसका कारण यही है
कि वे इस शरीर से
आगे कुछ जानते ही नहीं…!!
“ मनुष्य को पूरा होने के लिये,
जीवन की गतिशीलता और
मृत्यु की स्थिरता बहुत ज़रूरी है
मृत्यु को जीना ये अस्तित्व का स्वभाव है…!!
“ साथ तुमने अधुरा ही छोड़ दिया
में तुमसे नाराज हूँ वापिस
आकर मुझे मना लो ना दादी माँ…!!
“ माँ के पहले भी तुमने
ही मुझे गोद में लिया था
की तो सिर्फ प्यार करती है
ममता का असली मतलब तो
तुमने हमे सीखाया था…!!!
“ पूरी दुनिया बस मौत
की तैयारी में लगी हुई है…!!
“ यु न जाओ छोडकर मेरी
दादी माँ मुझसे रहा नही जाता है
तुम्हरे बगैर जीवन में इस तरह से…!!
“ हमें उम्मीद नही थी
की आपके जाने के बाद हम क्या हो जायेंगे,
कुछ जिन्दगी बताएगी दिन की
हमारे दादा ही हमसे खफा हो जायेंगे…!!
“ उम्मीद थी हमें जीवन में तुम्हारी
मेरे दादा क्योकि हर मुश्किल घडी
में हमारे जीवन की
तुम ही तो याद आते थे…!!
Death sms in hindi
“ चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,
इससे ज्यादा मौत
मेरा, क्या ले जाएगी…!!
“ आप इस दुनिया में सबसे
भाग सकते है
मौत से नहीं….!!
“ उसने ना जाने कौन
सी आह भरी होगी,
जाते जाते उसने
आवाज तो दी होगी….!!
“ मौत की हिम्मत कहाँ थी
मुझसे टकराने की कमबख्त
ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली…!!
“ लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न मांग,
ऐसा ना हो की तुम भी
छोड़ दो और मौत भी ना आये…!!!
“ मिल जायेंगे कुछ हमारी
तारीफ़ करने वाले कोई हमारी
मौत की अफवाह तो उडाओ यारो…!!
“ जहर के असरदार होने से कुछ
नहीं होता साहब भगवान् भी
राजी होना चाहिए मौत के लिए…!!
“ पैदा तो सभी मरने के लिए होते है
पर मौत ऐसी होनी चाहिए
जिसपर जमाना अफ़सोस करे…!!!
“ मौत कभी अंत या बाधा नहीं है,
बल्कि अधिक से अधिक
नए क़दमों की शुरुआत है…!!
“ मृत्यु और समय ना
किसी के लिए रुकते हैं
एवं ना किसी के आगे झुकते हैं…!!
death मेरी मौत शायरी
“ ज़िन्दगी के इस सफर में
मौत और अच्छा वक़्त बिन
बुलाए मेहमान की तरह आते हैं…!!
“ मृत्यु कब मिलेगी कोई नहीं
जानता पर ज़रूर मिलेगी
यह हर कोई जानता है…!!
“ मृत्यु वह सोने की चाबी है,
जो अमरत्व के
भवन को खोल देती है…!!
“ रहने को सदा दहर में
आता नहीं कोई तुम
जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं…!!
“ जीवन का नाम जीवन है,
लेकिन वास्तव में यह मृत्यु है…!!
“ आप बारिश से बच सकते हैं
बरसात से नहीं उसी तरह आप
बीमारी से बच सकते मौत से नहीं…!!
“ मृत्यु नदी के समान है
उसे कोई पर्वत नहीं रोक सकता…!!
“ कितना अकेला सा वह शख्स था
मां को खोकर और अकेला हो गया है
एक वही सहारा थी उसके जीने का
रब ने उससे उन्हें भी छीन लिया है…!!
“ उड़ जाएंगे तस्वीरों
से रंगों की तरह हम
वक्त की टहनी पर हैं
परिंदों की तरह हम…!!
“ कल जिनके बगैर जी नहीं सकते थे
आज उनके बगैर मर भी नहीं सकते…!!
Sad Death Thoughts In Hindi
“ हर नजारा डूब रहा है
आंखों में इतना पानी है
मौत ही केवल सच्चाई है
यह जीना नौहा ख्वानी है…!!!
“ जीवन तो केवल क्षण मात्र है
जिसका अंतिम
दर्शन मृत्यु होता है…!!
“ जिससे चाह कर भी
कोई बच नहीं पाया
मृत्यु वह अटल सत्य है…!!
“ जीवन का एक मंत्र पुराना है
मृत्यु के बाद सब बदल जाना है…!!
“ मृत्यु एक अटल सत्य है
इसमें कोई ऐब नहीं
क्या लेकर जाओगे जब
कफन में कोई जेब ही नहीं…!!!
“ कुछ यू आज मैंने
अरमानों की अर्थी सजाई है
खुद की लाश गले
लगाकर आंख भर आई है…!!
“ जैसे हम पुराने
कपड़े बदलते हैं वैसे
ही आत्मा भी
पुराना शरीर बदलती है…!!
“ मृत्यु कोई रहस्य नहीं है
यह एक दशा है
जो सबके जीवन में एक बार
जरूर आती है….!!
“ काल के सामने
किसी की नहीं चलती
जब उसका बुलावा आता है
तो सबको जाना ही पड़ता है…!!
“ मनुष्य का जन्म
जीवन और मृत्यु
के बीच का ज्ञानमयी सफर है…!!
मौत शायरी 2 लाइन
“ जिंदगी जीने के लिए तो है
लेकिन इसकी मंजिल मृत्यु है…!!
“ मृत्यु वह सुनहरी
चाबी है जो हमारे
लिए अमरता का द्वार खोलती है…!!
“ ढल जाएगी एक
दिन सब की जवानी
मृत्यु तो अटल है
सबको एक दिन है आनी…!!
“ एक अंधेरी रात के बाद
आई थी एक ऐसी भोर
सांसे मेरी थमी हुई थी
घर में मचा था हाहाकार चारों ओर…!!
“ जिंदगी का वास्तविक और अंतिम सत्य
मृत्यु है इसे कोई टाल नहीं सकता…!!
“ मृत्यु के समय आत्मा का
मिलन परमात्मा से होता है
इसलिए विलाप करना व्यर्थ है…!!
“ जैसे सुबह होती है तो
शाम भी होती है
वैसे ही जीवन मिला है
तो मृत्यु भी होगी…!!!
“ हमारे जीवन का हर एक
दिन हमें मृत्यु के निकट
लेता जा रहा है…!!
“ संसार में मौत ही है
जिसके आने
का कोई निश्चित समय नहीं है…!!
“ इंसान मिट्टी से बना है
और मिट्टी में ही मिल जाना है
तो गुरुर किस बात का
किस चीज का दिखावा करना है…!!!
goodbye sad death quotes in hindi
“ जीवन रूपी राह
मृत्यु तक का सफर है
जिसने किया इसे पार वस्तुतः
वह एक निडर है…!!
“ जन्म और मरण के
चक्रव्यूह को नहीं भेद पाओगे
आज भी यही हो कल
भी खुद को यही पाओगे…!!
“ जिंदगी की पहली
किस्त जन्म होती है और
आखिरी किस्त मृत्यु होती है…!!
“ ऋण चुकाना पड़ता है सांसो का भी
इसलिए मौत से बैर ना करो कोई
मोक्ष चाहते हो तो ऋण चुका दो कोई…!!
“ संसार में हर चीज का हल है
किंतु मृत्यु का अब तक
कोई हल नहीं निकला…!!
“ मृत्यु का डर मन से निकाल दो
यह तो यथार्थ है एक ना
एक दिन जरूर मिलेगी….!!
“ मृत्यु इस दुनिया
का सबसे बड़ा रहस्य है…!!
“ मृत्यु का दूत अंधा और बहरा है
यदि उसके नेत्र और कान होते तो जगत में
बहुत से विनाश के
हृदयवेधक दृश्य न दिख पड़ते…!!
“ मृत्यु के समय आत्मा का
मिलन परमात्मा से होता है
इसलिए विलाप करना व्यर्थ है….!!!
“ जैसे सुबह होती है तो
शाम भी होती है
वैसे ही जीवन मिला है
तो मृत्यु भी होगी…!!!
जिंदगी और मौत शायरी
“ मौत ही है इस दुनिया
में जिसका कोई
निश्चित वक्त नहीं होता,
वो कभी भी और
किसी को भी आ सकती है…!!
“ ज्ञानी व्यक्ति कभी
नहीं मरते और जो नासमझ हैं,
वे तो पहले से ही मरे हुए हैं…!!
“ कितने ही अंगरक्षक खड़े हो
जाए मौत अंग को
ख़त्म कर के ही दम लेती है…!!
“ मनुष्य जिसे जी रहा है वह जीवन है
किंतु वास्तव में यह जीवन नहीं मृत्यु है…!!
“ दिल है बंजर सुनी बस्ती
कौन यहां अब आएगा
बादल भी जिस घर से रूठे
बारिश कौन बुलाएगा…!!
“ मुझे यार कहने वाले
रस्मे दोस्ती भी अदा करना
मेरे जीने की ना सही पर
मेरे मरने की दुआ करना…!!
“ आप इस दुनिया में सब
से भाग सकते है मौत से नहीं…!!
“ जो ढक पाती यह पुरा तन
वह चादर मिलना मुश्किल थी
सो खुद पर डालकर मिट्टी
जमीन में सो गए हम…!!!
“ तुमसे ज्यादा विश्वास
तो मौत पर है क्योंकि उसे
एक दिन आना ही है…!!
“ मौत के दिन
यह क्या इत्तेफाक हो रहा है
यह गांव और शहर
क्यों विरान लग रहा है…!!
emotional painful death quotes in hindi
“ जीवन का एक ही है सार
सबको एक दिन
जाना है मृत्यु के द्वार…!!
“ आत्मा का परमात्मा से
मिलन अनिवार्य कालचक्र
और जन्म मरण का चक्रव्यूह है…!!!
“ चार कंधों पर निकल पड़ा मैं
रो रहा था मेरे घर का द्वार
मेरी मृत्यु पर रोने वालों
बहुत-बहुत आपका आभार…!!
“ बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं…!!!
“ हर एक पल इस कदर
जिया करो ज़िंदगी को,
की मौत भी आ जाए
तो शिकवा न हो ज़िंदगी को…!!
“ इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है,
वह समाप्त होती है,
उसके लिए रोना नहीं चाहिए…!!
“ शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी,
जरा सी आँख बंद
क्या हुई वो कबर खोदने लगे….!!!
“ मौत कभी अंत या बाधा नहीं है,
बल्कि अधिक से अधिक
नए कदमों की शुरुआत है…!!
“ ज्ञानी व्यक्ति कभी नहीं
मरते और जो नासमझ हैं,
वे तो पहले से ही मरे हुए हैं…!!
“ अच्छे लोग दिलों
में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं…!!
मृत्यु पर दो शब्द
“ पैसे से सब ख़रीदा जा सकता हैं,
लेकिन मरे हुए इंसान की जीवन नहीं….!!
“ जिंदगी एक बार मिलती है,
यह बात बिल्कुल गलत है,
मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है….!!
“ ज़िन्दगी तो अपने
दम पर ही जी जाती है,
दूसरो के कन्धों पर तो
सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं…!!
“ अपमानित होके जीने से अच्छा मरना है,
मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है,
लेकिन अपमान हर दिन
जीवन में दुःख लाता है….!!
“ हर एक दिन आपको
आपकी मौत के क़रीब ले जाता है…!!
“ माँ मैंने सब कुछ अनसुना कर दिया है
उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी
जैसी आवाज़ ने मेरे
कानों में पड़ना बंद कर दिया…!!
“ माँ तू खुदा से कहकर एक
ख्वाहिश पूरी करवा दे मुझे
भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे…!!
“ माँ बाप का साया तो पहले ही नही है
मेरे सर पर लेकिन अब
तो तुम भी खफा हो गयी हमसे…!!
“ जीवन कि यह एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है…!!
“ अपने वजूद पर इतना
न इतरा ए ज़िंदगी,
वो तो मौत है
जो तुझे मोहलत देती जा रही है…!!!
अचानक मौत पर शायरी
“ जियो ऐसे जैसे कल मरना हो,
सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीना हो…!!
“ मृत्यु से डरना क्यों
यह तो जीवन का
सर्वोच्च साहसिक अभियान हैं….!!
“ जीवन तो केवल क्षण मात्र है
जिसका अंतिम दर्शन मृत्यु होता है…!!
“ मृत्यु तो प्रभु का आमंत्रण है
जब वह आए तो द्वार
खोलकर उसका स्वागत करो
और चरणों में हृदय-धन
सौंप अभिवादन करो…!!
“ मृत्यु और विनाश बिना बुलाए ही
आया करते हैं।
क्योंकि ये हमारे मित्र के
रूप में नहीं शत्रु के रूप में आते हैं…!!
“ मृत्यु साथ-साथ चलती
तथा उठती-बैठती है और
लम्बी डगर पर भी
साथ-साथ चलकर लौट आती हैं…!!!
“ ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है
इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है…!!
“ मृत्यु एक ऐसा स्टेशन है
जिससे होकर एक दिन
सभी मनुष्य को जाना है…!!
“ जिंदगी का वास्तविक और अंतिम सत्य
मृत्यु है इसे कोई टाल नहीं सकता…!!
“ शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी,
जरा सी आँख बंद क्या हुई
वो कबर खोदने लगे…!!
Death quotes in hindi for brother
“ ये जीवन ज़िन्दगी और
मौत के बीच का
एक खूबसूरत सफर है….!!
“ हमसे पहले भी कई
आए इस दुनिया में रहने,
पर मौत के आगे एक ना टिक सका…!!
“ हमारे जीवन का हर एक
दिन हमें मृत्यु के निकट
लेता जा रहा है…!!
“ इंसान मिट्टी से बना है
और मिट्टी में ही मिल जाना है
तो गुरुर किस बात का
किस चीज का दिखावा करना है…!!
“ जीवन रूपी राह
मृत्यु तक का सफर है
जिसने किया इसे पार वस्तुतः
वह एक निडर है…!!
“ कुछ भी हमेशा के लिए,
मौजूद नहीं रह सकता…!!!
“ जिंदगी की पहली
किस्त जन्म होती है और
आखिरी किस्त मृत्यु होती है…!!!
“ ऋण चुकाना पड़ता है सांसो का भी
इसलिए मौत से बैर ना करो कोई
मोक्ष चाहते हो तो ऋण चुका दो कोई….!!
“ मृत्यु थकावट के सदृश है,
परंतु सच्चा अंत तो
अनंत की गोद में है…!!
“ मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति साफ हो जाती है,
जन्मभर की घटनाएँ एक – एक कर सामने आती हैं,
समय की धुंध बिल्कुल उन पर से हट जाती है…!!
मौत शायरी दो लाइन
“ कुछ यू आज मैंने
अरमानों की अर्थी सजाई है
खुद की लाश गले
लगाकर आंख भर आई है….!!
“ जैसे हम पुराने कपड़े बदलते हैं वैसे
ही आत्मा भी पुराना शरीर बदलती है…!!
“ अच्छे लोग दिलों
में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद
भी अमर हो जाते हैं…!!
“ इंसान का शरीर नश्वर है
परन्तु आत्मा अमर है…!!
“ मृत्यु भयानक इसलिए है
क्योंकि हमने इससे घनिष्ठ
परिचय करने का प्रयास ही नहीं किया…..!!
“ जिंदगी एक बार मिलती है,
यह बात बिल्कुल गलत है,
मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है…!!
“ मृत्यु कोई रहस्य नहीं है
यह एक दशा है
जो सबके जीवन में एक बार
जरूर आती है…!!
“ जीवन का नाम जीवन है,
लेकिन वास्तव में यह मृत्यु है…!!!
“ काल के सामने
किसी की नहीं चलती
जब उसका बुलावा आता है
तो सबको जाना ही पड़ता है…!!
“ इंसान का शरीर नश्वर है
परन्तु आत्मा अमर है…!!
death quotation in hindi
“ शिकायत मौत से नहीं,
अपनों से थी मुझे, जरा
सी आँख बंद क्या हुई,
वो कब्र खोदने लगे…!!
“ हर चीज जो इस धरती पर,
उपस्थित है उसका अंत,
उसके जन्म से पहले ही, निश्चित है…!!
“ मौत इंसान में भेदभाव नहीं करती,
फिर वो चाहे अमीर हो,या गरीब हो,
एक न एक दिन वो सबको आतीं हैं…!!
“ मृत्यु से बड़ा इस
दुनिया में कोई नहीं…!!
“ मृत्यु थकावट के सदृश है,
परंतु सच्चा अंत तो अनंत की गोद में है…!!
“ मृत्यु और विनाश बिना बुलाए
ही आया करते हैं। क्यों
कि ये हमारे मित्र के रूप
में नहीं शत्रु के रूप में आते हैं…!!
“ मृत्यु से हमें इतना सरोकार नहीं,
क्योकि जब-तक हम जीवित हैं,
मृत्यु नहीं है और मृत्यु
आने पर हम होते ही नहीं…!!
“ एक कीड़े और एक राजा
को जीने की समान इच्छा है
और दोनों को मृत्यु का भय भी समान है…!!
“ कोई गले लगाए ना लगाए
परन्तु मृत्यु एक दिन हर
व्यक्ति को गले से लगा लेती है…!!
“ जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है…!!!
dadi ki death status in hindi
“ जन्म देने का
तरीक़ा समान होता है
परन्तु मृत्यु को प्राप्त
होने के सो तरीके हैं…!!
“ एक सूरज था कि तारों
के घराने से उठा आँख हैरान है
क्या शख़्स ज़माने से उठा…!!
“ मौत का काम ही है,
ज़िंदगी का रंग फीका करना…!!
“ मेरे लिए दादाजी दादागिरी पर उतर आते थे,
गलती पर भी मेरी तरफदारी पर उतर आते थे,
दादा के साथ गुज़रा वक्त याद बहुत आता है,
वो मेरी ज़िद के लिए ख़रीदारी पर उतर आते थे…!!
“ ज़िन्दगी भले परेशानियों
के कारण टल जाए,
मौत किसी वजह से नहीं टलती…!!
“ इंसान का शरीर नश्वर है,
परन्तु आत्मा अमर है…!!
“ ज़ारों साल नर्गिस
अपनी बे-नूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है
चमन में दीदा-वर पैदा…!!
“ दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा…!!
“ एक कीड़े और एक राजा
को जीने की समान इच्छा है,
और दोनों को मृत्यु का भय भी समान है…!!
“ संसार में जो वस्तु पैदा होती है
वह समाप्त होती है,
उसके लिए शोक नहीं करना चाहिए….!!
rest in peace message in hindi
“ ज़िन्दगी जीने के लिए वक़्त
निकालना पड़ता है
मौत अपने लिए बेवक़्त
भी वक़्त निकाल लेती है…!!!
“ मृत्यु साथ-साथ
चलती तथा उठती-बैठती है
और लम्बी डगर पर भी
साथ-साथ चलकर लौट आती हैं…!!
“ मृत्यु भयानक इसलिए है
क्योंकि हमने इससे घनिष्ठ
परिचय करने का प्रयास ही नहीं किया…!!
“ कुछ भी हमेशा के
लिए मौजूद नहीं
रह सकता मृत्यु भी
उसी का एक रूप है…!!
“ ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है
इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है…!!
“ मौत का कोई वक़्त तय नही होता है
इसलिए इसके आने से पहले
अपनी ज़िन्दगी को भरपूर जियें…!!
“ मृत्यु के बाद मरे हुए
व्यक्ति को दर्द नहीं होता
बल्कि उसके सबसे
करीबियों को दर्द होता है…!!
“ जिस व्यक्ति की भी मृत्यु से
आँख मिलती है उसके बाद
उसकी सिर्फ राख मिलती है…!!
“ ज़िन्दगी भले परेशानियों के
कारण टल जाए मौत
किसी वजह से नहीं टलती…!!
“ मौत इंसान में भेदभाव नहीं करती
फिर चाहे वो इंसान अमीर हो
या फिर गरीब एक दिन सभी को आती है…!!
sad मौत स्टेटस
“ कहते हैं की हर इंसान को
सच का सामना करना ही
पड़ता है उसी सच को मृत्यु कहते…!!
“ जीवन कि यह एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है…!!
“ ये जीवन ज़िन्दगी और
मौत के बीच का
एक खूबसूरत सफर है…!!
“ दो गज़ ज़मीन सही मेरी
मिल्कियत तो है
ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया…!!
“ जियो ऐसे जैसे कल मरना
हो सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीना हो…!!
“ हद तो ये है कि मौत भी तकती है
दूर से उसको भी
इंतजार मेरी खुदकुशी का है….!!
“ ज़िन्दगी चाहे कितनी ही
बड़ी बलशाली और ताक़तवर
क्यों ना हो अंत में जीत
मृत्यु की ही होती है…!!
“ एक दिन हम कुछ
इस तरह सोएंगे,
की लोग हमे उठाने के लिए रोएंगे…!!
“ मानव शरीर, धन,
संपत्ति सब ख़त्म हो जाते है
परन्तु केवल विचार ही है
जो अमर रहते है…!!
“ पिता का साया जीवन में हिम्मत देता है
लेकिन ज्ञान का हतः
तो हमेशा दादाजी का ही होता है…!!
rip status in hindi
“ जीवन में एक हिम्मत सी मिल जाती थी
जब आप मेरे माथे पर अपना
हाथ फेरते थे मिस यु दादाजी…!!
“ इंसान इस धरती पर
किरायदार बन कर आता है
और कुछ दिन इस
धरती पर रह कर चला जाता है…!!
“ बना लो चाहे कितने भी
महल संग मर्मर के पत्थरों से
आखिर में मिलना तो
सब को मिटटी में ही है…!!
“ मौत ईमानदार है
वो सबकी क़िस्मत
में बराबर आती है…!!
“ जो अपने आगे किसी
को खड़ा तक नहीं होने
देते याद रखना मौत
आएगी तो लेटा कर जाएगी….!!
“ ज़िन्दगी में हमेशा खुश
रहने का तरीका सिखाते थे,
मेरे पापा मुझे अपने से
भी ज्यादा चाहते थे..!!
“ मौत बस उन्हें नहीं मिलती,
जो देश के नाम पर शहीद होते है….!!!
“ कभी मत कहना की तुम चले गये हो
क्योकि तुम तो हमारी यादो
में दादा जी मिस यु दादाजी…!!
“ रहने को सदा दहर में आता
नहीं कोई तुम जैसे गए
ऐसे भी जाता नहीं..!!
“ अकेले, अब बन
जाना चाहिए फिर भी
, कोई भी व्यक्ति
वास्तव में अकेला नहीं है..!!
quotes on death in hindi
“ दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में ईश्वर
आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे…!!
“ मृत्यु साथ-साथ चलती
तथा उठती-बैठती है
और लम्बी डगर पर भी
साथ-साथ चलकर लौट आती हैं…!!
“ मौत बस उन्हें नहीं मिलती,
जो देश के नाम पर शहीद होते है….!!
“ मुझे यार कहने वाले रस्मे
दोस्ती भी अदा करना,
मेरे जीने की ना सही
पर मेरे मरने की दुआ करना….!!
“ मृत्यु के लिए बहुत रास्ते हैं,
लेकिन जन्म लेने के लिए केवल मां है…!!
“ जब भी मैं मरूं मैं चाहता हूँ कि मुझे,
अच्छी तरह जानने वाले मेरे बारे में कहें,
कि मैंने हमेशा काँटे को उखाड़कर जहाँ,
फूल उग सकता है वहाँ फूल रोपा है…!!
“ मनुष्य का जन्म जीवन
और मृत्यु के बीच का ज्ञानमयी सफर है…!!
“ मौत साथ छोड़ देती है,
पर कुछ रिश्ते नहीं…!!
“ एक सूरज था कि तारों के
घराने से उठा आँख हैरान है
क्या शख़्स ज़माने से उठा…!!
“ अपनी हर साँस के साथ आप अपनी
कब्र के और पास चले जाते हैं
पर अपनी हर साँस के साथ आप
अपनी मुक्ति के पास भी जा सकते हैं…!!
“ वे लोग जिन्होंने एक दूसरे को वास्तव
में बहुत प्यार किया है,
सिर्फ वही लोग अपने प्रिय
व्यक्ति की मौत को
शालीनता से संभालते हैं…!!
जिंदगी और मौत स्टेटस
“ समय पर होने वाली
मौत कोई आपदा नहीं है
बहुत सारे जन्म होना
वास्तव में आपदा है…!!!
“ जब आप इस बारे में
लगातार जागरूक रहते हैं
कि आप मरने वाले हैं,
तो आपकी आध्यात्मिक
खोज डगमगाती नहीं है…!!
“ जैसा जीवन होता है,
वैसे ही मृत्यु होती है
इस बारे में आपकी जागरूकता
आपको अपना जीवन पूरी तरह
से और पूरी तीव्रता से जीने देती है…!!
“ जिसने अपना जीवन
पूरी तरह से जिया हो,
सिर्फ वही शालीनता
के साथ मर सकता है….!!
“ ज्यादातर लोगों के
लिये जीवन और जीवन
के अनुभव अलग-अलग होते हैं।
पर मौत निष्पक्ष होती है,
सबके लिए समान।
मृत्यु की निष्पक्षता
ही लोगों को जगाती है….!!
“ मौत जीवन का अंत
करती है, रिश्तो का नहीं…!!
“ मृत्यु का डर मन से निकाल दो,
यह तो यथार्थ है
एक ना एक दिन जरूर मिलेगी…!!
“ मृत्यु सबसे ज्यादा विश्राम की स्थिति है
जीवन को जारी रखने के
लिये एक खास तनाव चाहिये…!!
“अगर आप ये लगातार याद रखते हैं
कि आप मरने वाले हैं,
तो आप इस धरती पर
कोमलता और समझदारी के साथ चलेंगे..!!
“ जन्म और मृत्यु तो बस मार्ग हैं,
जीवन के नहीं समय के…!!!
मृत्यु कोट्स हिंदी में
“ मौत एक ब्रह्मांडीय मजाक है
अगर आप इस मजाक को समझ लें,
तो जीवन के दूसरी तरफ
गिरना बहुत अद्भुत होगा…!!
“ जीवन एक लगातार
चलने वाली अनिश्चितता है
मौत ही एकमात्र निश्चितता है….!!
“ सिर्फ वही मनुष्य पूरी
तरह से जी सकता है,
जो मरने के लिये तैयार है…!!
“ सबसे आसान रास्ता है कि,
अपनी अंतरात्मा के ख़िलाफ़ कुछ न करें,
इस रहस्य से हम जीवन का आनंद ले सकते हैं,
और मृत्यु से भय नहीं रहेगा…!!
“ मृत्यु और समय ना
किसी के लिए रुकते हैं,
एवं ना किसी के आगे झुकते हैं…!!
“ बर्फ और पानी के बीच
कोई मध्यवर्ती अवस्था नहीं होती,
लेकिन जीवन और मृत्यु के बीच है…!!
“ मानव जीवन का
सबसे बड़ा सत्य मृत्यु है…!!
“ हम जैसे जन्म का उत्सव मनाते हैं,
वैसे ही अगर मौत का उत्सव नहीं
मना सकते तो हम जीवन
को नहीं जान पायेंगे..!!
“ मृत्यु वह चीज़ है
जो हमारे जीवन
में सिर्फ एक बार होती है
यह महत्वपूर्ण है
कि हम इसे अच्छी तरह से होने दें…!!
“ मनुष्य जिसे जी रहा है
वह जीवन है,
किंतु वास्तव में
यह जीवन नहीं मृत्यु है…!!
death quotes in hindi english
“ हर मसले का हल है,
सिवाय मौत के…!!
“ दिल है बंजर सुनी बस्ती
कौन यहां अब आएगा,
बादल भी जिस घर से
रूठे बारिश कौन बुलाएगा…!!
“ जिंदगी जीने के लिए तो है,
लेकिन इसकी मंजिल मृत्यु है…!!
“ मृत्यु वह सुनहरी चाबी है,
जो हमारे लिए
अमरता का द्वार खोलती है…!!
“ पैसे से सब खरीदा जा सकता है,
लेकिन मरे हुए इंसान
का जीवन नहीं…!!
“ मृत्यु के बिना जन्नत
नसीब नहीं होती है…!!
“ मौत कड़वा है
पर सच है,
जिंदगी का बस
यही एक सच है…!!
“ मृत्यु और विनाश बिना
बुलाए ही आया करते हैं,
क्योंकि यह हमारे मित्र के रूप
में नहीं शत्रु के रूप में आते हैं…!!!
“ मृत्यु साथ साथ चलती
तथा उठती बैठती हैं,
और लंबी डगर पर भी
साथ साथ चलकर लोट आती है…!!
“ लोगों को मौत का डर इतना होता है,
इसका कारण यही है
कि वे इस शरीर से
आगे कुछ नहीं जानते हैं…!!
sad death status
“ जीवन एक लगातार
चलने वाली अनिश्चितता है,
मौत ही एकमात्र निश्चितता है…!!
“ रहने को सदा दहर में
आता नहीं कोई तुम जैसे गए
ऐसे भी जाता नहीं कोई…!!
“ अपने आप को मारने के झंझट में न पड़ें,
क्योंकि आदमी जब
तक अपने आप को मारता है,
तब तक बहुत देर हो चुकी होती है…!!
“ जियो ऐसे जैसे कल मरना हो,
सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीना हो…!!
“ मौत कभी अंत या बाधा नहीं है,
बल्कि अधिक से अधिक नए
कदमों की शुरुआत है…!!
“ अच्छे लोग दिलों में
इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी
अमर हो जाते हैं…!!
“ हर कहानी की
सच्चाई और अंत है मृत्यु…!!
“ ज़िन्दगी तो अपने दम
पर ही जी जाती है,
दूसरो के कन्धों पर तो
सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं…!!
“ अपमानित हो कर जीने से अच्छा मरना है,
मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है,
लेकिन अपमान हर दिन
जीवन में दुःख लाता है…!!
“ अपने वजूद पर इतना
न इतरा ए ज़िंदगी,
वो तो मौत है जो तुझे
मोहलत देती जा रही है…!!
death thoughts in hindi
“ मौत जीवन का अंत करती हैं,
रिश्तों का नहीं…!!
“ शमशन की राख देख
के मन में एक ख्याल आया,
सिर्फ राख होने के लिए इंसान
जिंदगी भर दूसरे से कितना जलता है…!!
“ ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है,
इसकी असल
हकीकत तो मृत्यु है…!!
“ मौत ही है इस दुनिया में
जिसका कोई निश्चित वक्त नहीं होता,
वो कभी भी और किसी
को भी आ सकती है…!!
“ याद बहुत आता है मुझे बचपन का ज़माना,
दादा जी का मुझ को वो रोते-रोते हँसाना,
मालूम है चले गए हो बहुत दूर लेकिन दादा जी,
हक़ीक़त में ना सही सपनों में तो चले आना…!!
“ मौत अपने को नहीं,
अपनों को दर्द देती है…!!
“ जिंदगी का वास्तविक
और अंतिम सत्य मृत्यु है,
इसे कोई टाल नहीं सकता है…!!
“ न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी और के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी…!!
“ मौत से इस कदर डरते हैं हम,
मौत आसान करने के
लिए रोज मरते हैं हम…!!
“ मौत तेरा डर नहीं मुझको,
क्योंकि मारा है
जीते जी अपनों ने मुझको…!!
मृत्यु पर अनमोल विचार
“ मिली है बेवफाई जबसे,
ना मैंने दिल फिर लगाया,
तुम्हारी दोस्ती से बेहतर
मुझे मौत ही आ जाए…!!
“ वो मौत की परछाई थी,
जो जिंदगी बन कर आई थी…!!
“ यह संसार नियमों के अधीन है,
और परिवर्तन का नियम कठिन है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुख की घड़ी में हम सब यतीम हैं…!!
“ हद तो ये है मौत भी ताकती है
दूर से उसको भी
इन्तेजार मेरी ख़ुदकुशी का है…!!
“ उसने ना जाने
कौनसी आह भरी होगी,
जाते जाते उसने आवाज़ तो दी होगी..!!;
“ जैसे हर दिन सूरज डूबता है
वैसे ही एक दिन
इंसान भी डूब जाता है…!!
“ जिस व्यक्ति की भी मृत्यु
से आंख मिलती हैं,
उसके बाद उसकी
सिर्फ राख मिलती है…!!
“ मृत्यु से हमें इतना सरोकार नहीं,
क्योंकि जब तक हम जीवित है,
मृत्यु नहीं है और मृत्यु
आने पर हम होते ही नहीं है…!!
“ मृत्यु से नहीं बल्कि इंसान
को इस बात से डरना चाहिए,
की उसने अभी तक
जीना शुरु क्यों नहीं किया…!!
“ मौत सबसे बुरी चीज नहीं है,
जो इंसान के साथ हो सकती है…!!
death status hindi
“ समय पर होने वाली मौत
कोई आपदा नहीं है,
बहुत सारे जन्म होना
वास्तव में आपदा है…!!
“ जिसने अपना जीवन
पूरी तरह से जिया हो,
सिर्फ वही शालीनता
के साथ मर सकता है…!!
“ मृत्यु सबसे ज्यादा
विश्राम की स्थिति है,
जीवन को जारी रखने के
लिए एक खास तनाव चाहिए…!!
“ कुछ भी हमेशा के
लिए मौजूद नहीं रह सकता…!!
“ मौत का कोई वक़्त
तय नही होता है इसलिए,
इसके आने से पहले
अपनी ज़िन्दगी को भरपूर जियें…!!
“ जिस तरह से अमीर सब बनना चाहते हैं,
लेकिन रिस्क कोई नहीं उठाना चाहता,
उसी तरह स्वर्ग सभी जाना चाहते हैं,
लेकिन मरना कोई नहीं चाहता…!!
“ हद तो ये है कि मौत
भी तकती है दूर से,
उसको भी इंतजार
मेरी खुदकुशी का है…!!
“ उसने ना जाने कौन
सी आह भरी होगी,
जाते जाते उसने
आवाज तो दी होगी…..!!
“ जब कैसे मरना है
ये तय नहीं है,
तो कैसे जीना है
ये हम तय करेंगे…!!
“ मौत कड़वा है पर सच है,
ज़िंदगी का बस एक यही सच है…!!
मौत पर सुविचार
“ वो हमसे कुछ इस कदर
दूर हो गए हैं की अब,
लाख आवाज देने के बाद
भी वो वापस लौटकर नहीं आएंगे…!!
“ मृत्यु के लिए बहुत रास्ते है,
लेकिन जन्म लेने के लिए केवल माँ है…!!
“ जैसे एक अच्छी तरह बिताया
दिन सुखद नींद लेकर आता है,
उसी तरह एक अच्छी तरह बिताया
जीवन एक सुखद मौत लेकर आता है…!!
“ मेरे चेहरे से कफ़न हटा
कर जरा दीदार तो कर लो,
ऐ बेवफा, बंद हो गई है
वो आंखे जिन्हे तुम रुलाया करते थे….!!
“ मौत की आरज़ू में दीवाने,
उम्र भर ज़िन्दगी से लड़ते हैं…!!
“ मौत का कुछ पता नहीं
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता फिर याद करो और हम ना रहे…!!
“ आग ले आए हो क्या
मुझे जलाना भी तो है,
फिर घर चले जाना
मुझे जाना भी तो है…!!
“ मौत ईमानदार है,
वो सबकी क़िस्मत
में बराबर आती है….!!
“ उनके निधन से गहरा दुख हुआ,
यह हम सभी के लिए
एक अपुराणीय क्षति है,
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे,
और परिजनो को बल प्रदान करें…!!
“ कुछ लड़कर मरते है,
कुछ डर कर मर जाते हैं…!!
friend death quotes in hindi
“ जो अपने आगे किसी
को खड़ा तक नहीं होने देते,
याद रखना मौत आएगी
तो लेटा कर जाएगी…!!
“ सज़ाएं यूँ तो कैदियों को बहुत मिलती है पर,
ख़त्म हो जाता है वजूद उनका
जिन्हे सजा-ऐ-मौत मिलती है…!!
“ हर एक पल इस कदर जिया
करो जिंदगी को, की मौत भी आ जाए
तो शिकवा ना हो जिंदगी का..!!!
“ इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है,
वह 1 दिन समाप्त होती है,
उसके लिए रोना नहीं चाहिए…!!
“ शिकायत मौत से नहीं अपनो से थी,
जरा सी आंख बंद क्या हुई
वो कब्र खोदने लगे…!!
“ जिनका दिल भारी रह जाता है वो,
ज़िंदा लाश बन कर जीते हैं….!!
“ रूठना क्या यहाँ एक
पल में ज़िंदगी गुज़र जाती है,
तो रूठना छोड़ देते है
आगे बढ़ते है….!!
“ मौत के अलावा इस दुनिया
में कोई और सच्चा नहीं है…!!
“ मौत से ज्यादा रास्ता
और किसी के पास नहीं है,
वो कहीं से भी आ सकती है…!!
“ मृत्यु साथ-साथ चलती तथा
उठती-बैठती है और,
लम्बी डगर पर भी साथ-साथ
चलकर लौट आती हैं…!!
भाई की मौत पर शायरी
“ मृत्यु भयानक इसलिए है
क्योंकि हमने इससे,
घनिष्ठ परिचय करने का
प्रयास ही नहीं किया…!!
“ मौत की एक खास बात है कि,
यह कभी बता कर नहीं आती…!!
“ जिसे देवता प्यार करते है,
वो जल्दी मरता हैं…!!
“ जिंदगी जख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत
से फिलहाल जिंदगी जीना सीख लो…!!
“ जो आत्मा को अमर नहीं जानते,
वे ही मृत्यु से काँपा करते हैं…!!
“ मृत्यु से डरना क्यों
यह तो जीवन का
सर्वोच्च साहसिक अभियान हैं…!!
“ केवल मृत्यु ही वह वस्तु है,
जिसको हम पूरी तरह से
सहज सामान्य नहीं बना पायें हैं…!!
“ मृत्यु से हमें इतना सरोकार नहीं,
क्योकि जब तक हम जीवित हैं मृत्यु नहीं है,
और मृत्यु आने पर हम होते ही नहीं…!!
“ वो पास थे तो बहुत खुश थे हम,
अब उनके चले जाने के बाद,
हमारा जीना बहुत मुश्किल हो जायेगा…!!
“ मौत तो एक ना
एक दिन आनी तय हैं,
मौत से बचना मुश्किल
नहीं नामुमकिन है…!!
father death quotes in hindi
“ जो हमारे जीने का सहारा होता हैं,
अगर वो ही दुनिया से चला जाता हैं,
तो जिंदगी मुर्दे समान हो जाती है…!!
“ जब अपना कोई खास मरता हैं तब,
हमारा दिल सबसे ज्यादा दुखी होता है…!!
“ इन आंसूयों को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते है,
सीने में सुलग रहे है अंगारों जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते है…!!
“ माँ पहले आँसू आते थे
तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो
और आँसू निकल आते है…!!
“ बढ़ जाती है मेरी मौत की
तारीख खुद ब खुद आगे,
जब भी कोई तेरी सलामती
की खबर ले आता है…!!
“ ज़िंदगी बैठी थी
अपने हुस्न पे फूली हुई,
मौत ने आते ही सारा
रंग फीका कर दिया…!!
“ जब ऊपर से बुलावा आता है,
तो सबको जाना ही पड़ता है…!!
“ उसने ना जाने
कौनसी आह भरी होगी,
जाते जाते उसने
आवाज तो दी होगी…!!
“ तुम्हे छोड़ने का मेरा इरादा ना था
ये जालिम मौत आई
जिसपर मेरा कोई जोर ना था…!!
“ जिंदगी भले परेशानियों
के कारण टल जाए मौत
किसी वजह से नहीं टलती…!!
मौत स्टेटस इन हिंदी
“ मृत्यु अटल है
इसे कभी बदल नहीं सकते…!!
“ दुःख भले कितना भी बड़ा हो
धैर्य और संतुलन रखिए,
समय आपको हरने नहीं देगा…!!
“ इन आंसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते है,
सीने में सुलग रहे अंगारों को
ये बुझाने का काम करते है…!!
“ दो गज जमीं सही
मेरी मिलकियत तो है
, ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया…!!
“ बला की चमक उसके चेहरे पर थी,
मुझे क्या खबर थी
कि मर जाएगा…!!
“ जिंदगी चाहे कितनी ही बड़ी बलशाली
और ताकतवर क्यों ना हो,
अंत में जीत मृत्यु की होती है…!!
“ इंसान इस धरती पर
किराएदार बनकर आता है,
और कुछ दिन इस धरती
पर आकर वापस चला जाता है…!!
“ कायर व्यक्ति अपनी मृत्यु
से पहले कई बार मरता है,
और शूरवीर मृत्यु का
स्वाद केवल एक ही बार चकते हैं…!!
“ मां पहले आंसू आते थे
तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो
लेकिन आंसू नहीं आते…!!
“ किसी भी मुश्किल का
अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई
मां के पैर छूकर नहीं निकलता…!!
friends death quotes in hindi
“ मौत को मैंने कभी देखा नहीं,
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी,
कमबख्त जो भी उस से मिलता है,
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है…!!
“ यदि इंसान के शरीर और उसके
विचारों के बीच की तुलना की जाए तो
विचार मानव शरीर से अधिक
समय तक जीवित रह सकता है..!!
“ इंसान का शरीर नश्वर है,
परंतु आत्मा अमर होती हैं…!!
“ मौत की आने का कोई
वक्त तय नहीं होता है,
इसलिए इसके आने से पहले
अपनी जिंदगी को भरपूर जियो…!!
“ शमशान की राख देखकर मन में
एक ख्याल आया सिर्फ राख
होने के लिए इंसान जिंदगी
भर दूसरों से कितना जलता है…!!
“ जिंदगी तो एक ख्वाब है
इसकी असल हकीकत तो मौत है…!!
“ मृत्यु से नया जीवन मिलता है,
जो व्यक्ति और राष्ट्र मरना नहीं मानते
वे जिना भी नहीं जानते हैं…!!
“ मृत्यु के बाद मरे हुए व्यक्ति
को दर्द नहीं होता
, बल्कि उसके सबसे
करीबियों को दर्द होता है…!!
“ एक सूरज था की
तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान
है क्या शक्श ज़माने से उठा…!!
“ रहने को सदा इस दुनिया
में आता नहीं कोई तुम
जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई…!!
Life and death quotes hindi
“ जाने वाले कभी नहीं जाते,
जाने वालों की यात आती है…!!
“ जिंदगी बैठी थी
अपने हसन पे फूली हुयी,
मौत ने आते ही
सारा रंग फीका कर दिया…!!
“ मौत ने चुपके से ना
जाने क्या कहा
और जिंदगी खामोश हो गयी…!!
“ कहानी ख़त्म हुयी और ऐसी
ख़त्म हुयी की लोग
रोने लगे तालियाँ बजाते हुए…!!
“ जिससे चाहकर भी
कोई बच नहीं पाया,
मृत्यु वो अटल सत्य है…!!
“ जिंदगी एक जंग है
जिसे आखिर में सबको हार जाना है,
इस दुनिया को छोड़कर कही और जाना है…!!
“ उठ गयी है
सामने से कैसी कैसी सूरतें,
रोये किसके लिए
किस किस का मातम मनाये…!!
“ सबके सामने मुस्करा
कर दिल में इतने गम लिए,
कौन सी मुसीबत से
डरकर इस कदर चल दिए…!!
“ एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो तुम
मुझे एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे…!!
“ लोग अच्छे है की
बहुत दिल में उतर जाते है
एक बुराई है तो बस ये की मर जाते है….!!
mother death quotes in hindi
“ एक तारा कल टुटा था अम्बर से आसमां
का रंग पूरा बदल चूका था, सोये थे
इस आस में की नयी सुबह होगी
पर आँखें खुली तो सूरज ढल चूका था…!!
“ कभी ना मिलने का
वादा लेकर वो चल गए,
कुछ दर्द वो हद से
ज्यादा देकर चले गए…!!
“ जिंदगी की पहली
क़िस्त जन्म होती है
और आखिरी क़िस्त मृत्यु होती है….!!
“ मृत्यु कोई रहस्य नहीं
यह एक दशा है
जो सबके जीवन में
एक बार जरुर आती है….!!
“ मृत्यु सत्य है
और शरीर नश्वर है
जानकार भी अपनों
के जाने का दुःख होता है….!!
“ मौत से इस कदर डरते है
हम, मौत आसन करने
के लिए रोज मरते है हम…!!
“ बिछड़ा कुछ इस अदा
से की रुत ही बदल गयी,
एक शक्श सारे शहर को वीरान कर गया…!!
“ बगीचे में फुल तो कुछ
दिनों के लिए खिलता है,
भगवान् तो उन्हें अपने पास बुलाते है
जो उन्हें सबसे प्यारा लगता है….!!
“ जिनके जाने से सारी दुनिया रोती है,
ऐसे लोगों में कर्म की महानता होती है….!!
” हर एक पल कुछ इस कदर जिया
करो जिंदगी को, की मौत भी आ जाये
तो शिकवा ना हो जिंदगी को…!!
मौत की चाहत शायरी
“ बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं…!!
“ जो ढक पाती यह पुरा तन
वह चादर मिलना मुश्किल थी,
सो खुद पर डालकर
मिट्टी जमीन में सो गए हम…!!
“ अधिकतर लोग जितना वे सोचते हैं,
उससे पहले ही मर जाते हैं
वास्तव में ऐसा ही है…!!
“ ज्ञानी व्यक्ति कभी नहीं
मरते और जो नासमझ हैं,
वे तो पहले से ही मरे हुए हैं…!!
“ जिंदगी एक बार मिलती है
यह बात बिल्कुल गलत है,
मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है…!!
“ पैसे से सब ख़रीदा जा सकता हैं,
लेकिन मरे हुए इंसान की जीवन नहीं…!!
“ जिस वक़्त व्यक्ति
धरती पर जन्म ले लेता है,
उस क्षण से ही उस व्यक्ति
के सर पर मृत्यु का
ख़तरा मंडराने लगता है…!!
“ जो मरने से जग डरे मेरे मन आनंद,
कब मरिहों कब पाइहों पूरन परमानन्द…!!
“ कोई गले लगाए ना लगाए,
परन्तु मृत्यु एक दिन हर
व्यक्ति को गले से लगा लेती है…!!
“ मृत्यु से बड़ी शख्सियत
और किसकी होगी,
भला बड़े से बड़ा आदमी
इसके नाम से ही घबराने लगता है…!!
sad death status in hindi
“ जन्म देने का तरीक़ा
समान होता है,
परन्तु मृत्यु को प्राप्त
होने के सौ तरीके हैं…!!
“ धन इंसान को जानलेवा
बीमारी से ज़रूर बचा सकता है,
परन्तु मौत से तो आपको
धन भी नहीं बचा सकता…!!
“ मृत्यु से बड़ा इस
दुनिया में कोई नहीं…!!
“ कायर व्यक्ति अपने मृत्यु
से पहले कई बार मरता हैं,
और शूरवीर मृत्यु का स्वाद
केवल एक बार ही चखते हैं…!!
“ वो जो मौत से डर जाते है,
वो जीते-जी मर जाते हैं…!!
“ जो इस दुनियां में पैदा हुआ है,
वो इस दुनिया को एक
ना एक दिन छोड़ कर जरूर जाएगा…!!
“ जैसे हर दिन सूरज डूबता है,
वैसे ही एक दिन
इंसान भी डूब जाता है…!!
“ साथ तो इस दुनिया
का सब छोड़ देते है,
ज़िंदगी भर सिर्फ हम
इंसानों की बात क्यू करते है…!!
“ मोत ही है इस दुनिया में जिसका
कोई निश्चित वक्त नहीं होता,
वो कभी भी और किसी
को भी आ सकती है…!!!
“ साथ तो इस दुनिया
का सब छोड़ देते हैं,
जिंदगी भर सिर्फ हम
इंसानों की बात क्युं करते हैं…!!
after death quotes in hindi
“ बात कड़वी मगर सच्च है,
मृत्यु ही जीवन का सत्य है…!!
“ मौत से मत डरो, नहीं जी
गई जिंदगी से डरो, तुम्हें
हमेशा के लिए नहीं जीना है
, तुम्हें बस जीना है…!!
“ धारा से एक और सितारा दूर हुआ,
आसमान में एक और तारा नूर हुआ…!!
“ ये जिंदगी की कहानियां कभी
खत्म नहीं होती, लोग किरदार
निभाते हुए रुखसत हो जाते हैं…!!
“ जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है,
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है
बस हमारी दृष्टि की सीमा है…!!
“ जाने वाले कभी नहीं आते हैं,
बस जाने वालों की याद आती है….!!
“ मृत्यु का दूत अंधा और बहरा है,
यदि उसके नेत्र और कान होते
तो जगत में बहुत से विनाश
के हृदयवेधक दृश्य न दिख पड़ते…!!
“ मृत्यु वह सोने की चाबी है,
जो अमृत्व के भवन को खोल देती है…!!
“ बूढ़ों के साथ लोग
कहां तक वफा करे,
बुढ़ो को भी जो मौत ना
आए तो क्या करें…!!
“ मौत का भी इलाज हो सकता है
लेकिन जिंदगी का कोई इलाज नहीं…!!
mrityu quotes in hindi
“ मौत तेरा डर नहीं है
मुझको क्यूंकि अपनों ने मारा है
जीते जी मुझको…!!
“ मौत तू तो जवाब दे
लोगों की भीड़ में अकेला हूँ,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले…!!
“ याद कर रहे है
भूलने को साँसें भर रहे है
मौत को चूमने को…!!
“ जीवन का नाम जीवन है
लेकिन वास्तव में ये मृत्यु है…!
“ मेरी मौत तो उसी दिन हो गयी थी,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया
अब तो बस ख़ाक होना बाकी है…!!
“ उनसे बिछड़कर पता
चला की मौत क्या होती है,
जिंदगी तो वो थी
जो उनके साथ गुजरी थी…!!
“ तूफ़ान की शिरकत है
या मौत का पैगाम मैं
इतना खामोश कभी नहीं था…!!
“ चिरस्थाई शांति तो
केवल कब्र में ही मिल सकती है…!!
“ हर रात्रि सोते समय में,
मैं मर जाता हूं, और प्रातः उठता हूं..
तो मेरा एक नया जन्म होता है….!!
“ मौत से बचने का
सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों में
जिंदा रहना सीख लो…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को अलविदा मौत शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये मौत की शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook or Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-