Best 111+ Good Morning Quotes In Hindi | गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

Good Morning Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है हमारे वेबसाइट पर दोस्तों हर सुबह हमारे लिए एक नया अवसर और उम्मीद लेकर आती है। जब भी हम सुबह उठते हैं तो हम सबसे पहले कुछ नया दिलचस्प और मज़ेदार करना पसंद करते हैं यदि आप सुबह की शुरुआत एक सकारात्मक सोच के साथ करना चाहते हो तो आज हम आपने इस आर्टिकल में आप सब के लिए कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी लेकर आये है हमें उम्मीद है कि ये गुड मोर्निंग कोट्स आपको मोटीवेट जरुर करेंगे

Good Morning Quotes In Hindi

नोट :- सभी कोट्स की Free Images आपको Telegram पर मिल जायेगी

Best 111+ Good Morning Quotes In Hindi | गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

Good Morning Quotes In Hindi | लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स

“ जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनो के बिना सूनी ही लगती है…!!

“ जिंदगी को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ,
जो थोड़ी सी धूप लगने पर मुरझा जाए,
जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनो,
जो हर परिस्थिति में खुशी में झूमता रहे….!!!

“ सुन लेने से कितने ही सवाल सुलझ जाते हैं,
सुना देने से हम फिर वहीं उलझ जाते हैं….!!!

“ रिश्ते बंधे हों अगर दिल की डोरी से
तो दूर नही होते किसी मजबूरी से…!!

“ ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है,
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो….!!

“ जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया…
जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया…!!

“ आपकी उपस्थिति से कोई व्यक्ति
स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी उपस्थिति की सार्थकता है ….!!!

“ मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है….!!

“ सबके दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सबका व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सबकी एक जैसी होती हैं,
पर सबका देखने का अंदाज़ अलग होता है….!!

“ मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
इसलिये मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद बनाएं…!!

गुड मॉर्निंग इमेजेज

“ अज़ीज़ भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं,
उनके आशीर्वाद से हैं चलती ज़िंदगी,
खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं….!!

“ हर दुःख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है….!!!

“ कुछ रिश्ते ऊपर बनते है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते है,
वो लोग बहुत ख़ास होते है,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते है…!!

“ कभी हार ना मानने की आदत
ही एक दिन जीतने की आदत बन जाती है…!!

“ सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं…!!

“ रास्ते कभी खत्म नही होते,
बस हम चलना छोड़ देते हैं…!..!!

“ रिश्ते हमेशा “तितली” जैसे होते है,
जोर से पकड़ो तो “मर” जाते है,
छोड़ दो तो “उड़” जाते हैं,
और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
अपना “रंग” छोड़ जाते है….!!

“ जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है..!
इन दो शब्दों में, सुख बेहिसाब है….!!!

“ जीवन में मुस्कुराना सीखना पड़ता है,
रोना तो पैदा होते ही आ जाता है…!!

“ अच्छा दिल और अच्छी सोच सब
लोगों के पास नहीं होती,
और जिनके पास होती है,
वो लोग दिल के बहुत खूबसूरत होते है,
जैसे की आप….!!

इंस्पिरेशनल गुड मॉर्निंग कोट्स

“ जन्म अपने हाथ में नहीं,
मरना अपने हाथ में नहीं,
पर जीवन को अपने तरीके से जीना,
अपने हाथ में होता है।
मस्ती करो मुस्कुराते रहो,
सबके दिलों में जगह बनाते रहो…!!!

“ मेहनत का फल और समस्या
का हल देर से ही सही लेकिन मिलता ज़रूर है….!!

“ हर बड़ी उपलब्धि की शुरुआत
एक छोटे से सपने से होती है….!!

“ मुस्कुराहट इसलिए नही कि खुशियां जिंदगी में ज्यादा हैं..
मुस्कुराहट इसलिए है कि जिंदगी से न हारने का वादा है…!!

“ शब्दों को कोई भी स्पर्श नही कर सकता,
पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते हैं…!!

“ यह आवश्य नही कि हर लड़ाई जीती ही जाए..
आवश्य तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए…!!

“ आपका भविष्य उससे बनता है
जो आप आज करते हैं कल नही….!!

“ जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है…!!

“ भगवान ने पूछा क्या चाहिए, मैंने कहा
कामयाबी,खुशी,लंबी उम्र फिर
आवाज़ आई किसके लिए?
मैंने कहा जो ये मैसेज पढ़ रहा है, उसके लिए….!!

“ आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है….!!

लेटेस्ट गुड मॉर्निंग इमेजेज

“ जिंदगी एक आईने की तरह है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे…..!!

“ एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं….!!!

“ असंभव को भी संभव सिर्फ
आपकी सोच बनाती है….!!

“ दिन भर तो हम सभी को याद करते हैं,
पर सुबह को जो पहले याद आए,
वह अपने खास होते हैं ….!!!

“ शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए,
और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा रखिए…!!

“ जब हारने लगे और दुनिया बोले
छोड़ दो तुम नहीं कर सकते,
एक उम्मीद रखो खुद पर जो
आप को धीरे से बोले,
कि एक बार कोशिश करके देख…!!

“ जिंदगी जीने का असली मजा
नयी चीजें सीखने और करने में है….!!

“ एक ताजगी, एक एहसास,
  एक खूबसूरती,एक आस,
एक आस्था,एक विश्वास
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत….!!

“ अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे,
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है,
सूरज फिर भी उगता है….!!

“ मित्रता आनंद को दोगुना,
और दुख को आधा कर देती है….!!

गुड मॉर्निंग मैसेज

“ उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने,
का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो….!!

” जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं….!!

“ वक्त से ज्यादा जिंदगी में अपना,
और पराया कोई नहीं होता।
वक्त अपना होता है,
तो सब अपने होते हैं,
और वक्त पराया हो तो
अपने भी पराये हो जाते हैं….!!

“ कभी रूठ कर, कभी मना कर,
कभी हस कर, कभी हँसा कर,
कभी रो कर, कभी रुला कर,
हमरा sms कहेगा आप हर पल,
जियो मुस्कुरा ? कर….!!

“ मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब से बस एक ही दुआ है,
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो….!!

“ हालात वो ना होने दें कि हौंसला बदल जाए,
बल्कि हौंसला वो रखें कि हालत बदल जाए….!!

“ फूलों की शुरुआत कली से होती है,
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, और
अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है….!!

“ पलके झुका कर सलाम करते है,
हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते है,
कबूल हो तो मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं….!!

“ हारता वह है, जो शिकायतें हजार करता है!
जीतता वह है, जो कोशिशें बार बार करता है….!!

“ लक्ष्य पर आधे रास्ते तक जाकर,
कभी वापस ना लौटें..
क्योंकि वापस लौटने पर
भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा……!

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

“ आगे आगे बढ़ते रहना पीछे कभी जाना नही,
परिवर्तन से डरना नही और संघर्ष से घबराना नही….!!!

“ छोटी सी दुआ है आपके लिए,
जो पल आपको खुशी देती है,
वो पल कभी न जाए…!!

“ कांटों से घिरा रहता है,
फिर भी गुलाब खिला रहता है….!!

“ असंभव वो नही जो हम नही कर पाते,
असंभव वो है जो हम करना नही चाहते…!!

“ जिंदगी है कुछ पल के लिए इसे गम में क्यों गवाना,
जब हम मुस्कुरा सकते हैं अपनों के साथ
तो इस पल को क्यों गवाना…!!

“ जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना
मत कीजिए आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं…!!!

“ जिंदगी तभी खिलखिलाती है,
जब हम खुश होते हैं
और खुशी तब मिलती है,
जब हम ख़ुशियाँ बांटते….!!

“ उम्मीद से भरी एक नई
सुबह में आपका स्वागत है…….!!

“ बीता हुआ हर लम्हा जिंदगी को
समझने का एक अच्छा मौका है,
आने वाला हर लम्हा जिंदगी
को जीने का दूसरा मौका है…!!

“ हम सब एक दूसरे के बिना कुछ नही हैं
यही रिश्तों की खूबसूरती है……!!

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

“ दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं,
जो हमारे आंखों को प्रभावित करती है,
पर बहुत कम चीजें हैं,
जो हमारे दिल को छू जाती है….!!

“ जिंदगी में दोस्ती नही
दोस्तों में जिंदगी होती है….!!

“ जिंदगी के ऐसे दो शब्द है हाँ और ना,
यह दो शब्द बोलने पर
किसी की जिंदगी बना देती है,
या किसी की जिंदगी बरबाद कर देती है….!!

“ अपने वो होते हैं, जो समझते भी हैं..
और समझाते भी हैं….!!!

“ पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है….!!

“ जब विचार, प्रार्थना और इरादा
सब पॉजिटिव हो तो जिंदगी
अपने आप पॉजिटिव हो जाती है….!!

“ हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी
अपने लिए तो कभी अपनों के लिए….!!

“ जो तकलीफ़ तुम ख़ुद बर्दाश्
नही कर सकते,
वो किसी दूसरे को भी मत दो…..!!

“ ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
इसे खुश रह कर बिताएं……!!

“ सच बोलने की आदत हमारे अंदर
किसी भी स्थिति का सामना
करने का साहस देती है…!?

गुड मॉर्निंग शायरी

“ ऊपरवाले ने दौलत भले ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए हैं……!!!

“ शान्त, सुखद एवं सुनहरे दिन
की मंगल कामनाओं के साथ
प्रात. कालीन नमन…..!!!

“ किसी की मदद करने के लिए धन की नही
एक अच्छे मन की जरूरत होती है….!!

“ परवाह, आदर और थोड़ा समय,
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं…..!!

“ थमती नहीं जिंदगी कभी किसी के बिना ,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं अपनों के बिना……!!!

“ हमेशा इस बात पर यकीन रखिए
कि जो आने वाला है वह बीते
कल से बेहतरीन होगा….!!

“ जिंदगी ऐसी ना जिओ.. कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ.. कि लोग तुम्हें फिर-याद करें….!!!

“ उस लम्हे को बुरा मत कहो जो
आपको ठोकर पहुंचाता है
बल्कि उस लम्हे की कदर करो क्योंकि वो;
आपको जीने का अंदाज सिखाता है….!!

“ मै नही कहता कि मेरी खबर पूछा करो दोस्तों
खुद किस हाल में हो बस इतना ही बता दिया करो….!!

“ जीवन बहुत छोटा है, इसे जियो.
प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो.
क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखो.
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो.
स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.
अगर आपके पास मन की शांति है तो….
समझ लेना आपसे अधिक भाग्यशाली कोई नही है….!!

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज

“ ताकत और पैसा जिंदगी के फल
हैं, परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ हैं……!!

“ शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें……!!!

“ अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए
क्योंकि सब आपके पास लौटकर आता है….!!

“ अपनो का साथ बहुत आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है
और दुःख हो तो बंट जाता है…!!!

“ इन फूलों की तरह आपके जीवन
की महक कभी कम ना हो…..!!

“ रिश्तों को वक्त पर वक्त देना उतना
ही जरूरी है, जितना पौधों
को वक्त पर पानी देना…!!!

“ कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था,
कितना भी मुश्किल समय हो जरूर निकलेगा रास्ता….!!!

“ कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज
हो समुंदर को सुखा नही सकती….!!

“ कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है….!!

“ मन की भावना को संभालने
वाला इंसान हमेशा जिंदगी की
ऊंचाई में सबसे उपर होता है….!!

लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज

“ दुनिया का सबसे पवित्र पौधा, विश्वास का होता है..
जो धरती पर नही, दिलों में उगता है….!!

“ चेहरे की खूबसूरती तब तक
किसी के काम की नहीं,
जब तक अच्छा स्वभाव न हो,
स्वभाव अच्छा हो तो चेहरे
की सुंदरता की जरूरत नहीं….!!

“ किसी को समझना ज्ञान से अधिक गहरा होता है,
इस दुनिया में बहुत से कम लोग आपको जानते हैं,
पर कुछ लोग भी आप को समझते हैं….!!

“ लोगों ने कई कोशिश कि मुझे मिट्टी में दबाने कि,
उन्हें नहीं मालम कि मैं बीज हूँ,
आदत है मेरी बार-बार उग जाने की।…..!!!

“ प्रेम वो चीज है,
जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता,
और नफ़रत वो चीज़ है,
जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता…!!

“ दुआ हमेशा निकलती है,
इस दिल से आपके लिए,
ढेर सारी खुशियों का खजाना
आपको हर रोज़ मिले….!!

“ अपने अंदर से अहंकार को
निकाल कर स्वयं को हल्का करे,
क्यों की ऊँचा वही उठता है,
जो हल्का होता है….!!

“ कभी हिम्मत न हारे,
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नही होता,
हमेशा एक नया दिन आपका इंतज़ार कर रहा हैं…!!!

“ अगर जितना है तो लोगों का दिल जीतो,
अगर खोना है तो अपने अंदर की बुराइयाँ छोड़ो,
अगर बाँटना है तो ख़ुशियों के पल बांटो….!!

“ जिंदगी में आप जितना
मुश्किलों का सामना करोगे,
उतना ही मजबूत बनोगे
और जब आप मजबूत बन जाओगे.
तो जिंदगी आसान लगने लगेगी…!!!

गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल मैसेज

“ जिंदगी में सफलता मिले या ना मिले
पर कोशिश करते रहो,
क्योंकि चींटी दीवार से सौ बार गिरती
पर तब भी हार नहीं मानती….!!

“ हमारी आखिरी उम्मीद हम खुद हैं,
और जब तक हम हैं, उम्मीद कायम है……!!!

“ दुनिया में जो कुछ होता है,
उसके पीछे कुछ वजह होती है,
इस पर सवाल उठाने के बजाय,
विश्वास करो सब अच्छा होगा….!!

“ आंखों में नींद बहुत है, पर सोना नही है,
यही समय है कुछ कर दिखाने का इसे खोना नही है…!!!

“ हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये…!!!

“ जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो…..!!

“ प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,
ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा….!!!

“ अगर किसी परिस्थिति के लिए,
हमारे पास सही शब्द नहीं हैं,
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते हैं,
पर मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है….!!!

“ ऐसी कोई मंजिल नही जहां तक
पहुंचने का कोई रास्ता ना हो….!!

“ प्रत्येक प्रयत्न में सफलता, चाहे नहीं मिले!
लेकिन सफलता का कारण,
हमेशा प्रयत्न ही होता है….!!!

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

“ सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है,
सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है….!!

“ आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा
, बस उम्मीद मत छोड़ना,
भविष्य जरूर बेहतरीन होगा….!!!

“ हमारी हर समस्या का समाधान
केवल हमारे पास है, दूसरों के
पास तो केवल सुझाव हो सकता है….!!!

“ हर सूर्योदय एक नई उम्मीद
और नया अवसर लेकर आता है….!!

“ दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना…..!!

“ रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुक नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा….!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आप लोगों को हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज पसंद आये हो दोस्तों आपको ये गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी पसंद आये हो तो आप इन कोट्स को आपने सभी Whatsapp Status, Facebook Status, Instagram Status , पर लगा सकते है और बेहतरीन आर्टिकलस के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join करे धन्यवाद

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 111+ Good Morning Quotes In Hindi | गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d