Best 175+ Family Quotes In Hindi | परिवार के लिए कुछ शब्द

Family Quotes In Hindi – दोस्तों वो लोग बहुत खुश नसीव होते है जो बहुत बड़े और अच्छे परिवार में जन्म लेते है सभी लोगो के जीवन में परिवार का एक अहम रोल होता है परिवार से हमें संस्कार और समन्वित शिक्षा का ज्ञान होता है परिवार ऐसी परिस्थिति में हमारा साथ देता है, जब सब लोग हमारे खिलाफ होते हैं इसलिए परिवार हम सबके जीवन में सबसे ज़्यादा मायने रखता है इसलिए आज हम आपके लिए परिवार और रिश्तों पर हिंदी कोट्स लेकर आए हैं उम्मीद करते है आपको ये परिवार शायरी पसंद आयेगी

Family Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 175+ Family Quotes In Hindi | परिवार के लिए कुछ शब्द

Family Quotes In Hindi | परिवार के लिए स्टेटस

“ परिवार से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं होता,
बस अपनों के लिए हृदय में प्रेम होना चाहिए,
अगर प्रेम है तो परिवार कभी नहीं बीखरता…!!!

“ परिवार में हर एक व्यक्ति की सोच
अच्छी होनी चाहिए,
अगर किसी एक व्यक्ति की सोच खराब हो
फिर परिवार बिखर जाता है….!!

“ अगर पारिवारिक संबंधों में विश्वाश
न हो तो रिश्तों की
डोर कटने लगती है…!!

“ जो परिवार खुशियों से भरा हुआ
हो वहा साक्षात् ईश्वर
भी निवास करते है….!!

“ एक खुशल परिवार का निर्माण
उस परिवार में रह रहे
उसके सदस्य ही कर सकते है….!!

“ अमीर और गरीब का फैसला धन
से नहीं बल्कि परिवार
से किया जाता है….!!

“ आपकी सोच और आपकी आदतें
ही परिवार को जोड़े
रखने का कार्य करती है….!!

“ दुनिया की सबसे मूलयवान वस्तु
अगर कुछ हैं तो वो हैं
केवल परिवार….!!

“ जिस व्यक्ति की
ताकत उसका परिवार
हो उसे किसी भी
चीज का भय नहीं होता….!!

“ परिवार की कीमत कोई भी वस्तु नहीं
चुका सकती क्योंकि
यह खुद में ही मूलयवान है….!!

i love my family quotes in hindi

“ माता-पिता के चरणों के सिवा
दुनिया में और कोई दूसरा
महत्वपूर्ण स्थान नहीं हैं…!!

“ प्यार करने से ही प्यार बढ़ता हैं
इसलिए जितना हो सके
अपने परिवार को प्यार कीजिये….!!

“ वह परिवार ही हैं जहाँ प्रेम पूर्वर्क
एक दूसरे की कदर करते
हुए देखने को मिलता है….!!

“ परिवार का प्यार ही
एकमात्र ऐसा प्यार
होता हैं जिसे आप
पूरी उम्र भर पा सकते हैं….!!

“ कहते हैं की पहला प्यार
कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग,
अपने माँ बाप का प्यार
क्यूँ भूल जाते हैं…!!!

“ रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते है….!!

“ परिवार सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं बनता,
परिवार बनाने के लिए हर एक व्यक्ति के हृदय में
प्रेम, आदर, विश्वास होना चाहिए,
परिवार से ही राष्ट्र बनता है
और राष्ट्र से ही दुनिया बनती है…!!

“ कभी माता-पिता की याद आए तो,
भाई-बहन मिलकर बैठा करो,
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नजर आएगी,
किसी के लहजे में पिता दिख जाएगा….!!

“ परिवार के बिना जिंदगी जीना
मुश्किल हो जाता है, क्योंकि
परिवार के बिना खुशियों से
मिलना नहीं हो पाता है….!!

“ जिसके पास एक परिवार होता है
उसके पास दुनिया का
सबसे एहम खजाना होता है…!!

selfish family quotes in hindi

“ बिना परिवार के
जिंदगी सिर्फ काटी जा
सकती है जी नहीं जा सकती….!!

“ एक परिवार व्यक्ति के
तब काम आता है
जब वह अपनी जिंदगी
की राह में भटक जाता है…!!

“ खुद पर विश्वाश करना सिखाता है,
हर मुश्किल का सामना कैसे
किया जाये यह सिर्फ अपना
परिवार ही बताता है…!!

“ वो व्यक्ति अपनी कामियाबी का जश्न
तक नहीं बना सकता जिसके
पास अपना परिवार नहीं होता….!!!

“ अगर अपने माता-पिता का आदर करोगे
तो जिंदगी में हमेशा
सफलता की ओर ही जाओगे…!!

“ हर शक्श की ताकत उसका
अपना परिवार ही होता हैं…!!

“ जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं,
तो आपकी सबसे बड़ी खुशियां
आपके परिवार की खुशियां ही होती हैं…!!

“ जो बुरे वक़्त में भी साथ निभाता हैं
मेरे दोस्त वो और कोई नहीं
सिर्फ परिवार ही होता है…!!

“ अगर व्यक्ति के पास
परिवार नहीं होता है
तो वह अमीर बनकर भी
गरीब ही कहलाता है…!!

“ वो शक्श खुशियां पाकर
भी खुश नहीं
रह सकता जिसके पर
परिवार नहीं होता…!!

फॅमिली गुड मॉर्निंग कोट्स

“ अगर परिवार का साथ,
साथ में होता हैं
तो जिंदगी जीना काफी
आसान होता है…!!

“ परिवार से मिली हर सीख जीवन
के हर मोड़ पर काम आती है…!!

“ जिंदगी का असल ज्ञान तो सच में
माता-पिता ही दे सकते
हैं ये किताबे नहीं…!!

“ मुश्किल हालातो में सिर्फ
आपका परिवार ही होता हैं
जो आपकी ढाल बनकर
आपके साथ खड़ा रहता है…!!

“ परिवार से मिली ख़ुशी दुनिया की सबसे
बड़ी खुशियों में से एक होती है…!!

“ जो इंसान रिश्तो की कदर नहीं करता
वो इंसान अपनी जिंदगी को
बस कोश्ते हुए ही बिताता है….!!

“ जो शक्श पारिवारिक
रिश्तो का मोल समझ
जाता हैं वो शक्श पूरी
उम्र भहर खुश रहता हैं।….!!

““ अपने माता-पिता की जरूर
कद्र करे क्योंकि उनके सिवा
और कोई दूसरा शक्श नहीं हैं
जो आपका भला चाहता है….!!

“ जिसके पास परिवार हैं उसके पल
दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है…!!

“ जब पूरा परिवार एक साथ जुट जाता हैं तो हर
मुश्किल का सामना करना बहुत ही ज्यादा
आसान हो जाता है…!!

heart touching family quotes in hindi

“ जिस घर के रिश्तो में मत-भेद चल
रहे होते हैं उस घर में ईश्वर
का कभी भी वास नहीं होता…!!

“ जहा पैसो का लालच आ जाता है
वहा रिश्तो में खट्टास पैदा
होना शुरू हो जाता है…!!

“ एक घर को मंदिर बनाने के
लिए माँ का होना बहुत जरुरी होता हैं….!!

“ जब मैं अपने परिवार के
लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ
ऐसा लगता है कि दुनिया की
सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है….!!!

“ बड़े अनमोल है ये भाई के रिश्तें
इनको तू बदनाम ना कर
मेरी जायदाद भी तू ले ले मेरे भाई
घर के बीचो बीच में दीवार ना कर
माँ बाप के प्यार का अपमान न कर….!!

“ मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हु
अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हु
बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए
मैं बचपन की कहानिया
सुनकर खुश होना चाहता हु….!!

“ बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें
इनको तू बेकार ना कर
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर…..!!!!

“ जिस तरह से एक पेड़ की जड़
उस पूरे पेड़ को जिंदा रखती है
उसी तरह से एक परिवार
का प्यार परिवार को बनाए रखती है….!!

“ जब भी मुसीबतों का पहाड़ मुझे कुचलने
आता हैं तो मेरा परिवार
मुझे हमेशा बचाता हैं…!!!

“ परिवार का साया जब
तक साथ रहता हैं
व्यक्ति कभी भी दुखी
नहीं रहता हैं….!!

परिवार के लिए सुविचार

“ संघर्ष के समय हिम्मत बरकरार
अगर कोई बनाये रखता
हैं तो वह हैं परिवार…!!

“ हर समस्यां का समाधान
आराम से निकल जाता हैं
जब परिवार का साथ बरकरार रहता हैं….!!

“ जब भी सर पर संकट मंडराता हैं
तो हर इंसान को केवल
अपना परिवार ही नजर आता हैं…!!

“ अगर परिवार के सदस्यों
में एकता बनी रहे तो
किसी भी परिस्तिथि से
निकल पाना आसान हो जाता हैं….!!

“ हर इंसान की सबसे बड़ी ताकत
केवल उसका परिवार ही हैं….!!

“ वक्त चाहे खराब चल रहा हो या अच्छा,
परिवार का साथ होता हो
तो हँसी-ख़ुशी ही बीतता हैं….!!

“ सफलता मिले या ना मिले परिवार
सदैव व्यक्ति की
हिम्मत बनाये रखता हैं…!!

“ अगर परिवार का मुख्य
सही निर्णेय लेना जानता
हो तो वह परिवार की
डोर को उम्र भर बांधे रख पाता हैं…!!

“ हर व्यक्ति का सपना
तभी साकार हो पाता हैं
जब उसके परिवार का
साथ उसके साथ रहता हैं…!!

“ दुःख की घड़ी में भी
अगर कोई तुम्हारे
साथ खड़ा रहता हैं
तो वह हैं तुम्हारा परिवार…!!

missing family quotes in hindi

“ अगर परिवार के सदस्य
एक दूसरे से ईर्ष्या की भाव
रखेंगे, तो कैसे वह अपने
घर में सुख-समृद्धि ला पाएंगे…..!!

“ अगर परिवार एक बार बिखर जाये तो उसे
जुटा पाना जिंदगी का सबसे
मुश्किल काम हो जाता हैं…!!

“ अगर किसी भी व्यक्ति को उसके परिवार ने उच्च
संस्कार दिए होते हैं तो उस व्यक्ति का
सम्मान हर जगह होता हैं….!!

” मेरा परिवार मुझे सबसे ज्यादा प्यारा हैं
, क्योंकि परिवार से ही तो मिलता मुझे
ख़ुशियों का खजाना हैं….!!

“ अगर परिवार में मजबूती हो तो उस परिवार
का हर सदस्य दुनिया की किसी
भी ताकत से भिड़ सकता है….!!

“ जिस शक्श का कोई परिवार नहीं उसके
पास दुनिया का सबसे
कीमती खजाना नहीं….!!

“ न जाने कितनो से मैंने इश्क किया
पर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ा
अच्छे हो या बुरे हो हालात पर
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा…..!!

“ कितने भी बुरे हालात हो
थामे रखते हैं मेरा हाथ
मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ
चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ….!!

“ जा जाने किसने ये
परिवार बनाया होगा
पर जिसने भी बनाया होगा
इतना तो यकीन हैं
उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा….!!

“ परिवार से बड़ा कोई धन नहीं,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं,
माँ की छाँव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं,
बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं,
इसलिए “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नहीं….!!

family love quotes in hindi

“ जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं….!!

“ परिवार कभी भी स्वार्थ से नहीं बनता,
परिवार तो प्यार, सम्मान, विश्वास से बनते है,
इसे कितना भी तोड़ने की कोशिश कर लो
परिवार कभी नहीं टूटेगा…!!

“ जिस परिवार में खुशियाँ होती है,
वहाँ भगवान भी रहते हैं
और उसी घरों में दुनिया भर की
खुशियो का अनुभव होता है….!!

“ जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो,
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो….!!

“ जो बंधन आपके परिवार
को सच्चे रूप में जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं है,
बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में सम्मान,
और खुशी का होता है….!!

“ जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं,
तो आपकी सबसे बड़ी ख़ुशियाँ,
आपके परिवार की ख़ुशियाँ ही होती हैं….!!

“ इस प्यारी सी दुनिया में
एक छोटा सा मेरा परिवार है
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है
जैसे रोज कोई त्यौहार है ….!!

“ न कोई रास्ता आसान चाहिए
न ही कोई सम्मान चाहिए
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से
परिवार के चेहरे पर
हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए….!!

“ भोले इंसान से बढ़कर कोई बेईमान नहीं
सच्चे भाई से बढ़कर कोई नादान नहीं
इस दिमाग से बढ़कर कोई शैतान हैं
और माँ बाप से बढ़कर कोई भगवान् नहीं….!!

“ हर मुसीबत में जो साथ में खड़ा एक दिवार होता हैं
हमारी ताकत हमारी जान वही परिवार होता हैं
ये खून के रिश्ते बड़े मजबूत होते हैं साहब
बस किस्मत वालो के नसीबो में ऐसा प्यार होता हैं….!!

family day quotes in hindi

“ बहुतों से मैंने मुहब्बत की
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा ….!!

“ आज परिवार ही तेरी जान है
परिवार के बिना तू पूरा बेजान है
जी ले हर लम्हा खुशी का उनके साथ
क्योंकि परिवार ही तेरी शान है….!!

“ मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
माँ ने मुझे चलना सिखाया होगा….!!

“ जिस तरह से धीरे धीरे
कुम्हार मटका बनाता हैं
उसी तरह से परिवार बनता हैं
पर बस इसे कभी मटके की तरह
फोड़ मत देना….!!

“ जिन्दगी में किसी का साथ काफी है
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं….!!

“ हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार
सपनो का बसेरा हैं परिवार
परिवार नहीं तो कुछ नहीं
क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार….!!

“ संस्कार और परवरिश यह
जिंदगी का एक हिस्सा है,
जो परिवार से मिलता है,
संस्कार से पता चलता है कि परवरिश कैसी है
और परवरिश से पता चलता है
कि परिवार कैसा है….!!

“ जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…!!

“ मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता….!!

“ मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है….!!

संयुक्त परिवार पर सुविचार

“ जो बुरे समय में भी आपके
साथ खड़ा रहे वह परिवार है….!!

“ दुनिया का सबसे
बड़ा सुख केवल
एक परिवार में ही छुपा होता है….!!

“ जीवन की असली सफलता अपने
परिवार के बीच सही
संतुलन बनाये रखना होती है….!!

“ आपको कामियाब बनते हुए देखना
ही आपके माता-पिता
का एक मात्र सपना होता है….!!

“ धन कमाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन
परिवार के साथ एक जुटता
बनाये रखना बहुत बड़ी बात है….!!

“ परिवार में रिश्ते तभी
तक कायम रह पातें हैं
जब तक हम एक दूसरे
को देखकर मुस्कुराते रहते है…!!!

“ अगर अपनी ज़िन्दगी के सफर को और
सुहाना बनाना हैं तो अपने
परिवार से सदैव प्रेम करते रहिये ….!!

“ एक सुखी परिवार धरती पर
स्वर्ग का अनुभव करवाता है….!!

“ जिस परिवार में एक जुटता होती हैं
वह परिवार बड़ी से बड़ी परेशानी
का भी सामना कर सकता है….!! 

“ दुनिया में केवल परिवार ही होता हैं
जो आपको सही राह
दिखाने का कार्य करता है….!!

family rishte quotes in hindi

“ जो पारिवारिक रिश्तों के मोल को
समझ लेता हैं वो उन्हें तोड़ने
से पहले बार-बार सोचता है….!!

“ परिवार ही दुनिया की एकमात्र
सबसे बड़ी संपत्ति होती है…!!

“ साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते…!!

“ रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या सुख में साथ दें,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें….!!

“ अगर हर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार
और भगवान से पहले माता-पिता को समझे तो
ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी….!!

“ एक दूसरे पर विश्वाश बनाये रखना
ही मजबूत परिवार की निशानी होती हैं….!!

“ आपकी सारी गलतियों को नजर
अंदाज़ करके भी जो
आपसे प्यार करे वह परिवार हैं….!!

“ दुनिया के सारे लम्हो को
भुला देना लेकिन अपने परिवार
के प्रेम के लम्हों को कभी मत भुलाना….!!

“ माता-पिता के प्रेम जैसा अहसास
दुनिया के किसी भी
कोने में प्राप्त नहीं होता….!!

“ वह परिवार ही हैं जहाँ भाई-बहन
जैसा पवित्र बंधन
देखने को मिलता हैं….!!

family quotes in hindi & english

“ परिवार ही हैं जो आपको
कभी भी अकेले
पड़ने नहीं देता हैं….!!

“ आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा
केवल आपका परिवार
ही प्रदान करता हैं….!!

“ अपने माता-पिता को
सारे सुख देना
व्यक्ति का पहला
कर्तव्य होना चाहिए….!!

“ खुश रहिये आबाद रहिये लेकिन
अपनी परिवार से कभी
भी नाराज मत रहिये……!!!

“ पिता से बड़ा सलाहकार शायद ही
इस दुनिया में कोई दूसरा हो…!!

“ प्रेम की भावना हर रिश्ते को
अटूट बनाये रखने में
महत्वपूर्ण होती हैं…..!!!

“ भाई ही वह व्यक्ति हैं जो
आपको हर छोटी-बड़ी गलती
का अहसास करता हैं ….!!

“ परिवार का मार्गदर्शन सदैव आपके
हित के लिए अच्छा ही होता हैं….!!

” रिश्तों की अहमियत को समझना हैं
तो उनसे मिलो जो एक परिवार
पाने के लिए तरस रहे हैं….!!

“ परिवार ही तो हैं जो आपके
सारे सपनो को हकीकत में
बदलने के लिए दिन-रात जुटी रहती हैं….!!

happy family quotes in hindi

“ अपने परिवार के हर सदस्य को दुःख
एवं कष्टों से दूर रखना व्यक्ति
के एहम सिद्धांतों में आता हैं….!!

“ जब अपनों में ही खोट होता हैं
तो व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता हैं….!!

“ पारिवारिक रिश्ते कभी नहीं मरते हैं
बस कुछ लोग इन्हे अपने
स्वार्थ के लिए मार देते हैं….!!

“ जो व्यक्ति अपने परिवार को खुद से भी
ज्यादा प्रेम करता हो वह व्यक्ति
कभी भी दुखी नहीं रह सकता….!!

“ रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते है…!!

“ ये जिन्दगी की जंग ही कुछ ऐसी है,
अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे ,
और अगर जीत गए तो
तुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे…!!

“ माँ मेरी ममता की मूरत,
पिता जी ज्ञान के सागर
बहने घर का सम्मान,
मेरा भाई मेरी जान
इनके बिना मैं कुछ नहीं
मेरा परिवार मेरी जान….!!

“ ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल
प्यारी से मुस्कान चाहिए….!!

“ आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने
आपका चेहरा देखने से पहले
आपसे प्रेम करना शुरू कर दिया था…!!

“ न जाने कौन सी ख़ुशी मिलती हैं
लोगो को पागलो की तरह धन कमाने में
बल्कि दुनिया की सबसे कीमती धन तो परिवार है
जितना साथ बिता सको बिता लो….!!

sad family quotes in hindi

“ जब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ….!!

“ रिश्ते तो बहुत देखे हैं मगर
पर सच्चे रिश्ते तो
सिर्फ परिवार में ही मिलते हैं
बाकी तो छलावा हैं ज़माने का….!!

“ जिस प्रकार माला की डोरी टूटने
बिखर जाता है मोतियों का हार
उसी प्रकार लड़ाई झगड़ों से
बिखर जाता है पूरा परिवार….!!

“ परिवार में एक-दूजे का साथ है होता,
कोई सदस्य कभी हिम्मत ना खोता,
ख़ुश क़िस्मत होते है,
वो जिन्हे परिवार मिला,
वरना यह हर किसी के नसीब में नहीं होता….!!

“ दुनिया सच कहती है प्यार अंधा होता है,
क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही,
हमें अपनी जिंदगी में अपना लिया था,
और बिना जाने ही प्यार किया था….!!

“ परिवार किसी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण
नहीं होता, बल्कि यही
उसके लिए सब कुछ होता है….!!

“ परिवार हैं तो आप हैं, अगर
परिवार नहीं तो आपका
कोई अस्तित्व भी नही….!!

“ अगर परिवार का साथ
हो तो व्यक्ति हर
किसी कार्य को निडरता
से पूर्ण कर सकता है….!!

“ जिन लोगो के पास
अपना परिवार होता हैं
उनसे बड़ा भाग्यशाली
कोई व्यक्ति नहीं होता….!!

“ जो परिवार एक साथ
बैठकर भोजन करता हैं,
उस परिवार में सदैव सुख
एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं…!!

joint family quotes in hindi

“ एक परिवार ही होता हैं
जो व्यक्ति को सही गलत
की सही सीख बताता हैं….!!

“ परिवार का प्यार ही दुनिया
का एकमात्र सच्चा प्यार होता हैं….!!

“ अच्छे संस्कार किसी
बाजार में नहीं मिलते,
बल्कि ये तो परिवार की देन होती है….!!

“ ये जिंदगी की जंग ही कुछ ऐसी है,
अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे,
और अगर जीत गए तो
तुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे….!!

“ सच्चे दोस्त भी परिवार से कम नहीं होते,
चाहे तो दोस्त, दोस्त रहता है
और जो दोस्त अपने दोस्तों को
परिवार की तरह रखता है,
वह दोस्त सच्चा दोस्त होता है….!!

“ धरती को पानी की जरूरत होती है,
परिवार को घर की जरूरत होती है,
और घर को परिवार की जरूरत होती है,
और परिवार उन लोगों से बनता है जहाँ प्रेम हो….!!

“ हमें नहीं पता होता कि जिंदगी का सबसे
अच्छा वक्त हमारा कौन सा था,
पर जो परिवार के साथ बिताया हुआ वक्त
सबसे अच्छा होता है,
वही पल यादगार रहते हैं….!!

“जो व्यक्ति परिवार का
प्यार प्राप्त कर लेता हैं
वह असल में खुशियों
को प्राप्त कर लेता हैं….!!

“ विश्व की सबसे सुन्दर
रचनाओं में से
सर्वप्रथम स्थान
परिवार का आता हैं….!!

“ व्यक्ति अपने जीवन के
सारे गम भूल जाता हैं
जब उसे अपने परिवार
का प्रेम प्राप्त होता हैं….!!

family hurt quotes in hindi

“ कोहिनूर से भी कोई
चीज अगर कीमती हैं
तो वो हैं केवल परिवार….!!

“ एक दूसरे को हर कार्य में प्रोत्साहित
करना परिवार के हर
सदस्य का फर्ज होता हैं….!!

“ अपने माता-पिता को नमन करना
भी किसी इज्जत देने
से कम नहीं होता….!!

“ कुछ वक्त बिताया करो परिवार के साथ,
कल हो या ना हो,
सिर्फ मोबाइल चलाने से
नहीं चलता यह परिवार,
कुछ वक्त बिताने से और
साथ रहने से परिवार बनता है….!!

“ मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथों की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के,
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…!!

“ मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हज़ारों ग़लतियाँ माफ़ करने वाले,
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को संयुक्त परिवार पर शायरी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये परिवार के लिए शायरी पसंद आई हो तो आप अपने सभी दोस्तों और सभी परिवार वालों को Whatsapp, Facebook, और Instagram पर Mention कर सकते हो ताकि उनको भी थोड़ी ख़ुशी मिल सके धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 175+ Family Quotes In Hindi | परिवार के लिए कुछ शब्द

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: