Instagram Bio Shayari – दोस्तों आज कल की दुनिया में इंस्टाग्राम तो सभी लोग चलाते रहे है और अच्छी – अच्छी पोस्ट भी करते है पर हम अपनी इंस्टाग्राम बायो को सही से नहीं लिख पते है और इंस्टाग्राम बायो लिए कुछ बेहतरीन शायरियां ढूंडते रहते है दोस्तों अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम बायो में एक अच्छी सी शायरी लगाने की सोच रहे हैं तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आप लोगो के लिए कुछ बेहतरीन instagram profile shayari लेकर आये है और आप इन शायरियों को कॉपी करके आपने इंस्टाग्राम बायो में लगा सकते हो

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Instagram Bio Shayari | इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी
“ हमे तो बस उस का
मुस्कुराना अच्छा लगता था
हमे क्या खबर थी की
मोहब्बत हो जायेगी….!!!
“ खुशिया मांगी थी मैंने .
खुदा से अपने लिए,
और देखो न मुझे तुम मिल गए…!!!
“ हमने कहा उनसे की खास
हिफाजत किया करे अपनी
बेशक साँसे उसकी है
पर जान तो वो हमारी है…!!!
“ दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आये या न आये
हम करेंगे इंतजार…!!!
“ तेरी नज़र का जादू है .
या मेरी उम्र का जोश
जब भी देखता हूँ तुझे,
उड़ जाते है मेरे होश…!!!
“ तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे…!!!
“ गुस्सा जितना भी कर लो
हम तो तुम्हारे पास ही आएंगे
तुम्हारे सिवाह है भी कोन हमारा…!!!
“ बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती…!!!
“ शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं….!!!
“ बहुत बोलती है
तन्हाई में यादें तुम्हारी
जब बोलते नहीं तुम…!!!
instagram bio shayari attitude
“ रिश्ता वो नहीं होता
जो दुनिया को दिखाया जाता है
रिश्ता वह होता है
जिसे दिल से निभाया जाता है…!!!
“ अश्क मजबूरी नहीं समझेंगे
जाइये आप जिधर जाना है
ये दो आंखें ही करेगी अब तय
डूबना है की उभर जाना है…!!
“ क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी
चार दिन की मोहब्बत
तुझे बरबाद कर देती है…..!!
“ अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा,
जिसको जितनी इज्जत दो
वो उतना ही दुःख देता हैं…!!
“ रोज रोते रोज़ ये कहती है जिंदगी मुझसे
सिर्फ एक शख्स की खातिर
यूँ मुझे बर्बाद ना कर…!!
“ हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा….!!!
“ उसे किस्मत समझ कर
सीने से लगाया था
भूल गए थे के
किस्मत बदलते देर नहीं लगती….!!
“ खयाल रखा करो अपना
क्योंकि मेरे पास
तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है…!!
“ लड़की चक्कर हो
या लड़ाई का मैटर
हम हमेशा सब मैं आगे रहते हैं…!!
“ हमारी रगों में वो खून दोड़ता है
जिसकी एक बूंद अगर
तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये…!!
bio for shayari page
“ मुझे बना के वो खुदा भी
सोच मे पड गया के
इस पगले के लिए पगली कैसी बनाऊ…!!
“ पगली मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा
यहाँ हम इतने फेमस है
जितना अमेरिका में ओबामा….!!!
“ कोई इसके साथ है
कोई उसके साथ है
देखना ये चाहिए
मैदान किसके हाथ है….!!
“ दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने
दम पर बनानी पड़ती है….!!
“ शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं….!!!
“ तेरी नज़र का जादू है .
या मेरी उम्र का जोश
जब भी देखता हूँ तुझे,
उड़ जाते है मेरे होश…!!!
“ इतना भी मुझको मत देख पगली
अभी नजरो में आया हूँ,
दिल में आया तो रातो की
निंद तक उड जायेगी…!!!
“ बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती…!!!
“ तेरी आंखों से एक चीज़
लाजवाब पीता हूँ,
मैं हूँ तो बहोत गरीब पर
सबसे महँगी शराब पीता हूँ….!!!
“ सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ….!!!
इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी attitude boy
“ हमारी नज़रों से
ज्यादा उम्मीद मत रख
हमे तो आदत है
प्यार से मुस्कुरा कर देखने की….!!
“ किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या हैं
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली
और फूँक मारकर उड़ा दी….!!
“ मुश्किलें जरूर है
मगर ठहरा नहीं हूँ मै
मंजिल से ज़रा कह दो
अभी पहुँचा नहीं हूँ मै….!!!
“ सबसे ज्यादा नफरत
सच बोलने वाले से
ही की जाती है…!!!
“ मुझे ही नहीं रहा शौक़ -ए मोहब्बत
वरना तेरे शहर की खिड़कियाँ
इशारे अब भी करती हैं….!!
“ ज़िन्दगी से जो भी मिले
सीने से लगा लो
गम को सिक्के की तरह
उछाला नहीं करते….!!
“ ये जो तुम लोग बिना बीएफ
वाली लड़की ढूंढ रहे हो ना.
शास्त्रों में इसे पत्थर में से
तेल निकालना कहा गया है…!!
“ पहले लोग दरवाजा खटखटाते थे
और भाग जाते थे
अब मैसेज सेंड करके डिलीट कर देते हैं
हरकत वही सोच नई…!!!
“ कोई तो कर रहा होगा
हमसे ख़ामोश मोहब्ब्त
हम भी किसी की
अधुरी मोहब्बत रहे होगे…!!
“ भाड़ में जाए लोग
और लोगो की बातें
हम तो वैसे ही जिएंगे
जैसे हम जीना चाहते है…!!
shayari bio for instagram
“ तुम एक महंगे खिलोने हो
और मै एक गरीब का बच्चा,
मेरी हसरत ही रहेगी तुझे अपना बनाने की….!!
“ हमको मिटा सके
ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना
है ज़माने से हम नहीं…!!
“ ज़िंदगी भी विडियो खेल सी हो गयी है
साला एक स्तर क्रॉस करो
तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता है…!!!
“ जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं….!!!
“ जीने वाले जी लेते है
ज़िन्दगी शान से और
जलने वाले जलकर
राख हो जाते है श्मशान में…!!!
“ बादशाह नहीं बाजीगर कहते है हमें
क्युकी झुकना हमारे खून में नहीं….!!!
“ कभी मायूस मत होना दोस्तों
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं…!!!
“ मेरी फितरत में नहीं हैं
किसी से नाराज होना
नाराज वो होतें हैं जिन्हें
अपने आप पर गुरूर होता है…..!!!
“ मत पूछा करो मुझसे
की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन
जरुरी है और मेरे लिए तुम…!!!
“ लड़की की हांसी और
कुत्ते की खामोशी पर
कभी भरोसा नहीं करना चाहिए…!!
hindi shayari for instagram bio
“ सुधरी हे तो बस मेरी आदते
वरना मेरे शौक वो तो
आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं….!!
“ राजकुमारी तो
हर गली मुझे मिलती हैं
हम तो डेविल है
हमें तो पारी चाहिये…!!
“ सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं….!!!
“ नज़रिया तो अपना भी खतरनाक है
जिसे भुला दिया इसलिए भुला दिया
फिर एक ही शब्द याद रहता है…!!!
“ मैं कोई लूडो नहीं जो
आसानी से खेल जाओगे मेरेसाथ
मैं तो वो शतरंज हूँ,
जो तुम्हारे पसीने छुड़वा देगा….!!!
“ हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा….!!!
“ अक्सर गिरे हुए लोग
हमारी ज़िन्दगी में आकर
हमें महँगे सबक दे जाते हैं….!!!
“ ये कलियुग है जनाब,
यहां झूठे को मौका और
सच्चे को धोखा दिया जाता है…..!!
“ अगर हमसे मिलना हो
तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी
किनारे पर नहीं मिला करते….!!
“ जीवन में दुनिया को नहीं
अपने आप को बदलो
क्योकिं आपके बदलते ही
दुनिया अपने आप बदल जाएगी…!!!
bio shayari in hindi
“ मत लो मेरे सब्र के
बाँध का इम्तेहान
जब जब ये टूटा है
तूफ़ान ही आया है…!!!
“ आसानी से मिले उसकी
जिद्द हम नहीं करते
जिद्द तो उसकी है
जो मुकद्दर में नहीं…!!
“ काम ऐसा करो की
नाम हो जाये या फिर
नाम ऐसा करो की
सुनते ही काम हो जाये…!!
“ हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहाँ मासूमियत को
बेवकूफी कहा जाता हैं…!!
“ छोटी सी ज़िंदगी है, हँस के जियो
भुला के गम सारे, दिल से जियो
अपने लिए न सही
अपनों के लिए जियो…!!
“ खेर मनाओ तुम की ठीक से
हम पीछे पड़े ही नही
वरना जंग तो हम वो भी
जीत गए जो हम लड़े ही नही….!!
“ तुम्हारी कसम मेरे सनम
अब हिम्मत नहीं हारेंगे
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे…!!
“ गुस्सा जितना भी कर लो
हम तो तुम्हारे पास ही आएंगे
तुम्हारे सिवाह है भी कोन हमारा….!!
“ एक दो दिन की नहीं
पूरे जीवन की कहानी का
हिस्सा हो तुम मेरा….!!!
“ साँस तो लेने दिया करो
आँख खुलते ही याद आ जाते हो…!!
instagram bio love shayari
“ क्या वजह बताऊ
तुम्हें चाहने की
बस तुम्हें देखा और प्यार हो गया….!!
“ दिल मजबूर हो रहा है
तुम से बात करने को
बस जिद ये है कि
बात की शुरुआत तुम करो….!!
“ सिमट गया मेरा प्यार चन्द लफ़्हज़ों में
उसने कहा प्यार तो है
पर तुमसे नहीं किसी और से…!!
“ बहुत बोलती है
तन्हाई में यादें तुम्हारी
जब बोलते नहीं तुम…!!!
“ मैं इश्क विश्क के चक्कर में
इसलिये भी नहीं पड़ता के
इतना सारा तोतला कौन बोलेगा
मेलाबाबू छोनाबाबू….!!!
“ ये तो अच्छा है मेरे दोस्तों के
हर ख़्वाब पूरे नहीं होते
वरना हम किन-किन को
भाभी जी कहकर बुलाते…!!!
“ ना तलवार की धार से
ना गोलियों की बौछार
बंदा डरता है तो
सिर्फ अपने बाप की मार से…!!
“ इस गर्मी की वजह से
हालात ऐसे हो गये हैं कि
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी
पड़ने में तरबूजा ही आता है…!!
“ जिस पर हम मर मिटे
उसने हमें मिटा दिया
वाह क्या खूब उसने
मोहब्बत का सिला दिया…!!
“ ज़िँदग़ी गुज़र रही है
इम्तिहानो के दौर से
एक ज़ख्म भरता नही
दूसरा तैयार मिलता है…!!!
instagram bio shayari hindi
“ मुहब्बत तो भगवान
कृष्णा की भी अधूरी ही थी
खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं….!!!
“ दिल में चाहत का होना जरुरी हैं
वरना याद तो दुश्मन भी करते हैं…!!!
“ मर जाने के लिए
थोड़ा सा जहर काफी है
मगर जिन्दा रहने के लिए
काफी जहर पीना पड़ता है….!!!
“ कोई भी रिस्ता
अधूरा नहीं होता,
बस निभाने की चाहत दोनों तरफ…!!!
“ जल जल के मर जाओगे
तब भी कुछ नहीं उखाड़ पाओगे…!!!
“ जाने कब उतरेगा कर्ज
उसकी मोहब्बत का
हर रोज आँसुओं से
इश्क की किस्त भरता हूँ…..!!!
“ कभी भूल के भी मत जाना
मोहब्बत के जंगल मे
यहाँ सांप नहीँ हम सफर डसा करते है….!!
“ एक तुम हो की
कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें है
की चुप रहती नहीं…!!!
“ हमसे भुलाया नही जाता
एक शख्स का प्यार
लोग जिगर वाले है
जो रोज़ नया महबूब बना लेते है…..!!!
“ तुम दूर हो मगर यह एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सबकी आती है
मगर तुम्हारी याद का अंदाज़ बहुत ख़ास होता है….!!!
shayari hindi mein shayari
“ वक्त कितना भी बदल जाए
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी….!!
“ जो इश्क करते है वही रोते है,
जो कहते है मुझे मत छोड़ना
अक्सर वही छोड़ देते है…!!!
“ माना के प्यार जरूरी है
मगर इतना भी जरूरी नहीं किसी
के रिप्लाइ के लिए घंटो तक इंतज़ार करे….!!!
“ इतनी लंबी उम्र मत माँग मेरे लिए
ऐसा ना हो की तुम भी छोड दो
और मौत भी ना आऐ…..!!
“ मत पूछा करो मुझसे
की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन
जरुरी है और मेरे लिए तुम…!!!
“ जो इज्ज़त से बात करे
उस पे जान वार देता हूँ,
जो अकड़ से बात करे
उसे होना-मौत मार देता हूँ…..!!!
“ पढ़ते क्या हो आंखों में
मेरी कहानी नज़रिया में रहना तो
आदत है मेरी पुरानी…!!!
“ तुम लौट कर आने की
तकलीफ मत करना
हम एक मोहब्बत
दो बार नहीं करते…!!!
“ मैंने उसका हाथ थमा
था राह दिखाने को
अब ज़माने को दर्द
हुआ तो मैं क्या करूँ…!!!
“ जिसको जो कहना है कहने दो
अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है
और वक्त सबका आता है…..!!
shayari for instagram bio in hindi
“ हमारी शराफत का फायदा
उठाना बंद कर दो
जिस दिन हम बदमाश हो गए
क़यामत आ जायेगी…..!!!
“ कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं
कोई निखर जाता हैं
कोई बिखर जाता हैं…..!!!
“ बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो….!!
“ हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है
होश उड़ जाते है लोगो के
जब हम कदम रखते है….!!!
“ मेरे मिज़ाज को समझने के लिए
बस इतना ही काफी है
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता
जो हर एक का हो जाये….!!!
“ भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा
बलकि भीङ जिसके लिए खडी है
वो बनना है मुझे….!!!
“ इमानदारी कि चादर ओढी हे
पर जिस दिन दिमाग सटका ना
इतिहास तो इतिहास भूगोल भी बदल देंगे….!!!
“ ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है….!!
“ तुम गरदन जुकाने की बात करते हो
हम वौ है जो आंख उठाने वालो की
गरदन पऱसाद मै बाट देते है….!!
“ झुण्ड की जरूरत तो कमजोरोको पड़ती हे
तबाही मचाने के लिए तो
मुझ जैसा एक शेर ही काफी हे…!!
bio for shayari page in hindi
“ आज फुर्सत नहीं लोगों को
पलट के देखने की
कल जब हम बदलेंगे
तो रो रो कर आवाज़ देंगे….!!
“ सफलता सबसे अच्छा
और छोटा रास्ता ये है
की जो भी करना है
अपने दिल से करना है….!!
“ कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर
अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर…!!
“ बहुत बुद्धिमान हो गए हैं लोग
रिश्ता वही तक रखते हैं
जहाँ तक मतलब होता है….!!!
“ बिकने वाले और भी हैं
जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते हैं…..!!!
“ आप और आपकी हर
बात मेरे लिये खास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है….!!!
“ जिगर वालों का डर से
कोई वासता नहीं होता
हम वहाँ भी कदम रखते हैं
जहाँ पर रास्ता नहीं होता….!!!
“ कभी-कभी किसी से
ऐसा रिश्ता भी बन जाता हैं,
कि हर चीज से पहले
उसी का ख्याल आता है…!!!
“ साँस तो लेने दिया करो
आँख खुलते ही याद आ जाते हो….!!
“ हमे तो बस उस का
मुस्कुराना अच्छा लगता था
हमे क्या खबर थी की
मोहब्बत हो जायेगी…!!!
instagram bio shayari love
“ खुशिया मांगी थी मैंने .
खुदा से अपने लिए,
और देखो न मुझे तुम मिल गए…!!
“ एक दो दिन की नहीं
पूरे जीवन की कहानी का
हिस्सा हो तुम मेरा…!!!
“ हमने कहा उनसे की खास
हिफाजत किया करे अपनी
बेशक साँसे उसकी है
पर जान तो वो हमारी है…!!!
“ हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता हैं….!!!
“ तुम्हारा तो गुस्सा भी
इतना प्यारा लगता है
दिल करता है दिन भर
तुम्हें ही तंग करते रहे…!!!
“ सिमट गया मेरा प्यार चन्द लफ़्हज़ों में
उसने कहा प्यार तो है
पर तुमसे नहीं किसी और से…!!!
“ एक तुम हो की
कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें है
की चुप रहती नहीं….!!!
“ दिल मजबूर हो रहा है
तुम से बात करने को
बस जिद ये है कि
बात की शुरुआत तुम करो…..!!
“ इतना भी मुझको मत देख पगली
अभी नजरो में आया हूँ,
दिल में आया तो रातो की
निंद तक उड जायेगी…!!!
“ तेरी आंखों से एक चीज़
लाजवाब पीता हूँ,
मैं हूँ तो बहोत गरीब पर
सबसे महँगी शराब पीता हूँ….!!!
instagram post bio shayari
“ विश्वास नहीं है क्या मुझ पर”
ये लाइन बोलकर न
जाने कितने लोग धोखा दे जाते हैं….!!
“ बड़ा सख्त मिज़ाज है वो शख्स
उसे याद रहता है
कि मुझे याद नहीं करना….!!
“ टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गये
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गये….!!!
“ जितना बदल सकते थे
ख़ुद को बदल लिया
अब जिसको शिकायत है
वो अपना रास्ता बदले…!!
“ वह व्यक्ति सफलता की कीमत
कभी नही समझ सकता
जो कभी असफल नही हुआ….!!
“ हमारी खामोशी हमारी आदत है
इन दुरियों मे भी हमारी चाहत है
हमारी जिंदगी अगर खुबसूरत है
तो वजह आपकी मुस्कुराहट है…!!!
“ दुश्मनी ऐसी करो की दुनिया देखती जाये
और प्यार ऐसे करो की
दुनिया जलती जाये…!!
“ तुम मेरे लिए बहुत कुछ नहीं
बल्कि सब कुछ हो…!!!
“ तुम मेरी जिंदगी मे ऐसे शामिल हो
जैसे मंदिर के दरवाजे पर
बंधे हुए मन्नत के धागे….!!
“ जिस पर हम मर मिटे
उसने हमें मिटा दिया
वाह क्या खूब उसने
मोहब्बत का सिला दिया….!!
best instagram bio shayari
“ बड़ा सख्त मिज़ाज है वो शख्स
उसे याद रहता है
कि मुझे याद नहीं करना…..!!!
“ टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गये
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गये…!!!
“ कुछ ख्वाहिशों का
अधूरा रहना ही ठीक है
जिंदगी जीने की
चाहत तो बनी रहती है….!!!
“ इतनी लंबी उम्र मत माँग मेरे लिए
ऐसा ना हो की तुम भी छोड दो
और मौत भी ना आऐ….!!
“ उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब कि
उन्हे अब एहसास ही नहीं हमारी कमी का…!!
“ वो एक पल ही सही
जिसमें तुम मिल जाओ
और उस एक पल से ज़्यादा
ज़िन्दगी की ख्वाहिश भी नहीं मुझे…!!!
“ कितने मजबूर है हम तक़दीर के हाथों
ना तुझे पाने का नसीब है
और ना तुझे खोने का हौंसला…!!
“ किस-किस का नाम लें
अपनी बरबादी मेँ
बहुत लोग आये थे
दुआयेँ देने शादी मेँ….!!
“ यारो मेरे मरने के बाद
आँसू मत बहाना
ज़्यादा याद आए तो
उपर ही चले आना…!!!
“ आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है…!!
instagram bio shayari attitude hindi
“ दो बातें हमेशा याद रखना
मुश्किल से घबराना नहीं
सर्दियों में नहाना नहीं….!!
“ चाईनीज मोहब्ब्त थी
टूट कर बिखर गई
पर दिल हिन्दुस्तानी था
एक और पटा ली….!!!
“ जो लोग सुबह लेट उठते हैं
वो आलसी नही होते
उनके सपने बड़े होते हैं
देखने में टाइम लगता है…!!
“ दोस्त हमेशा काले बनाओ
क्योंकि वो रंग नही बदलते….!!!
“ लाजवाब फरमाईश है मेरे दिल की
मोहब्बत करनी है,
और तुमसे ही करनी है…..!!
“ साला दिल भी अजीब चीज़ है
अपना होकर किसी
और के लिए धड़कता है….!!
“ तुम कर लो नजरंदाज अपने हिसाब से
हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे…!!!
“ आज मैंने खुद को शीशे में देखा
तो पता चला कि दुनिया में
मासूम लोग आज भी जिन्दा हैं…..!!!
“ हमसे भुलाया नही जाता
एक शख्स का प्यार
लोग जिगर वाले है
जो रोज़ नया महबूब बना लेते है….!!!
“ अच्छा लगता है तेरे नाम
मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह हो
किसी हसीन शाम के साथ….!!!
instagram bio love shayari in english
“ नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए….!!
“ हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता हैं….!!!
“ तुम्हारा तो गुस्सा भी
इतना प्यारा लगता है
दिल करता है दिन भर
तुम्हें ही तंग करते रहे….!!!
“ वो पूछते है हमें
क्या हुआ है तुम्हें
अब उन्हें कैसे बताये
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…!!!
दोस्तों हम आशा करते है कि आप लोगों को इंस्टाग्राम बायो इन हिंदी attitude पसंद आये होंगे दोस्तों आपको ये कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम पसंद आये हो तो आप अपने Instagram Bio में लगा सकते हो और आप अपने सभी दोस्तों को भी ये शायरियां शेयर कर सकते हो ताकि वो भी आपने इंस्टाग्राम बायो को थोड़ा अच्छा बना सके। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-