125+ Best Haldi Quotes In Hindi | शादी की हल्दी शायरी

Haldi Quotes In Hindi – दोस्तों आप सब को तो पता ही होगा कि हल्दी की रस्म भारतीय शादियों की सबसे बड़ी रस्मों में से एक है ऐसा माना जाता है कि हल्दी की रस्म विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़े के लिए बहुत खास होती है अगर आप भी किसी को हल्दी रस्म की बधाई देना चाहते है तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन haldi ceremony quotes, haldi shayari in hindi, haldi mubarak wishes अपने इस पोस्ट में लेकर आये है जिन्हे आप अपने कसी भी दोस्त या रिस्तेदारो को भेज सकते हो जिनके यहाँ शादी है

Haldi Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

125+ Best Haldi Quotes In Hindi | शादी की हल्दी शायरी

Haldi Quotes In Hindi | हल्दी रस्म शायरी

“ हल्दी को गालों पर लगाया है हमने,
कितना खूबसूरत दिख रहा हु मै,
मुझे देखा क्या तुमने….!!!

“ हम पहले ही बन गए थे तुम्हारे,
आज तो सिर्फ हल्दी की रस्म निभा रहे है,
कल ऑफिशियली बन जायेंगे हम तुम्हारे,
मुझे बेसब्री से इसका इंतज़ार है….!!!

“ होली तो मैंने बहुत खेली है,
आज हल्दी खेल रही हु,
नाच रही हू गा रही हु,
क्यूंकि कल मैं दुल्हन बन रही हु…!!

“ फंक्शन है हल्दी का,
मेरे दोस्त कहा गए है,
मुझे हल्दी तो लगाओ यारों,
ये पहले खाना खा रहे है….!!

“ मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जा…!!

“ उस बेवफा की अदाकारी तो देखो
पहले मेरा दिल तोड़ती है
फिर कहती है मेरा वो मतलब नहीं था…!!

“ हल्दी लगाने का सोचा था
पर चुना लगा के चली गई…!!

“ हल्दी चन्दन का लेप लगी है
बन्नो के रूप का धूप खिली है
खुशियों की शहनाई बजी है
आओ!सखी बन्नो कि ब्याह रची है…!!

“ बड़ा वक़्त लगता है
जल्दी से नहीं भरते
ये ज़ख्म दिलों के हैं
हल्दी से नहीं भरते…!!

“ वो छा गये है कोहरे की
तरह मेरे चारों तरफ
न कोई दूसरा दिखता है
ना देखने की चाहत है…!!

wedding haldi quotes in hindi

“ लगी हैं हल्दी संदीप जी के नाम की और
हाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैं दमक उठा हैं
चेहरा तुम्हारायहीं तो संदीप जी
की प्यार की निशानी है….!!

“ सु-र्ख़रू होता है
इंसाँ ठोकरें खाने के
बाद रंग लाती है
हिना पत्थर पे….!!!

“ उजलीउजली धूप की
रंगत भी फ़ीकी पड़ जाती है
आसमान के हाथों जब
शाम की मेहंदी रच जाती है….!!

“ तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे….!!

“ तुम कहते थे मुझसे,
की रंग खेलना मुझे पसंद नहीं,
अभी तो शादी है हमारी,
अब बोलो हल्दी अपने
गालों पर लगाओगे की नहीं…!!

“ कितनी प्यारी होती है ये हल्दी,
गालों को पिला करती है,
दुल्हन और दुल्हे के चेहरे को,
एक दिन में ही चमकाती है….!!

“ रस्म है हल्दी की आज मेरे घर,
आना है सभी को,
मुझे हल्दी लगाने मेरे घर….!!

“ हल्दी की कोई सीमा नहीं है
खेत ने देखा कहा गांठ है
बच्चों ने देखा कहा रंग है
औरत ने कहा मसाला है
पिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है…!!

“ कहती है बदले-बदले से नज़र आ रहे हो
आख़िर किस बात की इतनी जल्दी है
अब कैसे बतलाऊँ मोहब्बत तो उससे ही है
पर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है….!!!

“ रंग चढ़ा के हल्दी का इंतज़ार है तुझसे
मिलने का अंग अंग पीला हो गया है बस
अब इंतज़ार है तेरे साथ लाल होने का…!!

sister haldi ceremony quotes in hindi

“ आज है हल्दी की रसम,
हल्दी खेलनी है परिवार के संग,
बजाओ रे तुम जोर से बाजा,
नाचेंगे हम खेलेंगे हल्दी का पीला रंग…!!

” रसम ही ऐसी है ये हल्दी की,
सब इस रसम में शामिल होना चाहते है,
सब इसे खेलना चाहते है,
हल्दी से रंगना चाहते है,
दुल्हन को हल्दी लगाना चाहते है….!!

“ लगा रही हु हल्दी आज मैं,
बस तेरे ही नाम की,
लगा कर बैठी हु मेहँदी हाथ में,
बस तेरे ही नाम की…!!

“ लगा कर मेहंदी हाथों में किसी और के नाम
की बाबा मैं क्यों आपकी अपनी नही रह गई
क्यों हल्दी के रंग से मैं किसी और की हो गई….!!

“ फीके पड़ गए हैं मेरे रंग
इसलिए हल्दी लगाई जा रही है
तेरे नाम के रंगों को
चढाने की शुरुआत की जा रही है….!!

“ तुझ बिन क्या जीना जीना तेरे,
संग न जाने कब लगेगा इन,
हाथों में हल्दी का रंग…!!

“ पीले हो गए है आज हाथ मेरे,
दुल्हन कल मै बन जाउंगी,
आज खेलने दो हल्दी खूब मुझे
कल मैं दूसरे घर चली जाऊंगी…!!

“ गंगा की आंचल से सुरसरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान….!!

“ आज हूँ तुम्हारे साथ मैं,
कल दूसरे घर चली जाऊंगी,
आज खेल रही हु हल्दी मै
फिर कल नहीं खेल पाऊंगी…!!

“ मेहँदी लगायी मैंने तेरे नाम की,
हल्दी आज लगाउंगी,
दुल्हन कल बनूँगी मैं,
और तुम्हे देख कर शर्मा जाऊंगी….!!

wedding haldi shayari in hindi

“ हल्दी की रसम है,
आज मेरे घर और तेरे घर,
कल मुझे लेने आना तुम,
दूल्हा बनके मेरे घर…!!

“ मण्डप सज हुआ है महफिल यहाँ जमी है
हर कोई देख रहा है बस आपकी कमी है
खुशियों की रात होगी उत्सव जरा हट के होगा
मेरे यहाँ शादी है अंदाज जरा हट के होगा…!!

“ आज सुबह सूरज के जगह
चाँद नज़र आ रहा था
गालों पर हल्दी लगाकर
सूरज की तरह पिला नज़र आ रहा था…!!

“ हांथो में मेंहदी जिस्म
पे हल्दी लगाए हो क्या थक
गए हो हमसे या अब
किसी और पे दाव लगाए हो….!!

“ कल रात हम चकना-चुर हो गए की हमारे
ख्वाबों में उनकी हल्दी हो रही थी कल पहली
दफा था जब हमे ख्वाब तोड़ने की जल्दी हो रही थी….!!

“ आज खेलूँगी मैं हल्दी,
तेरे प्यार के रंगों की,
मुझे कल बाँहों में तुम उठाना,
और ले जाना अपने घर जल्दी…!!

“ हल्दी में चंदन मिलाकर,
मैंने हल्दी लगायी है,
चन्दन की इस खुशबु ने,
मुझे तुम्हारी याद दिलायी है…!!

“ कितना प्यारा चेहरा तेरा,
हल्दी से आज रंग गया,
ये आशिक़ पहले ही था दीवाना तेरा,
आज तुझे देख कर फिर
से तेरे प्यार में दीवाना हो गया…!!

“ आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूं नए सफर का
रंग चढ़ा दूं शादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूं
तुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं….!!

“ हंसाते रहे आप हजारो के बीच में
जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच
में रोशन हो आप इस तरह दुनिया
में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच मे…!!

Haldi quotes in hindi for instagram

“ लगा रही हु मै हल्दी,
बस तुम्हे ही याद करके,
क्या तुम भी लगा रहे हो हल्दी,
सिर्फ मुझे याद करके…!!

“ सभी लगा रहे है हल्दी मुझे,
मेरे चेहरे पर एक मुस्कान है,
ये खुशियों का त्यौहार है,
ये हल्दी का त्यौहार है….!!

“ याद कर रही हु आपको मै शायद,
शर्मा रही हु मै शायद,
शादी की हल्दी खुद से लगा बैठी हु,
आपके इंतज़ार में हूँ मै शायद…!!

“ आशा है कि आपके पास एक लंबा
और सुखी प्यार भरादाम्पत्य जीवन होगा
हमेशा एकदूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें
ताकि आप काजीवन खुशहाल
हमेशा रहे शादी मुबारक हो…!!

“ मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे….!!

“ आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे…!!!

“ हल्दी लगेगी तेल चढ़ेगा ढोल बजेगा
तंबू गड़ेगा शाही ढलेगी कंगना बंधेगा
दुल्हन बनके दोस्त हमारी डोली चढ़ेगी…!!!

“ उसका दिल लगता है
लाल ग़ुलाब न रहा
उस दिल पर मेरे इश्क़
की हल्दी चढ़ि है शायद….!!

“ देह मेरी हल्दी तेरे नाम की
बस इतना बता पिया आखिर क्या है
तेरे पास मेरे नाम की…!!

“ खुशियों की देखो आई है बहार
विवाह का प्रसंग आया है व्दार
झूमो नाचो गाओ खुशियां मनाओ
बना बनी पर अपना प्यार लुटाओ…!!!

हल्दी रस्म की बधाई in english

“ मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे…!!

“ हंसाते रहे आप हजारो के बीच मे जैसे हँसता है
फूल बहारो के बीच में रोशन हो आप इस तरहदुनिया
में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच मे…!!

“ कैसे भूल जाऊँ मैं
उसको जो चाहता है इस कदर
हथेली की मेहंदी में
लिखा है उसने मेरा नाम छिपाकर…!!!

“ हाथों की मेहंदी गालों
पर निखर कर आई हैं
तेरे लबों की लाली ने
यह महफ़िल सजाई हैं…!!

“ आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं….!!!

“ लड़की के हाथों पर
जब मेहँदी रचाई जाती है
तो बहुत सारे रिश्तों की
अहमियत बताई जाती है…!!

“ लब-ए-नाज़ुक के बोसे
लूँ तो मिस्सी मुँह बनाती है
कफ़-ए-पा को अगर
चूमूँ तो मेहंदी रंग लाती है…!!

“ कुश्ता-ए-रंग-ए-हिना हूँ
मैं अजब इस का क्या
कि मिरी ख़ाक से
मेहंदी का शजर पैदा हो…!!

“ बरसो के थे जो ख्वाहिश लग रहा है
जैसे जल्दी हो रही है
वो ख्वाबों का रिश्ता आज हकीकत
से मिलने की हल्दी हो रही है…!!

“ हैप्पी हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा सुखी रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सार
सदा खुश रहो तुम ये दुआ है हमारी
बांध लगन का धागा उबटन हल्दी चन्दन का
तेल चढाकर होगा पूरण काज तेल पूजन का…!!

haldi ceremony wishes for friend in hindi

“ पूूडी खा के रसगुल्ले
खाके कॉफ़ी पीके जाना जी
मामा जी की शादी में
पक्का पक्का आना जी…!!

“ दो दिल मिले 2 मिले वंश
मिले सपनों ने श्रृंगार किया
दोनों परिवारों ने संग
चलने का स्वीकार किया…!!

“ हैप्पी हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा सुखी रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ है हमारी…!!

“ एक दूजे का हर पलं
अब से एक दूजे की भरपाई हो
जीवनं भर ऐसे साथ रहों
दों जिस्मं इक परछाई हो…!!

“ वो जो सर झुका के बैठे है हमारा दिल चुराये बैठे है
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो
तो बोले हम तो हाथो में मेहँदी लगा के बैठे है…!!

“ नमकीन तेरी मस्तियाँतू तीखी तेज तर्रार
मेरे टुटे दिल की हल्दीतेरा प्यार मसालेदार….!!

“ हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे
और भी खुबसुरत रिश्ता
आपका हल्दी की बहुत बहुत बधाई…!!!

“ अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल….!!

“ चलो अच्छा हुआ हल्दी
का रंग मुझ पर चढ़ा
नहीवरना ये भीनी-भीनी.
सी खुशबू मेरी जान ले जाती…!!!

“ दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ…!!

हल्दी रस्म की बधाई sister

“ बूँद की प्यास हो और
नदी मिल जाये
वर-वधू को जहाँ
भर की ख़ुशी मिल जाये…!!

“ सर पे तेरे सजा है सेहरा बाराती है
तैयार पेहन के सूट बूट सजी धजी घोड़ी
न चले आप बिन मुबारक हो आप को
शादी का यह दिन….!!

“ नसीब से शादी हो गई आपकी आ
अब से व्यस्त हो जाएगे
आप नई खुशियों के साथ…!!

“ यादो की एक टोलीं
लेकर हम यहीं सोचां करतें हैं
शादी करकें भुल न
जाना हम अर्जं यहीं करते हैं…!!

“ आशा है,कि आपके पास एक लंबा और सुखी
प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा हमेशा एकदूसरे
से बेहतर व्यवहार करेंगें ताकि आप काजीवन
खुशहाल हमेशा रहे शादी मुबारक हो….!!

“ गंगा की आंचल से
सुर-सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी
जब तक ऐ संसार रहे…!!

“ वो जो सर झुकाए बैठे हैं
हमारा दिल चुराए बैठे हैं
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो
वो बोली हम तो हाथो में
मेहँदी लगाये बैठे हैं…!!

“ पीपल के पत्तों जैसा
मत बनो जो वक्त आने पर
सूख कर गिर जाते है
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो….!!!

“ माना कि सब कुछ पा लुँगा
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे…!!

“ वो मेहंदी के हाथों
में क्या तराशेंगे नाम हमारा
जब नाम ही छुपा लिखा है
उनके हाथों में…!!!

haldi ceremony in hindi

““ हल्दी लगाने की उम्र है मेरी
लड़कियां चुना लगा
कर जा रही है…!!

“ हल्दी-चन्दन रोली कुमकुम सब कुछ से उसे सजाया है
ज़ेवरएकुंदन चूड़ी-कंगन सब कुछ ही उसे पहनाया है
फिर भी रुख ना हर्षित हुआ ये श्रृंगार मन को ना छुआ
उस अबला की क्या है विपदा कोई समझ ना पाया है…!!!

“ तुमने कहा था हल्दी
लगाओ जख्म भर जाएगा
ये तो बताओ दिल के
जख्मों को कैसे भरूँ…!!

“ आप दोनों के जीवन
ख़ुशियों की भरमार रहे
और ज्यादा क्या कहूँ
बस खुशियों का संसार रहे….!!

“ हर तकलीफ को पार करके
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है
आपने,मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है
आपनेहल्दी की बहुत बहुत बधाई…!!

“ करबद्ध भाव विभोर
कर रहे मनुहार
रजत यामिनी की
शादी में आना सपरिवार…!!

“ मोहब्बत जिसे हो जाए
उसे मरने की जरूरत ही नहीं
जिंदगी खुद ही अलविदा कह देगी…!!

“ कहती है बदलेबदले से नज़र आ रहे हो
आख़िर किस बात की इतनी जल्दी है
अब कैसे बतलाऊँ मोहब्बत तो उससे ही है
पर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है….!!

“ कोई गाँठ कोई मसाला
तो कोई शुभ का छाप कहता है
मेरी बेटी का है
हाथ हल्दी को एक बाप कहता है….!!

“ मन मेरा सफेद चादर
तुम हल्दी वाला दाग प्रिय
अब भला इतनी जल्दी
कैसे निकल जाएगा…!!

haldi quotes for instagram

“ तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे….!!!

“ सात जन्मों का बंधन है
इन्हें बनाए रखना
मस्त रहों अपनें परिवार
को खुश बनाए रखना…!!

“ ख़ुश है दूल्हा खुश हैं दुल्हन नया है
रिश्ता नया हैं जीवन
करते हैं हम शुभ कामना
शादी करके सुखी हो आपका जीवन…!!

“ मेरी वफा का उसने ऐसा सिला दिया है
इन्हीं हाथों से उसने
अपनी दुल्हन के हल्दी लगवाई है
साजन मैंने तेरी दुल्हन सजाई है….!!

“ जरूरी नहीं हर बार शब्द ही हो
हवाओं में शाखाओं की जगह भी हो
जहांँ हल्दी में भी चंदन की महक हो
वहांँ खामोश सी बावरी राधा ही हो….!!

“ रोज़ देख सकूं उसे
ऐसा मेरा जी करता है
उसका चेहरा मेरे लिए
आज भी हल्दी का काम करता है…!!!

“ मोहब्बत एक तरफा
होती तो जुदाई भी सह लेते
दर्द तो इस बात का है
की मोहब्बत उसे भी थी….!!!

“ उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही दूर होता है दिल टूटकर बिखरते हैं
इस कदरजैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है…!!!

“ हल्दी मेरा एक काम में
,बस थोड़ा साथ देदे
पीले हो रहें मेरी बहन के
हाँथ बस उसे तू अपनी दुआ देदे…!!

“ दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी….!!

haldi function shayari in hindi

“ तेरी मेरी शादी सीधीसादी
पंडित ना शहनाई रे
इस सब का क्या काम
जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे….!!

“ मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ,
तुम्हारे नाम की मेहंदी
और चेहरे पर हल्दी
तुम बारात ले आओ जल्दी…!!

“ आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे,हर दिन ख़ुशियों
से भरपूर आप दोनों एक दिन भीन हो एक दूजे
से दूर हल्दी की बहुत बहुत बधाई…!!

“ कमाल का शख्स था वो
जिसने जिंदगी तबाह कर दी
राज़ की बात है
दिल उसे आज भी खफ़ा नही…!!

“ यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ
दिल की धड़कन हो तुम्हें जान लिखे दे…!!

“ आप दोनों के जीवन
मे ख़ुशियों की भरमार रहे
और ज्यादा क्या कहूँ
खुशियों का इक प्यारा संसार रह…!!

“ इक दूजे का हर पल
अब से इक दूजे की भरपाई हो
जीवन भर ऐसे साथ
रहो दो जिस्म एक परछाई हो…!!!

“ आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ
साथ भगवान से बस यही है फ़रियाद…!!

“ विवाह के इस पवित्र
रिश्तें को दिल से लगाएंगे
हर इक जिम्मेदारी और
तेरा साथ हरदम निभाएंगे…!!

“ दिल से दुआ देते हैं आपको हर खुशी
मिल जाये आपको चाँद-सितारों से भी
लंबा आपका साथ हो ये मेरी दुआ लग
जाये आपको हल्दी की बहुत बहुत बधाई…!!

haldi rasam shayari in hindi

“ सागर से भी गहरा हैआपका
रिश्ता आसमान से भी ऊंचा है
आपका रिश्ता हल्दी की बहुत बहुत बधाई….!!

“ जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे
के लिये हल्दी की बहुत बहुत बधाई….!!

“ मिलन है दो दिलों का रस्म है
ख़ुशी मनाने का हम सबको इन्तजार है
बस आपके आने का….!!

“ ममता के सुन्दर निर्मल बाग़ में संस्कारित
पुष्पदूल्हा को आपने संजोया हैं
आपकेप्यार एवम संस्कारो से भरे घरोंदे में
अपनीकलीदुल्हन को
हमने आपके आँचल मेंसौपा है…!!

“ आप दोनों के जीवन
ख़ुशियों की भरमार रहे
और ज्यादा क्या कहूँ
बस खुशियों का संसार रहे…!!

“ हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए….!!

“ लगे हल्दी तुम्हें जानम बदन प्यारा दमक जाए
तुम्हारा रूप हो ऐसा कि मन मेरा बहक जाए
परी तुम स्वर्ग की दिखना करो श्रृंगार भी ऐसा
लगाओ चाँद सा बिंदी सकल महफ़िल चमक जाए…!!

“ तुझ बिन क्या जीना
जीना तेरे संग
न जाने कब लगेगा
इन हाथों में हल्दी का रंग…!!

“ हल्दी मेरा एक काम में
बस थोड़ा साथ देदे
पीले हो रहें मेरी बहन के
हाँथ बस उसे तू अपनी दुआ देदे…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को haldi ceremony quotes in hindi पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये haldi ceremony haldi quotes पसंद आये हो तो आप आपके किसी संबधित की शादी है तो आप उसको हल्दी के दिन इन बेहतरीन Quotes को भेजकर अपने मन की बात बता सकते हो धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

125+ Best Haldi Quotes In Hindi | शादी की हल्दी शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: