351+ Top Hate Shayari In Hindi | नफरत शायरी | Nafrat Shayari In Hindi

Hate Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब तो दोस्तों नफरत करना आसान है और प्यार करना मुश्किल है पर कभी कभी रिश्तो में ऐसी कड़वाहट आ जाती है जिससे हमारे अंदर नफरत का भाव आ जाता है फिर वह एक दुसरे से नफरत करने लगते हैं और प्यार नफरत में बदल जाता है और इसी की वजह से चाहा कर भी वह रिश्ता नहीं निभा पाते है

Hate Shayari In Hindi

इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम अपने इस आर्टिकल में उसी नफरत पर कुछ बेहतरीन नफरत वाली शायरी, nafrat status in hindi, Nafrat Quotes In Hindi, Hate Quotes In Hindi, hate status in hindi, nafrat wali shayari, nafrat ki shayari, nafrat shayari 2 line, love hate status hindi, लेकर आये है उम्मीद है आपको ये शायरिया पसंद आयेगी


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

351+ Top Hate Shayari In Hindi | नफरत शायरी | Nafrat Shayari In Hindi

Hate Shayari In Hindi | नफरत स्टेटस इन हिंदी

“ प्रेम की पतंग उड़ाना
नफरत के पेंच काटना,
मांझे जितना लंबा रिश्ता
बढ़ाना,दिल से इसे निभाना….!!!

“ ए खुदा रखना मेरे
दुश्मनो को भी मेहफूज,
वरना मेरी तेरे पास
आने की दुवा कौन करेगा….!!

“ कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो
मुझसे वो नफरत भी ना कर सके….!!

“ ना जाने क्यु कोसते है
लोग बदसुरती को,
बरबाद करने वाले तो
हसीन चहेरे होते है…!!

“ खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं।
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं…!!

नफरत की शायरी

“ वो वक़्त गुजर गया
जब मुझे तेरी आरज़ू थी,
अब तू खुदा भी बन जाए
तो मैं सज़दा न करूँ…..!!!

“ नफरत के बाजार
में मोहब्बत बेचते है,
कीमत में सिर्फ और
सिर्फ दुआ ही लेते है…!!!

“ जब नफरत करते
करते थक जाओ,
तब एक मौका प्यार को भी देना….!!

“ बिन पिए शराब नफरत करना शराब से,
ये जहालत(ज्ञान न होना) से कम नहीं…!!!

“ नफरतें लाख मिलीं
पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी
मगर राहत न मिली….!!!

Love hate shayari in hindi

“ मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो
तो उससे भी ज्यादा….!!!

“ इश्क़ या खुदा को दिल मे बसा लो,
दिल से नफरत हमेशा
के लिए खत्म हो जाएगी….!!!

“ मेरे दिल ने उस पर
यकीन किया था,
नफरत क्यों करुँ
अगर उसने दिल तोड़ दिया…!!

“ नफरत हो जायेगी तुझे तुझसे,
अगर मैं तुझसे तेरे
ही अंदाज़ में बात करूं…!!!

“ नफरत से होने लगी है
इस सफर से अब,
ज़िन्दगी कही तो पहुचा
दे खत्म होने से पहले…!!

नफरत भरी शायरी

“ मेरे नाम से इतनी
नफरत करते हैं वो,
नफरत के बहाने से ही
सही मेरा नाम तो लेते हैं वो….!!

“ अदावत तो है अपनी
नफरतों के रहनुमाओं से,
जो दिल में दे जगह उससे
भला न क्यूँ सुलह कर लें…!!

“ मैं काबिले नफरत हूँ,
तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की
मोहब्बत न किया कर…!!

“ जिसके अहंकार पुरखो
की कमाई पर पले है,
आज वो हमसे नफरत
की लड़ाई जीतने चले है…!!

pyar se nafrat shayari in hindi

“ जो लोग मुझसे नफरत
करते है शौक से करे,
मैं भी हर शख्स को अपनी
मोहब्बत, के काबिल नहीं समझता…!!

“ पता नहीं ये दिल ना
जाने आज भी क्यों,
उसके इंतज़ार में बैठा हैं
जो मुझसे बेहिसाब नफरत करती हैं….!!

“ जिस दिल में नफरत बसी हो,
उस दिल में रब का
बसना मुश्किल होता हैं…!!!

“ कुछ लोग किसी से नफरत
भी जान पूछकर करने लगते हैं,
क्योंकि वो उनसे बोर हो चुके होते हैं….!!

“ लोगो की कामियाबी
देखकर उनसे जलने ना लगे,
बल्कि मेहनत कर खुद
भी उस मुकाम तक पहुँचे….!!!

“ किसी के प्रति
नफरत की भावना रखकर,
आप कभी भी शुद्ध
विचारो से परिचित नहीं हो सकते…!!

“ जो व्यक्ति स्वयं से प्यार करना जनता हैं,
वो कभी भी किसी अन्य
व्यक्ति से नफरत नहीं कर सकता…!!!

“ नफरत की आग लेकर आप कभी भी,
अपने सपनो को साकार नहीं कर पाएंगे…!!!

“ जिससे हम नफरत करते हैं
वो बाद में जलेगा,
ये नफरत पहले हमे जला देगी…!!

“ अदावततो है अपनी
नफरतों के रहनुमा ओंसे,
जोदिल मेंदे जगह
उससे भलान क्यूँ सुलह करलें…..!!!

nafrat wali shayari in hindi

“ वो दुश्मन बनकर
मुझे जीतने निकले थे,
मुहब्बत कर लेते मै
खुद ही हार जाता…!!!

“ नफरतों के जहां में हमको
प्यार की बस्तियां बसानी हैं,
दूर रहना कोई कमाल नहीं,
पास आओ तो कोई बात बने…!!!

“ मोहब्बत करने से
फुरसत नहीं मिली दोस्तो,
वरना हम करके बताते
नफरत किसको कहते हैं…!!

“ तुझे प्यार भी तेरी
औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है
तो नफरत ही सही….!!

“ जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें
हर शख्स को मैं अपनी
मोहब्बत के काबिल नहीं समझती…!!!

“ नफरत हमने सीखी
नही कभी दिल से।
हम तो बस मौहब्बत
ही रखते है हर किसी से…!!

“ नाराजगी, डर, नफरत या फिर प्यार
कुछ तो जरुरहै जो
तुम मुझसे दूर-दूर रहते हो…!!!

“ बैठ कर सोचते हैं
अब कि क्या खोया क्या पाया
उनकी नफरत ने
तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर…!!

“ न मोहब्बत संभाली गई,
न नफरतें पाली गईं,
अफसोसहै उसजिंदगी का,
जो तेरेपीछे खालीगई….!!

“ हक़ से दो तो तुम्हारी
नफरत भी कबूल हमें
खैरात में तो हम
तुम्हारी मोहब्बत भी न लें….!!

बेवफा नफरत शायरी

“ उसे नफरत से क्या डराओगे,
जिसे मोहब्बत से
ज्यादा नफरत ही मिली हो….!!

“ हमारी दुआ थी
कि वो नफरत खत्म करदें,
उनकी दुआ थी की
हम ये रिश्ता ही खत्म करदें….!!

“ फिर कहीं से नफरत
के सिक्के मिलेंगे,
ये हथेली आज फिर
खुजला रही है…!!!

“ थी नफरत अक्स से वो
आईना तोड़ना सीख गया,
वो अपनी गलती पर भी
मुँह मोड़ना सीख गया….!!

“ ऐ दोस्तों, नफरतों को पाल कर,
उसमे चिंगारी मत लगाओ।
खुदा ने तुमको क्या नहीं दिया,
कुछ अपना भी दिमाग लगाओ…!!

“ तेरी नफरत ने ये
क्या सिला दिया मुझे,
ज़हर गम-ए-जुदाई का
पीला दिया मुझे…!!

“ झूठी नफ़रत को जताना छोड़ दे,
भिगो के ख़त मेरे जलाना छोड़ दे…!!!

“ दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफ़रत थोड़ा प्यार कीजिये।
तड़पते है जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिये…!!

“ नफरत हो दिल में,
तो मिलने का मजा नहीं आता हैं
वो आज भी मिलता है,
पर दिल कहीं और छोड़ आता है…!!

“ दिल में नफरतें
पले तो क्या कीजिए,
वो बीमार होता है
उसे सिर्फ़ प्यार दीजिये….!!

nafrat status quotes in hindi

“ नफरत कर इंसान
खुद को जलाता है,
दिखावे की हंसी
चेहरे पर दिखाता है….!!

“ मोहब्बत सच्ची हो तो
कभी नफरत नहीं होती है,
अगर नफरत होती है तो
मोहब्बत सच्ची नहीं होती है…!!

“ अगर इंसान ख़ुशी चाहते हैं,
फिर क्यों दिल में
नफरत को पालते है….!!

“ ईमानदारी को छोड़ते ही हम,
नफरत को कबूल कर बैठे
जैसे ही छोड़ा साथ मोहब्बत ने,
हम शराफत भूल बैठे…!!

“ हकीकत इंसान का
इंसान को पता हो जाए,
तो हर इंसान को हर
इंसान से नफरत हो जाए…!!!

“ एक नफरत ही है,
जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैं
वरना चाहत का यकीन दिलाने में,
पूरी जिदंगी बीत जाती है….!!!

“ तेरे नफरत को मैंने,
प्यार समझकर अपनाया हैं
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है….!!!

“ कुंडली में “Shani”,
मन में “Money” और,
हम से “Dushmani”
तीनों हानीकारक है…!!

“ ना तेरी मर्दों में गिनती होगी,
ना हिजड़ो में भरती होगी…!!!

“ मेरे दिल को यु कैद
ना कर, ए पगली,
दिल के नवाब हे,
तेरे पिंजरे के पंछी नही…!!!

Nafrat quotes in hindi for instagram

“ वो मंज़िल ही बदनसीब थी
जो हमे पा ना सकी,
वरना जीत की क्या
औकात जो हमे ठुकरा दे…!!

“ ज़िंदगी में बहुत्त कष्ट है,
फिर भी हम मस्त है……!!!

“ दिल में नफ़रत हो तो
चेहरे पे भी ले आता हूँ,
बस इसी बात से
दुश्मन मुझे पहचान गए…!!

“ उन से सब अपनी अपनी कहते हैं,
मेरा मतलब, अदा करे कोई
चाह से आप को तो नफ़रत है,
मुझ को चाहे, ख़ुदा करे कोई…!!

“ पिला दे ओक से
साक़ी जो हम से नफ़रत है,
पियाला गर नहीं देता न दे शराब तो दे…!!

“ ख़ुदा से क्या मोहब्बत कर सकेगा,
जिसे नफ़रत है उस के आदमी से…!!

“ नफ़रत-ओ-बोग़्ज़-ओ-अदावत
का अन्धेरा दूर हो,
बज़्म मे डालो तुम
ऐसी रौशनी आफ़ताब की…!!

“ आज तय कर लिया है फुर्क़त में,
उम्र गुज़रेगी तुम से नफ़रत में…!!

“ होने को यूँ तो
शहर में अपना मकान था,
नफ़रत का रेगज़ार
मगर दरमियान था…!!!

“ बे पिए ही शराब से नफ़रत,
ये जहालत नही तो और क्या है…!!

हमसे नफरत करने वाले

“ रिन्दाने-जहां से ये नफरत,
ऐ हजरते-वाइज़ क्या कहना
अल्लाह के आगे बस न चला,
बंदों से बगावत कर बैठे…!!!

“ हर शख्स को नफरत है झूठ से,
मैं परेशान हु सोच कर की
फिर ये झूठ बोलता कौन है…!!!

“ मोहब्बत है की
नफरत कोई तो मुझे समझाये,
कभी मैं दिल से लडता हूँ,
कभी दिल मुझसे लडता है…!!

“ कभी तेरी हसरत में जी लेते थे,
अब तेरी नफरत में जी लेते है…!!

“ लगता है आज फिर कोई
आँधी आने वाली है,
दर्द को दर्द से नफरत होने वाली है,,
शायद मोहबत्त दरवाजे पर दस्तक देने वाली है…!!

“ अगर मेरी उल्फतों से तंग
आ जाओ तो बता देना दोस्तों,
मुझे नफरत तो गवारा है
मगर दिखावे की मुहब्बत नहीं…!!!

“ उसकी नफरतों को धार किसने दी,
महबूब के हाथों तलवार किसने दी…!!

“ मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं…!!

“ तरक्की के दौर में
नफरत लिए फ़िरते रहे,
जब अहंकार टूटे तो
दर-दर भटकते रहे….!!

“ नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के…!!

haters quotes in hindi

“ एक झूठ मैने तुमसे
कहाँ मुझे नफरत हैं तुमसे,
एक झूठ तुम भी कह
दो तुम्हें मोहब्बत हैं मुझसे…!!!

“ झूठी नफरत को जताना छोड़ दे,
भिगों के खत मेरा जलाना छोड़ दे…!!!

“ नफरत करने की दवा बता दो यारो,
वरना मेरी मौत की
वजह मेरा प्यार ही होगा…!!

“ एक नफरत ही नहीं
दुनिया में दर्द का सबब फ़राज़,
मोहब्बत भी सकूँ वालों
को बड़ी तकलीफ़ देती है…!!

“ मुझसे नफरत करनी है
तो इरादे मजबूत रखना,
वरना जरा सा भी
चुके तो मोहब्बत हो जायेगी….!!

“ इतनी नफरत है
उसे मेरी मोहब्बत से,
उसने अपने हाथ जला लिए
मेरी तक़दीर मिटाने के लिए….!!

“ दिल टूटना लाजमी था इस शहर में,
जहाँ हर कोई दिल में
नफरत लिए चलता है…!!

“ वो इंकार करते है इकरार के लिए,
नफरत करते है तो प्यार के लिए
उलटी चाल चलते है ये इश्क़ वाले,
आंखें बंद करते है दीदार के लिए…!!

“ इश्क़ में वफ़ा का
गुरूर जब टूटता है,
तब सबसे ज्यादा
नफरत खुद से ही होती है…!!

“ बैठ कर सोचते है
अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े
बहुत मेरी वफ़ा के घर..!!

life hate quotes in hindi

“ बेहिसाब नफ़रत के लायक हो तुम,
मगर बेहिसाब मोहब्बत है मुझे तुमसे….!!!

“ सच्चा प्यार हो या
चाहे पक्की नफरत,
इंसान की नजर ही
सब कुछ बयां कर देती है….!!

“ दिमागी खोखलेपन
की सबसे बड़ी निशानी है,
मन में किसी के लिए नफरत होना…!!

“ कुछ अलग करने की चाह रखने वाले,
अक्सर ज़माने की
नफरत के शिकार हो जाते है…!!

“ नफरत से कुछ हासिल नहीं होता,
पर हासिल करने वालों
से नफरत बहुत लोग करते है….!!

“ नफरत नहीं दुरी बनाइये,
जिन्हें आप की
शिकायतों की परवाह ना हो…!!

“ जब आप किसी
से नफरत करते है,
तब दरअसल आप
उस इंसान की गुलामी करते है…!!

“ मुहब्बत हो या चाहे नफ़रत,
नजदीकी दोनों में एक जैसी होती है…!!!

“ जितना हो सके खुद
को प्यार में निवेश करिये,
जिंदगी बहुत छोटी है
नफरत करने के लिए….!!

“ मोहब्बत और नफरत
एक Full Time Job है,
बहुत फुर्सत वाले
लोग ही किया करते है….!!

pyar se nafrat quotes in hindi

“ प्यार करने वाले एक
दूसरे को अच्छे से जानते है,
नफरत करने वाले एक
दूसरे को बहुत अच्छे से जानते है…!!

“ मुझमें कुछ अच्छाईयाँ तो
जरूर दिखती होंगी उनको,
वो लोग जो बेवजह ही मुझसे जलते है….!!

“ दो तरह के इंसान से नफरत करते है
अक्सर इस जमाने में लोग,
एक जो वाकई बहुत बुरा हो
दूसरा जिसने खुद से कुछ हासिल किया हो…!!

“ नफरत दीमक की तरह है,
जो आपको अंदर ही
अंदर खोखला कर देता है…!!

“ आपसे नफरत करने वाले भी
आपकी अच्छाईयाँ गिनवाएँगे,
बस आपके मौत की खबर
उन तक पहुंच जाने दीजिए….!!

“ कुछ इस तरह चल रही है ज़िंदगी,
बस पास मार्क्स आ जाए,,
यहीं ख़्वाहिश रह गई है…!!

“ दिलों में अगर पली
बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों
से यूँ नफरत न होती….!!

“ चाह कर भी मुँह
फेर नहीं पा रहे हो,
नफरत करते हो या
इश्क निभा रहे हो….!!

“ नफ़रत से न देखो दुश्मन को,
शायद वो मोहब्बत कर बैठे…!!

“ तुम नफरत का धरना,
कयामत तक जारी रखो
मैं प्यार का इस्तीफा,
जिंदगी भर नहीं दूंगा….!!

झूठ से नफरत शायरी

“ देखना मेरी तुम्हारी नफरतों में,
खाख ना हो जाए सबकुछ
हम दोनो को भी आखिर में,
रहना तो है इसी बस्ती में…!!

“ ये तेरी हल्की सी
नफ़रत और थोड़ा सा इश्क़,
यह तो बता ये मज़ा-ए-इश्क़ है
या सजा़-ए-इश्क़….!!

“ मोहब्बत में मेरे जज़्बात
से तो खूब खेली तू,
मेरे इश्क़ को नफरत के
तराजू में तौलकर बेच डाली….!!!

“ कोई तो वजह होगी,
बेवजह कोई नफरत नहीं करता
हम तो उनके दिल की समझते है,
वो हमें समझने की कोशिश नही करता….!!!

“ वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत हो बिन वजह हो जाती है….!!!

“ पूरी दुनिया नफरतों की,
आग में जल रही है
फिर भी ना जाने क्यों,
लोगों को ठंड लग रही है….!!!

“ मुझे ऑनलाइन देखते ही तेरा,
ऑफलाइन हो जाना उफ़,,
यह तेरी डिजिटल नफरत….!!

“ मुझे नफ़रत सी हो गयी है,
अपनी जिन्दगी से
और तू ज्यादा खुश ना हो,
क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है….!!

“ नफरतों को जलाओ
मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वरना- इंसान जब भी जले हैं
ख़ाक ही हुए है….!!!

“ चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह…!!!

khud se nafrat quotes in hindi

“ क़त्ल तो लाजिम है
इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में
नफरत लिये फिरता है…!!

“ कुछ जुदा सा है
मेरे महबूब का अंदाज,
नजर भी मुझ पर है
और नफरत भी मुझसे ही…!!

“ मत देख की कोई गुनेहगार कितना है,
यह देख के वो तेरा वफादार कितना है
यह मत सोच के कुछ लोगो को उससे नफरत है,
यह देख की उसे तुससे प्यार कितना है…!!

“ नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें,
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें….!!

“ नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
” ऐ दोस्त ” हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है…!!

“ इतनी नफरत कहाँ से लाते है लोग,
मुझे तो मोहब्बत और
मुस्कुराने से ही फुर्सत नही मिलती….!!!

“ प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना…!!

“ जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,
हर शख्स को मैं अपनी
मोहब्बत के काबिल नहीं समझती…!!

“ हक़ से दो तो तुम्हारी
नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी
मोहब्बत भी न लें…!!

“ कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था…!!

nafrat quotes in hindi images

“ काश कि दिल पर
अपना अख्तियार होता,
ना नफरत होती ना प्यार होता…!!

“ गुजरे हैं, तेरे इश्क में
कुछ इस मुकाम से,
नफरत सी हो गई है
मोहब्बत के नाम से….!!

“ ज़िन्दगी में जब आप सही होतें हैं,
तो इसे कोई याद नही रखता
और जिंदगी में जब
आप गलत हो जाते है,
तो इसे कोई नही भूलता…!!

“ प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,
ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है।
यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है…!!

“ जो आदमी लिमिट में रहता हैं,
वो ज़िन्दगी भर
लिमिट में ही रह जाता हैं…!!

“ शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का,
कि जिन्होने बुरे वक्त
मे मेरा साथ छोङ दिया…!!

“ क्योकि उन्हें भरोसा था कि मैं,
मुसीबतों से अकेले
ही निपट सकता हूँ…!!

“ मेरी ख़ामोशी से किसी
को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और शिकायत में दो
लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं….!!

“ माँ जब मेरे लिए दुआ करती है,
रास्ते की हर ठोकर
मुझे सलाम करती हैं….!!

“ तुझे तो मोहब्बत भी
तेरी औकात से ज्यादा की थी,
अब तो नफरत की बात है
सोच ले तेरा क्या होगा….!!

Nafrat shayari in hindi text

“ अगर तुम उन्हें हद से
ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब अकड़ तो
बढ़ ही जायेगी उनकी….!!

“ AttitudEe एक नशा है
और ‎मेरे बाप की ईस,
नशे की Factory का
ईकलौता वारीस ‪‎मै हूँ…!!

“ इतना भी गुमान न कर
आपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से
ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं…!!

“ Oye तू तेरे ATTITUDE की
फोटो खींच कर OLX पे बेच दे,
क्योंकि पुरानी चीज हमें पसंद नहीं…!!

“ वो बोली तुम मेरी गली
मै क्यू नही आते,
मैने कहा Pagli रोजाना
ससुराल जाना ठीक नही…!!!

“ Oye HeLLo मुझे मत दिखा
तेरा Attitude तेरे जैसी ladkiyoko तो,
Thappad Bhi मार दू
तो Thanks For touching Me बोलती है…!!

“ सोने के जेवर ओर हमारे तेवर,
लोगो को अक्सर
बहोत मेंहगे पडते हे….!!

“ बारुद जैसी है मेरी शक्शीयत,
जहा से गुजरता हुं,
लोग जलना शुरु कर देते हैं….!!!

“ लोगो के ब्लड गुप
मे (+) ओर (-) आता हे,
ओर हमारे ब्लड गुप
मे Attitude आता है…!!

“ वो लोग अपने आप
में कितने अज़ीम थे,
जो अपने दुश्मनों से
भी नफ़रत न कर सके…!!

dosti hate shayari in hindi

“ जिस क़दर नफ़रत बढ़ाई
उतनी ही क़ुर्बत बढ़ी,
अब जो महफ़िल में नहीं है
वो तुम्हारे दिल में है…!

“ कैसे उन्हें भुलाऊँ मोहब्बत
जिन्हों ने की,
मुझ को तो वो भी याद हैं
नफ़रत जिन्हों ने की…!!

“ वह मोहब्बत भी उसकी थी, वह नफरत भी उसकी थी,
वह अपनाने और ठुकराने की अदा भी उसकी थी
हम अपनी वफा का इंसाफ किससे मांगते,
वह शहर भी उसका था वह अदालत भी उसकी थी….!!

“ दिलों में गर पली बेजा
कोई हसरत नहीं होती,
हम इंसानों को इंसानों
से यु नफरत नहीं होती…!!

“ दुनिया को नफरत का
यकीन नहीं दिलाना पड़ता,
मगर लोग मोहब्बत का
सबूत ज़रूर मांगते है….!!

“ नफरत करोगे तो
अधुरा किस्सा हूँ मैं,
मोहब्बत करोगे तो
तुम्हारा ही हिस्सा हूँ में….!!

“ मुझसे नफरत ही करनी है
तो इरादे मजबूत रखना,
ज़रा से भी चुके तो
मोहब्बत हो जाएगी…!!

“ नफ़रत ओ बोग़्ज़ ओ
अदावत का अन्धेरा दूर हो,
बज़्ममे डालो तुम
ऐसी रौशनी आफ़ता बकी…!!

“ कभी तेरी हसरत में जी लेते थे,
अब तेरी नफरत में जी लेते है…!!

“ मेरे दिल को यु कैद
ना कर, ए पगली,
दिल के नवाब हे,
तेरे पिंजरे के पंछी नही….!!

hate boy shayari in hindi

“ जो आदमी लिमिट में रहता हैं,
वो ज़िन्दगी भर
लिमिट में ही रह जाता हैं…!!

“ मेरी नफ़रत और अदावत
दोनों ही पिघल गई एकपल में,
वो अगर वेबफ़ाथी तो
मुझे क्यों रुला के रोई….!!

“ प्यार करता हूँ
इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
जो नफ़रत करता तो
तेरा जिक्र तक न करता…!!

“ क्या बताऊँ के कितना
अकेला हूँ मैं इस जमाने में,
प्यार तो दूर कोई नफरत
भी करने वाले नहीं है मेरे…!!

“ नफरत हो जाय इससे
पहले शिकायत कर लेना,
वर्ना गलतफहमियां
रिश्तों पर बहुत भरी पड़ती है…!!

“ नफरत करने लगेंगें
आपके अपने ही आपसे,
यूँ बेवजह ही अपना नजरिया
उनपर ना थोपा करें….!!!

“ गलतफहमियों को
अगर दूर ना किया जाय,
तो वक्त के साथ वो
नफ़रत में बदल जाती है….!!

“ खुद को बहुत अच्छा भी
मत दिखाइए इस जमाने में,
लोग बेवजह भी आपसे
नफ़रत करने लग जाएंगे…!!

“ किसी से इश्क है तो
उनको थोड़ी आजादी भी दीजिए,
वर्ना उनकी मुहाब्बत को
नफरत में बदलते देर नहीं लगेगी…!!

“ जरुरत केवल खुद को
निष्पक्ष नजरिये से आंकने की है,
लोगों की नफ़रत आपके
बुरे होने का प्रमाण नहीं है….!!!

hate shayari in hindi for girlfriend

“ किसी भी इंसान से आसानी
से नफरत की जा सकती हैं,
लेकिन उससे आसानी से
महोब्बत कभी नहीं की जा सकती….!!

“ अपने दिल में किसी
के लिए नफरत रखकर,
आप कभी भी एक सफल
इंसान नहीं बन सकते हैं….!

“ किसी ने मुझसे पूछा तुम्हारा शौक क्या है,
मैने हंस कर कहा नफरत
करने वालों से मोहब्बत करना…!!!

“ हाथ में खंजर ही नहीं
आंखोमे पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा मुझे दुश्मन
भी खानदानी चाहिए…..!!

“ हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत
का सलीक़ा ही नहीं,
जा किसी और का होने
की इजाज़त है तुझे…!!!

“ जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो…!!

“ प्यार करता हु इसलिए
फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो
जिक्र भी नही करुगा…!!

“ नफरत का वार मुझ
पर ज़ोर से मारना क्योंकि,
नफरत मुझसे टकराकर
प्यार में बदल जाती है….!!

“ तुझे प्यार भी तेरी
औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है
तो नफरत ही सही…!!

“ छोटी सी इस कहानी को,
एक और फ़साना मिल गया
उनको हमसे नफ़रत का,
एक और बहाना मिल गया….!!

hate me shayari in hindi

“ नफरत करोगे तो
अधुरा किस्सा हूँ मैं,
मोहब्बत करोगे तो
तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मैं…!!

“ नफ़रत भी क्यों करे उससे,
उतना वास्ता भी क्यों रक्खे उससे…!!

“ नफरत हो तो यकीन
नहीं दिलाना पड़ता है,
मोहब्बत में ही सबूत
की जरूरत पड़ती है…!!

“ तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम कर दे…!!

“ मोहब्बत करने से
फुरसत नहीं मिली यारो,
वरना हम करके बताते
नफरत किसको कहते है…!!

“ हमें बरबाद करना है
तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद
बरबाद हो जाओगे….!!

“ एहसास बदल जाते हैं
बस और कुछ नहीं,
वरना नफरत और मोहब्बत
एक ही दिल में होती है…!!

“ प्यार करना सिखा है
नफरतो की कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल
मे दूसरा कोई और नही…!!

“ नफरत हमने सीखी
नही कभी दिल से,
हम तो बस मोहब्बत ही
रखते है हर किसी से…!!

“ अजीब सी आदत और
गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत
बहुत शिद्दत से करता हूँ…!!

Sad hate shayari in hindi

“ नफरतों के बाजार में प्यार बेचते है,
और कीमत में बस दुआ लेते है…!!

“ नफरतों के लिए यहाँ
वजह ढूंढी जाती है,
बिना किसी वजह
सिर्फ मोहब्बत होती है..!!!

“ नफरत अक्सर वही करते है,
जो कुछ ज्यादा ही
फुर्सत में होते है…!!

“ देख कर उसको
तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है
तूने इश्क बेमिसाल किया था…!!

“ न मोहब्बत संभाली गई,
न नफरतें पाली गईं,
अफसोस है उस जिंदगी का,
जो तेरे पीछे खाली गई…!

“ इस टूटे दिल में अब
कभी कोई और नहीं होगा,
तुमसे नफ़रत के बाद
अब कोई दिलदार नहीं होगा…!!

“ है खबर अच्छी के
आजा मुँह तेरा मीठा करें,
नफरतें तेरी हुई हैं
बा-खुशी दिल को कबूल…!!

“ किसी को नफरत है
मुझसे और कोई प्यार कर बैठा,
किसी को यकीन नहीं
मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा…!!!

“ मैं फना हो गया
अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी
सच्ची रही नफरत उसकी…!!

“ जिंदगी से नफरत किसे होती है,
मरने की चाहत किसे होती है
प्यार भी एक इत्तेफ़ाक़ होता है,
वरना आँसुओ से मोहब्बत किसे होती है…!!

Hate shayari in hindi for girl

“ मिलना बिछङना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
बिक जाता है हर रिश्ता दुनिया में,
सिर्फ दोस्ती ही यहॉ नॉट फार सेल है…!!!

“ नफरत के बाजार
में जीने का अलग ही मजा है,
लोग रूलाना नहीं छोड़ते
और हम हँसना नहीं छोड़ते…!!

“ कुछ लोग हमारी नफरत
के काबिल भी नहीं होते,
और हम उन पर अपनी
मोहब्बत जाया कर देते हैं…!!

“ जिंदगी किसी से नफरत करने के लिए,
या दुखी रहने के लिए बहुत छोटी है
इस बात को आज समझ लो नहीं तो,
कल इस बात पर पछतावे
का कोई लाभ नहीं होगा…!!!

“ किसी के दिल को नफरत से भर दे,
ऐ खुदा किसी को ऐसी मोहब्बत न दे…!!

“ प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो
चाहो वो मुझसे करलो,
आप की कसम वही दुगुना मिलेगा…!!

“ तेरी जुदाई में और
तो कुछ ना हो सका,
बस मोहब्बत से नफरत हो गयी…!!

“ पेश आने लगे है नफरत से,
भर गया उनका दिल मोहब्बत से…!!

“ कोई गुस्सा हो तुम्हारी भलाई के लिए,
समझ लेना उसके दिल
में प्यार बहुत है तुम्हारे लिए…!!

“ एक झूठ मैंने तुमसे कहा,
मुझे नफरत है तुमसे
एक झूठ तुम भी कह दो,
तुम्हें मोहब्बत है मुझसे…!!

hate shayari in hindi for boyfriend

“ इश्क़ या खुदा को दिल में बसा लो,
दिल से नफरत हमेशा
के लिए खत्म हो जायेगी…!!

“ माना बुरा हूँ मगर,
नफरत किसी से नहीं करता…!!

“ कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ,
इसलिए भी नफरत करते हैं क्योंकि,
बहुत सारे लोग मुझसे प्यार करते हैं…!!

“ नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा
बस एक बार प्यार से कह देना,
अब तेरी जरूरत नहीं…!!

“ ना मेरा प्यार कम हुआ,
ना उनकी नफरत,
अपना अपना फर्ज था,
दोनों अदा कर गये…!!

“ प्यार किया सबसे अगर तो
इस जिन्दगी को संभाल लोगे,
बड़ी नहीं है जिन्दगी जो
इसे नफरत कर निकाल दोगे….!!

“ किसी पर इतना भी विश्वास ना कर,
की कल खुद से नफरत हो जाये…!!

“ विश्वाश की डोर को
धागा समझ कर तोड़ जातें है,
अपने ही चाहने वाले हमे बस,,
नफरत करने के लिए छोड़ जाते हैं…!!

“ आपको फिर किसी
से नफरत नहीं होगी,
जिस दिन आपको
मुहब्बत खुद से होगी….!

“ तुझे इतना प्यार
क्यों किया कभी-कभी ये,
सोचकर मैं खुद से
नफरत करने लगता हूँ….!!

pyar aur nafrat shayari in hindi

“ इस दिल में ना जाने
अब तेरे लिए कितनी,
नफरत भरी हैं इसे मैं
बया भी नहीं कर सकता…!!

“ कुछ लोग तो आपसे सिर्फ
इसलिए भी नफरत करते हैं,
क्‍योंकि बहुत सारे लोग
आपसे प्‍यार करते है…!!

“ जब लोग किसी को पसंद करते है
तो उसकी बुराईयां भूल जाते है,
और जब किसी से नफरत करते है
तो उसकी अच्छाईयां भूल जाते है…!!

“ किसी का गलती से भी दिल
तोड़ने की भूल मत करना,
वरना ये ना हो जाये की वो
शख्श तुमसे फिर
नफरत करने लग जाये….!!

“ अगर इतनी ही नफरत है
हमसे तो, दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी
पूरी हो जाये, और हमारी ज़िन्दगी भी…!!!

“ दिखावे की मोहब्बत से अच्छा है
हमसे नफरत कीजिए,
जनाब हम सच्चे जज्बात की
, बड़ी कदर करते हैं…!!

“ किसी के गुस्से को उसकी
, नफरत मत समझो,
जो आपसे सच्चा प्यार करता है,
वही आप पर गुस्सा करता है…!!

“ मुझसे कितने लोग नफरत करते हैं
मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता,
बस फर्क पड़ता हैं तो
इस बात से की मुझे दिल
से प्यार कितने लोग करते है…!!

“ मुझसे नफरत कर बेशक कर,
पर उतनी ही कर जितनी
तुने मोहब्बत की थी…!!

“ हम मोहब्बत ही नहीं,
नफरत भी बड़ी
कमाल की करते है…!!

nafrat ki duniya shayari in hindi

“ नफरत इंसान उससे
ज्यादा करने लगता हैं,
जिसने उसके दिल और
विश्वाश को एक साथ तोड़ा होता हैं….!!

“ मैं खुश हूँ कि उसकी
नफ़रत का मैं अकेला वारिस हू,
वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है….!!

“ इस नफरत की दिवार
को मैं खत्म करना चाहता हूँ,
मैं फिर से तेरे संग रहना चाहता हूँ…!!

“ नफरत के काबिल है
वो लोग जो होते कुछ है,
और दिखाते कुछ और है…!!

“ मैं नफरत करूँ,
तुझसे इतनी
अब तेरी औकात नहीं…!!

“ प्यार के बदले प्यार
देंगे और अगर कोई,
नफरत करेगा तो उसे
बेहिसाब नफरत भी देंगे….!!

“ मत रख इतनी नफरतें
अपने दिल में ए इन्सान,
जिस दिल में नफरत होती है
उस दिल में रब नहीं बसता…!!

“ गुजरें हैं राह ए इश्क
में हुम उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है
मोहब्बत के नाम से….!!

“ मुझसे नफरत ही करनी है
तो इरादे मजबूत रखना,
ज़रा से भी चुके तो
मोहब्बत हो जाएगी….!!

“ नफरतों का सिलसिला जारी है,
लगता है दूर जाने की तयारी है…!!!

nafrat par shayari in hindi

“ हक़ से अगर दो तो
नफरत भी कबूल हमें,
खैरात मैं तो हम
तुम्हारी मोहब्बत भी ना लें…!!

“ हर चीज़ नहीं है मरकज़ पर,
इक ज़र्रा इधर इक ज़र्रा उधर….!!

“ जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए।
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए…!!!

“ ये दुनिया वालें है जनाब,
ना हुई बराबरी तो नफरत कर लेंगे…!!

“ अच्छा बनने का ढोंग वो करते है,
जो अक्सर तुमसे
सबसे ज्यादा नफरत करतें है…!!!

“ नफरत तुम्हे जलना सिखायेगी,
मगर प्यार जलाना….!!

“ नफरत का रंग तब
फीका पड़ जाता है,
जब प्यार कर एक
दूसरे को समझा जाता है….!!

“ सफलता कामयाबी के
साथ साथ नफरत भी लाती है,
तो डरें नहीं बेखौफ
होकर आगे बढ़ते रहें…!!

“ कामयाबी के बाद अछाईयों
की नज़रअंदाजगी करने वाले,
वो होते है जो आपसे नफरत करते है…!!

“ प्यार करने में वक्त लगता है मगर,
नफरत के लिये तो सिर्फ एक,,
छोटा सा पल ही काफी है…!!

nafrat hai tumse shayari in hindi

“ बेवजहा नफरत करने वाले,
तुम्हारी कामयाबी का संकेत देतें है…!!

“ गलती हो जायेगी तो
जरूर माफ़ी मांग लेना मगर,
गलतफहमी के चक्कर
में कहीं नफरत मत पाल लेना……!!!

“ खोखले होते हैं वह इंसान,
जो किसी से नफरत करते हैं…!!

“ मुर्ख होतें है वो जो नफरत,
किसी की कामयाबी से करतें है।
क्यूंकि जलाने का असली मज़ा नफरत से नहीं,
ब्लकि उससे भी बड़ी कामयाबी में आता है…!!

“ अच्छाई का प्रतीक,
किसी के प्रति भावना
नफरत की ना होकर प्यार की होना…!!

“ नफरत की आग आपके
उन सपनो को जला देती है,
जिनको आपने कामयाबी
के लिये सँजोया था…!!

“ ये दुनिया वाले मुझे यूँही सतायेंगे,
मेरी कमियों को गिना
कर मुझे निचा दिखायेंगे…!!!

“ अपनों से नफरत क्यों करते हो,
गैरों से मोहोब्बत क्यों करते हो
क्या हुई है उनसे गलती,
तुम ऐसी ये हरकत क्यों करते हो…!!

“ वैसे तो गलती का एक किस्सा,
नफरत के लिये काफी पाया है
मगर जिंदगी का असली मज़ा,
अच्छे काम कर आया है…!!

“ कब तक यूँही खुद को जलाओगे,
अरे प्यार करके देखो
नफरत कर तुम क्या पाओगे…!!

zindagi se nafrat quotes in hindi

“ एक गलतफ़हमी के चलते उन्होंने
हमसे रिश्ता तोड़ दिया,
खुद से मेरी दूरियाँ बढ़ा कर सिर्फ
मुझे नफरत के लिये छोड़ दिया….!!

“ नफरत को गर दीमक का नाम दूँ,
तो कुछ गलत तो नहीं है
खा जाती है ये उस इंसान को अंदर से,
ये बात भी बिलकुल सही है…!!

“ मेरे मरने की खबर मुझसे
जलने वालों को क्या मिली,
मेरे लिए उनके मुख से फूल बरसने लगे….!!

“ बर्फ सी जमी नफरत को हटाऊँ कैसे,
उनके दिल में प्यार जगाकर,,
फिर से उनको पटाऊँ कैसे…!!

“ न जाने उसने कितने ही दिल तोड़े होंगे,
छोटी-सी इस जिन्दगी में उसने,,
न जाने कितनो को बस
नफरत के लिये छोड़ें होंगे…!!

“ इंतजार अब भी उसका किया करतें है,
इश्क का तो मालूम नहीं है मगर,,
उसकी नफरत में जरूर जीया करतें है…!!

“ हजार अच्छाइयाँ होने
पर भी नफरत के घूँट पी रहा हूँ,
प्यार के काबिल होकर भी
में नफरत में जी रहा हूँ…!!

“ गुस्से और नफरत में फर्क होता है जनाब,
गुस्सा प्यार का प्रतीक है और,,
नफरत कामयाबी का….!!

“ नफरत जहां है वहां कल प्यार भी होगा,
धोखेबाजों भरी इस दुनिया में,,
कहीं सच्चे वाला प्यार भी होगा….!!

“ तुम्हारी नफरत पर भी
लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत
करते तो हम क्या करते…!!

pyar se nafrat shayari

“ गुजरे है इश्क में हम इस मुकाम से,
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से
हम वह नहीं जो मोहब्बत में रोकर के,
जिदंगी गुजार दे
अगर परचाहै भी तेरी नजर आये,
तो उसे भी ठोकर मार दें….!!

“ नफरत करके क्यो बढ़ाते
हो अहमियत किसी की,
माफ करके शर्मिंदा करने
का तरीका भी तो कुछ बुरा नहीं….!!

“ नफरत बुरी है न पालो इसे. दिलों में,
खलिश है तो हटा लो इसे
न तेरा. न मेरा. न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे…!!

“ कभी नफरत कभी
चाहत से मुझे देखता है,
देखने वाला ज़रूरत से मुझे देखता है….!!

“ गज़ब की अदा गज़ब का इस्टाइल हो,
बड़ी शिद्दत से करो
नफरत हो या प्यार हो…!!

“ उन्हें नफरत हुयी सारे जहाँ से,
अब नयी दुनिया लाये कहाँ से…!!

“ तेरी नफरतों को प्यार
की खुशबु बना देता,
मेरे बस में अगर होता
तुझे उर्दू सीखा देता….!!

“ पूरा हक दोगे उसे निभाने का,
तो तेरी नफरत भी कबूल करते हैं,,
जो हमे खैरात में मिले उसकी तो….!!

“ लेकर के मेरा नाम
मुझे कोसता तो है,
नफरत ही सही,
पर वह मुझे सोचता तो है….!!

“ नफरत करने वाले भी
गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते हैं
कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं…!!

i hate life shayari

“ इसी लिए तो बच्चों
पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं,
साजिशें तो नहीं करते….!!

“ दिल तो पहले दे चुके हैं हम,
लगता है अब जान देने की बारी है…!!

“ देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है,,
तूने मोहब्बत गज़ब की की थी….!!

“ मुझे रुला कर सोना,
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली,
तुझे निंद से नफरत…!!

“ दिखावे की मुहब्बत से बेहतर है
नफरत ही करो हमसे,
हम सच्चे जज्बातो की
बड़ी कदर किया करते हैं…!

“ प्यार करने वाले कमियों
को और नफरत करने,
वाले अच्छाइयों को
नज़र अंदाज कर देते है…!!

“ जब बराबरी की हर कोशिश
नाकाम हो जाती है,
तब आपसे जलने वाले
नफरत पर उतर आते है….!!

“ प्यार किसी अजनबी
से भी हो जाता है,
नफरत हमेशा जान
पहचान वालों से ही होती है…!!

“ हज़ार अच्छे काम
कर के प्यार मिलेगा,
एक गलती काफी है,
नफरत के लिए…!!

“ इतना आसान भी नहीं है
यहाँ नफरत पाना,
कुछ बहुत बड़ा
हासिल करना पड़ता है…!!

2 line hate love shayari

“ कभी फ़ुर्सत हुई तो नफरत भी कर लूंगा,
ऐ मुझसे नफरत करने वालों।
अभी मसरूफ हूँ मैं इतना की,
खुद से मुहाब्बत करने
की फुर्सत नहीं मिलती…!!

“ आज आपसे जलने
वाले कल नफरत भी करेंगे,
आप बस थोड़ी और
तरक्की तो करिये…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को नफरत की दुनिया स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये अपनों से नफरत शायरी पसंद आई हो तो आप अपने Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

351+ Top Hate Shayari In Hindi | नफरत शायरी | Nafrat Shayari In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d