211+ Best Fake People Quotes In Hindi | दिखावटी लोग स्टेटस | Matlabi Log Status

Fake People Quotes In Hindi – नमसकर दोस्तों आप सब का स्वागत है इस दुनिया मै कई तरह के लोग होते हैँ। कुछ लोग अच्छे भी होते है और कुछ लोग अच्छे होने का सिर्फ दिखावा करते है नकली लोगों से दुनिया भरी पड़ी है है इस दुनिया में सच्चा इंसान खोजोगे तो अकेले रह जाओगे आजकल तो हर इंसान के एक दो नहीं बल्कि कई चेहरे होते हैं आज हम उन्ही झूठे लोगो पर fake friends shayari, fake people status, झूठे लोग स्टेटस, matlabi log quotes, matlabi log shayari in hindi लेकर आये है उम्मीद हसी आपको ये आर्टिकल पसंद आयेगा

Fake People Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

211+ Best Fake People Quotes In Hindi | दिखावटी लोग स्टेटस | Matlabi Log Status

Fake People Quotes In Hindi | दिखावे के रिश्ते शायरी

“ जाने क्यूं दोस्तो की गिनती
में कमी आने लगी है,
उन्हें शिकायत है कि मैं सच बोलने लगा हूं,
दोस्त हो तो दोस्ती निभाना तो पड़ेगा दोस्त…!!!

“ भीड़ में दोस्तों की पहचान नहीं होती,
पहचान तो तब होती है,
जब आप जीवन में खुद को अकेला पाते हो….!!

“ आपके सामने जो दूसरों की बुराई करता है,
उससे आप यह उम्‍मीद मत रखें की,
वह दूसरों के सामने आपकी तरीफ करेंगा…!!

“ किसी रिश्ते को टूटने के लिए,
हमेशा किसी एक का गलत
होना जरुरी नहीं होता,
कभी कभी हम दोनों अपनी
जगह सही हो कर भी,
कुछ रिश्तों को नहीं बचा पाते…!!

“ तपाक से न हाथ मिलाया करो,
ज़रा फासले से भी मिला करो,
तजुर्बा दोस्तों के दोनों चेहरों का है,
बुजुर्गों की बात मान लिया करो…!!

“ ना जाने लोग कब
ढोंग की ज़िन्दगी
छोड़ ढंग की ज़िन्दगी
जीना शुरू करेंगे…!!

“ दिखावे की इस दुनिया
में अच्छे बनकर जीना है
तो अकेले जीना सीख
लो वरना लुट जाओगे…!!

“ दो मिनट का मौन उन दोस्तों
के लिए जिन्हें लगता है
उनके धोखे से अनजान हैं हम…!!

“ नकली लोगों से कभी मदद
मत लेना ये मदद के बदले
जीवन भर की खुशियों को
जलाने का काम करते हैं…!!

“ दिखावे के दिलासे तो यहाँ
हर कोई देता है ना जाने
कब कोई हकीकत में मुझे
कोई मददगार मिलेगा….!!

fake people status in hindi

“ अब खुद से ही नफरत हुई जा रही है
की दोस्ती कर के कोन
सा मैडल हासिल कर लिया…!!

“ दो मिनट का मौन उन दोस्तों के लिए
जिन्हें लगता है
उनके धोखे से अनजान हैं हम…!!

“ ये दुनिया झूठी नहीं है
जनाब ये दुनिया वाले झूठे हैं…!!

“ हमने भी बदलें हैं
हमारे ज़िन्दगी के असूल
अब जो असली होंगे
वही मेरी लाइफ में होंगे…!!!

“ कुछ लोगों की हरकतें उनकी
असलियत दिखाती है
उन हरकतों को नजरंदाज
मत करना नहीं तो पछताओगे…!!

“ जब वो इंसान
इंसान सच्चा नहीं हो
सकता तो उसके
वादे क्या सच्चे होंगे…!!

“ दिखावटी लोगों से बचकर रहना
ये सामने तारीफों के
पुल बांधते हैं और पीछे
आपके लिए खड्डे खोदते हैं…!!

“ अपने चेहरे से मुखौटा
उतरने ना देना कभी
क्योंकि हमारी नज़रों से
गिरे तो दोबारा उठ नहीं पाओगे….!!

“ अपनों से ज्यादा परायापन तो
कभी-कभी पराए भी नहीं दिखाते…!!!

“ जो भी कहता है
की वो सिर्फ तुम्हे चाहता है
याद रखना ऐसा कहने
वो दस जगह जाता है…!!

मतलबी धोखेबाज शायरी

“ जब जेब में लाखों हो तो लाखों
देने वाले लाखों मिल जाते हैं
मगर जब जेब खाली होती है
तो सभी को आपका होना भी खलता है…!!

“ जिन पर भी मैंने आज तक
आँख बंद कर भरोसा किया है
अक्सर उन्होंने कुछ ऐसा किया है
की मेरी आँखे खोल दी…!!

“ जिन पर भी मैंने आज तक
आँख बंद कर भरोसा किया है
अक्सर उन्होंने कुछ ऐसा किया है
की मेरी आँखे खोल दी…!!

“ कितने भोले होते है
यारी के उसूलों से
भी अनजान होते हैं
खुद धोखेबाजी कर
यार के चेहरे पर उदासी
का कारण पूछते हैं…!!

“ तुम्हें लगता है
तुम्हारी भावनाओं से अनजान हैं
हम ये जो दोस्ती की आड़ में मन
दुखाते रहते हो सब पता है…!!

“ तुम जैसे लोग जीवन भर
क्या साथ निभाएंगे ज़रा
सा समय क्या बदला तुमने
तो रुख ही बदल लिया…!!

“ तुम जैसे धोखेबाज से
तो दुश्मन अच्छे
कम से कम अपना होने
का दिखावा तो नहीं करते…!!

“ जो दिखता है
उसपर भरोसा मत करो
इश्तेहारों की दुनिया
अक्सर झूठी होती है…!!

“ ज़िन्दगी में लाने से पहले
एक बार परख लेना लोगों
को आजकल शेर की खाल
में भेड़िए बहुत मिलते हैं…!!

“ नकली लोगों का असली
मुखौटा तब उतरता है
जब आप उनके किसी
काम के नहीं रह जाते हो…!!

Sad fake people quotes in hindi

“ मुश्किल हालातों से प्रेम है
मुझे सारे
दिखावटी लोगों का
मुखौटा उतर जो जाता है…!!

“ दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल,
नहीं जितना मुश्किल है ऐसे दोस्त को,
ढूंढना जिस पर जान दी जा सके…!!

“ दोस्ती एक दिखावा है,
जो तब तक चलता है,
जब तक उनका काम,
तुम से चल रहा होता है…!!

“ उल्फत बदल गयी कभी नियत बदल गयी,
नकली जब हुए तो फिर सीरत बदल गयी,
अपना गुनाह दूसरो के सिर पर डालकर,
कुछ लोग सोचते है असलियत बदल गयी…!!

“ कितने भोले होते है वो दोस्त जो,
यारी के उसूलों से भी अनजान होते हैं,
खुद धोखेबाजी करते है और,
यार के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं…!!

“ तुम्हारे दिखावे का नाटक
कितना भी दमदार क्यों ना हो
तुम्हारी सोच की बदबू
असलियत बता देती है…!!

“ असली नकली की पहचान
ना चेहरे से होती है ना शब्दों
से उनकी पहचान उनके
ह्रदय की गहराई से होती है…!!

“ दिखावे की इस दुनिया
में अच्छे बनकर जीना है
तो अकेले जीना सीख
लो वरना लुट जाओगे…!!

“ सबसे ज्यादा हंसी उन
लोगों पर आती है जो अपने
मुखौटे को छुपाने की कोशिश
में जी जान लगा देते हैं…!!

“ तुम्हारी उपलब्धियों से जलने
वालों से ज़रा दूरी बनाए
रखना इनको दूसरों की
खुशियां उजाड़ना खूब आता है…!!

Funny fake people quotes in hindi

“ मुखौटा पहनने वालों
से दूरी बनाए रखना
इनके मुखौटे के पीछे
की गंदगी झेल नहीं पाओगे…!!

“ लोगों की हरकतों पे
नज़र रखना सीखो
शब्दों को शक्कर में
घोला जा सकता है
कर्मों को नहीं…!!

“ कितने भोले होते है
वो दोस्त जो
यारी के उसूलों से
भी अनजान होते हैं…!!

“ अनजाने सफर में वोह हमसफर बन गए,
केहते थे मंजिल तक साथ निभायेंगे,
मुश्किल रासतों पर अकेले छोड कर चले गये,
ए मतलबी रिश्ते क्यों दोस्ती
का नाम खराब कर रहा है तू…!!

“ आपका कोई दोस्त अगर सिर्फ
शहद में लिपटी बातों से,
आपको खुश करता रहता है,
तो सावधान रहें,
वो आपका दोस्त नहीं बल्कि
सबसे बड़ा दुशमन है…!!

“ दिखावटी लोगों की
एक ही पहचान है
जहां जाते हैं
नकारात्मकता फैलाते हैं…!!

“ उन लोगों से सौ
गज दूरी बनाए रखो
जो सिर्फ़ खुद की
परवाह करते हैं…!!

“ मुखौटे बचपन में खेलने की चीज़ हुआ
करता था कब हम बड़े हुए और
कब इसने असली जीवन
में जगह बना ली पता ही नहीं चला…!!

“ बड़े प्यार से रखना अपने
पीठ को यारोंशाबासी हो
या खंजर दोनों के निशान
पीठ पर ही मिलते हैं…!!!

“ एक बार मेरा यकीं
तोड़ने वालों को जीवन
तो क्या अपनी यादों में
भी जगह नहीं देते हम…!!

फेक पीपल स्टेटस

“ बेहतर है कि तुम
खुद ही दूर हो जाओ
नकली लोग और
चीजें मुझे पसंद नहीं हैं…!!

“ मेरा कहने का मतलब ये हैं
की जितना बड़ा
मतलब उतनी गहरी दोस्ती…!!

“ जताते कुछ और
बताते कुछ और है
अपने सगे करते कुछ और है
और दिखते कुछ और है…!!

“ भरोसा और शीशा
एक बार टूट जाए
तो दोबारा पहले जैसा नहीं जुड़ता….!!

“ एक सच्चा दोस्त वही है
जो आपके साथ चले
लेकिन आपके आगे
जाने पर जले नहीं…!!

“ सच्चे दोस्त आपकी हाँ में हाँ नहीं मिलाते,
जहाँ आप गलत हो वो आपको ठीक करते का,
हुनर और सच बोलने की ताकत रखते हैं…!!

“ रातों को तकिया भिगोया है,
कोई जग ना जाए इसलिए खुद
को पकड़ के खुद को ही चुप कराया है,
प्यार से दूर दूर का वास्ता नहीं,
मैंने तो अपने दोस्ती में भी धोखा खाया है…!!

“ देखी है मैंने कई दिखावे की
दोस्ती मैंने मतलब
के यार भी कई देखे हैं…!!

“ तुम्हारे अपने तब
तक ही तुम्हारे अपने हैं
जब तक तुम उनके
कुछ काम आ रहे हो…!!

“ जो नज़दीकी सिर्फ नज़दीक आते हैं
काम पड़ने पर बेहतर
रहेगा की उनसे दूर रहा जाए…!!

matlabi status

“ हर बात का यक़ीन मत किया करो
इस दुनिया में आधे
से ज्यादा वादे झूठे होते हैं…!!

“ वो दोस्त थे मेरे
ऐसा उनका कहना था
असल में दुश्मनों ने
दोस्ती का नक़ाब पहना था…!!

“ झूठ कहते हैं लोग दोस्ती
से बढ़कर कुछ नहीं होता
असल में दोस्ती में मतलब
से बढ़कर कुछ नहीं होता…!!

“ ये दुनिया मतलबी है
जनाब यहाँ किसी मतलबी
को अपनी दुनिया
बनाने की खता मत कर देना…!!

“ रिश्ते फ़र्ज़ी रिश्तेदार फ़र्ज़ी है
आज कल आश्किक
फ़र्ज़ी प्यार फ़र्ज़ी है…!!

“ आपके जान्ने वाले कब आपकी
जान लेने वाले बन
जाए कोई नहीं जानता…!!

“ मैंने कोई दोस्त नहीं खोया
बल्कि एहसास किया
की मेरा कभी कोई दोस्त था ही नहीं…!!

“ कभी कागज पर एक-लाइन
तक लिखने से डर लगता था,
लेकिन तुम्हारी बेवफाई ने आज मुझे,
हजारों पन्नों का शायर बना दिया…!!

“ दग़ाबाज़ी और दोस्ती
में कुछ फ़र्क़ है
क्या ये दोनों एक दुसरे
ये अलग है क्या…!!

“ जब कोई अचानक से
पास आने लगे
समझ जाना उससे दूर
होने का वक़्त आ गया है….!!

matlabi log quotes in hindi

“ बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया…!!

“ ज़बरदस्ती की दोस्तियों से बेहतर
तो समझौतों की दूरिया अच्छी है…!!

“ गद्दारियाँ चलती है
दोस्ती के नाम पर
दोस्त ही दाग लगाते हैं
दोस्ती के नाम पर…!!

“ दुनिया रिश्तों में
दिमाग लगाती है
तुम दिल लगाने की
गलती मत करता…!!

“ प्यार की राह में इतने जख्म खाए
कि अब किसी पर ऐतबार नहीं होता,
इतना तो जान ही गए
हैं कि हम इस बेवफा
दुनिया में सच्चा प्यार नहीं होता…!!

“ अपनों से ज्यादा परायापन तो
कभी-कभी पराए भी नहीं दिखाते…!!

“ मुखौटा पहनने वालों
से दूरी बनाए रखना
इनके मुखौटे के पीछे की
गंदगी झेल नहीं पाओगे…!!

“ हजारों आशिक मोहब्बत की खातिर,
मोहब्बत के रास्ते पर फना हो गए,
मेरी मोहब्बत में न जाने क्या कमी रह गयी,
कि वो बेवफा हो गए…!!!

“ दिखावटी लोगों की
एक ही पहचान है
जहां जाते हैं
नकारात्मकता फैलाते हैं….!!

“ सच बोलने वालों से ही नफरत करते हैं लोग,
मतलब के लिए ही करीब आ जाते हैं लोग,
दूसरों का सुख-चैन हर के,
दूर खड़े तमाशा देखते रहते हैं ये लोग…!!

matlabi log shayari in hindi

“ लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है,
वर्ना जरूरतें ‘ख़त्म’ होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं…!!

“ जब वो इंसान इंसान
सच्चा नहीं हो सकता
तो उसके वादे क्या सच्चे होंगे….!!

“ लोगों की जुबां पर
सिर्फ तब तक ही तुम्हारा
नाम रहेगा जब तक उन्हें
तुमसे कुछ कम रहेगा…!!

“ कौन सच्चा दोस्त है
और कौन झूठा है
सब एक से दीखते है
सब एक सा दिखावा करते हैं…!!

“ किसी रिश्ते को टूटने के लिए,
हमेशा किसी एक का गलत
होना जरुरी नहीं होता,
कभी कभी हम दोनों अपनी
जगह सही हो कर भी,
कुछ रिश्तों को नहीं बचा पाते…!!

“ मुझे तुम्हारी परवाह थी,
लेकिन तुमने कभी
मेरी परवाह नहीं की,
और मुझे लगता था,
कि हम अपना पूरा
जीवन एक साथ बिताएंगे….!!

“ दोस्त वो हस्ती है
जनाब जिसका
काम बस मौका
परस्ती है जनाब…!!

“ अकेले रहना सीख लो दोस्त क्योंकि
किसी का साथ पाने के लिए किसी सच्चे
कि तलाश करना मतलब समय की बरबादी है…!!

“ अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे
हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही
आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं…!!

“ ये सापों की बस्ती हैं
जरा देखकर चल
यहां का हर शक्श
बड़े प्यार से डंसता हैं…!!!

fake relatives quotes in hindi

“ इंसान ने रंग बदलने में गिरगिट
को भी पीछे छोड़ दिया है…!!

“ वक़्त सब दिखा देता है लोगों
का साथ भी और
लोगों की औकाद भी…!!

“ अगर सोना भी है तो
आँख खुली रखना नहीं
तो तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ
घोषित कर देंगे…!!

“ जब जब बुरे वक़्त ने आकर
मुझसे हाथ मिलाया है
मेरे अपनों ने उसी समय
अपने हाथ जोड़ लिए…!!

“ आज की दुनिया
में नेक लोग कम है
और नकली लोग ज्यादा है…!!

“ दिल में बुरा सोचकर मीठी
बातें करना हमें नही आता,
दिखावे की इस दुनियां में कदम से कदम,
मिला चलना हमें आता,
जिसे चाहा से दिलो जान से नकली रिश्तें,
निभाना हमें नहीं आता…!!

“ ये जो आज दोस्त है तेरे,
वक़्त आने पर सब अपना अपना देख लेंगे,
तुम्हारी जरुरत में तुम्हारा साथ भी छोड़ देंगे…!!

“ इश्क तो दूर की बात हैं
किन्ही का संग भी
नहीं चाहिए अब…!!

“ दोगले बन्दे किसी की
ज़िन्दगी में दखल ना दे पाते
अगर शकल से इंसान
की नसल देख पाते…!!

“ एक सच्चा दोस्त वही है
जो आपके साथ
चले लेकिन आपके
आगे जाने पर जले नहीं…!!

matlabi quotes in hindi

“ लिबाज़ नहीं लहज़ा बताता है
तुम्हारी हकीकत क्या है…!!

“ तेरा ख्याल दिल से यूं मिटता नहीं,
ये दिल है कि तुझे भूलता नहीं,
दुनिया लाख बेवफा कहे तुझको,
पर मुहब्बत तेरी मैं यूं ही भूल सकता नहीं…!!

“ साहिबा साजिशे तो
चाहें जैसी रच लें
नकली आंसू तों पुरानें हों गयें…!!

“ झूठे लोग सच्चे बनने
का दिखावा करेंगे
वही सच्चे लोग आपसे
कभी झूठ नहीं बोलेंगे…!!

“ जब कोई अचानक से
पास आने लगे समझ
जाना उससे दूर होने
का वक़्त आ गया है…!!!

“ मैंने कोई दोस्त नहीं
खोया बल्कि एहसास
किया की मेरा कभी
कोई दोस्त था ही नहीं…!!

“ ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है…!!

“ साजिशें रचने को आज़ाद है
तू मेरे दोस्त नज़रों से तो
उसी दिन तुम उतार गए थे
जब तुम्हारा मुखौटा उतरा था…!!

“ मदद का दिखावा करने वाले
यहां लाखों मिल जाएंगे
लेकिन मदद करने वाला यहां
पर एक भी नहीं दिखेगा…!!

“ कौन सही दोस्त है
और कौन गलत दोस्त है
ये तो जरुरत पड़ने पर
ही पता चलता है…!!

jhute log status

“ हम खामोश हैं
क्योंकि दोस्ती की कसम खाई थी
कभी वरना झूठ और फरेब को अपने
दिल तो क्या मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में
भी जगह नहीं देते हम….!!

“ वो जो तुम्हारी चिंता है
उन्हें ऐसा दिखावा करते हैं
सच कहूँ तो दिखाव करते हैं…!!

“ दिखावे की मोहोब्बत
सूरज की तरह होती है
वो उगती है रोशन रौशनी के साथ पर
वक़्त के साथ वो ढल भी जाती है…!!

“ कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों
को बेनकाब करने की वक़्त आने पर
वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे…!!

“ नकली लोगों से बेहतर वो
अजनबी होते हैं को थोड़ी
देर के लिए ही सही
असली मुस्कान छोड़ जाते हैं…!!

“ हर तरह के लोग हैं
इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे
दिल से साथ देंगे तो कुछ
बस अच्छे दिन में साथ देंगे…!!

“ मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत
का एक हिस्सा है दोस्तों…!!

“ मुझे तुम्हारी परवाह थी,
लेकिन तुमने कभी मेरी परवाह नहीं की,
और मुझे लगता था,
कि हम अपना पूरा
जीवन एक साथ बिताएंगे….!!

“ मैं सीधे आगे के
लोगों से प्यार करता हूँ,
नाटक की कमी जीवन को
इतना आसान बना देती है…!!

“ आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,
और एक तू है के हस के बात कर रही है,
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है…!!

matlab ki duniya status

“ आसू जानते है कौन अपना है,
तभी अपनो के आगे निकलते है,
मुस्कान का क्या है,
परायों से भी अपना कर लेती है…!!

“ मदद का दिखावा करने
वाले यहां लाखों मिल जाएंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहां
पर एक भी नहीं दिखेगा….!!

“ तुम मुझे खुश समझ
कर दुआओ में भूल मत जाना…!!!

“ दोगले बन्दे किसी की
ज़िन्दगी में दखल ना दे पाते
अगर शकल से इंसान
की नसल देख पाते…!!

“ खुद धोखेबाजी करते है और
यार के चेहरे पर
उदासी का कारण पूछते है…!!

“ अच्छा होता अगर उनसे हमें प्यार न हुआ होता,
पहुंच चुके होते मंजिल पर अपनी अब तक,
अगर इक बेवफा पर हमें एतबार न हुआ होता….!!

“ वक़्त सब दिखा देता है
लोगों का
साथ भी और
लोगों की औकाद भी…!!

“ जिनके अंदर होती है अहम की अकड़,
उनकी आंखों पर परदा जाता है पड़,
फिर मतलब के हो जाते हैं वे साथी,
छूटती जाती है अपनों से पकड़…!!

“ अपने काम कर्म कथन और
अपने मित्र के प्रति
सदैव सच्चे रहिये…!!

“ दोस्ती तो दूर की बात है
दूरियां भी अनलिमिटेड रखना
ये नकली दोस्ती करने वाले
ज़िन्दगी को खोखला कर जाते हैं…!!

matlabi duniya quotes in hindi

“ उन्होंने मोहोब्बत का दिखावा
भी कुछ इस क़दर किया की हमारा
दिल भर आया और उनका
हमसे दिल भर गया….!!!

“ इंसान ने रंग बदलने में
गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिया है…!!

“ बुरे हालातों ने बहुत कुछ सिखाया है,
अब जान पाया कि कौन अपना कौन पराया है,
जब साथ छोड़ गए वो मतलबी दोस्त,
तब आंखों से विश्वास का परदा उठ पाया है…!!

“ झूठ बोलकर दोस्त बनाने से बेहतर है
कि सच बोलकर दुश्मन बना लिया जाये…!!

“ कहां से लाऊं वो चांद जिसमें तेरी खूबसूरती हो,
कहां से लाऊं वो शब्द जिसमें तेरी तारीफ हो,
ए-बेवफा कहां से लाऊं वो
किस्मत जिसमें तू लिखा हो….!!

“ जब जाना मैंने की ये दुनिया
दिखावे की बनी हुई है
तब जाके मुझे लोगों की
असलियत का अंदाजा हुआ…!!

“ इंसान सिर्फ इंसानियत का
दिखावा करता है असल में
उससे बड़ा जानवर तो
कोई जानवर भी नहीं होता…!!

“ किसी दोस्त के पास रात
के 3 बजे फोन करना और
उसका फोन उठा लेना ही
सच्ची दोस्ती की निशानी है…!!

“ कोई फर्क नहीं पड़ता कि
रंग हैजा पेंट हिट करता है
टिन कभी सोना नहीं बनेगा
कुछ लोग ऐसे होते हैं…!!

“ साथ चलते रहना ए दोस्त
जीवन भर की दोस्ती
चाहिए पल भर की नहीं…!!

jhute log quotes

“ कुछ लोगों की हरकतें
उनकी असलियत दिखाती है
उन हरकतों को नजरंदाज
मत करना नहीं तो पछताओगे…!!

“ हर तरह के लोग हैं
इस दुनिया में कुछ आपका अच्छे
दिल से साथ देंगे तो कुछ
बस अच्छे दिन में साथ देंगे…!!

“ अच्छा है कि रिश्तो
का कब्रिस्तान नहीं होता
वरना जमीन कम पड़ जाती…!!

“ दुनिया में काम लोग ही ऐसे होते हैं
जो जैसे लगते हैं वो वैसे ही होते है…!!

“ कभी औकात तो,
कभी किसी की जात देखता हैं,
आज कल दोस्त बनने,
से पहले दोस्त यही देखता हैं…!!

“ नकली लोग अक्सर मोहब्बत की,
माला जपते रहते हैं, आंखें खुली,
रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे…!!

“ ना जाने लोग कब ढोंग की ज़िन्दगी
छोड़ ढंग की ज़िन्दगी जीना शुरू करेंगे….!!

“ अब ना मैं हूं ना बाकी है ज़माने मेरे,
हैं मशहूर फिर भी शहर में फसाने मेरे,
हैं जिंदगी तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे
अब भी मौजूद है कई दोस्त पुराने मेरे…!!

“ लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त
और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है
ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है…!!

jhute log shayari

“ सच्चे लोग तुम्हें ऊपर उठने के
रास्ते दिखाएंगे किन्तु दिखावे की दुनिया
हमेशा नीचे गिराने की कोशिश करती है…!!

“ हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में
कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे
तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे…!!

“ सभी स्थितियों में केवल वास्तविक
रिश्ते ही हमारे साथ यात्रा करते हैं…!!

“ तुम्हारे अपने तब तक
ही तुम्हारे अपने हैं
जब तक तुम उनके
कुछ काम आ रहे हो…!!

“ बनावटी लोगों की
खासियत यही होती है
की वो अच्छे होते नहीं
बस अच्छे बनते हैं…!!

“ बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है…!!

“ जो नज़दीकी सिर्फ नज़दीक आते हैं
काम पड़ने पर बेहतर रहेगा
की उनसे दूर रहा जाए…!!

“ बहुत सोचना पड़ता है
मुँह खोलने से पहले क्योकि
दुनिया अब दिल से नही
दिमाग से रिश्ते निभाती है…!!

“ कोई ज़रुरत नहीं है नकली
दोस्तों को बेनकाब करने की
वक़्त आने परवो खुद ही
अपना ‘नकाब’ उतार देंगे…!!

“ आज की दुनिया में नेक लोग कम है
और नकली लोग ज्यादा है….!!

“ तुम्हारे दोस्त तुम्हारे “साथ” इसलिए नहीं,
क्यूंकि वो तुम्हे “चाहते” है बल्कि इसलिए,
क्यूंकि वो “तुम” से चाहते हैं…!!

fake friendship shayari in hindi

“ यह मज़ेदार है कि तुम
मेरे चेहरे पर कैसे अच्छे हो,
यह प्रफुल्लित करने वाला है,
कि आप मेरी पीठ पीछे
कैसे बकवास करते हैं,
और यह सर्वथा हास्यपूर्ण है
कि आपको लगता है कि मैं अनजान हूँ…!!

“ वादे कसमें और मोहोब्बत से ज्यादा
बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता…!!!

“ अगर किसी पर कलंक
लगाने की ज़माने में सजा
होती तो खुदा कसम आज
सारे ज़माने को सजा होती…!!

“ हर किसी के सगे होने
का दावा किया करो
ये दिखावे की दुनिया है
दिखावा किया करो…!!

“ अपनी खुशियों किसी से बांटने से
पहले उसकी नीयत पहचान लेना नकली लोगों
से दुनिया भारी पड़ी है नज़र लगते देर नहीं होगी…!!

“ भीड़ में दोस्तों की पहचान नहीं होती
पहचान तो तब होती है जब आप जीवन
में खुद को अकेला पाते हो…!!

“ नकली लोगों से कभी मदद मत लेना
ये मदद के बदले जीवन भर की खुशियों
को जलाने का काम करते हैं…!!

“ मैंने भी चेंज कर दिया है
जीवन का उसूल जो याद
करेगा सिर्फ वो ही याद रहेगा…!!

“ वो जो तुम्हारी चिंता है
उन्हें ऐसा दिखावा करते हैं
सच कहूँ तो दिखाव करते हैं…!!

“ हमें इस्तेमाल करने से पहले
एक बात याद रखना
जिन लोगों ने ये गलती की है
उन्हें हमने कचरे की
तरह निकाल फेंका है…!!

jhoote log quotes

“ किसी के सामने दिल खोलने से
पहले उसकी नब्ज़ चेक कर लेना आजकल
दोस्ती की आड़ में दुश्मनी ज्यादा निभाई जाती है…!!

“ भरोसा और शीशा एक बार टूट जाए
तो दोबारा पहले जैसा नहीं जुड़ता…!!

“ जो भी कहता है
की वो सिर्फ तुम्हे चाहता है
याद रखना ऐसा कहने
वो दस जगह जाता है…!!

“ सबसे ज्यादा हंसी उन
लोगों पर आती है जो अपने
मुखौटे को छुपाने की
कोशिश में जी जान लगा देते है….!!

“ ये दुनिया दिखावे की
बनी हुई हैयहाँ अपने तो
असली में हैंपर उनका
अपनापन दिखावे का है…!!

“ हमने उस दोस्त का साथ तब दिया,
जब उसके साथ कोई नहीं था,
और उसने मेरा साथ तब छोड़ा,
जब मेरे साथ कोई नहीं था…!!!

“ समझदारों से ही हो जाती है
अक्सर गलतियां कभी देखा है
पागलों को इश्क करते हुए…!!!!

“ एक असली दुश्मन
एक नकली दोस्त के
मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है…!!

“ वह नहीं आती पर निशानी भेज देती है,
ख्वाबों में दास्तां पुरानी भेज देती है,
कितने मीठे हैं उसकी यादों के मंजर,
कभी-कभी आंखों में पानी भेज देती है…!!!

“ हर तरह के लोग हैं
इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे
दिल से साथ देंगे तो कुछ
बस अच्छे दिन में साथ देंगे…!!

matlabi duniya matlabi log

“ दिखावे के प्यार से अच्छा है
हमे सभी से
नफरत मिले कम से कम
उसमे सच्चाई तो होगी…!!

“ वादे, कसमें और मोहोब्बत से ज्यादा
बड़ा झूठ तो खुद झूठ भी नहीं होता…!!

“ तुम्हारी उपलब्धियों से
जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए
रखना इनको दूसरों की
खुशियां उजाड़ना खूब आता है…!!

“ कौन सही दोस्त है
और कौन गलत दोस्त है
ये तो जरुरत पड़ने
पर ही पता चलता है…!!

“ हर बात का यक़ीन
मत किया करो
इस दुनिया में आधे से
ज्यादा वादे झूठे होते हैं…!!

“ देखी है मैंने कई दिखावे की दोस्ती
मैंने मतलब के यार भी कई देखे हैं…!!

“ मेरा कहने का मतलब ये हैं
की जितना बड़ा मतलब
उतनी गहरी दोस्ती…!!

“ गद्दारियाँ चलती है
दोस्ती के नाम पर
दोस्त ही दाग लगाते हैं
दोस्ती के नाम पर…!!

“ कोई ज़रुरत नहीं है
नकली दोस्तोंको बेनकाब करने की
वक़्त आने परवो खुद ही
अपना नकाब उतार देंगे…!!

“ इंसान सिर्फ इंसानियत का
दिखावा करता है असल में
उससे बड़ा जानवर तो कोई
जानवर भी नहीं होता…!!

fake people quotes hindi

“ दुनिया में काम लोग ही ऐसे होते हैं
जो जैसे लगते हैं वो वैसे ही होते हैं…!!

“ हर किसी के सगे
होने का दावा किया
करो ये दिखावे की दुनिया है
दिखावा किया करो…!!

“ भले ही कितना ही कीमती
लिबास पहन लो लेकिन
एक बात ध्यान रखना
घटिया किरदार कभी छुपता नहीं…!!

“ एक बार मेरा यकीं
तोड़ने वालों को जीवन
तो क्या अपनी यादों में
भी जगह नहीं देते हम…!!

“ नकली लोगों का असली
मुखौटा तब उतरता है
जब आप उनके किसी
काम के नहीं रह जाते हो…

“ दुनिया रिश्तों में दिमाग लगाती है
तुम दिल लगाने की गलती मत करता…!!!

“ हर बात पर हंसने का भरोसा न करें
हर किसी की हँसी के पीछे
एक हज़ार आंतरिक उद्देश्य हो सकते हैं…!!

“ मुश्किल हालातों से प्रेम है मुझे
सारे दिखावटी लोगों का
मुखौटा उतर जो जाता है…!!

“ दिखावे के रिश्ते भांप की तरह होते है
मुसीबत की धुप आई
नहीं की वो हवा हो जाते हैं…!!

“ हमने भी बदलें हैं
हमारे ज़िन्दगी के असूल
अब जो असली होंगे
वही मेरी लाइफ में होंगे…!!

jhuthe log status

“ ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहाँ अपने तो असली में हैं
पर उनका अपनापन दिखावे का है…!!

“ एक झूठा दोस्त साए की तरह होता है
जो अँधेरे में आपका साथ छोड़ जाता है
और रौशनी आने पर आपके साथ आ जाता है…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को matlabi log shayari in hindi पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये मतलबी लोग स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

211+ Best Fake People Quotes In Hindi | दिखावटी लोग स्टेटस | Matlabi Log Status

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: