Honesty Quotes In Hindi – दोस्तों ईमानदार व्यक्ति हमेशा सच बोलता है और सर उठाकर जीता है ईमानदार व्यक्तिओं को बेईमान लोगों की तुलना में लाभ कम होता है पर जो सुकून एक ईमानदार व्यक्ति के जीवन में होता है वो सुकून बेईमानी से बहुत अधिक धन कमाने वाले व्यक्ति के जीवन में नहीं होता है आज हम उसी ईमानदारी पर कुछ शानदार honest quotes in hindi, honest life quotes, honest status in hindi, honesty status in hindi, ईमानदारी शायरी, लेकर आये उम्मीद है आपको ये शायरियां पसंद आएगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Honesty Quotes In Hindi | ईमानदारी पर सुविचार
“ ईमानदारी एक अच्छी चीज़ है,
लेकिन यदि इसे नियंत्रण में न रखा जाएं
तो यह अपने स्वामी के लिए लाभदायक नहीं है…!!!
“ ईमानदारी कभी भी वैभव
का मुँह नहीं देखती, वह तो हमेशा
मेहनत के पालने पर किलकारियाँ मारती है…!!
“ अपने बच्चों को ईमानदारी के
क़ाबिल बनाना ही शिक्षा की शुरुआत है…!!
“ बेईमान लोग अपने दोष अपने आप से
और दूसरों छुपाते हैं, और ईमानदार लोग
उन्हें क़ुबूल कर लेते हैं…!!
“ अपने आप बने रहना
संसार में सबसे सरल चीज़ है,
जो दूसरे लोग चाहते हैं वो बनना मुश्किल है,
दूसरे लोगों को आपको उस स्थिति
में डालने की अनुमति न दें…!!
thought on honesty
“ ईमानदारी से दिया गया
उत्तर एक सच्चे सम्बन्ध
का प्रतीक होता है…!!
“ ईमानदारी एक सक्रिय क्रिया है
न एक निष्क्रिय संज्ञा, सच्चा बनने के लिए
अपनी राह से बाहर जाओ और जो
बात आप अपने आप से करते हैं,
उससे शुरुआत करें…!!
“ ईमानदारी बुद्धिमानी की
पुस्तक का पहला अध्याय कहलाती है…!!
“ ईमानदारी सबसे
अच्छी नीति है…!!
“ किसी भी इंसान को बहुत ज़्यादा
ईमानदार नहीं होना चाहिए,
क्योंकि सीधे पेड़ो को सबसे
पहले काटा जाता है, और ईमानदार
व्यक्ति सबसे पहले धोखा खाते हैं…!!
Honest Shayari Status in Hindi
“ उन लोगों के पास इंसानियत
की जानकारी नहीं जिस इंसान
के पास ईमानदारी नहीं…!!
“ ईमानदारी, चरित्र, सत्यनिष्ठा,
विश्वास, प्रेम और वफ़ादारी एक
संतुलित सफलता की आधारशिला है…!!
“ पुरुखों की संपत्ति
ईमानदारी के बराबर अमीर नहीं है…!!
“ जो काम से नहीं बातों
से भरोसा जीतना चाहते हैं
ऐसे लोग कभी ईमानदार नहीं होते…!!
“ ईमानदारी की रोटी खाने वालों
के इरादों में सबसे ज्यादा ताक़त होती है…!!
honesty is quotes
“ ईमानदार व्यक्ति न चाहते
हुए भी प्रसिद्ध हो जाता हैं…!!
“ भलाई करते रहिये,
बहते पानी की तरह
बुराई खुद ही किनारे
लग जायेगी कचरे की तरह….!!
“ लिबास ओढ़ ईमानदारी का
बेईमानी चली जा रही है,
झूठी भलाई के दिखावे से
मानवता छली जा रही है….!!
“ बेवजह नहीं कोई ईमानदारी से खफ़ा,
सच ही मर है यहाँ हादसे में हर दफा….!!
“ ईमानदार जब गिरता है
तो सम्भल जाता है,
बेईमान जब गिरता है
तो वह बर्बाद हो जाता है….!!
ईमानदारी पर १० लाइन
“ जीवन के हर क्षेत्र में सफल
होने के लिए ईमानदारी
और सत्यनिष्ठा बहुत ही आवश्यक है,
और सबसे अच्छी बात यह है कि इन
दोनों गुणों को कोई भी अपने अंदर
विकसित कर सकता है…!!
“ व्यंग करने वाले व्यक्ति को अपने आपको
सबसे अच्छा समझने की ग्रंथि होती है
, जिसे सिर्फ ईमानदारी और नम्रता
से ही ठीक कर सकते हैं…!!!
“ दर्द-ए-जख्म की स्याही से लिक्खा है,
मैंने अपना इश्क़ बड़े ईमानदारी से लिक्खा है….!!
“ ईमानदारी में दर्द छोटी होती है,
बेईमानी में दर्द ही दर्द होती है…!!!
“ क्यों मरते हो ईमानदारी के लिए
सजा मिलेगी यहाँ वफादारी के लिए,
जो चले हो जमाने को रौशनी बांटने
तरस जाओगे छोटी सी चिंगारी के लिए….!!!
quotes on honesty in hindi
“ ईमानदारी और निष्पक्ष
आचरण जीवन का रहस्य है…..!!
“ आपकी समझदारी आपकी
स्वार्थपरता की ईमानदारी का
आंकलन करती है,
इसलिए इसे ध्यानपूर्वक सुने…!!
“ आज कल जूतों की क़ीमत ज्यादा है
इंसान की कम है, बेईमान की तारीफें
ज्यादा है ईमान की कम है..!!
“ इस लोक में कष्ट भोगे और
उस लोक में अत्यंत पीड़ा,
जिसकी ईमानदारी मर जाएँ,
पलने लगे बेईमानी का कीड़ा….!!
“ किए गए हर कर्म का मिले यहीं परिणाम
जो करता सत्कर्म तो उसका होता नाम…!!
honesty shayari in hindi
“ दोष दूसरों ढ़ूँढता,
घृणित सोच शैतान
जो गलती से सीख ले,
वही सफल इंसान..!!
“ कातिलों की महफ़िल
में गुनहगार कौन है,
हमसे मत पूछिये जनाब,
कि ईमानदार कौन है….!!!
“ संस्कारों से बड़ी को
वसीयत नहीं होती,
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नही होती….!!!
“ इस देश को गरीब बनाने
वाले गरीब नहीं
बल्कि बेईमान अमीर हैं…!!
“ बेईमानी के छप्पन भोग से
बेहतर ईमानदारी की एक रोटी है…!!
honesty thought of the day
“ कोई फायदा नहीं उस दान-धर्म
और पुण्य के काम से, जिसका
धन कमाया गया हो बेईमानी के काम से…!!
“ किसी भी इंसान की बातों पर नहीं
ईमान पर ध्यान देना चाहिए क्यूंकि इंसान
बातें बना सकता है पर ईमान को नहीं…!!
“ जो इंसान बेईमानी के रास्ते
पर चलना शुरू कर देता है
वो इंसानियत के रास्ते से भटक जाता है…!!
“ इस दुनिया में जीने के 100 तरीके है
पर सही तरीक़ा सिर्फ एक है
ईमानदारी का तरीक़ा…!
“ दुनियाभर में इंसान
तो बढ़ते जा रहे हैं
पर इंसानियत कम होती जा रही है…!!
motivational honesty quotes in hindi
“ वो लोग बहुत बेवकूफ होते हैं
जो कुछ अच्छे ऐशो-आराम के
लिए अपना नाम खराब कर लेते हैं…!!
“ ईमानदारी के लिए किसी साज
श्रंगार की ज़रूरत नहीं बल्कि सादगी
और सरलता की आवश्यकता होती है…!!
“ बड़प्पन अमीरी में नहीं बल्कि
ईमानदारी और सज्जनता में निहित है…!!
“ ख़ुद को एक ईमानदार इंसान बनाइये,
फिर आप इस बारे में निश्चित हो सकेंगे
कि इस दुनिया में एक बदमाश कम हुआ…!!!
“ कोई भी विरासत इतनी समृद्ध
नहीं जितनी कि ईमानदारी…!!
being honest quotes
“ ईमानदार होने का अर्थ है-
हज़ार मनको में अलग
चमकने वाला हीरा…!!
“ छोटी-छोटी बातों में ही हमारे
यथार्थ सिद्धांतो की परीक्षा होती है…!!
“ इस दुनिया में केवल ईमानदार
व्यक्तियों पर ही विश्वास
किया जा सकता है…!!!
“ किसी भी व्यक्ति में इतनी अच्छी
स्मरणशक्ति नहीं है, जो उसे एक
झूठा बना सके…!!
“ सभी लोग तब तक ईमानदारी की वकालत करते हैं,
जब तक वे कर सकते हैं, सभी लोगों को ईमानदार
मानना मूर्खता होगी लेकिन किसी को भी
ईमानदार न मानना इससे भी बड़ी मूर्खता है…!!
honesty best quotes in hindi
“ यहाँ लोग काम सारा
बेईमानों वाला करते है,
पर विचार हमेशा
ईमानदारी वाला रखते है….!!
“ जरूरत से ज्यादा ईमानदार हूँ मैं,
इसलिए सबकी नजरों में गुनहगार हूँ मैं….!!!
“ इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है
कि एक आदमी सच बोल रहा है,
जबकि आप यह जानते हो कि आपने
झूठ बोला होता यदि आप
उसके स्थान पर रहे होते…!!
“ एक संतुलित सफलता के
मूलभूत सिद्धांत हैं शील, श्रद्धा,
ईमानदारी, अखंडता, प्रेम और वफादारी…!!
“ सदाचारी और निस्वार्थ लोकसेवी
ही किसी राष्ट्र को ऊँचा उठा सकता है…!!
imandari quotes
“ ईमानदारी सभी सफलताओं के
लिए आधारस्तंभ है,
बिना इसके आत्मविश्वास और
योग्यता रूक जाती है
और परिणाम नहीं दे पाती…!!
“ किसी चीज़ में विश्वास करना
और इसे जीवन में न उतारना बेईमानी है…!!
“ मैं अपने आदर्शों से हटकर जीने
की अपेक्षा आदर्श के समीप मरना
अधिक पसंद करूँगा…!!
“ जब सच का महफ़िल लगाया जाता है,
तब झूठों को बड़े इज्जत से बुलाया जाता है….!!
“ जो सबका दिल जीतने
की कोशिश करता है
समझ लेना उसके दिल में चोर है…!!!
honesty related quotes in hindi
“ अगर आप किसी का दिल सच
में जीतना चाहते हैं उसे अपने
शानदार कपड़े नहीं बस ईमानदारी दिखाइए…!!
“ उन लोगों से ज़रा संभल
जाएं जो मतलब अनुसार
बदल जाया करते हैं…!!
“ एक ईमानदार आदमी
जब बेईमान बनता है,
तो वो बेईमानी भी बड़ी
ईमानदारी से करता है….!!
“ बेईमान लोगो के भी
कुछ उसूल होते है,
आपस में पूरी ईमानदारी रखते है…!!
“ पढ़ता हूँ बड़ी ईमानदारी से,
लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले….!!!
Honesty status in hindi for instagram
“ जो लोग ईमानदार होते है,
वे बड़े ही सुकून से सोते है….!!
“ ईमानदारी से बता दो
मेरे प्यार में क्या खोट,
क्यों इतनी तकलीफ दी,
क्यों दिल पर की चोट….!!
“ उम्मीद का परिंदा एक
दिल लेगा भारी उड़ान,
ईमानदारी के पथ पर चलकर
बढायेगा अपनों का मान….!!
“ मेरी ईमानदारी को मेरी
कमजोरी बताने वाले,
कभी तो जिन्दगी में दो
रोटियाँ ईमानदारी की खा ले….!!
“ ईमानदारी एक महँगा शौक है,
जो हर किसी के बस की बात नहीं है….!!
honesty fb status in hindi
“ ईमान है मेरा कोई
कागज का जहाज नही,
स्वार्थ की लहरें डुबा दे
पानी में इतना दम नही….!!
“ कोई ईमानदार होना नहीं चाहता है,
पर बेईमान से नफरत बहुत करते है….!!
“ हम से न हो सका
सबको खुश रख पाना,
बड़ा मुश्किल होता है
हर रिश्ते को ईमानदारी से निभाना….!!
“ खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्तें बनाये है,
सबसे ज्यादा वही रोये है,
जिसने ईमानदारी से निभाये है….!!
“ बात जो बिगड़ गई,
उसी बात का मलाल है
ईमानदारी के चक्कर
में ईमानदार हलाल है….!!
honesty type status in hindi
“ बेईमानी के नाम से अच्छा
ईमानदारी की गुमनामी है…!!
“ वही इंसान सबसे शानदार
और जानदार है जिसके इरादे
नेक और ईमानदार है…!!
“ इंसान ईमानदार होना चाहिए
दुकान और मकान तो बेईमानी के
पैसों से भी खरीदी जा सकती है…!!
“ बड़े की करें इज्जत
और छोटो से करें प्यार,
ईमानदारी से जिये जीवन
ताकि याद करें पूरा संसार….!!
“ ईमानदारी की टूटी खाट
पर भी चैन की नींद आती है….!!
honesty type status in hindi
“ बेईमानी के सौ रूपये से
ईमानदारी का एक रूपया ठीक है….!!
“ ईमानदारी की बातें
बेईमान लोग ज्यादा ही करते है….!!
“ उस आदमी के अच्छे चित्र
के होने का कोई फायदा नहीं
जिसका चरित्र ही खराब है…!!
“ लोग घर-गाड़ी खरीद लेते हैं
ईमान बेचकर, बेवकूफ शरीर
खरीद लेते हैं जान बेचकर…!!
“ चाहे आप कितने ही पढ़े
लिखे हो पर अगर आपने धोखा-धड़ी
सीख ली तो आपका सारा
ज्ञान व्यर्थ हो जाएगा…!!!
honest status in english
“ वो व्यक्ति इंसान कहलाने
के लायक ही कहा, जो चंद
पैसों के लिए बिक जाए…!!
“ उसका सर कभी झुकता
नहीं जो बेईमानी के पैसों के आगे
कभी माथा नहीं टेकता…!!
“ बेईमान आदमी को ना कोई याद करता है
और ना ही याद रखता है पर ईमानदार आदमी
को हर कोई याद भी करता है
और याद भी रखता है…!!!
“ बेईमानी के पैसों से सब कुछ
खरीदा जा सकता है
पर सुकून नहीं…!!
“ ईमानदार आदमी सब पर
विशवास कर लेता है,
पर बेईमान आदमी भगवान् पर
भी विशवास नहीं करता…!!
ईमानदारी पर कविता
“ ईमानदार व्यक्ति के पास
दौलत कम होती है,
पर इज्जत और खुशियों की
कमी कभी कम नहीं होती…!!
“ मित्र मकान देख कर नहीं
चरित्र देख कर बनाने चाहिए…!!
“ बातें चाहे जैसी हो दिल
में ईमानदारी रखो,
लाख दुश्मन बन जाएँ
अपना काम जारी रखो….!!
“ बेईमानी के क़दम कितने
भी मजबूत क्यों ना हो ईमानदारी के
आगे घुटने टेक ही देते हैं…!!
“ बदलती दुनिया के दस्तूर
को समझना होगा,
झूठे मजे में है
और सच्चे कठघरे में है….!!
imandari motivational quotes in hindi
“ इज्जत कमाई जाती है,
ईमानदारी सराही जाती है….!!!
“ सच्चाई और अच्छाई की
तलाश में पूरी दुनिया घूम लो,
अगर वह खुद में नही
तो फिर कही भी नहीं….!!
“ ईमानदारी का सबसे बड़ा फायदा यह है
कि इंसान को सोचना नहीं पड़ता है
कि कौन-सा झूठ मैंने कहाँ बोला था….!!
“ अगर आपके अंदर ईमानदारी है तो
आपके रिश्तें प्यारे और मजबूत होंगे….!!
“ लालची और ईर्ष्यालु व्यक्ति
ईमानदार व्यक्ति को अक्सर
पागल समझते है….!!
ईमानदारी पर दोहे
“ सत्य की राह पर जब चलता है
कोई ईमानदार,
तो दूसरों की मदत होती है
और उसकी जय-जयकार…!!
“ यहाँ किसे कहें बेईमान
और किसे कहे ईमानदार,
अवसर पाते ही लोगो
के बदल जाते है किरदार….!!!
“ उन लोगों के साथ जिनके
पास सिमित योग्यता है,
विनम्रता मात्र ईमानदारी है, लेकिन उन
लोगों के साथ जो बहुत प्रतिभाशाली हैं
ये सिर्फ ढोंग है…!!
“ जो हर व्यक्ति को ईमानदार
विचार व्यक्त करता है,
बौद्धिक स्वतंत्रता की
सेना का सिपाही है…!!!
“ जो रिश्ते को ईमानदारी से निभाता है,
वही उदास और तन्हा रह जाता है…..!!!
honesty life quotes in hindi
“ हमारा जीवन तब ही बेहतर बन सकता है
जब कि हम ख़तरा उठाते हैं, लेकिन सबसे
पहला और सबसे ज़्यादा मुश्किल है
कि हम अपने साथ ईमानदार
होने से शुरुआत करें…!!!
“ हर आदमी में एक बच्चा होता है,
और हर बच्चे में एक ईमानदार आदमी….!!
“ आपकी ईमानदारी आपकी हर
कामयाबी में, आपका साथ देती है…!!!
“ अगर आप इज़्ज़तदार लोगों
से जुड़ना चाहते हो तो पहले
ख़ुद इज़्ज़तदार बनिए…!!
“ ईमानदार बनने के लिए सिर्फ
हिम्मत करो और मेहनत से
कभी मत घबराओं…!!!
honest and truthful quotes
“ ईमानदारी एक बहुमूल्य उपहार है,
घटिया लोगों से बिल्कुल भी
इसकी अपेक्षा न करें…!!
“ जो लोग ईमानदार होते हैं
उनके साथ ईमानदार रहना चाहिए
और जो लोग ईमानदार नहीं हैं
उनके साथ भी ईमानदार रहना चाहिए,
इसी तरह से ईमानदारी सिद्ध होती है…!!
“ जो आपकी आँखों ने देखा
ही नहीं उस बात के लिए
अपने कानो पर विश्वास न करें,
जो आपका दिल महसूस नहीं करता
उस बात को अपने मुँह से निकलने न दें
, इस तरह से एक ईमानदार जीवन जियें…!!!
“ ईमानदारी, सत्यवादी बनाने की कला है,
वो कला जिसमें आप कभी भी
पारंगत नहीं हो सकते…!!!
“ इज़्ज़त कमाई जाती है
, ईमानदारी सराही जाती है,
प्यार पाया जाता है
और निष्ठा लौटाई जाती है…!!
imandari shayari
“ कभी भी ख़ुद की ईमानदारी और दूसरे
के दोष को किसी अनुसूचित तरीक़े से
समझाने की कोशिश न करें,
क्योंकि सत्य को प्रकट करने का
समय का अपना तरीक़ा होता है…!!
“ ख़ुद के साथ पूरी तरह से
ईमानदार होना एक अच्छा प्रयोग है…!!
“ एक ईमानदार व्यक्ति न
तो प्रकाश से डरता है
और न ही अंधकार से…!!
“ एक ईमानदार इंसान
लगभग हमेशा ईमानदारी
से ही सोचता है…!!
“ सत्य हमेशा तथ्य से
अधिक महत्वपूर्ण है…!!
honesty is best policy in hindi
“ स्वयं से सत्य कहना सत्यनिष्ठा है,
और दूसरों को सत्य बताना
ईमानदारी कहलाता है..!!!
“ झूठी निंदा एक ईमानदार व्यक्ति को नष्ट नहीं
कर सकती जैसे बाढ़ आने के बाद भी
शिला अपने स्थान पर ही रहती है…!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को सच्चाई और ईमान पर शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये ईमानदारी स्टेटस पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों को ये शेयर कर सकते हो और साथ ही फेसबुक, व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस के रूप में लगा सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-