Independence Day Quotes In Hindi – नमसकर दोस्तों आप सब का स्वागत है तो दोस्तों आप सब तो यह जानते ही है कि स्वतंत्रता दिवस भारत में हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है क्योकि 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से आज़ादी मिली थी और इस दिन भारत कि प्रमुख सेनाओ के बहुत से सैनिक भारत कि शक्ति का प्रदशन करते है और हर साल इस दिन को पूरे देश में पूरे जोश और जूनून के साथ धूम-धाम से मनाया जाता है

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
” आओ झुक कर सलाम करे उनक
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है
वो खून जो देश के काम आता है…!!
” देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं.
सब फूलों के गुच्छे हैं.
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं…!!!
‘” कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना…!!
” सितारों सा चमकता रहे सदा तिरंगा हमारा
इसकी शान में कभी कोई कमी न आए
हिंदुस्तान की ये सरज़मी सदा गुलज़ार रहे
भारत माँ की मान में कभी कोई कमी न आए…!!!
” राष्ट्रगान हम गाएँगे,
तिरंगा लहरायेंगे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे….!!!
” भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मों से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं….!!!
” क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए
मारना है तो मरो ‘वतन’ के लिए
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए…!!
” देश भक्तों के बलिदान
से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम…!!!
” कहते हैं तुझसे ए
दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान
तू क्या जाने ताकत वतन की
जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान…!!!
” मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान…!!
heart touching independence day quotes in hindi
” अब तक जिसका खून न खोला,
वो खून नही पानी है
जो देश के काम ना आये
बो बेकार जवानी है..!!
” हम तो किसी दूसरे की धरती
पर नज़र भी नहीं डालते
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र
डाले और हम चुप चाप देखते रहे…!!!
” ज़रुरत तब तक अंधी होती है
जब तक उसे होश न आ जाये
आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है…!!!
” भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान…!!!
” आओ देश का सम्मान करें
शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें…!!!
” ना सरकार मेरी है
ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ
और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है…!!
” अपनी आजादी को
हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं
लेकिन सर झुका सकते नहीं…!!!
” जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा…!!!
” इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई….!!!
” दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है…!!!
15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude
” अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है….!!!
” संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले…!!!
” जिस देश में पैदा हुए हो तुम,
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने
और बाप का तुम में रक्त नहीं…!!!
” चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें….!!!
” वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान….!!
” संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले…!!
” आन तिरंगा, शान तिरंगा
सबको जोड़े एक तिरंगा
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम
एक डोर में जोड़े तिरंगा….!!!
” आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का
आँचल नीलाम नहीं होने देंगे….!!
“” चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले….!!!
” मत बांटो हिंदुस्तान को
धर्म के आधार पर ये वो देश है
जहाँ हर धर्म का सम्मान समान होता है…!!!
Independence Day Wishes In Hindi
” आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है….!!!
” मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है…!!!
” आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगेबची है
जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे…!!!
” हीरो वह होता है
जो स्वतंत्रता के साथ आई
जिम्मेदारियों को समझता है…!!!
” अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वो बेकार जवानी है…!!!
” खुश नसीब हैं जो वतन पर क़ुर्बान हुए
जो तिरंगे में लिपट कर जिन्दगी से आजाद हुए
मर कर भी अमर हो गए वो,
साधारण मनुष्य से शहीद की शहादत हो गए वो…!!!
” चड़ गए जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं…!!!
” अपनी आजादी को
हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते है लेकिन,
सर झुका सकते नहीं…!!
” ये नफरत बुरी है,
ना पालो इसे दिलों में खलिश है
निकालो इसे ना तेरा ना
मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे…!!
” दिल दिया है
जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए….!!!
hindi quotes on independence day
” न ज़ुबान से, न निगाहों से,
]न दिमाग से, न रंगो से,
न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से,
आपको “जशने आज़ादी
मुबारक ” direct दिल से….!!!
” सदियों तक रोशन रहेगा तिरंगा हमारा
यही है हर भारतीय का नारा….!!!
” संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले….!!!
” पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है….!!!
” वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान….!!!
” भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं…!!!
” कुछ तो बात है
मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते है
यहाँ दफ़न होने के लिए…!!!
” अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है
बोलो भारत माता की जय….!!
” जब तक गलती करने की
स्वतंत्रता ना हो तब तक
स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है….!!!
” जिम्मेदारी की जड़े
और स्वतंत्रता के पंख,
ये ही दो उपहार आप
अपने बच्चो को दे सकते हैं….!!!
independence day thought in hindi
” मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ….!!1
” क्यों मरते हो यारो सनम के लिए
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए
मरना है तो मरो “वतन” के
लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…!!
” वतन- ए- आबरू पर तो
सब कुछ कुर्बान कर दूँ
ये दिल क्या है, मैं तो
अपनी जान इसके नाम कर दूँ….!!!
” इस स्वतंत्रता दिवस नमन है
उन वीरों को जो देश
के लिये खुद कुर्बान हो गये…!!!
” कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं….!!!
” जिन की पत्नी वेकेशन
करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा
कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं…!!
” पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है….!!!
” फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है
जनाब पूछ कर की नहीं जाती….!!!
” इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल,
मेरी जान भी क़ुर्बान है,
मत फैलाओ नफ़रत देश में
क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है…!!!
” स्वतंत्रता वो वरदान है
जो सदियों बाद हम
सबके हिस्से आई है…!!!
inspirational republic day quotes in hindi
” देशभक्ति तो हर इंसान
के खून में होनी चाहिए
कुछ जवानियाँ सरहदों में खोनी चाहिए…!!
” मंदिर जाओ या न जाओ
हृदय में सदा भगवान रखना
तुम रहो या न रहो
तिरंगे का सदा मान रखना…!!!
” सियासत के खेल में इतने भी
मत उलझ जाना की रोता
हुआ देश नज़र न आये…!!!
” ये आज़ादी हमें मुफ्त में नहीं मिली है
वीर जवानों के संघर्षों का
परिणाम है है आज़ादी…!!!
” शहीदों के त्याग को
हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी
की कभी शाम नही होने देंगे…!!!
” लिपट कर बदन कई
तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं…!!
” मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है…!!
” कुछ तो बात है
मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं
यहाँ दफ़न होने के लिए..!!
” भारत की भूमि सदा मुस्कुराती रहे
ये धरती फूलों की तरह खिलखिलाती रहे
यही हम सबका अरमान है
ये भारत मात्र देश नहीं
इसमें बसती हमारी जान है…!!
” अगर आपको अपनी आज़ादी प्रिय है
तो आसमान के परिंदों
को कैद मत किया कीजिए…!!
republic day status in hindi
” आज़ादी पाने के लिये बगावत करनी पड़ती है,
काँटों भरा सफर तय करना पड़ता है
तब जाकर आज़ादी मिलती है….!!
” गंगा जमुनी तहज़ीब को
संजोये एक खूबसूरत देश है हिंदुस्तान…!!
” नशा आज़ादी का था उन शूरवीरों में
जो देश के लिए खुद बलिदान गयें
अब नहीं मिलता कोई वैसा ज़माने में
जो सरज़मी कि खातिर खुद कुर्बान हो गए…!!!
” किसी की आज़ादी छीन
कर पाप के भागीदारी मत बनिये….!!
” आज़ादी का असली मतलब और
महत्व तो गुलाम हिंदुस्तान के लोग जानते हैं,
हमने तो सिर्फ आज़ाद
भारत की खूबसूरत तस्वीरें देखी है…!!
” अपनी स्वतंत्रता को पहचाने
इसे यूँ न गवायें…!!!
” लाखों लोगों के बलिदान का
परिणाम है भारत की स्वतंत्रता…!!!
” असल मायनों में स्वतंत्रता का अर्थ
उनसे पूछिये जिन्होंने गुलामी
के दौर को करीब से देखा है…!!!
” स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में
कोई फरिश्ते ही रहे होंगे वो
जिन्होंने देश को आज़ाद
कराने में अहम भूमिका निभाई…!!!
” एक ओर आज़ादी कि खुशी थी
तो दूजी ओर मुल्क के तकसीम होने का दर्द,
एक ओर बहुत सी जाने महफूज़ हुई थी
तो दूजी ओर वीर जवानों का कब्र में सोने का दर्द…!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर
” आप किसी के विचारों कि
आज़ादी उससे नहीं छीन सकते हैं…!!!
” सरहद पर शहीद होते उस
सिपाही की ख्वाहिश बस इतनी सी होती है,
कि उसकी शहादत पर मातम न मनाया जाए
और उसे तिरंगे में लपेट कर ही जलाया जाए….!!
” सिपाही का कोई मज़हब नहीं होता
उसका मात्र एक धर्म है,
देश की हिफ़ाज़त और
भारत माँ कि रक्षा करना…!!
” आज़ादी वो उपहार है
जिसके लिए एक अरसे
से इंतज़ार किया गया था..!!
” एक सैनिक बनने के लिये
सबसे पहले स्वार्थ त्यागना पड़ता है…!!
” एक आज़ादी उन लड़कियों के
हिस्से भी आनी चाहिए जिन्हें
सिर्फ घर कि चार
दिवारी के भीतर रखा जाता है…!!
” अपनी आज़ादी सबको प्यारी है
पर अम्बर के उड़ते परिंदों
को पिंजरे में कैद करते हैं लोग…!!!
” कुछ लोग बोलने की
स्वतंत्रता का गलत फ़ायदा उठाते हैं
ऐसे व्यक्ति अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं…!!
” ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए….!!
” कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं….!!!
स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन
” हम तो किसी दूसरे की
धरती पर नज़र भी नहीं डालते
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं
की कोई हमारी धरती माँ पर
नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे…!!!
” अगर भारत को है महान बनाना
तो भ्रष्ट नेताओं को होगा
हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना
ये किसी एक से न होगा
पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना…!!!
” वो ज़िन्दगी ही क्या
जिसमे देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या
जो तिरंगे में ना लिपटी हो…!!
” शहीदों के त्याग को हम
बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की
कभी शाम नही होने देंगे…!!!
” सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्तां हमाराहम बुलबुले हैं
इसकी ये गुलसिता हमारा…!!
” सदा ही लहराता रहे ये
तिरंगा हमारासारे जहां से
अच्छा हिन्दुस्तान हमारा…!!
” आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान
इस देश के काम आता है…!!
” सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ,
हम बुलबुले हैं इसके ,
ये गुलिस्तान हमारा…!!!
” यह दिन है अभिमान का, है
माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का….!!!
” यह दिन है अभियान का
भारत माता के मान का…!!
Independence Day Message In Hindi
” दे सलामी इस तिरंगे
को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है….!!
” लंदन देखा पेरिस देखा
और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है
दूसरा हिन्दुस्तान….!!
” गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…!!
” ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ
और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है….!!
” क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए,
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए….!!
” आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का
आँचल नीलाम नहीं होने देंगे….!!!
” चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें….!!!
” आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है…!!!
” कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं….!!
” तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें….!!
Happy Independence Day Status in Hindi
” कुछ तो बात है
मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए….!!
” वो ज़िंदगी ही क्या
जिसमे देश भक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या
जो तिरंगे में ना लिपटी हो…!!
” आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त,
राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त,
हूँ मैं स्वतंत्रता सेनानियों
का बलिदान है 15 अगस्त,
देश की शान है 15 अगस्त…!!
” चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं…!!
” देश भक्तो के बलिदान
से स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम…!!
” नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं…!!
” ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर….!!!
” देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…!!!
” आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नसीब होता है
वो खून जो देश के काम आता है….!!!
” जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं…!!
Independence Day Whatsapp Status
” आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें….!!!
” मुल्क की मोहब्बत से परे
न कभी कोई मोहब्बत होगी
भारत माँ की इबादत से
बड़ी न कभी कोई इबादत होगी…!!!
” देश का बुरा चाहने
वालों का हर चाल नाकाम हो…!!!
” फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं…!!
” मुकम्मल है इबादत और
मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर
हथेली पर जान रखता हूँ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में
नक्शा किसी और का देश भक्त हूँ,
दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ….!!
” ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएं…!!
” मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं…!!
” ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
” मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, हैं
मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान…!!!
” जिस दिन रास्ते पर तिरंगा
बैचने वाले बच्चे न दिखे
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये…!!
soldier independence day quotes in hindi
” आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुश नसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान
इस देश के काम आता है…!!
” बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं….!!!
” फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है
जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!
” असल हीरों तो वो हैं
जो सरहद पर देश के लिये
मर मिटने को तैयार रहते हैं…!!!
” देश की सरज़मी पर मरने
वाले मरकर भी सदा जिंदा रहते हैं…!!
” दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है…!!
” देश भक्तों के बलिदान
से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व
से कहेंगे भारतीय हैं हम….!!!
” चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर
हम उनको सलाम करते हैं
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो….!!!
” वतन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सिर्फ सेना
की नहीं होती बल्कि ये
ज़िम्मेदारी तो प्रत्येक नागरिक का फ़र्ज़ है…!!
” हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे….!!!
india independence day quotes in hindi
” सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना,
वो भारत देश हमारा है….!!!
” मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर क़ुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है…!!
” ये आज़ादी बहुत बड़ी
कीमत चुका कर मिली है
इसका मोल समझो,
इसे हर पल मनाओ…!!
” आज़ादी कभी खैरात में नहीं मिलती,
न ही इसे पैसों से खरीदा जा सकता है
इसके लिये तो बगावत पर उतरना पड़ता है…!!
” कैद होने का दर्द हमें
कोरोना के दौर में मालूम हुआ
और आज़ादी का
महत्व भी तभी समझ आया…!!
” इस स्वतंत्रता दिवस खुद
से एक वादा कीजिए
कि इन आज़ाद पक्षियों
को पिंजरे में कैद नहीं करेंगे…!!
” किसी की आवाज़ दबा कर
उससे उसकी आज़ादी मत छीनिए…!!
” जो हँसते हँसते इस
मिट्टी के लिये हो गय थे कुर्बान
उनके बलिदान को कभी भूलना मत….!!
” काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है…!!!
” मुस्कुराइये, खुशियाँ मनाइये
क्योंकि आप आज़ाद भारत का हिस्सा हैं…!!
quotes on independence day in hindi
” आज़ादी उस गुलाब के
फूल को पाने जैसा था
जिसे पाने के लिये काँटों को
अपना हमसफर बनाना पड़ा था…!!
” स्वतंत्रता का अर्थ नियमों और
कर्तव्यों का पालन करना भी होता है…!!
” आज़ादी के अभाव में हम जीवन
के रस के रस का
स्वाद नहीं ले पाते हैं…!!!
” नफरत बुरी बला है,
इसे मात पाला करो
देश की मोहब्बत पर
दिल अपना हारा करो….!!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश पसंद आये है तो आप अपने सभी दोस्तों और सभी रिश्तेदारों के साथ ये कोट्स शेयर कर सकते हो और साथ ही प अपने Whatsapp, Facebook OR Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो । धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-