Dhoka Shayari In Hindi – दोस्तों धोखा एक ऐसी चीज़ है जिसे हर कोई बर्दाश नहीं कर पता है आज कल की इस दुनिया में धोका देना एक आम बात हो गयी है अक्सर धोखा दो प्यार करने वालों को ही मिलता है धोखा एक ऐसा सबक है जिससे इन्सान या तो निखर जाता है या पूरा बिखर जाता है पर जिंदगी में एक बार जब किसी व्यक्ति को धोखा मिल जाता है तो धोखा खाने वाला व्यक्ति बहुत समझदार हो जाते हैं

इसलिए दोस्तों आज हम उन्ही धोखेबाज़ लोगो पर कुछ बेहतरीन dhoka shayari, dhoka status, धोखा शायरी, hindi shayari dhoka, dhoka quotes, pyar me dhoka shayari, धोखा शायरी हिंदी, love dhoka shayari, pyar me dhoka status, dhoka quotes hindi, love dhoka status, धोखा वाली शायरी, अपने से धोखा शायरी, apno se dhoka status, लेकर आये है जिनको आप उन लोगो को शेयर कर सकते हो जिन लोगो ने आपको धोखा दिया है
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Dhoka Shayari In Hindi | dhoka status in hindi
“ प्यार में धोखा तुमने दिया
और बेवफा हम हो गए,
तुम्हारा तो कुछ न बिगड़ा,
लेकिन लुट हम गए…!!!
“ धोखेबाजों के साथ रहने से बेहतर है
अकेला जीना सीख लें,
यहां सच्चे प्यार की कद्र कोई नहीं करता
, तो बेवजह के रिश्ते निभाना छोड़ दें….!!!
“ मुझे धोखा देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्र-गुजार हूं,
तुमसे मिली हर एक चीज़ कीमती है मेरे लिए,
इसलिए, इसे भी तोहफा मान संभाल कर रखे हुए हूं…!!!
“ हद से ज्यादा किया था प्यार
और बेहद चाह थी उन्हें पाने की,
छोड़ गए वो इस दर्द के साथ हमें अकेला,
इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की…!!!
“ प्यार में धोखा मिला तो
जिंदगी में उदासी छा गई,
बड़े दिल से चाहा था मैने उसे
, न जाने कहां गई…!!
“ दिल से चाहा था
उसे बे-अंत प्यार के साथ,
किसी और के लिए छोड़ गई
वो मुझे बेइंतहा दर्द के साथ….!!!
“ बहुत शौक था मुझे प्यार करने का,
पर जब से तुमसे दिल लगा,
तो पता चला कि किसी
को चाहना बुरी बात है…!!!
“ तारीफ दुनिया का एक ऐसा धोखा है,
जिसे सुनकर हर कोई खुश होता है…!!!
“ किसी से दिल लगाने से पहले
उस दिल को परखना सीख लें,
क्योंकि हर खूबसूरत चेहरे
की फितरत में वफा नहीं होती…!!!
“ उसकी हर चाल समझता था
मैं फिर भी धोखा खा गया,
इस कदर हुनर था उन्हें लूटने
का कि मेरी आंखों का एक
कतरा आंसू भी न छोड़ा उसने…!!!
Dhoka quotes in hindi attitude
“ अपनी हर दुआ में ये दुआ मांगा
करते थे कि तेरी हर दुआ पूरी हो,
मुझे क्या पता था कि वो दुआ
भी मुझसे दूर जाने की मांगा करते थे…!!!
“ आज जिंदगी ने रोते हुए ये
पूछा मुझसे कि ऐसा भी क्या है
उसके प्यार में जिसके लिए
तूने मुझे ही बर्बाद कर दिया…!!!
“ तेरी झूठी मोहब्बत के
फसानों में इस कदर खो गया हूं मैं,
कि तुझे पाने की जिद में
अपने आप को ही भूल गया हूं मैं…!!
“ मेरी आंखों को दिखाए झूठे
सपनों को वापस ले लो,
शायद किसी और का दिल
तोड़ने के लिए ये तुम्हारे काम आएंगे…!!
“ पत्थर दिल से धड़कन
की उम्मीद लगा बैठे,
बेवफा से दिल लगाकर
वफा की उम्मीद लगा बैठे…!!
“ खुशी के आंसुओं से नाता था उनका,
हमसे मिले तो गम में
मुस्कुराना भी सीख गए…!!
“ हमारी मोहब्बत का अंदाजा
तुम क्या लगाओगे ऐ बेवफा,
हम तो धोखा खाने के
बाद आज भी उन पर मरते हैं…!!
“ मेरी जिंदगी की हर एक
सांस पर हक था तुम्हारा,
मुझे दगा देकर तुमने वो
हक भी खो दिया…!!
“ समय के साथ रिश्ते बदल जाते हैं,
हालात बदल जाते हैं,
कभी गलती से भी तेरा जिक्र कहीं आए,
तो हम वो बात ही बदल लेते हैं…!!!
“ बड़ा मासूम सा लगता था
वो शख्स जब उनसे मोहब्बत हुई थी,
दिल में घर करते ही न
जाने कैसे वो धोखेबाज बन गया…!!!
अपनों से धोखा स्टेटस
“ उनसे इनकार करने का इरादा था
लेकिन इकरार कर बैठे,
इस दुनिया की बेरुखी से अंजान थे,
इसलिए प्यार कर बैठे…!!!
“ साथ जीने मरने का वादा करते थे
जो वो आज हमसे नजरें तक नहीं मिलाते,
पहले ही बता दिया था उन्हें
कि बड़ा नाजुक है दिल मेरा,
जिसे तोड़कर वो अब समेटने तक नहीं आते…!!
“ माना धोखा तुम्हारा यह प्यार मेरे लिए,
हम इस धोखे में भी खुश थे,
तुम्हारे झूठ में बसी थी दुनिया मेरी,
अब सच्चाई सामने है
फिर भी उससे नजरे नहीं मिला पाते…!!
“ जब कोई तुम्हें धोखा दे,
तो समझ लेना यह उनके
चरित्र का दोष है, आपका नहीं…!!!
“ किस्मत अगर छीन
ले खुशियां सारी,
तो दिखावटी ही
सही मगर मुस्कुरा देना…!!
“ अक्सर औरों को धोखा
देने वाले लोग खुद को
मिला धोखा सह नहीं पाते…!!!
जिस इंसान की फितरत में
ही धोखा देना लिखा हो,
उस पर विश्वास करना
सबसे बड़ी मूर्खता है…!!!
“ ये दिल आज भी उस धोखेबाज
से वफा की उम्मीद लगाए बैठा है,
बेवकूफ है यह इसे इज्जत
कहां रास आती है…!!!
“ न तेरे झूठे वादे की जरूरत है,
न तेरे दिखावटी साथ की,
बाकी की जिंदगी गुजारने
के लिए बस तेरी यादें ही काफी हैं…!!
“ मेरे सच्चे प्यार को झुठला
कर तुम भी कहां चैन पाओगे,
नींद तो छोड़ो खुली आंखों में
भी मेरे ही सपने देखा करोगे…!!
Dhoka Shayari Dosti
“ अनजाने में दिल लगा बैठा मैं,
प्यार में धोखा खा बैठा था मैं,
उनसे कोई शिकायत नहीं है हमें,
बे-दिल बेवफा से दिल लगा बैठा था मैं…!!
“ कितना प्यार था उनसे यह जता न सके,
साए की तरह साथ रहे उसके
फिर भी कभी उसे दिखाई तक न दिए…!!
“ जिन पर बंद आंखों से विश्वास होता है,
अक्सर वही धोखा
देकर आपकी आंखे खोल देते हैं…!!!
“ दिल टूटने पर दुख होता है,
तन्हाई में अक्सर रोता है,
बहुत दर्द उठता है सीने में,
जब महबूब किसी
और की बाहों में होता है…!!
“ कांच के टुकड़े को हीरा समझ बैठे हम,
बहुत मासूम था चेहरा उसका
जिसे देखकर ही धोखा खा बैठे हम…!!!
“ जिनका साथ पाकर हम भूल जाते थे
वक्त को, वो बेवफा मुझे
ही भूल गया वक्त के साथ…!!
“ जला डाली उस धोखेबाज
की सभी तस्वीरें मैंने, फिर
भी दिल में उसकी याद
आज भी जिंदा है…!!
“ मुझे अपनों ने ही दिया
इस कदर धोखा कि अब
अपने में ही रहते हैं
और अपना ही गम सहते हैं….!!!
“ काश इश्क करने से पहले धोखे
और दर्द का पता होता, तो
आज तुझ पर बेवफाई
का इल्जाम न लगता…!!!
“ अच्छा किया तुमने प्यार
कर ठुकरा दिया हमें,
नहीं तो यह प्यार का काला
सच हमें पता ही नहीं चलता…!!!
dosti me dhoka shayari in hindi
“ उनके पास कोई वजह नहीं थी
मुझे छोड़ कर जाने की,
तो बेवफाई का दाग लगा
कर मुझे ही बदनाम कर गए…!!
“ आज फिर निकला हूं
प्यार की तलाश में दोस्तों,
तुम भी दिल से दुआ करो
यारों इस बार भी राह
में कोई बेवफा न मिले…!!!
“ प्यार में धोखा देने वाले
अक्सर भूल जाते हैं
कि यह जीवन का ‘कर्मा’ है
, जो धोखा दिया है,
तो खाना भी पड़ेगा…!!
“ धोखा देना जिसकी फितरत में हो,
उससे वफा की उम्मीद
लगाना बेवकूफी है…!!!
“ साथ जीने मरने का वादा करते थे
जो वो आज हमसे नजरें तक नहीं मिलाते,
पहले ही बता दिया था उन्हें
कि बड़ा नाजुक है दिल मेरा,
जिसे तोड़कर वो
अब समेटने तक नहीं आते…!!
“ बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग,
जिनको प्यार और दोस्ती में,
धोखेबाज़ी का शिकार
नहीं बनना पड़ता है..!!!
“ जब से प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है….!!!!
“ साथ जीने मरने का वादा था,
मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था,
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी,
ए सनम तू मुझे “धोका” दे कर चली गयी,
लोग सब बहुत अच्छे होते है बशर्ते,
हमारा वक्त अच्छा होना चाहिए…!!!
“ उसकी हर चाल समझता था
मैं फिर भी धोखा खा गया,
इस कदर हुनर था उन्हें लूटने का कि,
मेरी आंखों का एक कतरा
आंसू भी न छोड़ा उसने…!!!
“ प्यार नहीं था तो जताया क्यों
और इश्क नहीं था तो निभाया क्यों
जब साथ रहना ही नहीं था
तो यह दिल दुखाया क्यों….!!
अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms
“ जाते-जाते उन्होंने
हमें बर्बाद कर दिया
वादा वफा का किया था
और हमें बेवफा कह दिया…!!
“ पत्थर दिल से दिल लगाया
नैनो का धोखा दिल ने चुकाया…!!
“ दिवारों” के पीछे क्या किरदार हूँ मै
यह राज़ मेरे आंगन तक को नहीं पता है,
तुम बस इतना समझ लो इश्क मे “बरबाद” हो गया,
उसका नाम क्या था यह किसी और दिन बताएंगे….!!
“ तेरी बेवफाई का किस्सा जब जब याद आएगा,
मेरे तन बदन में एक आग सी भड़काएगा,
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं करता,
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछताएगा….!!
“ बड़ी हसीन थी जिंदगी,
जब ना किसी से मोहब्बत
ना किसी से नफ़रत थी,
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा
आया मोहब्बत उससे हुई,
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी….!!!
“ आँखें तो देख सकती है फिर भी,
अक्सर धोखा खा जाती है,
अगर दिल ने धोखा खाया तो हैरानी कैसी,
दिल की आँखें थोड़ी होती है…!!
“ मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया…!!!
“ भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है…!!
“ एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया…!!
“ हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है
आज फिर फूट जाने दे…!!
love dhoka quotes in hindi
“ रिश्तों को वक़्त और
हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर,
हम बात बदल देते है…!!
“ कमबख्त दिल को
अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे…!!
“ जमाये बैठा था
निगाह कांटो पर,
क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा..!!
“ माना धोखा तुम्हारा यह प्यार मेरे लिए,
हम इस धोखे में भी खुश थे,
तुम्हारे झूठ में बसी थी दुनिया मेरी,
अब सच्चाई सामने है
फिर भी उससे नजरे नहीं मिला पाते…!!!
“ प्यार करने से नहीं साहब
धोखा खाने से डर लगता है…!!
“ दुनिया भूलाई थी
मैंने तुम्हारी चाहत में
धोखा देकर चले गए इस हालत में…!!
“ हम वाकिफ थे उसकी हर आदतों से,
मगर मासूमियत ने
उसकी कत्ल हर बार किया,
गैरो की शिकायत क्या करते,
जब अपनो ने ये हाल किया,
मशरूफ रहे हम इश्क में जिनके,
कत्ल मेरा उसने हर बार किया…!!
“ मोहब्बत की दुनिया में आकर तो देखो,
किसी से दिल लगा कर तो देखो,
समझ जाओगे की दर्द क्या होता है,
कभी इश्क में ठोकर खाकर तो देखो…!!!
“ धोखा देना मजबूरी हो,
तब भी किसी को धोखा मत दीजिए…!!
“ प्यार निभाने के लिए
मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी
औकात समझ बैठे…!!
“ हर धोखा देने वाला
धोखेबाज नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है…!!
अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
“ धोखेबाजों का चेहरा
बड़ा मासूम होता है
बच के रहना मेरे दोस्तों…!!
“ खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे…!!!
“ जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता…!!
“ अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं…!!!
“ तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे,
तूने तो बाद मे पहले
मैंने ही खुद को धोखा दिया…!!
“ वफादार आज वो ही मिलेगा,
जिसे धोखा देने
का मौका ना मिला हो…!!
“ शायद देने के लिए
कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया…!!!
“ बड़ी अजीब फितरत है
अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज
होना ही पड़ता है…!!!
“ वफा के नाम लेकर बेवफाई
करने वाला कौन है,
आंखों के सामने ही लुट गई दुनिया,
फिर भी बता न पाए कि इस
धोखेबाजी की गुनहगार कौन है…!!!
“ उसने धोखा दिया, तो
दिल दुखा पर आंखों से एक आंसू न बहा,
शायद आंखों को पहले ही
उसकी मक्कारी का अंदाजा हो गया था…!!
pyar me dhoka shayari hindi
“ जिसे टूट कर चाहा वो
एक झटके में हमें छोड़कर चले गए,
इस धोखे से उबरने में हमें वर्षों लग गए…!!
“ कितनी आसानी से
दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग,
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग…!!
“ प्यार की कीमत वही जानता है
जिसने धोखा खाया हो,
क्योंकि यहां धोखेबाज राजा
और ईमानदार भिखारी बन जाता है…!!
“ खुशनसीब है वो
जिसे प्यार में धोखा नहीं मिला,
हम तो वो बदनसीब हैं,
जिसे रोने का मौका तक नहीं मिला…!!
“ मोहब्बत का पागलपन तो देखो,
वो हमें हर बात पर धोखा देते गए,
और हम मुस्कुरा कर मौका देते रहे…!!
“ हमने जिंदगी में
ये बात आजमाई है,
अक्सर धोखा देने
वाले करीबी ही होते हैं…!!
“ याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी,
तेरी बेवफाई का दर्द
और मेरी आंखों का पानी…!!
“ कभी कभी जिंदगी
मुझे एहसास दिलाती है,
तेरी मुहब्बत में धोखा
न मिलता तो आज जिंदा होता मैं…!!
“ हम मोहब्बत करते
रहे और वो मजाक,
एहसास तब हुआ
जब श्मशान में बन गया राख..!!
“ उसने धोखा दिया तो खुद से नाराज था मैं,
सोचा निकाल फेंक दूं इस दिल से उसे,
लेकिन, कमबख्त ये दिल
भी उसके ही पास था….!!
“ अपनी बेवफाई को मजबूरियों
के दामन में छिपा लिया उन्होंने,
वो धोखा देकर सफाई देते रहे
और हम विश्वास करते गए…!!!
विश्वास में धोखा देने वाली शायरी
“ जिंदगी में एक पल भी सूकून ना पाया,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा पाया,
तेरे दिये जख्मों को प्यार समझते रहे,
तेरे धोखे में आके किसी से दिल ना लगाया…!!
“ तेरे बिन टूट कर बिखर जाएंगे,
तुम मिल जाओ तो गुलशन
की तरह खिल जाएंगे,
तुम ना मिली तो जीते जी मर जाएंगे,
तुम्हे जो पा लिया तो
मर कर भी जी जाएंगे…!!
“ जो हर बात पर गिनाते हैं
दूसरों का दोष,
एक बार खुद के अंदर झांक लें,
तो उड़ जाएंगे उनके होश…!!!
“ कितना टूटा हूं
किस अल्फाज में बयां करूं,
सीने में दर्द आज भी उठता है
तुझे याद कर कैसे बताऊं,
तेरी कमी आज भी खलती है
तुझे कैसे समझाऊं…!!
“ खेलते रहे वो मेरी मोहब्बत के साथ,
जब दिल भर गया तो छोड़ दिया,
जब मैंने जवाब मांगा तो हंसकर कह दिया,
देने के लिए कुछ नहीं था,
तो मैंने धोखा ही दे दिया…!!
“ साथ मेरे होकर भी
वो किसी और के करीब था,
जिसे अपना मान बैठे थे
हम वो किसी और की तकदीर में था….!!
“ किसी से मोहब्बत मत करना ऐ दोस्त,
ये दिल तोड़कर ही दम लेती है,
छोड़ देते हैं बीच राह में साथ,
टूटे दिल के साथ तुम्हें तन्हा छोड़ देती हैं…!!
“ ये वहम था मेरा कि
तू हमसफर है मेरा,
मैं चलता रहा हमेशा तेरे साथ में,
और तू चलती रही
किसी और की तलाश में…!!
“ नासमझ थे हम जो हर
किसी पर भरोसा करते गए,
लोगों ने तो पहले ही
धोखा खाने की चेतावनी दी थी…!!
“ झूठ कहते हैं लोग कि इस
दुनिया में एक इंसान ही
दूसरे इंसान को धोखा देता है बल्कि
धोखा तो उस इंसान की उम्मीदें देती हैं,
जो वो अक्सर दूसरों से लगाए बैठता है…!!
dhokha wali shayari
“ बहुत थे मेरे इस दुनिया में अपने
फिर इश्क हुआ और
हम लावारिस हो गए…!!
“ दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को
धोखेबाजी का नाम दे दिया…!!
“ तुमने हमें धोखा दिया
मगर तुम्हे प्यार मिले
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना
तुम्हे कोई यार मिले…!!
“ टूटती है सांसे तो टूट जाने दो
हमारा दिल टूटने पर भी
उसे अफसोस नहीं हुआ था…!!
“ जब जब तेरी याद पास आती है मेरे,
मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई
को याद कर लेता हूँ…!!
“ जितना मर्जी प्यार करके देख लो
एक दिन धोखे से
जरूर वाकिफ हो जाओगे…!!
“ मैं जिसे बनाने में लगा था
वह मुझे मिटाने में लगी थी
मैं सब छोड़कर उसमें लगा था
वह मुझे छोड़ जमाने में लगी था…!!
“ साथ छोड़कर हमारा
वो दफा हो गए
और खुद हमें बेवफा कह गए…!!
“ इश्क में इसलिए भी
धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म
को चाहनें लगे हैं लोग…!!
“ पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया,
नैनों का धोखा दिल ने चुकाया…!!
धोखा देने वाले के लिए एक शब्द
“ प्यार की दुनिया में
जिसे यकीन कहा जाता है
उसे धोखा शक और
झूठ ने मिलकर मारा है…!!!
“ मैंने खाया है
चिरागों से इस कदर धोखा मै
जल रही हूँ
सालों से मगर रौशनी नहीं होती…!!
“ ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं…!!!
“ धोखेबाज तो थी वो झूठी भी थी,
अक्सर कहती थी मेरा दिल पत्थर का है,
मैंने निकालकर फैंका तो
टूट कर बिखर गया…!!
“ तकलीफ ये नही की
किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही…!!!
“ इस अदा से नजरंदाज किया,
उन्होंने सब कुछ फिर तबाह किया,
फूल डाली पर बस खिलने को थे,
उसने गजरे में उसको सजा लिया,
वैसे तो वो मेरे बगीचे की शान थी,
उसने जमींदारों से रिश्ता बना लिया…!!
“ वो तो एक बार धोखा देकर चले गए,
वो आएँगे एक दिन कह कह कर,
ना जाने हमने कब से
इस दिल को धोखे में रखा है…!!
“ धोखा देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे…!!
“ कौन है इस जहाँ मे
जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है
ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला…!!!
“ आज मेरे दिमाग ने
दिल से सवाल किया कि,
जिंदगी भर क्या किया तुमने,
मेरे दिल ने भी हंस कर जवाब दिया,
जिंदगी भर प्यार किया सभी
से और वापसी में धोखा खाया हमने…!!
apno ka dhoka shayari
“ अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया
मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना
तुम्हे कोई यार मिले…!
“ खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई….!!
“ मैं तेरा कोई नहीं
मगर इतना तो बता,
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है…!!
“ धोखा देती है शरीफ
चेहरों की चमक अक्सर,
हर कांच का टूकड़ा हीरा नहीं होता…!!
“ मेरा दिल धोखा खा कर भी नहीं समझा,
अनजान पायलों की छम छम सुनते ही,
कहता है वो आ गई…!!
“ मुँह पर “कड़वा” बोलने वाले
लोग कभी ‘धोखा’ नहीं देते,
डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए,
जो दिल में नफरत पालते हैं
और वक़्त के साथ बदल जाते हैं,
शीशा ‘कमज़ोर’ बहुत होता है
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है..!!!
“ मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये…!!
“ ख़ामोशी से दिल जला करते है,
नफरतों में हम पला करते है,
उसको क्या ही फ़र्क पड़ेगा,
जो किसी गैर की पीठ मला करते हैं…!!
“ धोखा ठंडे पानी की
बौछार की तरह होता है,
जैसे भी बंद आँखों पर पड़ता है,
आँखें खुली की खुली रह जाती है…!!
“ लोग कहते है
प्यार मे धोखा मिलता है,
पर जो कहते है
वो मेरे सनम को नही देखा…!!
विश्वास पर धोखा शायरी 2 line
“ हम तो उन्हें बुरे ही
लगेंगे उनकी जिंदगी
में अब नए-नए लोग जो आ गए हैं…!!
“ तेरे हुस्न पर मरने वाले हजारों मिलेंगे
वफा करने का कोई
मेरी टक्कर का कोई मिले तो बताना…!!
“ मैं निभाता रहा अंत
तक सिर्फ जख्मी बनकर
और उसने पायल खनकाई
किसी और के घर की लक्ष्मी बनकर…!!
“ आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,
और एक तू है के हस के बात कर रही है,
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है…!!!
“ अपनी आदत लगा कर तुम हमे तन्हा छोड़ गए,
हमसे हर रिश्ते नाते तोड़ गए,
शायद किसी और से दिल जोड़ गए,
गलती का एहसास हो तो आना उस मोड़ पर,
जिस मोड़ पर हमें उस रोज़ छोड़ गए…!!!
“ पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम,
समुन्द्र के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने,
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम…!!
“ कमबख्त दिल को
अग़र इश्क़ में लगाओगे
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे…!!
“ तू निकलेगी बेवफा
मुझको नहीं था यकी
क्यों धोखा दिया तुमने,
प्यार में थी क्या कमी…!!
“ ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में
जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया…!!!
“ मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गये,
ना सोचा ना समझा खफा हो गये,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
अगर तुम ही बेवफा हो गये…!!
pyar dhoka shayari
“ जब तक खाते नहीं
धोखा बेवफा से तब तक
हर किसी को अपनी
वफा पर नाज होता है…!!!
“ धोखा देना तेरी फितरत है,
धोखा खाना मेरी आदत है…!!
“ जिसके नसीब मे
हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना
सहारों की बात कर…!!
“ हमारी हैसियत ना पूछो
हम अकेले ही रहते हैं
हर कोई हमको अपना नहीं लगता
इसलिए गम खुद के खुद ही सहते हैं…!!
“ ये इश्क भी क्या चीज़ है,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है
जो मौका दिए जाते हैं…!!!
“ आदत नई हमे पीठ
पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है
पर सामने बोलते है…!!!
“ जिनके प्यार में हम दिवाना बन फिरते रहे,
उन्होंने ही हमें बेगाना कर दिया,
उस धोखेबाज को तलाश है अब नए प्यार की,
क्योंकि, हमें तो अब उनकी
निगाहों ने पुराना कर दिया…!!
“ जब अपनों ने धोखा दिया तो
गैरों ने गले लगाया,
ऐ खुदा, दुनिया में इंसानियत
जिंदा रखने के लिए तेरा शुक्रिया..!!
“ धीरे से इज़हार फिर
प्यार और अब बेवफाई,
बड़ी चालाकी से उस
धोखेबाज ने मुझे बर्बाद कर दिया…!!!
“ वो गलतियां करता गया,
हम माफी मांगते गए,
बस यहीं हम उसको और
अपने आप को खोते गए…!!
sad प्यार में धोखा देने वाली शायरी
“ उसकी फितरत थी सबके
प्यार से खेलने की,
और एक हम जो हर दिन
खुदा का शुक्रिया करते रहे,
उनका मेरी जिंदगी में आने के लिए…!!!
“ हर किसी को अपनी
मोहब्बत पर तब तक गुरूर होता है,
जब तक प्यार में धोखा
और बेवफाई की ठोकर ना मिले…!!
“ जब साथ ही नहीं देना होता तो,
क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं,
साथ जीने और मरने की कसमें खाकर,
बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं…!!
“ वो मासूम चेहरा मेरे जेहन
से निकलता ही नहीं,
दिल को कैसे समझाऊँ
कि धोके-बाज था वो…!!
“ धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे…!!
“ सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया…!!!
“ काश में उसे पा लेता जिसके लिए,
मेने दुनिया को खो दिया,
अपनों की बातो में जरा
सी कड़वाहट क्या आई,
मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया…!!
“ कदम युही डगमगा गए,
सभालना हम भी जानते थे,
ठोकर लगी उस पत्थर से,
जिसे अपना समझते थे…!!!
“ बड़ी मेहनत से मेरी दुनिया लुटाई होगी,
मेरी मोहब्बत की हस्ती मिटाई होगी,
ला तेरे पैरों में मरहम लगा दूँ,
मेरे दिल को ठोकर मारने
में तुझे चोट तो आई होगी…!!!
“ सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है,
और हम फिर बिखर जाते हैं…!!
प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी
“ वो “मुझसे” ज्यादा चाहेगा इसे कुछ,
दिनों में ये भरम टूट जायेगा,
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा,
को जब ‘उसका’ साथ बेवजह उस,
से रूठ जायेगा…!!!
“ धोखा’ ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी ‘सूरत’ नादिखे तो “दिखाई” कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…!!
“ वजह चाहे कुछ भी हो
धोखा धोखा ही
होता है मेरे दोस्त…!!
“ कभी किसी ने थोड़ा
सा वक्त दिया था हमें
और हमने उसे इश्क़ समझकर
संभालकर रखा है…!!!
“ थक गई मांग मांग दुआ में खुदा से उसे
लगता है उसकी बस्ती में भी
धर्म मजहब का कायदा चलता है…!!
“ सुबह की ओस सी थी वो
जरा सी धूप क्या
निकली वो घूल सी गई
इन हवाओं में…!!
“ बेहद प्यार का मुझे
यह नतीजा मिला है
किसी एक को उम्र
भर चाहना सबसे बड़ी गिला है…!!
“ तेरे इश्क का मुझको तोहफा लाजवाब मिला
मोहब्बत बखूबी निभाई थी मैंने
फिर भी धोखा इनाम मिला…!!
“ यह मोहब्बत है या है
दर्द का कोई मंजर
चुभती ऐसे जैसे हो
कोई नुकीला खंजर…!!
“ इन आँखों में आँसू आये न होते
अगर वो पीछे से “मुस्कुराये” न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि ‘काश’ वो हमारी ज़िन्दगी में आये न होते…!!!
पीठ पीछे धोखा शायरी
“ अब इश्क करने की जहमत नहीं करेंगे,
कई दफा धोखा है खा लिया,
वो रूठा हे तो रूठा ही रहने दो,
शायद उसे जरूरत से ज्यादा ही मना लिया…!!
“ न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
जो छोड़ गए हमें,
किस्मत ने कहा इसमें
उनका कोई ‘कसूर’ नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी…!!!
“ रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये,
हमारी खामोशी हमारे लिये गुनाह बन गई,
और वो गुनाह कर के बेकसूर हो गये…!!
“ जब साथ ही नहीं देना होता तो,
क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं,
साथ जीने और मरने की कसमें खाकर,
बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं…!!!
“ उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलने की आस है,
ज़ख़्म नही पर दर्द का एहसास है,
ऐसा लगता है दिल का एक
टुकड़ा आज भी उनके पास है..!!!
“ जिनके दिल भर जाते हैं,
वो दूर जाने के बहाने ढूंढ ही लेते हैं…!!
“ हम तो अपनी वफाओं से
रिश्ते को बचाने की हर संभव
कोशिश करते रहे और तुम्हारे
धोखे ने इसकी नींव को ही गिरा दिया..!!
“ धोखा देने वाले की याद में
आंसू बहाना फिजूल है,
क्योंकि वो आपके इन
कीमती मोतियों के काबिल नहीं…!!
“ वो हमें धोखा देकर बदल गए
ये कहकर कि बदलाव
को कुदरत का नियम है…!!
“ अब अक्सर इश्क में धोखा खाने
की शिकायत करने लगे हैं लोग,
क्योंकि अब दिल से ज्यादा
जिस्म की चाह रखने लगे हैं लोग…!!
धोखा शायरी दो लाइन
“ जिंदगी में जब कदम-कदम पर
मिलने लगी ठोकरें, तो पता चला
कि बादाम खाने से नहीं बल्कि
धोखा खाने से आती है अक्ल…!!!
“ किसी को बेइंतहा चाहना भी बुरी बात है,
जिसे इंसान तब सीखता है
जब किसी से प्यार में धोखा खाता है…!!
“ मुझ पर बेवफाई का दाग लगाने
वाले जान लें कि बदलते वक्त के
साथ तुम्हारी राय भी
एक दिन जरूर बदलेगी…!!
“ रिश्ते को बचाने के लिए हर
बार तेरे आगे झुकता रहा मैं
और तुम उसे ही मेरी औकात
समझने की भूल कर बैठे…!!
“ हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया…!!
“ मुझ पर हक तुमने
उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था…!!
“ आज गुजरा तेरी गली से
तो याद आया यह वही रास्ते थे
जहां मैं बार-बार बिना वजह
आया करता था…!!
“ लोग कहते हैं कोई किसी के
पीछे मरता नहीं लेकिन
एक बार सच्ची मोहब्बत हो जाए
तो इंसान जीते जी मर जाता है…!!
“ कभी-कभी सामने वाले की
भलाई के लिए भी
खुद को उनसे दूर करना पड़ता है…!!
“ पता नहीं क्यों जिसके साथ दिल का
रिश्ता जुड़ा होता है
वह खंजर से भी तेज घाव दे जाता है…!!
धोखा दिल तोड़ने वाली शायरी
“ वो खुदा भी रो पड़ा
हमें देखकर इतने शौक से
अपनी ख्वाहिशों को
आग लगाई है हमने…!!
“ माफ कर दिया हमने एक दूसरे को,
क्योंकि गलती हम दोनो की थी,
फर्क बस इतना था,
माफी मेने मांगी उसने नही…!!!
“ जिंदगी इतनी मुश्किल ना होती,
अगर तुमसे मोहब्बत ना की होती,
हम इस तरह से बर्बाद ना होते,
अगर दिलरूबा तू बेवफा ना होती…!!!
“ किसी की मजबूरी का
मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है
तो कभी धोखा भी देती है…!!!
“ अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे…!!!
“ धोखा ही देना था तो बता देते
हम नादानों की तरह अपनी दुनिया
तुम्हारे हवाले ना करते…!!
“ चांदनी की चमक हो
तारों की टीमटीमाहट हो
हम रहे या ना रहे तुम्हारी जिंदगी
तुम्हें मुबारक हो…!!
“ जो आपको धोखे से छोड़ें
उसको वही रखकर तोड़े
और इस कदर फोड़ें कि वह
कभी किसी को धोखे से ना छोड़ें…!!
“ उसी ने धोखे से मुझे
जहर पिलाया है
कोई नहीं अपना हर
कोई यहां पराया है…!!
“ वो दर्द भरी रातें
जब भी याद आती है
तेरे दिए धोखे को
याद दिला जाती है…!!!
विश्वास पर धोखा शायरी 2 line
“ दिल तोड़ने का हुनर
उनको ही मुबारक हो
रब करे उनका यह कारोबार
इसी तरह चलता रहे….!!!
“ तेरे खेल को हमने इश्क समझा
मेरे इश्क को तूने समझा खेल था
वक्त रहते बात समझ में आ गई
रिश्ता हम दोनों का बेमेल….!!!
“ आपके धोखे के बाद वो अब
किसी और पर ऐतबार नहीं करता.
धोखा देना सीख लिया उसने भी
वो अब किसी से प्यार नहीं करता…..!!!
“ तुम्हारे बिना अब जी नहीं पाती हूं
धोखा दिया है तुमने इसलिए
खुद को मिटाना चाहती हूं…!!!
“ मिजाज इश्क का बदलने लगा है
जिसको हमने अपना समझा
वही बेवफा बनने लगा है…!!!
“ औरों से क्या हम तो
खुद से भी धोखा नहीं करते
हम गरीब है साहब
हम जमीर का सौदा नहीं करते…!!!
“ ख्याल रखा हमने
उनकी हर चाहतों का
मगर हुआ क्या बदले में सिर्फ
और सिर्फ बेवफाई हाथ आई…!!!
“ यह कौन सा खेल खेला है तुमने
दावा करते हो हमसे मोहब्बत का
और सबके सामने बेवफा कहते हो…!!!
“ दिल हमारा जलकर
धुआं धुआं हो गया
जिसे दिल में बैठाया था
वही बेवफा निकला…!!!
“ इस मतलबी दुनिया
में इश्क सिर्फ दिखावा है
तुझे भी धोखा मिलेगा
यह मेरा दावा है…!!
pyar mein vishwas shayari
“ तुम जुवारी बड़े ही माहिर हो
एक दिल का पता फेंक कर
जिंदगी खरीद ली हमारी…!!!
“ किसी के साथ धोखा करूं
गिरा हुआ इंसान थोड़ी हूं
और बर्दाश्त कर लो धोखा किसी का
अरे मैं भगवान थोड़ी हूं….!!!
“ इश्क की चोट भी
रह-रहकर सजा देती है
हम बेवफा नहीं फिर
भी हमें बेवफा वो कहती है…!!
“ कितना मुश्किल है
अब इस दिल को समझाना
उसके लिए छोटी बात है
धोखा देकर चले जाना…!!
“ धोखा खाकर हम पर हंसा है
यह जमाना
शीशा जैसे टूटा है
वैसे टूटा है दिल हमारा…!!!
“ मुझसे लोग मेरे
बर्बादी का हाल पूछते हैं
क्या बता दूं तेरा नाम या
फिर कर दूं इश्क बदनाम…!!!
“ वो जाते हुए कह रही
थी मजबूर हूं मैं मगर
साफ लफ्जो में यह
ना कहा धोखेबाज हूं मैं…!!!
“ ना कहीं मोह है ना कहीं माया
हर तरफ बस खामोशी का साया है
जिसको मोहब्बत से अपना लिया मैंने
बस उसी ने धोखे से मुझे जहर पिलाया है…!!!
“ गैरों से मुझे कोई
शिकवा नहीं मिला है
जिसे दिल से चाहा
वही बेवफा निकला है…!!!
“ देखा है जिदंगी में
हमने ये आज़मा के
देते है यार धोख़ा
दिल के करीब ला के…!!
विश्वास पर धोखा स्टेटस
“ अरे साहब हम तो
इस बात का शुक्र मनाते है,
धोका देने वालों मे नहीं,
धोका खाने वालों मे आते है…!!!
“ खंजर भी ना मार सके जिसको
धोखा तेरा उसे मार गया
दिल का बादशाह
भी तेरे धोखे की आगे हार गया…!!!
“ दिवानगी का सितम तो देखों धोखा
मिलने के बाद भी हम उनको चाहते है…!!
“ एक बात हमेशा याद रखना,
किसके साथ गलत करके अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना…!!
“ चाहे कर ले तो मिन्नते हजार
नहीं होगा मुझे तुझ पर ऐतबार
क्योंकि आशिकी की इस राह पर
मुझे मिले हैं धोखे कई बार…!!
“ तुमसे प्यार तो ना मिला
ये धोखा ही निशानी है
बरसों गुज़र गए पर
अधूरी हमारी कहानी है…!!
“ तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत
दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी
मुलाकात नहीं करते हैं…!!!
“ हर दिन मैंने एक नया अनुभव पाया है
कभी अपनों से धोखा तो कभी
गैरों को अपना होते पाया है…!!
“ किसी की मजबूरी का
मजाक ना बनाओ यारों
ज़िन्दगी कभी मौका देती है
तो कभी धोखा भी देती है…!!
“ मैंने भी धोका दिया तुझे
जाने के बाद तेरे बना लिया तन्हाई
को हमसफ़र अपना…!!
love me dhoka shayari
“ उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया,
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया…!!
“ टुटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का अहसास तो तब हो,
और उसके दिल में कोई और होता है…!!
“ तेरे आसुओं को गिरने से मेने रोका,
सब सुलझाना चाहा तो तूने टोका,
कुछ दिनों के लिए में दूर क्या हुआ,
मुखौटे के पीछे के सांप ने दे दिया धोखा….!!!
“ लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है…!!
“ धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को धोखा देने वाली शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये पीठ पीछे धोखा शायरी पसंद आई हो तो आप अपने Whatsaap, Facebook OR Instagram पर उन लोगो को Metion पर सकते हो जिन्होंने आपको धोखा दिया हो और साथ ही सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को ये शायरियां शेयर कर सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-