Dost Ko Manane Ki Shayari – हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग उम्मीद है अच्छे होंगे दोस्तों क्या आपका कोई दोस्तों आपसे बहुत जयादा गुस्सा है या नाराज है और आप उसको मानाने के लिए शायरिया ढूंढ रहे हो तो हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन नाराज को मनाने के लिए शायरी ये शायरियो को आप अपने दोस्तों को भेज के माना सकते हो उम्मीद है आपको शायरिया पसंद आएगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Dost Ko Manane Ki Shayari | रूठे हुए दोस्त को मनाने की शायरी
“ सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे
रुठने का कभी तो मौका दिया
होता तूने मनाने का उन्हे रूठने
मे वक़्त नही लगता मेरे पास
वक़्त नही मनाने को…!!
” तुम रूठ गए तो हम मनाने आ
जाएंगे आप पर हम अपना
हक़ जताने आ जायेगे….!!!
” मान जाना मेरी जान और कितना हमे
रुलायेगी,रह नहीं सकते बात किये बिना
और कितना हमें तड़पाएंगी……!!!!
“ इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये…!!
” सारी उम्र करते रहे इंतज़ार तेरे
रुठने का कभी तो मौका दिया
होता तूने मनाने का उन्हे रूठने
मे वक़्त नही लगता मेरे पास
वक़्त नही मनाने को….!!!
dost naraz shayari
“ जिंदगी हमारी बदलने लगी है तुम्हारे
आने के बाद ख्वाहिशे पूरी होने लगी है
तुम्हारे आने के बाद जहां हमारी ज़िंदगी
तन्हा थी भीड़ मे आज खुशियां से
भरने लगी तुम्हारे आने के बाद…!!
” आज मांगता हूँ मे
अपने प्यार का इन्साफ
हो गयी गलती मुझसे
PLEASE करदो ना माफ़….!!!!
“ हर रात एक अजीब सी बेचैनी रहती
है लेकिन बताऊ किसको हर सुबह
तुमसे बात करने की एक आस
होती है लेकिन समझाऊ किसको…!!
” तुम हो मेरी धड़कन तुम हो
मेरी जान मान जाओ न अब
और कितना करेंगे हमें परेशान…!!!
“ दिल से तेरी याद को मैंने जुदा तो नही किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नही किया
हम से तू नाराज़ है किस लिये बता तो जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया…!!
” नफरत करोगे तो अधुरा
किस्सा हूँ मै मोहब्बत करोगी
तो तुम्हारा ही हिस्सा हु मै…!!!!
” रूठना अगर तुम्हारी आदत है,तो
तुम्हें मनाना मेरी आदत है तुम हजा़र
बार रूठोगी,तो मैं लाखों बार मनाऊंगा….!!!
“ तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी…!!!
Ruthe hue ko manane ki shayari
” ये दिल दोस्तो के लिए दीवाना है,
आज फिरसे दोस्तो को मनाना है,
अपने दिल की बात दोस्तो को बताना है,
लेकिन उनके होठो पे वक़्त न होने का बहाना है….!!!!
“ कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से…!!
” कौन कहता है कि जिंदगी तकलीफ देती है?
अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो,
तो जिंदगी भी सर झुका लेती है….!!
“ मान जाना मेरी जान और
कितना हमे रुलायेगी रह
नहीं सकते बात किये बिना
और कितना हमें तड़पाएंगी…!!
” रूठे दोस्तो को मना लेंगे हम,
अपनी गलतियो को सुधार लेंगे हम,
चाहे कितना भी दूर चले जाए हमसे,
उन दोस्तो को वापस बुला लेंगे हम…!!!
ruthe hue dost ko manane ki shayari
” कहते हैं हौसलों से उड़ान होती है।
सच्ची दोस्ती से पहचान होती है।
जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है।
जब हमारी दोस्ती में जान होती है…!!!
“ निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी…!!
“ बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से…!!
“ हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…!!
Ruthe best friend ko manane ki shayari
“ मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमे तन्हा
ज़िंदगी मे एक खूबसूरत साथ मिला हमे
जिस प्यार की होती है सब को अपनी
ज़िंदगी मे चाहत बस वही प्यार
का एहसास आज मिला हमे…!!
” तुम जितना भी हमसे रूठोगे,
हम और पास चले आएंगे,
दोस्ती का वादा किया था हमने,
मरते दम तक साथ निभाएंगे…!!!
“ आज तो मैने खुद से एक वादा
किया है माफ़ी मागूगा तुझसे यह
तुझे रुसवा किया है हर मोड़ पर
रहूँगा मै तेरे साथ साथ अनजाने मे
तो मैने तुझको बहुत दर्द दिया है…!!
” देखा है जिंदगी मनाने को कुछ
इतने करीब से लगने लगे
है तमाम चेहरे अजीब से….!!!
” सच्ची दोस्ती वही है,
जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती हैं….!!!
naraz dost ko manane ki shayari
“ कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे…!!
” तू जो रूठ्ने लगा है
दिल टूटने लगा है
अब सब्र का भी दामन
मुझसे छूटने लगा है…!!!
“ तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेगे तुम्हें मनाने के लिए…!!
” बात न करने की हमे
कोई वजह नही दे रहे हो
पता नही हमे रूठने की
सजा क्यो दे रहे हो…!!
” खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा,
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा,
महसूस करने की कोशिश कीजिए,
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा….!!!
Naraz Dost Ko Manane Ki Shayari
” काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता…!!!
” रिश्ता दिल से होना चाहिए,शब्दों से नहीं.
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,दिल में नहीं….!!
” हम गए थे उनको मनाने के लिए,वो
खफा अच्छे लगे हमने खफा रहने दिया…!!!
” चांद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम,
तक पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से
आखरी सांस तक…!!!
” तुम्हारी हर अदा है सबसे
नियारी जब रूठ जाती हो तुम
तो लगती हो बहुत प्यारी…!!!
dost ko manane ke liye shayari
” कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे..!!
“ खता हो गयी तो फिर मुझे सज़ा
सुना दो दिल में इतना दर्द क्यूँ है
ये वजह बता दो देर हो गयी याद
करने मे मुझे जरूर लेकिन तुमको
भुला देगे ये ख्याल तो मिटा दो…!!
“ हारने की आदत सी हो गयी है
न जाने क्यूँ ये जिंदगी क़यामत
सी हो गयी है ऐसा लगता है
की हार चूका हूँ मै सब कुछ
फिर भी मुकद्दर को बदलने
की चाहत सी हो गयी है…!!
” वो सुख-दुख में साथ निभाना,
वो साथ मिलकर जश्न मनाना,
अनकहे अंदाज में प्यार जताना,
याद है हमे वो दोस्तो का जमाना..!!
” रुठना हमे भी अच्छा लगता हैं,
अगर कोई मानाने वाला साथ हो तो…!!
ruthe dost ko manane ki shayari
” अच्छे दोस्त ढूंढना मुश्किल है
और उन से पीछा छुड़ाना
उससे भी ज्यादा मुश्किल है…!!!
” आज तो मैने खुद से एक वादा
किया है माफ़ी मागूगा तुझसे यह
तुझे रुसवा किया है हर मोड़ पर
रहूँगा मै तेरे साथ साथ अनजाने मे
तो मैने तुझको बहुत दर्द दिया है…!!!
” दिल्लगी तक तो ठीक था
लेकिन ये ठीक नहीं
दूर रह कर कहती हैं
क्या मैं तुम्हारे पास नहीं…!!!
” नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को
मनाने की पता नहीं कहां से सीखी
जालिम ने अदाएं रूठ जाने की…!!
” अब तो यूँ रुठना भी छोड़ दिया,
क्यूंकि अब कोई मानाने वाला नही…!!!
नाराज दोस्त को मनाने की शायरी
” मेरी आंखो मे तुम अपनी
दुनिया बसा लेना मेरे दिल
मे तुम अपना घर बना लेना…!!
” न जाने कैसे मोहब्बत हुई तुझसे,
यू दिल मेरा बेकरार हुआ,
देखकर पहली ही दफ़ा तुझें,
अपना बनाने का ख्वाब उठा..!!
” जंग न लग जाये मोहब्बत को कहीं
रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखो….!!!
” कितनी छोटी सी दुनिया है
मेरी,एक मैं हूं और
एक दोस्ती तेरी…!!
” तुम रूठी हो तो मनाने आया हूँ,
समझ सको तो इश्क़ जताने आया हूँ….!!!
बेस्ट फ्रेंड को मनाने के तरीके
“ साँस थम जाती हे पर जान नही
जाती दर्द होता हे पर आवाज़
नही आती अजीब लोग हे इस
ज़माने मे कोई भूल नही पता
ओर किसी को याद नही आती…!!
” उससे, खफ़ा होकर भी देखेंगे, एक दिन..
कि, उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है..!!
“ यूँ एक बार आजमा के देख
तेरे दिल में बस जाऊंगा
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा
तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आपको नाराज दोस्त शायरी लाइन्स पसंद आई होगी। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। दोस्तों आप लोगो और ऐसी ही कोट्स, शायरियां, वाले आर्टिकल चाहिए तो आप हमारे बने रहे
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-