Best 51+ Ghar Barbad Karne Wali Shayari | बर्बाद करने वाली शायरी

Ghar Barbad Karne Wali Shayari – नमस्कार दोस्तों आप सब का सवागत है हमारे वेबसाइट पर दोस्तों क्या आप अक्षर ही गूगल पे घर बर्बाद के कोट्स या शायरियां ढूंढ़ते रहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह आये है आज के इस आर्टिकल में हम आके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन बर्बाद शायरी उम्मीद करते है कि आपको ये शायरियां पसंद आयेगी इन शायरियो को आप आपने व्हाट्सअप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो तो चलिए सुरु करते है

Ghar Barbad Karne Wali Shayari


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 51+ Ghar Barbad Karne Wali Shayari | बर्बाद करने वाली शायरी

Ghar Barbad Karne Wali Shayari | जिंदगी बर्बाद करने वाली शायरी

“ बर्बाद कर देती है मोहब्बत,
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यों कि इश्क हार नहीं मानता,
और ये दिल बात नहीं मानता….!!

“ ये दुनिया तुम्हें एक पल में बरबाद कर देगी,
मोहब्बत हो भी जाए तो उसे मशहूर मत करना…!!!

“ जब जब कोई बात प्रतिष्ठा
का विषय बनती हैं.
तो वही बात सबसे ज्यादा घातक होती हैं….!!

“ आसान नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का,
ये उनका काम है जो ज़िन्दगी बर्बाद करते हैं…!!

“ तेरी हालत से लगता है
तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद
कोई गैर नहीं करता…..!!

“ कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं…!!

“ इश्क कर लीजिए बेइंतेहा किताबो से..
एक यही ऐसी चीज़ है
जो अपनी बातों से पलटा नही करती….!!

“ गर बूंदों का असर होता तो,
यह फसल कभी बर्बाद नहीं होती…!!

इश्क में बर्बाद शायरी

“ मैंने तो बस मोहब्बत ही की थी,
फिर क्यों लग रहा है ऐसा,
कोई गुनाह किया हो जैसा….!!

“ लुटा के हर चीज मंजिल-ए-इश्क़ की राह में,
मैं हँस पड़ा हूँ आज खुद को बरबाद देख के…!!

“ तू मेरी बरबादियों के जश्न
में शामिल रहा, ये तसव्वुर ही
बहुत आराम देता है मुझे….!!!

“ तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता…!!

“ फ़रिश्ते ही होंगे
जिनका हुआ इश्क़ मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने
सिर्फ बर्बाद होते देखा है….!!!

“ होता है जिस जगह मेरी बर्बादियों का जिक्र,
तेरा भी नाम लेती है दुनिया कभी-कभी…!!

“ बरबाद होकर यार के
दिल में मिली जगह,
आबाद कर गई मेरी
बरबादियाँ मुझे….!!

“ वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा…!!

शादी बर्बादी शायरी

“ वो कहती है मेरे पास रहो
आस पास रहो मेरे इश्क़ में दिन रात रहो,
यानि कि बर्बाद थे ,
बर्बाद हो ,बर्बाद रहो….!!

“ तुम्हारे किरदार पर एक किताब लिखेंगे,
उस किताब का नाम हम, बर्बाद लिखेंगे…!!

“ कुछ लोग पसंद करने लगे हैं
अल्फाज मेरे, मतलब मोहब्बत में
बरबाद और भी हुए हैं.

“ इक तलब लगी थी यारो
चन्द दिनों में ही बर्बाद हो गया…!!

“ मेरे अपने मशगुल हैं
मुझे बर्बाद करने में,
गैरों से गिला क्या वो
तो तमाशाई हैं…..!!

“ ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसुरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं…!!

“ एक जैसी ही दिखती थी
माचिस की वो तीलियाँ कुछ
ने दिये जलाये.. और कुछ ने घर….!!

“ रोज़ रोते हुए कहती है ये ज़िंदगी मुझसे,
सिर्फ एक शख्स कि खातिर मुझे बर्बाद मत कर…!!

“ मालूम है मुझे वो ना
मेरी थी ना कभी होगी !
बस इक शौक था उसके
“पीछे “जिदंगी बर्बाद करने की….!!

“ किस ने कहा, किस से कहा, ये सब कहाँ अब याद है,
दिल ही ज़रा बर्बाद है, बाकी तो सब आबाद है…!!

kisi ki zindagi barbad karna

“ दर्द है दिल में पर इसका
एहसास नहीं होता,रोता है
दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं
इस तरह प्यार नहीं होता….!!!

“ न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से…!!

“ मेरे इश्क़ से मिली है
तेरे हुस्न को ये शौहरत ,
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी
दीवानगी से पहले….!!

“ बरबाद करना था तो किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने…!!

“ वो कहती है मेरे पास रहो
आस पास रहो मेरे इश्क़
में दिन रात रहो,
यानि कि बर्बाद थे ,
बर्बाद हो ,बर्बाद रहो….!!!

“ हो सकती है ज़िन्दगी में मोहब्बत दोबारा,
बस होसला होना चाहिए बर्बाद होने का।?…!!!

“ सज़दे कीजिये,
या माँगिये दुआयें,
जो आपका है ही नही,
वो आपका होगा भी नही….!!

“ बाद-ए-हिज्र जमाने और मयखाने दोनो से मिला था,
कुछ यूँ मैने अपनी जिंदगी को बर्बादी का हवा दिया था…!!

“ छोड़ो वफ़ाओं के किस्से ये
उमरों का रोना है
पहले ही कौन हमारा था
अब किसने हमारा होना है।….!!!

“ ईश्क में इस कदर हमारी बर्बादी हो गई,
हमने जिस -जिस को चाहा उसकी शादी हो गई..!…!!

zindagi barbad shayari

“ बरबद कर दिया हमें परदेश ने
मगर मां सबसे कह रही है
कि बेटा भूल भुलैया में है…!!

“ बरबाद होकर यार के दिल में मिली जगह,
आबाद कर गई मेरी बरबादियाँ मुझे…!!

“ माई जानता हूं के
उसके बिना जी नहीं पाउंगा
हाल उसका बी यही है
मगर किसी या के लिए…!!

“ सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई…!!

“ तेरी मोहब्बत भी खरीदने के
घर की तरह थी,
कितना भी सजा,
पर मेरी न हुई…!!

“ कौन कहता है, मोहब्बत बर्बाद करती है…
निभाने वाला मिल जाये तो दुनिया याद करती है…!?…!!

“ सुना है इश्क का शोक नहीं
तुम को मगर बरबद तुम
कमल कर्त्य हू…!!

“ तुझ को खबर नहीं मगर इक सादा-लौह को
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने…!!

“ बरबाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से;
बेवफाई ही मिली सिर्फ वफ़ा के नाम से;
ज़ख़म ही ज़ख़म दिए उस ने दावा के नाम से;
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से…!!

“ उसने पूछा जिंदगी किसने बरबाद कर दी।
हमने उंगली उठाई और अपने ही दिल पर रख दी…!!

kisi ki zindagi barbad mat karna shayari

“ चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूं,
हम खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यू पालके ना फेर हमसे ओ मेरे सनम,
में तेरी मोहब्बत में ही हुवा बरबाद हूं…!!

“ कहाँ आँसुओं की ये सौग़ात होगी,
नए लोग होंगे नई बात होगी…..!!

“ बारबड कर गए वो
जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई मिली सिर्फ वफा के नाम से,
जख्म ही जहर दिए उस ने दावा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मुहब्बत के अंजाम से….!!

“ आइये तमाशा देखने वालों,
बर्बाद-ए-हालात हमारा ही नाम है…!..!!

“ ये झूठ है के मुहब्बत किसी
को बरबाद करते हैं
लोग खुद ही बरबाद हो जाते हैं
मुहब्बत हासिल करते हैं…!!

“ आज भी उनकी नज़रों में राज़ वही था
चेहरा वही था चेहरा कालीबस वही था
कैसे उन्हें बेवफा कह दू आज भी
उनके देखने का अंदाज़ वही था…!!

“ फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क़ मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है…!!

“ आज न जाने क्यों मुझसे मेरी
जिंदगी ने सवाल कर दिया,
किसी एक शाख की खातिर क्यों
तूने मुझे बरबाद कर दिया…!!

zindagi barbad shayari

“ अक्सर हम अपनी रात यूं बरबाद करते हैं
बैठक के किसी कोने में उन्हें याद करते हैं
उनकी वापसी की उम्मीद तो छोड़ दी
कब की फिर भी ना जाने क्यों हम
अपना वक्त बरबाद करते हैं…!!

“ वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाब नहीं,
हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगों को…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को बर्बाद करने वाली शायरी पसंद आये होंगे दोस्तों अगर आपको ये zindagi barbad shayari पसंद आये है तो आप आप इस शायरियो को आपने सभी दोस्तों को शेयर कर सकते हो और बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को Join कर सकते है

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 51+ Ghar Barbad Karne Wali Shayari | बर्बाद करने वाली शायरी

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: