Best 175+ Izzat Quotes In Hindi | इज्जत पर अनमोल वचन

Izzat Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों कैसे है आप[ सब लोग उम्मीद है आप सब थी होंगे तो दोस्तों इज़्ज़त येक ऐसी चीज़ है जो हर इंसान को प्यारी होती है अगर समाज में इंसान की इज़्ज़त न हो तो उस इंसान का वहा रहना मुश्किल हो जाता है इसलिए इज़्ज़त होना बहुत जरुरी है ऐसे कुछ बेहतरीन इज्जत शायरी हम आपने इस पोस्ट में आप सब लोगो के लेकर आये है और आप इन इज्जत शायरी इन हिंदी को अपने सोशल मीडिया भी पर शेयर कर सकते है

Izzat Quotes In Hindi


नोट :-
दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी या किसी भी जॉब की तैयारी कर रहे हो तो दी नीचे गई लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी नौकरी के लिए क्वेश्चन और आंसर देख सकते है

Best 175+ Izzat Quotes In Hindi | इज्जत पर अनमोल वचन

Izzat Quotes In Hindi | इज्जत दो इज्जत लो शायरी

“ जिस कदर जिसकी कदर की हमने…
उस कदर बे कदर हुए हम…।
अपनी हैसियत का परिचय तब देंगे
जब बात अपने आत्मसम्मान की आएगी…!!!

“ अगर आप लोगो का विश्वाश जीतने में
कामियाब हो जाते हैं तो आप अपने
आप ही उनकी नजरो में
खुद के लिए सम्मान बड़ा लेते हैं…!!

“ दूसरों से इज़्ज़त
तब तक नहीं मिलेगी
जब तक ख़ुद, ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे…!!

“ यदि तुम ख़ुद ख़ुद की
इज़्ज़त नहीं करोगे
तो दूसरा तुम्हारी इज़्ज़त क्यों करेगा…!!

“ अभिमान किसी को
ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसी
को नीचे झुकने नहीं देता…!!

“ बेज्जती का जवाब बड़ी
इज्जत से देकर देखो,
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा…!!

“ ख़ुद की इज़्ज़त
अगर प्यारी है, तो
दूसरों की भी मत उछाला करो…!!

“ कोई कितना भी
पैसे वाला क्यों ना हो
वह इज़्ज़त कहीं से
ख़रीद ही नहीं सकता…!!

“ हमें सिर्फ खुद से प्यार करने की जरूरत है।
यदि हम अपने आप को हमारे सबसे अच्छे दोस्त
की तरह प्यार करते हैं, तो क्या आप कल्पना
कर सकते हैं कि हम कितने बेहतर होंगे…!!

“ आत्मसम्मान को
गिरवी रख कर, कितना
भी ऊँचा उठ जाओ
, इज़्ज़त नीचे ही गिरेगी…!!

bado ki izzat quotes in hindi

“ आत्मसम्मान ही
आत्मविश्वास की बुनियाद है
इसीलिए इस बुनियाद
को कभी हिलने मत देना…!!

“ आत्मसम्मान बहुत कीमती चीज़ है
इसके बदले में कोई
भी घटिया सौदा मत करना…!!

“ हम में से हर किसी को यह दिखाने की जरूरत है
कि हम एक-दूसरे की कितनी परवाह करते हैं
और ऐसा करते हुए खुद की परवाह भी कीजिए…!!

“ जिस प्रकार धन का दान करने से पहले आपके
अपने लिए पर्याप्त धन होना आवश्यक है
उसी प्रकार दूसरों को सम्मान देने से पहले
आपका खुद को सम्मान देना आवश्यक है…!!

“ दूसरों के चश्मे से अगर अपने आत्म-सम्मान को
देखोगे तो हमेशा आपको धुंधला दिखाई देगा
क्यूंकि सबकी आँखों की रौशनी
एक समान नहीं होती है….!!

“ परवाह ना करो चाहे
सारा जमाना खिलाफ हो,
चलो उस रास्ते पर जो
सच्चा और साफ हो..!!

“ सम्मान उन्ही रिश्तो
में मिलते हैं,.
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं…!!

“ किसी चीज के लिए
अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान
ही सब कुछ होता है…!!

“ अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे…!!

“ जहां गलती ना हो,
वहां झूको मत,,
औट जहां इज्जत ना मिले,
वहां रुको मत….!!

लड़कियों की इज्जत शायरी

“ मुझे हज़ारों की भीड़ से
कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर हुंकार भरोगे तो,
ललकार लाज़मी है…!!

“ खुद को पसन्द करना,
खुद की पहली पसन्द होनी चाहिए….!!

“ आप किसी की ज़िन्दगी में अहमियत रखे न रखे
पर अपनी ज़िन्दगी में अपनी अहमियत
ज़रूर रखना क्योंकि आप हैं तो आपकी ज़िन्दगी है…!!

“ अक्सर वही हमारी
इज्ज़त नहीं करते,
जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है…!!

“ वहुत दिनों वाद खुद
से मुलाकात को है,
तेरे लिए खुद को खो
दू, ऐसा तेरा कूढ नहीं….!!

“ खुद पर अहंकार कर दूसरे को अपने सामने झुका
देना गलत है परन्तु दूसरे के अहंकार के
आगे अपने आत्मसम्मान को झुका देना भी गलत है…!!

“ मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि
जमाने को रोक ही नहीं
सकती अपनी बुराई करने से…!!

“ कोई दूसरा आपके
साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे…!!

“ हमें इस बात की चिंता क्यों करनी चाहिए
कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं,
क्या हम अपनी राय से ज्यादा
विश्वास दूसरों की राय पर करते हैं…!!

“ खुद को समय जरुर दे,
आपकी पहली
जरुरत खुद आप है…!!

maa baap ki izzat quotes in hindi

“ बेवफ़ाई की गुंजाइस
ही न रही इस बार
खुद से जो इश्क़ किया
है हमने इस बार…!!

“ अपनी अलग पहचान
ढूंढने के चक्कर
में कहीं आत्म-सम्मान मत खो देना…!

“ जिस व्यक्ति में
स्वाभिमान होता है
वह दूसरों को सम्मान देता है…!!

“ कभी भी खामोशी से खुद को तंग मत होने दो।
कभी भी अपने आपको शोषित नहीं बनने दें।
अपने जीवन में किसी की परिभाषा को
स्वीकार न करें; अपने आप को परिभाषित करें…!!

“ सबसे बेहतरीन नजर वो
है जो अपनी कमियों
को भी देख सके..
क्योंकि नींद तो रोज
खुलती हैं परंतु.
आंखे कभी-कभी…!!

“ रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं,
लेकिन आत्मसम्मान को
लेकर समझौता करना बिलकुल ठीक नहीं….!!

“ खुद से खुद को मिलाता हूँ
तब कहीं सम्भल पाता हु…!!

“ माना कि दर्द में हो,लेकिन
यूं सबके सामने
खुल जाना भी…!!

“ तो अच्छी बात नहीं।
वक्त के साथ
जज़्बात बदल रहें हैं…!!

” अब एक दूजे के लिए नहीं
पर खुद के लिए जी रहे हैं….!!!

परिवार की इज्जत शायरी

“ मैं झुकता हूं इसका मतलब मेरे संस्कार है,
आपका सर ऊँचा होता
ये आपका अहंकार है….!!

“ एक बार जब आप अपने मूल्य, प्रतिभा
और ताकत को गले लगाते हैं,
तो यह तब बेअसर हो जाता है
जब दूसरे आपके बारे में कम सोचते हैं….!!

“ आजकल दुनिया में वजह हो तो कद्र होती है,
वरना बेवजह कद्र कोई नहीं करता,
और बहुत कम लोग हैं,
जो बेवजह कद्र करते हैं…!!

“ पहले खुद से प्यार करो और बाकी सब कुछ
उसके बाद आता है। इस दुनिया में कुछ भी
पाने के लिए तुम्हें खुद से प्यार करना होगा…!!

“ ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद
के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ
फैलाने से नहीं……!!

“ मतलब की इज्ज़त
से अच्छा है
कि में अकेला ही रहूं…!!!

“ जो टूट जाता है अंदर से,
वही गजब का
मुस्कुराता है…!!

“ रिश्ते समझौता
से नहीं समझ
कर चलने वाले होना चाहिए….!!

“ जब बात स्वाभिमान की हो तो,
दोस्त भी छोड़ देना
कोई बड़ी बात नहीं…..!!

“ अभिमानी और स्वाभिमानी में केवल
इतना सा ही फ़र्क़ है की,
स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी
से कुछ मांगता नहीं है,
और अभिमानी व्यक्ति कभी
किसी को कुछ देता नहीं है….!!

izzat dena quotes in hindi

“ दुनिया में हर चीज की कद्र होनी चाहिए,
चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई भी वस्तु,
जहाँ कद्र नहीं होती,
वहाँ से धीरे धीरे से सब चला जाता है…!!

“ अपने आप की
इज़्ज़त आपको
सबसे पहले करना चाहिए..!

“ नाम बेशक मेरा छोटा है,
लेकिन अपना है..!!

“ हमे किसी पैमानो मे ना तोलो यारो,
हम तो यहा खुद
पैमाना बनने आये है..!!

“ कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा
अपने साथ रहेंगे..!!

‘‘ अगर आत्मसम्मान को मार कर जीना
पड़ेतो ऐसे जीने से
मर ही जाना बेहतर है….!!

“ जितना मर्जी दौलत कमा लेना, अगर
इज़्ज़त नहीं कमाई
तो सब बेकार है…..!!

“ याद रखो, आप वर्षों से खुद की
आलोचना करते आ रहे हैं
और इस से कुछ नहीं हुआ।
अपने आप की प्रशंसा करने का प्रयास
करें और देखें कि क्या होता है…!!

“ कभी-कभी यह भूल जाना बेहतर है
की हम क्या महसूस करते हैं,
और यह याद रखना बेहतर है
की हम किस चीज़ के योग्य हैं….!!

“ आत्मसम्मान से ज़िंदगी जीने के
लिएआत्मनिर्भर
होना ज़रूरी होता है….!!

स्त्री की इज्जत शायरी

“ जिसकी ख़ुद की इज़्ज़त कौड़ी की नहीं,
उससे इज़्ज़त मिलने
की उम्मीद मत रखना…!!

“ सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,
जहाँ समझ हो समझौता नहीं..!!

“ बहुत दिनों बाद खुद
से मुलाकात की है,
तेरे लिए खुद को खो
दू ऐसा तेरा कूढ नहीं..!!

“ आपके स्वभाव और
संस्कार पर निर्भर होता है,
कि आपको कितना
सम्मान मिलना चाहिए..!!

“ अहंकार गुस्सा और
आत्म सम्मान की वजह से,
प्यार करने वालों को
दूर होना पड़ता है..!!

“ जिस दिन तुम खुद के
लिए जीना शुरू कर दोगे,
उस दिन हर परिक्षा में
पास हो जाओगे..!!

“ यह दुनिया गम तो देती है।
शारिक् ए गम नही होती..
किसी के दूर जाने से
मोहब्बत कम नहीं होती…!!

“ हमें कभी भी अपने या किसी और के
स्वाभिमान को चोट नहीं पहुंचनी चाहिए।
यह एक पवित्र और सबसे क़ीमती संपत्ति है….!!

“ मैं अपनी खासियत ढूंढ रहा हूँ,
शख्सियत खुद ब खुद
लोग जानने लगेंगे..!!

“ किसी चीज के लिए
अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान
ही सब कुछ होता है..!!

izzat respect quotes in hindi

“ आत्म सम्मान कोई समान नहीं है,
जो दुकानों पर मिल
जाए इसे कमाना पड़ता है..!!

“ जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,
जो दुसरे आपको बना देते हैं
और आप खुद को खो देते हैं..!!

“ खुद का सम्मान करें और
दूसरे आपका
सम्मान करेंगे..!!

“ दुनिया में सबसे बड़ी बात
खुद को जानना है..!!

“ कोई भी इस दुनिया
में इतना बेहतरीन नहीं,
कि किसी के लिए हम
खुद को गिरा लें..!!

“ आत्मसम्मान की तलाश,
इसकी कमी का सबूत है..!!

“ आत्म सम्मान को
पहचानना ये जानना है,
कि हर किसी वस्तु की
कीमत होती है..!!

“ स्वाभिमान आत्म-सम्मान की
सर्वोच्च अभिव्यक्ति है..!!

“ मुझे हज़ारों की भीड़
से कोई फर्क नहीं पड़ता,
अगर हुंकार भरोगे तो
ललकार लाज़मी है..!!

“ मुझे छोटा मालिक
बनाना ज्यादा पसंद है,
बड़ा नौकर बनने से..!!

जिसको जितनी इज्जत दो

“ ज़िम्मेदारियों का एहसास कर
उन्हें एक ज़िम्मेदार
व्यक्ति की तरह निभाना आपको
आत्म-सम्मान की अहमियत
का अंदाजा करवा देगी…!!

“ सबसे अच्छा उपहार जो
आप दूसरों को दे सकते हैं
वह है आपकी उपस्थिति।
सबसे अच्छा उपहार
आप अपने आप को दे
सकते हैं वह दृढ़ता
और आत्म सम्मान है…!!

“ दुनिया की नजर में बदनाम हुआ हूँ
जबकि मेरी कोई खता भी नहीं।।
आन भी पहुंच जाता हूँ उस शहर में
उनकी एक झलक देखने के लिए
लेकिन जनाब को पता भी नहीं….!!

“ रोटी थाली में भले
चार की जगह बस दो हो,
लेकिन इज़्ज़त की
हो वरना ना हो..!!

“ अगर तुम खुद को
ही बेकार समझोगे तो,
दुनिया तुम्हे कभी
काम का नहीं समझेगी..!!

“ पैसों से सामान
खरीदा जा सकता है,
आत्म-सम्मान नहीं..!!

“ प्यार भी उन से मांगो जिनसे
बा-इज़्ज़त हो कर मिले,
बे-इज़्ज़त हो कर नहीं..!!

“ अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आ
प का सम्मान करेंगे..!!

“ किसी चीज के लिए
अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान
ही सब कुछ होता है..!!

“ जो इनाम के लिए नहीं
ईमान के लिए कार्य करते हैं,
उनके आत्म-सम्मान पर
कभी भी आंच नहीं आती..!!

izzat status in hindi

“ जो बात नहीं करते बेवजह,
उनसे बेवजह बात
करना बेवजह है..!!

“ इस दुनियां में हर चीज
से समझौता कर सकते है,
अपने आत्म सम्मान से नहीं..!!

“ खैरात के साथ से इज़्ज़त
का अकेलापन बेहतर है..!!

“ हरकत से नहीं,
मैं मिज़ाज से
मालिक हूँ..!!

“ आपका मूल्य आप जानते है,
फिर दूसरों से
क्या पूछना..!!

“ ना अपने आप को झुकाना,
ना अपने किरदार को..!!

“ लोगों की इतनी भी कदर ना करो,
कि लोग तुम्हें गिरा
हुआ समझने लगे..!!

“ अगर गलती पर भी आप झुक नहीं पा रहे,
तो समझ लेना यह आपका आत्म-विशवास
नहीं आपका घमंड आप से बात कर रहा है….!!

“ अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में
खुद को बड़ा समझता है,
और स्वाभिमानी व्यक्ति
सबको बराबर समझता है…!!

“ खुद में रहो खुद को पढ़ो
और सबसे आगे बढ़ो..!!

izzat shayari in hindi

“ आप ही लोगों को
सिखाते हैं कि,
वो आपसे कैसा व्यवहार करें..!!

“ कभी भी किसी को आपका
अनादर करने में
सहज न होने दें..!!

“ आत्म-नियंत्रण, आत्म-सम्मान
और साहस के मुख्य तत्व है..!!

“ अगर आपकी करुणा में
आप शामिल नहीं हैं,
तो यह अधूरा है..!!

“ जिस तरह सफलता पाने के लिए अपने रास्ते खुद
बनाने पड़ते हैं उसी तरह पहले दूसरों की नज़रों
में इज़्ज़त बनाने के लिए पहले
अपनी नज़रों में इज़्ज़ात बनानी पड़ती है….!!

“ जिंदगी में जो लोग साथ रहकर
छल करें, धोखा दे, चुगली
करें, बातों को गलत तरीके से
किसी के सामने रखें,
उनका साथ छोड़ देना बेहतर होता है….!!!

“ आत्मसम्मान की तलाश
इसकी कमी का सबूत है..!!

“ यदि हम उन्हें खुद नहीं देते हैं,
तो वे हमारा स्वाभिमान
नहीं छीन सकते हैं..!!

“ अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप
का सम्मान करेंगे..!!

“ खुद को पसन्द करना,
खुद की पहली
पसन्द होनी चाहिए..!!

rishte izzat shayari

“ दुनिया में सबसे बड़ी
बात खुद को जानना है..!!

“ रोटी थाली में भले
चार की जगह बस दो,
हो लेकिन इज़्ज़त की
हो वरना ना हो..!!

“ खैरात के साथ से इज़्ज़त का
अकेलापन बेहतर है..!!

“ दुनिया में हर चीज के बारे में लोगों
की अपनी राय हो सकती है,
लेकिन लोगों की राय खत्म हो जाती है,
जहां मेरी नाक की नोक शुरू होती है…!!

“ लोगों को उतना ही बोलो, जितना सुन सको,
सिर्फ बोलने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए,
सुनने की भी हिम्मत होनी चाहिए,
क्योंकि बात सिर्फ आत्म-सम्मान की होती है,
वरना जो सुन सकता है, वह सुना भी सकता है,
पर जो सुना सकता है, वह सुन नहीं सकता…!!

“ जो रिश्तो में कद्र नहीं,
उसमें रहने से अच्छा है,
की उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है
क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान
ज्यादा महत्वपूर्ण होता है…!!

“ जीवन में कभी दुःख ना
आए यह असंभव है,
पर दुःख में भी आदमी
मुस्कुराए यह संभव है..!!

“ आप अपने आप को
कभी भी किसी
भी प्रकार की हानि ना पहुचायें..!!

“ ज़बरदस्ती के साथ से
अकेलापन बहुत
बेहतर है..!!

“ किसी के ऊपर एहसान करना
आपका आत्म-सम्मान
दूसरों की नज़रों में बढ़ा देता है,
परन्तु एहसान कर जताना आपके
आत्म-सम्मान का विनाश कर देता है…!!

mard ki izzat quotes in hindi

“ किसी का अपमान करना,
वह आपका स्वभाव बताता है,
कि आप कैसे हैं,
पर किसी का सम्मान करना,
वह आपके संस्कार बताते हैं,
कि आप कैसे हैं…!!

“ ज़िंदगी जीने का तरीका और
मायना अपना
अपना होना चाहिए..!!

“ आप अपने आप की
जरूरत सबसे पहले है..!!

“ जहा आपकी इज्ज़त ना हो
वह खड़ा भी
नहीं होना चाहिए…!!

“ जहा दिल से कदर होती है,
वही रिश्ता अच्छा होता है…!!

“ एकमात्र व्यक्ति जो आपके
जीवन में एक विशेष
स्थान पाने का हकदार है वो है,
जिसने आपको कभी ऐसा
महसूस नहीं कराया कि
आप उनके लिए एक विकल्प थे….!!

“ जो जिंदगी के लिए जरूरी होते है,
वही हमारी इज्जत
की धज्जी मचाते है…!!

“ जो फिक्र करते है
वहीं हमारी इज्जत करते है,
इसलिए हमे भी उन्हें
इज्जत देना जरुरी है…!!

“ अगर आप का
आत्मविश्वास मजबूत हैं तो,
अँधेरे में भी, रास्ते, मिल जाते है…!!

“ ज़माना क्या कहेगा कहने दे तू
बस अपनी सुन
उनकी रहने दे…!!

ladki ki izzat shayari

“ आत्म सम्मान की
रक्षा हमारा
सबसे पहला धर्म हैं….!!

“ इन दो तरह के लोगों का कोई
आत्म-सम्मान नहीं होता,
एक जो चुगलिया कर अफवाह फैलाते हैं,
और दूसरा जो हाथ पैर सलामत होने
पर भी दूसरों के आगे हाथ फैलाते हैं….!

“ बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए
सबसे बड़ा खतरा हैं…..!!!

“ दूसरों को दबाने से
आपके आत्म-सम्मान
में नहीं अपितु आपके
कुकर्मों में वृद्धि होती है…!!

“ अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें
परन्तु अपने अहंकार
को स्वयं से दूर रखें….!!

“ इज़्ज़त वस्तु-विनिमय प्रणाली
की तरह है इज़्ज़त दो इज़्ज़त पाओ…!!

“ कोई दूसरा आपके
साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे…!!

“ अहंकार, गुस्सा और
आत्म सम्मान की वजह से
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है…!!!

“ अहंकार, गुस्सा और
आत्म सम्मान की वजह से
प्यार करने वालों को दूर होना पड़ता है…!!

“ कीमत तो हर चीज की चुकानी पड़ती है,
इंसान हो या वस्तु,
मिलने से पहले भी और खोने के बाद भी,
इसलिए हर चीज का सम्मान करें…!!

दोस्तों हम आसा करते है कि आप लोगों को ijjat wali shayari पसंद आई होगी दोस्तों आपको ये इज्जत शायरी दो लाइन पसंद आई हो तो आप सभी दोस्तों और अपने सभी रिस्तेदारो को भी शेयर के सकते है हो और आप इन्हे Whatsapp, Facebook, और Instagram पर स्टेटस के रूप में लगा सकते हो धन्यवाद !!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

Best 175+ Izzat Quotes In Hindi | इज्जत पर अनमोल वचन

कुछ अन्य कोट्स :-

Leave a Comment

%d bloggers like this: