Best 121+ Dua Quotes in Hindi | दर्द भरी दुआ शायरी

Dua Quotes in Hindi – नमस्कर दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों दुआ में एक ऐसी शक्ति होती है जो नामुमकिन काम को मुमकिन बना सकती है दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो अपनी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए दुआ नहीं मांगता होगा और जब इंसान अपने आप को असहाय और मजबूर समझने लगता है तब भगवन उसकी मदद करते है इसलिए आज हम आपने इस पोस्ट में आप सब के लिएर लेकर आये है कुछ बेहतरीन dua shayari in hindi जो आपको बहुत पंसद आयेगी

Dua Quotes in Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 121+ Dua Quotes in Hindi | दर्द भरी दुआ शायरी

Dua Quotes in Hindi | दुआ शायरी दो लाइन

“ मेरा दिल भी कितना भोला है
टूट कर रोते हुए भी,
अपने सनम की जिंदगी की
ख़ुशी की दुआ मांगता हैं….!!!

“ मेरी दुआ है की मुझे
वो मोहब्बत मिले
की खुद से अलग करू
तो मेरे पास कुछ न रहे…!!

“ मैं उसकी ज़िन्दगी से चला
जाऊं ये उसकी दुआ थी
और उसकी हर दुआ पूरी
हो ये मेरी दुआ थी…!!

“ मौत का नही खौफ मगर
एक दुआ है रब से
कि जब भी मरु तेरे होने
का एहसास मेरे साथ मर जाये….!!

“ गुजरे जिधर से तू
वो मेरा रास्ता न हो
अब के बरस दुआ है
तेरा सामना न हो…!!

“ छोड़ तो दी, रस्मे
उल्फत ज़माने के लीए,
मर मर के जिए है
, हम दुआओं में उम्र ले कर…!!

“ जब ख़ुशी मिली तो
कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं
फिर से उदास हो जाऊं….!!

“ हमारे सब्र का इम्तिहान न लीजिये,
हमारे दिल को यूँ सजा न दीजिये,
जो आपके बिना जी न सके एक पल
उन्हें और जीने की दुआ न दीजिये…..!!!

“ सोने जा रहा हूँ तुझे
ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर,
दुआ करना कोई जगा ना
दे मुजे तेरे दीदार से पहले….!!

“ हज़ार बार जो
माँगा करो तो क्या हासिल
दुआ वही है जो दिल
से कभी निकलती है…!!

अपनों के लिए दुआ शायरी

“ हमसे भी पूछ लो
कभी हाल-ए-दिल हमारा
कभी हम भी कह
सकें की दुआ है आपकी…!!

“ तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी…!!

“ हो पूरी दिल कि हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहा आपको,
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको…!!

“ बहुत असर रखता है,
हर लफ्ज़ उसकी जुबान का,
ए काश के वो मुझसे
मिलने की दुआ मांगे….!!

“ भले ही तू जाते जाते
मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी,
लेकिन फिर भी मेरे दिल
के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे….!!

“ मज़हब तो ये दो
हथेलियाँ बताती हैं,
जुड़ें तो “पूजा” खुलें
तो दुआ कहलाती हैं….!!

“ महफ़िल थी दुआओ की,
हमने भी एक दुआ की,
तुम खुश रहो सदा,
मेरे साथ भी मेरे बाद भी….!!

“ जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए ,
न कोई अपनी खास पहचान चाहिए,
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज भगवान से,
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए…!!

“ क्या पता उसको कि
वो मुझ को सज़ा देता है,
वो तो मासूम है,
जीने की दुआ देता है….!!

“ खुदा करे सलामत
रहे किसी दुआ की तरह
एक तू, दूसरा मुस्कुराना तेरा…!!

bhagwan se dua quotes in hindi

“ खूबसूरत है वो लब जिन
पर दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए,
खूबसूरत है वो मुस्कान
जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए….!!

“ ये रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना,
रहती दुनिया तक उसको सलामत रखना,
मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना पर
उसकी आँखों के सारे ख्वाब पुरे करना…!!

“ जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को
अपनी चौखट से साहब,
वो सिर्फ भीख लेने नहीं ,
दुआ देने भी आते हैं….!!

“ हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर
शाम तु गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें..!!

“ जिस मैं की हवा लगी,
उसे फिर ना दवा
लगी ना दुआ लगी….!!

“ जिसको भी देखा तङपते
हुए देखा हमने,
ये मुहब्बत किसी फक़ीर
की बद्दुआ सी लगती है….!!

“ जो लोग दूसरो को अपनी
दुआओं में शामिल करते हैं
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं
के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं…!!

“ झुका लेता हूँ अपना सर,
हर मज़हब के आगे,
पता नहीं किस दुआ
में तुझे, मेरा होना लिखा हो…!!

“ दुआ करो यारो जुदा हो रहे है,
रही ज़िन्दगी तो फिर आकर मिलेंगे,
अगर मर गये तो दुआ करते है,
आंसू बहाने कोशिश ना करना…!!

“ सर झुकाने की खूबसूरती भी,
क्या कमाल की होती है,
धरती पर सर रखा और,
दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हे…!!

सलामती की दुआ शायरी

“ सदा सलामत रहे वो
शहर जिसमे तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम
सारे शहर को दुआ देते हैं…!!

“ सब कुछ मांग लिया
तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ
मेरे इस दुआ के बाद…!!

“ साथ उसका हो यूंही
ज़िन्दगी भर के लिए,
मेरी इस दुआ में सब
“आमीन” बोल देना….!!

“ सुना है बारिश में
दुआ कबूल होती है
अगर इज़ाज़त हो
तो तुम्हें मांग लू…!!

“ चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है एहवा तुझसे जरा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है…!!

“ हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई…!!

“ हमने ये तो नहीं कहा की,
आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में,
कोइ आपको ना मांगे…!!

“ पिछला साल बातों में बित गया
दुआ करो ये साल
मुलाकातों में बीते..!!

“ पिछले बरस था खौफ
की तुझको खो ना दूँ कही,
अब के बरस ये दुआ है
की तेरा सामना ना हो….!!

“ प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए…!!

maa ki dua quotes in hindi

“ फ़लक तक साथ चलने
की न दुआ कीजिए,
ज़िंदा हूँ ज़मीं पर मैं,
पहले यहाँ वफ़ा कीजिए….!!

“ जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिन्दगी में हर ख़ुशी दे दे
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है…!!

“ जब कभी दिल दुआ देगा,
तो नफ़रत को मिटा देगा,
ये बेचारा इंसान क्या देगा,
जो भी देगा खुदा देगा….!!

“ जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होंठों पर बस एक ही फ़रियाद आती है,
खुदा आपको जिंदगी में हर ख़ुशी दे दे,
क्योंकि हमारी ख़ुशी आपके बाद आती है…!!

“ मेरी तलब था एक शख़्स
वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा
भूल गया सवाल भी…!!

“ सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो ,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से…!!

“ कुछ लोग किस्मत की तरह होते है,
जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं
जो किस्मत से मिलते है….!!

“ चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे….!!

“ तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए…!!!

“ तेरे इख्तियार में क्या नहीं,
मुझे इस तरह नवाज़ दे,
यूं दुआएं मेरी कुबूल हों,
कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो…!

हर चीज की दुआ हिंदी में

“ वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​,
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​,
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​,
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​…!!

“ गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पि के दवा से डरते है,
दुश्मनों के सितम का खौफ नही,
हम तो दोस्तों कि वफ़ा से डरते है…!!

“ अब कहां दुआओं में वो बरकतें,
वो नसीहतें, वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों के
जुलुस हैं, मतलबों के सलाम हैं….!

“ अब भी क़ुबूल ना हो
तो, किस्मत की बात है
कह रहे हैं आमीन वो
, मेरी हर दुआ के बाद….!!

“ आँसू वो खामोश दुआ है,
जो सिर्फ़ खुदा ही सुन सकता है….!!

“ रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं…!!

“ हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक,
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना,
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला,
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना…!!

“ तुम्हारी यादो से है
मेरी जिदंगी मे रौनक,
इसलिये अपनी नही
तुम्हारी जिदंगी की दुआ करते है….!

“ तू मांग तो सही अपनी
दुआओ मे बददुआ मेरे लिए
मै हंसकर खुदा से आमीन कह दूँगा…!!

“ तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाथ फैला दिए वरना
हम तो अपनी ज़िन्दगी
के लिए भी दुआ नहीं करते..!!

ईश्वर से दुआ शायरी

“ दुआ करो कि ये पौधा
सदा हरा ही लगे,
उदासियों में भी चेहरा
खिला खिला ही लगे…!!

“ लाखो में इन्तिखाब के काबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहा थे नाज थे, ये इश्क-ओ-अदा,
दिल को दुआओ डो तुम्हे कातिल बना दिया…!!

“ इस ईद पर रब से
इबादत में यही दुआ मांगो,
अपने मुल्क में अमन
के साँस का जहाँ मांगो….!!

“ जलील न किया करो किसी
फ़क़ीर को अपनी चौखट से साहब,
वो सिर्फ भीख लेने नहीं ,
दुआ देने भी आते हैं….!!

“ ताबींजो मे क्या पू़ंछू
इलाज दर्द -ए -दिल का…
मंर्जं जब ज़िंदगी खुद
हो तो दुआ कैसी दवा कैसी….!!

“ दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले,
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सबका प्यार मिले…!!

“ यकीं और दुआ नज़र
नहीं आती मगर
नामुमकिन को
मुमकिन बना देती…!!

“ वो आ गए मिलने
हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने
और हम समझ बैठे इसे
अपनी दुआओं का असर….!!

“ वो जो दूसरो के
लिए, दुआ करता है,
दुआएँ खुद उसकी,
खुदा करता है….!!

“ सच तो यह है कि दुआ
ने न दवा ने रखा
हमको ज़िंदा तेरे
दामन की हवा ने रखा…!!

love dua quotes in hindi

“ चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे….!!

‘“ जो लोग दूसरो को अपनी,
दुआओं में शामलि करते हैं।
खुशीयाँ सब से पहले,
उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं…!!

“ जीने की उस ने हमे नई ऐडा दी है,
ख़ुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है….!!

“ तुम तो दुनिया से
निराली ही सजा देते हो।
कितने चालाक हो
क़ातिल दुआ देते हो….!!

“ दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो
‪सुना‬ है ‪दोस्तों‬ की ‪दुआ‬
में फरिश्तों की ‪‎आवाज़‬ होती है..!!

“ दुआ का रंग नही होता मगर,
ये रंग ले आती है….!!

“ तू ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस यही दुआ मांगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है….!!

“ वफ़ाओ की बातें की जफ़ाओ के सामने,
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने,
उठे है जब भी हाथ बदली है किस्मतें
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने….!!

“ एक बार फिर निकल पडा हूँ
मुहब्बत की राहों मे,
दुआ करना दोस्तों इस
को और बेवफा ना मिले….!!

“ ऐसे माहौल मे दवा क्या है
दुआ क्या है
जहाँ कातिल ही
खूद पूछे की हुआ क्या है….!!

सलामती की दुआ शायरी in english

“ कही पर दुआ का इक
लफ्ज भी असर कर जाता हैं,
तो कही बरसों की इबादत हार जाती हैं….!!

“ काले जादू जैसा है
ये तेरा तिलस्मी इश्क़,
दुआ और दवा सब
बेअसर मालूम होती है…!!

“ या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे,
दिलों से दूरिओं का एहसास मिटा दे ऐ मौला,
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे…!!

“ मुद्दते हो गयी,
गुनाह करते करते,
शर्म आती है
अब, दुआ करते हुए….!!

† मे बद्दुआ तो नही दे रहा हुँ उसको,
मगर दुआ बस यही है,कि
उसे मुझ जैसा फिर कोई ना मिले….!!

“ में वो काम नहीं करता हूँ
जिसमे खुदा मिले,
में बस वो करता हूँ
जिसमे दुनिया की दुआ मिले….!!

“ ये भी एक दुआ है खुदा से, किसी
का दिल ना दुखे मेरी वजह से ,
खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझे पर
के खुशिया ही मिले सब को मेरी वजह से…!!

“ दुआ तो एक ही काफी है
गर कबूल हो जाए
हज़ारों दुआओं के बाद
भी मंजर तबाह देखे हैं….!!

“ दुआएँ मिल जाये यही काफी है
दवाए तो कीमत अदा
करने पर मिल ही जाती हैं…!!

“ धागा ही समझ,
तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल
होने का दस्तूर हूँ मैं…!!!

किसी के लिए दुआ करना

“ न जाने किसने पढ़ी
है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में
जरा आराम सा है…!!

“ तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे…!!

“ नसीब की बात मत करो ,
दुआ तकदीर बदल देती है….!!

“ ना जाने कौन मेरे
हक़ में दुआ पढता है,
डूबता भी हूँ
तो समंदर उछाल देता है….!!

“ नीचे आ गिरती है
हर बार दुआ मेरी,
पता नहीं कितनी
ऊचाई पर खुदा रहता हैं….!!

“ हमे जरूरत नही किसी अल्फाज कि,
प्यार तो चीज़ है बस अहसास कि,
पास होते तो मंजर कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है
हमे आपकी हर धड़कन कि
देखना हमारी आदत बनजाये…!!

“ जब दिल करता है
कुछ करूं,
तो तुम्हारे लिए
दुआ कर देता हूँ….!!!

“ जब भी कश्ती मेरी
सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई
ख्वाब में आ जाती है…!!

“ जब भी देखता हूँ
किसी के हँसते हुए चेहरे
दुआ करता हूँ
इनको कभी मोहब्बत ना हो…!!

“ जलने वाले की दुआ
से ही सारी बरक्कत् है,
वरना अपना कहने
बाले याद भी नही करते हैं….!!

dua ki quotes in hindi

“ दुआ तोह दिल से मांगी जाती है,
ज़ुबां से नहीं क़बूल तोह उसकी भी होती है,
जिस की ज़ुबान नहीं होती…!!!

“ इस दौर में दूर से ही
दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है,
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग…!!

“ उल्फत-ए-यार में
खुदा से और माँगू क्या
ये दुआ है कि तू
दुआओं का मोहताज न हो..!!

“ कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं,
एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो….!!

“ मोहब्बत के प्यासे थे तो हाथ फेला दिए,
वरना हम तो वो खुदगर्ज है ,जो खुद कि
ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नही करते…!!

“ मांगी है दुआ इस यकीन के साथ
कट जाए मेरी ज़िंदगी
इस बेवफा के साथ…!

† मुद्दते हो गई है
खता करते हुए
अब तो शर्म आती है
दुआ करते हुए…!!!

“ काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से।
अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती…!!

“ हर एक दुआ में
हम तो यही कहते हैं
वो सदा खुश रहें
जो दिल में मेरे रहते हैं….!!

“ हर सुबह तु मुस्कुराती रहे
हर शाम तु गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी
मिलें हर मिलने वाले को
तेरी याद सताती रहें…!!

dua quotes in hindi images

“ दुआ करो मैं कोई
रास्ता निकाल सकूँ,
तुम्हे भी देख सकूँ,
खुद को भी सम्भाल सकूँ…!!

“ हमने चाहा आपको अपने चाहे
किसी और को, हमारी दुआ है
की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को…!!

“ अब कहां दुआओं में वो बरकतें,
वो नसीहतें, वो हिदायतें,
अब तो बस जरूरतों के जुलुस हैं,
मतलबों के सलाम हैं….!!

“ कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा….!!

“ दुआ कौन सी थी
हमे याद नही बस इतना याद है,
दो हथेलियाँ जुड़ी थी
एक तेरी थी एक मेरी थी….!!

“ दोस्ती खुशी है
दोस्ती दुआ है,
दोस्ती अहसास है
दोस्ती खुदा है….!!

“ वो मुझे ज़िन्दा देख कर बोली,
​ कि तुझे बददुआ
नही लगती है क्या….!!

“ अगर आम बोने से आम मिलते हैं
और नीम बोने से नीम,
आओ लगाकर देखें फसल दुआ की
न कोई भूखा रहे, और न कोई यतीम….!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को dua shayari पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये dua quotes पसंद आये हो तो आप सभी दोस्तों और सभी रिस्तेदारो में शेयर भी कर सकते हो और आप इन्हे Facebook, Whatsapp, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 121+ Dua Quotes in Hindi | दर्द भरी दुआ शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: