Good Bye Quotes In Hindi – दोस्तों जीवन मे हर रिश्ता अहम होता है चाहे कोई भी रिस्ता हो और जब हमसे कोई अपना दूर चला जाता हे या फिर किसी वजह से हमें उनसे जुदा पड़ना हो तब हमें बहुत दुःख होता हे और हमे उसे गुड बाई कहने के लिए शब्द नहीं मिलते है इसलिए दोस्तों हम आज ऐसी कुछ बेहतरीन अलविदा शायरी २ लाइन्स अपने इस पोस्ट में लेकर आये है जिससे आप आपने दोस्तों या किसी करीबी को अलविदा कह पाएंगे

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Good Bye Quotes In Hindi | अलविदा शायरी हिंदी
“ शुक्रिया उन लोगों का
जिन्होंने मुझेछोड़ दिया
उन्होंने मुझे सिखाया की कोई रिश्ता
हमेशा के लिए नहीं होता….!!!
“ छोड़ दिया है हमने लोगो के पछि चलने
जिन्ससे जितनी मोहब्बत की
उसने उतना गिरा हुआ समझा…!!
“ चल ज़िन्दगी एक नई
शरुआत करते हे
जो हमारे बिना खुश हे
उन्हें अलविदा कहते हे तुम्हारे जैसा…!!
“ जब अपने ही परिदे
किसी और के दाने के
आदि हो जाये तो, उन्हें
अलविदा ही कह देना चाहिए…!!
“ सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता,
बल्कि किसी के साथ अपनेपन
का झूठा नाटक करना
उससे भी बड़ा धोखा होता है…!!
“ गम देना पर आंसू मत देना,
प्यार के बदले धोखा मत देना,
जो चाहे मांग लो पर जिंदगी में,
पर कभी अलविदा मत कहना…!!
“ वो हमें छोड़ कर क्या चले,
ख्वाबों का आशियाना टूट गया,
बड़ी जालिम थी वो रात जब,
वो अलविदा कहकर जाना भूल गया…!!
“ कह गए अलविदा कहते कहते,
हम रो पड़े विदा करते करते,
और फिर जुदा हो गए जाते जाते….!!
“ न चाहते थे कहना अलविदा फिर भी कहना पड़ेगा,
न चाहते थे दूर जाना तुमसे फिर भी जाना पड़ेगा,
मुकम्मल इश्क के खातिर ऐ मेरे हमदम,
दर्द ए जुदाई का कड़वा जहर हमें पीना ही पड़ेगा…!!!
“ अलविदा वो निराशा के बादल,
बरस कहीं और जा कर,
सूरज से सिखा है हमने,
चमकाना फिर से अस्त हो कर…!!
अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे शायरी
“ बहुत तकलीफ देता है
तुम्हारा अलविदा कहना,
सुनो अगली दफा आओ तो
फिर ना अलविदा कहना….!!
“ जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं,
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं,
इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है…!!
“ मेरा कलेजा फट
कर रह गया उस वक्त,
इस वक्त पलट कर
अलविदा कहा उसने…!!!
“ क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा….!!!
“ कह दिया उसने अलविदा
जिसने कभी जुदा होने के
बारे में सोचा भी नहीं था…!!
“ ये रस्म निभा ली जाये
अब तो लाजमी है की,
अलविदा बोले बिना आपसे,
इस दुनिया से विदा हो जाये…!!
“ अलविदा कहना
तुझे आसान तो नहीं था,
पर शायद कहना जरुरी था…!!
“ अलविदा कह दिया उन्हे,
जिनसे कभी जुदा होने के,
बारे मे सोचा भी नही था…!!
“ न कभी आवाज़ देना
और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है
मैंने अलविदा कहना…!!
“ अलविदा कह ही देते जाते वक्त,
कब तक ऐतबार करते रहे हम…!!
“ अलविदा ए गम ए यार
तेरी जान छोड़ दी हमने,
लिख कर आज खुद को
बेवफा कलम तोड़ दी हमने…!!
good bye shayari
“ हर पल घुट-घुट के जीता हूँ,
जब से मैं तुझसे दूर हुआ हूँ…!!
“ समेट कर ले जाओ अपने झूठे
वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी जरूरत पड़ेगी…!!
“ अब ना तेरा साथ गवारा
ना तेरा हाथ गवारा
अब यह सफर भी हम हैं
और ये सफर भी हमारा…!!
“ नफ़रत भी नहीं हे तुमसे,
गुस्सा भी नहीं हु।
और तुम्हारी जिन्दगी का
अब हिस्सा भी नहीं हु…!!
“ अजीब यादें हैं तेरे इश्क की,
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं,
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं…!!
“ अलविदा कहते हुए जब
उनसे कोई निशानी मांगी,
वो मुस्कुराते हुए बोले
जुदाई काफी नहीं क्या…!!
“ उसे अलविदा कह कर मैं खुश था,
क्यूंकि वो मुझे अलविदा
कह कर नाखुश नहीं थी…!!
“ बस खत्म ही समझो ये किस्सा मोहब्बत
का, पहले तुम्हें मेरा नहीं होना था,
अब मुझे तुम्हारा नहीं होना…!!
“ लिपट लिपट के कह रही है ये
आखिरी शामें
अलविदा कहने से पहले
मुझे एक बार गले से लगा लो…!!
“ बेशक अब हम दोनों जुदा है पर,
अब भी कुछ है बाकी
जिससे ये रिश्ता जुड़ा है…!!
अलविदा शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
“ बस एक बार कर के ऐतबार लिख दो,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो,
कटती नहीं अब ये ज़िन्दगी बिन तेरे,
और कितना करूँ में इन्तेज़ार लिख दो…!!
“ लिपट लिपट कर कह रही है,
ये आखरी शाम
अलविदा कहने से पहले,
एक बार गले तो लगा लो…!!
“ तुमसे हमको कहनी है वह बात आखिरी है,
पता नहीं फिर कब मिलन के लम्हे आएंगे,
शायद तुम्हारा और हमारा साथ आखिरी है..!!
“ बहुत अच्छी लगी हमे उसकी ये अदा,
पहले अपनापन फिर
इश्क मोहब्बत और फिर अलविदा…!!!
“ अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,
तुमनें अभी से अलविदा
कहने का मन बना लिया…!!
“ जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं,
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं,
इसलिए तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है…!!
“ रुक सी गयी है
जिन्दगी आज भी वही,
जिस मोड़ पर तुम
ने अलविदा कहा था…!!
“ दिल तो कहता है कि छोड़
जाऊं ये दुनियां हमेशा के लिए,
फिर ख्याल आता है की
वो नफरत किस से करेंगे मेरे
चले जाने के बाद…!!
“ शायद मुझसे ही कोई
गलती हो गयीमाफ़ करना
हमेशा खुश रहे, कभी मुझे
याद करके मत रोना…!!
“ पास थे तो रोने
की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद
मुस्कुराना सीख लें…!!
good bye shayari in hindi
“ अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है…..!!
“ ना करना हमसे प्यार
का फिर झुठा वादा,
माँगी है आज दुआ के
तुझे भुल जाएँ हम…!!
“ मोहब्बत का तराना बड़ा जोर से गाया था,
जब उन्हें हमने कभी अपना बनाया था,
अब जाकर एहसास हुआ बड़ी गलती थी ये मेरी,
तभी तो आज यहां अलविदा कहने आया था…!!
“ हमें नहीं आता
अपने दर्द का दिखावा करना.
बस अकेले रोते है,
और सो जाते है….!!
“ मेने आजाद कर दिया वो रिश्ता
और उन लोगो को जो
सिर्फ अपने मतलब के लिए
मेरे साथ थे…!!
“ बहुत ही मुश्किल था अलविदा कहना
मगर बहुत जरुरी था मेरा
उनसे जुदा होना…!!
“ गजब मुड़-मुड़ के वो हमें गौर से देखते रहे,
हम भी उन्हें बस एक टक देखते रहे,
यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा,
आज कह दिया अलविदा,
हम आज भी देखते रहे…!!
“ अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है…!!
“ क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा…!!
“ फरमान अपनी हदों
में रहने का आ गया है,
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं…!!
“ जब पहुंचे उनके दरवाजे पर,
दिल में खुशी और चेहरे पर हंसी थी,
खुला दरवाजा तो आंखों में
आंसू दिल में बेबसी थी,
क्योंकि, मेरी उंगली उनके
दरवाजे में फंसी थी…!!
अलविदा दोस्तों फिर मिलेंगे शायरी
“ चलो समेट लेते हैं
आज फिर अपने ग़म को,
कोई बड़े दिल से
अलविदा कह गया है हमको…!!
“ बीच सफर में तुम
हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया
फिर पराया कर गये…!!
“ एक बार थाम कर हाथ छोड़ने का नहीं,
वादा किया जो एक दफा उसे तोड़ने का नहीं,
फिर भी तोड़ डाले कोई दिल आपका तो,
बिना हाथ-पैर तोड़े उसे छोड़ने का नहीं…!!
“ खुद में काबिलियत
हो तो भरोसा कीजिए,
सहारे कितने भी अच्छे
हों साथ छोड़ जाते हैं…!!
“ अलविदा कह रहा हूं तुमसे मैं,
अब तमन्ना को बाकी न रही है,
चली आना तुम भी पीछे-पीछे मेरे,
यहां से सीधी बस मेरे शहर जा रही है…!!
“ अभी तक अलविदा
नहीं कहा उसने,
इन्तिज़ार लाज़मी है हमारा…!!
“ इश्क में वफाई का गजब इनाम मिला,
यादों की कश्ती को आंसुओं का सैलाब मिला,
बयां किया दर्द ए दिल का हाल जो उन्हें,
बदले में उनसे मुझको बस झंडूबाम मिला…!!
“ अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,
और तुमनें अभी से अलविदा
कहने का मन बना लिया…!!
“ मेरी मोहब्बत भी रेत की तरहाँ थी,
हाथो मे हो के भी फिसलती नजर आती है…!!!
“ जाते-जाते आंसुओं की बरसात होगी,
तेरे जाने के बाद फिर काली रात होगी,
बिना छतरी लौटाए गर चली गई तुम,
जा तेरे पूरे बदन में खुजली सारी रात होगी…!!
goodbye status in hindi
“ तुम्हे तब भी खास
कहा जब तुम पास थे,
दूर कितना भी हो
जाऊं तुम पास ही रहोगे…!!
“ साथ रहकर तूने संभाला है इतना,
अब अलविदा कह फिर
कमजोर न बना देना…!!!
“ दोस्त तेरी जिंदगी में कभी गम न आए,
खुशियां बेहिसाब हों कोई अड़चन न आए,
हर तमन्ना पूरी करे खुदा तेरी इतनी कि,
पैसे तू भरे और पिज्जा हम दोस्त मिलकर खाएं…!!
“ नफ़रत भी नहीं है तुमसे
गुस्सा भी नहीं हू
और तेरी जिंदगी का अब
हिस्सा भी नहीं हू….!!!
“ नहीं चाहिए हमें किसी की
झूठी हमदरदी।
हम खुश है अपनी
तकलीफो के साथ….!!
“ लाल बिंदी के साथ जो तूने पहनी सफेद साड़ी,
लगती हो तुम एक दम एम्बुलेंस वाली गाड़ी,
वो तो देती है कम से कम घायलों को जिंदगी,
तुम गुड बाय कह घायल करती हो
और बढ़वा देती हो दाढ़ी…!!
“ बड़ी मुश्किल से बनी हूँ
टूट जाने के बाद,
मै आज भी रो देती हूँ
मुस्कुराने के बाद मेरी ज़िन्दग…!!
“ ज़ख्म देने की आदत नहीं हमको हम
तो आज भी वो एहसास रखते हैं.
बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो
हमारे अलावा सबको याद रखते हैं…!!
“ तुमने तो कहा था
हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारा
तुम बदल गए हो या
तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती…!!!
“ तेरे जाने का सुन अजब सी हालत हो गई है,
कुछ भी न खाना चाहूं फिर भी भूख बढ़ गई है,
रबड़ी-मलाई लाया था जो सब खा डाली है मैंने,
बस तेरे आने से पहले ही तो सब खत्म हो गई है…!!
अलविदा शायरी इन उर्दू
“ पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद
मुस्कुराना सीख लें आप…!!
“ दोबारा मिलें जिंदगी
में यह दुआ करेंगे,
दूर रहकर भी नजदीक
होने की चाह करेंगे…!!
“ माफ करना मुझे
दूर तो जाना पड़ेगा,
पास होकर भी तुम्हे
अब भूल जाना पड़ेगा?..!!
“ तुम्हे देख कर सभी फूल शर्मा जाते हैं,
तुम्हारे जाने से पहले ही यह मुरझा जाते हैं,
ऐसे घायल न करो अपनी दीवानी को ए-हमदम,
अलविदा कहने से पहले नहा क्यों नहीं आते हैं….!!!!
“ अंदाज़ अलविदा सा था
मगर रुख मिलन सा,
अब दिखावे को बढ़ावा देते
या दिल में छिपे लहजे को…!!
“ अभी भी कह सकते हो
कि इश्क नहीं तुमसे,
अलविदा वैसे हम भी
सुनना नहीं चाहते तुमसे…!!!
“ उसने यह सोच कर मुझको
अलविदा कह दिया गरीब है
मोहब्बत के सिवा क्या देंगे…!!
“ वो आज भी शामिल है
दुआओं में मेरी आदत बनकर,
बिछड़ते वक्त जिसने अलविदा
कहना भी मुनासिब ना समझा…!!
“ तिरछी निगाहों से जो देखा उन्होंने,
तो हम मदहोश हो चले,
जब पता चला कि वो अलविदा कहने आए,
तो हम बेहोश हो चले…!!
“ न लग जाए नजर, इसलिए मेरे
गालों पर काजल लगाती हो,
फिक्र इतनी, तो अलविदा के लिए
नींबू-मिर्च का हार क्यों नहीं ले आती हों…!!
alvida quotes in hindi
“ तेरे जाने की खुशी में
बीच सड़क पैमाना भर लिया,
उतने में ही कहीं से
पुलिस आई और मुझे धर लिया…!!
“ जब कोई इंसान आपके लिए खास बन जाता है,
हर पल सोचना उसको एक एहसास बन जाता है,
तब जुदाई का गम और भी ज्यादा सताता है,
अलविदा कहने पर कसम से बहुत रोना आता है…!!
“ न होता दीदार तेरा
न इश्क में दीवाना होता,
न पकड़ा होता हाथ
तेरा न मैं काना होता…!!!
“ जो तेरी खुद की ख़्वाईश है
जाने की तो जा,
बस अलविदा के पहले
इक दफ़े गले लग जा…!!
“ ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे,
कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार,
आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे…!!!
“ वो अलविदा कहना तेरा
क्या रंग लाया है,
फकीरा एक मुझ सा
जिंदगी से तंग आया है…!!
“ वो अलविदा कह जाते तो उनके
लौट आने का इंतजार ना करते,
यूं तन्हा उनकी यादों में
खुद को बर्बाद ना करते…!!
“ वो शख्स भी ढलती
शाम की तरह निकला,
सुबह होते ही अलविदा कह चला…!!
“ अलविदा कह रुख़ कर लिया
उसने अपने शहर का,
वो गये तो थे दवा देकर
मगर नाम लग गया ज़हर का…!!
“ परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है,
अपना कहकर पराया कर जाते है,
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं,
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है…!!
अलविदा दोस्तों शायरी
“ अलविदा तुझे रौनक-ए-मोहब्बत,
शायद अब ना
कभी वो सिलसिले होंगे…!!
“ वक़्त बदलता है जिन्दगी के साथ
जिन्दगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ…!!
“ जिक्र फिर उनका ही कर गए,
जिन्हें अलविदा कह कर
चल दिए थे हम…!!
“ तेरे ख़ुशामदीद कहने से
अलविदा कहने तक,
सिर्फ तुझे चाहूँगा
तुझसे कुछ नहीं चाहूँगा…!!
“ रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी,
तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी,
समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी,
वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी….!!
“ नज़रों से जुदा हुआ,
ना दिल से जुदा हुआ,
यूँ अलविदा हुआ भी तो
क्या अलविदा हुआ…!!
“ न जाने अब मुलाकात हो न हो,
जिंदगी में फिर बहार हो न हो,
जाते-जाते मुस्कुरा दो कम से कम,
दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो न हो…!!
“ न हो दाखिल मेरे ख्वाबों में इस तरह,
क्योंकि, यह ख्वाब
बस मेरा जागने तक ही है…!!
“ अब हलचल है दिल में
नई उम्मीद की तलाश के लिए,
कहना पड़ेगा अलविदा नई
मंजिल की तलाश के लिए….!!
“ करीब आते-आते तू कुछ दूर सा हो गया है,
शाम को अलविदा कह तू कहीं गुम सा गया है,
चाहता हूं मैं करीब होने का एहसास तेरे पर,
खुशी के खातिर तेरी तुझे अलविदा कह गया हूं…!!
alvida status in hindi
“ खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं,
न चाहते हुए भी
दूर जाने का गम है…!!
“ आखरी बार तुझे मिलना चाहती हूं
बीते हुए दिन याद करना चाहती हूं
ये बेवफाई नहीं मेरी मजबूरी है
तुझे यही बात समझाना चाहती हूं…!!
“ दूर जाने की खबर
सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं,
अलविदा कहने के वक्त
यार मेरी आंखें भर आती हैं…!!
“ नफ़रत भी नहीं हे तुमसे
गुस्सा भी नहीं हु तुमसे
और तुम्हारी ज़िन्दगी का
अब हिस्सा भी नहीं हु में…!
“ तेरे साथ मुस्कुराना और
ठोकरों से संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना
बस रोकर जताना सीखा है…!!
“ यार तेरी दोस्ती को सलाम है,
अलविदा कहकर भी हंसा दिया,
यह बस तेरी यारी का कमाल है….!!
“ वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं,
वक्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं,
न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये,
वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता…!!
“ अजीब यादें हैं तेरे इश्क की,
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं,
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं…!!
“ वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे,
दिल के एक कोने में
दाग की तरह रह गया है…!!
“ न कभी आवाज़ देना
और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है
मैंने अलविदा कहना…!!
अलविदा मौत शायरी
“ मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा,
चार दिन इश्क़-मोहब्बत
और फिर अलविदा….!!
“ कुछ दिन साथ चलने वाले,
थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी,
मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा…!!
“ जुदाई ने तेरी हमें जीते जी मार डाला है,
खिलौना समझ इस दिल को तोड़ डाला है,
बड़ी मुश्किल से संभाला है अरमानों को अपने,
एक दफा मिलना जरूर मम्मी ने मेरी अचार डाला है…!!
“ उसके हर आंसू का कतरा
मेरी हथेली से बह कर गया,
देख लो जनाब किस तरह वो
हमें अलविदा कह कर गया…!!
“ मैं उस समय भी नहीं रोया
जब तुमने मुझे अलविदा कहा,
मैं मुस्कुराया नहीं फिर
ये और बात है…!!
“ ज़िंदगी से ये सोचकर
अदब से पेश आये हम,
अगर मौत आई तो
अलविदा कुछ खास होगा…!!
“ मत रखना गलतफहमी कि रोएंगे तेरे लिए,
बड़ी मुश्किल से मिली ये जिंदगी जीना जरूरी है,
जल्दी से कह दे अलविदा अब देर न कर,
और भी हैं लाइन में उनसे भी मिलना जरूरी है…!!
“ उम्र भर कौन साथ निभाता है,
कोई आज तो कोई कल
अलविदा बोल जाता है…!!
“ क्या सोचा बिन तेरे तड़पकर मर जाऊंगा,
मोहब्बत के लिए तेरे पैरों में गिड़गिड़ाउंगा,
जाना है तो जल्दी कर, जाने की अब देर न कर,
कम से कम अब तो खुलकर मुस्कुराउंगा…!!
“ दर्ज करो पते उनके
सब ओहदों के साथ,
न जाने कौन भूले या
फिर याद आए कौन…!!
goodbye shayari in hindi for girlfriend
“ अब हर लम्हा तुम्हारे
बिना सूना सा लगेगा,
अलविदा कहकर तुम्हारी
यादों में जीना पड़ेगा…!!
“ सोशल मीडिया पर लगी डीपी बड़ी टाइट थी,
इसलिए दिल ने पकड़ी इश्क की फ्लाइट थी,
शुक्र हो आधार कार्ड का जिस पर हकीकत तेरी राइट थी,
देर लग गई यह समझने में मुझको क्योंकि,
आंखों में मेरे जल रही ट्यूबलाइट थी…!!
“ फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर
इतना याद रखना,
मुहब्बत बार बार इंसान पर
मेहरबान नहीं होती…!!
“ चल जिन्दगी एक नई
शरुआत करते है
जो उम्मीदे दुसरो से की थी
वो अपने आप से करते हे…!!
“ काश अगर होता कहीं प्यार का इंश्योरेंस,
आगे बढ़ने से पहले प्रीमियम भरवा देता,
चलता रहता इश्क तो कोई खता न होती,
अलविदा कहने पर हर्जा-खर्चा तो ले आता….!!
“ मैने तो वो खोया जो
मेरा कभी था है नहीं
पर उसने वो खोया
जो सिर्फ उसिका था…..!!!
“ लिपट कर सीने से कह
रही थीं वो आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले
जालिम गले तो लगा लेते…!!
“ ये वक्त भी बड़ा चालक है,
जो मुझसे आज जीत गया,
अलविदा कहने के नाम पर
वो मेरा बटुआ मुझसे लूट गया…!!
“ मेरे इश्क का पहिया भी
कुछ ऐसा अटक गया,
किया जो इजहार का मैसेज वो तेरी
शादी तक लटक गया…!!
“ इश्क को बीच मझदार में छोड़ने वाली,
अलविदा कहने की भी तूने क्या अदा पाई है,
जा रही थी तो अकेले जाती ऐ हमदम,
साथ-साथ क्यों ले गई मेरी रजाई है…!!
bye bye shayari
“ महज़ अलविदा कहा था उसने,
दिल ने न जाने कितना
कुछ जाते हुए देख लिया…!!
“ वो शाम सुहानी थी जो गुजरी तेरे साथ,
बिन तेरे अब कैसे कटेगी सारी रात,
समझ लो तुम भी यह मजबूरी है दिल की,
नहीं गए, तो कैसे कल फिर होगी मुलाकात…!!
“ वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,
उसका पत्थर सा
चेहरा कभी भूलता नहीं…!!
“ मिले थे किसी मोड़ पर
सोचा था कभी होंगे न जुड़ा,
वक़्त ऐसा आया कि
कहना पड़ा अलविदा…!!
“ तेरा हमसफ़र कोई और
ये मालूम है हमें,
बस पिछले सफ़र के
वास्ते अलविदा कहती जा…!!
“ न कहा न कुछ सुना, बस चुपके से चल दिए,
मोहब्बत के उन्होंने सारे मायने बदल दिए,
अब तो तन्हा गलियों में गुजरेगी हर शाम,
मर भी गए, तो भी नहीं भूलेंगे उनका नाम…!!
“ तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से
संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस
रोकर जताना सीखा है…!!
“ उम्र भर कौन साथ निभाता है,
कोई आज तो कोई कल
अलविदा बोल जाता है…!!
“ मिले थे किसी मोड़ पर
सोचा था कभी होंगेन जुड़ा,
वक़्त ऐसा आया कि
कहना पड़ा अलविदा…!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को alvida shayari in hindi पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये अलविदा स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप आपने अपने दोस्तों या कसी करीबी को शेयर कर सकते हो जो आपसे दूर जा रहा हो और साथ ही Whatsaap, Facebook OR Instagram पर उसे Mention भी कर सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-