175+ Best Himmat Quotes In Hindi | हिम्मत देने वाले विचार | Himmat Wali Shayari

Himmat Quotes In Hindi – दोस्तों एक व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ी चीज़ एक हिम्मत होती है पर हर व्यक्ति के जीवन में मुश्किलें आती है अगर इंसान के पास हिम्मत होती है तो वो बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसानी से पार कर सकता है और अगर उसके पास हिम्मत की थोड़ी सी भी कमी आती है तो वो छोटी से छोटी मुश्किलों से हार जाता है इसलिए हर किसी के जीवन में हिम्मत होना बहुत जरुरी है

Himmat Quotes In Hindi

इसलिए दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आप सब के लिए कुछ जबरदस्त himmat shayari, himmat status in hindi, himmat shayari in hindi, himmat shayari 2 line, himmat badhane wali shayari, हिम्मत शायरी, himmat status, himmat shayari hindi, हिम्मत पर शायरी लेकर आये है जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

175+ Best Himmat Quotes In Hindi | हिम्मत देने वाले विचार | Himmat Wali Shayari

Himmat Quotes In Hindi | हिम्मत बढ़ाने वाली शायरी

“ जिस चीज को पाने
के लिए हिम्मत दिखाओगे,
अपने जीवन में तुम
सिर्फ उसी को पाओगे…!!!

“ हिम्मत कितनी है
ये दिखाने की ज़रूरत नही,
तेरी औकात पता है
मुझे बाकी तू खुद समझ जा…!!

“ बार-बार गिर कर भी
खुद उठ जाने वाले
व्यक्ति की हिम्मत को
यह दुनिया भी सलाम करती है…!!

“ ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं
जहा अपनी चली नहीं…!!!

“ मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग,
जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग…!!!

“ हार मान कर बैठ जोओगे
तो बाद में बहुत पछताओगे,
लेकिन हार कर जितने
की हिम्मत दिखाओगे
तो जरूर कामियाब हो जाओगे…!!

“ किसी में इतनी हिम्मत कहां कि
हम से टकराने की बात करेगा
हम एक बार आंखें तिरछी भी कर दे,
तो वह जिंदगी से फ़रियाद करेगा…!!!

“ मोहब्बत भी भला
कोई करने की चीज़ है,
हिम्मत कीजिये
और शादी कीजिये…!!

“ डरोगे तो लोग और भी डरायेंगे,
हिम्मत करो तो
बड़े बड़े भी सर झुकायेंगे…!!

“ कश्ती डूब कर निकल सकती है,
शमा बुझ कर भी जल सकती है,
मायूस ना हो इरादे ना बदल,
किस्मत किसी भी पल बदल सकती है…!!

himmat badhane wali shayari

“ मेरे शब्दों का बाण उसे
जरूर घायल करता है
जो भी मेरे सामने आने की
कभी हिम्मत करता है….!!

“ ऐसा नहीं की अब
तेरी आदत नहीं रही,
अब घुट घुट के जीने
के हिम्मत नहीं रही…!!

“ बदनामी का डर सिर्फ उसे होता है,
जिसमें नाम कमाने
की हिम्मत नहीं होती…!!

“ मंजिलें उनको मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों,
हौंसलों से उड़ान होती है….!!

“ उन्हीं के क़दमों में ये सारा जहाँ होता है,
जिनका आशियाना बीच आसमान होता है,
फिर तो फितरत सी बन जाती है
मुश्किलों से लड़ने की,
और हर मुकाम पर पहुंचना आसान होता है….!!

“ कामियाबी के मार्ग में आपकी हिम्मत ही
आपका सबसे बड़ा साथी होता हैं,
जो आपको परिश्रम करने
के लिए प्रोत्साहित करता हैं….!!

“ मेरी बाहों में सोई रही वो रात भर,
इश्क ने जिस्म से
खेलने की हिम्मत ना की…!!

“ रास्ते कभी ख़त्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है…!!

“ अभिमन्यु की एक बात
आज भी पसंद है मुझे,
हिम्मत से हारना लेकिन
हिम्मत कभी मत हारना…!!

“ लक्ष्य के बिना, ख़ुशी
से जी नहीं सकता है इंसान,
संघर्ष करके जो लक्ष्य
को पाये वहीं बनता है महान…!!

himmat dene wali shayari

“ हर रोज़ गिर कर भी
मुकम्मल खड़े हैं,
एै ज़िन्दगी देख,
मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं….!!

“ तुम रोक ना सकोगे वो
तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का युवा हर
समस्या का हल लाएगा…!!

“ लड़के सच में डरपोक होते है,
हिम्मत होती तो
I Love You Sister बोल देते…!!!

“ हिम्मत मत हारना मेरे दोस्त,
ना जाने तुम कितनों की उम्मीद हो…!!!

“ तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे,
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा किसी
और को नहीं चाहेंगे !!
मुश्किल घड़ी में साथ देने वाली शायरी…!!!

“ हिम्मत की तो बात ही मत कर पगली,
हम तो अपनी सेल्फी
भी शेर के साथ निकलवाते है…!!

“ हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो….!!

“ बदलता रहता है समय का फेरा,
माना अभी जिन्दगी में है अँधेरा,
थोड़ी सी हिम्मत रखना तुम दिल में
यकीनन आएगा फिर न्य सवेरा….!!

“ टूटे ख़्वाबों को बैसाखी चाहिए,
साथ छोड़ जाने की माफ़ी चाहिए,
लौट आये है जिन्दगी गुलजार करने,
अबके उड़ने को आसमान काफी चाहिए…..!!

“ हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है, 
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं 
उन्हें करके दिखाना है…!!!

himmat wale quotes in hindi

“ सब कुछ हो सकता है, 
बस कुछ करने की 
हीम्मत होनी चाहिए…!!

“ तेज हवाओं में उड़ते हैं जो,
उन परिंदों के पर नहीं,
हौसले मजबूत होते हैं…!!

“ उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते,
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते….!!

“ सर पर जो हाथ फेरे
तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे
तो जन्नत मिल जाये…!!!

“ दिल लगाओ तो जुदा
होने की हिम्मत भी रखना,
क्यूंकि जिंदगी में
तकदीर के साथ सौदे नहीं होते…!!

“ इतनी हिम्मत नहीं है
की हाल ए दिल सुना सकूँ अपना,
जिसके लिए उदास हूँ
वो महसूस कर ले तो काफी है….!!!

“ जिंदगी में ज़िद करना सीखो, 
जो लिखा नहीं है मुक़द्दर में, 
उसे भी हासिल करना सीखो…!!

“ टूट कर भी जो मुस्कुरा दे
उसे कोई कैसे हरा दे,
खेल खेलने में तभी मजा आता है,
जब जिंदगी दांव पर लगी हो
जहाँ से डर खत्म होता है,
जीत वहीं से शुरू होती है…!!!

“ दोस्त दमदार मिले तो
डगर जीवन की आसान होती है,
दुश्मन दमदार मिले तो
हिम्मत की पहेचान होती है…!!

“ ऐसा नहीं की अब
तुम्हारी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट टूट कर
बिखरने की हिम्मत नहीं रही…!!

Himmat quotes in hindi on life

“ अगर फितरत हमारी
सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत भी तुम्हारी
कहने की नहीं होती…!!

“ भरोसा भी है,
हिम्मत भी है
और ताकत भी,
और पागलपन हद से भी ज्यादा…!!

“ कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के 
लिए खुलते हैं जो उन्हें 
खटखटाने की हिम्मत रखते हैं…!!

“ बचा ले जो हर तूफ़ान से 
उसे आस कहते हैं,
बड़ा मजबूत है ये धागा
जिसे विश्वास कहते हैं…!!!

“ अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे,
बस उन्हें हकीकत में 
बदलने का साहस तो कर…!!

“ इतनी हिम्मत तो नहीं की
किसी को हाले दिल सुना सके,
बस जिसके लिये उदास है
वो महसूस करे तो काफी है…!!

“ कोई कितना भी
हिम्मत वाला क्यूँ ना हो,
रुला देती है किसी
ख़ास इंसान की कमी…!!

“ किसकी हिम्मत है चोट दे जाये,
हाँ लेकिन दोस्तों की बात अलग है…!!

“ भूल गए हो तो बता भी दो मुझे,
मुझ में मरने की
हिम्मत आ गयी है…!!!

“ किसी को ऐटिटूड
दिखाना मेरी फितरत नहीं है,
और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए
इतनी किसी में हिम्मत नहीं है…!!

सच कहने की हिम्मत शायरी

“ हिम्मत रोज़ करते हैं
तुझ को जीने की,
तू भी तो ऐ ज़िन्दगी
मेरा हौसला बढ़ा कभी…!!!

“ यह यकीन करो की
तुम यह कर सकते हो
इतना साहस बताता है
की तुमने आधा रास्ता
पार कर लिया है…!!

“ अगर हमारे भीतर
कुछ भी कोशिश करने का
साहस नहीं होता तो
सोचिये हमारी ज़िन्दगी कैसी होती…!!!

“ किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर
गुजरने की हिम्मत होती है…!!

“ लक्ष्य के बिना, ख़ुशी से
जी नहीं सकता है इंसान,
संघर्ष करके जो लक्ष्य
को पाये वहीं बनता है महान…!!!

“ रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते,
पंछियों के पास कहाँ होते है
नक़्शे फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते….!!

“ यूँ जमीन पर बैठकर
क्यों आसमान देखता हैं,
पंखों को खोल जमाना
सिर्फ़ उड़ान देखता है….!!

“ अगर प्यार करने की हिम्मत है,
तो दुनिया से लड़ने
की हिम्मत भी रखना….!!

“ हिम्मत की बात मत करो जनाब,
मैंने देखा है अपने बाबू को किसी
और का बाबू बनते हुए…!!!

“ तू समझता है
अगर फ़िज़ूल मुझे,
हिम्मत है तो
जरा सा भूल मुझे…!!

हिम्मत नहीं हारेंगे कविता

“ जहाँ हिम्मत समाप्त होती है,
वहीं से तुम्हारी हार
की शुरुआत होती है….!!!

“ हिम्मत दिखाना हर
किसी के बसकी बात नहीं,
कोई खुद के दम पर कामियाब हो
जाए यह कोई आम बात नहीं…!!

“ चर्चाए ख़ास हो तो
किस्से भी जरुर होते हैं,
उँगलियाँ भी उनपर ही
उठती है जो मशहूर होते हैं…!!

“ सर पर हाथ फेरे तो
हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे
तो जन्नत मिल जाये…!!

“ सच्चा प्यार सिर्फ वही है जहाँ
दोनों एक दुसरें को,
सबके सामने Accept करने की
हिम्मत रखते हो….!!!

“ यूँ तो हर मुश्किल को
पार करने की हिम्मत है मुझ में,
बस तुमको खोने से डरते है हम…!!

“ अगर प्यार करने की हिम्मत है,
तो दुनिया से लड़ने की
हिम्मत भी होनी चाहिये…!!

“ जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योंकि उड़ते वही है
जो गिरने की हिम्मत रखते है…!!

“ मुश्किल कुछ भी नहीं है दुनिया में,
तु ज़रा हिम्मत तो कर,
ख्वाब भी बदलेंगे हकीकत में,
तु ज़रा कोशिश तो कर….!!

“ जब तक आप हिम्मत नहीं करोगे,
तब तक ना रास्ता मिलेगा
और ना कोई मंजिल…!!

saab himmat shayari in hindi

“ रास्ते कभी ख़त्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है….!!

“ हारने वाले वो होते हैं,
जिनके शब्द उसके कर्म से बड़े हैं,
और जीतनेवाले वो हैं,
जिनके कर्म उनके शब्द से बड़े होते हैं….!!!

“ जो शक्श लाख बार गिरकर भी
फिर से दोबारा उठने की हिम्मत दिखाता है
वो एक ना एक दिन इस दुनिया में
अपना नाम कमा जाता है…!!

“ हर परिस्तिथि का सामना करना 
आपके लिए आसान होगा, 
अगर आपका साहस आपसे भी 
ज्यादा बलवान होगा…!!

“ जो व्यक्ति हार कर फिर से 
जीतने के लिए हिम्मत जुटा पाता हैं, 
वही व्यक्ति इस दुनिया में 
फिर अपना नाम कर पाता हैं…!!

“ हिम्मत करोगे तो
कुछ भी हासिल करोगे 
बीबी पैसा मकान ना
तो कंगाल रहोगे…!!

“ दोस्त दमदार हैं
तो तुम मालदार बनो 
देखो किसको लोग पूछते हैं…!!

“ परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं….!!!

“ सफलता की कीमत
जिंदगी से ज्यादा नहीं,
जो हार से निराश है
उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं…!!!

“ क्यों घबराता है
पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से…!!

himmat dene wali shayari in hindi

“ बदलता रहता है समय का फेरा,
माना अभी जिन्दगी में है अँधेरा,
थोड़ी सी हिम्मत रखना तुम दिल में
यकीनन आएगा फिर नया सवेरा…!!

“ हर परिस्तिथि का सामना करना
आपके लिए आसान होगा,
अगर आपका साहस
आपसे भी ज्यादा बलवान होगा…!!

“ बस हिम्मत रखो जीवन की
शुरुआत कहीं से
भी की जा सकती है…!!

“ हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है,
जिसने कहा था तेरे
बस का नहीं उन्हें करके दिखाना है…!!

“ हिम्मत दिखाना डर की गैरमौजूदगी नहीं है
बल्कि यह वह चीज़ है जो बताता है
की डर से भी जरुरी कुछ और है…!!

“ हिम्मत इतनी थी की
समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो
बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें…!!

“ हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे
की तुझे दुनिया से छीन लूँ लेकिन,
मेरे दिल से कोई तुझे निकाले,
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया…!!

“ बदनामी का डर तो उसे होता है,
जिस में नाम कमाने
की हिम्मत नहीं होती…!!

“ ये मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधुरा नहीं होता
मुश्किल घड़ी में साथ देने वाली शायरी…!!

“ याद रखना भी हिम्मत का काम है,
क्यूँकी भूल जाना
तो आजकल आम है…!!

himmat ki shayari in hindi

“ क्या खूब उसने मुझे तोडा है,
अब हिम्मत ही नहीं
रही ऐतबार करने की…!!

“ आज भी रोज़ ख़त लिखते है आपकी खातिर,
पर एक Text Message भेजने
की हिम्मत नहीं जुटा पाते….!!

“ साहस हमेशा दहाड़ता नहीं है
कभी-कभी साहस दिन के अंत में
छोटी आवाज होती है जो कहती है
कि मैं कल फिर से कोशिश करूंगा…!!

“ सफलता कभी अंतिम नहीं होती,
विफलता कभी घातक नहीं होती
जो मायने रखता है वो है हिम्मत…!!

“ यूँ जमीन पर बैठकर
क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल जमाना
सिर्फ़ उड़ान देखता है…!!

“ ना थके पैर ना कभी हिम्मत हारी हौसला है
ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए
अभी भी सफर जारी है…!!

“ उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते,
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते…!!

“ ऊँची हो उड़ान तो हौसला भी ऊँचा होगा
जब मंजिल साफ नजर आ जाये
तो आसमान का कद भी नीचा होगा…!!

“ हमेशा हिम्मत रखो और आगे बढ़ो,
ताने तो भगवान को भी मिलते है तो
आप तो सिर्फ एक इंसान है…!!

“ हिम्मत कर सब्र कर,
बिखर कर भी संवर जायेगा,
यकीन कर शुक्र कर,
वक्त ही तो है गुजर जायेगा…!!

मेरी हिम्मत शायरी

“ हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का
नहीं उनको भी करके दिखाना है…!!

“ सर पर जो हाथ फेरे
तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे
तो जन्नत मिल जाये…!!

“ हिम्मत कभी मत हारना दोस्त,
न जाने तुम कितनों की उम्मीद हो…!!

“ फैसले लेने के लिये हिम्मत चाहिये,
जो सबके पास नहीं होती…!!

“ परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…!!

“ जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये 
कभी हिम्मत मत हारना, 
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही 
तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी…!!

“ सिर्फ सोचने से नहीं मिलते 
तमन्नाओं के शहर,
मंजिल को पाने के लिए 
चलना भी जरूरी है…!!

“ दूसरो से श्रेष्ठ बनने के लिए 
आपको मेहनत करने के लिए 
हिम्मत तो जुटानी ही पड़ेगी…!!

“ मौत की हिम्मत कहां थी
मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत
को मेरी सुपारी दे डाली…!!

“ पहले किसी की हिम्मत नहीं थी
मेरे पीछे भी बोलने की,
फिर प्यार में बदनाम हुए की
सारा जमाना मुह पे बोलने लगा….!!!

himmat wale status in hindi

“ मेरे यार, तुम भुला दो
मुझे ये तुम्हारी हिम्मत है,
लेकिन मुझसे से ये
उम्मीद ज़िन्दगी भर मत रखना…!!

“ आज मुस्कुराने की
हिम्मत नहीं मुझमे,
आज टूट कर मुझे
तेरी याद आ रही है…!!

“ जो शक्श लाख बार गिरकर भी 
फिर से दोबारा उठने की हिम्मत दिखाता हैं 
वो एक ना एक दिन इस दुनिया में 
अपना नाम कमा जाता है…!!

“ मुश्किलों से डरना नहीं, 
तकलीफों से घबराना नहीं,
इंसान हो तुम तो क्या हुआ 
हिम्मत कभी हारना नहीं,
रास्ते भी खुल जायेंगे, 
मंजिल भी मिल जायेगी
बस अपने कदम कभी डगमगाना नहीं…!!

“ ऐ दिल थोड़ी सी
हिम्मत कर ना यार,
दोनो मिलकर उसे भूल जाते है…!!!

“ हमारे दुश्मनों को हमारे
सामने सर उठाने की हिम्मत नहीं,
और वो पगली दिल से खेलकर चली गयी…!!

“ सफलता कभी अंतिम नहीं होती
और न ही विफलता घातक होती है
जो मायने रखता है वह है आपकी हिम्मत…!!

“ सोच बदलो सितारे बदल जाएंगे,
नज़र को बदलो नजारे बदल जाएंगे,
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,
दिशाओं को बदलो किनारे बदल जाएंगे…!!

“ हिम्मत का मतलब डर का ना होना नहीं है,
हिम्मत का मतलब तो डर पर काबू पाना है…!!

“ गलत को गलत और सही
को सही कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्तें कम रखता हूँ…!!

Himmat status in hindi on life

“ आदत बदल गयी है वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं
होती अपना दर्द बाटने की…!!

“ दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पर भारी है…!!!

“ बहुत हिम्मत जुटा कर दो
लाइने लिख रहा हूँ,
ये जो तुम्हारे नूर के चर्चे है
वो सब मेकअप के खर्चे है…!!

“ दुनिया में कोई काम
असंभव नहीं है,
बस हौंसले और
हिम्मत की जरुरत है…!!

“ अभिमन्यु की एक बात
बड़ी शिक्षा देती है,
हिम्मत से हारना,
पर हिम्मत मत हारना…!!

“ हारने से पहले हिम्मत से लड़ना,
पर लडे बिना हिम्मत न हारना…!!!

“ गलत को गलत और सही को
सही कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल में रिश्ते कम रखता हूँ…!!

“ समाज में बदलाव क्यों नहीं आता,
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं,
मध्यम को फुरसत नहीं
और अमीर को जरूरत नहीं…!!

“ आपकी सोच हिम्मत और
भरोसे पे निर्भर करता है,
की आप अपना लक्ष्य
अपने लिए कठिन बनायेंगे या आसान…!!

“ जहां सबकी हिम्मत समाप्त होती हैं,
वहीं से इतिहास रचने
वालों की शरुआत होती है…!!

himmat status for fb in hindi

“ टूट जाओ, रो लो, बिखर
जाओ मगर हिम्मत मत हारो,
फिर देखो आप दुनिया
में कितने ऊपर उठते हो…!!

“ बहोत बड़ी हिम्मत चाहिये,
बाथरूम में कॉक्रोच
होते हुए भी नहाने में…!!

“ अगर तुम मेरा साथ देते,
तो थी किसी में हिम्मत जो
हमें मजबूर कर सकता…!!!

“ खून के रिश्तों की
अपनी सच्चाई होती है,
भले ही वो साथ न रहे पर
हिम्मत हमेशा बनी रहती है…!!

“ मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया
में तू जरा हिम्मत तो कर,
खवाब बदलेगें हकीकत
में तू ज़रा कोशिश तो कर…!!!

“ न लौटने की हिम्मत है
न सोचने की फुर्सत,
बहुत दूर निकल आए है
तुमको चाहते हुए…!!!

“ तुझे मेकअप के बगैर
देखना चाहता हूँ मैं,
मेरी हिम्मत तो देख
क्या चाहता हूँ मैं…!!!

“ ए गर्मी तू अपने आप
पर इतना मत इतरा,
हिम्मत है तो दिसम्बर में आकर दिखा….!!

“ जब तक आप साहस
का साथ नहीं छोड़ेंगे
दुनिया की कोई ताकत
आपकों पराजित नही कर सकती…!!!

“ मैंने अपने अंदर खुद को महसूस किया,
जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया…!!

Himmat status in hindi attitude

“ गलती करने की
हिम्मत रखते हो,
तो माफ़ी माँगने की भी रखो…!!

“ ऊँची हो उड़ान तो हौसला भी ऊँचा होगा
जब मंजिल साफ नजर आ जाये
तो आसमान का कद भी नीचा होगा…!!

“ हिम्मत कर, सब्र कर
बिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र कर
वक़्त ही तो है गुजर जाएगा…!!

“ रास्ते कभी ख़तम नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है…!!

“ तू क्या गया,
हिम्मत ही हार बैठे हम…!!

“ जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी
हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित
ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब…!!

“ यहाँ सब खामोश है
कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई
किसी को नाराज़ नहीं करता….!!

“ दूसरो से श्रेष्ठ बनने के लिए आपको
मेहनत करने के लिए
हिम्मत तो जुटानी ही पड़ेगी…!!

“ शरीर की ताकत मायने नहीं रखती
आपका हौसला मायने रखता है…!!

“ हिम्मत कर, सब्र करबिखर
कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र करवक़्त
ही तो है गुजर जाएगा…!!

himmat quotes in english

“ जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योंकि उड़ते वही है,
जो गिरने की हिम्मत रखते है…!!

“ सोच बदलो सितारे बदल जाएंगे,
नज़र को बदलो नजारे बदल जाएंगे,
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,
दिशाओं को बदलो किनारे बदल जाएंगे..!!

“ नामुमकिन कुछ भी नही इस दुनिया में, 
तू ज़रा हिम्मत तो कर,
देखे है ख्वाब जो तुमने वह भी बदलेंगे 
हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर…!!

“ मत करना कोशिश आँधियों 
हमें अपने संग उड़ाने की,
मैंने उड़ान घमंड से नहीं 
हौसलों से भरी है…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को हिम्मत स्टेटस इन हिंदी पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये हिम्मत देने वाली बातें पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शायरियां शेयर कर सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

175+ Best Himmat Quotes In Hindi | हिम्मत देने वाले विचार | Himmat Wali Shayari

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d