Best 101+ Hosla Badhane Wali Shayari | हौसला बढ़ाने वाली शायरी

Hosla Badhane Wali Shayari – नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब ठीक होंगे दोस्तों जिस इंसान के अंदर हौसला होता है वह अपने हौसले से सब कुछ हासिल कर सकता है किसी भी काम के लिए हौसला होना बहुत जरुरी होता है चाहे वो कोई भी काम क्यों न हो इसलिए दोस्तों आज हमपे इस आर्टिकल में आप लोगो के लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन हौसला शायरी हिन्दी दोस्तों इन शायरियों से आपका हौसला बुलंद हो जायेगा साथ ही आप इसको आपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो

Hosla Badhane Wali Shayari


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 101+ Hosla Badhane Wali Shayari | हौसला बढ़ाने वाली शायरी

Hosla Badhane Wali Shayari | हौसला पर शायरी

“ आगे लोग बहुत मिलेंगे तुझे रोखने के लिए
लेकिन उनकी एक मत सुनियो,
हौसला रखियो खुद पे और बस
आगे बढ़ता चले जाइयो…!!

“ रास्ता सोचते रहने से किधर बनता है,
सर में सौदा हो तो दीवार में दर बनता है…!!

“ जिंदगी मैं कठिनाइयां मिलेगी
यह तो आम बात हैं
कठिनाई को पार कर कर
उभरना ही खास बात हैं…!!!

“ ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे…!!

“ न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला कभी भी,
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है….!!

“ उम्मीद वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है,
अगर हौंसला हो तो हर मौज में किनारा है…!!

“ रख होंसला कदम बढ़ाये जा,
मंज़िल के और पास तू आते जा..
न थकना न हार मानना कभी
सिर्फ तू मेहनत किये जा….!!!

युवा जोश शायरी

“ जब तू मेहनत के तराज़ू में
हौंसला और यकीन रख लेगा,
यकीन मान तू उस दिन
स्वाद-ऐ-जीत रख लेगा…!!

“ हौसला रख सब ठीक होगा,
अपने लक्ष्य प्राप्ति की और बढ़ता,,
जा एक दिन तेरा भी
नाम इस दुनिया में गूंजेंगा…!!!

“ डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या,
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है…!!!

“ जित हमें मिले या न मिले हौसला बुलंद
रहेगी प्यार हमें मिले या न मिले जज्बात
बरकरार रहेगी, मंज़िल पाने के लिए
मेहनत कितना भी करनी पड़े
मेहनत जारी रहेगी…!!!

“ मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ,
तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या….!!

“ शह-ज़ोर अपने ज़ोर में गिरता है मिस्ल-ए-बर्क़,
वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले….!!

“ हर मुश्किल से निपटना तेरे लिए आसान होगा,
अगर तेरे अंदर हौसलों से उड़ान भरने का हुनर होगा….!!

“ आगे मेहनत करने की आग तेरे अंदर होगी,
तो हौसलों में जान अपने आप पनपेगी…!!

“ जिनके हौसले बुलंदियों को छू जाते है वो,
एक ना एक दिन अपनी जिंदगी में
कुछ बड़ा कर जाते है…!!!

“ हौसलों से मिलता है
सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है
इस दुनिया कमाना नाम…!!

“ मुश्किलें बहुत हैं रास्ते पर मैं जानता हूँ,
पर हौसलें मेरे बुलंद हैं यह भी मानता हूँ…!!

“ जो इंसान दूसरो से ज्यादा खुद पर यकीन रखता है,
उस इंसान का हौसला सातवे आसमान पर होता है…!!

हौसला शायरी रेख़्ता

“ हार हो जाती है
जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है
जब ठान लिया जाता है…!!!

“ जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का…!!

“ लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है…!!!

“ तीर खाने की हवस है
तो जिगर पैदा कर,
सरफ़रोशी की तमन्ना है
तो सर पैदा कर…!!

“ बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी,
डूबने वाले तिरे हाथ से साहिल तो गया….!!

“ आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,
मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है…!!

“ जहाँ पहुँच के क़दम डगमगाए हैं सब के,
उसी मक़ाम से अब अपना रास्ता होगा….!!

“ मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है…!!

उत्साह बढ़ाने वाली कविता

“ वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से….!!

“ वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है….!!

“ गो आबले हैं पाँव में फिर भी ऐ रहरवो,
मंज़िल की जुस्तुजू है तो जारी रहे सफ़र…!!

“ लोग कहते हैं बदलता है
ज़माना सब को,
मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं…..!!

“ अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया…..!!!

“ मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए….!!

“ देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार,
रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख…!!

“ साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है…!!

“ अभी से पाँव के छाले न देखो,
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है…!!

“ रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं…!!

hosla badhane wali shayari in hindi

“ गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,
ख़ुद पर किया विश्वास तो
हौसला रिकार्ड तोड़ देता है…!!

“ जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,
तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला…!!!

“ जब इंसान टूटकर बिखर जाता है,
तब उसका हौसला ही उसे फिर से
समेटने में मदद करता है….!!

“ सच होते हैं उनके सपने,
जिनके सपनों में जान होती है,
कुछ नहीं होता पँखो से,
हौंसलो से उड़ान होती है…!!

“ कमाल का हौसला दिया खुदा ने
हम इंसान को; वाक़िफ़ हम अगले
पल से नहीं होते; और वादे
हम जन्मो के कर देते हैं…!!

“ राहें खुश्क हों कितनीं भी
कदम मेरा हर चुस्त होगा,
नज़र कमज़ोर बेशक हो
नज़रिया मेरा दुरुस्त होगा..!!

“ परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…..!!!

“ हौसला बुलंद हो तो मुठ्ठी में हर काम है,
मुश्किलें और मुसीबते तो जिन्दगी में आम है…!!

“ ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं,
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं…!

“ अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा…!!

himmat hosla badhane wali shayari

“ आईन-ए-जवाँ-मर्दां हक़-गोई ओ बे-बाकी,
अल्लाह के शेरों को आती नहीं रूबाही….!!

“ रख हौसले बुलंद तेरी भी
उड़ान होगी, देखेगी दुनियाँ सारी,
तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी…!!

“ खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी…!!

“ जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एक बार चलने का हौंसला तो
रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते
भी इंतज़ार करते हैं…….!!!

“ जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं,
मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं…!!

“ ये दोस्त तुझे भुला दू ये हौसला
ना हुआ तू दूर हैं फिर भी
तुझसे जुदा ना हुआ क्यूंकि तेरे
जैसा दूसरा न कोई हमको मिला…!!

“ कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं
न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं…!!

“ मंज़िल भी जिद्दी है
रास्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा
हौसले भी तो जिद्दी हैं…!

“ इबादत काम की कर तुझे खुदा मिलेगा,
सब जैसा मुकाम नहीं तुझे सबसे जुदा मिलेगा…!!

“ जब मन उदास हो तो
एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर खुद को
थोड़ा वक्त दिया करो…!!

“ जिस दिन तू अपने हौसले को हासिल कर लेगा,
तू खुद को काबिल कर लेगा…!!

“ मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं!
देखते है कल किया होगा
इरादे भी जिद्दी हैं…!!

hosla badhane wali shayari image

“ जीत ना मिले चाहे,
हौसला बरकरार रहे
प्यार ना मिले चाहे,
ज़ज़्बा बरकरार रहे

“ जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर,
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की…!!

“ मंज़िल भी मिलेगी और कामयाब
भी होंगे है हौसला बुलंद मेरा,
ठीक है आज कोई बात नहीं करती
तो किया हुआ एक दिन मिलने
को तरसेंगे ज़माना सारा…!!

“ न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा….!!

“ दो कदम तो सब चल लेते हैं
पर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
अगर रोने से भूला दी जाती यादें
तो हंसकर कोई गम न छुपाता…!!

“ नाज़ क्या इस पे जो बदला है ज़माने ने तुम्हें,
मर्द हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं…!!

“ रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी
आएगा थक कर न बैठ ये मंज़िल के
मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगा और
मिलने का मज़ा भी आएगा….!!!

“ मंजिल मिले ना मिले,
ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे,
ये तो गलत बात है…..!!!

“ इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा,
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है…!

“ राह चाहे आसान ना हो,
कदम बढते रहे
अंधेरा बेसक राह छिपाये,
चिराग जलते रहे…!!!

“ वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो,
हौसले मुश्किलों में पलते हैं…!!

“ जरा सी गलतफहमी पर न
छोडो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में…!!!

प्यार में हौसला बढ़ाने वाली शायरी

“ सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का,
यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का…!!

“ मंजिलें उनको मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों,
हौंसलों से उड़ान होती है……!!

“ ख्वाब टूटे हैं लेकिन हौसला
अभी साथ है, हम वह है
जिसके सामने मुश्किल
भी शर्मिन्दा हैं!
हौसला शायरी….!!!

“ हौंसलो की आग धधक रही है निगाहों में,
अब मुश्किलों में इतना दम
नहीं की हमे रोक दे राहों में…!!

“ जरा सी गलतफहमी पर न
छोडो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में…!!

“ हौंसले भी किसी हक़ीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते हैं…!!

“ जिन्दगी को आसान नहीं बस खुद
को मजबूत बनाना पड़ता है।
खुद बा खुद सही समय कभी नही आता,
बस समय को सही बनाना पड़ता है…!!

“ लोग ताक में रहते है गिराने के वास्ते,
खुदा हौसला दे, कुछ कर दिखाने के वास्ते…!!

“ मंज़िल भी मिलेगी और कामयाब
भी होंगे, है हौसला बुलंद मेरा।
ठीक है आज कोई बात नहीं
करता तो किया हुआ कल मिलने
को तरसेंगे ज़माना सारा…!!

“ यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है…!!

“ खुद को लोगों की नजरों में
गिराना छोड़ दो, जो लोग तुम्हें न
समझे उन्हें समझाना छोड़ दो….!!

“ उड़ान हौंसला भरता रहा,
मैं पार हर मुश्किल का मंज़र करता रहा…!!

hausla quotes in hindi

“ ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना…!!

“ तोड़ दे ये ज़ंजीरें जो ज़माने ने लगाई है,
इन बंधे हाथों से तू कभी जी
खोल कर जी नहीं पाएगा…!!

“ देख ले मंज़िल न बदली,
और न मेरा हौंसला,
जैसा चाहा था मैंने वैसा गुज़ारी
ज़िन्दगी.. हां मगर, तेरे बिना…!!

“ बस गिरा हुआ हूँ मरा नहीं हूँ मैं,
बस मुसीबतों से घिरा हुआ हूँ डरा नहीं हूँ मैं…!!!

“ माना परिस्थितियों का अंधेरा
घनघोर बहुत है,
पर मेरे हौसलों के आसमान
का कद भी ऊंचा बहुत है…..!!

“ उम्मीद जिन्दा रखिये आज हँसने
वाले लोग कल तालियां भी बजाएगे….!!

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को हौसला हिंदी शायरी पसंद आये होंगे दोस्तों अगर आपको ये उत्साह वर्धक शायरीपसंद आये है तो आप आप इस कोट्स को आपने सभी दोस्तों को शेयर कर सकते हो और बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 101+ Hosla Badhane Wali Shayari | हौसला बढ़ाने वाली शायरी

इन्हें भी पढ़े :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: