Gangster Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों अगर आप लोग इंटरनेट पर कुछे बेहतरीन गैंगस्टर शायरी ढूंढ रहे है तो आज आप बिलुक सही जगह आये है आज हम अपने इस आर्टिकल में आप सब लोगो के लिए कुछ बेहतरीन गैंगस्टर शायरी हिंदी लेकर आये है जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो तो चलिये शुरू करते है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Gangster Shayari In Hindi | गैंगस्टर शायरी 2 line
“ वह जो दिल का आनंद लेता है
मैं उसे अपना दोस्त कहता हूँ
कनेक्शन के मूल्य को समझना
मैं राजनीति से दूर रहता हूँ….!!!
“ मैं वो नही जो बाप के
पैसे लड़कियों पे उड़ाता हु,
मैं वो हु जो खुद का खर्चा
खुद के दम पे चलाता हु…!!!
“ भीख मांगने से अच्छा है,
गुंडा बनके अपना हक छीन लो..!!
“ जिगर वालों के डर से
कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता…!!
“ उम्र छोटी है तो क्या हुआ,
जीवन का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटो के संग
बगल में छुपा खंज़र देखा है…!!
“ तलवार बन्दूक से खेला करूं
मुझे डर नहीं चौकी थाने का
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राज घराने का…!!!
“ धन भी रखते है
बंदूक भी रखते है सुन बेटा
थोड़ा बचके रइयो
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं…!!
“ ज्यादा बुद्धिमान बनने
की कोशिश मत कर पगले,
क्योंकि मेरे बाल भी
तेरे औकात से लंबे है…!!
“ ये खून जरा अभिमानी है,
क्यूंकि हम बंदे खानदानी है..!!
“ ग़लतफहमी में है
बेटा, के तेरा राज़ है,
आके देख ले यहाँ
कौन किसका बाप है..!!
गैंगस्टर शायरी 2 line in hindi
“ मैं बंदूक और गिटार
दोनों चलाना जानता हूं
तय तुम्हे करना हे की
आप कौन सी धुन पर नाचोगे….!!!
“ वह तो बहुत ही बढ़िया है
कि मेरा कोई भी सपना सच न हो
नहीं तो क्या हो रहा है मेरे दोस्त
भाभी बुला रही है….!!
“ कमीनो का बादशाह हूँ
बंदूक मेरी रानी
दुश्मन मेरे गुलाम है
बाकि उपर वाले की मेहरबानी…!!
“ वक्त आने दो बन्दूक भी उठाएंगे
ट्रिगर भी दबाएँगे और गोली भी चलाएँगे
और उस पर राज नही करेंगे
जिसे लोग कहते है दुनिया….!!!
“ कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा
हुआ नवाब कहते है…!!
“ कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै
अकेला मचा रहा हूँ तबाही…!!
“ सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो
आज भी हम ही है…!!
“ मेरी शराफत को तुम
बुज़दिली का नाम न दो
दबे न जब तक घोड
बन्दूक भी खिलौना लगती हैं…!!
“ ये कम्बख़त दिल तो आज भी
गिल्ली-डंडा और बैट-बॉल में अटका है
सियासत ने तो हाथों में
बंदूक और गोले थमा रखे हैं….!!!
“ माना की औरो के मुकाबले
कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की खुद को
गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने…!!
gangster status in hindi
“ डूब जाए आसानी से
मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये
बात तुम्हारे बस की नहीं…!!
“ मिजाज में थोड़ी
सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर
समुन्दर खारा ना होता…!!
“ तुम सिखाओ अपने
दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है…!!
“ कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
कुछ करना पड़ता है…!!
“ किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली और
फूँक मार कर उड़ा दी…!!
“ रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब
उजालो में मुझे अपनों के
असली चेहरे नज़र आ जाते है…!!
“ हम शराब के सेवन से परहेज करते हैं
फिर भी नशे में धुत लोगों के दोस्त होते हैं
क्योंकि नशा करने वाले दोस्त महान होते हैं
निस्संदेह कांच टूट सकता है
हालांकि दिल नहीं है….!!
“ हथियार की जरूरत
नहीं पड़ेगी साहब,
बस महाकाल बोलते
ही स्वाह हो जायेगा…!!
“ इस जमाने मे दो ही
चीजो की कीमत ज्यादा है,
एक जमीनों की दूसरी
हम जैसे कमीनो की…!!
“ पगली तेवर और जेवर
संभाल कर रखने की चीज है,
यू बात बात पर किसी
को दिखाये नहीं जाते…!!
गैंगस्टर शायरी 302
“ छोरी ने कहा पागल हो आप मैने कहा
सिर्फ आपके लिए वरना औरो की
तो इतना कहते ही सांसे रुक जाती है…!!
“ मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता
मोहब्बत हो या नफ़रत जो
भी करता हू 100% करता हूँ….!!
“ चश्मे तो हम शौक के लिए पहनते है,
वरना कीसी को पटाने के लिए
हमारे आंखोँ के इशारे ही काफी हे…!!
“ दोस्तों के दिलो में,
और दुश्मनो की खोपड़ी
में रहना आदत हे हमारी…!!
“ मेरी शराफत को तुम
बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है…!!
“ किसी के पैरो में गिरकर
कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरो पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो…!!
“ शान से जीने का शोक है
वो तो हम जियेंगे
बस तूं अपने आप को संभाल
हम तो युही चमकते रहेंगे…!!
“ जिसको जो कहना है
कहने दोअपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है
और वक्त सबका आता है…!!
“ हम भी दरिया हैं
हमे अपना हुनर मालूम हैं
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे
रास्ता हो जाएगा….!!
“ जहाँ से तेरी बदमाशी ख़तम होती हैं,
वह से मेरी नवाबी शुरू होती हैं..!!
gangster dialogues in hindi
“ हथियार तो शोंक
के लिए रखे जाते हैं
खौफ के लिए तो
आँखें ही काफी हैं…!!
“ भाई बोलने का हक़ मैंने
सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी
हमें बाप के नाम से पहचानते हैं…!!
“ शान से जीने का शोक है
वो तो हम जियेंगे,
बस तूं अपने आप को
संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे…!!
“ उस दिन भी कहा था और
आज फिर कहते हैं,
सिर्फ उम्र ही छोटी हैं,
लेकिन जज्बा तो दुनिया
को मुट्ठी में करने का रखते है…!!
“ सुन तू मुझको छोड़ कर जा रही है
तो एक आखिरी बात सुनती जा
सीधे -सीधे भाड़ में
जाना बाएँ दांए मत जाना…!!
“ जिसको जो कहना है कहने दो
अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है
और वक्त सबका आता है….!!
“ वो लड़ रहे है ताकि
हम पर राज़ कर सके,
हम लड़ रहे है ताकि
खुद पर नाज़ कर सके…!!
“ माँ ने सिखाया चीजो
को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया
लोगो को उनकी औकात में रखना…!!
“ कुछ हंसकर बोल दो
कुछ हंसकर टाल दो,
परेशानियां तो बहुत है
कुछ वक़्त पर डाल दो…!!
“ जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरा करना
अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है…!!
gangster quotes in hindi
“ जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही,
जहाँ हक ना चले वहां लूट ही सही…!!
“ समझा दो उन समझदारो को की,
कातिलो की गली में
भी दहशत हमारे ही नाम की है…!!
“ ज़िन्दगी की राहों में
ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल
हो वो ही बेहतर होता है…!!
“ बदमाशी छोड़ दी हमने !!
दुश्मन जानते हैं अभी भी !!
खौफ देख हमें बाप मानते है
“ दिल होना चाहिये वरना सीना तो के पास भी है
लोग इन्सान देखकर मोहब्बत करते हैं
मैने मोहब्बत करके इन्सानों को देख लिया…!!
“ छोरी ने कहा पागल हो
आप मैने कहा सिर्फ आपके लिए वरना,
औरो की तो इतना कहते
ही सांसे रुक जाती है…!!
“ जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे तो,
पुरानी गलतियों को
दोहराने की गलती कभी मत करना…!!
“ न ही तो गाडी है न ही तो
बुलेट और न ही कोई हथियार है,
सीने में मेरा जिगरा और
दुसरे मेरे जिगरी यार है…!!
“ मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे
अगर कोई परेशानी है…!!
“ इन्कार है जिन्हे आज
मुझसे मेरा वक्त देखकर
मै खूद को इतना काबिल बनाउंगा
मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर…!!
गैंगस्टर शायरी 2 line english
“ कमियाँ तो मुझ में बहुत है
पर मैं बईमान नही
मैं सबको अपना बनता हूँ
सोचता फायदा या नुक्सान नही…!!
“ मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब
लग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता
लतिया इतनी भी ना करो
की संभालने का मौका ही ना मिले…!!
“ लड़की की हंसी
और कुते की ख़ामोशी,
पर कभी भरोसा नहीं
करना चाहिए…!!
“ तू कूत्या गेल खेल्या है
कदे बेटा शेर कै ना फसिये,
बालका प हाथा-पाइ करी है
तनै कदे म्हारे ना खसिये…!!
“ रै सुण.. हाम तो
छक्क के घटिया सां,
ये आछे लोग दूर रहया करो म्हारे तै…!!
“ वाए करणी स बस,
जिसने लोग कसूती कया करै…!!
“ मेरी शराफत को तुम
बुझदिली का नाम मत दो
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है…!!
“ दोस्तों दुनिया में कहीं भी
आपको ऐसा कोई नहीं मिलेगा
जिसका मिजाज स्थिर रहना चाहिए
वह कभी-कभी निराश भी होता है
वह भी कभी-कभी मुस्कुराता है….!!
“ रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं
इसे भी ज़रूर हरायेंगे…!!!
“ बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं
मेरी इजाज़त से मिलते हैं…!!
gangster bio for instagram in hindi
“ बदमाशी की बात मत कर साले
वो तो लडाई झगडे छोड रखे है
नही तो तेरे जैसे भाई को
तो हम बिना कोई कसूर के पीट देते है…!!
“ औकात की बात मत कर पगली
हम जिस गली में पैर रखते है
वहा की लडकियां अक्सर कहती है
बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है…!!
“ एक हम ही है जो गम भी रखते है
और परमाणु बम्ब भी और तुम
पंगा मत लो वरना हम
फोड़ने का दम भी रखते है….!!!
“ अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…!!
“ शैली ऐसा करो की दुनिया देखती
जाये और यारी ऐसी करो की दुनिया
जलती जाये….nn
“ अगर आप कभी दोस्ती के लिए लड़ना चाहते हैं
दोस्तों, बोलो, मैं पिच पर कसम खाता हूँ
आपके घर नहीं आएंगे और
आपको अंदर घुसकर मार देंगे….!!!
“ दोस्तों के साथ बैठना काफी आसान है
लेकिन सीधे रहो
हर कोई ऐसा करने
में सक्षम नहीं है, सर….!!!
“ पागल लड़की, अपने आकर्षण
पर ज्यादा गर्व मत करो
चूंकि हम पहले से ही हैं
सर उठा कर चलने वाले….!!
“ मेरे दुश्मन हैं
मैं एक पिल्ला की तरह समझता हूँ
हर बार वह भौंकता है
मैं रोटी जोड़ दूँगा….!!!
“ चूंकि हम छोटे थे, हम सभ्य थे
लेकिन अगर आपका दिल टूट गया है
तो आपको क्या करना चाहिए
बालिकाएं शिक्षित
दोस्तों ने फिर मुझे दिखाया कि
हड्डियां कैसे तोड़ी जाती हैं…!!
gangster instagram bio hindi
“ तूँ के घंटा रीस करैगी म्हारी
जिसी ज़िन्दगी तू जीणा चाहवै है नै
वा हमनै बर्बाद कर राखी हैं…!!
“ बेरा नी के होवैगा दुनिया का
पतझड़ के पत्तयाँ त ज्यादा तो
लोगां की सोच गिरदी जाण लागरी है…!!
“ जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है
जो बेहतरीन होते है
उनके नाम पर इनाम होता है….!!
“ रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब
उजालो में मुझे अपनों के
असली चेहरे नज़र आ जाते है….!!
“ मेरी शराफत को तुम
बुझदिली का नाम मत दो
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है…!!
“ किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली और
फूँक मार कर उड़ा दी….!!
“ सुन पगली इस दुनिया में 5 बादशाह है
4 तो ताश के पत्तो मे और पाचवा वो
जिसका तू Attitude पड़ रही हैं….!!
“ जो किसी को छलते नहीं
वही लोग आज कल खोटें
सिक्के जैसे चलते नहीं…!!
“ अपना भला कौन क्या बिगाड़ेेगा
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…!!
“ काश वो एक मौक़ा तो देती
बात करने का हम उसे भी रुला देते
उसकेसितम सुना सुना के…!!!
गैंगस्टर शायरी फोटो
“ हम भी नवाब है
लोगो की अकड़ धुएं की
तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की
तरह छोटी कर देते है…!!!
“ लोगो ने हमें सिर्फ काम के
लिए इस्तेमाल किया
क्यूंकि उनका काम
था और हमारा नाम था…!!
“ कोणसे कुतरु स
जो हमनै रोक देंगे
भाई इसे बणा राखे है
बीच चौंक म ठोक देंगे….!!
“ जो बेहतर होते है
उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है
उनके नाम पर इनाम होता है…!!
“ बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने…!!
“ कामयाबियो का
जूनून होना चाहिए,
फिर मुसीबतों की क्या औकात…!!
“ तजुर्बे ने शेर की तरह
खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी
शिकार नहीं किया जाता…!!
“ हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज़ से कम नहीं,
गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हो…!!
“ वो लड़की भी क्या कमाल करती है
एक हाथ में कलम
एक हाथ में बंदूक रखती है
न जाने किससे वार करती है
मगर घायल सबको सरेआम करती है…!!
“ हमारे पटेल होने का
अंदाजा तू क्या लगाएगी पगली
हम जब गांव से भी गुजरते हैं
तो लडकियां भी कहती हैं,
भाड़ में गया काम
पटेल साहब राम राम….!!!
gangster yaar shayari
“ हुक़ूमत दूसरों के
दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाये वो हम है…!!
“ खून में शामिल हे नवाबी मेरे,
मैं किसी हसीना
का गुलाम नही हो सकता…!!
“ जब तक सान्त हु
सोर करलो, क्यू की,
जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे…!!
“ वक़्त आने पे सवालों के
जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी…..!!!
“ जब भी कोई हमे कील
की तरह चुभने लगते है,
उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते है…!!
“ आप आप कहके माणस
के चुतड़ा म बड़ना
म्हारे बसकी बात कोनी…!!!
“ तूँ के घंटा रीस करैगी म्हारी
जिसी ज़िन्दगी तू जीणा चाहवै है नै
वा हमनै बर्बाद कर राखी हैं….!!
“ बेरा नी के होवैगा दुनिया का
पतझड़ के पत्तयाँ त ज्यादा तो
लोगां की सोच गिरदी जाण लागरी है…!!
“ खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं
Attitude की दीवानी है….!!
“ दोस्ती खरीदी नहीं जा सकती
ये हैं ये बेवकूफ
आप जो भी चुनें
शरीफ को देखने में
कोई दिलचस्पी नहीं…!!
gangster dialogue in hindi
“ हम क्यो डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्तीमे हुए है…!!
“ सितम ढाते हुए सोचा करोगे
हमारे साथ तुम ऐसा करोगे
अंगूठी तो मुझे लौटा रहे हो
अंगूठी के निशान का क्या करोगे…!!
“ उम्र छोटी है तो क्या हुआ
जीवन का हर एक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में
छुपा खंज़र देखा है….!!
“ उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग
अपनी हसियत के गुण गाते है…!!
“ कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और
मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही…!!
“ मेरी औकात से ज्यादा
बेटा मेरे नाम के चर्चे है,
और तेरी औकात से ज्यादा
तो मेरे सिगरेट के खर्चे है…!!
“ मेरी हिम्मत को परखने
की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों
का रुख मोड़ चुका हु…!!
“ बदमासी की बात मत कर साले हमने
लडाई झगडे छोड रखे हैं
वरना तेरे जैसो को तो हम
बिना वजह ही मार देते है…!!
“ अकेला आया था
अकेला ही जाऊंगा
हाँ हारा हूँ एक ना
एक दिन जीत के दिखाऊंगा…!!!
“ मूंछों को तावीज रखते
हुए रखने के लिए
जीवन देकर ही दोस्ती
को जीवित रखा जाता है
पूरी दुनिया हमसे डरती है
क्योंकि शेर की दहाड़ हमेशा
हमारे आसपास रहती है…!!
punjabi gangster shayari in hindi
“ मैं अपने दोस्तों के लिए
समर्थन का स्तंभ हूं
मेरे विरोधी कौन हैं
मैं उनके लिए एक बड़ी आपदा हूँ….!!!
“ मेरे परिचित पहले सिगरेट पीते थे
उसकी अब एक प्रेमिका है
वह अब बीड़ी पी रहा है….!!!
“ अगर आप कभी दोस्ती के लिए लड़ना चाहते हैं
दोस्तों, बोलो, मैं पिच पर कसम खाता हूँ
आपके घर नहीं आएंगे और
आपको अंदर घुसकर मार देंगे….!!
“ प्रधान मेरी गलतियाँ न,
नज़र अंदाज़ कर दिया कर,
पाटना नी तेरे प मेरा बाल भी…!!
“ छोटू पाउडर खाके
हाथी तो बन ज्यागा पर,
शेर जिसा जिगरा कित तै ल्यावैगा…!!
“ बाज की ज्यू उडणा है तो,
तीतरो का साथ छोड़ दयो…!!
” दोस्त बनाने से आपको
स्वर्ग की झलक मिलेगी
नफरत पालते हो तो अपना चेहरा भी
मैं नहीं देख सकता…!!
“ हम रॉयल एटिट्यूड वाले लोग हैं
और लोग सोचते हैं
हम घटिया लोग हैं…!!
“ जो मुझसे प्रेम करते हैं
उनकी संख्या बढ़ती जा रही है
तुम नफरत करते हो
अपनी प्रार्थनाओं से फर्क करें….!!
“ माशूका नहीं हूँ
जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ
सिर्फ तबाही करूँगा…!!
गैंगस्टर शायरी 2 line copy
“ जो बेहतर होते है
उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है
उनके नाम पर इनाम होता है…!!
“ लोगो ने हमें सिर्फ काम
के लिए इस्तेमाल किया,
क्यूंकि उनका काम था
और हमारा नाम था…!!
“ जानता हूँ मै कहाँ
तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ
से निकले परिंदे है ये…!!
“ ये बुलबुले और कटौती कुछ कह रहे हैं
इस प्रेम से दूर होकर, इस प्रेम से
फिर भी, दोस्ती कुछ है…!!!
“ अपनी आँखें भयभीत रखो
दुश्मन सशस्त्र है
आत्मा को तोड़ा नहीं जा सकता
केवल हड्डियाँ ही कर सकती हैं…!!
“ दोस्तों, अगर आप समय पर
पहुंचे तो आपका स्वागत है
जीवित रहने की क्षमता है
डरने के लिए कोई विरोधी नहीं
बस अपनों का ध्यान रखें…!!
“ इसी तरह, हम सिंगल लड़के हैं
रवैया बदल गया है
माता-पिता के अलावा
कभी किसी के बाप की बात मत करना….!!
“ मेरे तेवर का पैमाना नाप सके
तेरी औकात के थर्मामीटर में
इतनी डिग्री ही कहा….!!
“ ये फ़िज़ूल की धमकियाँ हमें ना दे बेटा,
क्योंकि कुत्तों के लश्कर
से शेर कभी डरा नहीं करते…!!
“ मैं बहता पानी हूँ,
लोग मेरा रास्ता बदल
सकते हैं मेरी मंज़िल नहीं…!!
gangster yaar shayari in hindi
“ ज़िन्दगी अपनी है,
तो जीने का अंदाज भी
अपना ही होना चाहिए…!!
“ मैं बन्दुक की गोली की तरह हूँ
ना दिखाई देता हूँ ना सुनाई देता हूँ
सीधा दिल में घूस जाता हूँ…!!!
“ सूरत है भोली पर ऐसी है बोली
जैसे हो निकली
बंदूक से गोली…!!!
“ सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो
आज भी हम ही है…!!
“ जब दुशमन पत्थर मारे
तो उसका जवाब फूल से दो,
लेकिन वो फूल उसकी
कब्र पर होना चाहिय…!!
“ ज़मीन पर टिक नहीं सकते
और बात आसमान की करते है,
आज कल के लोग अपनी
औक़ात से ऊँची बात करते हैं…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को गैंगस्टर शायरी 2 line hindi पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये गैंगस्टर स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप आपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-