275+ Best Husband Wife Quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी | Pati Patni Quotes In Hindi

Husband Wife Quotes in Hindi – दोस्तों पति पत्नी का रिश्ता कुछ ऐसा होता है कि जैसे गाड़ी के दो पहिये जैसे येक पहिये दूसरे पहिये के बिना नहीं चलता है वैसे ही पति पत्नी एक दूसरे के बिना नहीं चलते है पति पत्नी एक दुसरे के सुख-दुःख के साथी होते हैं पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास का होना बहुत ज्यादा जरूरी है इस रिश्ते में विश्वास उतना ही महत्वपूर्ण है जिस प्रकार से जीने के लिए ऑक्सीजन होता है पति पत्नी का रिश्ता कुछ ऐसा होता है जो एक दूसरे के सुख दुख में साथ रखता है

Husband Wife Quotes in Hindi

इसलिए दोस्तों पति-पत्नी के रिश्ते को बेहतरीन बनाने के लिए आज हम कुछ शानदार pati patni status, pati patni ki shayari, पति पत्नी कोट्स, pati patni quotes, pati aur patni ki shayari, हसबैंड वाइफ लव शायरी, Husband wife love status, पति पत्नी स्टेटस इन हिंदी, husband and wife quotes, husband wife sad status, लेकर आये है जिन्हे आप अपने पति या पत्नी के साथ शेयर कर सकते हो


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

275+ Best Husband Wife Quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी | Pati Patni Quotes In Hindi

Husband Wife Quotes in Hindi | पति पत्नी सुविचार

“ मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,
तब भूल के सारी दुनियादारी,
एक को दिखानी चाहिए ‘समझदारी….!!!

“ झूठ, फरेब और धोका
ये तीन ऐसे दुश्मन है,
जो पति-पत्नी के
बीच दरार पैदा करता है…!!!

“ तुझे ऐसी निशानी दूँ
जो तेरे पास रहे,
मेरी मोहब्बत का
हमेशा एहसास रहे…!!

“ जो खुदा से माँगा था वो मिल गया हमे,
अब कोई गिला शिकवा नही
हमे अपनी ज़िन्दगी से,
ना ही कोई आरजू बाकी है अब हमारी,
जब से हमने अपनी मोहब्बत को पा लिया हैं…!!!

“ शुरुआत में हम एक
दूसरे से ”अनजान” थे और,
आज हम एक दूसरे के
लिए सब कुछ ‘बन’ चुके है…!!!

wife quotes in hindi

“ जिसके साथ रोज बात करने की,
आदत हो उसके साथ बात किये,
बिना नींद नहीं आती…!!

“ मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है….!!!

“ एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी…!!!

“ तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं….!!

“ मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा
पर कभी ये मत भूल जाना कि
“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ….!!

Husband wife love quotes

“ मैं जहाँ भी देखूँ तू
ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे
ऐसी मोहब्बत हो जायें….!!

“ मेरे इश्क की जान तुम हो,
मेरे इश्क की पहचान तुम हो,
मेरे इश्क की भाषा तुम हो,
मेरे इश्क मेरी जिन्दगी
की परिभाषा तुम हो….!!

“ रिश्तें हमारा पति पत्नी का है,
पर मेरे तुम तो “सब कुछ” हो….!!

“ जब तक इश्क की बातें करते हैं
तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है,
जब इश्क हो जाता है
जब इश्क समझ जाते हैं
फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं….!!

“ नफरत तब-तब शर्मिंदा होता हैं,
दिलों में जब-जब प्यार जिन्दा होता हैं….!!

wife and husband relationship quotes

“ तुम्हारें दिल में, मैं
इतनी मुहब्बत भर दूंगा,
नफरत के लिए वजह
ढूंढते-ढूंढते थक जाओगी….!!

“ पैसे से अमीर तो लोग
बेईमानी करके भी बन जाते हैं,
पर दिल का अमीर बनने के
लिए सब कुछ लुटाना पड़ता हैं….!!

“ जो मोहब्बत के
खजाने को लुटा न सका,
वो अपने दिल के दर्द
को कभी मिटा न सका….!!

“ जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो….!!

“ सच कहू तो जब तक
आपसे बात नहीं होती,
दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योकि आपके बिना इस
चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती…!!

husband wife पति पत्नी का रिश्ता शायरी

“ शादी का मतलब एक दूसरे के,
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि,
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं,
रिश्ता निभाने के लिए…!!

“ मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं,
चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब,
तक जिन्दगी चाहिए…!!

“ आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी….!!

“ जरूरी नहीं है कि हर
बार प्यार कह कर ही जताया जाए,
कभी कभी दिल की
बातों को भी समझ लिया जाए….!!

“ हमशे नाराज मत होना
कभी, यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों
की साँसों से सिफारिश है….!!

love quotes for husband in hindi

“ बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ….!!

“ मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं….!!

“ मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत
जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिन्दगी चाहिए….!!

“ वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए….!!

“ पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने
आँखों में सजा ली है….!!

married life husband wife quotes in hindi

“ दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है
वो है “प्यार की भाषा…!!

“ माना कि जिन्दगी का
तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम
मुहब्बत आपसे सच्चा है….!!

” इक-दूजे में इक-दूजे
की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे
की जान छिपी है….!!

“ तू मेरी धड़कन,
तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है
और ये दुनिया बहुत बुरी है….!!!

“ तुमसे लड़ते-झगड़ते है
और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने
का ख्याल नहीं रखते हैं….!!

husband wife quotes hindi

“ मेरा दिल एक है
मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया
वो करोड़ो में एक है….!!

“ मेरी जिन्दगी में
रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में
तो कभी तुझे मनाने में….!!

“ तुमसे मुहब्बत इतनी है
कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे
मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा….!!!

“ जहाँ टकरार होता है,
वहाँ प्यार भी होता हैं….!!

“ हम कहें तुम जान जाओ,
ये भी कोई मुहब्बत है
जिस दिन सच्ची मुहब्बत होगी
बिना कहे मेरे दिल का हाल जान लोगी….!!!

emotional पति पत्नी का रिश्ता कोट्स

“ अब तो तो चाहकर भी,
तुम पर ट्रस्ट ना कर पाएंगे,
पढ़ ली हमने तुम्हारी यह सूरत,
अब हम धोखा ना खाएंगे…!!

“ वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी
सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई…!!

“ रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है,
तो पति पत्नी का रिश्ता
इतना गहरा क्यूं…!!!

“ पत्नी के स्वाभिमान
का प्रथम एवं अंतिम रक्षक
केवल उसका पति ही होता हैं..!!!

“ कहते है पति-पत्नी दो
जिस्म एक जान होते है।
परिवार की शान होते हैं,
आत्मा और रुह का मिलान होते है,
परस्पर मिलन और संयोग का प्रमाण होते है
ईशा अभिव्यक्ति दिल से…!!!

love quotes for wife in hindi

“ मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
ये जब-जब कहता हूँ
तब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,
तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो….!!

“ इश्क़ इतनी है कि तुझ पर सबकुछ लुटा दूँ,
तू कहे तो तेरे खतिर खुद को मिटा दू
मेरी मुहब्बत का इम्तिहान यूँ बार-बार मत लो
तू इक बार गले लगा ले तो पूरी दुनिया भुला दूँ….!!!

“ तुझे देखकर ही
मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को
तेरा सूरत ही भाता है…..!!

“ जिस दिन आप मेरी
मोहब्बत जान जायेंगे,
उस दिन आप मेरी
हर बात मान जायेंगे….!!

“ प्यार और दिलदार
हमेशा साथ हो,
और कुछ भी नहीं
चाहिए मुझे जिन्दगी में….!!

quotes about husband and wife

“ मुझे रात भर नींद न आई,
पत्नी ने फोन पकड़ लिया मेरे भाई…!!!

“ बहुत खुशनसीब होती हैं वो बीवियां,
जिनके पति मांजते हैं
बर्तन और सेंकते हैं रोटियां…!!

“ जब से मेरी शादी हुई है तुमसे,
भरोसा उठ गया है
मेरा भगवान पर से…!!

“ न हो तो बेजान सी है जिन्दगी,
तुम रूठ जाओ तो सुनसान सी है,
जिन्दगी, मुस्कुरा तो जब तुम तो,
सबसे खूबसूरत और आसान है जिन्दगी…!!

“ शादी का मतलब एक दूसरे के
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं
रिश्ता निभाने के लिए…!!

beautiful wife quotes

“ अगर आप नही हो तो इस
जिन्दगी में क्या बाकी रह जाएगा,
दूर- दूर तक उदासियों का सिलसिला रह जाएगा,
हर मौड़ पर साथ चलना ऐ मेरे दिल की धड़कन,
वरना आपका ये हमसफ़र तन्हा रह जाएगा…!!

“ एक औरत की बस इतनी सी..
ख्वाहिशु होती है पतली भी रहे और
अपने पति पर भारी भी रहे दिल है
छोटा सा,छोटी सी आशा…..!!!

“ दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो…!!

“ सच कहूं तो दुनिया के
किसी भी कोने में ऐसा सुकून नहीं है,
जो आपके एक आलिंगन में सहज हो…!!!

“ मेरे टूटे दिल की पूरी
हर आस कर दी,
मेरी जिंदगी में आकर
रंगीं हर शाम कर दी…!!

romantic lines for wife in hindi

“ तू अगर पीहर गई तो
गम में डूब जाऊंगा,
जो तू वापस न आई,
तो जिंदगी से रूठ जाऊंगा…!!

“ इस विश्वास की डोर
में खिंचाव होने लगा है,
संभल जा ए साजन,
टूट गई तो गांठ अच्छी नहीं लगेगी…!!

“ सात जन्मों का साथ था तेरा-मेरा,
बांट लिया हर दुख था तेरा-मेरा,
इतनी बेरुखी कबसे दिखाने लगा मेरे हमदम,
क्या इरादा बदल रहा है तेरा-मेरा…!!!

“ मुझे तुम पर भरोसा है,
लेकिन इसलिए नहीं,
कि तुम मेरे पति है,
मेरा तुम पर भरोसा करने का कारण है,
कि तुम हर उस गुण का निचोड़ हो,
जो एक पुरूष में होना चाहिए…!!

“ काश तू मेरी दिल का धड़कन होती,
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन,
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता…!!

my wife quotes

“ जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी…!!

“ अब मुमकिन नहीं है किसी पर,
दोबारा विश्वास करना,
मुमकिन है तो बस एक ही चीज,
हर शख्स से अपने आप को दूर करना…!!

“ खुशिया की शक्ल तो
कभी नही देखि है मैंने,
लेकिन मेरा दिल कहता है,
की खुशिया की शक्ल
हुबहू तुम्ही से मिलती है…!!

“ मेरी जिंदगी में आए और छा गए,
अब जा रहे तो लगता है,
बिन मौसम बादल आ गए…!!

“ दुल्हन के जोड़े में
अप्सरा का दीदार हुआ था,
सालों बाद एहसास हुआ,
वो तो लक्ष्मी का अवतार हुआ था…!!

husband wife पति पत्नी का रिश्ता शायरी

“ जिधर देखूं उधर तू रहती है,
तेरे बिना ये सांसें रुकी रहती हैं…!!

“ बीवी नहीं तू आदत बन गई है मेरी,
अब एक रुमाल भी
तेरे बिना हाथ में नहीं आता….!!

“ राधा नहीं मैंने तुम्हें रुकमणी बनाया,
अपनी सारी ख्वाहिशों को पीछे छोड़ आया,
तू साथ न निभा सकी मेरा तो क्या,
तुझे अपना बनाकर
चार दिन का गुरूर तो आया…!!!

“ तुम्हारा प्यार ही वह ताकत है,
जो मुझे इस परिवार के लिए
सब कुछ करने को प्रेरित करता है,
तुम वो कवच हो,
जो मुझे आँसुओं से बचाते हो,
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ….!!

“ मेरा दिल प्यार का एक फव्वारा है, आपको,
मेरे पति को पानी पिलाता है,
इसलिए आप हमेशा के
लिए विकसित हो सकते हैं…!!

husband ke liye kuch line in hindi

“ जिधर देखूं उधर नजरों मे तू रहती हैं,
तेरे बिना मेरी जिन्दगी अधूरी रहती हैं,
कैसे रह सकेगे तेरे बिना ऐ हमदम,
तुझे ना देखूं तो ये ”सांसे” रूकी रहती हैं…!!

“ तेरे बारे में ही सोचते गुजर जाता है
ऑफिस में सारा दिन,
घर लौटते ही प्यार में
डूब जाता है यह दिल…!!!

“ तेरे धोखे के बाद भी मैं
तुझसे नफरत न कर पाऊंगा,
बस इतना जरूर करूंगा
कि दुनिया छोड़ जाऊंगा…!!

“ मैं भंवर में फंसा हूं
तू बन जा मेरी शौकत,
समंदर पार कर लूंगा, है
तेरे प्यार में इतनी ताकत…!!

“ तू मायके से कब लौटेगी,
ये बता दे मुझे,
नींद नहीं आती है रातों में,
जरा सहला के सुला दे मुझे….!!!

pati ke liye shayari

“ मेरी नादां हरकतों को माफ कर दिया करना,
मेरे दर्द का इलाज कर दिया करना,
अब तो सात जन्मों का साथ है हमारा,
कोई बात पसंद न आए तो आंखों
से इकरार कर दिया करना….!!

“ न चांद की, न तारों की,
मेरी नहीं कोई फरमाइश,
बस हर जन्म तू ही मिले,
यही है मेरी ख्वाहिश…!!!

“ आँखों से नहीं जाती अब
तो सूरत तेरी, ना जाती है,
दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है,
मुझे एहसास य अब तो
जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी….!!

“ माँ बाप की लाड़ली तो
सभी होती हैं, :
हमसफर की लाडली होना
नसीब की बात होती है…!!!

“ खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे…!!!

husband wife romantic status

“ मेरा दिल बहुत
बेकरार हो जाता हैं,
जब ये तुम्हे खुद से दूर पाता हैं….!!

“ प्यार करो तो ऐतबार भी करों,
वरना शक तो सब
कुछ बर्बाद कर देता है….!!!

“ दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो….!!!

“ पति एक ऐसा पंछी हैं।
जो पत्नियों के दिल के
पिंजरे में तो रहते हैं
पर हमेशा गैरों के साथ
उड़ने की फिराक में रहत….!!

“ लड़कियों को अपने पति की महंगी कार
नहीं चाहिए उन्हें बस ऐसा पति चाहिए जो
जिंदगी में हमेशा उनकी हाथ पकड़ कर चले…!!!

emotional husband wife quotes in hindi

“ पिता के बाद जो बेठी के नखरे उठा सके वो शौहर,
पिता के बाद जो बेठी को प्यार दे सके वो शौहर,
पिता के बाद जो बेढी की हर
ढुआ को मुवम्मल करे वो शौहर….!!

“ तुम दुबली पतली रोटी हो,
वो भारी भरकम पराठा है…
तुम नई नवेली दुल्हन हो,
वो बूढ़ा एकदम साठा है….!!

“ फेरे लेकर तुमने मेरे दिल
में मचाई थी खलबली,
सालों बाद पीहर गई हो,
अब मिल रही है तसल्ली…!!!

“ शादी से पहले तुम
मुझे लगती थी परी,
अब दोस्त मुझे कहते हैं
भाई डोंट वरी….!!

“ बस दो ही वक्त तेरा साथ चाहिए था,
तू ही तू हर ख्वाब चाहिए था,
न मिले मुझे आज और न ही कल,
तेरा ही ऐतबार एक बार चाहिए था…!!

i love my wife quotes

“ तू आसमां में उड़ती
चुनर सतरंगी-सी,
तेरे बिना मेरी जिंदगी
हो गई बेरंगी-सी…!!

“ झटककर अपने बालों को
नींद से जगाया करती थी मुझे,
अब तो सपनों में ही तेरा दीदार होता है मुझे,
हो सके तो माफ करना मेरी गलतियों को,
तेरे आने की आहट का इंतजार रहता है मुझे…!!

“ तू कम बोलती मैं ज्यादा,
यूं ही कट जाता सफर आधा,
पास नहीं तू साथ है मेरे,
जरा बता तो क्या है इरादा…!!

“ लौट आएगी तो हर
जिद पूरी करूंगा तेरी,
नहीं मना करूंगा
अगर जान भी मांग ली मेरी…!!

“ सारा आसमान तेरे नाम करने का इरादा था,
अब तू गिलास में डुबोकर गई है मुझे,
बता इसमें तेरा क्या फायदा था…!!

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 line

“ मेरा दिल जहां मेरे पति का है,
मेरे पति वहीं हैं जहां मेरी
प्रेम कहानी शुरू होती है
मेरे पति के साथ हर दिन
स्वर्ग में एक और दिन है….!!

“ सुबह की चाय तभी
अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो…!!!

“ तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है,
पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें,
दीवाना समझ छोड़ जाते है…!!

“ सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी…!!!

“ सब कहते हैं की बीवी
केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है…!!

status for husband in hindi

“ अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है हमे,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल…!!

“ आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं…!!

“ कभी-कभी दर्द से
सुकून सिर्फ दवा ही नहीं देती,
बीवी भी ये काम बेहतरीन करती है…!!

“ एक गलतफहमी ने
सपनों को कर दिया चकनाचूर,
अब मैं कैसे रह पाऊंगा तुमसे दूर…!!

“ अब वो हमें देखकर मुंह मोड़ने लगे हैं,
पहले तो मुड़-मुड़कर देखा करते थे…!!

husband wife status in hindi

“ उसके काम और वेतन
को भूल जाएं और यह सोचें कि,
मुझे सबसे अच्छा पति मिला है जिससे मैं,
कभी भी प्यार करने की उम्मीद कर सकती हूॅं…!!

“ ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस
उनकी यही बची हुई निशानी है…!!

“ कुछ तो सोचा होगा कायनात
ने, तेरे-मेरे रिश्ते पर,
वरना, इतनी बड़ी दुनिया
मे तुमसे ही बात क्यो होती….!!

“ तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है…!!

“ पति के साथ पत्नी की भी अर्थी निकल ती है.
रह जाता है तो बस उसका शरीरं
जिसे दुनिया वाले विधवा का नाम दैते है…!!

husband wife attitude status in hindi

“ पति का प्यार”” उस पति के प्यार पर
कभी शक़ मत करना,
जो अपनी बूढ़ी माँ का ख़्याल, अपने
आप से ज्यादा रखता है….!!

“ मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त,
मेरा सबसे बड़ा सहारा,
मेरी सबसे बड़ी सहूलियत है,
मेरी सबसे मजबूत प्रेरणा, मेरी सच्ची मुस्कान,
मेरा सबसे गहरा प्यार, मेरे पसंदीदा,
हमेशा के लिए मेरे हैं.
उनके पास मैं हूँ, पूरी तरह से…!!

“ मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम….!!!

“ रिश्ता बचाने के लिए
झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार तुम्हें
ही झुकना पड़े तो रूक जाओ…!!

“ पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ…!!

status for wife in hindi

“ जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम…!!!

“ मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों की धड़कती हर आवाज आपकी है…!!

“ बड़ा ही मीठा नशा है
आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको ही
सुनने मन करता है…!!

“ चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो…!!

“ पत्नी रूठ जाती है
फिर मान जाने के लिए,
दिल में प्यार चाहिए
रिश्ता निभाने के लिए….!!

status for wife in hindi

“ पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी,
और न मोतियों का हार,
चाहिए तो बस अपने साजन का प्यार…!!

“ इस पाक रिश्ते में न
आने पाए कोई शिकवा-गिला,
बड़ी मिन्नतें मांगी हैं तेरे लिए,
अब जाकर तू बड़ी मुश्किल से मिला…!!

“ पति-पत्नी को रिश्ते में बांधती है शादी,
दोस्तों ने नाच-नाच के बताया था,
हो रही तेरी बर्बादी…!!

“ पति के दिल में पत्नी
का खौफ ऐसा भर जाता है,
चेहरा देखते ही सारा
नशा उतर जाता है…!!

“ ले लूं तुझको बाहों में,
नहीं है अब कुछ तेरा,
सुबह कपड़े धोने का
नंबर लगा है मेरा…!!

pati patni shayari in hindi

“ हर रात मैं पत्नी को
एक-एक बात बताता हूं,
सिर्फ बाहर वाली के
अलावा मैं कुछ भी नहीं छिपाता हूं…..!!

“ आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है…!!

“ मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं…!!!

“ मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो…!!

“ तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
मुझे फिर से इश्क करा देती है…!!

husband ke liye kuch special lines

“ हर पति-पत्नी की
होती है यही कहानी,
तू देता है सुकून और
तुझमें है मस्ती रूहानी….!!

“ दो पहियों के बिना नहीं
चल सकती है गाड़ी,
परिवार में भी जरूरी है,
पति रूपी कुर्ता और पत्नी रूपी साड़ी….!!

“ जब शादी करके तू आई थी,
जीवन में खुशियां लाई थी,
जीवन भर महके ये बगिया,
यही दुआ तो मांगी थी…!!

“ अपनी नाराजगी किसे दिखाएं,
प्यार भी भला किसे जताएं,
अब रिश्ते में न रहा भरोसा,
उन पर हक भी कैसे जताएं…!!

“ पत्नी वो सब्जेक्ट है।
जिसे पति पूरी उम्र भी
पढ़ लें तो भी पासिंग
मार्क्स नहीं ला पाता…!!

पति पत्नी का रिश्ता शायरी

“ मेरी नियत पर कभी शक मत करना.
मैं आपसे किया हुआ
एक वादा तोड़ सकती हूं
लेकिन आपका भूरोसा और
आपका दिल कभी नहीं तोड़ सकती…!!

“ पति के लिए जो छोड़
देती है दुनिया अपनी,
लोग उसे कहते हैं पत्नी…!!

“ बीवी के त्याग को
कभी न करें नजरअंदाज,
इसी से होता है
प्यारे रिश्ते का आगाज…!!

“ पति-पत्नी ने गर
अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जाएगा
बिना फूलों का बगीचा…!!

“ लड़ते-झगड़ते, नाराज
होते कट जाते हैं उनके रास्ते,
जो मियां-बीवी एक-दूसरे
की गलती माफ कर दें हंसते-हंसते….!!

sad status for husband in hindi

“ मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,
तब भूल के सारी दुनियादारी,
एक को दिखानी चाहिए समझदारी….!!!

“ आज नहीं तो कल जरूर
पता चलेगी उसकी अहमियत,
जिसने पति के लिए छोड़
दी अपने मां-बाप की मिल्कियत….!!

“ पति-पत्नी का रिश्ता होता है इतना गहरा,
जैसै कोई उड़ता परिंदा फक्र से बोले,
ये सारा आसमां है मेरा…!!

“ जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही
लिख जाते हैं मिसाल…!!

“ पति-पत्नी के प्यार को
मुश्किल है बयां करना,
ये उतना ही पाक है
जैसे मस्जिद में नमाज अता करना…!!!

Husband wife quotes in hindi short

“ पति-पत्नी को लुटा देने
चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी,
गर भूल हो जाए अनजाने…!!

“ सुबह झगड़ा होने के बाद भी, दोनों दिनभर सोचते
रहते हैं – ‘उन्होंने कुछ खाया होगा या नहीं? वो
कैसे होंगे? इतनी देर हो गयी अब तो बात कर
लो!’ ये होता है पति-पत्नी का सच्चा प्यार…!!

“ है हिम्मत तो निभाओ
एक दिन पत्नी का किरदार,
बढ़ जाएगी उसके लिए
इज्जत और होगा देवी का दीदार…!!

“ रिश्ता बचाने के लिए
झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार झुकना
पड़े तो रुक जाओ…!!

“ रिश्ता टूटने लगे, तो उसे फिर से संवार लेना,
साथ देने वाले मुश्किल से मिलते हैं यारों,
बात बन जाए, तो नजर उतार लेना…..!!

husband wife sad status in hindi

“ वो बात ही क्या
जिसमें तेरा जिक्र न हो,
वो एहसास ही क्या
जिसमें तेरी खुशबू का इत्र न हो…!!

“ पत्नी के लिए पति को
बनना चाहिए ऐसी हस्ती,
जैसे बरसते पानी में भी
न डूबे कोई कागज की कश्ती…!!

“ पति-पत्नी की खुशहाल
जिंदगी में आने लगे मुश्किलों की आहट,
तब गलती भूल एक-दूसरे को देना राहत…!!

“ बीवी के घर के कामों में हाथ बंटाना,
ये गुलामी नहीं, है
रिश्ते को खुशहाल बनाना…!!!

“ संगमरमर से खुदा
ने तराशा तेरे बदन को,
बाकी बचा पत्थर दे
दिया तेरी अक्ल को…!!

Husband wife quotes in hindi for instagram

“ बीवी ही बनाती है
एक मकान को घर,
पति करता रहे जी-हुजूरी अगर…!!

“ मेरी एक ही इच्छा है
कि आप खुद को मेरी आंखों से देख सकें,
तभी आप महसूस कर सकते हैं
कि आप मेरे लिए कितने मायने रखते हैं,
और मैं आपसे कितना प्यार करता हूं,
मेरी हर चीज तुम हो और हमेशा रहोगे…!!

“ मंगलसूत्र जिसके गले में डालो,
बाहों में महसूस वही होगा
जो रह में समामा होगा…!!

“ औरत का प्यार
पैसों और तोहफों से
ख़रीदा जा सकता है,,,
मरार पत्नी का नहीं…!!

“ पति-पत्नी सब कहते है कि,
एक म्यान में दो तलवार कभी नहीं रहती
शादी के बाद वह दोनों तलवारें एक
ही मकान में तो रहती है…!!

love lines for wife in hindi

“ पत्नी अर्धागिनी होती है
इसलिए उन्हें आधी जानकारी ही
दे पूरी जानकारी देकर अपने
जीवन को कष्टमय ना बनाएं…!!

“ गर्लफैंड तो कमजोर लोगों की होती
बहादुर लोग तो शादी
करके खतरों से खेलते हैं…!!

“ एक औरत अपने पति को
घर में अलग रहने पर मजबूर करती है,
मगर वही औरत मां बाप के घर
जाकर भाइयों को इकठ्ठा
रहने की हिदायत करती है….!!

“ पत्नी उस शक्ति
का नाम है जिसके घूरने
भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में
पनीर का स्वाद आने लगता है…!!

“ कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना
चाहती है, कि वो उससे उतना प्यार करे,
जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं…!!

Romantic lines for wife in Hindi

“ पत्नी कभी भी अपने पति के लिए प्रॉब्लम नहीं
होती, वो तो उस समय भी अपने पति के साथ
खड़ी रहती है, जब दूर-दूर तक
कोई साथ देने वाला नहीं होता…!!

“ जो शादी में सात जन्मों
तक साथ रहने का देते हैं वचन,
ऐसे पति-पत्नी की जिंदगी
में नहीं आती कोई अड़चन…!!

“ पति-पत्नी अगर
गलतियों को कर दें विदा,
वही आगे कहलाएंगे राम और सीता…!!

“ विश्वास की नींव पर टिका होता है
पति-पत्नी का रिश्ता,
दरार आ जाए तो गिर जाएगी
ये दीवार आहिस्ता-आहिस्ता…!!

“ नई बहू बनकर आए तो
लगती है एक पहेली,
रिश्ता सुलझ जाए, तो
पति की बनती है सबसे अच्छी सहेली….!!

husband ke liye kuch line

“ सच्चा प्यार वो होता है,
जो आपकी आत्मा को जगाता है,
अधिक पाने को लालायित करता है,
दिल में आग पैदा करता है,
और दिमाग को सुकून पहुंचता है,
जो मैं आपको हमेशा के
लिए देने की आशा करता हूं…!!

“ जिंदगी में कुछ ना पा संकु
तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है….!!

“ जो पति-पत्नी
अपनी गलती मान कर
एक दूसरे से माफी मांग लेते है
उनका प्यार कभी
खत्म नहीं होता…!!

“ मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है…!!!

“ आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं…!!

Husband Quotes in Hindi

“ जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम…!!

“ तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है…!

“ पति पत्नी में कोई रूठे
तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के
अरमान तो खुलकर बता दो…!!

“ चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है…!!

“ तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे
डूब न जाओं तो कहना…!!

Husband wife love quotes

“ कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम…!!

“ दुनिया की भीड़ में कुछ
जाने पहचाने से लोग,
दौस्तु रिश्तेदार कहलाते हैं,
उनमें से कुछ अपने करीबी होते हैं
जो, परिवार कहलाते हैं।
उन सब अपनों की भीड़
में वो एक खास अपनी,
जीवन साथी कहलाता है….!!!

“ कौन कहता है
कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है,
तु भी तो जिंदगी है
मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है….!!!

“ मैंने आज ढुआ में उस चाँद से
अपने चाँद की चाँदनी ताउम्र माँगी है…!!

“ एक लम्हा भी तुम्हारे बिना अब कटता नही,
तुम्हारी याद मेरे यहन से एक
पल के लिए भी मिटती नही,
तुम बस गए हो इस कदर मेरे दिल की धड़कन मे,
इन आँखों से तेरी तस्वीर कभी हटती नही…!!

Quotes for wife

“ कुछ लम्हों के लिए भी
हटती नही निगाहों से सूरत आपकी,
भुलाई जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये करते हैं जिन्दा रहने के लिए,
खुद से ज्यादा है
इस ज़िन्दगी में जरूरत आपकी…!!

“ कभी आप नाराज हुए
तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो
तो आप गले लगा लेना…..!!

“ जब-जब तेरी याद आई है,
तब-तब ख़ुशी का एहसास लाई है….!!

“ तेरी यादों में
अक्सर मैं खो जाता हूँ,
तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ….!!

“ हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर,
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर,
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो,
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर…!!!

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस

“ विश्वास से ही जीवन प्यारा है,
वरना इस जीवन में है ही क्या,
विश्वास पर कायम है यह रिश्ते,
वरना रिश्तो में है ही क्या…!!

“ दिल की यादों में सवारू तुझे,
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ”ख्वाबों” में पुकारू तुझे…!!

“ तुझ पर सब कुछ लुटा कर,
मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ….!!

“ जिस इश्क़ को
जानती और महसूस करती हूँ,
वो तुम्हारी वजह से है…!!

“ सोने से पहले, उठने
के बाद आता है तेरा ही ख्याल,
ख़्वाबों में भी हम अक्सर मिलते हैं….!!

वाइफ स्टेटस इन हिंदी

“ वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो….!!

“ तू चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता…!!

“ रिश्तों की खूबसूरती
को ”दिल” में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से
पहले उन्हें मना लीजिये…!!

जिसे तुम आसानी से
समझ सको वो बात है हम,
जो उगते सूरज को लाए वो रात है हम,
पल भर में तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो अटूट रिश्ता हैं हम..!!

“ धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी” मेरी तेरे होने से है,
बतायें तो कैसे बतायें तुझको,
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है…!!

जिंदगी पति पत्नी shayari

“ रिश्ता ”बचाने” के लिए
झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार तुम्हें ही
झुकना पड़े तो रूक जाओ…!!

“ एक वक्त था जब डरते थे,
किसी के रुठ जाने से वक्त इस,
कदर हलाल कर गया हमें कि अब,
डरते हैं किसी को अपना बनाने से…!!

“ पति और पत्नी में प्यार बाहरी नही,
अंदरुनी होना चाहिये फिर रिश्ता
बहुत लंबी दूर तक सफर करता हैं,
जीसकी कोई सीमा नही होती…!!

“ पति – पत्नी भगवान का
बनाया हुआ पवित्र रिश्ता है
जिसमें लड़ाई है, तकरार हैं, विश्वास है,
मोहब्बत हैं और साथ में
कभी न टूटने वाला बंधन हैं…!!

“ पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी
और मिठास तब बढ़ जाती हैं
जब एक दुजे के लिये समझदारी
और अहमियत बढ़ जाती हैं…!!

Pati Patni Quotes Images in Hindi

“ सुंदर लड़कियों को अधिक प्रेम मिलता है
पति से ऐसा माँ बता रही थी।
माँ स्त्री की विशेषता नहीं,
पुरुष की कमज़ोरी बता रही थी…!!

“ न कोई शिकवा तुझसे है,
न ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला हूँ मुझसे है…!!

“ पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा
पत्नी ही करती है…!!

“ दिल की यादों में सवारू तुम्हे,
तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे,
तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे….!!

“ जो बच्चे को रुलाकर झट से
मना लें वो पापा हैं। और जो बच्चे के
साथ ख़ुद भी रोने लगे वो माँ हैं…!!!

पति पत्नी की दुख भरी शायरी

“ एक अनुभवी शादीशुदा व्यक्ति से
किसी ने पूछा उम्र गुज़र जाने पर
बीवी अच्छी क्यों लगने लगती है?
उस व्यक्ति ने कहा अच्छी बातें हमेशा देर
से ही समझ आती है….!!!

“ मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया,
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया…!!

“ आज मन कर रहा है
कि तुझसे नाराज रहूं,
लेकिन ये दिल बार-बार
तेरी वकालत कर रहा है…!!

“ पत्नी का अटूट विश्वास
कर देता है मुझे भाव-विभोर,
अब दिल कहता है
कि उसे अपना लूं और न रहूं दूर…!!

“ चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हम तो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है…!!

quotes for wife

“ बड़ी मुश्किल से हो पाता है
तेरी यादों का कारोबार,
फायदा कम है,
लेकिन गुजारा कर ही लेता हूं…!!

“ दुनिया के लिए बीवी होती है
सबसे सस्ती मजदूर,
पति भी कहता है रोते हुए,
कभी तो जाया करो दूर…!!

“ वही पति कहलाते हैं
शरीफ, जो करते हैं
अपनी पत्नी की तारीफ…!!

“ बेबी, मैं तुम्हारी हूँ और तब तक तुम्हारी रहूंगी,
जब तक आसमान से तारे टूटकर नहीं गिर जाते,
जब तक सारी नदियाँ नहीं सूख जाती,
दूसरे शब्दों में, जब तक मैं मर नहीं जाती…!!

“ मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं…!!

पति पत्नी नाराजगी शायरी

“ आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योकि आपके बिना
मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं…!!

“ मत माँगना मेरी लम्बी
उम्र की दुआ खुदा से,
बस मेरी ज़िन्दगी का सफर
तब तक का लिख दो
जब तक हम साथ है…!!

“ जिंदगी में कभी ऐसे
इंसान को मत खोना जो,
गुस्सा होने के बाद
भी परवाह करता हो….!!!

“ सुना था पतिं के दिल
का रास्ता पेट से होकर जाता है
भूखी प्यासी जुटी रही
वो उस रास्ते को तय करने में…!!

“ अपनी बीवी का शूक्रिया अदा करो
क्योंकि वह मौत के मुंह में
जाकर आपको बाप बनाती है…!!

wife and husband quotes

“ वो रोटी भी बना लेता है
वो चोटी भी बना लेता है
वो पति हैं जनाब पन्नी
को सती भी बना लेता है..!!!

“ पति पत्नी का रिश्ता सच्चा होना चाहिए,
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए,
खुद अपने हाथों से लिखना है हर प्यार की कहानी,
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए…!!

“ ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं…!!

“ आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर जिंदगी आखरी साँस तक,
आपके साथ ही जीना चाहूंगी…!!

“ पत्नी अगर घर की साफ़-सफाई में पूरा दिन बिता
दे, इतने में अगर पति अपने साथ बीवी के लिए भी
चाय बना दे तो उसे गुलामी नहीं कहते…!!

पति पत्नी का प्यार स्टेटस

“ तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो…!!
 
“ सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर…!!
 
“ जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है…!!!

” तेरे चेहरे की हसीं
मेरे दिल का सुकून है…!!

“ जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम…!!

“ जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला…!!

“ हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे…!!

quotes for husband in hindi

“ आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान है,
कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि,
आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है…!!

दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को पति पत्नी की शायरी पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये पति पत्नी का विश्वास शायरी पसंद आई हो तो आप अपने पति या पत्नी को शायरियां पढ़ के सुना सकते हो और साथ ही Whatsapp, Facebook or Instagram पर अपनी पत्नी या पति को Mention कर सकते को। धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

275+ Best Husband Wife Quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी | Pati Patni Quotes In Hindi

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: