Funny Quotes In Hindi – दोस्तों कैसे आप सब लोग दोस्तों हँसना सेहत के लिए भी बहुत ज़रूरी होता है हमारे पूर्वजों और डॉक्टर्स ने सही ही कहा है हंसी ही वास्तव में सबसे अच्छी दवा है हसने से आपके पूरे शरीर की थकान दूर हो जाती है दोस्तों हर किसी का जीवन तनाव से भरा होता है हर व्यक्ति यही चाहता है कि वो कुछ पल हँसी मज़ाक के साथ बिताए उसके लिए कुछ मजेदार फनी शायरी की जरुरत तो सबको होती है

दोस्तों हंसने के पैसे तो लगते नहीं है इसलिए दोस्तों आज हम आपने इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन फनी जोक्स इन हिंदी लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप जरूर खुश होंगे। इन जॉक्स से आप खुद भी हंसिये और दूसरों को भी हसाईये और आप इन वेरी फनी जोक्स इन हिंदी को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है ताकि उनके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान आ जाए।
नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Funny Quotes In Hindi | फनी शायरी जोक्स
“ कुछ लोग इतना लेट रिप्लाई देते है
समझ नही आता रिप्लाई दे रहे है
या कूरियर भेज रहे है…!!!
“ शादी वो जख्म है
जिसमें चोट से पहले
हल्दी लगाई जाती है…!!
“ एक लड़की के सामने दूसरी
लड़की की तारीफ करना पेट्रोल पंप
पर सिगरेट जलाने जैसा है…!!
“ हलवा पूरी होती है, भेल पूरी होती है,
पानी पूरी भी होती है और खीर पूरी
भी होती है लेकिन नींद पूरी नही होती है…!!
“ अगर पैसे पेड़ पर
लगते तो लड़कियां
बंदरों से भी सेट हो जाती..!!
“ ना जाने कौन-कौन से
विटामिन है मोबाइल में,
एक दिन यूज नहीं करो तो
सारा दिन कमजोरी सी महसूस होती है..!!
“ मैं पढ़ाई करु यह हो नहीं सकता
और मेरे दोस्त लोग पढ़ाई करें
यह मैं होने नहीं दूँगा…!!
“ पढ़ना मुश्किल नहीं है,
पढ़ते वक्त जो नींद आती है,
उसे कंट्रोल करना मुश्किल है…!!
“ अगर दो-तीन दिन बाद ही
रिप्लाई करना हो,
तो कबूतर ही रख लो,
व्हाट्सएप और फेसबुक
क्यों यूज़ करते हो…!!
“ नोट्स कॉपी करते समय
यह क्या लिखा है बे,
जो समझ आ रहा है वह लिख,
बाकी ऐसे ही डिज़ाइन बना दे…!!
फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
“ एक घंटे तक अगर मोबाइल को
हाथ ना लगाओ तो मोबाइल
के मन से आवाज आती है,
मालिक जिंदा हो या चल बसे…!!
“ देश के युवा जाग चुके हैं,
अब यह उठेंगे, ब्रश करेंगे
और व्हाट्सएप चलाएँगे…!!
“ पहले लोग इतनी जल्दी सो जाते थे,
अब तो रात में जब टाइप करते करते
फोन हाथ से छूट कर थोबड़े पर गिर जाता है,
तब हम मानते हैं कि हाँ अब नींद आ रही है…!!
” सुबह एक महिला फल वाले से
अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर –
“Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में
कि वह “नाशपति ” मांग रही थी…!!
“ कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती है,
ना हीं फाइल आगे बढ़ती है,
ना हीं मामला खत्म होता है…!!
“ जिंदगी बस 2 दिन की है,
एक तो शनिवार और दूसरा रविवार,
बाकी दिन तो ऐसे लगता है,
कि जलील होने के लिए पैदा हुए हैं…!!
“ इश्क मैं कुछ नहीं रखा,
जो रखा है फ्रिज में रखा है,
जाओ खाओ पियो मजे करो….!!
“ करोना बहुत ही स्वाभिमानी
और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है,
वो तब तक आपके घर नहीं आएगा,
जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते,
घर पर ही रहे उसे लेने बाहर ना जाए…!!
“ अगर सोशल मीडिया नही होता
तो आशिक चिठ्ठीयां भेज भेज
कर कबूतर को पागल कर देते…!!
“ वो कहती थी तुम्हारे बिना मर जाऊंगी,
एक साल हो गया ब्रेकअप को
और वो खा खाके मोटी हो गई…!!
Zindagi Funny Quotes in Hindi
“ वो जब तक गर्लफ्रेंड
थी तब तक जान थी,
शादी के बाद तो वो
जानलेवा हो गई है…!!
“ बात करने का मजा तो
दोस्तों के साथ ही आता है
जिनके साथ बोलने से
पहले कुछ सोचना नही पड़ता…!!
“ दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर दोस्त हो सबसे प्यारा,
उसे चैन कि नींद सोने ना दो…!!
“ सच्चे दोस्त वो होते है
जो मदद करने
से पहले दुनिया भर
कि गालियां सुनाते है…!!
“ कहते हैं जो सोवत है सो पावत है,
लेकिन जो जागत है,
वह कौन सा पहाड़ खोदत है,
मोबाइल ही तो चलावत है…!!
“ कसम से एक साथ
सारे कांड याद आ जाते हैं,
जब घरवाले कहते हैं,
बैठे तुमसे कुछ बात करनी है…!!
“ अर्ज किया है,
जिस सिद्धांत से मैंने किताब
उठाने की कोशिश की है,
एक एक लफ्ज़ ने मुझे
सुलाने की साजिश की है…!!
“ अर्ज किया है,
इश्क करने से पहले
उसका अंजाम देख लो,
अगर फिर भी समझ में ना आए तो,
गजनी और तेरे नाम देख लो…!!
“ चुनाव दो चरणों में होंगे,
पहले वह आपके चरणों में होंगे,
फिर आप उनके चरणों में होंगे…!!
“ यमराज बोले तुम कहाँ
जाना चाहते हो
स्वर्ग में या नर्क में,
आदमी ने बोला प्रभु
पृथ्वी से मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगवा दो
मैं कहीं भी रह लूगाँ..!
मजाकिया फनी गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी
“ मैं क्यों दुआ करु कि किसी
को मेरी उम्र लग जाए,
हो सकता है आज मेरा आखिरी दिन हो,
और उसकी वाट लग जाए…!!
“ अगर हैंडराइटिंग की बात करें तो
एग्जाम की लास्ट 15 मिनट में
हर स्टूडेंट के अंदर डॉक्टर
की आत्मा नजर आती है…!!
“ फायर को आग कहते हैं,
कोबरा को नाग कहते हैं,
गार्डन को बाग कहते हैं
और एग्जाम के समय जो काम ना करें,
उसे स्टूडेंट का दिमाग कहते हैं…!!
“ इंडिया की स्टोरी,
बातें किसी और से,
क्रश किसी और से,
दिल में कोई और है,
शादी किसी और से…!!!
“ देश में रहने के लिए
आधार और भागने
के लिए उधार बहुत
जरूरी हो गया है…!!
“ कोरोना ने छीन लिया
लड़कियों का नूर,
मेकअप को छोड़ मुंह ढकने को मजबुर…!!!
“ घमंड और पेट अगर बढ़ जाए तो
चाहकर भी इंसान किसी
को गले नही लगा सकता है…!!!
“ बदनामदनाम तो केवल दारू है
वरना किडनी और लीवर
तो मैगी ने ही खराब किए है…!!
“ अच्छे दोस्त जितनी बार भी रूठे उन्हें
मना लेना चाहिए, क्योंकि
वो तुम्हारे सारे राज जानते…!!!
“ कोरोंना और करीना में क्या डिफरेंस है,
सैफ करीना की चपेट में है और कोरोना की
चपेट में कोई सेफ नही है…!!
Cute Funny Quotes in Hindi
“ अगर 10 बजे उठे तो जरूरी नही की वो
आलसी हो ऐसा भी हो सकता है
उसके सपने बड़े हो…!!
“ अगर स्विच बंद करते समय आवाज आए
की में हूं तो समझ जाओ
की स्विच टॉयलेट का है…!!
“ स्टेज पर वरमाला हो रही थी,
तभी DJ वाले ने गाना चला दिया..
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी…!!
“ एक लड़की ने गुस्से में बोली,
“दिमाग है कि नहीं
फिर क्या मैंने भी कह दिया,
हां है, पर दूंगा नहीं…!!
“ कुछ लड़कियों में इतना टैलेंट होता है कि..
एक Smile पास करके
बेचारे गोल-गप्पे वाले
की गिनती भुला देती है…!!
“ सरकार का धन्यवाद है कि,
उन्होंने बस प्लास्टिक की पन्नी पर ही बैन लगाया है,
अगर कांच की बोतल पर बैन लग गया होता,
तो दारू लेने के लिए भी घर से
लोटा लेकर निकलना पड़ता है…!!
“ इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है,
वह सिर्फ ‘दो बार’ ही बंद होता है..
पहला Exam देते समय और
दूसरा बीवी पसंद करते समय…!!
“ जिंदगी में जो आपके साथ
अच्छा करें उन्हें धन्यवाद दो,
और जो बुरा करें उन्हें मुस्कुरा कर
यह सोच कर माफ कर दो कि,
सभी मानसिक रोगी अस्पताल में नहीं मिलते,
कुछ खुले भी घूमते हैं…!!
“ पत्नी: अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती तो
मैं इतनी परेशान नहीं होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं।”
पति: पगली खून के रिश्तो में शादियां कहां होती है…!!
“ आज मैंने अखबार में एक खबर पढ़ी थी,
“पत्नी फेंको, लैला ले जाओ
जब चश्मा लगाकर पड़ा तो लिखा था,
“पन्नी फेंको, थैला ले जाओ…!!
Funny Thoughts in Hindi
“ सीखा था गिटार जिसे पटाने के लिए
आज ऑर्डर आया है उसी
की शादी में बजाने के लिए…!!!
“ फैन तो हमारे भी बहुत है लेकिन सर्दी
कि वजह से घर वाले
चलाने नही देते है…!!
“ कुछ लड़कियां हंसते
खेलते लडको को
भैया बोलकर जिंदा लाश बना देती है…!!!
“ कुछ लडको का बस चले
तो लड़कियों की कब्र
पर जाकर लिख आए Nice कब्र Dear…!!
“ इतना तो बगुला भी मछली
पकड़ने के लिए चोंच नहीं निकलता होगा..
जितना आजकल की लड़कियां
सेल्फी के लिए होंठ निकालती है…!!
“ तारीफ के काबिल हम कहां,
चर्चा तो आपकी चलती है।
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सिंग और पूछ की कमी खलती है…!!
“ मुझे कुछ लोगों की एक बात बिल्कुल पसंद नहीं..
“जब पत्नी ने एक बार कह दिया
कि वह 5 मिनट में तैयार हो जाएगी,
तो उसे हर आधे घंटे में
याद कराने की क्या जरूरत है…!!
“ यह जो तुम बार-बार मोबाइल फोन में
Facebook और Whatsapp
Notifications चेक करते हो ना..
शास्त्रों में इसे ही “मोह माया” कहा गया है…!!
“ आदमी अपने घर में
सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है,
“जब बीवी नई हो
या बीवी नहीं हो..!!
“ वो कहती है लड़ने से मोहब्बत बढ़ती है”,
यह सुनते ही मैंने उसके गाल पर
थप्पड़ मार कर भाग गया…!!
दोस्ती फनी स्टेटस
“ Aunty: अरे बेटा तुम तो बड़े हो गए।
Beta: हां Aunty,
और कोई option ही नहीं था…!!
“ जो पति अपनी बीवी से डरते हैं
वो “स्वर्ग” में जाते हैं,
और जो नहीं डरते उनके लिए
“धरती” ही स्वर्ग के समान है…!!
“ गर्मी शुरू हो गई है..
“कृपया जब भी फ्रिज से
पानी निकालकर पीए,
तो वापस भर के रख दें,
नहीं तो lecture पानी से शुरू होगा और
मोबाइल, पढ़ाई, बेरोजगारी
पर जाकर खत्म होगा…!!
“ मेरे लिए दूर-दूर से रिश्ते आ रहे हैं,
क्योंकि नजदीक वाले
मेरी सारी करतूत जान चुके हैं…!!
“ चलो फिर से होले से मुस्कुराते है,
बिना माचिस के ही
लोगों को जलाते है…!!
“ पहले हम हिन्दुस्तानी
बहुत खूबसूरत होते थे
फिर एक दिन हमारा
आधार कार्ड बन गया…!!
“ हमें शादी करने का शौक नही है
ये तो आने वाले बच्चो की जिद है
मम्मी चाहिए…!!
“ गर्लफ्रेंड पतली ही होनी चाहिए,
कम से कम गुस्सा आए
तो उसे उठा के फेंक तो सको…!!
“ एक दिन ये सारी दुनिया खत्म हो जाएगी
लेकिन ये सिंक में पड़े
बर्तन कभी खत्म नही होंगे…!!
‘“ यह प्यार भी अजीब होता है,
जिससे होता है उसको छोड़कर
पूरे मोहल्ले की पता होता है…!!!
गर्ल्स फनी शायरी in hindi
“ काम ऐसा किया करो की
लोग कहें तू रहने दे भाई,
में खुद कर लुंगा….!!
“ अगर कोई लड़की आपको
घास नही डालती
तो निराश ना हो क्योंकि
आप एक इंसान है गधे नही…!!
“ अगर दिन का 2 जीबी
डाटा भी कम पड़ता है
तो पक्का तुम भयंकर बेरोजगार हो…!!!
“ शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब होता है
जब गाय बोलकर दूल्हे
को शेरनी थमा दी जाती है…!!
“ कोरोना तो बाद में मारेगा
पहले ये फोन लगाते ही
खांसने वाला बुड्ढा जरूर मार डालेगा…!!
“ लगता है कोरोना ने भारत
को अपना ननिहाल मान
लिया है साला गर्मी की
छुट्टियां मनाने यहां आ जाता है…!!
“ आंधियों से कहो की औकात में रहें,
साला इसी हप्ते में तीसरा
कच्छा उड़ गया यार…!!
“ हमारी इज्जत किया
करों क्योंकि बेइज्जती
तो हमारे घर वाले ही बहुत करते है…!!
“ मंजन करने के बाद दांतो पर उंगली रगड़े,
अगर चिक चिक की आवाज आए
तो समझ लेना दांत साफ हो गए…!!
“ पहले सब्र का फल मीठा होता था,
लेकिन अब सब्र के फल
की कहीं ओर शादी हो जाती है…!!
Funny Quotes in Hindi for WhatsApp
“ प्यार कभी भी हो सकता है,
क्योंकि बुद्धि भ्रष्ट होने
की कोई उम्र नहीं होती है..!!
“ जिंदगी में थोड़े कांड
भी करने चाहिए वरना
बुढ़ापे में गंगा में जाकर क्या धोओगे…!!
“ जिंदगी चाइनीज फिल्म
की तरह हो गई है
चल तो रही है पर समझ
कुछ नही आ रहा है…!!
“ अविवाहित व्यक्ति रात में
गाने सुनते सुनते सोता है
और विवाहित व्यक्ति ताने
सुनते सुनते सोता है…!!
“ अब तो उस लड़के की भी सैटिंग
हो गई जो स्कूल ड्रेस पहन
कर बारात में जाया करता था…!!
“ एक लड़का एक लड़की के
पीछे हाथ धोकर पड़ा था,
परेशान होकर लड़की ने मुंह
धोकर दिखा दिया कहानी खत्म…!!
“ शराब और मेरा कई बार
ब्रेकअप हो चुका है
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है…!!
“ जल्दी का काम शैतान का होता है
इसलिए हम तो सोते भी
लेट है और उठते भी लेट है…!!
“ जिंदगी की भागदौड़ में
सेहत का ख्याल रखिए,
ऐसा ना हो आप पीछे रह
जाएं और पेट आगे निकल जाए…!!
“ कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता है
क्योंकि मैंने अपना सब
पहले से ही बिगाड़ रखा है…!!
फनी शायरी इन हिंदी
“ जिंदगी जीने के दो तरीके है,
जब दोनों पता चले
तो हमें भी बताना…!!
“ एक बात बताऊं,
मुझे समझ नही आ रहा है,
कि इंटरनेट फ्री है या हम लोग…!!
“ अपने देश में राय देने
वालों की कमी नही है,
इस पर आपकी क्या राय है…!
“ भूख प्यास निकट नही आवे,
मोबाइल जब हाथ में आवे…!!
“ हम प्यार के चक्कर में
डव साबुन से नहाने लगे थे,
बाद में शादी हो गई और
अब विम बार से बर्तन साफ करते है…!!
“ हमेशा खुश रहा करों दोस्तों,
क्या पता कब शादी हो जाए…!!
“ चाहे कितने भी सुविचार भेजो,
लेकिन लोग फोन की
Low Battery के सिवाय
कोई भी बात Seriously लेते ही नही है…!!
“ शुक्र है वॉट्सएप हिंदी में नही है
वरना Last Seen अंतिम दर्शन कहलाता…!!!
“ मेरी बात ध्यान से सुन अगर तू मुझे
नही मिली तो में मर जाऊंगा
लेकिन किसी ओर पर..!!
“ इतिहास गवाह है की अलार्म
बंद करने के बाद जितनी अच्छी
नींद आती है उतनी अच्छी
नींद तो रात में भी नही आती…!!
दो लाइन फनी स्टेटस
“ जीभ में एक भी हड्डी नही होती है
फिर भी यह जीभ इंसान की
सारी हड्डियां तुड़वाने की ताकत रखती है..!!
“ नाम में क्या रखा है
वर्षा नाम की
लड़की भी जीवन में
आग लगा सकती है..!!
“ कोई भी काम इतना परफेक्ट ना
करें की बाद में वो आप
की ड्यूटी बन जाए…!!
“ जब पाप का घड़ा भर जाए तो घड़ा
हटाकर ड्रम लगा देना चाहिए,
क्योंकि हम सुधरने वाले तो है नही..!!
“ किसी से दिल लगाने से अच्छा है घर में
झाडू पोंछा लगा लो,
कम से कम मम्मी खुश तो हो जाएगी…!!
“ हम अकेले ही चले थे
जिंदगी का दही जमाने,
रास्ते में बुंदिया मिलती गई
और जिंदगी का रायता बन गया..!!!
“ मम्मी के ताने और आतिफ असलम
के गाने सीधे दिल को छू जाते है..!!!
“ आज तक समझ नही आया की दिल
में तो हड्डी ही नही होती
तो साला टूट कहां से जाता है..!!
“ प्यार अंधा हो सकता है
लेकिन शादी अच्छे अच्छों
की आंखे खोल देती है…!!
“ हसबेंड ने ऑफिस में बैठे बैठे
फेसबुक पर पोस्ट किया
पंछी बनू उड़ता फिरू मस्त गगन में,
तभी वाइफ का कमेंट आया
धरती छूते ही सब्जी ले आना अपने भवन में
वरना एक भी बाल नहीं बचेंगे तुम्हारे चमन में…!!
best funny quotes in hindi
“ चाहे जितना मर्जी हम अच्छे दिखे,
अच्छे कपड़े पहने,
पर लड़कियाँ पटेगी उन्ही से,
जो पाईनेप्पल जैसी hair style
और बकरे जैसी दाढी लिए घुमतें हैं…!!
“ एक टीचर ने बच्चे से पूछा –
स्कूल का मतलब क्या होता है ??
बहुत ही शानदार जवाब देते हुए बच्चे ने कहा
स्कूल वो जगह है,
जहां पर हमारे बाप से पैसा वसूला जाता है
और हमें कूटा जाता है…!!
“ खिचड़ी एक ऐसी डिश है,
जो लोगों के घरों में कम
और दिमाग में ज़्यादा पकती है….!!
“ अपनी तारीफ खुद करें बुराई करने के
लिए तो बहुत सारे हरामखोर बैठे है…!!
“ घर में हवन होते समय घर के
लोग मंत्र भले ना बोल पाए,
पर स्वाहा इतनी जोर से बोलते हैं कि
सारी बुरी आत्माएं आवाज सुनकर ही मर जाती है…!!
“ फेसबुक और व्हाट्सएप कि
इतनी बुरी आदत लग गई है कि
आज पड़ोसी ने X -Ray दिखाया,
तो Nice Pic निकल गया मुंह से…!!
“ भारतीय बीवी एक घंटे तक
पति को लेक्चर देने के बाद बोलती है,
मैंने तो इनको बोलना ही छोड़ दीया…!!
“ परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था,
कि परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले हैं,
कहाँ -कहाँ प्लास्टर उखड़ गया है,
दीवारों में दरारें कितनी है…!!!
“ लोग पूछते है
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए, मैंने
कहा दुबारा से सो जाना चाहिए…!!
“ कुछ लोग इतनी गहरी बातें लिखते है,
आप उनमें कूदकर
अपनी जान दे सकते है…!!!
sister funny quotes in hindi
“ जब किस्मत में ही
नही हो कोई परी,
तो फिर किस बात की 14 फरवरी…!!
“ लड़कियों से बहस करने का मतलब
दादी को आईफोन
चलाने जैसा सीखना है…!!
“ दुख क्या होता है ये उस इंसान से पूछो,
जिसे भंडारे में पूरी भी न मिले
और चप्पल जी चोरी हो जाए…!!
“ अब से रोज नहाने के लिए टॉस करूँगा,
हेड आया तो नहीं ना नहाऊंगा,
टेल आया तो दुबारा टॉस करूँगा…!!
“ ईश्वर ने कहा घुस लेना अन्याय है,
मनुष्य ने सुना घुस लेना अन्य आए हैं,
इसलिए यह अब तक जारी है…!!
“ मर्द शादी के बाद विद्यार्थी ही रहता है,
बीवी को लगता है कि माँ सिखा रही है,
और माँ को लगता है कि बीवी सिखा रही है…!!
“ सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए,
तो उसे ढंग से कूटो और पूछो
जब तुझे रास्ता नहीं मालूम था
तो गया ही क्यों था…!!!
“ ताजमहल क्या चीज है,
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहाँ ने मुमताज को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे जिंदा ही दफना देंगे…!!
“ कुछ लड़कियां तो इतनी सुन्दर होती है
कि में मन ही मन में खुद
को रिजेक्ट कर लेता हूं…!!
“ हर किसी को सफाई मत दीजिए,
आप इंसान है कोई
डिटर्जेंट पाउडर नही…!!
फनी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
“ कुछ लोग पकोड़े जैसे होते है
थोड़ा सा ध्यान ना
दो तो जल जाते है…!!
” इंसान कितना भी सच्चा
क्यों न हो लेकिन
पादने के बाद झूठ जरूर बोलता है…!!
“ संगमरमर से तरासा खुदा ने तेरे बदन
को बाकी जो पत्थर बचा
उससे तेरा दिमाग बना दिया…!!
“ आजकल बेटियां भी बेटों से कम नही,
मजाल है कोई घर का काम करें…!!
“ कुछ लड़कियां बहुत सुंदर होने के बाद भी
घमंड नही करती है और कुछ चुड़ेलों
का तो बहम जाता ही नही है….!!!
“ चमचा जिस बर्तन में रहता है उस बर्तन
को खाली कर देता है
इसलिए चमचों से सावधान रहें..!!
“ घरवाले कहते है बुरी संगत से दूर रहो,
अब उन्हें ये कौन बताए की मंत्रिमंडल
के अध्यक्ष तो हम ही है…!!
“ सात साधु सात चटाई पर बैठे थे,
आश्रम में एक आदमी आया
और सबसे बड़े साधु से पूछा,
बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती। क्या करूं?
साधु (छोटे साधु से): एक
चटाई और लगा भाई के लिए…!!
“ चोट के घाव भर सकते हैं,
लेकिन ‘शब्दों’ के नहीं,
इसीलिए मामला हमेशा
‘मारपीट’ से सुलझाएं,
‘बातचीत’ से नहीं…!!
“ चैन से सोना है तो जाग जाओ,
रिश्तेदार घर आ जाएं,
उससे पहले ही तुम कहीं भाग जाओ…!!
teachers day funny quotes in hindi
“ अगर जिद पर अड़ जाए
तो रास्ते पलट देते हैं हम,
जब कोई आकर यह कह दे कि
आगे “चालान” काट रहे हैं…!!
“ शादियों में जाओ तो लोग बोलते हैं कि,
“खाना खा कर जाना।”
अब उन्हें कौन बताए कि भाई
हम “खाना” ही तो खाने आए हैं…!!
“ बचपन में सबसे ज्यादा खुशी तब होती थी
जब कभी कभी आधी
छुट्टी में घरवाले लेने आ जाते थे…!!
“ आज मैंने पानी को
बेवकूफ बनाया,
गर्म करके नहाया ही नही…!!
“ वक्त बहुत कीमती होता है,
इसलिए अपना नही
दूसरों का बर्बाद करें…!!
“ खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी
हो की करतूत में करू
और बेइज्जती तेरी हो…!!
“ गुण मिलने पर शादी होती है
और अवगुण मिलने पर दोस्ती…!!
“ हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए,
ताकि उसको पता चल सके
की प्यार क्यों नही करना चाहिए..!!
“ याद रखना में तुम्हें
इतना याद करूंगी की
तुम्हे हिचकी नही सीधे
दिल का दौरा पड़ेगा…!!
दोस्तों हम उम्मीदकरते है कि आप लोगों को मजाकिया फनी कोट्स पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये फनी स्टेटस लाइन्स पसंद आई हो तो आप Whatsapp, Facebook, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो ताकि दूसरो को भी थोड़ा हसने का मौका मिल सके और बेहतरीन कोट्स वाले आर्टिकल्स के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join करे । धन्यवाद
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-
- Motivational Quotes In Hindi
- Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi
- Love Quotes In Hindi
- Success Quotes In Hindi
- Krishna Quotes In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- Good Night Quotes In Hindi
- Attitude Quotes In Hindi
- Self Respect Quotes In Hindi
- Swami Vivekananda Quotes In Hindi
- Friendship Quotes In Hindi