I Love You Shayari in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों हमारे जीवन में एक इंसान ऐसा होता है जिसे हम बेहद प्यार करते है और बहुत जयादा परवाह भी करते है पर हम जैसे ही उसके सामने जाते है तो हमे प्यार का इजहार करने के लिए शब्द नहीं मिलते है और हम कुछ नहीं कह पते है इसलिए दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन आई लव यू मैसेज लेकर आये है जिन्हे सुना कर आप आपने साथी से अपने प्यार का इजहार कर सकते है उम्मीद है आपको ये शायरियां पसंद आयेगी

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
I Love You Shayari in Hindi | आई लव यू जान शायरी
“ मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं,
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं,
ना जाने क्यों बेकरार हो जाते हैं,
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं…!!!
“ अगर तूने मुझे हजारों में चुना है,
तो सुन हम भी तुझे कभी,
लाखों में खोने नहीं देंगे…!!
“ प्यार जताकर वो मेरे दिल
में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में
अपना घर बसा लेती है…!!!
“ तुमसे प्यार का वादा कर
तेरे साथ चल दिए हैं
अब बेबस नहीं हम तुम
हमारे कारवान मिल गये हैं…!!
“ कल तक निन्दो में सपने थे
और उन सपनो में तुम थे
तेरे वासते कयी ख्वाब सजे थे
जब इस दिल में अरमान जगी हैं…!!
“ खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है…!!
“ ठंडी हवाई हमें जगा रही है
तेरी मोहब्बत इस
दिल में समा रही है…!!
“ धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई…!!
“ तेरे लबों पर मेरा प्यार झलकता है
तुझे देखकर ही
मेरा दिल धड़कता है…!!
“ जिंदगी की राहों में साथ तुम्हारा हो
मेरा हमसफ़र सितारों
से भी प्यारा हो…!!
आई लव यू पर शायरी सुपरहिट
“ मैं आपकी तारिफ में अपना ख्याल पेस करता हूँ
हैं बहुत बुरा हैं एक सवाल पेस करता हूँ
तारिफ हैं हुस्न की और सादगी की
ख़िदमत में आपके अपने दिल पेस करता हूँ…!!
“ औकात नहीं थी ज़माने
की जो मेरी कीमत लगा सके,
कमबख्त इश्क में क्या
गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए…!!
“ इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब
कोई और दुआ हमसे…!!
“ हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद है,
पर हमारी कहानी मेरी मनपसंद है….!!
“ पानी से तस्वीर कहाँ बनती हैं।
ख्वाबो से तकदीर कहाँ बनती हैं।
किसी से प्यार करो तो सच्चे दिल से।
क्योंकि ये जिंदगी फिर कहाँ मिलती हैं…!!
“ जीना दुश्वार कर रखा है
मेरी इन आँखों ने
खुली हो तो तलाश
तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे…!!
“ करनी हैं खुदा से गुज़ारिश इतनी
तेरा प्यार के शिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में मिले प्यार तेरा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले…!!
“ मोहब्बत सिर्फ दो लफ्जों की कहानी है
एक गम और दूसरी
खुशी की दिवानी है…!!
“ तेरी चाहत को दिल में बसाए बैठे है
तेरी मोहब्बत को
जिस दिल में छुपाए बैठे है…!!
“ उन्हें ये परेशानी हैं
के वो हर किसी को देख कर मुस्कराते हैं
वो नादान ये नहीं समझते के
हमें हर चेहरे मेंवो नज़र आते हैं….!!!
i love you shayari
“ आज चांद जमीन पर उतर आया है
तेरी चाहत को मैंने
अपने दिल में बसाया है…!!
“ तुम्हारी मोहब्बत में
खो जाना चाहते है,
सारी उम्र तेरी बाहों में
सो जाना चाहते है…!!
“ मेरा दिल जिगर किटनी लीवर हो तुम
वक्त वे वक्त आ जाए वो फेवर हो तुम
डूब कर जासमे मर जाऊ वो नदी हो तुम
मेरे जीवन में अब तो हमेशा के लिए हो तुम…!!
“ कभी किसी की नजर
न लगे तुम्हें मेरी जान,
क्योंकि तुम हो मेरे चेहरे की मुस्कान,…!!
“ मुहब्बत हर इंसान को अजमाती हैं
किसी से रुठ जाती हैं किसी पे मुस्कुराती हैं
मुहब्बत खेल ही ऐसा है
किसी का कुछ नहीं जाता
किसी कि जान जाती हैं…!!
“ प्यार जताकर दिल में जगह बना ली,
हमने सीने में तेरी तस्वीर बसा ली…!!
“ दिल मेरा बहुत नाजुक हैं
जरा इसे सम्भाल कर रखना
तुमसे जुदा ना हो हम
बस इतनी दुआ करना
आज आई लव यू बोलता हु क़बूल करना….!!
“ कभी सोचा न था तुमसे
इतना प्यार हो जाएगा,
ये दिल कभी भी तेरे बिना नही रह पाएगा…!!
“ प्यार का कोई हद समझाना मेरे बस की बात नहीं
दिल की बातो को ना करना मेरे बस की बात नहीं
कुछ तो बात है तुझमे तब दिल ये तुमपे मरता हैं
वरना यु ही जान गवाना मेरे बस की बात नहीं…!!
“ तुझे देखते ही चेहरे
पर मुस्कान सी आ जाती है,
दिल पर खुशी ही खुशी छा जाती है…!!!
आई लव यू मेरी जान शायरी
“ हमें ना मिलेगा तुमसा कोई साथी,
हम तो है तेरे प्यार के आदी…!!
“ दिल कि आवाज को इजहार कहते हैं
झुकी निगाह को इकरार करते हैं
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं
लव यू स्वीटहाट…!!
“ ये प्यार दिल से निभाउंगी,
जब तक है तन में
प्राण तब तक चाहूंगी…!!
“ कितना दूर निकल गये रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने अपने को पाते पाते
लोग कहते हैं दर्द बहुत हैं मेरे दिल में
और तुम थक गये मुस्कराते
मुस्कराते वो मेरी जान….!!!
“ कुछ भी नही रही जिंदगी में फरमाइश,
हर जन्म तुम्हें ही चाहते
रहे यही है ख्वाहिश…!!
“ भूल कर भी हमें भूल ना जाना
ज़िन्दगी की राह में कभी छोड़ ना जाना
ज़िन्दगी भर साथ चलने का वादा रखना
कुछ भी हो जाए आई लव यू
एक बार बोल कर ही जाना….!!!
“ तुम मेरी जरूरत
नही मेरा प्यार हो,
कैसे बताऊं तुम मेरे लिए क्या हो…!!
“ जो-ढल जाए वो शाम होती हैं
जो-खत्म हो जाए वो ज़िन्दगी होती हैं
जो-मिल जाए वो मैत होती हैं
और जो ना मिले वो मुहब्बत होती हैं…!!
“ तुम्हारा आई लव यू मेरे
लिए एक खुबसुरत तोहफा हैं
जिससे बड़ा इस दुनिया में और कुछ नहीं हैं…!!
“ रात गयी तो तारे चले गऐ
गैरो से क्या गिला जब हमारे चले गऐ
हम जित सकते थे कई बा़जिया
बस कुछ अपनो को जिताने
के लिए हम हारे चले गऐ….!!
hindi i love you shayari
“ प्यार कब हुआ कैसे हुआ,
उसका तो कुछ नहीं,
पता बस आपसे है
और आपसे ही रहेगा…!!
“ प्यार क्या होता है हम नहीं जानते
अपनी ही जिंदगी को हम अपना नहीं मानते
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता
प्यार कोई करे हमसे तो हमे विश्वास नहीं होता…!!
“ करके दीदार तेरा आ
ई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा
ताउम्र तेरे संग रहना है…!!
“ रो रोकर गुजरे दिन
तरप तरप के गुजारे राते
नसीब से कोई पल मिले ना
हो तुमसे प्यार की बातें…!!
“ झूठी बातो से दिल डरता
झुठा प्यार से दूर रहता हैं
अनजाने में ना कोई धोखा दे
ये रब से दुआ करता है…!!
“ तेरे इश्क का खूमार
मेरे दिल पर छाया है
तुझे देख कर ही तो
मुझे जीना आया है…!!!
“ प्यार में प्यार को आज़माया नहीं करते
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं करते
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत हैं
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं करते…!!
“ मैं खामोश लफ्जों
पर एतबार करता हूं
मैं तुमसे बेपनाह प्यार करता हूं..!!
“ अपना बना ले मुझे बाहो में भर ले
बिछरे ना कभी हम ऐ इरादा कर ले
टुट जाएगें हम तुमसे जुदा अगर हुए तो
कल को कोन देखा आज तो बाते कर लो…!!
“ धीरे धीरे से तुम मेरी
जिंदगी में आने लगे हो
मेरे दिल की धड़कन में
समा जाने लगे हो…!!!
i love you jaan shayari
“ तुम दूर हो या पास बस
अपनी सलामती बताया करो,
जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें
बस ऑनलाइन आ जाया करो…!!
“ उनकी यादों को प्यार कहते हैं
लाखो जनम उन पर निसार करते हैं
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज
भी उनका इंतजार करते हैं…!!
“ आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक्त की मेहरबानी है
हमारी मैच का पता नहीं
पर हमारी ये जिंदगानी
सिर्फ आपकी दीवानी हैं
आई लव यू बोल के
तुम मेरी दीवानी हो गयी….!!
“ आज के समय में
डिजिटल युग का जमाना है
फेसबुक पर अपने
प्यार का इजहार जताना है..!!
“ अपनी महबूबा को
एक नया नाम देते है
आई लव यू कह के
इन्हें मोहब्बत का जाम देते है..!!
“ तेरे इश्क की खुशबू
मुझे महकाने लगी है
तेरा दिल मेरे दिल को
धड़काने लगी है…!
“ मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो को कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
इसलिए आपको मै आई लव यू बोलता….!!!
“ इश्क करते है इतना की
बयां नही कर सकते,
हम तुम्हारे बिना एक
पल के लिए भी रह नही सकते..!!!
“ सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
अगर प्यार हो सामने तो
आई लव यू जरूर बोलना…!!!
“ तड़प कर देख लिया
प्यार क्या होता है,
ये दिल तेरे बिना रह नही पाता है..!!
ई लव यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
“ सूरज वो जो दिन भर
आसमान का साथ दे
चाँद वो जो तारों का साथ दे
प्यार वो जो जि़दगी भर साथ दे
क्या आप मेरा साथ दोगे….!!!
“ दिल में रहने वाले आंखों में बस जाते है,
जिधर देखो उधर नजर आते है…!!
“ एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तकदीर मेरे साथ नहीं वरना
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु….!!
“ तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम…!!
“ सोचा था हम मिल के तुझसे दिल का हाल कहूंगा
खामोश हो जाऊगा जो तुझसे मिलुगा
कोशिश करुगा दिल की बात आँखो से कहने की
तू समझ ले मुझे ऐ रब से दुआ करुगा…!!!
“ दिल करता है
आज इक बात बोल दूँ
इस सुहाने मौसम में तुझे..!!
“ दिल टूटने वालो को सजा कयू नहीं
हर किसी को प्यार की दुआ कयू नहीं
लोग कहते हैं इशक तो एक विमारी हैं
पर चिकित्सा में उसकी कोई दावा कयू नहीं….!!
“ तेरी मोहब्बत हमने
इस दिल में बसा रखी है
यही शर्त हमने रब से लगा रखी है…!!
“ ना जाने किस पल मुलाकात होगी
मेरी ज़िन्दगी ना जाने कब मेरे साथ होगी
दिल करता हैं आज उनसे दो बाते तो करलू
कभी ना कभी तो तकदीर में साथ होगी….!!
“ इकरार करते करते
इजहार कर बैठा हूं
मैं तुमसे बेपनाह प्यार कर बैठा हूं..!!
best i love you shayari in hindi
“ हवाये तेरी जुल्फे उड़ाये
रोके तुझे ये मसत फिजाये
तुझे भी इश्क़ हो जाए
कर रहा हैं मेरा दिल दुआये…!!
“ नजरो से नजरो का तकराव होता हैं
हर मोर पर किसी का इंतजार होता है
दिल रोता हैं और मेरा जखम हँसते हैं
क्या इसी का नाम प्यार होता हैं…!!!
“ इधर उधर से
ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो…!!
“ दिल कोई दे बस आपको दे
सुरत आपकी एक झलक मै जिंदगी दे
दुआ मेरी आपका हुस्न सलामत रहे
हर दिल आपके प्यार को अपने दिल में जगह दे
आई लव यू कोई बोले बस आपको बोले…!!
“ आई लव यू बोलना चाहता हूँ
मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ
न जाने क्यों कह नहीं पता हूँ…!!
“ कभी नहीं सोचा था किसी
से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा…!!
“ जो प्यार का रिश्ता हम बनाते हैं
उसे लोगों से क्यों छुपाते हो
क्या गुनाह हैं किसी को प्यार करना
तो हमे बचपन से प्यार करना
क्यों सिखाते हो…!!
“ मोहब्बत में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मरने के बाद भी तुम्हें याद आएंगे…!!
“ इधर उधर से देखे
मुझको चोर नजर से,
बहुत ही ज्यादा प्यार हो गया कदर से…!!
“ दिल कोई दे बस आपको दे
सुरत आपकी एक झलक मै जिंदगी दे
दुआ मेरी आपका हुस्न सलामत रहे
हर दिल आपके प्यार को अपने दिल में जगह दे…!!
love you शायरी
“ बहुत ही चाहती हूं तुमको,
जिंदगी की बीच
राह में छोड़ ना जाना हमको…!!
“ तुम्हें परेशानी में देख नही सकते,
तेरे बिना हम रह नही सकते…!!
“ जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार
जान के लिए कर दू कुरबान यारी
अब आपसे हि क्या छुपाना
आप ही तो है जान हमारी….!!
“ तुम्हें पाकर खोना नही चाहते है,
तेरे सिवा किसी और
के होना नही चाहते है…!!
“ सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना…!!
“ तेरे चेहरे पर मेरी
मोहब्बत का नूर दिखता है
तेरी चाहत में ही मेरा दिल धड़कता है…!!
“ बादलों ने आकाश
से यह पैगाम भेजा है
व्हाट्सएप से आई
लव यू संदेश भेजा है…!!
“ तेरी चाहत का नशा
इस दिल पर छाने लगा है
तेरा दिल मेरे दिल को धड़काने लगा है…!!
“ काश मुझे भी कोई प्यार करे,
काश मुझ पर भी कोई एतवार करे,
निकलता हु युहि चाहत कि तालास में,
काश प्यार की राहो में मेरा भी कोई ईतेजार करे…!!!
“ आज तेरी एक अदा
वो काम कर गयी,
सिर्फ नज़रों से ही दिल
अपने नाम कर गयी…!!
i love you shayari in hindi for girlfriend
“ हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू….!!
“ तुम्हारा आई लव यू मेरे
लिए एक खूबसूरत तोहफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और नहीं है…!!
“ चलो पूरी कायनात
का बंटवारा करते हैं,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा…!!
“ दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद करना भी सिखाया है आपने….!!
“ इश्क़ और चाहत
कभी कम न होगी,
गम से तेरी आँखे
कभी नम न होगी…!!
“ तुम्हारे हर हरकतों
से हम प्यार करते है,
हर जन्म बस तेरा ही
इंतजार करते है…!!
“ दिल कोई दे, बस आपको दे
सूरत आपकी एक झलक में जिंदगी दे
दुआ मेरी आपका हुस्न सलामत रहे
मेरा दिल आपके प्यार को दिल में जगह दे…!!
“ दिल मेरा बहुत नाजुक हैं
जरा इसे सम्भाल कर रखना
तुमसे जुदा ना हो हम
बस इतनी दुआ करना…!!
“ खुश हो तुम तो ये खुशी मेरी हो
रोने लगो तुम तो आँसु मेरे नाम हो
ये दोस्त हमारी दोस्ती इतनी गहरी है कि
सड़क पर तुम पितो और सारी गलती मेरी हो..!!
“ आज उनसे प्यार से मिला दे
मेरी उजरी दुनिया बसा दे
थोरी सी भी तो खुशी दे
चाहे बाद में मौत से मिला दे…!!!
love you jaan shayari
“ अब किसी से गिला नहीं
जब तुम मिल गये हैं
प्यार ही प्यार बन कर
नजर में उतर गये हैं….!!
“ कोई नही आऐगा मेरी
जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है
जिसका मैं वादा नही करता…!!
“ आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही
दिल अपने नाम कर गयी…!!
“ मेरी रूह गुलाम हो गई है
इस इश्क में शायद,
वरना यूँ छटपटाना
मेरी आदत तो ना थी…!!!
“ जागना कबूल है
तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो
सुकून है वो नींद में अब कहाँ…!!
“ मैं आपकी तारिफ में अपना ख्याल पेस करता हूँ।
हैं बहुत बुरा हैं एक सवाल पेस करता हूँ।
तारिफ हैं हुस्न की और सादगी की।
ख़िदमत में आपके आई लव यू पेस करता हूँ…!!
“ मेरी जिंदगी की हसीन शाम हो तुम
मोहब्बत में चमकता चांद हो तुम…!!!
“ इस रोज में खुशबू
तुम्हारे इश्क की है
मेरे आंखों में ख्वाब तुम्हारे इश्क के है…!!!
“ रोज देकर अपने
प्यार का इजहार करता हूं
मैं तुमसे बेपनाह मोहब्बत करता हूं…!!
“ आंसू आ जाते हैं आँखो में रोने से पहले
हर ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले
इश्क़ हैं एक गुनाह ऐ तो समझ गया हम
काश कोई रोक लेता तुझे
आई लव यू बोलने से पहले….!!
love u shayari
“ मुझे आदत सी हो गयी
है तेरी इस तरह,
मच्छली को पानी की
जरूरत है जिस तर…!!
“ ज़िन्दगी के हर मोड़
पर तुम साथ रहना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा
दिल के पास रहना…!!
“ मैं वादा करता हूँ उदासी को
कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा,
तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को
हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा…!!
“ हम तो बेवजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिश होती है…!!
“ जब हमें उनसे मुहब्बत थी
तब उन्हें हमारी मुहब्बत पर सक था
जब उन्हें एहसास हुआ हमारी मुहब्बत का
तब हम पर किसी और का हक था…!!!
“ कितने कम लफ्जों में
ज़िन्दगी को ब्यान करू
लो तुम्हारा नाम लेकर
किस्सा तमाम करू…!!
“ जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार
जान के लिए कर दू कुरबान यारी
अब आपसे हि क्या छुपाना
आप ही तो है जान हमारी
आई लव यू जान हमारी…!!
“ अपने हर सपने को
हम तुम्हारा कर देंगे
अपनी पुरी ज़िंदगी
तुम्हारे कदमो में रख देंगे….!!
“ मैं एक हाथ से पुरी
दुनिया से लड़ सकता हूँ
बस मेरे दूसरे हाथ
में तेरा हाथ होना चाहिए…!!
“ तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो…!!
आई लव यू स्टेटस
“ कुछ पल के लिए आ जाओ वापस
हम दिल कि कहानी कह देगे
समझे ना तुम जो इन आँखों में
वो बात जुबानी कह देगे…!!
“ साँसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हू तो बात कर लिया करो
क्या पता कब हमसे खुदा रुठ जायेगा…..!!
“ आकाश में चमकता चांद हो तुम
मेरे इस दिल का अरमान हो तुम…!!!
“ आई लव यू बोल कर मै सरमा बैठी
तुम से बात करते करते अपना हाथ जला बैठी
देख कर ना जाने ये क्या हो जाता हैं मुझे
दिल की धडकन तेज और
प्यार बहुत हो जाता हैं हमें…!!
“ मैं तेरी बाहों में पिघल
कर तेरी होना चाहती हूं
मैं तेरे दिल की महबूबा बनना चाहती हूं…!!
“ मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं
ना जाने क्यों बेक़रार हो जाते हैं
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं…!!
“ रब से मांगी हुई दुआ हो तुम
मेरे इश्क की बेइंतहा हो तुम…!!
“ तेरी आंखो में मुझे
प्यार नजर आता है
तेरी जुल्फों का यूं
उड़ना मुझे बहुत भाता है…!!
“ मैं तेरी आंखों में खो
जाना चाहता हूं मैं तेरी
चाहत में तेरा हो जाना चाहता हूं…!!!
“ काम तो बहुत हैं मुझे पर
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ
प्यार तो बहुत हैं
तुझे जताना ही भूल जाता हूँ
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ
पर बिच में ही रुक जाता हूँ…!!!
i love you shayari in hindi for boyfriend
“ तेरी धड़कनों में
बसकर तेरी आरजू बन जाऊं
मैं तेरा मजनू तू मेंरी लैला बन जाऊं…!!!
“ बरसो बाद मिली हो गले लगाकर रोई हो
क्यों मेरे इस दिल से ही गयी हो
आई लव यू बोल कर मुझे तुम
किसी और के बाहो में सोई हो…!!
“ आई लव यू बोलना चाहता हूँ
मगर कह नहीं पाता हूँ
अपने मन में बड़बड़ता हूँ
ना जाने क्यों कह नहीं पाता हूँ…!!!
“ डिजिटल युग में दिलों
का अजीब खेल होता है
लव लेटर के बहाने
व्हाट्सएप पर चैट होता है…!!
“ दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,
जगह तो दी उसने,
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,
कहीं से तो शुरुवात की उसने….!!
“ सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है….!!
“ तेरे प्यार में डूब कर
मैं दीवाना हो जाऊं
तेरी धड़कनों में बस
कर मैं परवाना हो जाऊं…!!
“ तेरी धड़कन और
सांसे इस दिल में बसती है
तेरे साथ होने से ही
मेरी मुकम्मल हस्ती है….!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को आई लव यू स्टेटस पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये आई लव यू पर शायरी पसंद आये हो तो आप आपने जीवन साथी को शेयर कर सकते हो और साथ ही व्हाट्सप्प, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर उसे मेंशन भी कर सकते हो जिससे उसे भी बहुत ख़ुशी मिलेगी। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-