301+ Best Ghatiya Log Quotes In Hindi | घटिया लोगों पर शायरी

Ghatiya Log Quotes In Hindi – दोस्तों दुनिया आज कल बहुत बदल गई है और बहुत से घटिया लोग अपने अलाबा किसी और से मतलब नहीं रखते है जिनको देखकर आपके मन में उनसे दूर भागने का विचार आता है और ऐसे और घटिया लोगो की पहचान उनकी नियत बता देती है ऐसे ही कुछ घटिया लोगो हम आज हम आप सब के लिए कुछ शानदार ghatiya log status, ghatiya log quotes, ghatiya log shayari, ghatiya logo ke liye shayari, ghatiya logo ke liye status, लेकर आये है जिनको आप अपने सकीला मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है

Ghatiya Log Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

301+ Best Ghatiya Log Quotes In Hindi | घटिया लोगों पर शायरी

Ghatiya Log Quotes In Hindi | मतलबी घटिया लोगों पर शायरी

“ घटिया होते है वो लोग जो खुद ,
का समय गुजारने के लिए
दूसरों के सच्चे जज्बात से खेलते…!!!

“ परख है मुझे भी घटिया लोगों की मैं,
उनसे नहीं मिलता जो
मुझसे मतलब से मिलते हैं….!!

“ घटिया लोगों से किसी
अच्छे काम की उम्मीद लगाना,
अमावस्या के दिन चाँद ढूँढने के बराबर है…!!!

“ घटिया लोग हमेशा
अपने आपको अच्छा बताते हैं…!!

“ एक घटिया इन्सान का साथ देने से,
हम पर भी उसके घटियापन
का असर होने लगता है…!!

“ इन्सान घटिया या चरित्रवान,
अपने कपड़ों से नहीं
अपने कर्मों से बनता है…!!

“ घटिया आदमी कब तक पहचान छुपायेगा,
मरना तुझे भी है तू भी ऊपर जायेगा।
मतलब के लिए कितनो को सताएगा,
घटिया इंसान कब तक तू खुद को बचाएगा…!!

“ जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ते गए,
वैसे वैसे घटिया लोग मिलते गए…!!

“ सोच कभी घटिया नहीं होती,
कुछ लोग उसको
अपनी तरह बना देती है…!!

“ पूछता है मतलबी कोण है ,
पूछता है मतलबी कोण है
अरे खुद तो खुदा को मुसीबत
में याद करता है तू ,
मतलब ही है ये और
मतलब की बात करता है तू…!!

घटिया मतलबी लोगों पर सुविचार

“ कुछ घटिया लोग
स्लीपर चप्पल जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे
से कीचड़ उछालते रहते है…!!

“ धोखा देना तो तेरी फितर है ,
वो तो हम ही कमीने आशिक थे
जो एक मतलबी से दिल लगा बैठे….!!

“ वजह पूछती है तो सुन,
तुझसे नाराजगी की वजह तेरा प्यार नहीं
मुझे मिली वो धोखेबाजी है ,
जो तेरे इस प्यार में मुझे मिली है…!!

“ ये साला दिल भी
कमीना और धोखेबाज है ,
सीने में मेरे बैठा है पर ,,
धड़क उस मतलबी प्रेमिका के लिए रहा है…!!

“ चलो आओ मिल कर सरकार चलाते है,
तुम मुझे बुरा कहो में तुम्हे बुरा कहूं
बस ऐसे ही मिलजुल कर मुख्य ,
मुद्दों से सबका ध्यान भटकाते है…!!

“ मौसम तो यूँ ही बदनाम है जनाब,
रंग बदलना किसे कहते हैं
इंसान से पूछिए…!!

“ न कोई खुदा उसका न
कोई भगवान होता है,
इस दुनिया में जो घटिया इन्सान होता है…!!

“ पहचान तब तक नहीं होती,
जब तक कोई नुकसान नहीं होता
घटिया इन्सान का अपना,
कोई दीन-ओ-ईमान नहीं होता…!!!

“ दवाओं की कमी है
रोगों की कमी नहीं है,
ये दुनिया है साहब,,
यहाँ घटिया लोगों की कमी नहीं है…!!

“ उसकी हरकतों से जग उसे जान जायेगा,
घटिया आदमी कब तक
अपनी पहचान छिपायेगा…!!

ghatiya log status shayari

“ फितरत जो उनकी पहचान लेता है,
घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है…!!

“ न त्योहारों पर न मुसीबत
में घटिया लोग मिलते हैं,
तो बस अपनी जरूरत में…!!

“ होते घटिया लोग हैं,
आस्तीन के सांप,
राम-राम जपते रहें,
करते रहते पाप…!!

“ पड़ती है जरूरत तो मुंह पर,
बेशर्मी का लिबास डाल लेते हैं
मतलब निकालने के लिए लोग,
रिश्ते तक निकाल लेते हैं…!!

“ झूठ का नकाब जब
चेहरे से उतारा जाएगा,
घटिया इंसान कहकर
उसे पुकारा जाएगा…!!

“ चुगली करने का
जिन्हें होता है रोग,
वही कहलाते हैं
ज़माने में घटिया लोग…!!

“ दुनिया को मतलबी होना सिखा रहे हैं,
घटिया लोग शिद्दत से
अपना किरदार निभा रहे हैं…!!

“ बदल जाते हैं वो शख्स
जिन्हें दुनिया सताती है,
कुछ लोग घटिया होते
नहीं ये दुनिया उन्हें बनाती है…!!

“ जो एक कि बात दूसरे को बताता है,
वो इंसान घटिया लोगों में आता है…!!

“ हमारे साथी बनकर
हमारा इस्तेमाल करते हैं,
ये घटिया लोग भी कमाल करते हैं…!!

घटिया लोगो पर विचार

“ बुरे वक़्त में जो लोग
अपना हाथ खींच लेते हैं,
वही घटिया लोग हमें
जीने की सीख देते हैं…!!

“ घटिया लोगो को ढूंढने के लिए
अपना समय बर्बाद मत करना,
पड़ता दोस्तो ये तुमको अपने
खुद के लोगो मे ही मिल जायेंगे…!!

“ कोहनी पर टिके हुए लोग टुकङों
पर बिके हुए लोग करते हैं,
बरगद की बातें ये गमले में
उगे हुए लोग…!!

“ तेरे होने ना होने का ग़म तो नहीं,
पर तेरी हरकतें आज
भी effect कर जाती हैं…!!

“ घटियापन अपना वो दिखाने लगा था,
इश्क़ के नाम पर मेरे जिस्म को चाहने लगा था
जो करता था सच्चे प्यार की बातें,
अपना असली चेहरा वो दिखाने लगा था…!!

“ शरीफ इंसान शराफत की
जवाब से चुप रह गया,
बदमाश ने समझा की उसे
जवाब देना नही आता…!!

“ कुछ मतलबी लोग ना आते, तो
जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी,
मैं सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं
अदब लोग जुगनू का साथ पाकर
मगरूर हो गये….!!

“ न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
अब वजह नहीं मिलती,
मुस्कुराने की मेरी तारीफ करे
या मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी
है सर-ए-आम करे…!!

“ घटिया है ये ईश्क- बिश्क
जो ठग लेता है हरेक को…!!

“ आराम की नींद सो जाते है कई लोग
दूसरों को झूठे ख़्वाब दिखा कर,
बीच मझदार में ही छोड़ जाते है
कुछ लोग अपनी औकात दिखा कर…!!

ghatiya log status in english

“ अच्छे लोग मिल-जुल कर सलाह करो,
घटिया लोगों से जरा
दूर रह कर चला करो…!!

“ घटिया लोगो की पहचान
नहीं करनी पड़ती वक्त,
आने पर वो खुद अपनी
पहचान बता देते है…!!

“ घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है की,
उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे
वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे…!!

“ एक गन्दा रिश्ता
जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है…!!!

“ मुझको छोड़ने की वज़ह तो बता दे,
मुझसे नाराज़ थे या
मुझ जैसे हजारो थे…!!

“ कुछ लोग इतने वाहियात
और घटिया होते हैं,
कि उन्हें हर शख़्स अपने
जैसा ही नज़र आता हैं…!!

“ ना समझ सके ना समझा सके
ख़ुद की ही बाते ना दोहरा सके,
कहानी ही बत्तर थी घटिया थी
के ख़ुद की कहानी ना बता सके…!!

“ लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नही सकता…!!

“ घटिया लोगों की एक खासियत होती है,
वो आपके मुँह के आगे आपकी जी हुजूरी
करते हैं,, और आपके पीठ पीछे
आपकी बुराई करते हैं…!!

“ इंसान को घटिया या बेहतर उसके,
कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है…!!

Ghatiya Logo Par Shayari

“ जो दोस्त खुद को उठाने के लिए दोस्त को
गिरा दे, उससे नीच इंसान
दूसरा और कोई नहीं…!!

“ दुनिया इतनी घटिया है
की अगर इंसान गिर जाता हैं,
तो उसे उठाने कोई नहीं आता पर अगर कोई
मजबूर हो जाए तो उसका फायदा
उठाने वाले लाखों है…!!

“ घटिया इंसान की सोच ही नहीं आँखें भी
खराब होती है, क्यूंकि घटिया आदमी
को हर आदमी घटिया नज़र आता है…!!

“ खुश हैं माँ-बाप को खफा कर के,
कुछ लोग गर्व में जी रहे हैं
घटिया पने की बेइन्तेहाँ कर के…!!

“ सिर्फ तू परवाह करने
वाले की खोज कर,क्यूंकि
मतलबी तो खुद म खुद तेरे को ढूंढ लेंगे है…!!

“ न त्योहारों पर न मुसीबत
में घटिया लोग मिलते हैं,
तो बस अपनी जरूरत में…!!

“ होते घटिया लोग हैं,
आस्तीन के सांप,
राम-राम जपते रहें,
करते रहते पाप…!!

“ पड़ती है जरूरत तो मुंह पर,
बेशर्मी का लिबास डाल लेते हैं
मतलब निकालने के लिए लोग,
रिश्ते तक निकाल लेते हैं…!!

“ दवाओं की कमी है
रोगों की कमी नहीं है,
ये दुनिया है साहब,,
यहाँ घटिया लोगों की कमी नहीं है…!!

“ झूठ का नकाब जब
चेहरे से उतारा जाएगा,
घटिया इंसान कहकर
उसे पुकारा जाएगा…!!

Ghatiya Log Quotes and Status Hindi

“ चुगली करने का जिन्हें होता है रोग,
वही कहलाते हैं ज़माने में घटिया लोग…!!

“ दुनिया को मतलबी होना सिखा रहे हैं,
घटिया लोग शिद्दत से
अपना किरदार निभा रहे हैं…!!

“ बदल जाते हैं वो शख्स
जिन्हें दुनिया सताती है,
कुछ लोग घटिया होते
नहीं ये दुनिया उन्हें बनाती है…!!

“ हमारे साथी बनकर
हमारा इस्तेमाल करते हैं,
ये घटिया लोग भी कमाल करते हैं…!!

“ बुरे वक़्त में जो लोग
अपना हाथ खींच लेते हैं,
वही घटिया लोग हमें
जीने की सीख देते हैं…!!

“ कुछ लोग दूसरों
कि जिंदगी बर्बाद करके,
ऐसे खुश होते हैं
जैसा ये काम वो रोज़ करते हैं…!!

“ जो एक कि बात दूसरे को बताता है,
वो इंसान घटिया लोगों में आता है..!!

“ दिल कहता है तुझे तेरे कर्मों पे छोड़ दूं,
पर मन कहता है तु मेरा गुनहगार है,,
फिर ये काम मैं ख़ुदा पे छोड़ दूं…!!

“ मेरा दोस्त मुझसे दगा कमा गया,
मुझसे दोस्ती कर पीठ पीछे कर वार गया
जैसा लोग उसके बारे में कहते थे,
वो अपनी वैसी घटिया पहचान दिखा गया….!!

“ मुझे मरे हुए लोगों से डर लगता है,
इसलिए तुम्हें ज़िंदा छोड़ दिया मैंने…!!

ghatiya log ke liye shayari

“ एक इंसान के हाथ में हमने,
अपना दिल थमाया था
उसने जिस्म पर नज़र रखकर,
अपना घटिया किरदार दिखाया था…!!

“ दिल मे जगह वही बनाते हैं,
जो शुरू में जन्नत,,
फिर ज़िंदगी को जहननुभ कर जाते हैं…!!

“ घटियापन अपना वो दिखाने लगा था,
इश्क़ के नाम पर मेरे जिस्म को चाहने लगा था
जो करता था सच्चे प्यार की बातें,
अपना असली चेहरा वो दिखाने लगा था…!!

“ तुम लौट कर मत आना,
क्योंकि हम मुर्दों से बात नही करते…!!

“ एक शख्स को अपना दोस्त बनाया था,
अपने भाई से ज्यादा उसको बताया था
लेकिन उस दोस्त ने मेरी
दोस्ती का मान नहीं रखा,
मेरे ही साथ रहकर उसने मेरी
पीठ पर खंजर चलाया था…!!!

“ किसी का किसी के
साथ किया गया टाइम पास,
किसी के जिंदगी की
रियल स्माइल छीन लेता है…!!

“ एक गंदा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है…!!

“ घटिया झूठ को भी
इतनी सचाई के साथ बोलता है,
जिसे पकड़ पाना हम जैसे
भोले लोगों के बस की बात नहीं…!!

“ जिंदगी में सबसे दोस्ती करो,
लेकिन घटिया लोगो से कभी नहीं…!!

“ घटिया लोग मोहब्बत बस
थोड़े समय तक साथ चलती है,
मतलब निकलते ही
बीच में छोड़ भाग निकलते है…!!

ghatiya log whatsapp status

“ दोस्त बनकर दगा देने
वाले भी घटिया लोग ही होते है…!!

“ आप जीवन में जितने अच्छे होंगे,
आपका पाला उतने
घटिया लोगो से ज्यादा पड़ेगा…!!

“ एक बार के लिए दुश्मन को दोस्त समझना,
इस घटिया दोस्त से अच्छा होगा
क्यूंकि इतनी जख्म तो उसकी दुश्मनी नहीं मिलते,
जितने जख्म तेरी दोस्ती ने मुझे दिए है…!!

“ सस्ती चिंगम और घटिया लोग,
शुरू में बहोत अच्छे लगते है…!!

“ घटिया लोगो को ऐसे ही घटिया नहीं कहा जाता,
क्यूंकि उनमे प्यार नहीं सिर्फ धोखे का जूनून होता है।
प्यार से रहते है जरूर पर उनके
हाथों में रंगा खून होता है, सच्चे दिखते है मगर ,,
धोखे बाजी ही उनके दिल का सकून होता है…!!

“ घटिया मोहब्बत
नही लोग होते हैं…!!

“ चलो मन लिया की कोई
किसी का नहीं,मतलबी है सब।
पर क्या ये तू भी मानता है या फिर ,
तू भी उन सब जैसा ही है, मतलबी…!!

“ कुछ घटिया लोगो ने प्यार को बदनाम कर रखा है ,
पवित्रता के बंधनो को तोड़ उसे नीलम कर रखा है
खुद के मतलब के लिए उसे सरेआम कर रखा है…..!!!

“ घटिया लोगों की वजह से ,
सब मर्दों के प्यार पर ओर सब
औरतों की वफ़ा पर ,
दाग लग जाते है…!!

“ कुछ पल के लिए मिले थे
हम बस चार बातें की ,
पर दुनिया के लोगो ने हजार बातें की…!!

gire hue log status

“ अगर कोई आपकी उँगली पकड़ के चला हो ,
और वो आपका ही हाथ पकड़ कर गिरा दे
तो समझ लेना कि वो इंसान इतना गिर चुका है,
की वो अब कभी उठ नहीं सकता…!!

“ जो खेल तुमने तमाशे
से शुरू किया था,
उस खेल में तुमको
तमाशा न बनाया तो कहना…!!

“ जिंदगी का एक ही सार हैं ,
ये पूरा संसार ही
मतलबी घटिया ऑर बेकार हैं…!!

“ चुनाव नजदीक आते ही ,
सबको मंदिर याद आ गई
एक मजहबी जुमला ही ,
हमारी दोस्ती खा गई
मेरा घर हरा तो भगवा तुम्हारा दिखता है,
मेरे मुल्क की फिजाओं
में एक ज़हर सी छा गई…!!

“ जिसे प्रभु ने सबसे श्रेष्ठ समझा ,
वही यब से घठिया निकला…!!

“ मतलबी लोगों को
पहले जो चाँद नजर आता है,
मतलब के बाद चाँद
मे भी दाग नजर आता है…!!

“ साथ रहने और साथ
निभाने में बहुत फ़र्क होता है,
और ये जो तुम्हारी आजकल मोहब्बत है,
वो इस बात को कभी नहीं समझ पाएगी…!!

“ घटिया इंसान की सोच ही
नहीं आँखें भी खराब होती है,
क्यूंकि घटिया आदमी को हर
आदमी घटिया नज़र आता है…!!

“ किसी को नीचा दिखा
कर जो खुद को बड़ा दिखाता है,
सही मायनों में उससे नीच
इंसान और कोई नहीं होता है…!!

“ लोगों से सुना है बस इस बारे में,
की तू एक घटिया दोस्त है
पर नहीं सब गलत थे,
घटिया दोस्त कहना गलत होगा,,
घटिया इंसान तेरी personality पर खूब जमेगा…!!

dogle yaar shayari

“ घटिया लोग और घटिया सोच,
किसी इंसान को रास नहीं आती…!!

“ घटिया लोगो को ढूंढने के लिए
अपना समय बर्बाद मत करना,
पड़ता दोस्तो ये तुमको अपने
खुद के लोगो मे ही मिल जायेंगे…!!

“ कोहनी पर टिके हुए लोग
टुकङों पर बिके हुए लोग करते हैं,
बरगद की बातें ये गमले में उगे हुए लोग…!!

“ खुश हैं माँ-बाप को खफा कर के,
कुछ लोग गर्व में जी रहे हैं
घटिया पने की बेइन्तेहाँ कर के…!!

“ चाहे ओढ़ ले लाख
लिबाज़ इज़्ज़तदारी के,
घटियापन कभी छुपाए नहीं छुपता…!!

“ मौसम तो यूँ ही बदनाम है जनाब,
रंग बदलना किसे कहते हैं
इंसान से पूछिए…!!

“ न कोई खुदा उसका
न कोई भगवान होता है,
इस दुनिया में जो घटिया इन्सान होता है…!!!

“ पहचान तब तक नहीं होती,
जब तक कोई नुकसान नहीं होता
घटिया इन्सान का अपना,
कोई दीन-ओ-ईमान नहीं होता…!!

“ उसकी हरकतों से जग उसे जान जायेगा,
घटिया आदमी कब तक
अपनी पहचान छिपायेगा…!;;

“ फितरत जो उनकी पहचान लेता है,
घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है…!!

dogle logo ke liye status

“ गंदी तेरी सोच है
खुद को दिखाता तू महान है,
क्यों बनता है
जानवर तू भी एक इंसान है…!!

“ लिबास चाहे कितना भी खूबसूरत हो,
घटिया किरदार छिपाए नही छिपता…!!

“ अगर घटिया लोगो की पहचान करनी है ना,
तो बुरे वक्त में उन्हें जरूर याद करना,
ऐसे दृष्ट खुद-ब -खुद अपनी पहचान बता देंगे…!!

“ मतलब के लिए लोग
कितने बदल जाते हैं,
आगे निकलने के लिए
अपनो को धकेल जाते हैं…!!

“ कुछ घटिया लोगो के
वजह से ही औरत की,
वफा भी बदनाम है
और मर्द की मोहब्बत भी….!!

“ जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के
साथ से अकेले ही अच्छे हैं…!!

“ गलत लोग सभी की
जिंदगी में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा
सही ही दे जाते हैं…!!

“ न परेशानियां, न
हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है
और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं…!!

“ मतलबी दुनिया संघर्ष
के वक्त साथ छोड देती हैं,
और सफल होते ही साथ हो लेती हैं…!!!

“ घटिया लोग और
घटिया सोच कभी,
इंसान कभी आगे नहीं लेक जाती…..!!!

घटिया लोग शायरी

“ इंसान का लिबाज
ही महंगा हो गया है,
आदमी आज भी दो कौड़ी का है…!!

“ जिन्दगी मे जितने अच्छे बनोगे,
उतनी ही घटिया लोग मिलेंगे…!!

“ ढूॅढना ही है तो परवाह
करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब,
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…!!

“ कुछ लोग तो हरकत सोच और,
लिबास से भी घटिया ही होते है…!!

“ इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई
पर हो तो गूॅगे भी बोल पङते हैं…!!

“ कभी हमारी नजरो से भी,
देखो कितने घटिया हो तुम…!!

“ दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई
दुश्मन नहीं हो सकता….!!

“ अगर 10 घटिया लड़कियों
की लिस्ट बना दी जाये ना ,
तो तेरा नाम पहले नम्बर पर होगा
और अगर 100 घटिया लड़कियों
की लिस्ट बना दी जाये ना,
तो भी तेरा नाम नम्बर 1 पर ही होगा…!!

“ आप जितने भी अच्छे होगे आपका,
पाला उतना ही घटिया लोगो से पड़ेगा…!!

“ एक दिन हर आदमी को मरना है,
जीते जी ही यहां सब कर गुजरना है
मतलब के लिए नहीं रिश्तों के लिए सब करना है,
याद रख मतलबी एक दिन तुझे भी तो मरना है…!!

घटिया लोग स्टेटस

“ घटिया लोगो की धोखेबाजी
एक उनकी एक पहचान होती है ,
जिनसे प्यार करने वाले
की निगाहें अनजान होती है…!!

“ मतलबी झूठ को भी
इतनी सचाई के साथ बोलता है,
जिसे पकड़ पाना हम जैसे
भोले लोगों के बस की बात नहीं…!!

“ मतलबी प्यार ही नहीं रिस्तेदार भी होते है ,
थोड़े समय परवाह तो करते है
अपनी पर उनके पास ,
धोखेबाजी जैसे हथियार भी होते है…!!

“ किसी को नीचा दिखा कर जो खुद को बड़ा
दिखाता है, सही मायनों में उससे नीच
इंसान और कोई नहीं होता है…!!

“ चाहे ओढ़ ले लाख
लिबाज़ इज़्ज़तदारी के,
घटियापन कभी छुपाए नहीं छुपता…!!

“ कुछ लोग दूसरों
कि जिंदगी बर्बाद करके,
ऐसे खुश होते हैं
जैसा ये काम वो रोज़ करते हैं…!!

“ दिल कहता है तुझे तेरे कर्मों पे छोड़ दूं,
पर मन कहता है तु मेरा गुनहगार है,,
फिर ये काम मैं ख़ुदा पे छोड़ दूं…!!

“ मेरा दोस्त मुझसे दगा कमा गया,
मुझसे दोस्ती कर पीठ पीछे कर वार गया
जैसा लोग उसके बारे में कहते थे,
वो अपनी वैसी घटिया पहचान दिखा गया…!!

“ सस्ती चिंगम और घटिया लोग,
शुरू में बहोत अच्छे लगते है…!!

“ एक इंसान के हाथ में हमने,
अपना दिल थमाया था
उसने जिस्म पर नज़र रखकर,
अपना घटिया किरदार दिखाया था…!!

घटिया लोगों पर शायरी in hindi

“ दिल मे जगह वही बनाते हैं,
जो शुरू में जन्नत
फिर ज़िंदगी को
जहननुभ कर जाते हैं…!!!

“ मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!!

“ घटिया सोच वाले पैसे से
कितने भी आमिर हो जाये,
लेकिन दिल से और
दिमाख से हमेशा गरीब ही रहते है…!!

“ बोल देते है सुन नही सकते,
लोग कितने अजीब होते है…!!

“ अपने मतलब के लिये
लोग कितना बदल जाते हैं,
वे अपनों को पीछे धकेल
कर आगे निकल जाते हैं…!!

“ ज़माने को देखकर एक
बात तो सीखी की घटिया,
लोग हमेशा अच्छे
लोगो के हिस्से में आते है…!!

“ सस्ती च्युइंगम और घटिया लोग,
शुरूआती दौर मे बहुत मीठे लगते है…!!

“ कोई मरता भी हो तो
उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर
आगे निकल जाते हैं…!!

“ घटिया लोगो की पहचान
नहीं करनी पड़ती वक्त,
आने पर वो खुद अपनी
पहचान बता देते है…!!

“ कभी किसी को गालियां मत देना,
बेज़्जती उसकी नहीं चीजो़ की होगी
जो गिरा था वो गिरा सही,
घटिया होना उसकी फितरत होगी…!!

ghatiya logo ki shayari

“ नफ़रत की एक बूंद ही सारा,
माहौल बदनुमा कर गई
जहाँ से आया है जहरीला जहर,
वह दरिया कैसा होगा…!!

“ सोच इतनी घटिया हो गई है ज़माने की ,
लड़कियां मुंह खोलते ही भईया बोलती है
वो समझती है कि वो ज्यादा भोली बन रही,
असल में वो अपनी घटिया सोच को दिखाती है…!!

“ किसी घटिया इंसान के साथ,
से अच्छा है अकेले ही रहो…!!

“ घटिया सोच और घटिया लोग
किसी को रास नहीं आते…!!

“ घटिया इसंनों की फिदरत देखनी है,
तो उनके अंदाज देखो,
शुरूआत में मीठे बाद मे कड़वी जुबान
देखो प्यार के नफरत में बदले मंजर देखो
किसी की पीर पर हँसते देखो
नहीं हो सकते ये किसी एक
के इनके बदलते नकाब देखो…!!

“ वो घटिया लोग होते हैं,
जो ज़ख्मों पर नमक छिड़ते हैं
अपनी तो आदत है
सीधे ज़ख्म देने की…!!

“ एक गन्दा रिश्ता
जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान
बदनामी करा देता है…!!

“ दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई
दुश्मन नहीं हो सकता…!!

“ मुझको छोड़ने की वज़ह तो बता दे,
मुझसे नाराज़ थे या
मुझ जैसे हजारो थे…!!

“ कुछ लोग इतने वाहियात
और घटिया होते हैं,
कि उन्हें हर शख़्स
अपने जैसा ही नज़र आता हैं…!!

ghatiya insaan quotes

“ घटिया आदमी कब तक पहचान छुपायेगा,
मरना तुझे भी है तू भी ऊपर जायेगा
मतलब के लिए कितनो को सताएगा,
घटिया इंसान कब तक तू खुद को बचाएगा…!!

“ मुझे मरे हुए लोगों से डर लगता है,
इसलिए तुम्हें ज़िंदा छोड़ दिया मैंने…!!!

“ ना समझ सके ना समझा
सके ख़ुद की ही बाते ना दोहरा सके,
कहानी ही बत्तर थी घटिया थी
के ख़ुद की कहानी ना बता सके…!!

“ लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नही सकता…!!

“ घटिया लोगों की एक खासियत होती है,
वो आपके मुँह के आगे आपकी जी हुजूरी करते हैं
और आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं…!!

“ इंसान को घटिया या बेहतर उसके,
कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है….!!

“ जो दोस्त खुद को उठाने
के लिए दोस्त को गिरा दे,
उससे नीच इंसान दूसरा और कोई नहीं…!!!

“ दुनिया इतनी घटिया है
की अगर इंसान गिर जाता हैं,
तो उसे उठाने कोई नहीं आता
पर अगर कोई मजबूर हो जाए,,
तो उसका फायदा उठाने वाले लाखों है…!!

“ कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी,
मैं सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं
अदब लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये…!!

“ कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर…!!

ghatiya insaan

“ ना त्योहारों पर मिलते हैं
ना मुसीबतों पर मिलते हैं,
कुछ घटिया लोग सिर्फ मतलब पर मिलते हैं…!!

“ घटिया तेरा सोच उससे घटिया तेरा औक़ात है,
हैवानियत है तुझमें ना ही इंसानियत वाली बात है
जिस्म से खेलना और मासूमों को नोच के खाना,
क्या यही तेरा हयात का फरहात है…!!

“ शरीफ इंसान शराफत की
वजह से चुप रह गया,
बदमाश ने समझा की उसे
जवाब देना नही आता…!!

“ मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!!

“ घटिया सोच वाले पैसे से
कितने भी आमिर हो जाये,
लेकिन दिल से और
दिमाख से हमेशा गरीब ही रहते है…!!

“ बोल देते है सुन नही सकते,
लोग कितने अजीब होते है…!!

“ अपने मतलब के लिये
लोग कितना बदल जाते हैं,
वे अपनों को पीछे
धकेल कर आगे निकल जाते हैं…!!

“ ज़माने को देखकर एक
बात तो सीखी की घटिया,
लोग हमेशा अच्छे
लोगो के हिस्से में आते है…!!

“ सस्ती च्युइंगम और घटिया लोग,
शुरूआती दौर मे बहुत मीठे लगते है…!!

“ कोई मरता भी हो
तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव
रखकर आगे निकल जाते हैं…!!

दोगले लोग स्टेटस

“ घटिया लोगो की पहचान
नहीं करनी पड़ती वक्त,
आने पर वो खुद अपनी
पहचान बता देते है…!!!

“ आराम की नींद सो जाते है
कई लोग दूसरों को झूठे ख़्वाब दिखा कर,
बीच मझदार में ही छोड़ जाते है
कुछ लोग अपनी औकात दिखा कर…!!

“ अच्छे लोग मिल-जुल कर सलाह करो,
घटिया लोगों से जरा
दूर रह कर चला करो…!!

“ हम सोच भी नहीं सकते कुछ लोगों,
की सोच कितनी घटिया होती है…!!

“ निकले हैं वो लोग
मेरी शख्शियत बिगाड़ने,
जिनके खुद के किरदार मरम्मत मांग रहे हैं…!!

“ शरीफ शराफत की वजह से चुप था,
घटिया लोगों ने उसे गूंगा समझ लिया…!!

“ अच्छों के लिए अच्छा
बुरों के लिए ढीट भी हूँ मैं,
इन मतलबी घटिया
लोगों से तो ठीक ही हूँ मैं…!!

“ भले क़दम लड़खड़ा रहे
हों पर किसी को गिराता नहीं हूँ,
भले ऊंचाई पर नहीं पर नीच नहीं हूँ….!!

“ वो मदद की आड़ में एहसान जताते हैं,
वो घटिया लोग खुद को इंसान बताते हैं…!!

“ घटिया लोग कितने भी घटिया हों,
लेकिन अपनी हकीकत
से रूबरू करवा ही देते हैं…!!

घटिया लोगों के लिए स्टेटस

“ सोच घटिया हो तो
इन्सान कभी संतुष्ट नहीं होता…!!

“ घटिया लोग उन्हीं का साथ देते हैं,
जिनसे उनको कोई फायदा हो
फायदा खत्म रिश्ता ख़त्म…!!

“ घटिया आदमी के शरीफ
आदमी हमेशा एक शिकार होता है…!!

“ रास्ता सुनसान और घटिया इन्सान,
दोनों ही खतरनाक होते हैं…!!

“ खाना इन्सान की
भूख मिटा सकता है,
बेईमान की नहीं….!!

“ अमीरी और गरीबी
इंसान की जेब में नहीं,
इन्सान की सोच में होती है…!!

“ फितरत नहीं बदलती
कभी किसी हालात में,
घटिया इंसानों से
अच्छे, सच्चे दुश्मन होते हैं…!!

“ जिनके इरादे नापाक होते हैं,
वो अपने गैरों से भी
ज्यादा खतरनाक होते हैं…!!

“ घटिया लोगों से ज्यादा
घटिया वो शरीफ लोग लगते हैं,
जो घटिया लोगों का साथ देते हैं…!!

“ इस दुनिया में कोई घटिया नहीं होता,
हर इन्सान की हर
मुद्दे पर अपनी सफाई देता है…!!

ghatiya shayari

“ टेकनोलजी बढ़िया या घटिया नहीं होती,
उसे बढ़िया या घटिया
इंसान की सोच बनाती है…!!

“ घटिया लोग उस कोयले की तरह होते हैं,
जिन्हें अपनी ज़िन्दगी से निकलने पर भी
उनकी निशानी हमारे जीवन
में एक बदनुमा दाग की तरह रह जाती है…!;;

“ घटियापन की शुरुआत
हमेशा अच्छाई से होती है…!!

“ घटिया लोग बवासीर की तरह होते हैं,
शरीफों को चैन से नहीं बैठने देते…!!

“ क्यों ना कहूँ इन दुनिया वालों को घटिया,
इन दुनिया वालों को हर
कोई घटिया नज़र आता है…!!

“ बेईमान चाहे जितनी रईस हो
उसूलो को आगे झुका नहीं सकते,
लिबास कितना भी क़ीमती हो
चाहे घटिया किरदार को
कभी छुपा नहीं सकते….!!!

“ जो हराम की खाते हैं,
उनका पेट ईमानदारी
की रोटी से कभी नहीं भरता…!!!

“ कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में,
बस हमारा जीना हराम करने आते हैं…!!

“ तुम्हारे उसूल गूंगे हैं
तुम्हे चीखने की ज़रुरत नहीं,
तुम घटिया बेईमानों के आगे
झुक जाऊं फ़िलहाल ऐसी सूरत नहीं…!!

“ घटिया पने की अगर दुनिया होती,
तो घटिया लोगों की
अपनी अलग ही दुनिया होती…!!

dogle dost status in hindi

“ अब बड़े होने के बाद में
जान रहा हूँ अच्छे लोग कम है।
और घटिया लोग ज्यादा है तादाद में…!!

“ घटिया लोगों की गाड़ी घटियापन
के पहियों पर ही चलती है,
नीयत एक बार को बदल भी
जाए पर उनकी फितरत नहीं बदलती है…!!

“ दोगले लोग रहते है यहाँ,
मरने से रोकते है
पर जीने भी नहीं देते…!!

“ ये दुनिया घटिया नहीं
बस अच्छे लोगों की,
मुलाक़ात अक्सर बुरे
लोगों से होती है…!!

“ यह दुनिया घटिया
लोगों से भरी पड़ी है,
यहाँ लोग मतलब
निकाल कर आगे चल देते है….!!

“ हम दोस्त समझ कर
उसे दिल की बात बताते थे,
वो मेरे दुश्मनों के पास
मेरे राज़ खोलता रहा…!;

“ जब भी घटिया लोग ज़िन्दगी में आते हैं,
तो कुछ न कुछ अच्छी सीख दे जाते हैं…!!

“ मेरे जख्मों को वो भरने की बात करता था,
पर वो ज़ख्म मेरे कभी ना भरता था।
पहले अच्छी बातें कर भरोसा जीतता था,
और फिर अपना घटियापन दिखाता था…!!

“ कुछ घटिया लोगो को,
सब अपने जैसे ही नजर आते है..!!

“ घटिया लोग हर
किसी जिंदगी में आते है,
पर हमेशा अच्छा
सबक सिखाके जाते है…!!

ghatiya logo ke liye shayari

“ उस पर भरोसा करना हमारी भूल थी,
वो तो धोखेबाज और
घटिया लोगों में मशहूर थी…!!

“ हमारी नज़रों से नज़रें मिलाओ,
ऐसे मुझसे नज़रें ना चुराओ।
कितने घटिया हो तुम हम जान गए हैं,
अब मुझे अपनी बातों में ना फ़साओ…!!

“ मतलबी लोग जीवन में
सिर्फ और सिर्फ तबाही लाते है….!!

“ तुम लौट कर मत आना,
क्योंकि हम मुर्दों से बात नही करते…!!

“ कुछ घटिया लोगों ने
प्यार को बदनाम किया है,
खुद के मतलब के लिए
इश्क़ का गंदा नाम किया है…!!

“ हम पर भी बुरा वक्त आया था,
लेकिन इस वक़्त ने बहुत सिखाया था।
जो हमारे लिए जान देने की बात करते थे ,
उन लोगों का असली चेहरा दिखाया था…!!

“ जरा हमारी नजरो से भी देखो,
कितनी घटिया हो तुम…!!

“ जो लोग पहले गन्ने जैसे मीठे होते हैं,
वही लोग मतलब के बाद
करले जैसे कड़वे हो जाते है…!!

“ है क्या कोई तुम सा भी सोच ,
हरकत और निगाहें सब घटिया…!!!

“ बुरे लोगों के साथ रहकर
मेरा भी नाम होने लगा,
बहुत शरीफ था पहले
अब बदनाम होने लगा…!!

ghatiya logo ke liye status

“ हम बुरे लोग हैं साहब और
हमें इस बात का गम नहीं,
क्योंकि यह दुनिया शरीफ
लोगों को जीने नहीं देती….!!

“ मेरा दिल एक बेवफा को चाहता है,
यह कमबख्त दिल भी
घटिया लोगों पर आता है…!!

“ सबसे घटिया आदमी वो है
जो पहले दोस्त बन के,
सारे दिल के भेद जान ले और फिर दुश्मन,,
बन कर लोगो मे मजाक बनाता रहे…!!!

“ ना त्योहारों पर मिलते हैं
ना मुसीबतों पर मिलते हैं,
कुछ घटिया लोग सिर्फ
मतलब पर मिलते हैं…!!

“ जब तक पास पैसा हैं
तब तक ही लोग पूछते है हाल कैसा है…!!

“ कुछ लोगो से पूछने का
दिल करता है की बचपन,
से ही घटिया हो या बाद
मे कोई कोर्स किया था….!!

“ कुछ लोगो को दे दिया
उनकी हैसियत से ज्यादा,
मैने और अब वो सोच रहे है
वो काबिल थे इसके…!!

“ दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी होते है,
जो जीद नही छोडते
मगर रिश्ते छोड देते हैं…!!

“ लड़का और लड़की थोड़ा
फ्री हो कर बात कर ले,
तो उनका भी सीन
बना देते है ये घटिया लोग…!!!

“ मतलब के लिए लोग
कितने बदल जाते हैं,
आगे निकलने के लिए
अपनो को धकेल जाते हैं…!!

ghatiya soch quotes in hindi

“ कुछ घटिया लोगो के
वजह से ही औरत की,
वफा भी बदनाम है
और मर्द की मोहब्बत भी…!!

“ कभी हमारी नजरो से भी,
देखो कितने घटिया हो तुम…!!!

“ जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के
साथ से अकेले ही अच्छे हैं…!!

“ गलत लोग सभी की जिंदगी में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही ही दे जाते हैं…!!!

“ न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है
और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं…!!!

“ मतलबी दुनिया संघर्ष
के वक्त साथ छोड देती हैं,
और सफल होते ही साथ हो लेती हैं…!!

“ घटिया लोग और घटिया सोच कभी,
इंसान कभी आगे नहीं लेके जाती….!!!

“ एक शख्स को अपना दोस्त बनाया था,
अपने भाई से ज्यादा उसको बताया था।
लेकिन उस दोस्त ने मेरी दोस्ती का मान नहीं रखा,
मेरे ही साथ रहकर उसने मेरी
पीठ पर खंजर चलाया था…!!

“ जैसे जैसे ज़िंदगी में बढ़ते गए,
तुझसे भी घटिया लोग मिलते गए…!!

“ किसी का किसी के
साथ किया गया टाइम पास,
किसी के जिंदगी की
रियल स्माइल छीन लेता है…!!

ghatiya log shayari

“ एक गंदा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है….!!!

“ घटिया झूठ को भी इतनी सचाई
के साथ बोलता है,
जिसे पकड़ पाना हम जैसे
भोले लोगों के बस की बात नहीं…!!

“ आप किसी की कितनी भी गलतियां ,
माफ़ करो औकात दिखाने
वाले औकात दिखा ही जाते हैं…!!

“ जिंदगी में सबसे दोस्ती करो,
लेकिन घटिया लोगो से कभी नहीं…!!

“ घटिया लोग मोहब्बत बस
थोड़े समय तक साथ चलती है,
मतलब निकलते ही
बीच में छोड़ भाग निकलते है…!!

“ घटिया लोग और घटिया सोच,
किसी इंसान को रास नहीं आती…!!

“ दोस्त बनकर दगा देनेवाले
भी घटिया लोग ही होते है…!!

“ आप जीवन में जितने अच्छे होंगे,
आपका पाला उतने
घटिया लोगो से ज्यादा पड़ेगा…!!

“ जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ते गए,
वैसे वैसे घटिया लोग मिलते गए…!!

“ सोच कभी घटिया नहीं होती,
कुछ लोग उसको
अपनी तरह बना देती है…!!

दोगले लोगों पर शायरी

“ गंदी तेरी सोच है
खुद को दिखाता तू महान है,
क्यों बनता है
जानवर तू भी एक इंसान है…!!

“ लिबास चाहे कितना भी खूबसूरत हो,
घटिया किरदार छिपाए नही छिपता…!!

“ अगर घटिया लोगो की पहचान करनी है ना,
तो बुरे वक्त में उन्हें जरूर याद करना,
ऐसे दृष्ट खुद-ब -खुद अपनी पहचान बता देंगे…!!

“ इंसान का लिबाज ही महंगा हो गया है,
आदमी आज भी दो कौड़ी का है…!!

“ मतलब नहीं है अब मुझे इस जमाने से,
गम भी नहीं किसी अपने
के चले जाने से।क्यूंकि,
भरोसा नहीं रहा अपनों के प्यार पर,
क्यूंकि हस्ते है अपने अपनों की हार पर….!!

“ जिन्दगी मे जितने अच्छे बनोगे,
उतनी ही घटिया लोग मिलेंगे…!!

“ ढूॅढना ही है तो परवाह
करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब,
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे….!!

“ कुछ लोग तो हरकत सोच और,
लिबास से भी घटिया ही होते है…!!

“ आप जितने भी
अच्छे होगे आपका,
पाला उतना ही
घटिया लोगो से पड़ेगा…!!

“ इंसान की अच्छाई
पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई
पर हो तो गूॅगे भी बोल पङते हैं…!!

dogle log status in hindi

“ कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को घटिया लोगों के लिए शायरी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये घटिया लोगों के लिए स्टेटस पसंद आये हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर उन लोगो को मैंशन कर सकते हो जो बहुत ही घटिया किस्म के लोग है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

301+ Best Ghatiya Log Quotes In Hindi | घटिया लोगों पर शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: