225+ Best Galat Fehmi Quotes In Hindi | गलतफहमी शायरी | Galat Fehmi Shayari

Galat Fehmi Quotes In Hindi – दोस्तों गलतफहमी एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण लोगों का जीवन खराब हो जाता है गलतफहमी पालने वाला आदमी सिर्फ अपनी बात को ही सही मानता है गलतफहमी कैसी भी हो किसी से भी हो पर यह हमारे रिश्तों के किए जहर होता है अक्सर लोगों के बीच गलतफहमियां हो जाती है इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए आज हम अपने इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन galat fehmi shayari in hindi, galat fehmi status लेकर आये है यह शायरियाँ आपकी कुछ मदद कर सकती है

Galat Fehmi Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

225+ Best Galat Fehmi Quotes In Hindi | गलतफहमी शायरी | Galat Fehmi Shayari

Galat Fehmi Quotes In Hindi | गलतफहमी पर सुविचार

“ डर एक गलतफहमी है
इसे वक्त रहते सुलझा लेनी चाहिए
वरना जिंदगी उलझ जाती है….!!!

“ आहट-सी आती है तो लगता है
मेरा दोस्त आ रहा है,क्यूंकि
भूतो के आने की तो आहट ही होती है,हाहाहा…!!

“ तेरा प्यार पाने के लिएमैंने कितना
इंतज़ार किया,और उस इंतज़ार
में न जानेकितनों से प्यार किया….!!

“ दिल में कोई गम नहीं बातों में
कोई दम नहीं,ये ग्रुप है
नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं….!!

“ गलतफहमियों ने कर दी
दोनो में दूरिया,वरना फ़ितरत
का बुरा तू भी नही मैं भी नही…!!

“ ए गुलाब अपनी खुशबू को मेरे
दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते….!!

“ जिनके घर शीशे के होते हैं
वो तो कहीं पर भी बैठ
कर दाढ़ी बना लेते हैं….!!

“ कुछ ऐसे हादसे भी होते है
जिंदगी में दोस्त,हजार का
नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं….!!

“ कभी भी पूरी समझ के बिना
किसी को न चुनें औरएक छोटी
सी गलतफहमी के कारण
कभी किसी को न खोएं….!!

“ आने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए
केंद्र सरकार का सबसे बड़ा फैसला,
नहाते हुए व्यक्ति को छूने वाला भी
नहाया हुआ माना जाएगा….!!

relationship galat fehmi quotes in hindi

“ ज़रा-सी भूल क्या हुई,दुनिया
सारी अच्छाइयां भूल गयी…!!

“ कमी खल रही है तेरी बड़ी
जोर से,चले आओ न
करीब किसी ओर से..!!

“ हमे समझाया जाता है कि,
कोई कुछ बोले तो चुप हो जाओ,
पर आज कल के ज़माने में लोग,
चुप रहने वालो को कमज़ोर समझ लेते है….!!

“ हमारी किस्मत ही कुछ ऐसी
निकली ग़ालिबज़मीन मिली तो
बंजर और एडमिन मिला तो खन्जर…!

“ तुम्हारी शायरी बड़ी है
फाइरी,तुम्हारी शायरी बड़ी है
फाइरी,दिल करता है
जल जायेतुम्हारी शायरी वाली डायरी…..!!!

“ वाकई चाइना वाले आगे निकले,
मौत भी अब वही से आने लगी….!!

“ काश हम उस पल थोड़ा ठहर
जातेगलतफहमी का पर्दा
हटा केसच्चाई में थोड़ा
झाक लेतेतो शायद
शायद आज हम साथ होते…!!

“ गलतफहमी की गुंजाइश नही
सच्ची मोहब्बत में जहाँ किरदार
हल्का हो कहानी डूब जाती है…..!!!

“ ना जाने कैसी तृष्णा है
ये शोहरत की नहीं हैं
कोई कमीफिर भी दिख रही है
आँखों में नमी…!!

“ क़यामत टूट पड़ती है
ज़रा से होंठ हिलने पर,
ना जाने क्या हस्र होगा
जब वो मुस्कुरायेंगे…!!

गलतफहमी दूर करने वाली शायरी

“ जिसके स्वाभाव में दुखी
रहना होता है
उसे कोई सुख सुखी नहीं कर सकता….!!

“ ग़लतफ़हमी में है बेटा,
के तेरा राज है आके देख
ले यहां कौन किसका बाप है…..!!

“ गलतफहमी का जहर इतना
भयानक होता है,कि पल
भर में सारे रिश्ते ख़ाक कर देता है….!!

“ किस किस का नाम लें
अपनी बरबादी में बहुत लोग आये थे
दुआएं देने शादी में….!

“ जब दरवाजा खोलने गये तो
चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों
में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले…!!

“ तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्यों साँसों की बदबू फैला रहे हो….!!

“ अर्ज किया है…तेरे चेहरे पर उदासी,
आँखों में नमी है,तेरे चेहरे पर उदासी,
आँखों में नमी है,टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है…!!

“ किसी का झूठा खाने से
मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया..!!

“ बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो
,सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो…!!

“ माफ़ करो परमेश्वर ये भारी
भूल हमारी हैशादी कर ली
जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है….!!

galat fehmi status sharechat

“ ना तलवार की धार से,
ना गोलियों की बौछार से,
मेरा दोस्त डरता है तो बस,
अपने बाप की मार से….!!

“ ज़रा सी गलतफहमी पर ना छोड़ो,
किसी अपने का दामन,
क्यूंकि ज़िन्दगी बीत जाती है ,
किसी को अपना बनाने में….!!

“ गलतफहमी से बिगड़े रिश्ते
सुधारना नहीं चाहिए,
जो आपको समझ ही नहीं
उसे समझाना नहीं चाहिए….!!

“ गलती करते सब है,
मगर ज़ाहिर सिर्फ
दूसरों की करते है….!!

“ मेरी साँस मेरी ज़िंदगी हो तुम,
मेरा पहला इश्क़ और प्यार हो तुम,
करते हैं प्यार तुझे हद्द से भी ज्यादा,
मेरे जीने की एक वजह हो तुम….!!

“ सोचती हु बदल दूँ आज
आज से ठिकाना अपना
,गालियां मुहोब्बत की रास आने लगी है…!!

“ कभी-कभी समझ नहीं आता
कि क्या करू मैं,क्यूंकि ना
तो किसी को हमारी,
ख़ामोशी भाती है
और ना हमारी बाते…..!!

“ हद से वो भी गुज़रे,हद से हम
भी गुज़रे,वो हमें रुलाने में,
हम उन्हें भुलाने में…!!

“ थाम लेना मेरा हाथ कभी पीछे जो छूट जाओ,
मना लेना मुझे जो तुमसे कभी रूठ जाऊं,
माना में ना समझ हूँपर वो तारा हु
जो आपकी हर आरज़ू के लिए टूट जाऊं…..!!

“ इश्क के चर्चे बहुत हैं
दोस्तों,हुस्न के पर्चे बहुत है
यारों,इश्क करने से पहले जान लेना,
इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो…!!

galat fehmi thought in hindi

“ काश हमारा भी कोई
रश्के-क़मर होता,हम भी
नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता…!!

“ मोहब्बत में जान की दरकार नहीं होती,होती है
एक बार, बार-बार नहीं होती।
मेहबूब को मनाने की कोशिशें होती है,
और ये कोशिशें कभी बेकार नहीं होती…!!

“ तेरे इश्क का बुखार है
मुझको,और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है…!!

“ गलतफहमियों के सिलसिले
आज इतने दिलचस्‍प हैं
कि हर ईंट सोचती है
दीवार मुझ पर टिकी है…!!

“ उन्हें तो बहाना चाहिए था,
हमसे दूर जाने का,
इसलिए जान-बूझकर वो हमारे,
बीच ग़लतफहमी ले आये…!!!

“ समझने से पहले दोस्त न बनाएं,
और गलतफहमी के बाद दोस्ती न तोड़ें
।एक पल में मार देता है…!!

“ रिश्तों की नीव तब टूट जाती है
जब उन पर गलत
फ़हमियों का बोझ बढ़ जाता है….!!

“ रिश्ते में गलतियां फिर भी माफ़ हो जाती है
पर गलत फहमियाँ कभी माफ़ नहीं होती….!!

“ रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी
रात यकीनन,वर्ना रुख़सत-
ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती..!!

“ मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था…!!

गलतफहमी कोट्स इन हिंदी

“ कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो…!!

“ हम तनहा ही चले थे
ज़िंदगी का दही जमाने
,बूंदियां मिलती गयी
रायता बनता गया….!!

“ जिनको हम चुनते हैं,
वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता,
दोनों कहाँ सुनते हैं…!!

“ किस किस का नाम लें
अपनी बरबादी में
,बहुत लोग आये थे
दुआएं देने शादी में…!!

“ उनके गम में जो पी ली शराब,
फिर जो हुई तबियत ख़राब
,दे टट्टी, दे पेशाब दे टट्टी, दे पेशाब…!!

“ मेरा दिल भी ले गयी
मेरा चैन भी ले गयी
,हद हो गयी तब जब मैंने
देखा वो मेरा पाँच
रूपये का पेन भी ले गयी…..!!

“ तूने दर्द दिया तकलीफे दी,
इतना सब दिया ज़िन्दगी,
फिर भी मैं तुझसे मोहब्बत ना करू….!!

“ मुझसे बिछड़ते वक़्त अलविदा
तो कहा होता,दिल को अब
तक उम्मीद है कि आओगे अलविदा कहने…..!!!

“ ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है…!!

“ जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,
ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी,
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे….!!

dosti galat fehmi shayari

“ अब तो मरीज़ भी डॉक्टर
से लगते है,मुँह पे मास्क लगाके…!!

“ आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो…!!

“ अर्ज किया है…वो तुम्हें Dp दिखाकर
गुमराह करेगी,मगर
तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना….!!

“ किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं….!!

“ वक़्त ने ज़ख़्म दिए
जो वो कैसे बताएं
,जिसने जीना सिखाया
उसको कैसे भूल जाएं…..!!

“ तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जायेतुम्हारी
शायरी वाली डायरी…!!

“ उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत
हो गयी ग़ालिब,जब बाल कटवाने
के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया…!!

“ हम ये जानते हैं
मोहब्बत नहीं है
आपको,ग़लतफ़हमी
के अलावा और कुछ नहीं देता आपको…..!!

“ दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना
,गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे…!!

“ लोग आज कल इतने
आगे निकल गए है कि,
उनसे पीछे चलने वालो
को तो कुछ समझते ही नहीं…..!!

दर्द भरी ग़लतफहमी शायरी

“ हम खुद ही अपना साथ देने
में कतराते हैतो अगर दुसरे
साथ ना दे,तो इसमें उनका क्या दोष…!!

“ वो सिर्फ बातों से अपने थे,
ना कि ज़ज़्बातों से…!!

“ अपने सवालों में उलझ गया हूँ
तेरा इंतेज़ार करूँ या अब नहीं
तू लौट कर ना आई तो क्या करूँगा
इस दिल पे एतबार करूँ या नहीं…..!!

“ साथ रहने के लिए एक दुसरे
कि गलतियों को,सहना होता है
ना की सुधारना होता है….!!

“ मोहबब्त का खेल भी निराला है,
जो मिल नही सकता,
उसीके लिए पागल कर डाला है…!!

“ थोड़ी थोड़ी ही सही बातें
तो किया करोचुप रहते हो तो
भूल जाने का एहसास होता है…..!!

“ डर एक गलतफहमी है,
इसे वक्त रहते सुलझा लेनी चाहिए
,वरना जिंदगी उलझ जाती है…..!!

“ जिसको शुगर है कृपया वो
लोग सब्र का करेंक्युकी सब्र
का फल मीठा होता है…!!

“ न वफ़ा का ज़िक्र होगा,
न वफ़ा की बात होगी,
अब मोहब्बत जिस से भी होगी,
राखी के बाद होगी….!!

“ बागों से सारे फूल गिर जाते है,
जब मेरा दोस्त आता है.
क्या करे बेचारे का वजन ही कुछ ज़्यादा है…!!

galat fehmi attitude status

“ पलट दूँगा सारी दुनिया मैं
ऐ खुदा,बस रजाई से
निकलने की ताकत दे दे…..!!

“ मासूम सी मुहब्बत का
फ़राज़बस इतना सा फ़साना है
अम्मी घर से निकलने नहीं देती
और मुझी डेट पर जाना है….!!

“ लगता है बारिश को भी
कब्ज़ हो गयी है
मौसम तो बनता है
पर आती नहीं….!!

“ हो खुशी भी हमको हासिल
यह जरूरी तो नहीं,गम छुपाने
के लिए भी मुस्कुरा लिया करते हैं….!

“ काश वो !! हमारी बेगम बनते,
हम खुद-ब-खुद बिना
गम के हो जाते…..!!

“ जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो….!!

“ हम उसके इश्क में,
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था,
आज भाई आये हुए हैं…!!

“ काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना
,बेवफाओं पे जो खर्चा होता
उसका क्लेम तो मिल जाता….!!

“ न तू छत पे आती न मैं
दीवाना होता,न तू पत्थर
मारती न मैं काना होता…!!

“ ऐ खुदा हिचकियों में कुछ
तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के कौन
सी वाली याद कर रही है…!!

love galat fehmi shayari

“ आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी….!!

“ तिक तिक वाले खुद को
बॉलीबुड के स्टार समझते है
और पुबज वाले खुद को आर्मी का जवान……!!

“ इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया…!!

“ जब किसी बात का जवाब ना हो तो
,चुप हो जाना ही सही है
बजाय गलत शब्द बोलने के…..!!

“ आवाज़ दी उन्हें पर कोई
जवाब ना आया,क्या वो
हमें सुन्ना नहीं चाहते,
या सुनकर जताना नहीं चाहते….!!

“ वो बीते लम्हों को भुला
दूँगा एक दिन,जिस दिन
मर गया कुछ याद नही रहेगा….!!

“ शीशा और रिश्ता दोनों नाज़ुक होते है,
शीशा गलती से टूट जाता है,
और रिश्ता ग़लतफ़हमियो से…..!!

“ खामोश रहना ही बेहतर है
लफ्ज़ो केअक्सर लोग गलत
मतलब निकाल लेते है….!!

“ रिश्तो की डोर कमजोर तब होती है,
जब इंसान गलत फहमी मे पैदा होने,
वाले सवालों का जवाब
भी खुद ही बना लेता है….!!

“ दफ़न कर दी अपनी खुशियां
तेरी खुशियों की खातिर,
अगर यही मेरी गलती है
तो बता मेरी गलती है
क्या आखिर…!!!!

गलतफहमी सुविचार

“ सिर्फ हम है उसके दिल में
ले डूबी ये ग़लतफहमी हमको,
दिल का बुरा हाल हो जाता है
जब प्यार की जगह
गलत्फेह्मियाघर कर जाती है…!!

“ दोनों के बीच गलतफहमी
किसी और की वजह से नहीं
थीगलतफहमी से उन दोनों के बीच
किसी और की जगह बन गयी….!!

“ धोखा मिला जब प्यार में हमे,
ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी…!!

“ जितने भी लड़के लगाते हैं
तेरी गली की गेरियां,
मुहं पर थूक जाएँ अगर
देख लेतेरी फटी हुई एड़ियाँ…!

“ आपकी स्माइल ने सारा
सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज़
को परमानेँट सुला दिया…!!!

“ माना जल्दबाजी में शादी
करके जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे तो
कौन सा तीर मार लोगे…!!!

“ रसा बीता, ज़िंदगी बीती
सब कुछ बीता लेकिन फिर भी
जो इश्क़ में बीती
वो इश्क़ ही जाने.
.या जिस पर बीती वो ही जाने…!!!

“ गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे….!!

“ गलतफहमी का जहर इतना
भयानक होता है कि पल भर
में सारे रिश्ते ख़ाक कर देता है….!!

“ ज़िंदगी कोई मंज़िल नहीं,
ये तो बस सुहाना सफर है
.इस सफर का मज़ा लोंगे,
तभी ज़िन्दगी बसर है….!!

galatfehmi shayari in hindi

“ हवा गलतफहमियों की हल्की सी चली थी,
ईमारत मोहब्बत की पल में बिखर गयी,
नीव कितनी मज़बूत थी मोहब्बत की,
ख़बर उसे भी हो गयी, मुझे भी हो गयी….!!

“ खुद के अंदर ही जनाब
रखलो अपने गम,दुनिया वालो
को आदत है तमाशा बनाने की…..!!!

“ बेवफा कह कर तोड़ दिए
सब रिश्ते बीच के,हमें तलाश है
मुद्दत से अपनी बेवफाई की….!!

“ गलतफहमी का एक पल
इतना जहरीला होता है
,जो प्‍यार भरे सौ लम्‍हों
को एक क्षण में भुला देता है….!!

“ तुम कभी गलतफहमी में रहते हो,
कभी उलझन में रहते हो
,इतनी जगह दी है
तुमको,तुम दिल में क्यों नहीं रहते हो…!!

“ शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े ही
नाजुक होते हैंदोनों में बस एक ही
फर्क होता हैशीशा गलती से
टूट जाता है औररिश्ता
ग़लतफ़हमी से टूट जाता है…!!

“ ज़िन्दगी कुछ ऐसी जीयो कि
,दुनिया को अपना बना लो,
मगर खुद किसी के मत बनो….!!

“ बहुत दिन बाद आज बारिश
का आना हुआ है,इस
बारिश के साथ कुछ लमोहों
की यादों का आना हुआ है….!!

“ हम किसी को नहीं बदल सकते,
सिवाय खुद के और अगर खुद में
बदलाव कर लिया,
तो सब बदले नज़र आएँगे….!!!

“ लोग कहते है कि झूठ
बोलना बुरी बात है
मगर कभी-कभी स्थितिया
झूठ बोलने के लिए,
मजबूर कर देती है….!!

galat fehmi quotes in english

“ कितनी ही आवाज़ करलो
अपने गमों की,ये
तकलीफें तुम्हारी है
तो चुपचाप तुम्हे ही सहनी होंगी…!!

“ हमसे मिलकर वो क्या
गज़ब ढाने लगे ईश्वर को
छोड़ हमारी कसम खाने लगे…!!

“ ना पूछो मुझसे मोहब्बत क्या है,
ये तो मेरे दीवाने दिल की दासता है.
किसी ने पूछा मुझसे कब से जानते हो इश्क़
को,मैंने कहा मेरा तो इससे सदियों से वास्ता है….!!

“ किसी के कहने पर
जो किसी से दूरी बना लोगे,
तो कुछ कहने के
फिर कभी लायक न रहोगे…!!

“ यक़ीन उसी बात
का करना जिसे देख लो,
वरना कहने को तो बाते कई होती है…!!

“ रिश्ते वहां ख़त्म हो जाते हैं
जहाँ गलतफहमियां शुरू हो जाती है….!!

“ इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है…!!!

“ यह दुनिया उम्मीद पर कायम है
और उम्मीद से बड़ी
कोई ग़लतफहमी नहीं….!!

“ पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो,
भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को
,कभी हमसे मिलाकर तो देखो…!!

“ गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती
का दुश्मन कोई नहीं,
परिंदों को उड़ाना हो
तो बस शाखें हिला दीजिए….!!

galatfehmi shayari

“ रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं
मरतेइनको हमेशा इंसान ही क़त्ल करता है
नफरत से, नज़रअन्दाज़ी से
तो कभी ग़लतफ़हमी से…!!

“ यारो मेरे मरने के बाद
आँसू मत बहाना,ज़्यादा
याद आए तो उपर ही चले आना…!!

“ शादी करने वाले क्यों
फटे में पैर फँसाया,
बाजार में दूध क्या काम
थाजो भैंस खरीद के लाया….!!

“ ग़लतफ़हमी में है
बेटा, के तेरा राज है
आके देख ले यहां
कौन किसका बाप है…!!

“ डर एक गलतफहमी है
इसे वक्त रहते सुलझा लेनी चाहिए
वरना जिंदगी उलझ जाती है…!!

“ हम ये जानते हैं मोहब्बत नहीं है आपको,
ग़लतफ़हमी के अलावा
और कुछ नहीं देता आपको…!!

“ तेरी दुनिया में कोई गम न हो
,तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओने से कम न हो…!!

“ शीशा और रिश्ता दोनों,
नाज़ुक होते है,
शीशा गलती से टूट जाता है,
और रिश्ता ग़लतफ़हमियो से….!!

“ रिश्ता कोई भी हो,
अगर भरोसा नही होगा
तो मजबूत भी नही होगा….!!

“ अब तो वो चाक़ू ले के मेरे पीछे पड़ा है
फ़राज़,उस से कह दिया था के दिल
चीर के देख तेरा ही नाम होगा….!!

aisa nahi koi galat fehmi status

“ मेरी ख़ुशी के लम्हे इस
कदरमुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ
थाके छापा पड़ गया…!!

“ पढाई-लिखाई छोड़ कर खूब
खेलो पबजी,बाद में नौकरी
ना मिले तो बेचना सब्ज़ी…!!

“ किस-किस का नाम लें
अपनी बरबादी में,बहुत लोग
आये थे दुआएं देने शादी में…!!

“ फ़ासले बढ़े तो ग़लत फहमिया
भी बढ़ गईउसने वो भी सुना
जो मैने कहा ही नही…..!!

“ इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता
ग़लतफ़हमी रहती है थोड़े दिन
फिरफिर इन आँखों में आसुंओं
के सिवा कुछ नहीं होता…..!!

“ फासले बढ़े तो गलतफहमियां
और भी बढ़ गयीं,फिर उसने वह भी
सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं….!!

“ दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के
पास गया डॉक्टर ने
गर्लफ्रेंड की कमी बताई….!!

“ इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है…!!

“ इतनी गहरी है दोस्ती हमारी,
इतनी गहरी है दोस्ती हमारी,
जितना गहरा हथेली में पानी होता है…!!

“ मोहब्बत न सही
मुकदमा ही कर दे
,तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी…!!

galat fehmi status images

“ अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद….!!

“ न वो मिलता है न मैं रूकती हूँ
पता नहीं रास्ता
गलत है या मंजिल….!!

“ वो किसी की याद कर मुस्कुराया था उधर
मैं नादान ये समझा कि वो मेरा हुआ….!!

“ गलतफहमी से बढ़कर
दोस्ती का दुश्मन कोई नहीं,
परिंदों को उड़ाना हो
तो बस शाखें हिला दीजिए….!!

“ इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता
लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता
ग़लतफ़हमी रहती है थोड़े दिन फिर
फिर इन आँखों में आसुंओं के सिवा कुछ नहीं होता….!!

“ छोटा सा साया था,
आँखों में आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया…!!

“ उम्र भर चलते रहे
आंखों पर पट्टी बांध कर
ज़िन्दगी को ढूंढने में
ज़िन्दगी बर्बाद कर दी मैंने…!!

“ मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई
,मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना
,तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई…!!

“ गलतफहमी दूर
न की दूर न की जाय
तो नफरत में बदल जाती है….!!

“ नाखून बढ़ने पर नाखून
काटे जाते हैं उंगलियां नहीं
इसी तरह रिश्ते में दरार
आने पर दरार मिटाएं रिश्ते नहीं….!!

Galat fehmi quotes in hindi english

“ सिर्फ हम ही है उसके दिल में
ले डूबी ते गलतफहमी हमको…!!

“ जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला….!!

“ गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी,
कभी हम नहीं समझे,
कभी तुम नहीं समझे…!!

“ ज़रा से गलतफहमी पर न
छोड़ो किसी अपने का
दामनक्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में…..!!

“ इस दुनियाँ में कोई किसी का नहीं होतालाख
निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं
होताग़लत फहमी रहती है
थोड़े दिनफिर आँखों में आँसुओं
के सिवाऔर कुछ नही रहता….!!!

“ सीख लो ग़लतफहमियों को,
नज़रअंदाज करना,अगर चाहते हो
अपनी ज़िन्दगी को,
हमेशा खुशियों से भरना…!!

“ छोटा सा साया था,
आँखों में आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया…!!

“ तेरे जाने से जान से नही
जाउँगा मेंग़लत फ़हमी है
की तेरे बीना मर जाउँगा में….!!

“ गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी,
कभी हम नहीं समझे
,कभी तुम नहीं समझ सके….!!

“ उन्हें तो बहाना चाहिए था,
हमसे दूर जाने का,
इसलिए जान-बूझकर वो हमारे
,बीच ग़लतफहमी ले आये….!!

galatfehmi quotes

“ वो किसी की याद कर मुस्कुराया था
उधर,मैं नादान ये समझा
कि वो मेरा हुआ….!!

“ गलत फहमी का एक पल इतना
जहरीला होता है जो प्यार भरे सौ
लम्हों को एक पल में भुला देता है….!!

“ चमकना है अगर सितारों
की तरह,पूरी जुनूनीयत
के साथ जलना होगा…!!

“ प्यार ज़िन्दगी को सजाने लगता है
ज़िन्दगी से सब गम मिटाने लगता है
फिर एक वक्त ऐसा भी इसमें आता है.
जब हँसते हुए चेहरे को रुलाने लगता है…!!!

“ यक़ीन उसी बात का
करना जिसे देख लो,
वरना कहने को तो बाते कई होती है….!!!

“ रिश्ते वहां ख़त्म हो जाते हैं
जहाँ गलतफहमियां शुरू हो जाती है….!!

“ यह दुनिया उम्मीद पर कायम है
और उम्मीद से बड़ी
कोई ग़लतफहमी नहीं…!!

 “ ज़िन्दगी में गलती करने से कभी ना डरना,
इंसान का स्वभाव ही होता गलती करना
पुरानी गलतियों से हमेशा सीखते हुए,
हर बार कोई नयी गलती किया करना…!!

“ ये रिश्ते अपनी चलाने नहीं देते,
और अगर इनकी भी सुने,
तो भी ये शिकायतें सुनाते है….!!

“ गलतफहमी का जहर
इतना भयानक होता है
कि पल भर में सारे
रिश्ते ख़ाक कर देता है…!!

misunderstanding quotes in hindi

“ ग़ैरों से कहा तुम ने
ग़ैरों से सुना तुमने,
कुछ हम से कहा होता
कुछ हम से सुना होता….!!!

“ जवान रात में तुम छत पर चले आना,
अपने हुस्न को ज़रा पर्दे में छुपा लाना
,कहीं तेरा हुस्न देख चाँद जलने ना लगे….!!

“ सच्चे रिश्तो में कभी-कभार
कड़वाहट होती है
मगर मिलावट नहीं…!!

“ कभी-कभी समझ नहीं आता,
कि मुझमे ही इतनी बुराई है या दुनिया
वालों को हीआदत है बुराई देखने की…..!!

“ काश हम उस पल थोड़ा ठहर जाते,
गलतफहमी का पर्दा हटा के,
सच्चाई में थोड़ा झाक लेते,
तो शायद शायद आज हम साथ होते…!!!

“ अर्ज़ किया है-
सीख लो ग़लतफहमियों को,
नज़रअंदाज करना.
अगर चाहते हो अपनी ज़िन्दगी को,
खुशियों से भरना….!!

“ ये अश्क़ ही है जो राज़ खोलते है
,वरना झूठी हंसी तो मेरे अंदर मर रहे
,मुझको ही छुपा देती है…!!

“ क्यों कामयाबियों का करूं
ज़िक्र फख्र से,नाकामियों
ने भी सिखाई है जिंदगी….!!

“ लोगो की तरफ आसक्ति
उन लोगो की होती है
जिनके अन्दर खुद के
लिए प्यार की कमी होती है…..!!

“ मोहब्बत की महकती हवा
क्या चली,अपने साथ उड़ाकर
मेरा सुख-चैन ले गयी…!!

गलतफहमी शायरी attitude

“ महफ़िल में तेरे कद्रदाँ यूँ
तो हजार हैं,महसूस करके
देखिए कोई जो मुझ सा हो….!!

“ हमेशा खुश रहने की दुआ मत दो मुझे
,पल-पल मुस्कुराने की सज़ा मुझे मालूम है
.जैसे-तैसे मैं अपने दिनों को बिताता हु
,जनम-जनम जीने की रज़ाए बेफिज़ूल है…!!

“ खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के
अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है…!!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को galat fehmi attitude status पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये गलतफहमी स्टेटस पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो जिसकी शादी होने वाली है या रिस्तेदारो को भेज सकते हो उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

225+ Best Galat Fehmi Quotes In Hindi | गलतफहमी शायरी | Galat Fehmi Shayari

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d