251+ Best Happy Quotes In Hindi | Happiness Quotes In Hindi

Happy Quotes In Hindi – दोस्तों ख़ुशी कहने को तो बहुत छोटा शब्द है लेकिन यह एक व्यक्ति का येक गहना होता है व्यक्ति चाहे कुछ भी पहन ले लेकिन जब तक उसके चेहरे पर ख़ुशी नहीं होगी तब तक वह अच्छा लग ही नहीं सकता है ख़ुशी छोटी हो या बड़ी लेकिन चेहरे पे रौनक ला देती है जरुरी नहीं की कोई व्यक्ति हमे कुछ दे तभी हम खुश हो पर अगर कोई व्यक्ति कोई प्यार से दो मीठे वचन बोल दे तो हमारी ख़ुशी ठिकाना नहीं रहता है

Happy Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में खुशियों पर कुछ बेहतरीन feeling happy quotes, खुशी पर शायरी, happy hindi quotes, happy message in hindi, खुशी शायरी, happy thoughts in hindi, feel happy quotes in hindi, खुशी की शायरी, happy message in hindi, हैप्पी शायरी हिंदी, happy hindi status, हंसी खुशी शायरी, लेकर आये है जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

251+ Best Happy Quotes In Hindi | Happiness Quotes In Hindi

Happy Quotes In Hindi | खुशी पर अनमोल विचार

“ चेहरे पर मुस्कान से
तस्वीर अच्छी आ जाती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से
तो ज़िंदगी अच्छी बन जाएगी….!!

“ प्रकृति ने आपके भीतरी
अंगों के व्यायाम के लिए,
और आपको आनन्द
प्रदान करने के लिए हंसी बनायी है…!!!

“ भले ही बड़ी चीजों की चाहत रखो,
पर साथ ही उन चीज़ों में
खुश रहना सीखो जो
पहले से आपके पास है…!!!

“ मैं दुनिया को अपने
हाथ से जीत सकता हूं,
केवल अगर तुम मुझसे वादा करो
तो मेरे दूसरे हाथ को पकड़ी रहोगी,
जीवन भर के लिए…!!!

“ इंसान हमेशा तकलीफ़
पड़ने पर ही सीखता है,
ख़ुशी में तो वो पिछले
सबक़ भी भूल जाता है…!!

“ बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए…!!!

“ वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां अपने
हिसाब से जीने की हैं…!!

“ मैं चाहता हूं कि हमारा
प्यार हमेशा के लिए खिल जाए,
मैं अब और हमेशा
तुम्हारा बनना चाहता हूं,
मुझसे वादा करो कि
तुम मुझे कभी नहीं छोड़ोगे…!!!

“ अपनी खुशियां हम
अपने शौक से बढ़ा सकते हैं
जिंदगी में किसी के
आने या जाने से नहीं…!!

“ जीवन खुशियों और
आंसुओं से भरा है
मजबूत बनो और
खुद पर विश्वास रखो…!!!

smile happy quotes in hindi

“ खुशी कोई ऐसी चीज नहीं है
जिसे आप भविष्य के लिए टाल दें
यह ऐसा कुछ है जिसे आप
वर्तमान के लिए डिज़ाइन करते हैं…!!!

“ जिंदगी काटनी है
तो धीरे-धीरे कट ही जाएगी
मगर जीनी है
तो मुस्कुराना जरूरी है…!!

“ मेरा मानना ​​है कि करुणा उन कुछ चीजों
में से एक है जिन्हें हम अभ्यास कर सकते हैं
जो हमारे जीवन में तत्काल
और दीर्घकालिक खुशी ला सकती है…!!

“ क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लुटाकर जीते है…!!!

“ किसी की मां किसी की बेटी
तो किसी की बीवी है वो
खुशियां परोसती है सारा जीवन
ऐसे तिजोरी है वो…!!

“ सच के रास्ते पर चलने
का एक फायदा ये भी है कि,
इस रास्ते पर आपको भीड़ कम मिलेगी…!!

“ लोग कहते है कुछ बन कर दिखाओ,
लेकिन वास्तविक सच ये है कि,
वो कभी नहीं चाहते हैं
कि आप कुछ बनो….!!

“ माता पिता का घर बिका,
तब बेटी का घर बसा
कितनी बेरहम रस्म है ये दहेज़ की….!!

“ दिलों में छुपी नफरतों को जलाओगे
तो मोहब्बत की रौशनी होगी,
इंसान तो जब भी जलेगा राख ही बनेगा…!!

“ टूटा हुआ विश्वास और छुटा हुआ
बचपन कभी वापस नहीं आता…!!

self happy quotes in hindi

“ पैसे वाले लोग अपने
आधे से ज़्यादा पैसे
तो यही दिखाने में
खर्च कर देते हैं,
कि वह पैसे वाले हैं….!!

“ अपनी ज़िन्दगी के हर पल
को खुश रह कर जियो,
क्योंकि रोज़ शाम सिर्फ
सूरज नही ढलता बल्कि,
आपकी अनमोल ज़िन्दगी भी ढलती है…!!

“ ज़िन्दगी में मुश्किलें हजार हे,
फिर भी इस चहेरे पर मुस्कान हे,
जब जीना हमें हर हाल में हे तो,
मुस्कुराके जीने में क्या नुकशान हे…!!

“ अगर आपकी खुशी
इस बात पर निर्भर करती है,
कि कोई और क्या करता है,
तो मुझे लगता है
कि आपको कोई समस्या है…!!

“ हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही,
लगा सकते हैं…!!

“ रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर…!!

“ आपके सिवा आपकी
खुशियों को कोई,
और नियंत्रित नहीं कर सकता,
इसलिए आपके पास शक्ति है,
अपने आप में या अपने
जीवन में कुछ भी बदलने की…!!!

“ वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां
हिसाब से जीने की हैं….!!

“ शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर…..!!

“ खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के
एहसान की जरुरत हो…!!

happiness quotes in englis

“ गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ….!!

“ हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे….!!

“ न रुकी वक़्त की गर्दिश
और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो
ने ठिकाना बदला….!!

“ जो आनंद अपनी
छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की
परछाई बनने में नहीं है….!!!

“ जब लोग आपसे
खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं….!!

“ हँसते दिलो मैं ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट
के दीवाने हम भी हैं..!!!

“ ख़ुशी का कोई रंग नहीं,
न जाति न धर्म ये वो बूंद है
ओस की जो अनायास ही टपकती है…!!

“ जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं…!!

“ एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे….!

“ कुछ समय के लिए
सच परेशान ज़रूर हो सकता है,
लेकिन कभी भी
पराजित नहीं होता हो सकता…!!

self happiness quotes in hindi

“हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो….!!!

“ यह भी एक सच्चाई है
कि जिनके पास सत्ता है,
उन पर कभी भी
विश्वास नहीं करना चाहिए…!!!

“ सच बोलने वाला इंसान
भी कभी-कभी झूठ बोल सकता है,
लेकिन झूठ बोलते समय
उसका चेहरा सच बयां कर देता है…!!

“ जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
तुम नहीं कर सकते….!!!

“ यदि आप हर गलती के लिए
अपना दरवाज़ा बंद कर देंगे,
तो सच बाहर ही रह जायेगा….!!

“ जो कुछ भी आपकी
आत्मा को संतुष्ट करें,
यक़ीनन वो सच है….!!

“ किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए….!!

“ दुःख के बीत जाने के बाद ही,
सुख की कीमत का पता चलता है….!!!

“ सत्य का झूठ से ठीक
उसी तरह का सम्बन्ध है,
जिस तरह का
उजाले का अँधेरे से होता है….!!!

“ सच बोलने के लिए कोई पहले से
तैयारी नहीं करनी पड़ती,
यह तो केवल दिल से निकलता है….!!!

happiness quotes in hindi in english

“ इंसान को तब तक
कुछ सच नहीं लगता,
जब तक वह खुद
उसका अनुभव नहीं कर लेता….!!

“ वक्त लगेगा लेकिन
संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ
अपनी नज़रों से नहीं….!!

“ आपके सिवा आपकी खुशियों को कोई,
और नियंत्रित नहीं कर सकता,
इसलिए आपके पास शक्ति है,
अपने आप में या अपने
जीवन में कुछ भी बदलने की…!!!

“ अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना….!!!

“ वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं….!!!

“ अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं…!!!

“ साथ चाहिए तो पूरा
ज़िन्दगी भर का चाहिए,
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं….!!!

“ दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे…!!

“ अपने वो नहीं
होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है
जो रोने नहीं देते हैं….!!

“ अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है…!!!

happiness status hindi

“ दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी….!!

“ सुनो मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर….!!

“ ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है…!!!

“ बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए….!!

“ हमे उस ज़िन्दगी को जाने देना चाहिए,
जैसी हमने अपने लिए सोच कर रखी थी,
ताकि हम वह ज़िन्दगी जी पाएं,
जो आगे हमारा इंतज़ार कर रही है..!!

“ जो चाहो वो मिल जाए
इसे ख़ुशी नहीं कहते,
बल्कि जो कुछ पास है,
उस पर ख़ुश होने को
असल ख़ुशी कहते हैं…!!!

“ सच्चा प्यार हमेशा प्रतिबद्धता
और विश्वास के लिए पूछता है,
मैं आपसे वादा करता हूं,
कि मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा…!!

“ जो छोटी छोटी चीज़ों
में ख़ुशी तलाश करता है,
वही हमेशा ख़ुश रहता है…..!!

“ ज़िंदगी है साहब रुलाएगी ही,
तो भी एहसास ना हो
मरने पर तो जलाया भी जाएगा,गा…!!

“ अपने जीवन के हर पल
को खुशियों से इतना भर दो,
कि देखने वाला भी
सोचने को मजबूर हो जाए,
कि किस बात की खुशी है…!!!

happiness status in hindi

“ पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है…!!!

“ इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ….!!

“ रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
जिंदगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएं….!!

“ किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है….!!!

“ अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया….!!!

“ छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है…!!

“ जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया…..!!!

“ चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता….!!!

“ क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना…!!!

“ लफ्ज ही एसी चीज है
जिसकी वजह से इन्सान,
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है….!!!

happy life quotes in hindi

“ फुर्सत नहीं है इंसान को
घर से मस्जिद तक जाने की,
और ख्वाहिश रखता है,
कब्रिस्तान से सीधा जन्नत में जाने की….!!!

“ ईमानदारी से कमाने वालो के,
शौक भले ही पूरे न हो लेकिन,
उनकी नींद ज़रूर पूरी हो जाती है….!!

“ मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते….!!!

“ आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये….!!!

“ रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर….!!

“ बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं….!!

“ न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा…!!

“ रिश्ता जो भी हो,
मज़बूत होना चाहिए,
मजबूर नहीं…!!

“ गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे….!!

“ तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं….!!

happy thoughts in hindi

“ किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी….!!

“ कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं….!!!

“ खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं…!!!

“ कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं….!!

“ आज के दौर में बुराई इसलिए
नहीं बढ़ रही कि बुरे लोग ज़्यादा हैं,
बल्कि इसलिए बढ़ रही है कि
बुराई को सहन करने
वाले लोग ज़्यादा हो गये हैं….!!

“ किसने कहाँ था की
खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ
बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं…!!

“ ना जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता….!!

“ जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो…!!

“ पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते….!!!

“ मैं दुनिया को अपने
हाथ से जीत सकता हूं,
केवल अगर तुम मुझसे वादा करो
तो मेरे दूसरे हाथ को पकड़ी रहोगी,
जीवन भर के लिए…!!!

feeling happy quotes in hindi

“ इंसान हमेशा तकलीफ़
पड़ने पर ही सीखता है,
ख़ुशी में तो वो पिछले
सबक़ भी भूल जाता है…!!

“ बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए…!!!

“ मुश्किल वक़्त कभी बताकर नहीं,
आता लेकिन सिखा कर
और समझा कर बहुत कुछ जाता है…!!!

“ दुःख और सुख जीवन
में दोनों साथ-साथ चलते हैं,
जब एक थक जाता है
तो दूसरा उसका स्थान ले लेता है…!!!

“ हमें यह वादा नहीं करना चाहिए
कि हमें क्या नहीं चाहिए,
ऐसा न हो कि हमें वह प्रदर्शन
करने के लिए कहा जाए,
जो हम नहीं कर सकते…!!!

“ अपनी ज़िंदगी में हर
किसी को अहमियत दो,
जो अच्छा होगा वो ख़ुशी देगा
और जो बुरा होगा वो सबक़ देगा..!!

“ जब कोई आपका
ख़ास आपसे दूर हो जाए,
तो समझ लो
उसकी ज़रूरत पूरी हो गयी…!!

“ जो इंसान छोटी बातों में
छिपी सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता,
उस पर बड़ी बातों पर
विश्वास करना मुश्किल होता है….!!

“ कौन कहता है कि मनुष्य रंग नहीं बदलता,
किसी के मुंह पर सच बोल कर देखो,
फिर देखिये किस तरह रंग बदलता है….!!

“ सच बोलने वाला व्यक्ति
न तो आस्तिक होता है
और न ही नास्तिक वह तो
हर वक़्त वास्तविक होता है…!!

happy mood quotes in hindi

“ हर शख्स यही बोलता है
मुझे झूठ से नफरत है,
लेकिन आखिर ये
झूठ बोलता कौन है….!!

“ इंसान से बड़ा खुदगर्ज़
इस दुनिया में कोई नहीं,
जब वो आपसे मोहब्बत करता है तो,
आपकी कमियां भूल जाता है और
जब नफरत करता है तो,
आपकी अच्छाइयां भूल जाता है….!!

“ ज़िन्दगी में अकेलेपन
का एक ये भी सबब होता है,
इंसान अपनों से ज़्यादा
दूसरों पर विश्वास करता है….!!

“ ज़िन्दगी की बस
इतनी सी हकीक़त है कि,
इंसान पल भर में याद
बनकर रह जाता है….!!

“ जीवन में कुछ भी
मुफ्त में नहीं मिलता है,
सांस लेने के लिए भी
अपनी एक सांस छोड़नी पड़ती है….!!

“ जीवन की ये भी एक सच्चाई है कि,
आप आज जो कर रहे हैं,
उस पर आपका कल निर्धारित है….!!

“ वक्त बनाने बाले को
जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा….!!

“ जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है
जिनकी मोहब्बत में कभी
फर्क नही आता उन्हें माँ बाप कहते है…!!

“ जब आप किसी
काम की शुरुआत करे तो,
उसकी असफलता से न
डरे और उस काम को न छोड़े,
जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं,
वो सबसे प्रसन्न व्यक्ति होते हैं…!

“ ख़ुशी” एक खोई हुई कुंजी की तरह है,
जिसे हम कई स्थानों पर ढूँढते रहते हैं,
जबकि यह होती हमारे पास ही है…!!

happy motivational quotes in hindi

“ छोटी छोटी खुशियां
ही जीने का सहारा बनती है,
वरना ख्वाहिशों का क्या है
वो तो पल पल बदलती हैं…!!

“ खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
कभी कौड़ियों में भी मिल जाती है,
ख़ुशी तो कभी लाखों करोड़ों
में भी नहीं मिलती है ख़ुशी…!!

“ जिंदगी एक रोलर
कोस्टर की तरह है,
इसे जिएं, खुश रहें,
जिंदगी के मजे लें…!!

“ सच को जीतने में हो
सकता है थोड़ा समय लगे,
लेकिन झूठ कभी भी जीत नहीं सकता,
अंत में जीत सच की ही होती है….!!

“ पैसो से हम सुख
को नहीं खरीद सकते,
और दुःख का कभी
कोई खरीदार नहीं मिलता…!!

“ मीठे लोगों से मिलने
के बाद पता चलता है कि,
कड़वे लोग अक्सर
सच्चे हुआ करते हैं….!!

“ सच बोलने पर ज़्यादा
कुछ तो नहीं मिलता है,
बस कुछ लोग आपके
दुश्मन हो जाएंगे….!!

“ हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है….!!

“ अपने जीवन के हर पल को खुशियों
से इतना भर दो कि देखने वाला भी
सोचने को मजबूर हो जाए,
कि किस बात की खुशी है…!!

“ चेहरे पर मुस्कान से तस्वीर
अच्छी आ जाती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से
तो ज़िंदगी अच्छी बन जाएगी…!!

happy positive quotes in hindi

“ प्रकृति ने आपके भीतरी
अंगों के व्यायाम के लिए,
और आपको आनन्द प्रदान
करने के लिए हंसी बनायी है…!!

“ सफाई का उद्देश्य सिर्फ सफाई
करना नहीं है बल्कि उस वातावरण में
रहने वाली खुशी को महसूस करना है…!!

“ सबसे प्यारी तेरी
हसीं तुझे दुआ हमारी है
ख्याल रख अपनी
हंसी का तू जान हमारी है..!!

“ खुशी के लिए काम करोगे
तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम
करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी…!!

“ सुंदर प्यारी मुस्कान देख
अंधकार में आस रोशनाई है
श्रृंगार सुगंधित भोली सूरत ने
मेरी हर्षित प्यास बुझाई है…!!

“ खुशी कभी खरीदने
से नहीं मिलती बल्कि
अपने कर्मों के फलसवरूप मिलती है…!!

“ सच्ची खुशी आत्म-संतुष्टि के माध्यम
से प्राप्त नहीं होती है, लेकिन एक उद्देश्य
के लिए निष्ठा के माध्यम से प्राप्त होती है…!!

“ खुश रहो और खुशी फैलाते चलो,
क्योंकि खुशी बाँटने से बढ़ती है…!!

“ ख़ुशियाँ तो हर रोज़ खिलती हैं,
गुलों की शक्ल,
पर कोई समझेगा या नहीं,
ये तय करती है अक्ल…!!

“ यदि आप अपने आज से खुश हो,
तो आप अपने बीते हुए
वक़्त को ख़ुशी से देखोगे,
भले ही वह वक़्त पहले
दुःख से भरा हुआ रहता हो…!!

happiness message in hindi

“ खुशी तब होती है
जब आप जो सोचते हैं,
जो कहते हैं और जो करते हैं
वह सामंजस्य में होता है…!!

“ जो समय आप अपनी खुशी के लिए
व्यतीत करते हो
वो कभी व्यर्थ नहीं जाता…!!

“ अपनी खिलखिलाहट वाली हंसी को
कभी गायब मत होने देना
शायद आपकी हंसी किसी
और की मुस्कुराहट की वजह हो…!!

“ सफलता से ख़ुशी नहीं बल्कि
ख़ुशी से सफलता मिलती है…!!

“ अगर आप दूसरों को प्रसन्न रखना
चाहते हैं, तो दया भाव दिखाए
यदि आप खुश रहना चाहते हैं
तो करूणा को अपनाएं..!!

“ मुस्कुराहटें बयां करती हकीकत ए जिंदगी
दिल में झांक कर आंखों में उतरो
मिलेगी यहां सिर्फ प्यार की जमी…!!

“ एक प्यारे पल की कीमत
चुकाने का सबसे अच्छा तरीका
यह है कि आप इसका आनंद लें..!!

“ प्यार में अपनी खुशी से ज्यादा
दूसरे की खुशी ज्यादा मायने रखती है…!!

“ ज़िन्दगी आप सभी के लिए हमेशा
दर्द लेकर आएगी आपकी जिम्मेदारी
है उससे खुशी पैदा करना…!!

“ कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो….!!

happiness shayari in hindi english

“ अपने माँ बाप का दिल जीत लो
सब कुछ जीत जाओगे,
वरना इस जहां में,
सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे….!!

“ दुनिया का एक सच ये भी है कि,
लोग सब को सच बोलने
की सलाह तो देते हैं,
लेकिन खुद सच सुनने
की हिम्मत भी नहीं रखते….!!

“ भगवान का नाम लेते रहने से,
काम अधूरे भी रहे,
तो भी अधूरापन नहीं लगता…!!

“ भूलना नहीं पिता का प्यार,
ना कभी भूलना मां का दुलार,
जिसने हमको जीवन दिया,
सदा करना उनका सत्कार..!!

“ सच की भूख तो
हर इंसान को है, लेकिन
जब सच परोसा जाता है, तो
हर किसी को स्वाद पसंद नहीं आता है…!!

“ फिलोस्फी का सार यही है,
कि एक शख्स को ऐसे जीना चाहिए,
कि उसकी खुशी बाहर की
वस्तुओं पर कम निर्भर करती हो…!!

“ कोई इंसान केवल
उतना खुश रह सकता है
जितना वो अपने
दिमाग को खुश रखता है…!!

“ बहुत दिनों बाद आया हूं
खुशियों का खजाना लाया हूं
लूट सको तो लूट लो इसे
मैं इसे लुटाने आया हूं…!!!

“ जब आप कोई काम खुशी के लिए
करते हो तो शायद खुशी ना मिले
लेकिन जब खुश होकर काम करते
हो तब खुशी जरूर मिलती है…!!

“ जिंदगी का हर पल
खुशनुमा हो गया
जब खुदा ने तुझे
मेरे नाम कर दिया..!!

happy quotes in hindi on life

“ कचरे के डिब्बे में पड़ी
रोटियां इस बात का सबूत है कि,
पेट भर जाने के बाद इंसान
अपनी औकात भूल जाता है…!!

“ जब छोटे थे तो
हमारे स्कूल की फाइल, प्रोजेक्ट,
सब हमारी बड़ी बहन बना दिया करती थी,
हमे बस मासूम सी सकल बना
कर एक बार प्लीज बोलना पड़ता था…!!

“ मुश्किल वक़्त कभी बताकर नहीं,
आता लेकिन सिखा कर
और समझा कर बहुत कुछ जाता है…!!

“ लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं….!!

“ मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए….!!

“ झूट चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो,
सच के सामने बहुत छोटा होता है….!!!

“ जैसे एक मोमबत्ती से हजारों मोमबत्तियां
जलाने से भी मोमबत्ती जा जीवन कम नहीं
होता वैसे ही खुशी बांटने से कम नहीं होती..!!

“ वजह ढूंढोगे तो जिंदगी
ऐसे ही गुजर जाएगी कभी
बेवजह भी मुस्कुरा लिया कीजिए…!!

“ खुश रहने के लिए संकल्प लें और
आपकी खुशी और आप कठिनाइयों
के खिलाफ एक अजेय मेजबान बनाएंगे…!!!

“ दुश्मनों को ऐसे जलाते हैं हम
हार कर भी मुस्कुराते हैं हम..!!

Short happy quotes in hindi

“ पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है…!!

“ भले ही बड़ी चीजों की चाहत रखो,
पर साथ ही उन चीज़ों में खुश रहना
सीखो जो पहले से आपके पास है…!!

“ दुःख और सुख जीवन में
दोनों साथ-साथ चलते हैं,
जब एक थक जाता है
तो दूसरा उसका स्थान ले लेता है…!!

“ हमें यह वादा नहीं करना चाहिए
कि हमें क्या नहीं चाहिए,
ऐसा न हो कि हमें वह प्रदर्शन
करने के लिए कहा जाए,
जो हम नहीं कर सकते…!!

“ हर किसी को खुश रखना शायद
हमारे वश में ना हो पर किसी को
हमारी वजह से दुःख ना
पहुंचे ये हमारे वश में है…!!

“ आपने मेरी जिंदगी
को खुशियों से सजाया है
शुक्रगुजार हूं उस रब का
जिसने मुझे तुझसे मिलाया है…!!

“ मुझे अपने पूरे दिल से वादा करो,
आप हमें कभी भी टूटने नहीं देंगे,
आप हमेशा मुझे मजबूत रखेंगे,
और मुझसे वादा करेंगे
कि आप कभी नहीं जाएंगे..!!

“ हमारा वो लम्हा
बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं..!!

“ सफलता प्रसन्नता की कुंजी नहीं है
खुशहाली सफलता की कुंजी है
अगर आप जो कर रहे हैं उससे प्यार
करते हैं, तो आप हमेशा सफल होंगे…!!

“ मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है…!!

दूसरों की खुशी के लिए शायरी

“ तिजोरी में रखी लक्ष्मी
सबको बहुत अच्छी लगती है,
फिर औरत के पेट में
पल रही लक्ष्मी से नफरत क्यों…!!!

“ कभी भी अपनी उम्र
और पैसो पर घमंड नहीं करना,
क्योंकि जो चीज़े गिनी जा सकती हैं,
वो एक दिन ज़रूर ख़त्म हो जाती हैं…!!

“ अच्छा वक़्त सिर्फ उन्हीं का आता है,
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते….!!

“ ताश का जोकर और
अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है…!!

“ जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता….!!

“ यार लिबास से मत
तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा
तो कंधे पर उठाए फिरोगे….!!

“ अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं…!!

“कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा….!!

“ दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं
तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं….!!

“ जिसने संसार को बदलने की
कोशिश की वो हार गया,
और जिसने खुद को
बदल दिया वो जीत गया…!!

Happy life quotes in Hindi 2 line

“ ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं…!!!

“ हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे
में अंदाजा ही लगा सकते हैं…!!

“ गजब की एकता
देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में
और मुर्दों को उठाने में….!!

“ मैंने अपनी जिंदगी
में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं…!!

“ दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे…!!

“ अपने आपको किसी
भी स्थिति में खुश रखें,
क्योंकि हमारे दुख का बड़ा
हिस्सा हमारी परिस्थितियों से,
नहीं बल्कि हमारे
स्वभाव से निर्धारित होता है…!!

“ कोई आवश्यक नही है,
कि आप मीठा खिलाकर
किसी का मन मीठा करे,
आप केवल मीठा बोलकर ही
लोगो को ख़ुशी दे सकतें हैं..!!

“ जीवन में सबसे बड़ी
खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है
कि तुम नहीं कर सकते हो…!

“ मुझे अपने पूरे दिल से वादा करो,
आप हमें कभी भी टूटने नहीं देंगे,
आप हमेशा मुझे मजबूत रखेंगे,
और मुझसे वादा करेंगे
कि आप कभी नहीं जाएंगे…!!

“ भगवान का नाम लेते रहने से,
काम अधूरे भी रहे,
तो भी अधूरापन नहीं लगता…!!!

खुशी दुआ शायरी

“ मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ
कम नहीं होता और
पाने वाला निहाल हो जाता है..!!

“ खुशियाँ छोटी-छोटी, सुख-
सुविधाओं या रोज़मर्रा के
सुखों में अधिक हैं,
जो कि अच्छे भाग्य के
बड़े टुकड़े की तुलना में होता है,
लेकिन अपने जीवन के
दौरान शायद ही कभी होता है…!!

“ रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर…!!

“ चीज़े हमेशा अपने
पैसो से खरीदनी चाहिए,
शौक खुद-बा-खुद कम हो जाएंगे….!!

“ इंसान के अच्छे बुरे होने
की पहचान उसके कर्मो से होती है,
वरना अच्छे कपड़े तो
पुतलो को भी पहनाएँ जाते हैं…!!

“ हर व्यक्ति हर किसी के
लिए अच्छा नहीं होता,
और हर व्यक्ति हर किसी
के लिए बुरा भी नहीं होता….!!

“ अगर आप हमेशा सच बोलते हैं,
तो फिर आपको कभी भी कुछ भी
याद रखने की ज़रूरत नहीं….!!

“ आज की दुनिया में
आग लगाने के लिए
माचिस की ज़रूरत नहीं,
आज का इंसान,
इंसान से जलता है….!!

“ हमेशा खुश रहना चाहिए,
क्योंकि जब आप खुश होते हैं,
तो सभी समस्याएं दूर होती हैं….!!!

“ मेरी मोहब्बत तुम्हारे बिना आधी है
मेरी जान तू मेरी हर जरूरत की चाबी है..!!

Happy quotes in hindi for girl

“ हर दर्द खत्म नहीं होता दवा खाने में
कुछ हद तक दर्द मिट
जाते हैं मुस्कुराने में…!!

“ रिश्तों को हमेशा
इज्जत और सम्मान देना
क्युकी रिश्तों में दरार
दूर रहने से नहीं इज्जत
ना देने से आती है…!!

“ आसान बहुत है खुशी में मुस्कुरा देना
मुस्कुरा दे जो गम में भी
वह किरदार ही अलग होते हैं…!!!

“ वक्त मौके लाता है
और अपने खुशियां
चलो सब साथ चलें
बनाएं एक नई दुनिया…!!!

“ तेरे आने से जीवन में बाहर आई है
खुशियां और रंगों की बौछार लाई है..!!!

“ जीवन में मुश्किल है अपार हैं
फिर भी चेहरे पर मुस्कान है
जीना तो हर हाल में है
तो फिर चेहरे पर मुस्कान लेकर
जीने में क्या नुकसान है…!!!

“ मिल कर बैठे थे सब नीलाम करने
हमारे चेहरे की खुशी को
मुस्कुरा रही हूं अब भी
खरीदार गरीब बहुत निकले…!!!

“ कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ
तो भी कोई बात नहीं
वैसे भी हम खुशियां रखते नहीं
बांट दिया करते हैं…!!

“ कुछ तो बात है अपनों के साथ में
भावनाओं को दोगुना कर देती है
चाहे फिर वो दुख के हो या खुशी के…!!

“ खुद को महत्व देना सीखो और
अपनी खुशियों के लिए लड़ो…!!!

खुशी के पल स्टेटस

“ खुशियां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई
पर खुश ना हो सके,
एक दिन एहसास हुआ कि खुश तो
वो लोग थे जो खुशियां बांट रहे थे…!!

“ यू बेवजह को वजह
कर दो मुस्कुराने में
तुम लाख बहाने ढूंढ लो
जिंदगी को हंसकर बिताने में…!!

“ अपनों का प्यार और
महाकाल का साथ हो तो
खुशियों की तिजोरी
कभी खाली नहीं रहेगी…!!

“ इस जीवन में केवल एक ही खुशी है,
प्रेम करना और प्रिय होना…!!

“ जिंदगी के हर पल
को आनंद के साथ जियो
क्योंकि समय बीत जाता है
पर खूबसूरत यादें नहीं..!!

“ सच्ची खुशी कुछ खोजना नहीं है,
कुछ ऐसा है जिसे
पैसा नहीं खरीद सकता है…!!

“ जिंदगी में कुछ ऐसा करना चाहता हूं
कुछ अलग ही करना चाहता हूं
जिसमें खुशी कमाल हो
और पैसा बेमिसाल हो..!!

“ खुश रहना है
तो उन चीजों की चिंता करना
छोड़ दो जो आपकी
इच्छा शक्ति से परे हैं..!!!

“ हमे उस ज़िन्दगी को जाने देना चाहिए,
जैसी हमने अपने लिए सोच कर रखी थी,
ताकि हम वह ज़िन्दगी जी पाएं,
जो आगे हमारा इंतज़ार कर रही है..!!

“ जो चाहो वो मिल जाए
इसे ख़ुशी नहीं कहते,
बल्कि जो कुछ पास है,
उस पर ख़ुश होने को
असल ख़ुशी कहते हैं…!!!

खुशी पर अनमोल विचार in hindi

“ सच्चा प्यार हमेशा प्रतिबद्धता
और विश्वास के लिए पूछता है,
मैं आपसे वादा करता हूं,
कि मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा….!!

“ जो छोटी छोटी चीज़ों
में ख़ुशी तलाश करता है,
वही हमेशा ख़ुश रहता है…!!

“ ज़िंदगी है साहब रुलाएगी ही,
तो भी एहसास ना हो
मरने पर तो जलाया भी जाएगा,गा..!!

“ दिल खोल कर मुस्कुराओ
चाहे जितना भी गम है,
इस दुनिया में भला किसको टेंशन कम है,
अच्छाई और बुराई दोनों ही भ्रम हैं,
इस जिंदगी नाम में ही
कभी खुशी तो कभी गम है…!!!

“ खुश रहने का बस एक ही मंत्र है,
उम्मीद बस खुद से रखो
किसी और इंसान से नहीं….!!

“ जिंदगी का एक ही उसूल रखो
मुसीबत चाहे कितनी भी हो हमेशा
चेहरे पर मुस्कान रखो…!!

“ कभी कभी आपकी खुशी आपकी
मुस्कान का कारण बनती है और
कभी आपकी मुस्कान
आपकी खुशी का कारण बनती है…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को खुशी शायरी दो लाइन पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये खुशी के पल शायरी पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को ये शायरिया शेयर कर सकते हो और साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर कर सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

251+ Best Happy Quotes In Hindi | Happiness Quotes In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: