Dil Tuta Shayari In Hindi – दोस्तों आज कल इस दुनिया में प्यार की कोई कीमत नहीं है लोगों के लिए दिल तोड़ना एक आम बात है लेकिन जब किसी का दिल टूटता है तो उसके दिल से जाकर पूछो कि दिल टूटने पर कितना दर्द होता है दिल टूटने पर व्यक्ति अंदर से पूरी तरह से टूट जाता है वह फिर किसी और पर सही से विश्वास नहीं कर पाता है जिस तरह टूटा हुआ शीशा जुड़ तो जाता है पर उसमे जुड़ने के निशान रह जाते हैं उसी तरह से टूटा हुआ दिल जुड़ तो जाता है दरारे फिर भी रह जाती हैं

इसलिए दोस्तों आज हम उसी टूटे दिल पर कुछ शानदार tute dil ki shayari, dil tuti shayari, dil tuta status, tute hue dil ki shayari, sad टूटे दिल की शायरी, tute dil shayari, toota dil shayari, दिल टूटा हुआ शायरी, tuta dil status, दिल टूटा स्टेटस, dil toota hai shayari, लेकर आये है जिन्हे आप सॉइल मीडिया पर शेयर कर के अपना दर्द किसी के साथ शेयर कर कस्ते हो
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Dil Tuta Shayari In Hindi | tuta hua dil shayari
“ ये इश्क की बात है
क्या तुम्हे समझ आयेगी,
तुम नफरत भी मोहब्बत से करना,
हमने तेरी वो अदा भी पसंद आएगी….!!
“ दिल बेचैन हो जाता है,
खुद से सवाल करके,
क्या गलत किया मैंने,
तुमसे प्यार करके…!!
“ दिल टुटा है हमारा,
ये मेरे दोस्तों तक को पता नहीं,
महफिल में सबसे हँस कर मिलता हु,
इसमे उनकी कोई ख़ता नहीं है…!!
“ हम अपना दर्द ही
अब बयां नहीं करते,
कुछ यादें ताजे हो जाते है…!!
“ सोचा था उनसे इश्क़ कर
के बहुत खुश रहेगा ये दिल,
पर क्या पता था की इश्क़
के बाद ही टूट जायेगा ये दिल…!!
“ आज उसने रुलाया है
जिसके साथ मुस्कुराना सिखा था…!!;
“ अल्फ़ाज़ चुराने की
जरूरत ही न पड़ी कभी,
तेरे बेहिसाब ख्यालों ने
बेतहाशा लफ्ज़ दिये…!!!
“ शिकवे शिकायत में उलझ
कर रह गई मोहब्बत अपनी,
समझ नहीं आता इश्क किया था
या कोई मुकदमा लङ रहे थे…
“ हमको एक फूल तक नसीब नहीं,
हमसे पूछो बहार की असल कीमत…!!!
“ कुछ तो उधार बाकी है
आपका मुझ पर,
वरना यूँ ही नहीं
जुड़ते शब्दों के धागे…!!!
Tuta dil shayari 2 Line
“ जो दर्द मेरी जान पे
रहता था रात-दिन,
वो दर्द मेरी ज़िन्दगी
के काम आ गया…!!!
“ कभी फुर्सत में बैठ कर
पढ़िये मेरे अल्फाजों को,
तुम पर ही शुरू और
तुम पर ही खत्म होंगे…!!!
“ नसीब अच्छा ना हो तो
खूबसूरती का कोई फायदा नहीं,
दिलों के बादशाह
अक्सर फकीर हुआ करते हैं…!!
“ कहानी अज़ीब है
लेकिन यही हक़ीक़त है,
वो बहुत बदल गया है
वादे हज़ार करके…!!
“ तब तक कमाओ जब तक
महंगी चीज़ सस्ती ना लगने
लगे चाहे वो सम्मान हो या सामान…!!
“ जिंदगी मे चुनौतियाँ हर
किसी के हिस्से नहीं आती,
क्योंकि किस्मत भी
किस्मत वालों को ही आज़माती है…!!
“ ज़रा भी नही देखेंगे किसी ओर को,
तुझे पा कर खुदगर्ज रहेंगे हम…!!
“ फूल है गुलाब का
कोई असला तो नहीं,
चुम्मी सुम्मी ले लूं
कोई मसला तो नहीं…!!
“ आज बड़ी रौनक है इस शहर में,
शायद वो अपने मायके आई होगी…!!
“ दर्द के बाज़ार मे खूब
तरक्की कमा रहा हूं,
पहले छोटी दुकान थी
अब शोरूम चला रहा हूं…!!
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी
“ बदन की कैद से
बाहर ठीकाना चाहता है,
अजीब दिल है फिर उस
बेवफा के पास जाना चाहता है…!!
“ अब ना कोई शिकवा ना
गिला ना कोई मलाल रहा,
सितम तेरे भी बे-हिसाब रहे
सब्र मेरा भी कमाल रहा….!!!
“ ये मिलावट का दौर हैं
साहब यहाँ,
इल्जाम लगायें जाते हैं
तारिफों के लिबास में…!!
“ करते हैं वादे लोग
तसल्लियां देने के लिए,
मतलब निकल जाए
तो तोड़ते बड़े शौक से हैं…!!
“ ज़ुबान और दिमाग तेज़ चलाने से,
रिश्तों की रफ़्तार धीमी पड़ जाती है….!!
“ हाथ का मजहब
नहीं देखते परिंदे!
जो भी दाना दे
खुशी से खा लेते है…!!
“ कोई घूंघट में तो
कोई मुखौटा नकाब में है,
सच कहूं तो यहा
कांटा हर गुलाब में है…!!
“ हाए रे मजबूरियाँ
महरूमियाँ नाकामियाँ,
इश्क़ आख़िर इश्क़ है
तुम क्या करो हम क्या करें…!!
“ तोड़ के तमाम वादे उसने
पापा की इज्जत रख ली,
फिर उसने साड़ी पहन ली
और हमने दाड़ी रख ली…!!
“ शांत रहने का मन कर रहा है,
आज कुछ कहना
जायज़ सा नहीं लग रहा…!!
Dil Tuta Shayari
“ अलविदा कह चुके है तुम्हे,
जाओ आँखो पर ध्यान मत दो…!!!
“ खींच लेती है
मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिला हूँ
आखरी बार उससे….!!!
“ प्यार करना सिखा है
नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल
में दूसरा कोई और नही…!!!
“ कैद खाने है बिन सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे है तुम्हारी आंखों के…!!
“ इश्क के बाजार में ना
बिकने वाला एक पहलू था मैं,
वो लबों पर मुस्कान लेकर आया
और मेरा खरीदार बन गया…!!
“ ना किसी से मोहब्बत
ना किसी का इंतजार करेगे,
हम पहले भी तन्हा थे
हम अब भी तन्हा रहेगें…!!
“ जिसकी मोहब्बत मैं
हम यहां तड़प रहे है,
उनका भी हाल देखो
बिस्तर पर करवट बदल रहे है..!!!
“ जाना तेरी फिकर मुझे इस कदर है,
जैसे अधूरा मेरी जिंदगी का सफर है…!!
“ चाहत चाँदनी की चाँद
को चमकने पर मजबूर करती है,
मौत आदमी की आदमी
को जीने पर मजबूर करती है…!!!
“ लुटा कर उम्र की
दौलत वह खाली हाथ बैठी है,
किसी ज़ालिम की
जन्नत यूं सरे बाजार बैठी है…!!!
“ तुम्हारा नाम ना लिखता
तो और क्या करता,
सवाल आया था पर्चे
में के ज़िन्दगी क्या है…!!!
टूटे दिल की शायरी हिंदी में
“ मकड़ी भी नहीं फँसती
अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है
अपने बुने ख़यालों में…!!!
“ उसकी मोहब्बत का मेरे
पास कोई जवाब नही है,
एक वफा के अलावा मेरे
पास और कुछ नही है…!!
“ दुनिया के लोग बड़े
जालिम हैं वे तुम्हारे,
दुख दर्द रो रो कर पूछेंगे और
हँस हँस कर सारी दुनिया को बतायेंगें….!!!
“ हर भूल तेरी माफ़ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का
तूने बेवफाई सिला दिया…!!!!
“ तेरी यादों का जहर पिए बैठा हूं,
मेरी जान मै तेरा
इंतजार किए बैठा हूं…!!!
“ समस्या का अंतिम
हल माफी ही है
कर दो या मांग लो…!!!
“ अपना बचपन भूल बैठा हूं मगर,
अब भी तेरा रोल नंबर याद है…!!!
“ तेरे इंतजार मैं
ये लम्हात भी गुजरते नही,
गुजर जाते है लम्हत लेकिन
तेरे इंतजार का वक्त जाता नही…!!
“ सांप बेरोजगार हो
गए अब आदमी काटने लगे,
कुत्ते क्या करें तलवे
अब आदमी चाटने लगे…!!
“ वो मुझे इस तरह
महसूस करती है,
तकलीफ मैं होता हूं
मैं वो रो देती है…!!
tuta dil image
“ उसकी मोहब्बत का
तकाजा मैं नही लगा सकता,
मोहब्बत कैसे होती है
उसने मुझे सिखाया…!!!!
“ कभी सिगरेट पीता हूं
कभी शराब पीता हूं,
जब जब तेरी याद आती है
बेहिसाब पीता हूं…!!!
“ वो मुझसे पूछती है
ख्वाब किस किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नही
यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं…!!
“ मोहब्बत भी ईतनी
शीद्दत से करो कि वो,
धोखा दे कर भी सोचे के
वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ…!!
“ भर गए जख्म मेरे अभी
उसके निशा बाकी है
तेरी मुहब्बत के अभी
कितने सितम बाकी है…..;;
“ कैसे कहूं कि सच कहता है
आइना टूटा हूं मैं पर
आईने में साफ दिखता है….!!!
“ टूटा जब यह दिल तो
आईना हुआ चकनाचूर
एहसास ख्वाब और
अरमान सब हुआ चूर-चूर…..!!!
“ हम तो बिखरे है चूर
हुआ है मंजर
एक नदी की तलाश
में प्यासा है समंदर….!!
“ हम तंन्हाई मे भी
तुझसे बिछडने से डरते हैं
तुझे पाना अभी बाकी है,
और खोने से डरते हैं…!!!
“ जख्म भर जाते हैं,
निशान बाकी रह जाते हैं
दिल टूट जाते हैं,
अरमान बाकि रह जाते हैं…!!!
tuta hua dil ka photo
“ तुमने मेरा दिल तोड़ा बार बार
और मुझे तुझसे
प्यार हुआ हर बार…!!!
“ ख़त्म कर दी थी,जिन्दगी की हर
खुशियाँतुमपर कभी फुरसत मिले !
तो,सोचना की मोहब्बत किसने की_थी…!!
“ हमारा और उनका प्यार तो देखो यारों
कलम से नशा हम करते है और
मदहोश वो हो जाते हैं….!!!
“ मरा जमाने को दर्द
बताना गुनाह तो नहीं
मेरा दर्द तो सामने ही रखा था
मगर किसी को मिला ही नहीं….!!!!
“ सच के चेहरे में यहाँ
झूठ के फसाने देखे
दुश्मनों को जब गौर से देखा
उनमे कई दोस्त पुराने देखे…!!
“ तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे…!!
“ मैं हूबहू किसी अपने ही
जैसे अपने की तलाश में हूँ
गलती कर रही हूं,
लेकिन होशोहवास में हूँ…!!!
“ जान है वो हमारी
सब उस पे कुर्बान है
ख्वाबों में ही सही
लेकिन वो मेरी शान है….!!
“ हुस्न पर तो हर
कोई मर जाता है
रूह सुनहरी लगे तो
समझना इश्क हैं…!!
“ तुम्हारी कब्र पर जिसने
तुम्हारा नाम लिखा है
वो झूठा है तुम्हारी कब्र
में मैं दफन हूं
तुम मुझमें जिंदा हो….!!!!
tuta hua dil image
“ नफ़रत तो बहोत करता है उससे,
पर नाम उसका आज भी,
दिल को बेचैन कर जाता है…!!
“ हर बात का साबुत
उन्हें देना पड़ रहा है,
उनका दिल भरोशा जरुर,
किसी और पे कर रहा है…!!!
“ ना जाने भूल किसकी थी,
हमारी भूल हमें बता तो देती,
माना रूठ गए थे
पर एक बार मना तो लेती…!!!
“ मौसमो का ख़याल रखा
करो कुछ लहू मैं उबाल रखा करो,
लाख सूरज से दोस्ताना हो
चंद जुगनू भी पाल रखा करो…!!
“ इधर मैं घरवालों को मना रहा था
उधर वो घरवालों की मान गयीं थी…!!
“ मैं जी भर जिया
मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा
कूच से क्यों डरूँ…!!
“ रूठने का हक है
तुझे पर वजह बताया कर,
खफा होना गलत नहीँ
तू खता बताया कर…!!!
“ खबर नहीं है
आगे क्या-क्या होने वाला है
साथ मेरे अच्छे खासे
नाटक का कितना
घटिया किरदार हूं मैं…!!
“ हर बात में मुंह फूला लेते हो,
पिछले जन्म में गुब्बारा थी क्या…!!
“ ये नहीं कि दिल
की ख़लिश पिघल गई,
रोने से तबियत ज़रूर
थोड़ी संभल गई…!!!
टूटे दिल की धड़कन शायरी
“ राख होने लगीं जल
जल के तमन्नाएँ मगर,
हसरतें कहती हैं
कुछ और भी अरमाँ होंगे…!!!
“ मोहब्बत ख़ूबसूरत
होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो
गुज़री है हम ही जानते हैं…!!
“ हम दिल का आशियाना सजाने से डरते हैं,
बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं..!!
“ सबसे खतरनाक नाराज़गी वो होती हैं,
जिस में आप कभी ऊस शक्स पर
जताते नहीं के आप नाराज़ हैं…!!!
“ चलो मान लिया,मुझे मोहब्बत करनी
नहीं आती,लेकिन ज़रा ये तो बताओ,
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया…!!!
“ मैं टूटता तारा बन जाऊं
तो तुम मेरे लिए दुआ मांग लेना
सुना है टूटते तारो का
वजूद कुछ पल का होता है…!!!
“ उनकी खुशी में ही खुश थे हम
इसलिए खामोश रह गए हम
जब गई वो छोड़कर दंग रह गए हम…!!!
“ दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा
जो कभी था ही नहीं मेरा…!!!
“ उनको मालूम है
कि उनके बिना हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़ बिछड़ कर…!!!
“ सौ बार कहा दिल से
चल भुल भी जा उसको,
हर बार कहा दिल ने
तुम दिल से नही कहते…!!!
टूटा हुआ दिल स्टेटस इन हिंदी
“ तुम मेरी लाश पर रोने मत आना
मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हुँ
जब सो जाऊँ फिर जगाने मत आना…!!!
“ बहुत देर लगी लेकिन ये जान गया
ज़रूरत होती है
सब को ज़रूरत कि हद तक…!!!
“ दर्द के समुद्र चुप थोड़ी रहते है
दिल टूटने से पल-पल मरते है….!!!
“ कांच जैसा दिल था
मेरा कही टूटा पड़ा होगा
गम और दर्द के बादलो
में कही छुपा पड़ा होगा….!!
“ टूटा हुआ दिल भी धड़कता है
कभी किसी की याद में
तो कभी किसी की फरियाद में…!!
“ अधूरी मोहब्बत मिली
तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी
तो कितने सुकून
से सोया करते थे…!!!
“ हमें सीने से लगाकर
हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ
हमें इतना मजबूर कर दो…!!
“ ज़ुबान और दिमाग तेज़ चलाने से,
रिश्तों की रफ़्तार धीमी पड़ जाती है…!!
“ वो सिगरेट पीने से
डाटती थी मुझे,
उससे कहना अब
हम गांजा फूंकते है…!!
“ तस्वीरों की मोहताज
हमारी फितरत नही है,
हम तो आँखे बन्द
करके उसका दीदार कर लेते है…!!
टूटी उम्मीद शायरी
“ रात गहरी है
फिर भी सवेरा सा है,
एक उसका चेहरा है
कि आंखो में ठहरा सा है…!!
“ उसे कहना मुझे उसके
बिना रहना नहीं आता,
बहुत कुछ दिल में आता है
मगर कहना नहीं आता…!!
“ हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था…!!
“ उसकी यादें कहती है
की खुदकुशी कर ले,
पर दिल कहता है
की मां बहुत रोएगी…!!
“ कोई एक शख्स तो युं मिले,
कि वो मिले तो सुकून मिले…!!
“ हां उसका मुस्कुराना
आज भी याद है
बस अपनी मुस्कुराहट
को भूल गया हूं…!!!
“ रोज़ रोज़ तुम्हे मांगने का
किस्सा कुछ यूं ख़तम किया
इस बार खुदा से हमने
थोड़ा सब्र मांग लिया…!!!
“ इतने जल्द ना सारे
राज़ बताया करो
गर बात लंबी करनी हो तो
कुछ राज़ छिपाया करो…!!!
“ दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना…!!!
“ मोहब्बत के शोले
भड़क रहे थे दोनो तरफ,
यहां हम जल रहे थे
वहा वो पिघल रहे थे…!!
shayari dil tuta
“ प्यार “हम उम्र” से हो,
ये ज़रूरी तो नहीं दोस्त
प्यार तो “हर उम्र” को
“हम उम्र” बना देता है दोस्त…!!
“ चाहत – ए – इश्क़
बेवजह ही रहने दो
वजह दे कर कहीं
साजिश ना बन जाए…!!
“ जिनको नहीं सुनना होता
उन तक चीख पुकार भी नहीं पहुंचती
और जो सुनने वाले है
वो तो खामोशियाँ भी सुन लेते है…!!
“ बहुत रोई होगी वो
खाली कागज देखकर,
खत मे उसने पूछा था
जिन्दगी कैसे बीत रही है…!!
“ सबके कर्ज़े चुका दूँ
मरने से पहले ऐसी मेरी नीयत है,
मौत से पहले तू भी
बता दे ज़िंदगी तेरी क्या कीमत है…!!
“ नाकाम मोहबत्त भी
बड़े काम की होती है,
दिल मिले ना मिले
इलज़ाम जरुर मिल जाता है…!!!
“ अपनी मशरूफियत में कहीं
हमें इस कदर भी ना भूल जाना
हम मिट्टी के हवाले हो जाएं
और तुम्हें खबर तक ना हो….!!!!
“ सुनों तूम अपने दिल
के ज़ख्म दिखाओ तो सही
मैं उम्र भर की दवा न
बन जाऊँ तो कहना…!!!
“ अपने दिल के रास्ते से तेरे
यादों को मोड़ रहे है
तुझे बुरा लगता है मेरा ह़क़ जताना
चलो आज से हक़ जताना छोड़ रहे है…!!!
“ उसने पूछा सात जनम
तक साथ दोगे न मेरा
मैंने कहा मियाद तुम तय करोमैं
सिर्फ मुहब्बत करूंगा…!!!
dil tuta hua shayari image
“ जन्हें मिल जाते हो हर मोड़ पर
नए नए हमसफर
वो हम जैसे चाहने वालों की कीमत
कभी नही पहचान सकते…!!!
“ हुस्न पर तो हर
कोई मर जाता है,
रूह सुनहरी लगे
तो समझना इश्क हैं…!!
“ एक तुम मिल जाते
बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के
तलबगार नहीं थे हम…!!!
“ ये संग दिलो कि दुनिया हैं
यहा सभल के चलना दोस्त
यहा पलकों पे बैठाया जाता हैं
नजरों से गिरने के लिए…!!!
“ इस टूटे दिल को
ठोकर मार दूर किया तुमने
इसीलिए तेरी जिंदगी से
खुद को दूर किया हमने…!!
“ बीत गया जो तेरे संग
वो पल बहुत हसीन था
फासले बहुत थे मेरी जिंदगी में मगर
कैफियत पूछोगे कभी ये यकीन था…!!
“ दिल धोखे में था और
धोखेबाज दिल में था…!!
“ टूटे शीशे और टूटे
लोगो से बचकर रहना
लग जाए अगर चोट तो
फिर कुछ ना कहना…!!
“ कभी जी भर के बरसना,
कभी बूंद बूंद के लिए तरसना,
ये बारिश तेरी अदाएं मेरे यार जैसी हैं…!!!
“ ए फरिश्तों तकल्लुफ
न करो लिखने का अब
लोगो को याद है
सब खताएं एक दुसरे की…!!!
toote dil ki shayari
“ दफ़न होना है
उसकी आँखों में
ये मेरी आखरी वसीयत हैं…!!
“ दिल मेरा तोड़ा ऐसे
वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया
मुझे इन्सान भी न रहने दिया…!!!
“ तरस गए हैं एक झलक पाने के लिए,
बेगाने हो गए हैं सारे ज़माने के लिए,
तुझे किस्मत में नहीं लिखा खुदा ने शायद,
वर्ना क्या-क्या न किया तुझे पाने के लिए…!!
“ अकेले होना और अकेले
रोना कई बार इंसान
को बहुत मजबूत बना देता है…!!
“ एक और क्यामत टूटेगी उस पर,
देख कर उसे जब
चुप चाप गुजर जायेंगे हम…!!!
“ मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं….!!!
“ कुछ सवालों के
जवाब वक़्त देता है
और जब वक़्त देता है
वो लाजवाब होता है…!!!
“ बस एक ही झिझक है
यही हाल ए दिल सुनाने में ,
कि तेरा जिक्र भी आएगा
इस फसाने में…!!!
“ हम से न हो सकेगी
मोहब्बत की नुमाइश
बस इतना जानते है
तुम्हे चाहते है हम…!!!
“ बड़ी मदहोश थी महफिल की
वह भीड़ कोई टूटा हुआ था
तो कोई बिखरा हुआ था…!!
toota dil shayari in hindi
“ जान बनकर जब से
जिंदगी में आए हो तुम
जान जान कह कर सीधे
दिल पर वार कर रहे हो तुम…!!!
“ दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे
हमने उसे अपना समझा
जो कभी था ही नहीं मेरा…!!!
“ मैं इश्क़ इतना
ख़ूबसूरत लिखता हूं
कि मेरे लफ़्ज़ों से
इश्क़ को भी इश्क़ है…!!!
“ आते हैं मेरे महबूब को जादू कमाल के
मुझे ही ले गया मुझसे निकाल के…!!!
“ है पिघलना ही नियति तो
देखो बर्फ भी पानी बने
रात का टूटा हुआ तारा
भी फरिश्ता आसमानी बने…!!
“ बहती हुई है दरिया का किनारा हूं मैं
टूट कर भी आज तक वही खड़ा हूं मैं
रखना मुझे अपनी पनाह में ए खुदा
इस जग से हारा हूं मै….!!!
“ उन्हे हमसे दूर जाने
का बहाना मिल गया
दिल तोड़कर अपने
रहने का ठिकाना मिल गया….!!!
“ वह बेवफा थी फितरत
मे उसके बेवफाई थी
मेरा कसूर कुछ ना था मैंने तो
बस उससे सच्चा प्यार किया था….!!!
“ मुझे यकीन है
अपने लफ्जो के हुनर पर,
कि लोग मेरा चेहरा भूला
सकते है पर बाते नही…!!!
“ दुश्मनों की महफ़िल में
चल रही थी मेरे कत्ल की साजिश,
मैं पहुंचा तो बोलेंयार
तेरी उम्र बहुत लम्बी है…!!!
tuta hua dil ki shayari
“ दिल टूटा पर उससे
आवाज ही ना हुई
चोट तो बहुत लगी पर उससे
खून की बरसात ना हुई…!!!
“ तुमसे इश्क करके
गुनाह किया हमने
तुमने दिल तोड़ कर
धोखा दिया हमे…!!!
“ रोकर सारा दर्द बया कर दूं
कैसे खुद को इतना सस्ता कर दूं…!!!
“ ख्वाबों में दो पल भी उसके साथ जन्नत के
समान है,अरे प्यार तो उन्ही से करेंगे हम
भले ही कुछ पल के मेहमान है…!!!
“ हमारे दिल का टूटना भी लाजमी था
साहब बात जो रूह की सलामती
पर आ गई थी और दिल के लिए
रूह का सौदा हमसे हुआ नही….!!!!
“ ख्वाहिशें थीं चाँद-तारे
तोड़ लाने की मगर,
देख लो बिखरा पड़ा है
वो जमीं पर टूट कर…!!!
“ हम भी फूलों की
तरह कितने बेबस हैं ,
कभी किस्मत से टूट जाते हैं ,
कभी लोग तोड़ जाते हैं…!!!
“ झूठी हँसी से जख्म
औॅर बढ़ता चला गया,
इससे बेहतर था
खुलकर रो लिए होते…!!!
“ कोई चांद से मोहब्बत करता है
तो कोई तारों से हम
उनसे मोहब्बत करते हैं
जो हम से मोहब्बत करता है…!!
“ वो शायद मतलब के लिए मिलते थे
पर हमें तो मिलने से मतलब था…!!
dil tuta shayari english
“ माना कि तुम मेरे
नहीं हो सके मगर
तुझे बयां करने का
हक़ हम ताउम्र रखेंगे…!!!
“ कोई जुस्तजू नही
बस एक जुस्तजू के बाद
हर आरज़ू ख़तम तेरी आरजू के बाद…!!
“ खामोश रहेंगे शिकवा नहीं करेंगे
तुम सितम करना हम मोहब्बत करेंगे..!!!
“ ख्याल ए यार में
नींद का तसव्वुर कैसा
आँख लगती ही
नहीं आँख लगी है जबसे…!!
“ कोई पागल ही
मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे
आप सब तो खैर
‘समझदार’ नज़र आते हैं…!!!
“ ज़िन्दगी की रंग मच में अपना किरदार
इतनी सित्दत से निभाओ की
पर्दा गिरने के बार भी तालियाँ बझ्ती रहें…!!
“ ना जाने कब तुम आ
कर हमारे दिल मे बसने लगे,
तुम पहले दोस्त थे फिर प्यार
फिर ना जाने कब ज़िंदगी बन गये….!!
“ उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं…!!
“ दिल धोखे में था,
और धोखेबाज दिल में था…!!
“ टूटे शीशे और टूटे
लोगो से बचकर रहना,
लग जाए अगर चोट
तो फिर कुछ ना कहना…!!
टूटा हुआ दिल स्टेटस
“ तुमसे इश्क करके
गुनाह किया हमने,
तुमने दिल तोड़ कर
धोखा दिया हमे…!!
“ उसकी मोहब्बत में
सब कुछ खोकर आया हूं,
अपने सारे गम और खुशी
उसके पास छोड़ आया हूं…!!
“ मुस्कुराहट पे उसके में कुर्बान हूँ
भले ही आज़माये वो
हमें फिर भी वो हमारी जान है…!!!
“ छोटा बड़ा ही सही मगर
एक वादा टूटा है
तुम्हारा कम और मेरा
हिस्सा ज्यादा टूटा है…!!!
“ अपना टूटा दिल
लेकर लव खोज रहा हूं
शवाघर में खुद का
शव खोज रहा हूं…!!!
“ किसी के दिल में साथ
रहने का इरादा ही झूठा है
इसीलिए मैं तुझसे और
तू मुझसे आज तक रूठा है….!!!
“ यहां कोई टूटा हुआ है
कोई रूठा हुआ है
यह इश्क न जाने
कितनो को लूटा हुआ है…!!!
“ उसकी मोहब्बत में सब
कुछ खोकर आया हूं
अपने सारे गम और खुशी
उसके पास छोड़ आया हूं….!!
“ मैंने कहा दिल टूटा जरूर है
पर प्यार इसमे अभी बाकी है
उसने कहा मेरी जान एक
सितम और अभी बाकी है….!!!
“ बिखरे हुए सपने और
एक टूटा अरमान देखा था
जब मैंने झांककर
अपने अंदर देखा था….!!!
tute dil ki shayari in hindi
“ ये दिल चुप चाप
हजारो गम सेह गया
कुछ तो था दिल में
जो दिल में ही रेह गया…!!!
“ कुबूल हैं मुझे सारी
नज़र अंदाजिया तेरी
बस शर्त इतनी सी है
कि तेरे इश़्क में मिलावट ना हो…!!!
“ इश्क़ में आँखें बोलती है
मुहब्बत पागलों की गूफतगू है…!!
“ जिन्हें प्रेम मिला,उन्होंने
प्रेम मे शायरी लिखीं
और जिन्हें प्रेम नहीं मिला
उन्होंने शायरी में प्रेम लिखा…!!
“ आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहीं
सकता,अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना
नहीं सकता,प्यार करने की सज़ा होती ही
ऐसी हैं यारों टूटा हैं प्यार में दिल पर मैं
किसी को बता नहीं सकता…!!!
“ रोती हुई आँखें कभी
झूठ नही बोलती
क्युकि आँसू तभी आते हैं
जब कोई अपना दर्द देता हैं….!!!
“ सामान बाँध लिया है
मैंने अब बताओ ग़ालिब
कहा रहते है वो जो
लोग जो कही के नहीं रहेते…!!!
“ अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा!
ऐसी तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर
कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते….!!
“ बदल गए सब लोग
आहिस्ता-आहिस्ता,
अब तो अपना भी हक़ बनता हैं..!!
“ मोहब्बत कर के जीता था,
मोहब्बत जी के करता था,
वो कौन सी कमी रही,
जो तुम मेरे ना हो सके…!!
tuta hua shayari
“ जब मुश्किल समय आए
सब कुछ बेकाबू हो जाए
उससे थोड़ा और प्रेम करना
जिससे तुम अब तक करते आए…!!!
“ मैंने कहा दिल टूटा जरूर है,
पर प्यार इसमे अभी बाकी है,
उसने कहा मेरी जान एक,
सितम और अभी बाकी है…!!
“ किसी पत्थर की जान
बनकर हमने क्या लेना
बिना मतलब किसी का
मेहमान बनकर हमने क्या लेना…!!
“ तेरे हर पल को मैं
अपना बना लूंगा
अपनी सारी उम्र
तेरे नाम लगा दूंगा…!!!
“ हम दिल का आशियाना सजाने से
डरते हैं बागों में फूल खिलाने से डरते हैं,
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं…!!
“ इस बारिश के मौसम
में अजीब सी कशिश है,
न चाहते हुए भी कोई
शिदत से याद आता हैं…!!!
“ मैं उसको जितना
देखूँ प्यास उतनी ही बढ़े
इन आँखों में उसके
अक्स की तलब ऐसी है…!!!
“ कहाँ गए वो जीने
मरने के वादे तेरे
प्यार वाली कसमें
और जान देने के इरादे तेरे…!!!
“ इतनी अच्छी हमारी
किस्मत कहाँ जो
तू हमें मिल जाए
हमारे पास जो है
हम तो वो भी गँवाते जा रहे हैं…!!!
“ तू जान है मेरी ,तू
ही साँसों में है यारा
तू है सबसे अज़ीज़,तू
ही है सबसे प्यारा….!!!
tute dil ki shayari sms in hindi
“ अब रोता हूँ पछताता हूँ
कि चाँद ना हुआ चकोर का
अब तू भी है किसी और
की और मैं भी हूँ
किसी और का…!!!
“ दुनिया में तो लोग
सच्चा प्यार भी भूल जाते हैं
एक मैं हूँ जो तेरा
झूठा प्यार भी नहीं भूला…!!!
“ मेरे दिल में ज़्यादा देर
तक रुकता नहीं कोई
लोग कहते हैं
मेरे दिल पर साया है तेरा…!!!
“ जिसने मेरी हँसी में भी
शिकन तलाश ली
बारीकियाँ तो देखिये उस
शख्स की निगाह की…!!!
“ कभी तलाशो खुद
को मेरे अल्फाजों में
इस फागुन तेरे रंग
में रँगने की चाहत हैं…!!
“ तेरी समझ को समझने के लिए
नासमझ जरूर बन जाते हैं
पर ये मत समझना के तुझे
समझने की समझ नहीं है मुझमें…!!!
“ फैन की कमी नहीं हमे हजारो है
दर्द सुनकर वाह करनेवाले
पर इंतजार तो मरहम का है…!!!
“ नफ़रत भी नहीं हैं
गुस्सा भी नहीं हूं पर
तेरी जिंदगी का
अब हिस्सा भी नहीं हूं…!!
“ करोगे क्या तुम अब
हाले दिल हमारा लेकर
बस धड़कन ही चल रही है
नाम तुम्हारा लेकर…!!!
“ आज किसी ने बातों बातों में
जब उन का नाम लिया
दिल ने जैसे ठोकर खाई
दर्द ने बढ़कर थाम लिया…!!
tuta dil photo dp
“ मालूम है हमें
कि ये मुमकिन नहीं ,मगर
एक आस सी रहती है कि
तुम याद करोगे…!!!
“ ग़म में मुस्कुराने का हुनर रखता हुँ
रूठे महबूब मनाने का हुनर रखता हुँ
तल्ख़ होता नहीं कभी लहज़ा मेरा
तल्ख़ी में इश्क़ उपजाने का हुनर रखता हुँ…!!
“ अगर आप दिल के अच्छे हो
तो दिमाग वाले आपका
फायदा जरूर उठाएंगे…!!!
“ कोई नहीं समझता
आजकल दुःख किसी और का
सब अपना दुखड़ा रोकर चले जाते हैं…!!
“ हमने चाहा था जिसे
अपना बनाने के लिए
पर उसने किया प्यार
मन बहलाने के लिए…!!!
“ बहुत दर्द देते है वो ज़ख्म,
जो बिना कसूर के मिलते है…!!
“ हमें कबूल नही उनका
किसी और से रिश्ता,
वो नफरत भी करें तो
बस मुझसे करें…!!
अब मैं भी थोड़ी सी
मक्कारी सिख रहा हूँ,
नही तो उम्र निकली जा
रही है ईमानदारी में…!!
“ रात बिती तो ये यकीन आया,
जिस को आना था वो नहीं आया…!!
“ जब थक जाओ
दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम
अक्सर अकेले ही रहते है…!!!
टूटे हुए दिल की बातें
“ उसी को जीने का हक है
जो इस ज़माने में,
इधर का लगता रहे
और उधर का हो जाए…!!
“ जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो ,
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता…!!
“ उसकी मोहब्बत इबादत की तरह थी,
हाथ उसने उठाए था
दुआ मेरी कबूल होती थी…!!
“ मोहब्बत मैं उसने वो
मुकाम हासिल किया है,
रोजे रखे उसने और
सवाब को मेरी झोली मैं डाला है….!!
“ बस यही दो मसले
जिंदगीभर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना
ख्वाब मुकम्मल हुए….!!
“ वह हंसी बहुत कुछ कहती थी,
पर अपने में ही रहती थी…!!
“ चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है…!!
“ इश्क़ में मेरा इस
कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और
मोहब्बत पत्थर से की थी…!!
“ सत्य पहली नजर में तो
सिर्फ मोह जन्म लेता है
प्रेम तो आहिस्ता-आहिस्ता हीं होता है…!!
“ मै शायर हूं मुहब्बत का
इश्क़ से नज़्म सजाता हूं
कभी पढ़ता हूं मुहब्बत
को कभी मुहब्बत लिख जाता हूं…!!!!
tuta hua dil in english
“ मुझे तो क़ैद-ए-मोहब्बत
अज़ीज़ थी लेकिन
किसी ने मुझ को
गिरफ़्तार कर के छोड़ दिया…!!!
“ हमें एहमियत नहीँ दी गयी
और हम जान तक दे रहे थे…!!!
“ बड़े खूबसूरत होते है वो रिश्ते
जिनमे अपनापन और प्यार होता है
इसी से जिंदगी का हर रिश्ता बनता है…!!
“ बिखरे हुए सपने और
एक टूटा अरमान देखा था,
जब मैंने झांककर
अपने अंदर देखा था…!!!
“ तुमने मेरा दिल तोड़ा बार बार,
और मुझे तुझसे
प्यार हुआ हर बार…!!!
“ पहले तुम्हारे साथ
चला करता था,
अब अपनी आवारगी
के साथ चलता हूँ…!!
“ मेरी बेहिसाब प्यार के बदले,
उसने बस मुझे बेहिसाब तड़प दी…!!
“ पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझे,
लेकिन जो दिल पर आ के लगा,
वो किसी अपने ने मारा था..!!!
“ पहले हमने उन्हें जाना था,
फिर अपनी जान माना था,
क्या पता कि आखिर में,
हमें अपनी ही जान गवाना था…!!!
“ उसको क्या सज़ा दूं,
जिसने मोहब्बत में
हमारा दिल तोड़ दिया,
गुनाह तो हमने किया,
जो उसकी बातो को
मोहब्बत का रंग दे दिया…!!!
dil tuta shayari 2 line
“ वो मिली ऐसे जैसे
कभी बिछड़ना ही नही,
वो गयी ऐसे जैसे
कभी मिला ही नही…!!
“ नहीं लिख पाता दिल के हर हालात को,
शब्द ही नहीं मिल पाते जो
बयां कर दे हर जज्बात को…!!
“ अब कुछ बचा ही नहीं,
ना कोई बात बाकि है,
खामोश जरुर हूँ पर,
दर्द की आग बाकि है…!!
“ भरी कायनात मे हमने
कितने ही मुखोटो को देखा है
चाय फीकी लगती है
जबसे तेरे होठों को देखा है…!!!
“ प्रेम फ़ुरसत के पलों में लम्बी लम्बी
बातें नही माँगता
प्रेम व्यस्तता होते हुए
भी थोड़ी थोड़ी
देर में आवाज़ सुनना माँगता है…!!!
“ जिसके नसीब मे
हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से
ना सहारों की बात कर…!!!
“ मत सोच मरेंगे तेरे शहर
आकर हम कोई देवदास नहीं,
तू चला गया तो भी रौशनी है
जिंदगी अब भी उदास नहीं…!!!
“ तूने अच्छा ही किया
हमसे किनारा करके,
अब ना देखेंगे कभी
इश्क़ दोबारा कर के….!!!
“ उठ उठ के किसी का
इन्तज़ार करके देखना,
कभी तुम भी किसी
से प्यार करके देखना…!!
“ अभी तक याद कर रहे हु
पागल हु तुम कसम से
उसने तेरे बाद भी
हजारों को भुला दिया…!!
टूटे दिल की शायरी और स्टेटस
“ दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा
जो कभी था ही नहीं मेरा….!!
“ वफ़ा की हमने
और तुमने जफा की,
तुम अच्छे हम
बुरे कुदरत खुदा की…!!!
“ ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर
नहीं थी, बस इतना समझ लो की
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी….!!
“ जहर भी देने लायक
नहीं थे कुछ लोग,
हम जिंदगी भर उन्हें
अपना राज बताते रहे…!!!
“ एक जानी पहचानी
सी दस्तक हुई दरवाज़े पर,
हम जान गए कि तेरी
याद ही आयी होगी…!!!
“ अपनी आंखों में
बसाकर कोई इकरार करूॅ,
जी में आता है के
जी भर के तुझे प्यार करूँ…!!!
“ मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास हैं
जो हर किसी से नहीं होता,
और हर किसी के लिए नहीं होता…!!!
“ बादलों से टूटकर भी
लिपटे हैं पत्तों के दामन से,
ज़मीन पर गिरने से डरती हैं
शायद कुछ बूंदे…!!!
“ तुझे क्या लगा बद्दुआएँ देंगे तुम्हें,
तुझे तुझसा मिले यह दुआ देते हैं..!!
“ नजर हो नजरिया हो या
हो इबादत सब कुछ बदल जाता है,
जब आता है
पैसा तो इंसान बदल जाता है…!!
दिल टूटा शायरी
“ अपनी सांसें अपनी
आहें तुम पर वार बैठे हैं
मोहब्ब्त तेरे सदके
खुद को हार बैठे हैं…!!
“ नशा था उनके प्यार
का जिसमें हम खो गए
हमें भी नहीं पता चला
कि कब हम उनके हो गए…!!
“ शिकायत नहीं ज़िन्दगी
से की तेरा साथ नहीं
बस तू खुश रहे
मेरी कोई बात नहीं…!!
“ साथ मेरे बैठा था
पर किसी और के करीब था
वो अपना सा लगने वाला
किसी और का नसीब था…!!!
“ पेहली दफा सही
उनसे बात हो गई
यु गरीब पर खुदा
की इमदाद हो गई…!!!
“ अपने जज्बात गिरवी
रख कर आया हूं
उस बेवफा का दिल
तोड़ कर आया हूं…!!
“ ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ…!!
“ क्या मिलता है तुम्हे
टूटे दिलो को जोड़कर
बिखर जाते है वो
जो जाते है छोड़कर….!!!
“ मैं खुद इकरार कर लूंगा
मैंने जान खुद दी थी,
पन्डतायन मैं तुमको
हाले-परिशां देख नहीं पाऊंगा…!!
“ आप सोचते है,
कि हम आपको भूल जाएंगे,
मगर हम भूल कर
आपको कहां जाएंगे..!!
दिल टूटा हुआ शायरी इन हिंदी
“ बुलंदियों पे यक़ीनन
यक़ीन रखता हूं,
मगर में पैर के नीचे
ज़मीन रखता हूं…!!
“ जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,किसी ने
पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,
हमने कहा शायद आज नहा के आयी…!!
“ मगरूर हम भी है गजब के लेकिन,
तेरे गुरुर का बस ज़रा
सी अह्तेराम करते हैं…!!!
“ यह कह कर मेरा दुश्मन
मुझे हँसता छोड़ गया,
कि तेरे अपने ही बहुत हैं
तुझे रुलाने के लिए…!!!
“ कुछ बातें ज़बान तक नहीं आतें
और कुछ कान सुन नहीं पाते
और हकीकत में वही
बातें बहुत एहम होती है
जो हम सुन नही पाते…!!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को टूटे दिल की शायरी पसंद आई होती दोस्तों आपको ये दिल टूटा शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शायरिया शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते है। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-