Intezaar Shayari In Hindi – दोस्तों हमेशा कहा जाता है इंतज़ार का फल मीठा होता है पर इंतज़ार करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है कभी कभी जीवन में सफलता पाने पाने के लिए इंतज़ार भी बहुत जरुरी है यभी हमे जीवन में हमे सफलता मिल सकेगी आज हम उसी सफलता कुछ शानदार waiting shayari, intezaar quotes in hindi, waiting quotes in hindi, waiting status in hindi, intezaar shayari 2 lines, 2 line intezaar shayari, intezaar love shayari, लेकर आये है जिन्हे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो

नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है
Intezaar Shayari In Hindi | प्यार में इंतज़ार शायरी
“ अब तो जिंदगी की लौं भी
थरथराने लगी है की
अब तो आ जाओ की
इंतजार भी अब साथ छोड़ने लगा है…!!
“ ये कह-कह के हम
दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं
वो अब आ रहे हैं…!!
“ हमें इंतजार था कि
वह हमें बुलाएंगे हमें क्या खबर थी कि
वह इस इंतजार में हैं कि हम उन्हें बुलाए…!!
“ जो रूह में समाए होते हैं
उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता
बस उनका इंतजार मरते दम तक
किया जा सकता है…!!
“ जब इंतजार की घड़ियां
खत्म होने वाली होती है
तब दिल की धड़कने बहुत
जोरो से धड़कने लगती है…!!
intezaar shayari in hindi for girlfriend
“ इंतजार कुछ इस हद तक करूंगा मैं तेरा
कि मरने के बाद भी मेरी आंखें
खुली रहेगी जब तुम मुझे देखोगी
तो मुझे इंतजार करता हुआ ही पाओगी…!!
“ ये इंतज़ार न ठहरा
कोई बला ठहरी,
किसी की जान गई
आपकी अदा ठहरी…!!
“ उसे भुला दे मगर इंतज़ार बाकी रख,
हिसाब साफ न कर
कुछ हिसाब बाकी रख…!!
“ झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया,
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया…!!
“ बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं
ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं
छोड़ कर जाने वाले…!!
Waiting shayari in hindi for girl
“ आदतन तुमने कर दिये वादे,
आदतन हमने भी ऐतबार किया,
तेरी राहों में हर बार रुककर,
हमने अपना ही इंतजार किया…!!
“ तेरी जुदाई के गम में हम
जार जार रोते रहते हैं
कि तेरा इंतजार करते
करते कहीं हम मर ना जाए…!!
“ मुझे इतनी बेचैनी प्यार में होती है
उससे कई गुना ज्यादा
बेचैनी “इंतजार” में होती है….!!
“ एक उम्र गुजर चुकी है
तेरे इंतजार में कि
अब तो आंखें भी थक गई है
तेरे इंतजार में…!!!
“ कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर…!!!
intezaar shayari in hindi for husband
“ इक रात वो गया था
जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ
वहीं रात रोक के…!!
“ अब कौन मुंतज़िर है
हमारे लिए वहाँ,
शाम आ गई है लौट
के घर जाएँ हम तो क्या…!!
“ किस्मत के भी रंग हज़ार है,
जो मिल नहीं सकता है,
बस उसीका “इंतज़ार” है…!!
“ कभी तो चौंक के देखे
कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में
हमको भी इंतज़ार दिखे…!!
“ इक रात वो गया था
जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ
वहीं रात रोक के…!!
2 lines shayari on intezar
“ उनकी उदास आँखों में करार देखा है,
पहली बार उन्हें ऐसे बेकरार देखा है,
जिन्हें खबर ना होती थी मेरे आने की,
उनकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है…!!
“ एक तरफ है खामोशी
एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत
अपने आप में ही कमाल है…!!
“ आहिस्ता आहिस्ता
धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतज़ार की घड़ी
कम होने लगती है…!!
“ ज़िंदगी तो मौत के
इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये
किसी और को ढूंढती है…!!
“ इंतज़ार की गति
आपकी किसी चीज को,
चाहने की तीव्रता पर
निर्भर करती है…!!
love waiting shayari in hindi
“ बेचैन सी ये आंखे
हर पल तेरा इंतजार करती रहीं
मुड़ मुड़ के यह भी तेरे इंतजार में
बस रास्ते को देखती रही…!!!
“ तेरी मोहब्बत में कुछ
ऐसा हाल हम बनाए बैठे हैं
कि बस खामोशी से
तेरा इंतजार किए जा रहे हैं…!!
“ वह प्यार ही क्या
जिसमे बेचैनी ना हो
वह इंतजार ही क्या
जिसमें सब्र ना हो…!!!
“ जिंदगी का यह कीमती वक्त
यूं ही जाया करके कट रहा है क्योंकि
अब कुछ काम नहीं किया करते हैं
सीवा तेरे इंतजार के…!!
“ लगता है हमारे इम्तिहान
की घड़ी आ गई है,
शायद इसलिए इंतज़ार
करने को कहा है उन्होंने…!!
intezar shayari 2 lines
“ हर आहट पर सांसे तेज़ हो,
ए ख़ुदा इंतज़ार ऐसा ना हो…!!
“ इंतज़ार कब तलक करेगी ए रूह,
चाँद में उलझे लोग तारों
की बात नहीं किया करते…!!
“ अक्सर इंतज़ार उसी का होता है,
जिसके आने की कोई उम्मीद ना हो…!!
“ यह इंतजार की घड़ी काटना भी
किसी इम्तहान से कम नहीं होती
इम्तिहान की तो फिर भी हद होती है लेकिन
इंतजार की कोई हद नहीं होती….!!
“ बारिशों के मौसम में,
अंबर से पानी बरसता है
तेरी जुदाई के इंतजार में,
मेरी आंखों से पानी बरसता है….!!
message ka intezar shayari
“ किसी नजर को तेरा
“इंतजार” आज भी है,
ये दिल “बेकरार” आज भी है…!!
“ इस प्यार में हम तो तेरा इंतजार
मरते दम तक करने के लिए तैयार है
तुम मेरे सब्र का जितना
इम्तिहान लेना चाहते हो ले लो…!!!
“ काश इंतजार और
बेबसी का कोई नाप होता
तब उन्हें बता पाते कि
कितने बेबस है औ
र कितना इंतजार किया है…!!
“ तेरे बिना मैं एक पल जिंदा
रह नहीं सकता लेकिन
तुझे पाने की आस में एक
उम्र “इंतजार” करने को तैयार हूं…!!
“ प्यार में आशिकी भी दो
तरह से निभाई जाती है
एक प्यार को “हासिल” करके
और दूसरा अपने प्यार का “इंतजार” करके…!!
intezaar judai shayari
“ तुझसे मिलने के इंतजार में हम
सारी रात जागकर चांद से बातें करते रहे
तुम पास नहीं थी तो हम चांद में हीं
तुझको देखा करते रहे…!!
“ रात देर तक तेरी दहलीज
पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई
ख्वाब ही भेज दिया होता…!!
“ उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ,
पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया,
उसका गुरूर हि टूट गया…!!
“ दिन भर भटकते रहते हैं
अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है
न तेरा इंतज़ार रुकता है…!!
“ आँखें रहेंगीं शाम-ओ-शहर
मुन्तज़िर तेरी,
आँखों को सौंप देंगे
तेरा इंतज़ार हम…!!
waiting status in hindi for love
“ दिल जलाओ या दिए
आँखों के दरवाज़े पर,
वक़्त से पहले तो
आते नहीं आने वाले…!!
“ एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है,
इन्कार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर भी हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यूँ है…!!
“ इन निगाहों को इंतजार है
बस तेरा की कब तू सामने आए
और भी दीदारे यार हो जाए…!!
“ तुझसे मिलने की उम्मीद में,
मैं जिंदगी गुजार सकता हूं
अगर तेरी हां हो तो,
मैं तेरा इंतजार जिंदगी
भर के लिए कर सकता हूं…!!
“ तू चाहे मुझसे मेरे सब्र का “इम्तिहान” ले ले
जिंदगी में जीतना वक्त लेना चाहे तू ले ले
लेकिन तेरी हां के जवाब का “इंतजार”
मैं कभी नहीं छोडूंगा…!!
intezaar shayari in english
“ अब तो तेरा इंतजार करते करते
थक सा गया हूं
मेरे सब्र का बांध टूट जाए
उससे पहले बस एक बार,
मेरे सामने आ जाओ…!!
“ तेरे आने का, तुझको पाने का,
अपना बनाने का “इंतजार
कल भी था, आज भी है
और मरते दम तक रहेगा…!!
“ कभी-कभी इंतजार के पल काटना
इतना मुश्किल हो जाता हैं कि
लगता है कि वक्त रुक सा गया है…!!
“ इंतजार” के ये पल अब काटे नहीं कटते
बड़ा मुश्किल है दिल को
“सब्र” का सबक सिखाना…!!
“ अब तो आ भी जाओ
यूं नहीं जिया जाता है,
इंतजार करते-करते
यूं ही जिन्दगी ना बीत जाए,
इंतजार करते करते..!!
best waiting status in hindi
“ तेरे इंतजार में मैंने
अपनी पलके बिछा के रखी है
जरा संभल कर चलना
मेरी पलकों में कुछ चुभ ना जाए…!!!
“ कभी तो हमारा हाल-ए-दिल
देखने आ भी जाया करो कि
तेरा इंतजार करते-करते
यह आंखें थकती ही नहीं है….!!
“ बारिश के इस मौसम में
हम तेरा इंतजार करते रहे
बारिश तो रुक गई लेकिन
मेरा इंतजार चलता रहा….!!
“ यह चाहत की बड़ी
कमाल की चीज होती है
जिंदगी से सुकून लेकर
“इंतजार” दे जाती है….!!
“ एक तरफ है खामोशी,
एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत
अपने आप में ही कमाल है….!!
waiting shayari in english
“ ग़जब किया तेरे
वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात किया
क़यामत का इंतज़ार किया…!!
“ फासलों से इंतज़ार बढा करता है,
इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता है,
सारी ज़िंदगी ख़ुदा से सजदा करो तब जा के,
तुम्हारे जैसा यार मिला करता है…!!
“ तुम देखना यह
इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर,
एक रोज़ आँगन में
मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर…!!
“ क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…!!
“ उसकी दर्द भरी आँखों ने
जिस जगह कहा था अलविदा,
आज भी वहीं खड़ा है
दिल उसके आने के इंतज़ार में…!!
status for waiting someone in hindi
“ हालात कह रहे हैं
मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है
थोड़ा इंतज़ार कर…!!
“ हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना…!!
“ आपके दिए हुए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है आपसे पर प्यार वही है,
हम मिल ना सकते है आज कल,
पर तेरे मोहब्बत के इंतजार वही है…!!
“ अब जो पत्थर है
आदमी था कभी,
इस को कहते हैं
इंतिज़ार मियाँ…!!
“ कदर नही होती जब
मिल जाता है सब आसानी से,
बहुत जरूरी है
जिंदगी में इंतजार होना…!!
pyar ka intezar shayari
“ इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा…!!
“ आंखों का इंतज़ार तुम
पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब…!!
“ यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है…!!
“ इंतज़ार के इन लम्हों में,
ज़माना ना जीत जाए,
इंतज़ार करते-करते कहीं,
ज़िन्दगी ना बीत जाए…!!
“ तुम्हे क्या पता कैसा है
हाल हमारा एक तो,
ये टूटा दिल ऊपर से
यादो का बवंडर तुम्हारा…!!
waiting for girl status in hindi
“ इक उम्र तेरी मोहब्बत को तरसते रहे हम,
तेरे लौट आने का इंतजार करते रहे हम…!!
“ मासूम मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है,
कागज की कश्ती है
और बारिश का जमाना है…!!
“ शाक से टूटे पत्तो
की तरह है हम जो,
बस इंतज़ार कर रहे है
बसंत के आने का…!!
“ जिन्दगी इस तरह
तुमपे निहाल करते है,
इंतज़ार भले ही जाता है
पर कॉल करते है…!!
“ किसी लड़की को इतना
भी कॉल मत करना,
कि उसके कॉल का
इंतज़ार तुम्हे बेक़रार कर दे…!!
दर्द इंतज़ार शायरी
“ अब कैसे कहूँ कि तुझसे प्यार है,
कितना तू क्या जाने
तेरा इंतज़ार है कितना…!!
“ रात देर तक तेरी दहलीज
पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई
ख्वाब ही भेज दिया होता…!!!
“ अपनी बाहें बिछा
कर इंतजार में थे हम,
और वो मुलायम
बिस्तर पर जाकर सो गए…!!
“ इंतज़ार भी उसका
जिसे आना नहीं है,
रात गुजारने का और
कोई बहाना भी नही है…!!!
“ लौटने का ख्याल भी आए
तो बस चले आना तुम,
कमबख्त इंतजार आज भी
बड़ी बेसब्री से करते है तुम्हारा हम…!!
intezaar shayari
“ तलाश कर मेरी कमी
को अपने दिल में एक बार
दर्द हो तो समझ लेना
मोहब्बत अभी बाकी है…!!
“ एक मुद्दत से चिरागों
की तरह जलते हैं,
इन तरसती हुई
आँखों को बुझा दे कोई…!!
“ आखिर मैं एक मामूली इंसान ही हूँ
जिसे प्यार का खेल अभी समझ ही नहीं आया
इसलिए मैं अभी भी उसका इंतज़ार कर रहा हूं…!!
“ अगर आपको सबकी
नज़रो में अच्छा बनना है,
तो बस अपने मरने
तक का इंतज़ार कर लीजिए…!!
“ यूँ बेवजह बेवक़्त इस दिल को
किसी का इंतजार क्यों है,
जो है ही नहीं हाथ की लकीरों में
दिल को उसी से ही प्यार क्यों है….!!
intezaar shayari hindi for boyfriend
“ आहिस्ता आहिस्ता
धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतज़ार की
घड़ी कम होने लगती है…!!
“ फिर मुक़द्दर की लकीरों
मैं लिख दिए इंतज़ार,
फिर वही रात का
आलम और मैं तनहा तनहा…!!
“ मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे,
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की…!!
“ आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है….!!
“ टूट गया दिल पर अरमान वही है,
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है,
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे,
फिर भी आँखों में इंतज़ार वही है…!!
i am waiting status in hindi
“ मैं बहुत जल्द लौट आऊँगा,
तुम मिरा इंतिज़ार मत करना…!!
“ अब इन हुदूद में लाया है
इंतज़ार मुझे,
वो आ भी जाएँ तो
आए न ऐतबार मुझे…!!
“ गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौबहार चले,
चले भी आओ कि
गुलशन का कारोबार चले…!!
“ इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं,
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं…!!
“ ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये
किसी और को ढूंढती है…!!
Waiting shayari in hindi text
“ तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा मुझको,
जरूरी नहीं कि तुम भी
करो एक तरफा ही सही
पर तुमसे प्यार रहेगा मुझको…!!
“ दिन भर भटकते रहते हैं
अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है
न तेरा इंतज़ार रुकता है…!!
“ अगर आप अपने प्रेम
जीवन में खुश रहना चाहते हैं,
तो आपको इंतज़ार करना सीखना होगा…!!
“ दिल के दरवाजे पे दीये जलाए बैठे हैं,
अब तो लौट आओ तुम्हारे इंतजार में
खुद को भुलाए बैठे हैं…!!
“ कभी तो मुडकर देख भी लो की ये
आंखें आज भी तुम्हारा इंतजार कर रही हैं
बस तुम मिल जाओ मुझे एक बार
खुदा से यही फरियाद कर रही हैं…!!
pyar me intezaar shayari in hindi
“ यह आंखें देख कर हम
सारी दुनिया भूल चुके हैं
बस अब इन्हें पाने की तमन्ना और
इंतजार मैं हर बात भूल चुके हैं….!!
“ किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना करें,
या तो इश्क़ करें या तो
अपने काम से इश्क़ करें…!!
“ इंतज़ार में समय की गति
नज़रिये पर निर्भर करती है,
अच्छा हो तो तेज और
बुरा हो तो धीमे…!!
“ तू आस न छोड़ना,
तेरे मेरे कुन्ड्ली में
हमारा मिलन लिखा है…!!
intezaar shayari in hindi 2 line
“ कब ठेहरेगा दर्द ऐ दिल
कब रात बसर होगी,
सुनते थे के वो आयेंगे
सुनते थे सहर होगी…!!
“ आधी से ज्यादा ग़म काट चुका हूँ,
अब तो आ जाओ ये रात बड़ी है…!!
“ तेरे आने के इंतजार में जी रहे हैं कुछ इस कदर
कि अब तो यह सोच कर भी डर लगता है
कि तुम नहीं आए तो क्या होगा….!!
“ आँखों ने जर्रे-जर्रे पर अक्स लुटाये हैं,
पता नहीं कहाँ छुपा है मेरा पर्दानशीं…!!
“ सही समय के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये
किसी और को ढूंढती रहती है…!!!
intezaar ka dard shayari in hindi
“ बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं
ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं
छोड़ कर जाने वाले…!!
“ एक उम्र बीत चुकी है
तेरे “इंतजार” में लेकिन
“अफसोस” तूने एक बार
भी मुझे मुड़कर नहीं देखा…!!
“ तुझे याद करते करते
तेरी बातें करते करते
कुछ साल इस तरह से गुजर गए
तेरा “इंतजार” करते करते…!!!
“ हर आहट पर अब तो ऐसा लगता है
कि शायद अब मेरा
इंतजार खत्म होगा…!!
“ तेरा दीदार करने की प्यास में
ये आंखें हमेशा नम रहती है
धड़कने भी कहती है यह बार-बार कि
तेरा इंतजार करते-करते
कहीं हम थम न जाए….!!
“ जिसके आने की उम्मीद हो,
इंतजार उसी का करना चाहिए
जो दूर-दूर तक आना नहीं चाहता,
उसे दिल में बिठाने से कोई फायदा नहीं…!!
intezaar par shayari in hindi
“ ए मेरे दिलबर तुम कब
तक मुझे ऐसे तड़पाओगे
मैं भी तुम्हारे दिल में “प्यार” की और
“इंतजार” वो आग लगा दूंगा
कि तुम लौट कर जरूर आओगे….!!
“ मेरी भीगी भीगी हुई पलकों में
तेरा इंतजार करते-करते
मेरे सपने बिखर से गए
आ भी जाओ अब तो सनम कि
तेरे इंतजार में अब हद हो चुकी है…!!!
इंतजार की भी एक अजीब सी दास्तान है
काटने को तो बरसों कट जाते हैं लेकिन
कभी-कभी 1 दिन का इंतजार
भी बरसों जैसा लगता है….!!
“ हालात कह रहे हैं
मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है
थोड़ा इंतज़ार कर….!!
“ किसी रोज़ होगी
रोशन मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नहीं
तेरे लौट आने का है…!!
love intezaar shayari in hindi
“ रात क्या होती है हमसे पूछिए,
आप तो सोये सवेरा हो गया…!!
“ उसके इंतजार के मारे है हम बस उसकी,
यादों के सहारे है हम दुनिया जीत कर क्या,
करना है अब जिसे दुनिया से जीता था,
आज उसी से हारे है हम…!!
“ वो न आएगा हमें मालूम था
इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर
कुछ सोच कर करते रहे…!!
“ आशिक़ हैं हम बदनाम तो होंगे,
जाने अनजाने में सरेआम तो होंगे,
इश्क़ करते हैं हम दिलदार की तरह,
दिवानों के नाम हम पैग़ाम तो होंगे…!!
“ हमें दो से एक होने से पहले
कुछ पल इंतजार करना होगा,
बस यही तरीका है
हम दोनों के एक होने का….!!!
intezaar ki shayari in hindi
“ खुद हैरान हूँ मैं अपने
सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया,
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा…!!
“ इंतज़ार के इन लम्हों में,
ज़माना ना जीत जाए,
इंतज़ार करते-करते कहीं,
ज़िन्दगी ना बीत जाए…!!
“ इस से पहले कि रात हो जाए,
क्यूँ ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से एक प्यार सा
मेसेज ही कर दो जिससे बिना
कॉल किये ही बात हो जाए…!!!
“ माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं,
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख…!!
“ बात करने के लिए तो बहुत से लोग है,
लेकिन मुझे हर पल तेरे
ही मेसेज का इंतज़ार रहता है…!!
waiting gf shayari in hindi
“ सालों तक इंतजार किया है मैंने तेरा,
इतनी आसानी से तुझे कैसे खो दू,
चला था कभी जिन राहों पर,
आज उन राहों पर कांटे मैं कैसे बो दूँ…!!!
“ अभी अपने आप से नाखुश हूँ,
तभी तो अपने आने वाले
अपने आप के इंतज़ार में हूँ…!!!
“ अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले,
उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने,
और इंतजार कर रहे हो आप,
कोई आए आपकी फिजा में…!!
“ ओ जाने वाले आ
कि तिरे इंतिज़ार,
में रस्ते को घर
बनाए ज़माने गुज़र गए…!!
“ कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा…!!
two line intezaar shayari in hindi
“ बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान,
नजरअंदाज करे जिसके attention,
के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो…!!
“ आँखें जो उठाए तो
मोहब्बत का गुमाँ हो,
नज़रों को झुकाए तो
शिकायत सी लगे है…!!
“ रंग रंग तेरी मौजूदगी का मोहताज है,
तेरे बगैर ये दुनियाँ बेरंग सी लगती है…!!
“ प्यार में पढ़े इंसान की
सही परीक्षा तब होती है
जब वो अपनी बात कहने
के लिए सही समय का इंतज़ार करता है…!!!
“ हर कोई इतना
प्यार कर नहीं सकता,
हर कोई हर किसी
का इंतज़ार कर नहीं सकता…!!
इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
“ एक आरज़ू है
पूरी अगर परवरदिगार करे,
मैं देर से जाऊं और
वो मेरा इंतज़ार करे…!!
“ तुम देखना यह
इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर,
एक रोज़ आँगन में
मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर…!!
“ मुझे प्यार का इंतज़ार
नहीं करना चाहिए था,
इसने मुझे केवल दुखी किया,
उस प्यार को पाने की
लालसा जो मुझे कभी नहीं मिली…!!
“ हर पल रहता है इंतज़ार
की खत आये अब उनका
पर दिल को पता है
सब की बेवजह है
इंतज़ार अब उनका…!!
“ कल की रात उनका
एक भी संदेशा ना आया
लगा वह सपने सजा के सो गए…!!
romantic intezaar shayari in hindi
“ हूँ ये किस नशे में ,या
किस अजब ख़ुमार में हूँ
तू आ के भी जा चुका,
भला मैं किसके इंतिज़ार में हूँ…!!
“ इंतजार जो था मुझे
मिलने का, तुझसे
इन्तजार ही रह गया, उम्र भर का…!!
“ एहसास तो उसको भी बहुत हैं
मेरे इंतज़ार ऎ मोहब्बत का
शायद वो तड़पता इसलिए हैं
कि मैं और टूट के चाहूं उसे…!!
“ इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा….!!
“ तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं…!!
waiting for him shayari in hindi
“ सच्चा प्यार इंतजार करता है,
इसमें सब कुछ शामिल होता है
ख़ुशी भी और दुख भी…!!
“ तू भी कभी अपने होठों
पर मेरा नाम रख के देख,
तू भी तो कभी मेरा
इंतज़ार करके तो देख…!!
“ पलकों पर रूका है
समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है
तेरे इंतजार का…!!
“ मुझे हर पल तेरा इंतज़ार रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धडकनें रुक सी जाती हैं,
कि तू दिल में धड़कन बनके रहता है…!!
“ मैं इंतजार करने की
कला में विश्वास करता हूं,
क्यूंकि सब्र का फल मीठा होता है…!!
intezaar shayari in hindi for friend
“ तेरे इंतज़ार में लफ्ज़
ख़तम हो गए लिखने के लिए,
मेरे इश्क़ पे खामोशी सी
छायी है तेरे इंतज़ार में…!!
“ हमलोग तो बस
इंतज़ार ही कर सकते हैं,
उनका दीदार करना
तो हमारे नसीब में ही नहीं हैं…!!
“ काश ! वो मेरे कॉल
के इंतज़ार में होती,
थोड़ा लेट होने पर ‘
Call Me‘ का मेसेज भेजती…!!
“ मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का
पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया…!!!
“ उसके पास जितना कम दिमाग था
उतना ही ज्यादा घमंड,
समझदार होती तो विनम्र होती…!!
intezaar quotes in hindi images
“ बहुत देखे रास्ते सब
में इंतज़ार करना पड़ा,
पर तेरे इंतज़ार का
मजा ही कुछ और था…!!
“ हर कोई पूछता है
हमसे करते क्या हो,
और हम कहते है,
इंतज़ार सही वक्त का…!!
“ तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है…!!
“ वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद की तरह सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे…!!
“ कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये…!!
message ka intezaar shayari in hindi
“ भरकर मेरी आँखों को अपने इन्तजार से
वो हर रोज मुझे भूलने
की कोशिश तो करते होंगे….!!
“ अपने दिल के ज़ख्म
हम भर तो ले
मगर इंतज़ार तुम्हारा
हमे ज़ख्म भरने नहीं देता…!!
“ ऐसे शख्स का ना जाने
क्यू इंतज़ार है हमे
जिसका पता नहीं कि
वो कभी आएंगा भी या नहीं…!!
“ उल्फ़त के मारों से ना
पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी
और ख्याल है बहार का…!!
“ इक मैं कि इंतज़ार में
घड़ियाँ गिना करूँ,
इक तुम कि मुझसे
आँख चुराकर चले गये…!!
intezaar quotes in hindi 2 line
“ आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया,
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया,
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए,
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया…!!
“ दिल टूट गया पर अरमान वही हैं
रहते हो दूर फिर भी प्यार वही है
हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमे
फिर भी इन आँखों को इंतज़ार अब भी है…!!
“ प्यार के लिए मुझे
इंतजार करना चाहिए था,
ये विचार मुझे 10 साल
बाद भी परेशान कर रहे है…!!!
“ रात देर तक तेरी दहलीज़
पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई
ख्वाब ही भेज दिया होता…!!
“ भरोसा है तेरे वादे पर की,
तू हर हाल में आएगा
चाहे तेरे इंतजार में,
यह जिंदगी खत्म क्यों ना हो जाए
लेकिन मुझे है एतबार कि,
तू जरूर आएगा…..!!!
waiting for girl shayari in hindi
“ भीगी हुई पलकों में
तेरा इंतजार लेकर बैठे हैं
अब तो आ ही जा ए सनम कि
लबों पर इश्क का इजहार लेकर बैठे हैं…!!
“ हर रंग के सपनो से मैंने
अरमानों की सेज सजा कर रखी हैं
अब तो आ भी जाओ सनम
तेरे इंतजार में हमने
पलके बिछाए रखी हैं…!!
“ तेरी यादों में अब यह
दिन नहीं कट सकते
आ भी जाओ अभी
इंतजार के पल नहीं कट सकते…!!!
“ ए दिल की अब तो तू उसका इंतजार छोड़ दे
सितारों की रोशनी में रहने वाले लोग कभी
चीरागों की रोशनी की तरफ नहीं देखा करते…!!!
“ सिर्फ इजहारे इश्क से अंदाजा
नहीं लगाया जाता कि इश्क कितना गहरा है
अगर इश्क की गहराई देखनी है तो
हदें इंतजार भी करना पड़ेगा…!!
two line intezaar quotes in hindi
“ कभी दुनिया से फुर्सत मिले तो
हमें भी याद कर लिया करो क्योंकि
हम भी लाइन में खड़े हैं
इंतजार करते-करते की
कभी तो बात होगी आपसे….!!
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप लोगों को इंतज़ार शायरी 4 लाइन पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये इंतज़ार स्टेटस इन हिंदी पसंद आये हो तो आप अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूप में लगा भी सकते हो। धन्यवाद !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
कुछ अन्य कोट्स :-