Guru Quotes In Hindi – दोस्तों हमारे भारत देश में गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति को असंभव बताया गया है गुरु एक निर्मल शब्द है जो बहुत ही आदरणीय है भारत में, गुरु शब्द का प्रयोग अक्सर शिक्षकों, आध्यात्मिक नेताओं और अन्य जानकार व्यक्तियों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए किया जाता है आज हम उन्ही गुरुओ पर कुछ शानदार guru ji quotes in hindi, guru shishya quotes, guru ji quotes, guru shayari in hindi, गुरु पर शायरी, लेकर आये है उम्मीद करते है कि आप लोगो ये शायरियां पसंद आयेगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Guru Quotes In Hindi | गुरु के लिए सुविचार
“ गुरु बिन ज्ञान न उपजै
गुरु बिन मिलै न मोक्ष
गुरु बिन लखै न सत्य
को गुरु बिन मिटै न दोष…!!!
“ गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय…;!
“ सब धरती कागज करूँ,
लिखनी सब बनराय
सात समुद्र की मसि करूँ,
गुरु गुण लिखा न जाय…!!
“ गुरू की कृपा का मैं
हरदम बखान करूंगा,
गुरू ही ईश्वर है इस
सच को स्वीकार करूंगा…!!
“ विद्या ज्ञान और वैभव में
गुरुवर आप महान हैं
हम अबोध बालकों के
आप ही दुनियाँ ज़हान हैं
निज आदर्शों पर चलकर
हम पाते ऊँचा मुकाम हैं
आपके आशीर्वचनों से ही
हम दुनियाँ में करते नाम हैं…..!!
“ वहाँ गुरू नाम बिना
जीवन का कोई महत्तव नही…!!!
“ गुरु की प्रेरणा शिष्य
का चरित्र बदल देती है…!!
“ कभी डांटते है तो कभी प्यार जताते है,
सही रास्तो पर हमें चलना सिखाते है,
और जिन्होंने हमे जमीन से आसमा तक ले आया,
हम उन्हें अपना गुरु नहीं भगवान मानते है…..!!!
“ गुरू की प्रसन्नता ही
शिष्य के लिए वरदान है,
और गुरू का क्रोध ही
शिष्य के लिए अभिशाप है…!!
“ परम पूज्य गुरू जी के श्री चरणों
को छूकर कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ
अपने इस शिष्य को अपना अमूल्य
आशीर्वाद देकर कृतार्थ करें….!!
guru quotes in hindi status
“ मैं अपने गुरूजनो, परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों,
से कुछ ना कुछ सीखा है.
कोई ना कोई ज्ञानप्राप्त किया है…!!
“ गुरू-शिष्य परम्परा को
जब याद किया जाएगा,
वीर एकलव्य का नाम
सबसे पहले लिया जाएगा…!!
“ जो इंसान किसी का
शिष्य नहीं बन पाता है,
वो जीवन में किसी का
गुरु भी नहीं बन पाता है….!!
“ गुरू का आशीर्वाद से ही
शिष्य सफलता की कहानी गढ़ता है,
जिसे अब तक कोई नहीं जानता था
उसे अब पूरा विश्व पढ़ता है….!!
“ माँ-बाप का ज्ञान अनुभव पर
आधारित होता है, लेकिन ये ज्ञान
जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
माँ-बाप को गुरू की तरह माने और
उनके अनुभव से ज्ञान प्राप्त करें…!!
“ मुझे चलना बोलना सिखाया जिसने
मेरी पहली गुरु तो मेरी माँ ही थी…!!
गुरु की महिमा का क्या मैं बखाना करू
गुरु ही है मेरा ईश्वर है इस सच को मैं स्वीकार करू
बिन गुरु जीवन में तम ही तम छाया है
गुरु हैं मेरा सूर्य जो सच्चे राह पर चलना सिखाया है…!!
“ आचार विचार संस्कार और
सदाचार का पाठ पढ़ाते हैं
वो गुरु हमारे ईश्वर सदृश हैं
जो ज्ञान चक्षु को बढ़ाते हैं….!!!
“ ठोकरों को खाने के बाद भी
इंसान सम्भलता नहीं है,
किताबें चाहे जितनी पढ़ लो पर
गुरू बिना ज्ञान मिलता नहीं है….!!
“ कितना मैं करूँ बखान
गुरुवर हैं ज्ञान की खान
शिष्यों में जो ऊर्जा भर दें
वो विद्या मंदिर के हैं शान…!!
गुरु के लिए दो शब्द in english
“ अगर गहराई से सोचे तो
हर कोई किसी न किसी का
गुरू होता है और हर कोई
किसी ना किसी का शिष्य होता है…!!
“ सफल नेतृत्व कैसे करते है सच्चे नेता दिखा देते है,
संदेह और दुविधा की सारी लकीर को मिटा देते है,
राजनीति के इस मुकाम पर पहुंचा हूँ गुरू कृपा से
अज्ञानी शिष्यों को भी अपना हर हुनर सिखा देते है….!!
“ राजनीतिक गुरू बड़े
ही मुश्किल से मिलते है,
क्योंकि हर नेता पर
कुछ दाग लगे मिलते है…!!
“ परिश्रम सब करते है
सफलता सबके हिस्से में नहीं आई,
जिन्हें गुरू कृपा मिला
सफलता उन्हीं के हिस्से में आई…!!
“ आप ही के सानिध्य में
मेरे बने हैं बिगड़े काम
हे धरती के ईश्वर तुम्हें है…!!!
“ गुरुवर आपने निज धर्मों पर
चलना हमें सिखाया है
संस्कार और नैतिक आचरणों
में ढलना हमें सिखाया है
डांट फटकार लगाकर हमको
पथ भ्रमित होने न दिया
हर परिस्थिति में धैर्य रखना और
संघर्षों से लड़ना हमे सिखाया है…!!
“ निश दिन हम शीश झुकायें
गुरुवर आपके चरणों में
ऊँचा मुक़ाम छुआ है हमने
रहकर आपके शरणों में…!!
“ ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,
ज्ञान के बिना कोई सम्मान नहीं,
गुरू ही जीवन के आधार है
गुरू बिना कोई ज्ञान नहीं…!!
“ रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुँचाने
का रखते है जो हुनर
ऐसे शिक्षक को मैं दिल से सलाम करता हूँ…!!
“ शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता
का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें
, नफरत पर विजय हैं प्यार…!!!
गुरु के लिए कविता
“ माता-पिता भी हमारे सबसे बड़े गुरु हैं क्
योंकि अच्छे संस्कार का
ज्ञान हमें इन्ही से मिलता है…!!
“ गुरु अपने सभी शिष्यों का
समान रूप से भला ही सोचते है…!!
“ गुरु आदरणीय है, वंदनीय है,
अतः हमेशा गुरुजनो का सम्मान करें…!!
“ माता-पिता एवं गुरु का
कर्ज 7 जन्म लेकर भी
नहीं चुकाया जा सकता…!!
“ गुरु में शिष्य को आशीर्वाद
देने और बाधाओं और कठिनाइयों
को दूर करने में उनकी
मदद करने की शक्ति होती है…!!
“ गुरु हमे सत्य असत्य के
मध्य भेद का ज्ञान प्रदान करते है…!!
गुरु शिष्य को रास्ते में आने वाली
चुनौतियों और बाधाओं को
दूर करने में मदद करता है…!!
“ समाज सेवा का सबसे
अच्छा माध्यम शिक्षा प्रदान करना है…!!!!
“ शिक्षक वह पेशा है
जो अन्य सभी व्यवसायों को सिखाता है…!!
“ क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूँ…!!
guru shishya quotes
“ उन मास्टरों को भी नमन जो हमें बातें
करने पर कूट देते थे लेकिन जब दो
कन्याएँ बातें करतीं तो बड़े प्यार से कहते
क्या बातें हो रही हैं? हमें भी तो बताओ…!!
“ हमारे अंधकारमय भविष्य
में गुरु एक मशाल की तरह है
जो जीवन में हमे सही रस्ता दिखाता है..!!
“ गुरु शब्द में गु का अर्थ है
‘अंधकार’ और रु का अर्थ है
‘तेज’ अर्थात अन्धकार रूपी
अज्ञान को प्रकाश रूपी ज्ञान
से समाप्त करने वाले से है…!!
“ गुरु शिष्य को आत्म-सुधार
और आध्यात्मिक विकास के लिए
प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है…!!
“ एक शिक्षक अनंत
काल को प्रभावित करता है..!!
“ गुरु अपने पूरे जीवन में
अर्जित ज्ञान को चंद लम्हो
में आपको बाँट देगा…!!
“ सबसे अच्छा गुरु वह हैं
जो आपको दिखाते हैं कि कहाँ देखना है
लेकिन यह नहीं बताते कि क्या देखना है…!!
“ एक शिक्षक जो सीखने से प्यार करता है
वह अधिकार अर्जित करता है
और दूसरों को सीखाने की
क्षमता में वृद्धि करता है…!!
“ गुरु बिना नही, गुरु बिना धर्म नहीं
। गुरु बिना संसार नहीं गुरु भी नहीं…!!
“ गुरु महान है, युहीं नहीं
भगवान् भी ऋषि मुनियो
के आगे सर झुकाते…!!
guru thoughts in hindi
“ गुरु को सिर रखिये,
चलिये आज्ञा माहिं
कहैं कबीर ता दास को,
तीन लोकों भय नाहिं…!!
“ गुरु कुम्हार शिष कुंभ है,
गढ़ि – गढ़ि काढ़ै खोट
अन्तर हाथ सहार दै,
बाहर बाहै चोट..!!!
“ कबीरा ते नर अन्ध है
गुरु को कहते और
हरि रूठे गुरु ठौर है
गुरु रुठै नहीं ठौर…!!
“ जुबां से हमेशा जिनकी प्यार पाया है
मेरी कामयाबी के पीछे हमेशा जिनका साया है
अल्फ़ाज़ों के अभाव में, नतमस्तक है मेरी कलम
ऐसे गुरुयों के आगे, जिन्होंने
मेरा परिचय खुदा से कराया है…!!
“ एक अच्छा गुरु मिल पाना
किसी के लिए उतना ही कठिन हैं
जितना की गेहू में से घुन चुनना…!!
“ गुरु रंक को राजा
बनाने की शक्ति रखते है…!!
“ गुरु माता-पिता
के सम्मान आदरणीय है…!!
“ कोई समाज कितना विकसित है
यह पता करना है तो वहां बड़ो
एवं गुरुजनो का कितना
आदर होता यह पता करें…!!
“ गुरु मात्र राह दिखा सकते है,
चलना तो आपको खुद पड़ेगा…!!
“ शिक्षक और अध्यापक के रूप में,
गुरु पहले भगवान है हमारे
प्रणाम, प्रणिपात और आवंदन करते हैं हम सारे
पाकर आशीर्वाद गुरु द्रोण से, अर्जुन
विश्व का सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर कहलाया था
देकर श्राप गुरु परशुराम ने कर्ण को,
रणभूमि में उसके ज्ञान को भूलाया था…!!
guru ji thoughts in hindi
“ जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को कोटि – कोटि प्रणाम…!!
“ गुरु ज्ञान की दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता है
विद्या का धन देकर जीवन सुख से भर देता है
प्रणाम गुरु को जो ज्ञान की
खुशबू से जीवन भर देता है…!!
“ वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान
मुझ पर मेरे गुरुओं का
प्यार और उनका आशीर्वाद यूँ ही उधार रहने दो
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे कर्ज़दार रहने दो…!!
“ जल जाता है वो दिए की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु
अपना फर्ज निभाता है…!!
“ गुरु” ने हमे कुछ इतना काबिल बना दिया
डांट लगाते लगाते आज
हमे खुद को ही “गुरु” बना दिया..!!
“ गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया…!!
“ बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार…!!!
“ जीवन जितना सजता है
माँ-बाप के प्यार से
उतना ही महकता है
गुरु के आशीर्वाद से…!!
“ माँ ने उँगली पकड़कर आँगन में दौड़़ाया
पिता ने दुनिया की राह पर चलना सिखाया
जग में सर्वोपरि स्थान गुरुवर आपको
मुझे जीवन-सार देकर एक व्यक्ति बनाया…!!
“ निराशा में आशा की झलक दिखा दे
दुखों में खुशी की बौछार करा दे
दर्द पर ऐसा मरहम लगा दे
एक गुरु ही है जो
भगवान से साक्षात्कार करा दे..!!
guru ke liye status
“ ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है
उनके चरणों की धूल भी चंदन है…!!
“ शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरू का आशीर्वाद
मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है…!!
“ लक्ष्य प्राप्त कर सकू,
आपने मुझे इस योग्य बनाया
जब महसूस किया मैंने हारा
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया…!!
“ धरती कहती है, नदियां कहती है
अंबर कहते बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना…!!
“ धुल थे हम सभी आसमां बन गये
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये…!!
“ गुरु” और “सड़क” दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहा है वही पर रहते हैं
पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं…!!
“ शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ…!!
“ इंसान के अंदर ईश्वर तत्व होता है,
जो उस ईश्वर तत्व को अपना गुरु बना लेता है,
वो फिर इस दुनिया में चमत्कार कर देता है,
इतिहास और सोच को बदल देता है…!!
“ वक्त और गुरु दोनों सिखाते है,
बस फर्क इतना है कि गुरु
सिखाकर इम्तिहान लेता है,
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है…!!
“ गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…!!
guru shishya quotes in hindi
“ हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारो रंग चाहिए एक रंगोली बनाने के लिए ,
बस एक गुरु ही काफी है हजारो
का जीवन स्वर्ग बनाने के लिए…!!
“ वक्त भी सिखाता है,
गुरु भी सिखाता है,
बस फर्ख इतना है,
गुरु सिखा के इंतिहान लेता है,
और वक़्त इम्तिहान लेके सिखाता है…!!
“ गुरु का शिष्य को उनकी
आध्यात्मिक यात्रा पर
मार्गदर्शन प्रदान करते हैं…!!!
“ माता- पीता की मूरत है गुरु
, कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु…!!
“ शिक्षण एक पेशा नहीं है,
यह एक जुनून है…!!
“ मस्तिष्क का कोना-कोना ज्ञान से रिक्त था
हृदय का कतरा-कतरा भाव से रहित था
नमन कोटि-कोटि गुरुवर आपको
मुझे ज्ञान-भाव से युक्त कर
सार्थक उत्पत्ति बनाया…!!
“ गुरुजनो का सम्मान
भगवन के सम्मान के बराबर है…!!!
“ शिष्य बिना ग्रन्थ पढ़े,
गुरु की कृपा से पंडित हो जाता है…!!
“ ज्ञान का प्रथम गुरु माता है,
कर्म का प्रथम गुरु पिता है
, प्रेम का प्रथम गुरु स्त्री है,
और कर्त्वय का प्रथम गुरु संतान है…!!
“ गुरु के दर्शन से बढ़ता है
ज्ञान, गुरु के आशीर्वाद से मिलता है सम्मान…!!
guruji thoughts in hindi
“ मनुष्य जीवन सबसे
बड़ा गुरु अनुभव है…!!
“ हृदय से वंदन करते हैं हम
हे परम् पूज्य गुरुवर ज्ञानी
कोई भूल हुई तो माफ़ करो
हम सब हैं बालक अज्ञानी
जीवन सफल हुआ हमारा
सानिध्य आपका पाकर
अपने श्री चरण हमारे
रख दो मस्तक पर लाकर…!!
“ जीवन में आपका मार्गदर्शन
करने वाला हर एक व्यक्ति आपका गुरु है…!!
“ अहंकार से ही सबकुछ बर्बाद हो जाता है
इसीलिए अहंकार कभी न करें
हृदय में सेवाभाव रखें
तभी जीवन में सुख-शांति बनी रहती है..!!
“ एक अच्छा शिक्षक आशा
को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है…!!!
“ औसत दर्जे का शिक्षक बताता है।
अच्छा शिक्षक समझाता है।
श्रेष्ठ शिक्षक प्रदर्शित करता है।
महान शिक्षक प्रेरित करते हैं..!!
“ चाक और चुनौतियों के
सही मिश्रण से गुरु
जीवन बदल सकता है…!!
“ श्रेष्ठ गुरु किताबो से
नहीं अनुभवों से सिखाते है….!!!
“ हर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव…!!
“ विद्यालय की ख्याति
भवन से नहीं गुरुजनो से होती है…!!
गुरु की महिमा पर दोहे
“ गुरु के पास ही वो जादुई कला हैं,
जिससे मिट्टी भी सोने
में बदल सकती हैं…;!!
“ वैसे कहने को तो किताबे मात्र
ज्ञान लेने का एक साधन है
लेकिन जो इन्हे अपना गुरु बना लेता है
वो अपना एक उज्जवल
भविष्य बनाना तय कर लेता हैं…!!
“ अगर किसी व्यक्ति का को
ई गुरु नहीं होगा, तो उसको सही-गलत
की सीख मिल पाना बहुत मुश्किल होगा…!!
“ जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं…!!
“ गुरू कृपा से ही
जीवन में प्रकाश मिलता है,
जिंदगी में सफलता
का आकाश मिलता है…!!
“ उसके जीवन का
अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में
एक सच्चा गुरु नहीं होता है…!!
“ कुछ इस तरह परम पूज्य
गुरू जी का प्यार मिला है,
जिंदगी को जन्नत बनाने
वाला ज्ञान का भंडार मिला है….!!
“ परम पूज्य गुरू जी
आप ही मेरे जीवन के सार है,
मेरे हर सफलता और प्रसिद्धि के आधार है….!!
“ अधिकत्तर लोग अपने जीवन में
गुरु के महत्व को समझ नहीं पाते है,
गुरु का उपहास और मजाक उड़ाते है
ऐसे लोग ही असफ़लता पर असफलता पाते है…!!
“ जग अंधकार, आप मार्गदर्शक है
पथ भ्रमीत जीवन का आप पथ प्रदारसक है
अज्ञानी है ये मन, आप भंडार है ज्ञान का
ये जो मेरी पहचान है
सब आप का बलिदान है गुरु जी…!!
guru kripa quotes in hindi
“ किसी ज्ञानी व्यक्ति को अपना
सम्मान देने में और गुरु बनाने में जरा
भी संकोच ना करे। क्योंकि वो आपको
कुछ ना कुछ ज्ञान जरूर देगा
जो कि अनमोल होगा…!!!
“ मुसीबतों का अंधकार छाये
और कुछ भी दिखाई ना दे
तो गुरु की शरण में चले जाना
जब खुद की आवाज सुनाई ना दे…!!
“ गुरू अपने ज्ञान से डर से हराता है,
गुरू हृदय के अंधकार को मिटाता है,
गुरू ही ईश्वर की अनुभूति कराता है…!!
“ गुरू माँ-बाप होते है,
गुरू प्रकृति होता है,
गुरू भगवान होते है,
गुरु स्वयं का हृदय होता है…!!
“ कुछ इस तरह गुरू ने सिर पर हाथ फेरा,
उत्साह भरा, फिर बदल गया किस्मत मेरा…!!!
“ हम कुम्भलाये पौधों को
माली बन आपने सींचा है
विद्यालय का ये प्रांगण
इक हरा भरा बगीचा है
हर धर्म-मज़हब के लिए
बिछाया एक गलीचा है
आपकी नज़रों में गुरुवर
न कोई ऊँचा न नीचा है…!
“ किस्मत अपने किस्मत पर रोती है,
जब सच्चे गुरु की कृपा नही होती है…!!
“ गुरू की महिमा का बखान कौन कर पायेगा,
गुरू के दिये ज्ञान का ऋण कौन भर पायेगा,
भगवान से भी बड़ा गुरू को माना जाता है
गुरू बिना जीवन का अंधकार कौन हर पायेगा…!!
“ जिनके संरक्षण में हम
विद्या अध्ययन करते हैं शुरू
वो हैं जीवन के पथ प्रदर्शक
हमारे परम् पूज्य गुरु…!!
“ गुरुवर की महिमा निराली है
उनका मन चंदन की डाली है
हम फूल हैं उनके उपवन के
वो इस उपवन के माली हैं…!!
best quotes on guru in hindi
“ हर युग हर सदी में गुरू के आगे
शिष्य अपना सिर झुकायेगा,
गुरू का सम्मान करने वाला
सफलता का शिखर पायेगा…!!
“ ज्ञान की रोशनी में नहलाते हैं आप
जीवन जीने की कला सिखाते हैं आप
जब भी किसी उलझन में पड़ जायें हम
ईश्वर सदृश राह दिखाते हैं आप…!!!
“ अज्ञानता ना जाने कितने
मुसीबतों को जिंदगी में लाती है,
गुरू ज्ञान रूपी तलवार उन
मुसीबतों को चीर डालती है…!!
“ गुरू कृपा होती है
तो कोई हरा नहीं पाता है,
मुसीबत कितना भी
बड़ा हो डरा नहीं पाता है…!!
“ पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया…!!
“ ज्ञान ही जीवन का
सबसे बड़ा धन होता है,
जिसे मेरे पूज्य गुरू
जी ने मुफ़्त में दे दिया है….!!
“ एक गुरू के लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा
यह होती है कि उसका शिष्य ज्ञान ग्रहण
करने में खुद को इस तरह समर्पित कर दे
कि गुरू का मन प्रसन्न हो जाये…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को गुरु के लिए स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये गुरु पर अनमोल विचार पसंद आये हो तो आप अपने गुरुओ को ये शायरियों सुना के खुश कर सकते हो और साथ ही इन्हे Whatsapp Facbook और Instagram पर उन्हे Mention कर सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-