201+ Best Flirting Shayari In Hindi | Flirting Lines In Hindi | Flirting Quotes

Flirting Shayari In Hindi – हेलो दोस्तों देखा जाता है कि चाहे लड़का हो या लड़की सब के जीवन में एक ऐसा इंसान होता है जिससे वो प्यार करता है पर उससे आपने दिल की बात नहीं कह पता है दोस्तों क्या आप भी अपनी क्रश को बहुत से उससे अपनी दिल की बात कहना चाहते है तो आज हम आप सब के लिए कुछ बेहतरीन flirting hindi shayari, flirting quotes in hindi, flirting lines in hindi shayari लेकर आये है आप इन flirting pick up lines से किसी भी लड़की के साथ आसानी से शायरी के साथ फ़्लर्ट कर सकते है ।

Flirting Shayari In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

201+ Best Flirting Shayari In Hindi | Flirting Lines In Hindi | Flirting Quotes

Flirting Shayari In Hindi | Flirt Shayari In Hindi

“ तेरी बातों के अफसाने बाकि है,
अभी मिलने को कई अनजान बाकि है,
हुआ तो हे अभी बस तेरा दीदार,
देखने को तो हर सुबह बाकि है….!!!

“ प्रिय क्रश पूरी दुनिया को
छोड़ सिर्फ तुझे चाहा है,
पहली नज़र में देखते ही
तुम्हें दिल तुझ पर आया है….!!

“ आख़िर कैसे छोड़ दू
आपसे मोहब्बत करना,
माना तुम किस्मत में नहीं,
पर दिल में सिर्फ तुम ही हो….!!

“ ख़ूबसूरत लड़कियां देख
कर फिसल जाता हूँ,
पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ…!!

“ जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी,
जब-जब में भीगा तेरी याद आयी,
अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई…!!

“ खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ
उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो
जाए उसे भी…!!

“ इश्क़ किया था तुझसे, इसलिए तो गलती
अपनी बताई है मैंने ही तो झूठ बोला था इश्क़ में,
तूने तो बेवफ़ाई बड़ी इसमानदारी से निभाई है…!!

“ बंद कर देना खुली
आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर
कह दे न कोई बेवफा….!!

“ कुछ आदतें पसंद है मेरी,
कुछ आदतें खराब लगती है,
जब से छोड़ गयी है वो, इस
शरीर को सिर्फ शराब लगती है…!!

“ चला था ज़िकर ज़माने की बेवफाई का,
सो आ गया है तुम्हारा ख्याल वैसे ही…!!

funny flirting shayari in hindi

“ सिर्फ एक ही बात सीखी
इन हुस्न वालों से हमने​​, ​
हसीन जिसकी जितनी अदा है
वो उतना ही बेवफा है….!!

“ तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना…!!

“ अब के अब तस्लीम
कर लें तू नहीं तो मैं सही,
कौन मानेगा कि हम
में से बेवफा कोई नहीं…!!

“ जो हुकुम करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,
आसमान कही झुका भी करता है,
और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,
इन्तेज़ार मेरा कोई वहा भी करता है….!!

“ हर भूल तेरी माफ की
तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का तू
ने बेवफाई सिला दिया…!!

“ वो बेवफा हर बात पे देता है
परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं
कहता मेरा शहर छोड़ दो…..!

“ गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती, मगर
प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती…!!

“ गुस्सा करने के
बाद भी देखभाल करना
यही तो होता है सच्चा प्यार…!!!

“ बेहद ख्याल रखा
करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी
में बहुत ख़ास हो तुम….!!

“ तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी
जान बस्ती है…!!

funny flirting lines in hindi

“ इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है…!!

“ जब से तुम्हें देखा तब
से तुमसे प्यार हो गया
एक लफ्ज भी नहीं
कहा और इजहार हो गया….!!

“ बिना कुछ सोचे तेरी
हर बात मान लेते हैं हम
क्योंकि तुझसे हद से
ज्यादा प्यार करते हैं हम….!!

“ एक पल रूठ जाना
और दूसरे हीं पल मान जाना
ए सनम तेरी यही मासूमियत
मुझे बनाती है दीवाना….!!

“ कोई न मेरी तरह तेरे नाज उठाएगा
कोई न मेरी तरह तेरी खुशियाँ चाहेगा
और भी चाहने वाले होंगे तेरे
लेकिन कोई न मेरी तरह
तुझ पर प्यार लुटायेगा….!!

“ तुझे भी मुझ पर प्यार आ जायेगा
कभी मेरी आँखों को पढ़ तो सही….!!

“ दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू….!!

“ कैसे बयाँ करूं तेरे
लिए मेरा दीवानापन
अब तो जर्रे-जर्रे में
तुम हीं नजर आते हो….!!

“ जब से तुझसे इश्क हुआ
मैं बदनाम हो गया
तेरे-मेरे प्यार का
चर्चा सरेआम हो गया…..!!

“ दिल जोरो से धड़कने लगता है जब
तुम सामने आ जाती हो एक मुरझाये
हुए चेहरे पर भी स्माइल झलकने लगती
है जब तुम दिखाई देती हो…!!

flirting shayari 2 line

“ हाथ फिर उठे दुआ के लिए
और मैंने फिर तुझे माँगा
इस तरह बिना बताए
अब तक तुझे बेइंतहा चाहा….!!

“ ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,दिल
में तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना…!!

“ मुझे प्यार करना नहीं आता पर
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ
तुमसे ही किया है जान।

“ मैंने वक्त के पहिये को, धीरे और तेज
चलते देखा है, अरे तुम गैरो की बात करते हो,
मैंने अपनों को बेवफा करते देखा है…!!

​ “ आप जानना चाहते हो कि मै किस
से प्यार करती हूं वो सिर्फ तुम हो…!!

“ दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया…!!

“ तुझसे प्यार हो जाना दुनिया
की दूसरी सबसे अच्छी बात
है तुझे पाना सबसे पहले है…!!

“ हार मान लेना हमेशा एक विकल्प
होता है लेकिन मेरी पसंद कभी नही…!!

“ मुझे आपकी ज़रूरत है जैसे
दिल को बीट की जरूरत है…!!

“ मै बहुतो के साथ फ़्लर्ट
करता हू केवल आप ही है
जो मुझे तितलिया देते है…!!

romantic pick up lines in hindi

“ आजकल हर पल
मुझे यू सताते हो तुम,
ख्वाब हकीकत हर जगह
बस नजर आते हो तुम…!!

“ क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था….!!

“ तेरी आवाज़ पर मरते हैं,
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं….!!

“ सिर्फ इज़हार प्यार नहीं होता,इंतज़ार
भी मोहब्बत की तालीम का हिस्सा है,
रूह भी तड़पे यह हर किसी के साथ
नहीं होता, कविश में रहना भी आशिक़
की ज़िन्दगी का हिस्सा है…!!

“ हम उसकी आँखें देख
कर फना हो गए,
न जाने वह आइना
कैसे देखती होगी…!!

“ सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक्श दिल के उभर गए,
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए…..!!

“ आजकल हर पल मुझे
यूँ सताते हो तुम
ख्वाब हो या हकीकत,
हर जगह बस नजर आते हो तुम….!!

“ मेरा दीवानापन मेरा
करार बन गये हो तुम
जिसे सपने में देखा था,
वो प्यार बन गये हो तुम….!!

“ चलो कोई नया वादा
करते हैं हम
जिंदगी संग बिताने का
इरादा करते हैं हम….!!

“ मेरे ख्वाबों की मल्लिका,
अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम
सदियों जिसे जमाना दोहराए,
वो अमिट कहानी बन जाओ तुम….!!

Flirting shayari in hindi for girlfriend

“ चलो दोस्ती से मोहब्बत
की ओर आगे बढ़ते हैं
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है,
खुलेआम ये ऐलान करते हैं….!!

“ चेहरे पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है….!!

“ अगर मेरे हालातों से कुछ
मन में बुरा ख़याल आ जाता है,
तो परवाह ना करना मुझे अपनी
हद में रहना आता है…!!

“ मैं भी कितना पागल हूं,
उससे प्यार
करता हूं,जिसको
मेरी परवाह ही नहीं…!!

“ काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं,
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं,
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की,
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं…!!

“ क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी
जो हम इतने बेपरवाह हैं,
जरूरत ही नही साबित
करने कि हम खुद ही गवाह हैं….!!

“ अपने जज्बातों को मैंने
उस मुकाम पे ला रखा है,
जहां परवाह नहीं मुझे
कि मेरी बात कौन करता हैं…!!

“ तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से…!!

“ मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो…!!

“ तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ,
पास रहने का हक हमारा होता…!!

flirting lines in hindi for crush

“ जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है….!!

“ मोहब्बत कभी किसी की
इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी…!!

“ बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं…!!

“ इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर…!!

“ ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं ,
मस्त फिजाएं , हर बार ही कुछ कहती हैं,
पर सुनाई जब देती हैं, जब वो साथ मेरे होती है…!!

“ खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना…!!!

“ इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई….!!

“ कितना भी खराब हो मेरा मूड,
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये
तो सब अच्छा लगता है…!!

“ दूरियों से ही एहसास होता हैं की,
नजदीकिया कितनी खास होती हैं…!!

“ चलो न फिर से एक नए रिश्ते की
शुरुआत करते है गलती किसी की
भी थी चलो अब साथ में ठीक करते है…!!

flirt shayari to impress a girl in hindi

“ पता नहीं कितना प्यार हो गया है
तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी
बहुत याद आती है….!!

“ सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार
होती है और जब होती है तो कोई भगवन
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते…!!

“ सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ…!!

“ ख्वाब चल तुझजे एक ख्वाब दिखाऊ,
बड़ा गुमान है न तुझे अपनी ख्वाबो की परियो पर,
चल तुझे आज मेरी शिज़ुका से मिलवाऊ….!!

“ आज कल न जाने किन
बेनाम खयालों में खोया रहता हु,
सुनो न एक तुम ही
तो न जिसपे में मरता हु….!!

“ बात तो फिर भी हो जरी हे हमारी,
पर बाते होना अभी बाकि है….!!

“ चाह के भी करीब नहीं जा सकता,
ना जाने कैसी यह मजबूरी हे,
मोहब्बत मेरी एक तरफ़ा हे,
शायद इसीलिए अधूरी है….!!

“ सुनो मोहब्बत है तुमसे
तेरे जिस्म की प्यास नहीं,
माना की शक्ल बुरी हे
मेरी, पर बुरे ख़यालात नहीं….!!

“ दबा कर रखा है हमने
अपने इश्क़ के सेलबो को,
सुना हे संभाल कर रखते है
वो किसी के दिए गुलाबो को….!!

“ आज खिड़की से मौसम
बहुत प्यारा देखा हे,
आज मैने उस हसीं
नज़ारे को दोबारा देखा हे….!!

flirting wali shayari in hindi

“ कभी कभी बिन बोले
भी सुन लिया करो,
अब हर बार, इन होंटो
से कहते अच्छे नहीं लगते….!!

“ दिल का मौसम कभी
तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को ही सही
तुझे मुझ से प्यार हो जाये….!!

“ कितनी खुशनसीब है वो
जिस चेहरे को देखने के
लिए लोग मिनत्ते करते हे,
उसे वो जब चाहे आईने
के सामने खड़े होकर देख सकती हे….!!

“ हर पल ख्यालो में साथ
रहती हो तुम, काश
असल ज़िन्दगी में भी
तुम्हारा साथ मिल जाता….!!!

“ कभी सोचता हु की
मुझे सोचती होगी वो,
फिर सोचता हु की
क्या क्या सोचता हु में…..!!!

“ मैं सिर्फ दोस्त तुम्हारा
पर तुम मोहब्बत मेरी,
ये तो बस एक राज की बात हे,
अब तुम्हे भी हो जाये मोहब्बत हमसे,
इतनी कहा किस्मत मेहरबान है….!!

“ इक दिन न दिखे वो
तो हम बेहाल दीखते हे,
खुद क़त्ल कर के जनाब
हमसे हमारे क़ातिल का नाम पूछते हे….!!!

“ रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा…!!!

“ दिल पर आये हुए
इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे
नाम से पहचानते हैं…!!

“ जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है….!!!

dirty flirting lines in hindi

“ हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है
तुझ पर मर मिट जाने की…!!

“ तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है…!!

“ उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई…!!

“ हजारों गीत हैं मेरे जहन में,
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ,
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को,
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ…!!

“ कान खोल कर सुन
लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान…!!

“ आप अपनी समझ रखते हैं,
मैं अपना मिजाज रखता हूँ,
आप सही समझें या गलत,
मैं अब परवाह नहीं करता हूँ….!!

“ मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं
जब जमाना ही पत्थर दिल है
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है…!!

“ पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर…!!

“ तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे…!!

“ तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये
होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता…!!

best pick up lines

“ देख के हमें वो सिर झुकाते हैं
बुला के महफिल में नजर चुराते हैं
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो…!!

“ गलत सुना था की
इश्क़ आँखों से होता है,
दिल तो वो भी चुराते है
जो पलक तक नहीं उठाते…!!

“ डरता हूं कहने से कि
मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा
तेरा इकरार भी और इनकार भी…!!

“ ना साथ किसी का चाहिए
ना कोई चाहिए सहारा,
बस एक दुआ है खुदा से
तू हो जाये हमारा…!!

“ साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर…!!

“ मेरा दीवानापन मेरा
फरार बन गए हो तुम,
जिसे सपने में देखा था
वह प्यार बन गए हो तुम…!!!

“ आंखों में तुझे बसाया
दिल में तेरी यादों को,
मुझे दुनिया से क्या लेना देना
मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को…!!

“ नाम आपका पल पल लेता हूँ में
याद आपको पल-पल करता हूँ में
अहसास तो शायद आपको भी है
कि हम आपसे कितना प्यार करते है….!!

“ क्यों मदहोश करती है
मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार
तो नहीं हो गया…!!

“ जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार
जान के लिए कर दू कुरबान यारी
अब आपसे हि क्या छुपाना
आप ही तो है जान हमारी…!!!

flirting lines hindi

“ तेरी याद क्यूँ आती है
ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है
अच्छा लगता है…!!!

“ तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू, तुझे अपनी
ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं…..!!

“ आज तू मिली है मुझको
क़यामत की रात होगी,
जलेगी ये दुनिया जब
तू मेरे साथ होगी….!!

“ इश्क ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी आदमी थे काम के…!!

“ दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं
हमें हर पल उनकी याद आती हैं
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के
जितना हम याद करते हैं उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं….!!

“ हमें कहा मालूम था कि
इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और
ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई…!!

“ उनकी नज़र का कुछ ऐसा खुमार था,
उफ़ दिल ना देते तो जान चली जाती…!!

“ मुश्किल भी तुम हो,
हल भी तुम हो,
होती है जो दिल मैं,
वह हलचल भी तुम हो…!!

“ बेवफाओं की इस
दुनिया में संभल कर चलना,
यहाँ मोहब्बत से भी
बरबाद कर देतें हैं लोग…!!

“ कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी…!!

romantic pick up lines in hindi

“ क्या जानो तुम बेवफाई
की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती
रही किसी ओर के लिए….!!

“ ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है…!!!

“ दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ
बस तू ही तू मेरे करीब हो…!!

“ वो कहती है कभी और
कभी और होता नहीं
दिल भी तो नादान उनके
सिवा कहीं और खोता नहीं…!!

“ दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है…!!

“ असल मोहब्बत तो वो
पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में
सिर्फ उसी को ढूंढा है…!!

“ बहुत दूर है तुम्हारे घर से
मारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा…!!

“ लफ्जों से क्या मुकाबला
नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है
बेजुबाँ प्यार का…!!

“ यह दिल ही जानता है मेरी
पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए साँसों
की नहीं तेरी ज़रूरत है…!!

“ चलते चलते मुलाक़ात
हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब
देखा उनकी निगाहों में…!!

funny pick up lines in hindi

“ अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी,
जिसके नीचे I Love You लिखा है….!!!

“ वो छा गए है कोहरे की
तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है
न देखने की चाहत है….!!

“ खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं, सलामत
रहे तेरे होंठो पर हंसी,क्युकी ये हंसी ही
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं….!!

“ कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों, कहाँ से
लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो…!!

“ आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए….!!

“ वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए…!!!

“ दो दिलो की धडकनों में साज होता है,
सभी को अपनी मोहब्बत पर नाज होता है
प्यार में हर कोई नहीं होता बेवफा,
बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है…!!!

“ आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना
ख्याल रखा करो जान…!!

“ बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है…!!

“ नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ….!!

Flirting shayari in hindi for girl

“ ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती…!!

“ एक दिन उसने मुझसे
कयामत का मतलब पूछ लिया,
मैंने भी घबरा कर उससे
रूठ जाना तेरा कह दिया…!!

“ हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना…!!

“ ना चांद चाहिये ना
सितारे ना फूल चाहिये
मुझे तो मेरे हमदम
सिर्फ तेरा दीदार चाहिये….!!!

“ हया है इन जुल्फो में
माया है इन निगाहो में
ये मुस्कुराहट तुम्हारी
बवाल मचाये दीवानो में….!!

“ इत्तेफाक से ही सही
उनसे मुलाकात हो गई
तुम्हे देखते ही दिल में
मोहब्बत की बरसात हो गई…..!!

“ आज आसमान मे काली घटा छाई है
बादलो ने फिर से ली अंगड़ाई है
दिल तो चाहता है कि कुछ कहूं
पर ​पड़ोसन ने रोक लगाई है…!!

“ प्यार एक एहसास है जिसमे छोटी से
छोटी चीज भी बहुत प्यारी लगती है…!!

“ यह बारिश का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
एक शाम चुरा लूँ अगर तुझे बुरा न लगे,
तेरे पास वक़्त हो अगर तो याद कर लेना मुझे,
तुझे याद करते करते मुझे वर्षों हो गए…..!!

“ जब मै तुम्हारी आँखो मे देखता हूँ
तो मुझे जन्नत दिखाई देती है…!!

flirting shayari images in hindi

“ तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है…..!!

“ आपकी मुस्कान बहुत प्यारी है
जिसे मै हर रोज देखना चाहती हूं…!!

“ मैने खुद से भी कभी
इतनी मोहब्बत नही
की जितनी तुमसे की है…!!

“ दिनन बीत रहे है मेरे
सुहानी यादे बनकर जिंदगी
चल रही है कहानी बनकर…!

“ आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे,
फिर कैसे ना कहूँ,,मेरी जान हो तुम….!!

“ आपके बात करने और हंसने का
अंदाज मुझे बहुत फ्लर्ट लगता है…!!

“ दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे…!!

“ तुम्हारी आंखे वो सितारे है
जिनमे मे रोज खोना चाहता हूं…!!

“ अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसी
और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे…..!!

“ क्या आपके पास कोई सनस्क्रीन
है क्योकि तुम मुझे जला रहे हो…!!

Flirting quotes in hindi for crush

“ तुम मेरी बाहों का हार बनो,मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,मेरे साँसों की महक
बनो,बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो….!!

“ मेरी हर सांस पर नाम है
तुम्हारा मेरे दिल की धड़कन
पर एहसास है तुम्हारा…!

“ यहह दिल तो मेरा है
तेरी याद आती है तो
धड़कता ​तेरे नाम से है…!!

“ अगर मेरी आंखे कैमरा होती
है तो मै हर समय हर मिनट
आपकी फोटो लेता रहता…!!

“ तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे
ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे…!!

“ मेरी जिंदगी का एक
खूबसूरत पल हो तुम मेरे
सुकून का नया लम्हा हो तुम..!!!

“ किसी भी रिश्ते को खूबसूरत
बनाने के लिए आपको
मोहब्बत का सहारा लेना पड़ेगा…!!

“ वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे…!!

“ मै हर दिन तुम्हारी मोहब्बत
मे गिर रहा हूं मै हर पल
तुम्हारी चाहत मे मर रहा हूं…!!

“ एक सच्चा प्रेमी वह है जो
हमेशा अपनी प्रेमिका के
साथ खुशी से रहता है…!!

eyes flirting lines in hindi

“ तेरी खामोशी मुझे बहुत सताती है
जब ये मेरे दिल को छूकर जाती है…!!

“ दुनिया मे सबसे ज्यादा
अफसोस कि बात किसी
ऐसे इंसान से प्यार करना है
जो आपसे प्यार नही करता है …!!

“ भगवान ने मिट्टी बनाई
भगवान ने लड़के बनाए ताकि
लड़कियां फ्लर्ट कर सके….!

“ दिन भर भटकते है अरमान मेरी आंखो
मे तुमसे मिलने के लिए ना यह दिल
रुकता है ना तेरा इंतजार होता है…!!

“ यह महसूस करने से कुछ नही होता
कि वह आपके लिए सब कुछ था
और आप उनके लिए कुछ भी नही…!!

“ मेरी पसंदीदा जगह
अपने बाहो के अंदर है…!!

“ हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन….!!

“ कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी….!!

“ जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते,
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते,
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी,
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते….!!

“ किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे
उसे मोहब्बत कहते हैं…!!

pick up lines in hindi

“ बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम…!!

“ नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं….!!

“ शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे….!!

“ इश्क की चोट का कुछ,
दिल पे असर हो तो सही।
दर्द कम हो कि ज्यादा हो,
मगर हो, तो सही….!!

“ ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी
रहने की अब आदत नहीं है मुझे….!!

“ बहुत अजीब हैं
ये मोहब्बत करने वाले,बेवफाई
करो तो रोते हैं
और वफा करो तो रुलाते हैं…!!

“ थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,
की वो दूर चला जाये….!!

“ उसके ख्यालों से रंग गयी है
रूह तक मेरी,
अब किसी और का
ख्याल आये तो आये कैसे….!!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को flirting lines in hindi पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये flirting pick up lines पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो साथ ही आप आपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

201+ Best Flirting Shayari In Hindi | Flirting Lines In Hindi | Flirting Quotes

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d