Best 175+ Hindi BF Shayari Hindi Mai | बीएफ के लिए शायरी

Hindi BF Shayari Hindi Mai – हेलो दोस्तों कैसे है आप सब आज की इस पोस्ट में हम आप सब के लिए कुछ बेहतरीन हिंदी बीएफ शायरी लेकर आये है हम उम्मीद करते है आपको ये बीएफ शायरी बहुत पसंद आएगी यहां पर आपको बहुत अच्छी-अच्छी शायरियां मिलेगी तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें चलिये शुरू करते है

Hindi BF Shayari Hindi Mai


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 175+ Hindi BF Shayari Hindi Mai | बीएफ के लिए शायरी

Hindi BF Shayari Hindi Mai | बॉयफ्रेंड के लिए शायरी

“ दिल में सबको पाने का अरमान नही,
होता हर कोई दिल का मेहमान नही होता,
जो बन जाता है एक बार अपना,
उसके बिना रहना आसान नही होता…!!!!

“ सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल
में जगह बनाने को कहते हैं…!!

“ जिसे देखते ही धड़कन तेज भागे,
खोकर यादों में जिसकी आँखें जागे,
जिससे दिल से हो जाए सच्चा प्रेम,उसके आगे 
दुनिया में कुछ भी ना फिर प्यारा लागे….!!

“ मेरा दिल बहुत नाज़ुक है
इस पर कभी वार न करना,
और इस दिल से कभी खिलबाड़ न करना…!!

“ डूब चुका हूँ अब बहना बाकी है,
इश्क है तुझसे यह कहना बाकी है,
तेरे प्रेम से सजा रखा है दिल का मंदिर,
आकर तेरा इसमें बस रहना बाकी है…!!

“ हमने तो उसे दिल से चाहा था,
वो ही बदकिस्समत निकला,
जिसको हमारे प्यार की कदर न थी…!!

“ पल-पल तरसे हम
जिस पल के लिए। वो पल भी
आया जिंदगी में,बस एक पल के लिए…!!

“ तुझे देखते ही बेहक जाते है हम,
कहना कुछ होता है
कह कुछ जाते है हम…!!

“ आप और आपकी
हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है….!!

“ किसी से भी प्यार करना आसान नही होता,
प्यार तो एक शर्त मांगता है वह है इज़्ज़त करना,
जो इंसान एक दूसरे की इज़्ज़त नही करता,
वह इंसान कभी प्यार नही कर सकता…!!

hindi bf status

“ नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए
हमें भी नही पता चला
कब हम तेरे हो गए…!!

“ तुम्हारे लफ्जों से जज्बात समझ ले
हम वो हैं जो चेहरा देखकर
दिल का हाल समझ ले…!!

“ एक लम्हे में आज पूरी जिंदगी जी है
मैंने उसकी बाहों में सुकून के
कुछ पल जो बिताए हैं मैंने…!!

“ मुझे पल भर के लिए प्यार
करने वाला नहीं बल्कि हर
पल प्यार करने वाला चाहिए…!!

“ कोई नहीं भाता है
अब मुझे तेरे सिवा तुझे देखना
और हमेशा देखते रहना दस्तूर बन गया है…!!

“ तुम्हे भूलना सितम सा है,
तुम दिल में वहां तक
हो जहां मैं भी नही हूं…!!!

“ फूल महकती हुई जिन्दगी बांटते हैं।।
ज़माने में सबको ख़ुशी बांटते हैं।।
भले उनकी किस्मत में कांटे लिखे हों
मगर फूल हमको हंसी बांटते हैं…!!

“ उतर जाते हैं
दिल में कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो
जान निकल जाती है…!!

“ कभी कभी याद इस कदर बढ़ जाती है,
जब भी देखता हूं आईने में सूरत
आपकी नज़र आती है…!!

“ सब करते होंगे तेरे इश्क की तारीफ,
हमे तो तेरी बेरुखी
से भी मोहब्बत है…!!

hindi bf shayari 2 line love

“ जी भर देखना है तुम्हे
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म ना हो,
ऐसी मुलाकात करनी है…!!

“ फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका….!!

“ ख्वाहिश इतनी है
बस कि कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक्त अच्छा हो या
बुरा बस तू मेरे करीब हो…!!

“ तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,
 ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों…!!

“ ये नजर नजर की बात है,
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है…!!

“ परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है…!!!

“ मुफ़्त में नही मिलती.
.जमाने में मोहब्ब्त,
एक दिल देना पड़ता है,
एक दिल पाने के लिए…!!

“ कुछ यूँ तुम इश्क का आगाज़ कर दो,
मेरी किताब में मोहब्बत का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
देखो दिल से और नजर-अंदाज़ कर दो….!!

“ आप हमें मिले या न मिले
लेकिन आपको दुनिया की
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी….!!

“ के बड़े मुश्किल से मिले है
ये वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं
में और किसी की होना नहीं चाहते….!!

bf ke liye shayari in english

“ तुझसे इश्क करके मैं
इतना मजबूर हो गया हूं,
जितनी कोशिश थी तेरे
पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ…..!!

“ हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के….!!

“ दिल लगाने से पहले दिल
को पड़ना जरूर सीखना,
क्योंकि हर कोई वफ़ा नही करता…!!

“ ज़िन्दगी में एक बार प्यार करके जरूर देखना,
सच्चा होगा तो ज़िन्दगी बन जायेगी,
और प्यार में धोखा मिलेगा तो,
बहुत बड़ी सीख मिल जायेगी…!!

“ इश्क में जो अपनी
अपनी गलती मान लेता है,
बस उन्ही का सच्चा प्यार होता है,
और वही दूर तक चलता है…!!

“ तुम लाख कोशिश करलो हमसे दूर जाने की,
हम तो उस रब से गुजारिश
करेंगे तुम्हे करीब लाने की…!!!

“ मोहब्बत में तुमने एक नई
दास्तान लिख दी, प्यार किसी
और से और जिंदगी
किसी और के नाम कर दी…!!!

“ लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए…!!

“ सिर्फ किसी को पा लेना ही
प्यार नहीं होता है प्यार तो किसी
के दिल में जगह बनाने को भी कहते हैं…!!

“ सच्चे प्रेम की तलाश में निकले हो तो,
दिल और दिल के विचारों पर ध्यान देना,
रंग रूप तो एक दिन ढल ही जाता है…!!

गजब लव शायरी attitude

“ इस तरह हम सुकून
को महफूज कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं,
हम तुम्हें महसूस कर लेते है…!!

“ दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी….!!

“ तुहि मेरी प्यार है,
तुहि मेरी बंदगी,
तुहि मेरे ख्वाब है
तुहि मेरी ज़िन्दगी….!!

“ कितना भी समेटूँ खुद को,तेरी एक याद मुझे 
बिखेर देती है,जब भी दिखती है, सूरत तेरी,
प्रेम के सागर की उफनती लहरें मुझे घेर लेती है…!!

“ नहीं भाता अब तेरे सिवा
किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते
रहना दस्तूर बन गया है….!!

“ जब आँखें खुले तो सामने तेरा चेहरा हो,
तेरे साथ ही मेरी ज़िंदगी का हर सवेरा हो,
इस प्रेम में मेरी एक ही ख़्वाहिश बाकी,
मेरी हर ख़ुशी तेरी और तेरा हर ग़म मेरा हो…!!

“ हम चाहते हैं हमारी
हर बात में तुम आओ,
हर रोज हर रात हमारे
ख्वाब में तुम आओ….!!!

“ सीने में दिल और दिल की तड़पन तुम हो,
धड़कती इन सांसों की धड़कन तुम हो,
तेरे प्रेम का न जाने कैसा खुमार चढ़ा है,
आँखों में नींदें और नींदों के स्वप्न तुम हो…!

“ मेरी जान तुम दूर होकर भी,
सबसे करीब हो मेरे….!!

“ न चाहते हुए हम भी वो काम कर बैठे,
लगता हैं अपनी जान तेरे नाम कर बैठे,
हर किसी को सिखाते थे प्यार मोहब्बत सब बेकार हैं,
और हम खुद ही मोहब्बत में खुद को नीलाम कर बैठे….!!

hindi bf shayari hindi mai english mein likha hua

“ आंखें जब भी बंद करुं,,
तो तेरा ही ख्याल आता है,
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले
बस तेरा ही नाम आता है…!!

“ दिल तो आपने कब का लुट लिया,
अब तो अपनी जान आपके नाम करुँगी,
लोग कहते हैं शादी करने वाले बर्बाद होते हैं,
फिर मैं जल्द ही अपने आपको बर्बाद करुँगी….!!

“ तेरी मोहब्बत पर हक सिर्फ
मेरा ही तो है और मैंने
कह दिया है ये मेरे रब से भी…!!

“ ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसा भी होता है,
जिनके साथ के लिए हम तरसते है,
वो किसी और को खुशकरने में व्यस्त रहते है….!!

“ मैं तुम्हारी मिसाल दे दूं,
मगर मेरी जान जुल्म ये है,
की बहुत बेमिसाल हो तुम…!!

“ जब हर छोटी बात पर गुस्सा
रखोगे तो दिल में प्यार
कैसे रखोगे मेरी जान…!!

“ दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है….!!

“ तू मेरे साथ होगा तो
क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना
और तेरा यही एक बहाना….!!

“ वो जिनके दम से जहां में, तेरी खुदाई है
उन्हीं लोगों के लबों से, ये सदा आई है
समन्दर तो बना दिए, मगर बता मौला
तूने सहरा में नदी, क्यूं नहीं बनाई है…!!

“ वो मेरी चाहत तो बन गए है,
ना जाने हमसफर कब बनेंगे….!!

bf shayari in hindi

“ बिन तेरे जिने मे क्या राखा है ,
अब खोने को कुछ बाकि नही राखा है
जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ ,
वरना जहर पीने मे क्या राखा है…!!

“ सच्चे प्यार की ये पहचान है
कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए
फिर भी एक दसरे की जान होते हैं….!!

“ ग़मों के बीच भी जो लोग मुस्कराते हैं
वही इंसानियत का हौसला बढाते हैं
लोग कांटों को तो छूने से भी कतराते हैं
फूल होते हैं तो पहलू में रखे जाते हैं…!!

“ तुम छा गए हो कोहरे की तरह
मेरे चारों ओर, ना कोई दूसरा दिखता है
और ना देखने की चाहत है…!!!

“ तेरे प्यार का किस्सा नहीं बनना है
मुझे, अगर प्यार ही प्यार है,
सच्चा तो तेरी जिंदगी का हिस्सा बना ले मुझे…!!

“ जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है….!!

“ ऐसे अपनी जिंदगी को कैसे
भूल जाए हम, उसके लिए
ही हमने सब को भुला दिया…!!

“ मिलेगा तेरा प्यार तो सवार जायेंगे
नहीं तो इस दुनिया में बिखर जायेंगे हम
तुम रहते हो जिस्म में जान बन कर
छोड़ के ऐसे जाओगे तो मर जायेंगे हम…!!!

“ हमको ही क्यों देते हो
प्यार का इल्जाम जरा कुछ से
भी पूछो इतनी प्यारी क्यों हो आप…!!

“ किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है…!!

bf hindi shayari

“ ख्वाइश बस इतनी सी है,,
कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे पास हो…!!

“ पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे।।
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे….!!!

“ है अगर इश्क तो फिर असर भी
होगा, जितना है,
इधर उधर भी होगा…!!

“ माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये….!!

“ जिसका खयाल आने से ही
मेरे चेहरे पर खुशी आ जाती है
ऐसा खूबसूरत एहसास हो तुम…!!

“ कभी आकर देख ले मेरी आँखों में भी
तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा ही नहीं
खो गए हैं तेरे इश्क़ में हम इस कदर की
तेरे नाम के बिना कहीं गुजारा ही नहीं…!!

“ अपनी मोहब्बत में बस इतना
सा वसूल है जब तू कुबूल है
तो तेरा सबकुछ कुबूल है…!!

“ प्रेम का जिनको हम पाठ पढ़ाने निकले,
वो तो किसी और के दीवाने निकले,
फिर दिल ने सोचा कि भूल जाएँ उनको,
भूलने बैठे तो याद करने के बहाने निकले…!!

“ पत्थर में एक ही कमी है,
कि वो पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है,,
कि वो बदलता भी नहीं…!!

“ मेरी ज़िंदगी का मक़सद तेरी मुस्कान है,
तेरी ख़ुशी के लिए मेरा सब कुछ कुर्बान है,
इस दिल में बस गई है मुरत तेरे प्यार की,
मैं हूँ प्रेम पुजारी और तू मेरा भगवान है…!!

hindi bf shayari hindi mein

“ फकत जंजीर बदली जा रही थी,
मैं ये समझा रिहाई हो गई…!!

“ वैसे तो खुदा का बनायी,,
ये पूरी दुनिया ही खूबसूरत है,
लेकिन आप जैसा फरिश्ता
पूरी दुनिया में भी नहीं है…!!

“ छू जाते हो तुम मुझे हर
रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है
कि तुम मेरे करीब नहीं….!!

“ एक लम्हे में आज पूरी
ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने….!!

“ है कोई हकीकत या कोई हसरत है
आखिर किसके खातिर रातों की ये इबादत है
हकीम की हैरानगी पर लोग दुआ क्यू करने लगे
पीर कहते है ये आसार ऐ मोहब्बत है…!!

“ जैसे तुमने हाथ में वक्त को रोका हो,
सच तो ये है तुम बस आंखों का धोखा हो
इसी लिए तो तुम सबसे ज्यादा भाती हो,
कितने सच्चे दिल से झूटी कसम खाती हो…!!

“ के बड़े मुश्किल से मिले हैं,,
ऐ वक्त उन्हें खोना नहीं चाहते अब,,
जो तुम्हारा हो चुका हैं,
मैं और अब किसी का होना नहीं चाहता…!!

“ चांद से चांदनी होती है,
सितारों से नहीं, और प्यार
एक से होता है, हजारों से नही…!!

“ तू हजार बार भी रूठे गी तो
मैं तुझे मना लूंगा, लेकिन याद रहे,,
मेरी जान मोहब्बत में
शामिल कोई तीसरा ना हो…!!

“ न जाने ऐसा क्या रिश्ता है
आप जैसे हजारों हैं,
लेकिन फिर भी हजारों
में आप ही याद आते हो…!!

bf hindi shayari image

“ आप जब सामने से गुजर जाते हैं,
अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत,
सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं….!!

“ हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी
मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना
चाहिए उसे निभाने के लिए…!!

“ तुम्हारी यादों के सहारे ही
अब मेरा दिन कटता है,
वरना मुझे नहीं आता,
कि कैसे रहा जाता है
तुम्हारे बिना…!!

“ तुम तो वो हो जिसे हम खोना
नहीं चाहते हैं, और हम वो हैं
जिसके आप खोना नहीं चाहते हैं…!!

“ तेरी एक ही मुस्कान पर मैं
खुद को लुटा दूं तू अपनी
जिंदगी में सोच भी नहीं सकती
मैं तुझे इतना प्यार दूं…!!

“ कुछ नही चाहिए तुम्हारी
एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है,
हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमे याद रखना, ये अहसान ही काफी है…!!

“ मायूस होना एक गुनाह होता है,
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है,
हर चीज मिले हमे, ये जरूरी तो नहीं,
कुछ चीजों के इंतजार में भी मजा होता है…!!!

“ किसी के लिए कुछ भी
हो सकते है आप लेकिन
मेरे लिए जिंदगी जीने की वजह हो आप….!!

“ बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे,
जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं…..!!!

“ जाने लोग मोहब्बत
को क्या क्या नाम देते है,
हम तो आपके नाम
को मोहब्बत कहते है….!!

hindi bf shayari 2 line love

“ वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे
दूर से आप को इतना प्यार करते है
न जाने करीब होते तुम
तो कितना प्यार करते…!!

“ इंतजार है बस तुझे पाने की,
और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की,
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है,
किया ज़रूरत थी तुझे इतना
ख़ूबसूरत बनाने की….!!

“ तेरी मोहब्बत में, 
मै इस तरह नीलाम हो जाऊ,
आखिरी हो तेरी बोली 
और मै तेरे नाम हो जाऊ….!!

“ कर सितम जितने भी मगर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी,
अधूरी ख्वाहिश तो 
बहुत सी है मगर,आखिरी
ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी…!!

“ ये जुनून ये इश्क़ बना रहे,
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे
,ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की,
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे…!!

“ लिखूँ तो प्यार हो तुम,सोचूँ तो इश्क़ हो तुम,
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम,
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ,
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम…!!

“ सच्चा प्यार की यही
पहचान होती हैं लड़ते झगड़ते,
हैं लेकिन फिर भी
एक दूसरे के जान होते हैं….!!

“ में जब कहूं ज़रूरत नहीं
तुम्हारा तो समझ जाना के तभी,
सबसे ज्यादा जरूरत है तुम्हारी….!!

“ कभी यह सोचा नहीं था के,
इतना इश्क़ हो जाएगी,
के उससे बात करे
बिना एक दिन गुजारना,
मुश्किल हो जाएगी….!!

” बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रूत में तुम्हारा इंतजार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं…!!

hindi mein bf shayari wale

“ सीने से अपने लगाकर रखना है,
कभी जुदा ना कर सके कोई हमें आप से,
ऐसे तुम्हें अपना बना कर रखना है…!!

“ वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे…!!

“ बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारी स्माइल
में ही तो मेरी जान बसती है…!!

“ तेरी एक मुस्कान पर मैं खुद
को लुटा दूं, तू सोच भी नहीं सकती हैं,,
मैं तुझे इतना प्यार दूं…!!

“ चाहत हमारी इतनी सी पूरी हो जाए,
जन्म जन्म के लिए आप हमारे हो जाओ…!!

“ दिल तो हर किसी के पास होता है,,
मेरी जान, लेकिन सब तुम्हारे
जैसे दिलवाले थोड़ी होते हैं…!!

“ आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा….!!

“ आखिर मै क्यों इश्क जाहिर करू,
कभी तुम भी इजहार कर लो….!!

“ पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहते है
वो हमे मिले या ना मिलेदिल
पर राज हमेशा उसी का होता है…!!

“ कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी….!!

bf ke liye shayari

“ मुझे पल भर के लिए
प्यार करने वाला नहीं,
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए….!!

“ तेरी मोहब्बत में इस तरह से
मैं नीलाम हो जाऊं, आखरी हो,,
तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं…!!

“ हर राज दिल में छुपा है मैं कह नहीं सकता
तेरी इस खामोशी को मैं यूं सह नहीं सकता
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का
मैं एक कतरा हूँ, जो तनहा बह नहीं सकता…!!!

“ जिस दिन आंखें तेरा दीदार करती हैं,
उस दिन मेरे दिल की धड़कने
बस तेरा ही गुणगान करती है…!!

“ हालात चाहे जैसे भी हो मेरे,
लेकिन बस तुम हमेशा
मेरे साथ रहना…!!

“ उसकी तस्वीरें हैं दिलकश तो होंगी,
जैसी दीवारें हैं वैसा साया है,
एक मैं हूं जो तेरे कत्ल की कोशिश में था,
एक तू है जो जेल में खाना लाया है…!!!

“ मेरी जान तुम्हें देख कर मुझे
यकीन हो गया है, कि ये
दुनिया सच में बहुत प्यारी है…!!

“ जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है,
उस दिन मेरे दिल की धड़कने,
बस तेरा ही गुणगान करती है….!!

“ यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर
अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा…!!

“ दिल में हर लम्हा,
तेरी ही जरुरत है तुझे हो न हो
मुझे तो बस तेरी जरुरत है….!!

hindi bf shayari wallpaper download

“ भाव सेवा का दिखाने में लगे हैं प्यारे
बिना पानी के नहाने में लगे हैं प्यारे।।
जिनसे उम्मीद थी खुशियों की सुबह लाएंगे
अपनी सरकार बचाने में लगे हैं प्यारे…!!

“ मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था
जहां पर लोग अपनी खुशियां
मांगा करते है….!!

“ लगता है दिल को कुछ होने जा रहा है,
किसी की यादों में यह खोने जा रहा है,
पूछा हकीम से इस मर्ज की दवा क्या है,
बोला कुछ नहीं तुझे इश्क होने जा रहा…!!!

“ लोग हर मोड़ पे रुक-रुक
के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर
घर से निकलते क्यों हैं…!!

“ जिनको अपना समझा वही बेगाने निकले,
जिसे ख़ुशी समझा वो ग़म के ख़ज़ाने निकले,
अब तक हमने जो भी सुनी प्रेम की कहानी,
उसमे मिलने के कम बिछड़ने के ज़्यादा बहाने निकले…!!

“ मैं न जुगनू हूँ दिया हूँ
न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे
नाम से जलते क्यों हैं…!!

“ फलसफ़ा कोई नहीं है, और न मकसद कोई
लोग कुछ आते जहाँ में, हिनहिनाने के लिए
ज़िंदगी में ग़म बहुत हैं, हर कदम पर हादसे रोज
कुछ समय तो निकालो, मुस्कुराने के लिए…!!

“ नींद से मेरा त’अल्लुक़
ही नहीं बरसों से
ख्वाब आ आ के मेरी
छत पे टहलते क्यों हैं…!!

“ मोड़ होता है जवानी
का संभलने के लिए
और सब लोग यहीं
आके फिसलते क्यों हैं…!!!

“ तपती हुई ज़मीं है जलधार बाँटता हूँ
पतझर के रास्तों पर मैं बहार बाँटता हूँ
ये आग का दरिया है जीना भी बहुत मुश्क़िल
नफ़रत के दौर में भी मैं प्यार बाँटता हूँ…!!

bf hindi shayari photo

“ तेरे लिए ही खुद को रोज तैयार करता हूं,
सुन रही है, ना तू तू ही है,,
जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं…!!

“ सोने चांदी को खजानों में रखा जाता है
बूढे लोगों को दालानों में रखा जाता है।।
रंग होते हैं बस, खुशबू नहीं होती जिनमें
उन्हीं फूलों को गुलदानों में रखा जाता है…!!

“ कहानी से डरता हूं,,
मगर हां ये सच है,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं…!!

“ सच्ची मोहब्बत एक जेल
के कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत जाए तो
सजा पूरी नहीं होती है…!!

“ जब से मैंने तुझको देखा है,
हम रात में सोना तक
भूल गए हैं मेरी जान…!!!

“ महसूस खुद को तेरे बिना
मैंने कभी किया ही नहीं,,
तू क्या जाने लम्हा कोई
मैंने तेरे बिना जिया ही नहीं…!!

“ मुझे नहीं पता लोग मोहब्बत
को क्या नाम देते हैं,
हम तो आपके नाम को
ही मोहब्बत मानते हैं…!!

“ रेत को हवा का सहारा चाहिए
कश्ती को दरिया का किनारा चाहिए।
मुझे ना मंजिल चाहिए ना मकांं चाहिए
ऐ दोस्त मुझे तो बस साथ तुम्हारा चाहिए…!!!

“ अदावत भी तुम हो
,इनायत भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो…!!

“ जिंदगी में कुछ वक्त यादगार होते हैं
शादी में कुछ लोग खास होते हैं
यू तो दूर होते हैं नजरों से
पर उनके ऐहसास दिल के पास होते हैं…!!

hindi bf shayari wallpaper

“ सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम
ठहरी हुई दिल की
हसरत भी तुम हो…!!

“ ओ जवान धड़कनों तुम, मेरा सलाम लेना
सीखा नहीं है मैंने, हाथों में जाम लेना
फ़िसलन बहुत है यारो, राहों में मुहब्बत की
कहीं मैं फिसल न जाऊँ, तुम हाथ थाम लेना…!!

“ कहीं आज सज़दा
जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम,
इबादत भी तुम हो…!!

“ लो आज महफिल सजी हैं हमारे लिए
सुनने को मुझे तैयार हर कोई है
पर दिल ने इजाजत नहीं दी है अभी
मेरी गजलो का हकदार और कोई है…!!

“ तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे
से दिल का हाल समझ ले….!!

“ तेरी यादों के सहारे ही कटता है
मेरा दिन, वरना मुझे नहीं आता
कैसे रहा जाता है तुम बिन….!!

“ खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है…!!

“ अपनी बना लेंगे तुझे,,
हम पा लेंगे तुझे,
तू चाहे कितने भी लूट ले
, हम मना लेंगे तुझे…!!

“ जब देखता हूं,
तुझको तो ख्याल आता है,
मेरी धड़कनें क्यों बढ़ जाती है,
ख्याल आता है..!!

“ कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद कर देता है
अगर तुम्हारे जैसा साथ निभाने
वाला मिल जाए तो
ये संसार की याद करता है…!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को हिंदी बीएफ शायरी हिंदी माई पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये हिंदी बीएफ स्टेटस पसंद आये हो तो तो आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड को यह शायरियां आराम से शेयर कर सकते हैं साथ ही आप इन्हे अपने Whatsapp, Facebook और Instagram पर उन्हे Mention भी कर सकते हो। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 175+ Hindi BF Shayari Hindi Mai | बीएफ के लिए शायरी

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: