Best 151+ Good Afternoon Quotes In Hindi | गुड आफ्टरनून सुविचार

Good Afternoon Quotes In Hindi – नमस्कर दोस्तों आप सब का स्वागत है हमारे वेबसाइट पर दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन गुड आफ्टरनून शायरी ढूंढ रहे है तो आप सही जगह आये है आज हम अपने लिए अपने इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन गुड आफ्टरनून मैसेज इन हिंदी लेकर आये है जिसे आप आपने व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो उम्मीद है आपको ये शायरियां पसंद आयेगी

Good Afternoon Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 151+ Good Afternoon Quotes In Hindi | गुड आफ्टरनून सुविचार

Good Afternoon Quotes In Hindi | गुड आफ्टरनून मैसेज

“ जिसमें उत्साह सुबह
दोपहर शाम होता है,
इस दुनिया में सिर्फ
उन्हीं का नाम होता है….!!!

“ सुबह का सुकून दोपहर
का उत्साह बन जाऊँगा,
प्यार से इक नजर देखो,
मैं तुम्हारा चाह बन जाऊंगा….!!

“ बनकर ख़ुश्बू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
दूर रहकर भी तेरे दिल में हरदम रहेंगे,
सुबह-सुबह तो हर कोई गुड मॉर्निंग कहता है
हम दोपहर में भी गुड आफ्टरनून कहा करेंगे…!!

“ बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है
जहां से सफलता
के हथियार मिलते हैं…!!

“ किसी गरीब को मत सताना
वो तो बस रो देगा
पर उपरवाले ने सुन लिया तो तू
अपनी हस्ती खो देगा…!!

“ हँसते रहा करो दोस्तो
चिंता करने के लिये
तो बुढ़ापा आयेगा…!!

“ गर्मी बहोत जादा है,
आपके लिए
आईस्क्रीमा भेज दी है…!!

“ वफ़ा करके के जो दिलों में बसते है
खुदा कसम ऐसे दोस्तों पर
हम दिलों ज़ां से मरते हैं…!!

“ भी लिलाला था
मोहब्बत की तलाश में
पर गर्मी बहुत थी
जूस पीकर वापस आ गया….!!

“ कोई अधूरा इश्क़ है जिसकी
खलिश अभी तक तारी है,
रात वो ख्वाबाओं में आया था
बदन सुबह से भारी है….!!

good afternoon shayari

“ तू किसी की भी रहे,
तेरी याद मेरी है, अमीर हूँ मैं
कि ये जायदाद मेरी है….!!

” किसी को दिल
दुखाने वाली बात न कहें,
वक़्त बीत जाता है
लेकिन बातें याद रहती है….!!

“ जीत और हारदोनों आपके
सोच परनिर्भर होते है।मान
लो तोहार है और ठान लो तो जीत…!!

“ बेवजह ही नहीं होती हैं
मुलाकात किसी अंजान से
कोई अधूरा रह गया रिश्ता
पूरा होना लिखा होता है…!!

“ आपको मिस करना रोज़ की बात हो गई,
आपको याद करना आदत की बात हो गई,
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे
अजीज की आपको भूलना,
अपने बस से बहार की बात हो गई…!!

“ एक बेहतरीन जीवन जीने के तरीके,
जिसे आप पसंद करते है उसे हासिल करिये,
या फिर जिसे आप हासिल कर चुके है
उसे पसंद करना शुरू कर दीजिये….!!

“ एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती,
एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है…!!

“ एक समय में एक काम करो ,
और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो
और बाकी सब कुछ भूल जाओ…!!

“ ठण्ड के मौसम में
कोहरे से भरा शहर,
सोचा सो लूँ और थोड़ा
जब तक ना हो दोपहर…!!

“ ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो….!!

गुड आफ्टरनून इन हिंदी इमेजेज

“ जो लोग अपनी सोच नहीं बदल
सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।
आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है
अब जिंदगी के हर पल अपने हैं…!!

“ अगर जिंदगी में कुछ पाना हो
तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!

“ तुम्हारा समय सीमित है, इसलिए
इसे किसी और की जिंदगी जी
कर बर्बाद मत करो…!!!

“ जीत और हार दोनों आपके
सोच पर निर्भर होते है।
मान लो तो हार है
और ठान लो तो जीत…!!

“ बहुत खूबसूरत होते हैं वो पल
जिसमें दोस्त साथ होते हैं
लेकिन उससे भी खूबसूरत हैं
वो लम्हे जब दूर रहकर भी
वो हमें याद करते हैं…!!

“ सृष्टि में एक प्रेम ही है जो लाख
प्रयत्न करो खत्म करने का,
वो बढ़ता ही जाता है….!!

“ दोस्ती नजरों से हो तो उसे कुदरत कहते है
सितारों से हो तो उसे जन्नत कहते है
हुस्न से हो तो मोहब्बत कहते है और
दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो
तो उसे किस्मत कहते है….!!

“ सफाई देने में अपना
वक्त बर्बाद मत करिये ,
लोग वही सुनते है
जो वो सुनना चाहते है…!!

“ असफलता मुझे तब
तक नहीं मिल सकती
जब तक मेरी सफलता
पाने की इच्छा मजबूत है…!!

“ आदमी बड़ा हो या
छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
बस उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए…!!!

good afternoon quotes in hindi for whatsapp

“ ऐ हवा, मेरे दिल में रहने वाली को ये पैगाम दे दे,
प्यार भरी दोपहर और ख़ुशी भरी सुबह-शाम दे दे,
जब वो अकेले में पढ़े मेरे दिल के इस जज्बात को
तो उनके चेहरे पर खूबसूरत सी मुस्कान दे दे….!!!

“ मंज़िल मिलने से दोस्ती
भुलाई नही जाती
हमसफ़र मिलने से
दोस्ती मिटाई नही जाती…!!

“ मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो और
आपकी हर दोपहर अच्छी हो….!!

“ गर्मी शुरू हो गई है आपके लिए
ठंडा पानी भेज दिया है
पी लीजिएगा ओए
पानी वाली को वापस भेज देना
दूसरों को भी भेजना है….!!!

“ आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते ,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते ,
हमारी तो रुह में बस गए हो आप ,
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते…!!

“ सपनो की दुनिया में हम खोते गये
होश में थे फिर भी मदहोश होते गये
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये….!!!

“ बनाने वाले ने भी तुझे
किसी कारण से बनाया होगा
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा…!!

“ प्यार भरा नमस्कार करते है,
माँगी हर दुआ आपके नाम करते है,
अगर स्वीकार हो तो जवाब देना
ये प्यार भरा गुड आफ्टरनून
आपके नाम करते है….!!

“ किसी भी मुद्दे का इतना
अधिक एनालिसिस ना करें,
कि आपके दिमाग को
पैरालिसिस हो जाएँ
हर गम भुलाकर जियो,
मस्ती में मुस्कुरा कर जियों…!!!

“ ख़ुशी और सुकून के
आंगन में हो घर आपका,
दिल से दुआ करता हूँ
खूबूसरत हो ये दिन आपका…!!

good afternoon in hindi

“ दिल मे हमने तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी हैं
ना थोड़ी ना तमाम लिखी हैं
कभी हमारे लिए भी दुआ कर लिया करो सनम
हमने तो हर एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हैं…!!

“ गर्मियों की सुबह भी
दोपहर सी लगती है,
दिल बड़ा बेचैन होता है
अक्सर प्यास लगती है….!!!

“ बेवजह की चिंता करना छोड़ो,
दिल में बसने वाले दोस्तों से नाता जोड़ो,
कब काम आएगा स्मार्टफोन
उन्हें लगाओ और गुड आफ्टरनून बोलो…!!

“ उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम,
स्नेह और सम्मान की भावना हो….!!

“ मुस्कुरा कर मिला करों हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे,
बात करने से ख़ुशी मिलती है
रोज बाते किया करो हमसे…!!

“ उनका भरोसा मत करो,
जीका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल
वैसा ही रहे जब आपका वक़्त बदल जाएँ…!!

“ जिंदगी एक सफर है,
आराम से चलते चलो,
उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे,
बस गियर बदलते रहो…!!

“ हो खाद अच्छा हो
परंतु पानी अगर. ‘खारा हो तो
फूल खिलते नहीं।
भावअच्छे हो कर्म भी अच्छे हो
मगर वाणी खराब हो तो
सम्बन्ध कभी टिकते नहीं…!!

“ जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ ही काफी है,
दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो
बस ” एहसास ” ही काफी है…!!

“ दर्द और गम से आप अंजान रहे
खुशियों से आपकि पहचान रहे
हमारे तो दिल कि सिर्फ इतनी दुआ है
आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहें…!!

good afternoon images hindi

“ उत्साह, ख़ुशी और एहसास,
हृदय में उम्मीद और आस,
अपनों पर आस्था और विश्वास
यही है एक अच्छे दिन की शुरूआत…!!

“ यूँ ही नहीं होती है,
हाथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ
ईश्वर ने भी किस्मत से
पहले मेहनत लिखी है….!!

“ जो नकारात्मक बातों
से जितना दूर रहता है,
वो इंसान अपने जीवन
खुश जरूर रहता है……!!

“ चाँद ने चाँद को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्याट,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया
उन हसीन पलों को याद कर रहे थे;
आसमान से आपकी बात कर रहे थे;
सुकून मिला जब हमें हवाओं ने बताया;
आप भी हमें याद कर रहे थे…!!!

“ बातों से ही तो इश्क़ हुआ
करता है जनाब
शक्ल देखकर तो
शादियां हुए करती है…!!!

“ दिल तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी हैं
ना थोड़ी ना तमाम लिखी हैं
कभी हमारे लिए भी दुआ कर
लिया करो सनम हमने तो हर
एक साँस तुम्हारे नाम लिखी हैं…!!!

“ मेहनत लगती है
सपनों को सच बनाने में,
हौसला लगता है
बुलंदियों को पाने में
बरसो लगते है जिंदगी बनाने में
और जिंदगी फिर भी काम
पड़ती है रिश्ते निभाने में…!!!

“ सबको खुश रखना मतलब
जीवित मेढ़को को तराजू में
तौलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद जाता है….!!

“ रिश्तों में निखार सिर्फ
हाथ मिलाने से नहीं आता,
बल्कि विपरीत हालातों में हाथ
थामे रहने से आता है….!!

“ नही आता जो उसका इंतेज़ार क्यूँ होता है
अपना यह हाल किसी के लिए क्यूँ होता है
बहुत चीज़े प्यारी है वैसे दुनिया में
मिलता नही जो उससे प्यार क्यूँ होता है…!!

good afternoon in hindi images

“ उनके नाम का गुलाल
हवा में उड़ाया हमने
दूर से ही मोहब्बत के रिश्ते को…!!

“ बर्फ का गोला तो हम आज भी खाते हैं
और खाते खाते बचपन की
यादें भी ताजा करते जाते हैं…!!

“ सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है
ये तो आँखो से ब्यान होती है
दोस्ती मे दर्द मिले तो क्या
दर्द मे ही दोस्ती की पहचान होती है….!!

“ लोग क्या सोचेंगे
अगर आप भी यही सोचेंगे
तो फिर लोग क्या सोचेंगे…!!!

“ जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है ,
लबो पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है
ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे तुम्हे ,
हमारी तो हर ख़ुशी आपकी ख़ुशी के बाद आती है…!!

“ जब तन्हाई में आपकी याद आती है
होंठो पे एक ही फरियाद आती है
खुदा आपको हर खुशी दे
क्यूंकी आज भी हमारी हर
खुशी आपके बाद आती है….!!

“ बागों में फूल खिला करते है,
रात में दीप जला करते है,
लोग सुबह और शाम याद करते है
हम आपको दोपहर में भी
याद किया करते है….!!

“ जिंदगी में एक दूसरे जैसा होना
ज़रूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होन
ज़रूरी होता है,…!!!

“ जीत किसके लिए हार किसके लिए
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए
जो भी आया है वो जायेगा एक
दिन फिर ये इतना अहंकार किसके लिए…!!

“ जिस दिन आपने अपनी
जिन्दगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है
बाकी तो सिर्फ केलेंडर की तारीखें हैं…!!

good afternoon message in hindi

“ ख्वाब बड़ा सफर बड़ा ,
कई चुनौती पार गया मैं।
रुका नही और झुका नही तो,
कैसे कह दूं हार गया मैं…!!!

“ आप अपने जीवन में सब
कुछ हासिल कर सकते है,
वो सब कुछ संभव है जो आप सोच सकते है.
तो आप सब कुछ सोच सकते हो,
वो भी जो आपने आज तक नहीं सोचा….!!

“ जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से
जमीन साफ़ दिखाई देती हो…!!

“ आप वह सब कर सकते हो,
जो आप सोच सकते हो
तो आप वह चीजें सोच सकते हो,
जो आपने आज तक नहीं सोचा…!!

“ आधे रास्ते से लौटने से कोई
फायदा नहीं क्योंकि
लौटने पर भी आपको उतनी ही
दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करके आप
लक्ष्य तक पहुच सकते थे…!!!

“ खुल जाएंगे सभी रास्ते तू
रुकावट से लड़ तो सही,
सब हो जाएगा हासिल तू
अपने जिद पर अड़ तो सही…!!

“ घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो
बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी
के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है…!!

“ यदि आप सही है तो आपको
गुस्सा होने की जरूरत नहीं
और यदि आप गलत है तो
आपको गुस्सा होने का कोई हक नही…!!!

“ माँ बाप को सोचकर
तपिश में जलते चले जाओ
क्योंकि धूप कितनी
भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते…!!

“ निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला
कि हर वो शख्स अकेला है
जो दूसरों पर भरोसा करता है…!!

good afternoon shayari in hindi

“ कल और आज के बीच दुनिया बदल गयी अब
आंसू बहाने की मोहलत कहाँ इश्क़ में तड़पने
की फुरसत कहाँ लेकिन आज भी चाय की हर
प्याली तेरा जिक्र करती है ऐ मेरी दोस्तों, मेरे
दिल की तड़प, मेरी अधूरी आरज़ू तेरे हिस्से
की शाम आज भी खाली गुज़रती है….!!

“ दोस्ती सिर्फ पास
होने का नाम नहीं,
अगर तुम दूर रहकर
भी हमें याद करो
इससे बड़ा हमारे लिए
कोई इनाम नहीं…!!!

“ जिंदगी एक सफर है,
दोस्तों, मस्ती में चलते रहो,
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगे
बस गियर बदलते रहो…!!

“ रिश्तों की खूबसूरती को यूँ बनाये रखना,
होठों पर हँसी और दिल में प्यार बसाये रखना,
गुड आफ्टरनून का मैसेज इसलिए भेज रहा हूँ
चिलचिलाती धूप है खुद को उससे बचाये रखना…!!

“ आँखे अपनों की हो या गैरों की हो,
ख्वाहिश इतनी सी है
कि कभी नम ना हो….!!

“ जब रिश्तें मित्रता की तरह होंगे,
तो कुंडली मिलाने की जरूर नहीं पड़ेगी…!!

“ दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी,
गरमा-गरम भोजन की खुशबू आती रहेगी,
सुबह-सुबह कितना भी मैं खा लूँ
बिना लंच खाये, भूख लगती रहेगी…!!

“ दुनिया में कोई तुम्हें छोड़ेगा,
किसी को तुम छोड़ दोगे मगर
कभी मुस्कुराना मत छोड़ना,
खुद पर विश्वास करना मत छोड़ना…!!

“ जो थोड़ा सा भी
किसी और का हो,
वो तो मुझे जरा सा
भी नहीं चाहिए…!!

“ तुम्हारा गुस्सा भी
हमें इतना प्यारा लगे,
दिल करता है कि दिन बाहर
तुम्हे यूँ ही तंग करते रहे…..!!

good afternoon in hindi shayari

“ मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूँ,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफ़ाएं खरीद लूँ,
कर सकते जो हर वक़्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद…!!

“ लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो…!!

“ मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता….!!!

“ जिन लोगो ने मेरी जिंदगी में शामिल होकर,
इसको बेहतर बनाया, उनको दिल से शुक्रिया
और जिन लोगों ने मेरी जिंदगी से दूर होकर
उसे और भी बेहतर बना दिया उन्हें
दिल से दुगुना शुक्रिया…!!

“ छोटी-छोटी खुशियाँ ही
तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या
जो पल-पल बदलती है….!!!

“ पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है
फिर तुमसे किया है….!!

“ दिल करता है छुपा लूँ
तुझे अपने दिल की धड़कन में
कोई पूछे तो बोल दूँ
कि तू मेरी जिंदगी है….!!

“ बचपन में दोपहर का खाना खिलाने के बाद
माँ सुलाती थी तो सोते नहीं थे,
अब जिंदगी में जिम्मेदारियाँ इतनी बढ़ गई है
कि सोना चाहते है मगर सो नहीं सकते है….!!

“ यदि कोई आपके काम में कमियाँ
निकालता है, तो परेशान ना हो,
कमियाँ अक्सर उन लोगो में निकली
जाती है, जिनमें औरों से ज्यादा गन होते है….!!

“ किसी को भी खुश करने का
मौका मिले तो छोड़ना मत,
वो फ़रिश्ते ही होते है जो किसी के
चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है…..!!

good afternoon wishes in hindi

“ बेगुनाह कोई नहीं राज़ सबके होते हैं
किसी के छुप जाते हैं
किसी के छप जाते हैं…!!

“ बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तो,
ये कुदरत पंछीयों को खाना जरूर देता है,
मगर घोसले में नहीं…!!

“ बुरा वक़्त आये तो धैर्य रखना,
मुश्किलों में मुस्कुराते रहना,
हर चुनौती के लिए तैयार रहना,
कुछ भी हो जाएँ जिंदगी में
पर दोस्तों को हमेशा याद करते रहना….!!

“ जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को
गूगल पर सर्च किया है…!!

“ कहते हैं बुरा वक़्त
सबका आता हैं
कोई निखर जाता हैं
कोई बिखर जाता हैं…!!!

“ सफलता के लिए कोई
लिफ्ट नहीं होती मेरे दोस्त.
उसके लिए मेहनत की
सीढ़ी पर ही चढ़ना होता है….!!

“ फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में…!!

“ जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं
कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता हैं
और कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर…!!

“ न हराना जरुरी है
न जितना जरुरी है,
ये जिंदगी खेल है
दोस्त इसको बस खेलना जरुरी है…!!

“ रूठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की चाहत हम भी रखते है,
आप के होठो पे मुस्कुराहट यूँ ही बनी रहे
ये दुआ हम रब से हर दिन करते है….!!!

गुड आफ्टरनून इन हिंदी इमेजेज

“ ना रात, ना दिन ना दोपहर
मेरी ख़ुशी का तराना,
प्यार दिल में और चेहरे पर मुस्कान
यही अपना अंदाज है पुराना…!!

“ मैं और मेरा मासूम दिल
तुझे दोपहर में ऑनलाइन
देखकर बहुत ही खुश हो जाते है…..!!

“ आप से बाते करना और
प्यार जताना अच्छा लगता है,
जब आप रूठ जाते हो तो
मनाना अच्छा लगता है,
सुबह हो, दोपहर हो या शाम हो
आपको मैसेज भेजना अच्छा लगता है….!!

“ प्यार जो तुम बेहिसाब कर रहे हो,
खामखां हमें खराब कर रहे हो…!!

“ सुबह-दोपहर-शाम
जिसे याद करते है,
वो हमारे दिल की धड़कन में रहते है….!!

“ खुशियों की रौशनी सदा तेरे साथ हो,
हर आने वाला दिन तेरे लिए ख़ास हो,
हर सुबह-दोपहर-शाम मेरी यही दुआ है
कि मेरा दोस्त जिंदगी में कभी न उदास हो….!!

“ महसूस करोगे तो हर जज्बात
समझ में आ जायेगा,
लब्ज नहीं लहजे बयां करते है,
गहरायी कितनी है,प्यार में…!!

“ पैसो से मिली खुशी कुछ समय के लिए
रहती है, लेकिन आपने से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है…!!

“ कुदरत का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने की तरसे;
रंगदे आपको मिल के सब इतना कि,
आप वो रंग उतारने की तरसे…!!

“ जो कल था उसे भूलकर तो देख
जो आज है उसे जी कर तो देखो
आने वाला पल खुद संवर जाएगा
एक बार कोशिश करके तो देखो…!!

good afternoon status hindi

“ जीवन में कई असफल लोग हैं
जो नहीं जानते कि
जब उन्होंने हार मानी तब वो
सफलता के कितने करीब थे…!!

“ शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
एक शिक्षित व्यक्ति
हर जगह सम्मान पता है,
शिक्षा सौंदर्य और यौवन
को परास्त कर देती है…!!

“ ख्वाइश भले ही छोटी सी हो लेकिन
उसे पूरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहियें…!!

“ यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो
कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं…!!

“ हम ठोकर खा कर भी,
बड़े शान से चलते है,
हम खुले आसमान के नीचे
भी, सीना तान के रहते हैं…!!

“ कितना अजीब होते है ये अपनो के रिश्ते
कोई याद ना भी करे तो
इंतजार रहता है
उसका मैसेज का…!!!

“ इस महीने का नाम है जून,
हर कोई गर्मी से ढूँढता है सुकून,
दोपहर की तेज धूप से बचना
आपको मेरी तरफ से गुड आफ्टरनून…!!!

“ गर्मी की दोपहरी बड़ा सताती है,
तन-मन में आलस्य भर जाती है,
ऊपर से काम का बोझ सताता है,
घड़ी-घड़ी बॉस डेडलाइन याद दिलाता है….!!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को गुड आफ्टरनून इन हिंदी शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये गुड आफ्टरनून स्टेटस पसंद आये हो तो आप अपने सभी दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर कर सकते हो और साथ ही आप इन्हे अपने Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 151+ Good Afternoon Quotes In Hindi | गुड आफ्टरनून सुविचार

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d